Back to homepage

Latest News

जायस पुलिस द्वारा 25 ग्राम स्मैक के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

जायस पुलिस द्वारा 25 ग्राम स्मैक के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार719

👤10-09-2023-

अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व “नशा मुक्त अमेठी अभियान” के तहत दिनांक उ0नि0 प्रदीप कुमार मिश्र थाना जायस मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान अभियुक्त रासिद उर्फ कल्लू पुत्र मो0 आशिक निवासी मोहल्ला शेखाना थाना जायस जनपद अमेठी उम्र करीब 30 वर्ष को त्रिपुला मोड़ के पास से समय करीब 12:20 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया । तलाशी से अभियुक्त के कब्जे से 25 ग्राम स्मैक बरामद हुआ । थाना जायस पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

🕔असद हुसैन / इसराक अहमद

10-09-2023-


अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व “नशा मुक्त अमेठी अभियान” के तहत दिनांक उ0नि0 प्रदीप कुमार मिश्र थाना जायस मय हमराही...

Read Full Article
व्यापारी एकता ही व्यापार मंडल की सबसे बड़ी ताकत

व्यापारी एकता ही व्यापार मंडल की सबसे बड़ी ताकत295

👤10-09-2023-

कस्बे में व्यापार मंडल की बैठक आयोजित

शाहगढ़ अमेठी संगठन के विस्तार और मजबूती को लेकर व्यापार मंडल की बैठक आयोजित की गई, जिसमें संगठन का विस्तार करने के साथ व्यापारियों की होने वाली समस्याओं पर चर्चा की गई। गौरतलब हो कि भारतीय उद्योग व्यापार मंडल शाहगढ़ इकाई की बैठक अध्यक्ष बृज लाल अग्रहरि की अध्यक्षता में कार्यालय पर आयोजित की गई। जिसमें संगठन के विस्तार तथा मजबूती को लेकर चर्चा हुई। अध्यक्ष ने कहा कि स्थानीय मुद्दों से लेकर जिला व प्रदेश स्तर का संगठन पूरी ताकत के साथ व्यापारियों के हित में सदैव खड़ा मिलेगा। चाहे वह छोटा या बड़ा व्यापारी हो उसके साथ अन्याय नहीं होने दूंगा। उनके हक की लड़ाई के लिए संगठन हमेशा तैयार रहेगा। लेकिन हम सबको पूरी तन्मयता के साथ संगठन के लिए कार्य करना होगा। और उन्होंने कहा कि कस्बे के जल्द ही संगठन का विस्तार कर लिया जायेगा। बैठक में हरी राम मौर्य, वकील खान, संजय मौर्य, राम प्रकाश यादव, गुलाब वर्मा, बबलू वारसी, भोला सेठ, मानिक राम अग्रहरि, सर्वेश शर्मा, अवधेश , हिमांशु शर्मा, हरिओम, विकास, सतेन्द्र, हरिकेश यादव, अंकित आदि सहित काफी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।

🕔असद हुसैन /इसराक अहमद

10-09-2023-


कस्बे में व्यापार मंडल की बैठक आयोजित

शाहगढ़ अमेठी संगठन के विस्तार और मजबूती को लेकर व्यापार मंडल की बैठक आयोजित की गई, जिसमें संगठन का विस्तार करने...

Read Full Article
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर कस्बे का ऐतिहासिक जुलूस धूमधाम से निकाला गया।

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर कस्बे का ऐतिहासिक जुलूस धूमधाम से निकाला गया।661

