Back to homepage

Latest News

ग्राम पंचायत सदस्यों एवं ग्रामीणों ने प्रधान पर लगाया सरकारी धन के दुरुपयोग का आरोप

ग्राम पंचायत सदस्यों एवं ग्रामीणों ने प्रधान पर लगाया सरकारी धन के दुरुपयोग का आरोप465

👤11-09-2023-शुकुल बाजार अमेठी विकासखंड की ग्राम सभा तेंदुआ के ग्राम पंचायत सदस्य तुंगनाथ, त्रिलोचन सहित ग्रामीण हुसैन व अन्य ग्राम पंचायत सदस्यों ने स्पीड पोस्ट के जरिए जिला अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी व खंड विकास अधिकारी को लिखित प्रार्थना पत्र देते हुए ग्राम प्रधान पर  भ्रष्टाचार व सरकारी धन के गबन का आरोप लगाया है। ग्राम पंचायत सदस्यों व ग्रामीणों ने कहा कि ग्राम प्रधान द्वारा मनमानी रवैया अपनाते हुए सदस्यों के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर संपूर्ण कार्य योजना की जा रही है जिन संस्थाओं से सामग्री प्राप्त की जाती है उन फार्मो पर अग्रिम धन की वसूली की जाती है सदस्यों ने आरोप लगाया कि विकास कार्य करने हेतु एक भी बैठक का आयोजन अभी तक नहीं किया गया। मनमाने ढंग से सदस्यों के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर संपूर्ण कार्य योजना की जा रही है वही सदस्यों ने आरोप लगाया कि प्राथमिक विद्यालय तेंदुआ खास में मनरेगा के तहत बाउंड्री वाल पीले ईट से वा घटिया किस्म की चुनाई से कराया गया जिसमें डाली गई बीम में मात्र दिखाने के लिए 2 फुट की सरिया कॉर्नर पर डाल दिया गया बाकी कोई सरिया का प्रयोग नहीं किया गया। जूनियर विद्यालय तेंदुआ में मनरेगा के तहत बाउंड्री वाल पीले ईटों से वा एक बोरी सीमेंट पर 10 बोरी बालू के प्रयोग से बनाया गया जिसमें डाली गई बीम में मात्र दिखाने के लिए सरिया का प्रयोग किया गया। जिससे बाउंड्री वॉल की दीवार कभी भी गिर सकती है यही नहीं ग्राम पंचायत सदस्यों द्वारा भट्ठे से ग्राम सभा के नाम से काटी गई पीली ईट की रसीद भी प्रार्थना पत्र में संलग्न की गई है। वहीं सदस्यों ने आरोप लगाया कि 6 लाख 38 हजार का भुगतान ईट खरीद में दिखाया गया जबकि ईट मात्र 1लाख 80 हजार के लगभग लिया गया शेष धनराशि ग्राम प्रधान द्वारा नगद भटृठे से प्राप्त किया गया यदि उनके द्वारा 6 लाख 38 हजार का ईट खरीदा गया तो ग्राम सभा में कहां पर लगा है। इस भ्रष्टाचार व सरकारी धन के गबन की उच्च स्तरीय जांच की मांग भी ग्राम सभा सदस्यों ने की है उक्त संबंध में जब खंड विकास अधिकारी शुकुल बाजार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी शिकायती प्रार्थना पत्र मेरे पास नहीं आया है जैसे ही शिकायती प्रार्थना पत्र आएगा जांच करा कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
🕔असद हुसैन / इसराक अहमद

11-09-2023-शुकुल बाजार अमेठी विकासखंड की ग्राम सभा तेंदुआ के ग्राम पंचायत सदस्य तुंगनाथ, त्रिलोचन सहित ग्रामीण हुसैन व अन्य ग्राम पंचायत सदस्यों ने स्पीड पोस्ट के जरिए जिला अधिकारी,...

