Back to homepage

Latest News

पुलिस जनता की सेवा और सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है - रघुवीर सिंह

पुलिस जनता की सेवा और सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है - रघुवीर सिंह246

👤27-08-2023-

फतेहपुर मे पीस कमेटी की बैठक का आयोजन

फतेहपुर, बाराबंकी। आगामी रक्षाबन्धन, जन्म अष्टमी और चेहल्लुम के त्यौहार शांतिपूर्वक सम्पन्न हों कहीं कोई समस्या आये तो आप लोग तत्काल पुलिस को सूचित करें, पुलिस जनता की सेवा और सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है। उक्त उदगार फतेहपुर तहसील के लोक सभागार में आयोजित पीस कमेटी की बैठक मे बैठक की अध्यक्षता कर रहे क्षत्राधिकारी रघुवीर सिंह ने व्यक्त किए। बैठक में मौजूद फतेहपुर के प्रभारी निरीक्षक डी के सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि आगामी त्यौहारों रक्षाबन्धन, जन्मअष्टमी एवं चेहल्लुम को शांतिपूर्ण ढंग से मनाना है। त्यौहारों से सम्बंधित कोई भी जुलूस बगैर पुलिस के नहीं निकाला जाएगा। जुलूस की आयोजक कमेटी के पदाधिकारी या ज़िम्मेदार थाना फतेहपुर आकर मुझे जुलूस की रूपरेखा से अवगत करा देंगे, ताकि कोई समस्या पैदा न हो। त्यौहारों की आयोजक कमेटी के सदस्य अराजक तत्वों पर नज़र रखेंगे, कोई भी अराजक तत्व त्यौहारों या जुलूसों में दिक्कत या विवाद पैदा करता है तो उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। इसके अलावा एस एस आई सतीश सिंह, चौकी इंचार्ज फतेहपुर सुधीर कुमार यादव, वरिष्ठ चिकित्सक व समाजसेवी डॉ जमाल, इमाम मुफ्ती नजीब क़ासमी, मण्डल अध्यक्ष अनुपम निगम, चन्द्रा नर्सिंग होम की संचालिका समाजसेवी डॉ अंजू चन्द्रा, मौलाना कारी अब्दुल सत्तार बिलाली, भाजपा नेता गिरधर गोपाल गुप्ता, अंजुमन मुस्लिम आना फण्ड के अध्यक्ष मो असलम एडवोकेट, सचिव मास्टर अहमद सईद, पूर्व प्रधान व समाजसेवी मो जमील, सभासद मो राहिल, मो शाकिर बहलीमी, सभासद मो शानू, सभासद, मो हसीब, सभासद खुर्शीद जमाल, आफ़ताब आलम, पत्रकार संजय शर्मा आदि लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किये।बैठक का संचालन वरिष्ठ चिकित्सक डॉ समर सिंह ने किया।
इस अवसर पर मिठवारा प्रधान बलराज यादव, कलीम नईमी, काज़मी भाई, सौरभ कुमार, पण्डित मोहित तिवारी, आलोक कुमार आदि तहसील क्षेत्र के सम्भ्रांत एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

🕔tanveer ahmad

27-08-2023-


फतेहपुर मे पीस कमेटी की बैठक का आयोजन

फतेहपुर, बाराबंकी। आगामी रक्षाबन्धन, जन्म अष्टमी और चेहल्लुम के त्यौहार शांतिपूर्वक सम्पन्न हों कहीं कोई...

Read Full Article
सपा अध्यक्ष स्वर्गीय श्रद्धेय अनवर अहमद जी की जयंती श्रद्धा सुमन अर्पित कर मनाई गई

सपा अध्यक्ष स्वर्गीय श्रद्धेय अनवर अहमद जी की जयंती श्रद्धा सुमन अर्पित कर मनाई गई 325

👤27-08-2023-

उन्नाव। स्वर्गीय सपा अध्यक्ष श्रद्धेय अनवर अहमद जी की जन्मस्थली नगर पंचायत न्योतनी में महासचिव मोहम्मद लतीफ उस्मानी गोलू भाई के निवास स्थान पर पूर्व सांसद पूर्व मंत्री पूर्व जिला अध्यक्ष श्रद्धेय अनवर अहमद जी की जयंती श्रद्धा सुमन अर्पित कर मनाई गई और कार्यकर्ताओं ने उनके पद चिन्हों पर चलकर आगामी 2024 लोकसभा चुनाव में जीत दिलाने का संकल्प लिया उपस्थित कार्यकर्ता विधानसभा अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह चौहान वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतराम यादव  उपाध्यक्ष कुंवर बहादुर सिंह कोषाध्यक्ष संदीप यादव निवर्तमान सचिन छात्र सभा राहुल यादव  डॉक्टर मोहम्मद वसीम सचिव हसरू भाई सचिव जितेंद्र यादव  सदस्य अवधेश यादव अशोक तिवारी शिव सिंह प्रधान बादल सिंह  मोहसिन सुलेमान हरिश्चंद्र रावत  शहाबुद्दीन  मोहम्मद अशफाक निवर्तमान नगर अध्यक्ष औरास डॉ जितेन्द्र कुमार विश्वास  नागेंद्र सिंह तसव्वर अली मोहम्मद मुशर्रफ परवेज उर्फ मुन्ना मोहम्मद ताजुद्दीन आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे

🕔राजेश कुमार

27-08-2023-


उन्नाव। स्वर्गीय सपा अध्यक्ष श्रद्धेय अनवर अहमद जी की जन्मस्थली नगर पंचायत न्योतनी में महासचिव मोहम्मद लतीफ उस्मानी गोलू भाई के निवास स्थान पर पूर्व सांसद...

Read Full Article
मॉडल शाप की जमीन अतिक्रमण से हुई मुक्त

मॉडल शाप की जमीन अतिक्रमण से हुई मुक्त336

👤27-08-2023-

शाहगढ़ अमेठी तहसील प्रशासन ने मॉडल शाप लिए चिन्हित जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करा दिया हैं। जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ हैं । गौरतलब हो कि प्रदेश सरकार जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के सभी ग्राम सभाओं में खाद्यान्न सहित अन्य समानों को वितरित करने के लिए मॉडल शाप बनाया जा रहा हैं। जहां पर सरकारी अनाज के वितरण के साथ अन्य जरूरी सामान भी उपलब्ध होंगे। इसी के क्रम में विकास खंड की ग्राम सभा शाहगढ़ में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत बनने वाले मॉडल शाप की जमीन गाटा संख्या 309 रकबा 0.0007 हेक्टेयर जिस पर गयादीन पुत्र मुन्नी लाल द्वारा अवैध रूप से धान की खेती की जा रही थी, पजिलाधिकारी गौरीगंज के निर्देश पर राजस्व निरीक्षक लालमणि पांडेय की देखरेख में भूमि का चिन्हाकन कर अतिक्रमण से मुक्त कराई गई। जहां मॉडल शॉप खुलेगा। जिससे लोगों को जरूरतों के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। इस मौके पर राजस्व कर्मी राकेश गुप्ता, अजय वर्मा, मनीष सरोज, कुलदीप यादव, वीरेन्द्र सरोज, संतोष सरोज, राकेश श्रीवास्तव प्रधान प्रतिनिधि आदि मौजूद रहे।

🕔असद हुसैन /इसराक अहमद

27-08-2023-


शाहगढ़ अमेठी तहसील प्रशासन ने मॉडल शाप लिए चिन्हित जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करा दिया हैं। जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ हैं । गौरतलब हो कि प्रदेश सरकार जनता...

Read Full Article
थाना बाजार शुकुल पुलिस ने किया चोरी का खुलासा

थाना बाजार शुकुल पुलिस ने किया चोरी का खुलासा873

👤27-08-2023-

चोरी के जेवरात व नगदी बरामद

बाजारशुकुल, अमेठी - अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 रामविभू सिंह थाना बाजारशुक्ल मय हमराही द्वारा तलाश वांछित, देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान क्षेत्र में भ्रमण करते हुए शाहपुर औलाद हुसैन गांव होते हुए सत्थिन चौकी की तरफ जा रहे थे कि मंगरौली तिराहे पर पान की गुमटी के पीछे 03 संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिये, जिन्हे टोका गया तो भगने लगे । जिन्हे पुलिस टीम द्वारा हिकमतअली से घेर कर पकड़ लिया गया । पूछने पर एक ने अपना नाम सोनू बनमानुष पुत्र रामचरन नि0 चमरी का पुरवा मजरे खण्डासा थाना खण्डासा जनपद अयोध्या, दूसरे ने शनि कुमार पुत्र रामसजीवन नि0 चमरी का पुरवा मजरे खण्डासा थाना खण्डासा जनपद अयोध्या, व तीसरे ने निरहू बनमानुष पुत्र राम बहादुर नि0 चमरी का पुरवा मजरे खण्डासा थाना खण्डासा जनपद अयोध्या बताया । पकड़े गये तीनो व्यक्तियो की तलाशी ली गयी तो सोनू बनमानुस के कब्जे से 14 अदद अंगूठी सफेद धातु, 01 अंगूठी पीली धातु व 03 हजार रूपये नगद, शनि कुमार के कब्जे 03 जोड़ी पायल सफेद धातु व 03 हजार रुपये नगद, निरहू बनमानुष के कब्जे से कुल 9 हजार रूपये नगद बरामद हुआ । बरामद जेवरात व रूपयों के बारे में पूछने पर तीनो ने बताया कि यह सब चोरी का है, जिसे हम तीनो लोग लगभग 05-06 दिन पूर्व ग्राम बलापुर में मकान के पीछे से दीवाल फांदकर घर में घुस कर चोरी किये थे व लगभग 06-07 दिन पूर्व ग्राम अकरा में एकान्त में बने मकान में दीवाल से चढ़कर घर में घुस कर चोरी किया था, बरामद जेवरात व रूपये उन्ही चोरियों के हैं । गिरफ्तारी व बरामदगी के संबन्ध में थाना बाजार शुक्ल पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

🕔इसराक अहमद / असद हुसैन

27-08-2023-


चोरी के जेवरात व नगदी बरामद

बाजारशुकुल, अमेठी - अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 रामविभू सिंह थाना बाजारशुक्ल...