👤10-09-2023-

फतेहपुर बाराबंकी। सदियों से बाराबंकी जिले का कस्बा फतेहपुर हिन्दू-मुस्लिम भाईचारे के लिए मशहूर है। यहाँ सभी धर्मों के मानने वाले रहते हैं और बिना  भेदभाव के सभी धर्मों के मानने वाले एक दूसरे के जलसे-जुलूसों में शिरकत करते चले आ रहे है।पवित्र त्यौहार जन्माष्टमी के अवसर पर कस्बे में निकलने वाला एतिहासिक जुलूस धूमधाम से निकाला गया। जुलूस में नगर पंचायत चेयरमैन इरशाद अहमद कमर ने शिरकत की इस अवसर पर श्री इरशाद ने  कहा कि हिन्दू-मुसलमान एक दूसरे के भाई हैं। फतेहपुर का आपसी भाईचारा और साम्प्रदायिक सौहार्द पूरे उत्तर प्रदेश में प्रसिद्ध है। जुलूस की आयोजक कमेटी द्वारा नगर पंचायत चेयरमैन इरशाद अहमद कमर को अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सभासद सुधांशु, मो0 इक़बाल, राम अवतार, पूर्व सभासद खलीक अहमद पप्पू, अंकित जोशी, सौरभ जोशी, सफाई नायक आफ़ताब आलम, फ़ैज़ हमजा खान, मो0 आरिफ खान, पप्पू जोशी, अलीम शेख, सर्वेश कुमार जोशी सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे। जुलूस सकुशल पुलिस प्रशासन की निगरानी में निकाला गया।

🕔tanveer ahmad

10-09-2023-


फतेहपुर बाराबंकी। सदियों से बाराबंकी जिले का कस्बा फतेहपुर हिन्दू-मुस्लिम भाईचारे के लिए मशहूर है। यहाँ सभी धर्मों के मानने वाले रहते हैं और बिना  भेदभाव के सभी...

Read Full Article
उप गन्ना आयुक्त, अयोध्या के निर्देशन में जिला गन्ना अधिकारी रौजागाँव चीनी मिल के किसानों के लिए आवश्यक संदेश गन्ने के कैंसर लाल सड़न

उप गन्ना आयुक्त, अयोध्या के निर्देशन में जिला गन्ना अधिकारी रौजागाँव चीनी मिल के किसानों के लिए आवश्यक संदेश गन्ने के कैंसर लाल सड़न "रेड रॉट" रोग के संबंध में547

👤10-09-2023-

रुदौली। अयोध्या- गन्ने में वर्तमान में रेड रॉट या लाल सड़न रोग का प्रकोप देखा जा रहा है,इसी कर्म  ग्राम  सरायनायू  के किसान  श्री हौसला पुत्र गंगाराम के खेत में था रोग है  जो गन्ने का कैंसर भी कहलाता है क्योंकि एक बार यह रोग लग जाने के बाद प्रभावित गन्ने को बचाना संभव नहीं हो पाता। इसलिए रोकथाम हेतु रोग से बचाव ही एकमात्र उपाय है। विशेषकर इस रोग से गन्ने की को. 0238 किस्म प्रभावित हुई है जोकि अधिक उत्पादन देने वाली किस्म है और जिसके अंतर्गत लगभग जिले के 80% गन्ने का रकबा है। अब तक मसौधा मिल क्षेत्र का 498 हे. व रोजागांव मिल क्षेत्र का 233 हे. रकबा लाल सड़न रोगग्रस्त मिला है। यह रोग फफुंदजनित है रोगग्रस्त गन्ना सूख जाता है, गन्ने की पत्तियों के मध्य में लाल, सफेद धब्बे दिखते हैं, गन्ने का अगोला सूखता है, इसके अंदर का गूदा लाल हो जाता है, गन्ने को काटने पर इसमें सिरके सी गंध आती है तथा गन्ना आसानी से गांठों से तोड़ा जा सकता है, ऐसे गन्ने में वजन नहीं रह जाता। वर्षाकाल में व सिंचाई के दौरान रोगग्रस्त गन्ने का यह फफूंद स्वस्थ गन्नों तक पहुंचता है, अतः रोगग्रस्त गन्ने को उखाड़ कर एक गड्ढे में दबा दिया जाए और उस पर ब्लीचिंग पाउडर डाला जाए। यह रोग गन्ने में बीज के माध्यम से फैलता है तथा ऐसी गन्ना प्रजातियां जो लम्बे समय से कृषकों द्वारा बोई जा रही है उनमें अनुवांशिक ह्रास होने के कारण रोग प्रतिरोधक क्षमता घटती है और उन प्रजातियों में रेड-रॉट बीमारी लगने की सम्भावना बढ़ जाती है। इस बीमारी से गन्ने की फसल में बहुत अधिक नुकसान होता है इस नुकसान से बचने के लिए वैज्ञानिक संस्तुतियां है कि कम से कम 40 प्रतिशत गन्ना क्षेत्रफल में को.0238 के स्थान पर लाल सड़न रोग रोधी नई अगेती गन्ना प्रजातियां यथाः- को.0118 को.शा.08272 को. 98014, को.लख.14201, को.15023, को.13235आदि की बुवाई की जाये तथा किसी खेत में गन्ने के रोग ग्रस्त होने पर उसमे गन्ना न बोकर अन्य फसलों के साथ फसलचक्र पद्धति अपनाएं।