Read Full Article
मूसलाधार बारिश से कस्बे के कई क्षेत्रों मे जलभराव से जन जीवन अस्त व्यस्त।

मूसलाधार बारिश से कस्बे के कई क्षेत्रों मे जलभराव से जन जीवन अस्त व्यस्त।414

👤11-09-2023-

चेयरमैन इरशाद अहमद कमर ने जलभराव वाले क्षेत्रों का किया दौरा

फतेहपुर बाराबंकी। कल रात से जारी मूसलाधार बारिश से कस्बे के तमाम मोहल्ले जलमग्न हो गए जिसकी वजह से शहरवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मोहल्ला फैय्याजपुरा लाइन पार ईदगाह,मोहल्ला कटरा मंगलबाजार,बायपास एवं पटेल चौराहा मे बारिश का पानी निकासी न होने के कारण घरों एवं दुकानों में भर गया जिसकी वजह से करोड़ों का नुकसान होने का अंदेशा है।नगर पंचायत चेयरमैन इरशाद अहमद कमर ने कस्बे के विभिन्न जलमग्न क्षेत्रों का हंगामी दौरा कर आफताब आलम की निगरानी मे कर्मचारियों द्वारा चलाए जा रहे सफाई कार्यों का जायजा लिया। इस मौके पर श्री इरशाद ने नगर पंचायत कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए की नगर पंचायत मे कहीं भी जलभराव की समस्या उत्पन्न न होने पाए इसका विशेष ध्यान रखा जाए। इस अवसर पर सभासद मो सुहेल,सभासद अरविंद वर्मा,सभासद अनिल शर्मा,पूर्व सभासद खलीक अहमद पप्पू,नगर पंचायत कर्मचारी आफताब आलम,अलीम शेख एवं असलम खान उपस्थित रहे।

🕔tanveer ahmad

11-09-2023-


चेयरमैन इरशाद अहमद कमर ने जलभराव वाले क्षेत्रों का किया दौरा

फतेहपुर बाराबंकी। कल रात से जारी मूसलाधार बारिश से कस्बे के तमाम मोहल्ले जलमग्न हो गए...

Read Full Article
श्री मंगल मूरति फाउंडेशन के लिए 50 प्रतिभागियों का हुआ ऑडिशन

श्री मंगल मूरति फाउंडेशन के लिए 50 प्रतिभागियों का हुआ ऑडिशन237

👤11-09-2023-

सोहावल अयोध्या। ।21सितम्बर से आयोजित होने वाले गणेश महोत्सव के लिए योग केंद्र कौशलपुरी अयोध्या में गणेश महोत्सव का ऑडिशन किया गया। ऑडिशन में सिंगिग,नृत्य,डांस प्रतियोगिता के लिए ऑडिशन हुआ। श्री मंगल मूरति फाउंडेशन के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि ऑडिशन में सुल्तानपुर,बस्ती,खलीलाबाद,   गोरखपुर के बच्चो ने प्रतिभाग किया। उन्होंने ने बताया कि चयनित प्रतिभागी श्री मंगल मूरति फाउंडेशन मुमताजनगर द्वारा आयोजित गणेश महोत्सव में अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। महोत्सव के दोनों वर्गों से अलग-अलग प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चो को पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता का प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।ऑडिशन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बृज मोहन तिवारी ,कुलदीप यादव, अमन चौधरी,तेजनरायण तिवारी,राहुल चौधरी, पंकज, अवधेश यादव, रजनीश विश्वकर्मा ,राधेश्याम यादव ,सुनील मौर्या ,हिमांशु, मुकेश सदस्य उपस्थित रहे।

🕔 मोहम्मद फहीम

11-09-2023-


सोहावल अयोध्या। ।21सितम्बर से आयोजित होने वाले गणेश महोत्सव के लिए योग केंद्र कौशलपुरी अयोध्या में गणेश महोत्सव का ऑडिशन किया गया। ऑडिशन में सिंगिग,नृत्य,डांस...

