Back to homepage

Latest News

अधिवक्ताओं के साथ पुलिस प्रशासन द्वारा किए गए लाठी चार्ज एवं गाजियाबाद बार के अधिवक्ता की कैंपस में की गई निर्मम हत्या के विरोध में कार्य से वृत रहे अधिवक्ता

अधिवक्ताओं के साथ पुलिस प्रशासन द्वारा किए गए लाठी चार्ज एवं गाजियाबाद बार के अधिवक्ता की कैंपस में की गई निर्मम हत्या के विरोध में कार्य से वृत रहे अधिवक्ता183

👤05-09-2023-

आगरा। हापुड़ बार के अधिवक्ताओं के साथ पुलिस प्रशासन द्वारा किए गए लाठी चार्ज एवं गाजियाबाद बार के अधिवक्ता की कैंपस में की गई निर्मम हत्या के विरोध में संपूर्ण उत्तर प्रदेश में किए जा रहे आंदोलन के समर्थन में सोमवार को तहसील बार एसोसिएशन सदर तहसील आगरा के समस्त अधिवक्ता दस्तावेज लेखक एवं स्टाम्प वेंडर आदि न्यायिक एवं निबंध कार्य से पूर्ण रूप से वृत रहे। साथ ही  निबंधन कार्यालय के सामने धरना दिया तथा दोपहर 12:00 बजे प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के नाम उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सोपा। जिसमें बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष द्वारा सुझाए गए निर्देशों का शासन द्वारा अभिलंब रूप से लागू करने की मांग की गई। साथ ही  धरना प्रदर्शन पर उपस्थित होते हुए आगे की रणनीति पर विचार प्रकट किए गए,विचारों परांत निर्णय लिया गया कि उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के द्वारा उपरोक्त प्रकरण के संबंध में किए गए आह्वान के समर्थन में तहसील बार के समस्त अधिवक्ता दस्तावेज लेखक एवं स्टाम्प वेंडर  दिनांक 5 व 6 सितंबर 2023 को न्यायिक एवं निबंधन कार्य से वृत रहते हुए आंदोलित रहेंगे।
 आंदोलन में बार काउंसिल प्रत्याशी हरजीत अरोड़ा ने धरना स्थल पर आकर अपना समर्थन दिया। बैठक में कृष्णमुरारी दीक्षित एडवोकेट,वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र कुमार कुलश्रेष्ठ एडवोकेट संरक्षक के रूप में अपनी भूमिका अदा की। आंदोलन कार्यों में लाल बहादुर राजपूत, मुकेश कुमार गुप्ता, श्रीकृष्णा दीक्षित ,अमित कुमार जैन, राजीव उपाध्याय ,ललित कुमार अग्रवाल ,शैलेंद्र कुमार एडवोकेट, देवेंद्र सिंह ,मोहन तिवारी एडवोकेट, बनवारी लाल भारतीया,अश्विनी पचौरी, राजेश कुमार शुक्ला एडवोकेट केपी सिंह कुशवाह ,शिवनंदन शर्मा, सुनील कुमार पचौरी, विमल तिवारी, राम सारस्वत, श्यामसुंदर शर्मा ,इंद्रपाल सिंह ,संजय वर्मा, भगवान सिंह ,शंभू सिंह तोमर, जगदीश लवानिया ,धीरज अग्रवाल, सतीश बाबू, सुरेश चंद्र सारस्वत ,देवी सिंह राजपूत, मानसिंह धाकड़ ,हाजी मोहम्मद निसार, प्रमोद यादव, निशांत चतुर्वेदी ,राजवीर सिंह ,वरुण दुबे राकेश कुमार ,देवदत्त शर्मा ,विनोद कुमार शर्मा, संजय मित्तल, लव गोयल दिव्या पांडे ,नितिन शर्मा ,सुंदर पाल सिंह, हेमंत सिंह ,सिसोदिया सुनील, कुमार मनवाणी ,महेंद्र पाल सिंह, अनिल चौधरी, सत्यनारायण शर्मा, ऋषि कुमार जादौन सूर्य प्रकाश यादव विष्णु यादव ,महेंद्र कुमार ,प्रमोद वर्मा, अनूप कुमार सिंह ,राजेंद्र कुमार जैन, सतीश चंद्र ,अग्रवाल ,लाखन सिंह बघेल, देवेंद्र कुमार रावत, ओमप्रकाश चौधरी, रामकुमार एडवोकेट, रमन कुमार ,ओम प्रकाश , राजीव आदि अधिवक्ता गणों की उपस्थिति रही।