🕔tanveer ahmad

10-09-2023-


रुदौली। अयोध्या- गन्ने में वर्तमान में रेड रॉट या लाल सड़न रोग का प्रकोप देखा जा रहा है,इसी कर्म  ग्राम  सरायनायू  के किसान  श्री हौसला पुत्र गंगाराम के खेत...

Read Full Article
अधिवक्ताओं ने एसीएम को ज्ञापन सोंपा

अधिवक्ताओं ने एसीएम को ज्ञापन सोंपा544

👤09-09-2023-

आगरा। हापुड़ में घटी घटना के विरोध में एडवोकेट वैलफेयर एसोसिएशन कलक्ट्रेट आगरा के अधिवक्ताओ ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के नाम ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। एडवोकेट वैलफेयर एसोसिएशन कलेक्ट्रेट के सचिव अधिवक्ता रवि चौवे के नेतृत्व में अधिवक्ता डीएम कार्यालय पहुंचे मगर डीएम के मौजूद न होने के कारण अधिवक्ताओं ने ऋषि राव अपर नगर मजिस्ट्रेट ( चतुर्थ) आगरा को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन देने वालों मे अधिवक्तागण दिनेश चंद्र शर्मा,रवि चौबे, शैलेंद्र सावरे,गिरीश कटारा, विपिन तेहरिया अभिषेक कोटिया आदि मौजूद थे।

🕔विष्णु सिकरवार

09-09-2023-


आगरा। हापुड़ में घटी घटना के विरोध में एडवोकेट वैलफेयर एसोसिएशन कलक्ट्रेट आगरा के अधिवक्ताओ ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए मुख्यमंत्री...