Read Full Article
रौजागाँव चीनी मिल ने कंपोजिट विद्यालय करीमपुर में वितरण की निःशुल्क पुस्तक

रौजागाँव चीनी मिल ने कंपोजिट विद्यालय करीमपुर में वितरण की निःशुल्क पुस्तक 967

👤11-09-2023-

रुदौल। अयोध्या- चीनी मिल रौजागाँव द्वारा 235 से अधिक बच्चों को निःशुल्क पुस्तक वितरण किया। जिसमे सरला बहन, शांति दूत, सुनो सबकी करो मन की, रेबीज, पंचायत राज अपना राज, गलती किसकी आदि ज्ञानवर्धक व प्रेरक प्रसंग पुस्तके समिलित है जो की छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा हासिल कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगी। चीनी मिल के यूनिट हेड सुधीर कुमार के निर्देशन में विभागाध्यक्ष (गन्ना) हरदयाल सिंह ने शनिवार को कंपोजिट विद्यालय, करीमपुर , शिक्षा क्षेत्र- रूदौली, जनपद - अयोध्या 235 से अधिक बच्चों को पुस्तक उपलब्ध कराई गई। इस मौके पर जिला समन्वयक एम आई एस मोहिता दीक्षित, ए आर पी जितेंद्र तिवारी, प्रभारी प्रधानाध्यापक विद्या सागर भीम, सहायक अध्यापक  श्री प्रकाश पाठक,अर्पित मिश्र, सहायक अध्यापिका प्रियंका सिंह, शिक्षा मित्र विनोद कुमार, उषा रानी आदि उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक श्री प्रकाश पाठक को सम्मानित भी किया गया।

🕔tanveer ahmad

11-09-2023-


रुदौल। अयोध्या- चीनी मिल रौजागाँव द्वारा 235 से अधिक बच्चों को निःशुल्क पुस्तक वितरण किया। जिसमे सरला बहन, शांति दूत, सुनो सबकी करो मन की, रेबीज, पंचायत राज अपना राज,...

Read Full Article
ग्राम भारती में चार दिवसीय सम्पन्न हुआ कार्यक्रम

ग्राम भारती में चार दिवसीय सम्पन्न हुआ कार्यक्रम302

👤11-09-2023-

अमेठी सरस्वती शिक्षा मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ग्रामभारती में विद्या भारती राजस्थान के क्षेत्रीय संगठन मंत्री शिव प्रसाद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सुल्तानपुर के सह विभाग प्रचारक ओम प्रकाश, विद्या भारती जन शिक्षा समिति काशी प्रदेश के प्रदेश निरीक्षक राज बहादुर दीक्षित, सुल्तानपुर संभाग के संभाग निरीक्षक अयोध्या प्रसाद मिश्र द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन के बाद वंदना संपन्न हुई। विद्यालय के प्रधानाचार्य संतोष मिश्र ने परिचय कराते हुए अतिथि वन्धुओं का रोली, बैज लगाकर अंग वस्त्र के साथ स्वागत वअभिनंदन किया। संगठन मंत्री का आशीर्वचन प्रेरक प्रसंग के द्वारा सभी भैया बहनों को प्राप्त हुआ। संगठन मंत्री के प्रश्नों का उत्तर विद्यालय के प्रधानमंत्री भैया सक्षम मिश्र द्वारा ठीक-ठीक दिया गया। क्षेत्रीय संगठन मंत्री का चार दिवसीय प्रवास ग्राम भारती में 9 सितंबर 2023 को हुआ। सबसे पहले प्रदेश कार्यकारिणी के साथ बैठक संपन्न हुई, जिसमें प्रमुख रूप से अनुग्रह नारायण मिश्र प्रदेश मंत्री, रोहित चौधरी सह मंत्री, ओंकार नाथ शुक्ल, श्याम सिंह, अजय गुप्ता, रमाशंकर मिश्र सदस्य रूप में उपस्थित रहे। सायं काल छात्रावास के भईयाओं के साथ बैठक संपन्न हुई। जिसमें छात्रावास अधीक्षक रमाकांत त्रिपाठी की उपस्थिति रही। अगले दिन काशी प्रदेश के 12 जनपदों से आए हुए सभी मंत्री, अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष के साथ लम्बी वार्ता संपन्न हुई। जिसमें प्रमुख बिंदु- जिले की टोली की जानकारी लेना, आदर्श संस्कार केंद्र देखना, विद्यालय के गुणवत्ता की जानकारी, मानक परिषद द्वारा विद्यालयों की आख्या की जानकारी की गई। सभी जनपदों से आए हुए विषय संयोजक एवं विषय प्रमुख की बैठक भी संपन्न हुई। जिसमें विद्यालय के विकास, प्रशिक्षण, विद्यालय की गुणवत्ता, विषय का संख्यात्मक एवं गुणात्मक वृत्त, विषय के संगठनात्मक स्थिति आदि विषयों पर चर्चा हुई। विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक में प्रमुख रूप से ओंकारनाथ शुक्ला प्रबंधक, गोविंद सिंह चौहान अध्यक्ष, उमाशंकर पांडे, सतीश शर्मा, धर्मराज सिंह कोषाध्यक्ष, सागर जायसवाल सह प्रबंधक, प्रेम कुमार मिश्र सदस्य तथा दोनों विद्यालय के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे। काशी प्रांत के तीनों संभाग निरीक्षक वीरेंद्र सिंह, अयोध्या प्रसाद मिश्र एवं कमलेश की गरिमामयी उपस्थित रही। कल्याण मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