🕔 विष्णु सिकरवार

05-09-2023-


आगरा। हापुड़ बार के अधिवक्ताओं के साथ पुलिस प्रशासन द्वारा किए गए लाठी चार्ज एवं गाजियाबाद बार के अधिवक्ता की कैंपस में की गई निर्मम हत्या के विरोध में संपूर्ण...

Read Full Article
हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस952

👤05-09-2023-

मिल्कीपुर-अयोध्या। मां कृपाला देवी ग्रुप ऑफ एजुकेशनल सुरवारा चमनगंज अयोध्या में शिक्षक दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।संस्थान के प्रबंधक जय नारायण तिवारी ने देश के महान शिक्षाविद डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए कार्यक्रम की शुरूआत किया।इसके बाद बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्णन के जीवन व विचारों पर प्रकाश डालते हुए उनके विचारों को आत्मसात कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।प्रधानाचार्या रूबी की अगुवाई में  सभी छात्र व छात्राओं द्वारा सामूहिक रूप से केक काटकर डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन मनाया।कार्यक्रम का संचालन राम अनुज तिवारी तथा अध्यक्षता प्रधानाचार्या रूबी ने किया।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक राम  चन्द्र तिवारी, जग नारायण यादव, दिलीप शुक्ला,शमा,मुस्कान,प्रीति सिंह,जूही,निरंजन,अर्चना,शालिनी, शीबा,राजन पांडेय,परितोष मिश्रा, संजय पांडेय, मनोज गौड़,तिलक राम पांडेय,विपिन दुबे,सत्य प्रकाश शुक्ला आदि मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

05-09-2023-


मिल्कीपुर-अयोध्या। मां कृपाला देवी ग्रुप ऑफ एजुकेशनल सुरवारा चमनगंज अयोध्या में शिक्षक दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।संस्थान के प्रबंधक जय नारायण...

Read Full Article
भाजपा नेता आशीष तिवारी ने शिक्षक को किया सम्मानित

भाजपा नेता आशीष तिवारी ने शिक्षक को किया सम्मानित682

👤05-09-2023-
सोहावल अयोध्या। शिक्षक दिवस पर प्रधानाध्यापक खलीक खान हुए सम्मानित। विद्यालय में शत प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति के लिए हुए सम्मानित। जिला महामंत्री भाजपा युवा मोर्चा आशीष तिवारी ने पेन डायरी तथा शाल ओढ़ाकर किया सम्मानित।  शिक्षा क्षेत्र सोहावल पूर्व माध्यमिक विद्यालय अगेथुवा के प्रधानाध्यापक हैं खलीक खान।पत्रकारों से वार्ता के दौरान आशीष तिवारी ने बताया की शिक्षा जगत में ये ऐसे अध्यापक है यदि कोई छात्र स्कूल नही आता है तो उसकी पूरी जानकारी करते है और अगर उस बच्चे को कोई आर्थिक या शारीरिक अथवा पारिवारिक कोई समस्या है तो उसके घर पहुंचकर समस्या के समाधान का पूर्ण प्रयास करते है।हमारे बच्चो को आज के इस दौर में ऐसे शिक्षक बहुत कम मिलते है।शिक्षक खलीक खान इस सम्मान के हकदार है।

🕔मोहम्मद फहीम

05-09-2023-

सोहावल अयोध्या। शिक्षक दिवस पर प्रधानाध्यापक खलीक खान हुए सम्मानित। विद्यालय में शत प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति के लिए हुए सम्मानित। जिला महामंत्री भाजपा युवा मोर्चा...