Read Full Article
पूर्व उप मुख्यमंत्री ने पार्षदों को दिया जीत का मंत्र

पूर्व उप मुख्यमंत्री ने पार्षदों को दिया जीत का मंत्र 593

👤09-09-2023-

घोसी सीट सपा की थी सपा के पास चलीं गईं 

आगरा। लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा ने अपने पार्षदों को जीत का मंत्र देना  शुरू कर दिया है। शनिवार को  आगरा में तीन जिलों के पार्षदों की बैठक हुई। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य दिनेश शर्मा ने जीत का मंत्र दिया। इसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने घोसी चुनाव पर कहा कि वो सीट सपा की थी, उनके पास चली गई। अखिलेश यादव अपनी समीक्षा करें उनकी पारंपरिक सीट आजमगढ़ और रामपुर सीट पर भाजपा का कमल खिला है। उदयनिधि के सनातन पर दिए बयान पर उन्होंने कहाकि ये सोच उदय की नहीं है, ये कांग्रेस की सोच है। उदयनिधि निधि के बाबा भी इस तरह की सोच रखते थे।
आगरा के होटल लेमन ट्री में आयोजित कार्यक्रम में राज्यसभा सदस्य दिनेश शर्मा ने भारत और इंडिया गठबंधन पर कहाकि देश को बांटने वाले दलों का गठबंधन अहंकार से युक्त है। इसके दल जहर से बुझे सांप्रदायिकता और जातिवाद के तीरों को चलाने की कोशिश करते हैं। इन दलों ने देश की प्रगति की अवधारणा को नष्ट किया है। उन्होंने घोसी उपचुनाव पर अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव से पूछिए की उनकी आजमगढ और रामपुर सीट कहां गयी। घोसी सपा की सीट थी, उनको चली गई। हम घोसी चुनाव के परिणाम का परीक्षण करेंगे। अखिलेश यादव को एक सीट से खुश होने की जरूरत है। 2024 में गठबंधन को उप्र में एक भी सीट नहीं मिलेगी
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे उदयनिधि स्टालिन के सनातन विरोधी बयान पर कहाकि उदयनिधि की समाज में हैसियत नहीं है और वो अपने बाबा के नक्शे कदम पर चल रहे  है। उनके बाबा करुणा करणवीर ऐसी टिप्प्णी करते थे। ये विचारधारा उसकी नहीं है ये कांग्रेस की विचारधारा है। कांग्रेस ने तो लिख कर दिया था कि रामसेतु का अस्तित्व नहीं है। ये सनातन विरोधी लोगों का समूह है। उदय को 2024 में जनता अस्त कर देगी। इसने राष्ट्र की सांस्कृतिक विरासत को चुनौती दी है। 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की स्थिति पर उन्होंने कहाकि मोदी और योगी के समन्वय से भाजपा 2024 में अच्छा प्रदर्शन करेगी। विपक्षी जीत को तरस जाएंगे।

🕔विष्णु सिकरवार

09-09-2023-


घोसी सीट सपा की थी सपा के पास चलीं गईं 

आगरा। लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा ने अपने पार्षदों को जीत का मंत्र देना  शुरू कर दिया है। शनिवार...

Read Full Article
वृद्धाश्रम से आए बुजुर्ग माताओं बहनों ने रेस्टोरेंट का किया उद्घाटन

वृद्धाश्रम से आए बुजुर्ग माताओं बहनों ने रेस्टोरेंट का किया उद्घाटन531

👤09-09-2023-

 आगरा। आश्रम से आए हुए सभी अतिथियों का पुष्प वर्षा कर बोले सो निहाल सतश्री अकाल जयकारों के साथ भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद आश्रम के बुजर्गों अतिथियों के कर कमलों द्वारा अनलिमिटेड दी बुफे कंपनी रेस्टोरेंट का उद्घाटन फीता काट कर किया गया।
 होटल साहिबस लाइट हाउस ताज नगरी फेस 2 फतेहाबाद रोड आगरा पर सभी अतिथियों का परम्परागत चंदन टीका किया सभी अतिथियों ने आशीर्वाद के रूप में सरदार जी को कहा आप जैसे महान हर इंसान को होना चाहिए। आज आपने होटल का उद्घाटन करके हमारा नहीं पूरी मानव जाति का सम्मान किया है। सब खूब तरक्की उन्नतियां करें सभी अतिथियों को पूरे परिवार के साथ प्रसादी लंगर की सेवा कर के पुण्य कमाया। सरदार अमरवीर सिंह,ने बताया नेक कार्य की शुरुआत हम लोग आश्रम से आए बुजुर्गों के आशीर्वाद लेकर करते हैं।
 अतिथि स्वरूप आए सभी बुजुर्गों ने मुझे उपहार के रूप में यहा आकर प्यार आशीर्वाद दिया। वह मेरे लिए मेरे परिवार को गौरान्वित करता है। सदैव मेरे ऊपर इसी तरह प्यार की वर्षा होती रहे। सेवा में अमरवीर सिंह,राजेन्द्र शर्मा,समाजसेवी श्याम भोजवानी,साहिब सिंह,अजीत सिंह अरोड़ा,शैलेन्द्र शर्मा,राजकुमार भसीन,अजीत अरोरा, आदि मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