🕔असद हुसैन / इसराक अहमद

11-09-2023-


अमेठी सरस्वती शिक्षा मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ग्रामभारती में विद्या भारती राजस्थान के क्षेत्रीय संगठन मंत्री शिव प्रसाद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सुल्तानपुर...

Read Full Article
अमेठी में 45 लाख रुपए कीमत की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद

अमेठी में 45 लाख रुपए कीमत की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद692

👤11-09-2023-

अमेठी और एसटीएफ प्रयागराज की संयुक्त टीम ने एक आयशर ट्रक द्वारा चंडीगढ़ से तस्करी कर बिहार ले जाई जा रही 10556 बोतलों में अवैध अंग्रेजी शराब को बरामद करते हुए मौके से 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है जिसकी अनुमानित कीमत 45 लाख रुपए बताई जा रही है।

एसपी अमेठी डॉ इला मारन जी ने मामले का खुलासा करते हुए मीडिया को बताया कि मुखबिर की सटीक सूचना पर अमेठी की कमरौली व प्रयागराज की एसटीएफ टीम ने चंडीगढ़ से आ रही ट्रक संख्या NL01K9793 को पलिया पश्चिम मोड़ थाना कमरौली पर रोककर जांच पड़ताल शुरू की तो ट्रक चालक व साथ रहे अन्य दो व्यक्तियों ने बिहार का माल बताते हुए ले जाने की बात बताई। पुलिस ने उनसे ट्रक में लदे माल की बिल्टी मांगी जो वे नहीं दिखा सके। इसके बाद ट्रक में लदे माल की जांच की गई तो पुलिस के होश उड़ गए। ट्रक में अवैध अंग्रेजी शराब की इंपीरियल ब्लू ब्रांड के बोतलों के गट्ठर दिखाई पड़े। बरामद शराब के कोई कागजात भी ये लोग नहीं दिखा सके।
एसपी ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त गुरप्रीत सिंह ने बताया कि हम लोग यह शराब चण्डीगढ़ से बिहार बेचने हेतु ले जा रहे हैं । उपरोक्त ट्रक के केबिन के अन्दर से एक अदद नंबर प्लेट NL01K9794 बरामद हुआ जिसके बारे में पूछने पर बताया कि जो नंबर प्लेट ट्रक में लगी हुई है वह कूटरचित है एवं यह नंबर प्लेट वास्तविक है । अवैध तस्करी में मेरे साथ 1.पवन कुमार पुत्र रामफल निवासी 349 वीपीओ खेरातीखेड़ा शहर फतेहाबाद हरियाणा, 2. मनवीर सिंह उर्फ मनु पुत्र सत्यभान सिंह निवासी बयानाखेड़ा 16 हिसार हरियाणा, 3. योगेश पुत्र अज्ञात निवासी जीरखपुर चण्डीगढ़ व अन्य जिनका नाम पता अज्ञात है, मिलकर यह कारोबार काफी समय से कर रहे हैं। विधिक कार्यवाही करते हुए पुलिस इन अभियुक्तों को जेल भेज रही है।
एसपी डॉ इलामारन जी ने इस खुलासे के लिए 15 हजार रुपए का रिवार्ड दिए जाने की घोषणा की।