Read Full Article
जी डी इण्टर कॉलेज टकसरा में मनाया गया शिक्षक दिवस

जी डी इण्टर कॉलेज टकसरा में मनाया गया शिक्षक दिवस209

👤05-09-2023-

मिल्कीपुर-अयोध्या। शिक्षक दिवस के अवसर पर जी डी इण्टर कॉलेज टकसरा में हर्षोल्लास के साथ डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन मनाया गया।कालेज के प्रबंधक,जिला पंचायत सदस्य अशोक मिश्र ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए नमन किया और एक दिन के शिक्षक बने इंटर के छात्र छात्राओं के साथ विद्यालय के शिक्षको को मोमेंटो भेंट कर शिक्षक दिवस की बधाई दिया।इस अवसर पर उन्होंने शिक्षको की महिमा और कर्तव्यों पर प्रकाश डालते हुए गुरु को संसार का सबसे शक्तिशाली व्यक्ति बताया। शिक्षक दिवस के अवसर पर एक दिन के शिक्षक बने छात्र छात्राओं ने विद्यालय में शिक्षण कार्य कर एक नया अनुभव प्राप्त किया।कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य रोहित मिश्र की अगुवाई में कॉलेज परिसर में वृहद वृक्षारोपण कर पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया। शिक्षक दिवस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यालय में अध्यनरत छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

05-09-2023-


मिल्कीपुर-अयोध्या। शिक्षक दिवस के अवसर पर जी डी इण्टर कॉलेज टकसरा में हर्षोल्लास के साथ डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन मनाया गया।कालेज के प्रबंधक,जिला...