09-09-2023-


 आगरा। आश्रम से आए हुए सभी अतिथियों का पुष्प वर्षा कर बोले सो निहाल सतश्री अकाल जयकारों के साथ भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद आश्रम के बुजर्गों अतिथियों के कर...

Read Full Article
उत्तर भारत का सुप्रसिद्ध श्री रामलीला महोत्सव हेतु जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी  की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में,जिला प्रशासन तथा श्रीरामलीला कमेटी, आगरा के साथ श्रीरामलीला महोत्सव की तैयारियों हेतु बैठक संपन्न

उत्तर भारत का सुप्रसिद्ध श्री रामलीला महोत्सव हेतु जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में,जिला प्रशासन तथा श्रीरामलीला कमेटी, आगरा के साथ श्रीरामलीला महोत्सव की तैयारियों हेतु बैठक संपन्न748

👤09-09-2023-

आगरा। शनिवार को जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में श्रीरामलीला महोत्सव से संबंधित तैयारियों के संबंध में बैठक संपन्न हुई। बैठक में सर्व प्रथम श्री रामलीला कमेटी, आगरा के पदाधिकारियों ने रामलीला महोत्सव हेतु,रामलीला मैदान में मेट्रो प्रोजेक्ट निर्माण सामग्री पूर्ण रूप से हटाए जाने की मांग रखी। इस पर जिलाधिकारी ने मेट्रो प्रोजेक्ट के अधिकारियों को तलब किया, उन्होंने बताया कि 15 सितंबर तक मैदान से सभी सामग्री हटा दी जाएगी। रामलीला मैदान के निकट बने नाले की सफाई के बिंदु पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि नगर निगम के जोनल अधिकारी के साथ रामलीला कमेटी का समन्वय कराएं तथा व्हाट्सएप ग्रुप बना साफ सफाई की कर डे टू डे की प्रगति दें। कमेटी के सदस्यों ने शोभायात्रा मार्ग में आ रहे केबिल तार हटाने, कूड़ा व डलावघर हटाने,ट्रैफिक व्यवस्था इत्यादि की मांग रखी।
जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों से मौके पर जाकर शोभायात्रा मार्ग तथा रामलीला मैदान का निरीक्षण कर कार्य योजना बना कर कार्य कराने तथा 22 सितंबर तक समस्त विकास कार्यों को पूर्ण करने की डेड लाइन तय की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक तीन दिन बाद कृत कार्यवाही की प्रगति से अवगत कराने तथा तीव्र गति से कार्य कराए जाने हेतु बैठक आयोजित हो।
जिलाधिकारी ने विगत बैठक में दिए निर्देशों के अनुपालन की रिपोर्ट तलब की तथा पूछा कि कोई उल्लेखनीय प्रगति हुई हो तो अवगत कराएं,जिसमें बताया गया कि मैदान समतलीकरण, मुख्य मंच की मरम्मत इत्यादि कार्य किए गए हैं। कराए गए कार्यों की प्रगति रिपोर्ट देने के निर्देश दिए, उन्होंने नगर निगम, विद्युत विभाग, जल निगम, लोक निर्माण विभाग, एडीए के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी विभाग समन्वय से मौके पर जाकर कार्ययोजना बनाकर कार्य को युद्धस्तर पर पूर्ण कराएं। जिलाधिकारी ने जल संस्थान से रामबरात के दिन 24 घंटे जल आपूर्ति कराने, पेयजल हेतु टैंकर लगाने तथा नगर निगम से पर्याप्त आधुनिक मोबाइल टॉयलेट लगाने, एडीए से रामलीला मैदान में मुख्य मंच तक सड़क निर्माण करने, शोभा यात्रा में ठेल, ढकेल, रिक्शा बाधा न बनें हेतु व्यापारिक संगठनों से वार्ता करने संजय प्लेस में सीवर लाइन का कार्य तत्काल पूर्ण करने को निर्देशित किया। जनकपुरी स्थल और रामबारात शोभायात्रा मार्ग में लोकल केबिल एवं इंटरनेट के अव्यवस्थित, लटकते, झूलते तार व अवैध खंभे हटाने के निर्देश दिए, बैठक में रामबारात में बैंड बालों द्वारा इनाम व पैसे लेने से शोभायात्रा में बिलंब का प्रमुख कारण होना बताए जाने पर जिलाधिकारी ने डीसीपी सिटी को सभी बैंड बालों के साथ बैठक करने के निर्देश दिए, स्ट्रीट लाइट, हाई मस्ट लाइट तथा पेड़ों की छटायी के कार्य हेतु संबंधित विभागों को संबंधित थानाध्यक्षों के समन्वय से कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। कमेटी के पदाधिकारियों ने बनाई जा रही सड़कों की खराब गुणवत्ता की शिकायत पर चीफ इंजीनियर नगर निगम को कड़ी फटकार लगाई तथा पुनः सड़क निर्माण कराने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने सभी सीवर के मैनहॉल ढक्कन को रोड के बराबर करने, इंटरलॉकिंग को ठीक से व्यवस्थित करने हेतु निर्देशित किया।
बैठक में कमेटी के पदाधिकारियों ने बारादरी पर पुलिस गारद स्थापित करने, रामलीला मैदान पर अस्थाई चौकी बनाने की की मांग पर जिलाधिकारी द्वारा संबंधित को निर्देशित किया गया।
बैठक में विधायक व अध्यक्ष श्रीराम लीला कमेटी, पुरुषोत्तम खंडेलवाल,महामंत्री राजीव अग्रवाल,मुरारी प्रसाद अग्रवाल,अपर जिलाधिकारी ( नगर)अनूप कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट आनंद कुमार सिंह, एडीए सचिव गरिमा सिंह,डीसीपी सिटी सरयू राय, सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण, तथा रामलीला कमेटी तथा जनकपुरी आयोजन समिति के पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