🕔असद हुसैन / इसराक अहमद

11-09-2023-


अमेठी और एसटीएफ प्रयागराज की संयुक्त टीम ने एक आयशर ट्रक द्वारा चंडीगढ़ से तस्करी कर बिहार ले जाई जा रही 10556 बोतलों में अवैध अंग्रेजी शराब को बरामद करते हुए मौके से...

Read Full Article
शिवरतनगंज पुलिस द्वारा 59 ग्राम हेरोईन के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

शिवरतनगंज पुलिस द्वारा 59 ग्राम हेरोईन के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार682

👤10-09-2023-

अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व “नशा मुक्त अमेठी अभियान” के तहत उ0नि0 रामबहादुर सिंह थाना शिवरतनगंज मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त जीत बहादुर सिंह उर्फ नन्हे सिंह पुत्र शिव हरख सिंह निवासी ग्राम कुकहारामपुर थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 48 वर्ष को कप्तान ताल सेमरौता माइनर पुलिया के पास से समय करीब 08:35 बजे प्रातः गिरफ्तार किया गया । तलाशी से अभियुक्त के कब्जे से 59 ग्राम हेरोईन बरामद हुआ । थाना शिवरतनगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

🕔असद हुसैन / इसराक अहमद

10-09-2023-


अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व “नशा मुक्त अमेठी अभियान” के तहत उ0नि0 रामबहादुर सिंह थाना शिवरतनगंज मय हमराही द्वारा...

Read Full Article
जायस पुलिस द्वारा 25 ग्राम स्मैक के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

जायस पुलिस द्वारा 25 ग्राम स्मैक के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार375

👤10-09-2023-

अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व “नशा मुक्त अमेठी अभियान” के तहत दिनांक उ0नि0 प्रदीप कुमार मिश्र थाना जायस मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान अभियुक्त रासिद उर्फ कल्लू पुत्र मो0 आशिक निवासी मोहल्ला शेखाना थाना जायस जनपद अमेठी उम्र करीब 30 वर्ष को त्रिपुला मोड़ के पास से समय करीब 12:20 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया । तलाशी से अभियुक्त के कब्जे से 25 ग्राम स्मैक बरामद हुआ । थाना जायस पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

🕔असद हुसैन / इसराक अहमद

10-09-2023-


अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व “नशा मुक्त अमेठी अभियान” के तहत दिनांक उ0नि0 प्रदीप कुमार मिश्र थाना जायस मय हमराही...