Read Full Article
अखिल भारतीय प्रधान संगठन की कार्यकारिणी की बैठक हुई संपन्न

अखिल भारतीय प्रधान संगठन की कार्यकारिणी की बैठक हुई संपन्न586

👤03-09-2023-

सोहावल अयोध्या । सिविल लाइन स्थित होटल अवंतिका के हाल में अखिल भारतीय प्रधान संगठन जनपद अयोध्या की जिला कार्यकारिणी की एक पूर्व निर्धारित महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई बैठक का मुख्य एजेंडा प्रधानों की समस्याओं का निराकरण संगठन की मजबूती पर बल व सितंबर माह में पूर्वी उत्तर प्रदेश का सम्मेलन आयोजित करना था बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजेश प्रताप सिंह व संचालन राजकुमार यादव ने किया बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव अनिल तिवारी ने बताया कि अब अयोध्या के प्रधानों ने कमर कस ली है सम्मेलन बहुत जोरदार होगा और अयोध्या में प्रधानों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष राजेश प्रताप सिंह ने कहा कि सम्मेलन की तैयारी जोर-शोर से चल रही है मैं खुद ब्लॉक ब्लॉक जाकर बैठक कर रहा हूं और जिस भी ब्लॉक में प्रधानों की समस्या है अधिकारियों से मिलकर निस्तारण कराया जा रहा है साथ-साथ जहां भी प्रधानों का उत्पीड़न हो रहा है वहां संघर्ष किया जा रहा है । पहले वार्ता की जाती है यदि वार्ता से बात नहीं बनती तो संघर्ष किया जा रहा है मया के मुद्दे पर श्री सिंह ने बताया कि जब तक बी डी ओ मया प्रधानों से माफी नहीं मांगेंगी तब तक मया में मनरेगा का बहिष्कार चलता रहेगा और 12 तारीख को  मया ब्लॉक में प्रधान पंचायत करके जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा । प्रधान असरेवा प्रतिनिधि के ऊपर शिक्षिका द्वारा द्वारा फर्जी एफ आई आर कराए जाने पर जिला अध्यक्ष ने नाराजगी व्यक्त की उन्होंने कहा कि यदि मुकदमे में फाइनल रिपोर्ट नहीं लगाया जाता तो संघ आंदोलन पर मजबूर होगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी प्रधान गनौली बलभद्र यादव पर लेखपाल द्वारा फर्जी मुकदमा किए जाने पर जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा की अभी भी समय है बलभद्र यादव पर किए गए फर्जी मुकदमें को वापस ले लिया जाए नहीं तो पूरे जिले के प्रधान असहयोग आंदोलन करेंगे जिला अध्यक्ष ने अधिकारियों व कर्मचारियों को चेताया की किसी भी स्तर पर प्रधानों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं होगा बैठक को प्रमुख रूप से अनिल तिवारी प्रदेश महासचिव, अखिलेश पांडे जिला उपाध्यक्ष, इंद्रसेन यादव ब्लॉक अध्यक्ष, मुकेश पंडित जिला सचिव, मुकुल आनंद जिला सचिव, अमरनाथ यादव, मोहम्मद नईम ब्लॉक अध्यक्ष, सुभाष शुक्ला मया, रंजीत यादव, रक्षा राम यादव जिला उपाध्यक्ष, तेज बहादुर गुप्ता जिला उपाध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों ने संबोधित किया इस अवसर पर प्रमुख रूप से अशोक तिवारी ब्लॉक अध्यक्ष, बलभद्र यादव ब्लॉक अध्यक्ष, ओम प्रकाश यादव ब्लॉक अध्यक्ष, सुरेश सिंह कक्कू ब्लॉक अध्यक्ष, पवन पांडे ब्लॉक अध्यक्ष, आनंद तिवारी, जितेंद्र यादव, अंकुर सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रक्षा विशाल सिंह ब्लॉक अध्यक्ष, नीरज राणा, मुकेश पंडित, चंद्रजीत सिंह, सती प्रसाद वर्मा, मोहन यादव, अयोध्या प्रसाद वर्मा, अजय कुमार सिंह, लल्ला भैया, आदर्श श्रीवास्तव, श्रावणजीत कनौजिया, अमरेंद्र सिंह, मोहम्मद नदीम, राजेश कोरी, संदीप चौधरी, रंजीत यादव, दिनेश कुमार सिंह, दुर्गा प्रसाद निषाद, विष्णु कुमार, सूबेदार यादव, रामबचन यादव, सुनील यादव, धनंजय सिंह, रामनाथ मौर्य, बलभद्र यादव, रोशन लाल, देवी प्रसाद मौर्य, मनोज कुमार, सूर्यभान यादव, बबलू, मुकेश कुमार, सर्वेश मौर्य, रामप्रकाश कनौजिया, कृपा शंकर गिरी, रामकुमार राव, अनिल कुमार, प्रशांत कमल सहित सैकड़ो प्रधान साथी मौजूद रहे ।।

🕔मोहम्मद फहीम

03-09-2023-


सोहावल अयोध्या । सिविल लाइन स्थित होटल अवंतिका के हाल में अखिल भारतीय प्रधान संगठन जनपद अयोध्या की जिला कार्यकारिणी की एक पूर्व निर्धारित महत्वपूर्ण बैठक संपन्न...