09-09-2023-


आगरा। शनिवार को जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में श्रीरामलीला महोत्सव से संबंधित तैयारियों के संबंध में बैठक संपन्न हुई।...

Read Full Article
*बलरामपुर फाउंडेशन के तहत यूनिट रौजागाँव द्वारा प्राथमिक विद्यालय, मटौली, शिक्षा -  क्षेत्र रूदौली, जनपद - अयोध्या में किया गया निःशुल्क पुस्तक वितरण

*बलरामपुर फाउंडेशन के तहत यूनिट रौजागाँव द्वारा प्राथमिक विद्यालय, मटौली, शिक्षा - क्षेत्र रूदौली, जनपद - अयोध्या में किया गया निःशुल्क पुस्तक वितरण397

👤09-09-2023-

रुदौली। अयोध्या- रौजागाँव चीनी मिल ने 100 से अधिक बच्चों को निःशुल्क पुस्तक वितरण किया। जिसमे सरला बहन, शांति दूत, सुनो सबकी करो मन की, रेबीज, पंचायत राज अपना राज, गलती किसकी आदि ज्ञानवर्धक व प्रेरक प्रसंग पुस्तके समिलित है जो की छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा हासिल कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगी। चीनी मिल के यूनिट हेड सुधीर कुमार के निर्देशन में विभागाध्यक्ष (गन्ना) हरदयाल सिंह ने शनिवार को प्राथमिक विद्यालय मटौली, शिक्षा क्षेत्र- रूदौली, जनपद - अयोध्या 100 से अधिक बच्चों को पुस्तक उपलब्ध कराई गई। इस मौके पर प्रधानाध्यापक हौसिला प्रसाद, सहायक अध्यापक  विक्रांत चौधरी, सहायक अध्यापिका याशमीन बानो, सरस्वती वर्मा, शिक्षा मित्र अजय कुमार, सरिता श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