Read Full Article
व्यापारी एकता ही व्यापार मंडल की सबसे बड़ी ताकत

व्यापारी एकता ही व्यापार मंडल की सबसे बड़ी ताकत501

👤10-09-2023-

कस्बे में व्यापार मंडल की बैठक आयोजित

शाहगढ़ अमेठी संगठन के विस्तार और मजबूती को लेकर व्यापार मंडल की बैठक आयोजित की गई, जिसमें संगठन का विस्तार करने के साथ व्यापारियों की होने वाली समस्याओं पर चर्चा की गई। गौरतलब हो कि भारतीय उद्योग व्यापार मंडल शाहगढ़ इकाई की बैठक अध्यक्ष बृज लाल अग्रहरि की अध्यक्षता में कार्यालय पर आयोजित की गई। जिसमें संगठन के विस्तार तथा मजबूती को लेकर चर्चा हुई। अध्यक्ष ने कहा कि स्थानीय मुद्दों से लेकर जिला व प्रदेश स्तर का संगठन पूरी ताकत के साथ व्यापारियों के हित में सदैव खड़ा मिलेगा। चाहे वह छोटा या बड़ा व्यापारी हो उसके साथ अन्याय नहीं होने दूंगा। उनके हक की लड़ाई के लिए संगठन हमेशा तैयार रहेगा। लेकिन हम सबको पूरी तन्मयता के साथ संगठन के लिए कार्य करना होगा। और उन्होंने कहा कि कस्बे के जल्द ही संगठन का विस्तार कर लिया जायेगा। बैठक में हरी राम मौर्य, वकील खान, संजय मौर्य, राम प्रकाश यादव, गुलाब वर्मा, बबलू वारसी, भोला सेठ, मानिक राम अग्रहरि, सर्वेश शर्मा, अवधेश , हिमांशु शर्मा, हरिओम, विकास, सतेन्द्र, हरिकेश यादव, अंकित आदि सहित काफी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।

🕔असद हुसैन /इसराक अहमद

10-09-2023-


कस्बे में व्यापार मंडल की बैठक आयोजित

शाहगढ़ अमेठी संगठन के विस्तार और मजबूती को लेकर व्यापार मंडल की बैठक आयोजित की गई, जिसमें संगठन का विस्तार करने...

Read Full Article
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर कस्बे का ऐतिहासिक जुलूस धूमधाम से निकाला गया।

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर कस्बे का ऐतिहासिक जुलूस धूमधाम से निकाला गया।94

👤10-09-2023-

फतेहपुर बाराबंकी। सदियों से बाराबंकी जिले का कस्बा फतेहपुर हिन्दू-मुस्लिम भाईचारे के लिए मशहूर है। यहाँ सभी धर्मों के मानने वाले रहते हैं और बिना  भेदभाव के सभी धर्मों के मानने वाले एक दूसरे के जलसे-जुलूसों में शिरकत करते चले आ रहे है।पवित्र त्यौहार जन्माष्टमी के अवसर पर कस्बे में निकलने वाला एतिहासिक जुलूस धूमधाम से निकाला गया। जुलूस में नगर पंचायत चेयरमैन इरशाद अहमद कमर ने शिरकत की इस अवसर पर श्री इरशाद ने  कहा कि हिन्दू-मुसलमान एक दूसरे के भाई हैं। फतेहपुर का आपसी भाईचारा और साम्प्रदायिक सौहार्द पूरे उत्तर प्रदेश में प्रसिद्ध है। जुलूस की आयोजक कमेटी द्वारा नगर पंचायत चेयरमैन इरशाद अहमद कमर को अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सभासद सुधांशु, मो0 इक़बाल, राम अवतार, पूर्व सभासद खलीक अहमद पप्पू, अंकित जोशी, सौरभ जोशी, सफाई नायक आफ़ताब आलम, फ़ैज़ हमजा खान, मो0 आरिफ खान, पप्पू जोशी, अलीम शेख, सर्वेश कुमार जोशी सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे। जुलूस सकुशल पुलिस प्रशासन की निगरानी में निकाला गया।

🕔tanveer ahmad

10-09-2023-


फतेहपुर बाराबंकी। सदियों से बाराबंकी जिले का कस्बा फतेहपुर हिन्दू-मुस्लिम भाईचारे के लिए मशहूर है। यहाँ सभी धर्मों के मानने वाले रहते हैं और बिना  भेदभाव के सभी...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article