Read Full Article
साहब गंभीरता से विचार करें सभी खाली हाथ आते हैं और खाली हाथ ही जाते जाते हैं आपके द्वारा किया गए कर्म ही जाते

साहब गंभीरता से विचार करें सभी खाली हाथ आते हैं और खाली हाथ ही जाते जाते हैं आपके द्वारा किया गए कर्म ही जाते563

👤03-09-2023-

आपके पद में वही ताकत है असंभव को भी संभव कर सकते हैं फिर भय किसका 

क्या साहब शकील,गुड्डू डीएस, सबलू के बुकी जुआ खेल पर अंकुश लगेगा, और सेटलमेंट कराने वाले सिपाहियो पर होगी कार्यवाही

उन्नाव। सदर कोतवाली प्रभारी किसी को बनाया जाए लेकिन इस पर ही चलती हैं सरोसी चौकी में तैनात दीवान और किला चौकी में तैनात एक सिपाही की क्योंकि यही कोतवाली प्रभारी के आंख कान बन जाते है कुछ अन्य दो तीन सिपाही है इस लिए आईजी के कड़े निर्देशों और लगातार एसपी साहब के आदेश के बावजूद शकील,गुड्डू डीएस,सबलू सहित सरोसी चौकी क्षेत्र में सोतियातार के निकट संचालित बुकी जुआ खेल संचालन करने वालो पर अंकुश नहीं लग रहा हैं साथ ही जब आईजी एसओजी टीम के सिपाही का संरक्षण प्राप्त हो फिर तो बल्ले बल्ले होना स्वाभाविक है वही कहावत चरितार्थ होती हैं जब सैंया भए कोतवाल तो फिर डर काहेका अब ऐसे में कप्तान साहब स्वयं छापेमारी के लिए जा नही सकते क्योंकि चौकी ,कोतवाली , सीओ कार्यलय का मुख्य कर्ताधर्ता,साहब की एसओजी टीम,डायल 112 पुलिस,से लेकर पीआरओ तक का संरक्षण दिया जा रहा हो इसी लिए पुलिस के द्वारा छापेमारी के दौरान या तो सभी खिलाड़ी पहले भाग जाते हैं या फिर मात्र छोटे खिलाड़ी ही पुलिस के हाथों लगते हैं और पकड़ कर कोतवाली लाया जाता हैं फिर चलता है रुपए का खेल मामूली धारा में कार्यवाही होती और कोतवाली से ही जमानत पर रिहा कर दिया जाता हैं ऐसे कार्यवाही के चलते कभी भी अंकुश नहीं लगेगा इसी के चलते यह बुकी जुआ खेल माफिया अवैध कृत्यों से अकूत संपत्ति एकत्र करते जा रहे हैं साहब जरा गंभीरता से विचार करे ऐसी कार्यवाही के चलते युवा पीढ़ी गर्त में जा रही हैं उसको बचाने की जिम्मेदारी आपके ही कंधो पर है क्योंकि कोई भी जब आया था कुछ भी नही लाया था खाली हाथ आया था खाली हाथ जाएगा जायेंगे तो आपके द्वारा जन हित में किए हुए कार्य के बदले मिलने वाली लोगों की दुवाये क्योंकि जो भी मिलता है यही पर मिलता है और वह सभी कुछ यही पर रह भी जाता हैं जरा गंभीरता से विचार करें क्या सत्य है और क्या असत्य है।

🕔राजेश कुमार

03-09-2023-


आपके पद में वही ताकत है असंभव को भी संभव कर सकते हैं फिर भय किसका 

क्या साहब शकील,गुड्डू डीएस, सबलू के बुकी जुआ खेल पर अंकुश लगेगा, और सेटलमेंट कराने...

Read Full Article
घर से गुस्सा होकर गई बालिका को चाइल्ड हेल्पलाइन यूनिट ने परिवारी जनों से मिलाया

घर से गुस्सा होकर गई बालिका को चाइल्ड हेल्पलाइन यूनिट ने परिवारी जनों से मिलाया933