🕔tanveer ahmad

09-09-2023-


रुदौली। अयोध्या- रौजागाँव चीनी मिल ने 100 से अधिक बच्चों को निःशुल्क पुस्तक वितरण किया। जिसमे सरला बहन, शांति दूत, सुनो सबकी करो मन की, रेबीज, पंचायत राज अपना राज,...

Read Full Article
अनुकृति पी सी एस जे की परीक्षा उत्तीर्ण कर  जिले का नाम किया रोशन

अनुकृति पी सी एस जे की परीक्षा उत्तीर्ण कर जिले का नाम किया रोशन663

👤09-09-2023-

सोहावल अयोध्या। सोहावल विकासखंड के अरथर प्राथमिक विद्यालय में तैनात अध्यापिका शालिनी रावत की पुत्री अनुकृति रावत ने 23 वर्ष  की उम्र में पीसीएसजे की परीक्षा पास कर परिवार का ही नही  पूरे  जिले का मान बढ़ाया है।उनकी इस सफलता पर बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है।कहते हैं  होनहार बिरवान के होत चिकने पातऐसा ही  अनुकृति ने कर दिखाया है।अनुकृति की माता जी जो एक प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका के पद पर कार्यरत है उन्होंने बताया कि बिटिया शुरू से शिक्षा के प्रति जागरूक रही।शिक्षा में अच्छा लगाव देखकर हमारे दिल मे आता था कि हो सकता है कि बिटिया भाभिस्य में हम लोगो का नाम रोशन करे।आज  इस पद पर इसके पहुचने पर दिल को बहुत ही खुसी मिली है। अनुकृति ने हाई स्कूल की परीक्षा फैज़ाबाद पब्लिक स्कूल फैज़ाबाद व इंटर मीडिएट की परीक्षा जेंगल बेल अकेडमी से अच्छे अंकों से उत्तीर्ण किया।आगे की पढ़ाई के लिए अनुकृति लखनऊ गयी जहाँ उन्होने डॉक्टर राम मनोहर लोहिया बिधिक विश्व विद्यालय से स्नातक की परीक्षा अच्छे अंकों से पास करने के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा और पी सी एस की तैयारी में लग गई।लगातर मेहनत के बाद अनुकृति ने पी सी एस जे में सफलता पाकर परिवार वालो सहित पूरे जिले का नाम रोशन किया है।इस बारे में  अनुकृति रावत के पिता दिनेश कुमार रावत जो अंबेडकर नगर मैं रेलवे के पद पर तैनात है उन्होंने बताया कि बिटिया शुरू से ही मेहनती रही है उसकी सफलता पर हम सभी को बहुत खुशी है ।सफलता के बारे बारे में पूछे जाने पर अनुकृति रावत ने इसका श्रेय अपने माता पिता व अपने गुर्जनो और ईश्वर को दिया है।बच्ची की सफलता पर अनुकृति की माँ के स्कूल के ग्राम पंचायत।अरथर प्रधान प्रतिनिधि प्रधान राज किशोर यादव।ने बिद्यालय पहुंच कर  अनुकृति रावत को लड्डू खिलाकर विद्यालय के बच्चों को लड्डू वितरण किया

🕔के के सिंह

09-09-2023-


सोहावल अयोध्या। सोहावल विकासखंड के अरथर प्राथमिक विद्यालय में तैनात अध्यापिका शालिनी रावत की पुत्री अनुकृति रावत ने 23 वर्ष  की उम्र में पीसीएसजे की परीक्षा...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article