👤03-09-2023-

आगरा। रविवार को अछनेरा आरपीएफ से जानकारी मिली कि उन्हें एक बालिका मिली है लेकिन वह अपने घर का पता नहीं बता रहीं क्योंकि वह अपने घर वालों से नाराज़ हैं  जानकारी मिलते ही चाइल्ड हेल्पलाइन यूनिट की प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर ऋतु वर्मा इन्दोलिया ने बालिका के लिए मिली जानकारी अनुसार उसे बाल कल्याण समिति सदस्य निमेष बेताल के आदेशानुसार बालिका नूरी काल्पनिक नाम निवासी को आश्रय दिलाया और बालिका की काउंसलिंग की। जिसमें बालिका ने बताया कि वह नाराज़ हो गई थी और बालिका दिल्ली जाने के लिए निकली थी मगर रेलवे स्टेशन पर चैकिंग अभियान में उसे पकड़ लिया। वह अपने घर जाना चाहती है और बालिका ने अपने घर का पता बता दिया बालिका के परिवार जनों से सम्पर्क कर लिया गया है बालिका की एफआईआर दर्ज है। बालिका के परिवार जन कल बाल कल्याण समिति में प्रस्तुत होंगे।
जिला प्रोबेशन अधिकारी अजय पाल सिंह ने बताया कि एक सितंबर से चाइल्ड हेल्पलाइन यूनिट राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई है। जिसमें जिला बाल संरक्षण ईकाई के सदस्यों द्वारा बाल हित में कार्य किया जा रहा है जिसका हेल्पलाइन नंबर 1098 ही है।
1-अगर किसी को कोई अनाथ बच्चा ,
2-मुसीबत में फंसा बच्चा
3-  स्टेशन पर भटकता हुआ लावारिस अवस्था में नाबालिक बच्चा प्राप्त होता है तो आप चाइल्ड हेल्पलाइन यूनिट प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर रितु वर्मा मोबाइल नंबर 8630914708 पर या जिला प्रोविजन कार्यालय में संपर्क करें।

🕔 विष्णु सिकरवार

03-09-2023-


आगरा। रविवार को अछनेरा आरपीएफ से जानकारी मिली कि उन्हें एक बालिका मिली है लेकिन वह अपने घर का पता नहीं बता रहीं क्योंकि वह अपने घर वालों से नाराज़ हैं  जानकारी...

Read Full Article
भगवान परशुराम है भोलेनाथ के अंशावतार -- मुन्ना मिश्रा

भगवान परशुराम है भोलेनाथ के अंशावतार -- मुन्ना मिश्रा 439

👤03-09-2023-

आगरा। महर्षि भगवान परशुराम समिति द्वारा भगवान परशुराम   की महाआरती का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि पंडित मुन्ना मिश्रा मौजूद रहे। आरती के उपरांत मुख्य अतिथि मुन्ना मिश्रा ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है जो आज भगवान परशुराम की आरती का अवसर मिला। उन्होंने ने भगवान परशुराम को भगवान भोलेनाथ का अंशावतार बताया। इस दौरान समिति के उपाध्यक्ष राजकुमार शर्मा,महासचिव मनोज शर्मा,कोषाध्यक्ष कुलदीप शर्मा,इंद्र देव गोश्वामी,अरविन्द मिश्रा, अशोक गोश्वामी,राकेश शर्मा,माणिक चंद ,राजेन्द्र प्रसाद पाराशर ,लाखन सिंह,वेद प्रकाश मिश्रा,कैलाश चद,डॉ आर सी शर्मा,लक्षमण गौतम,गुड्डन शर्मा,विनोद वर्मा,जोरावर सिंह,वीरेंद्र गौतम महंत राजू गिरी (कैलाश महादेव मंदिर)आदि उपस्थित रहे। उसके बाद प्रसाद के रूप मे फल का वितरण किया गया।

🕔विष्णु सिकरवार

03-09-2023-


आगरा। महर्षि भगवान परशुराम समिति द्वारा भगवान परशुराम   की महाआरती का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि पंडित मुन्ना मिश्रा मौजूद रहे। आरती के उपरांत...

Read Full Article
युवाओं की नशे की गंदी लत को छुड़ाने के लिए बीजेकेडी ने लगाया कैम्प

युवाओं की नशे की गंदी लत को छुड़ाने के लिए बीजेकेडी ने लगाया कैम्प387

👤03-09-2023-

आगरा। आजादी के अमृत महोत्सव में राष्ट्रहितैषी एवं सामाजिक संगठन भारतीय जनकल्याण क्रांति दल (बीजेकेडी ) न्यास अध्यक्ष बॉबी राजपूत राजाराम का कहना है कि एक तरफ भारत अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए चंद्रयान पर विजय पताका लहरा चुका है। दूसरी तरफ भारत के उज्जवल भविष्य युवाओं की नशे की गंदी लत के कारण स्थिति अति गंभीर है जो की चिंता का विषय है। देश के उज्जवल भविष्य युवाओ की गंभीर स्थिति की चिंता करते हुए राष्ट्रहितैषी एवं कल्याणकारी,सामाजिक संगठन भारतीय जनकल्याण क्रांति दल ( बीजेकेडी) न्यास आगरा के सार्वजनिक स्थलों, विद्यालयों में जाकर बच्चों एवं विद्यार्थी एवं सभ्य समाज के सम्मानित जनों के सहयोग से नशा मुक्ति एवं शिक्षा युक्त भारत अभियान के माध्यम से समाज को जागृत करने का कार्य किया जा रहा है।
 रविवार को बीजेकेडी न्यास  के बाल एवं सभ्य युवाओं के माध्यम से अमरपुरा के शिव मंदिर पर समाज को नशा मुक्त शिक्षा समाज एवं भारत बनाने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम में  प्रमुख रूप से वरिष्ठ समाजसेवी राजेंद्र राजपूत, वीरू लोधी,यश लोधी, मिस्टी लोधी, आयुष, गौरी, मिनी कुमारी, मीना देवी, नरेन्द्र राजपूत, गौरव राजपूत उपस्थित रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

03-09-2023-


आगरा। आजादी के अमृत महोत्सव में राष्ट्रहितैषी एवं सामाजिक संगठन भारतीय जनकल्याण क्रांति दल (बीजेकेडी ) न्यास अध्यक्ष बॉबी राजपूत राजाराम का कहना है कि एक तरफ...

Read Full Article
इन्हौना पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग में वांछित 01 नफर अभियुक्त मय आलाकत्ल डण्डा  के साथ गिरफ्तार

इन्हौना पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग में वांछित 01 नफर अभियुक्त मय आलाकत्ल डण्डा के साथ गिरफ्तार131

👤03-09-2023-

अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक इन्हौना कंचन सिंह मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु , वाहन व तलाश वांछित वारण्टी अभियुक्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 103/23 धारा 147,148,149,307,302,504,506 भादवि, 3(2)V एससी/एसटी एक्ट, 7 सीएलए एक्ट थाना इन्हौना जनपद अमेठी में वांछित अभियुक्त मोसिन पुत्र सादिक निवासी ग्राम करनगांव थाना इन्हौना जनपद अमेठी उम्र करीब 20 वर्ष पारसनाथ कौशल के बाग के समीप पुलिया के पास से समय करीब 07:10 बजे प्रात: में गिरफ्तार किया गया । पूछतांछ में अभियुक्त मोसिन ने बताया कि दिनांक-30.08.2023 को दिन में रिजवान व धनीराम से हमलोग मारपीट कर लिये थे जिसमें रिजवान की मृत्यु हो गई थी एवं धनीराम घायल हो गया था । जिसमें प्रयुक्त डण्डे को नहर पटरी के किनारे झाड़ियों के पास छिपा दिये थे । गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डण्डा (आलाकत्ल) बरामद हुआ । थाना इन्हौना पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

🕔 असद हुसैन / इसराक अहमद

03-09-2023-


अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक इन्हौना कंचन सिंह मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article