Read Full Article
अवैध देशी तमंचा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

अवैध देशी तमंचा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार40

👤27-08-2023-

रामगंज - अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 संजय कुमार राय थाना रामगंज मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर मोटरसाइकिल सावर अभियुक्त अरबाज अहमद उर्फ दिलदार पुत्र स्व0 इसांन अली निवासी नारायणपुर (अग्रेसर) थाना रामगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 25 वर्ष को धनजई मोड सागांपुर के पास से समय करीब 21:45pm बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त से मोटरसाइकिल पल्सर संख्या यूपी 72 बीजी 0137 के कागज मांगने पर दिखा न सका । अभियुक्त की तलाशी से कब्जे से 01 अवैध देशी तमंचा व 01 जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ । अभियुक्त एवं बरामदगी के संबंध में थाना रामगंज द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

🕔 इसराक अहमद / असद हुसैन

27-08-2023-


रामगंज - अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 संजय कुमार राय थाना रामगंज मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध...

Read Full Article
01 किलो 150 ग्राम गांजा के साथ 01 नफर अभियुक्ता गिरफ्तार

01 किलो 150 ग्राम गांजा के साथ 01 नफर अभियुक्ता गिरफ्तार 690

👤27-08-2023-

पीपरपुर - अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान व नशा मुक्त अमेठी अभियान के क्रम में उ0नि0 तीर्थराज सिंह थाना पीपरपुर मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान अभियुक्ता सुनिता पत्नी राम कैलाश वर्मा निवासी नरायनपुर थाना कोतवाली देहात सुलतानपुर उम्र करीब 38 वर्ष को ग्राम बीकापुर थाना पीपरपुर जनपद अमेठी के पास से समय करीब 09:00 बजे दिन गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्ता के कब्जे से 01 किलो 150 ग्राम गांजा बरामद हुआ । गिरफ्तार अभियुक्ता एवं बरामदगी के संबंध में थाना पीपरपुर द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

🕔 इसराक अहमद / असद हुसैन

27-08-2023-


पीपरपुर - अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान व नशा मुक्त अमेठी अभियान के क्रम में उ0नि0 तीर्थराज सिंह थाना पीपरपुर मय हमराही द्वारा देखभाल...

Read Full Article
परियर बाढ़ क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंची जिलाधिकारी

परियर बाढ़ क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंची जिलाधिकारी576

👤27-08-2023-

प्रभावित लोगों ने जिला अधिकारी को सुनाई अपनी परेशानियां

डीएम ने अधिनस्तो को समस्याओं निजात दिलाने के दिए आदेश

उन्नाव। सदर तहसील क्षेत्र में गंगा नदी का जल स्तर रविवार को लगभग एक फिट कम हो गया।इसके बावजूद समस्याएं अभी कम नही हुई है। क्षेत्र के पनपथा,गंगादीन पुरवा, ललतु पुरवा, देवीपुरवा, बंदनपुरवा,माना बंगला, बाबू बंगला, चंडी बंगला, तेपरा,महानंदपुरवा,बेनीपुरवा , कोलवा आदि गांवो में पानी भरा है।लोग सड़क किनारे, ऊंचे स्थान,जानकी कुण्ड राहत शिविर में ठहरे हुए है।पानी कम होने से लोगो व पशुओं में बीमारी पनप रही है। स्वास्थ विभाग के रमाशंकर तिवारी अपनी टीम के साथ कई गांवो में जा कर 140 मरीजों को दवा दी। ललतू पुरवा में पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ मीना ने कैंप लगा कर 115 पशुओं का इलाज किया।जानकी कुण्ड राहत शिविर में भी पशुओं का इलाज किया।बहरौल ग्राम पंचायत में लेखपाल वेद प्रकाश ने 200 बाढ़ राहत सामग्री,तिरपाल, पानी पीने के लिए 20 लीटर की पीपिया वितरित की।जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे व उपजिलाधिकारी नम्रता सिंह ने माना बंगला,बाबू बंगला,तेपरा, महानंदपुरवा,बेनीपुरवा गांवो के ग्रामीण जो सड़क किनारे व ऊंचे स्थान पर डेरा डाले है उनसे एक एक करके अधिकांश लोगो से उनकी समस्या पूछी व मौके पर मौजूद लेखपाल वेद प्रकाश,प्रदीप  व ग्राम विकास अधिकारी विनय कुमार त्रिपाठी से तुरंत राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।सफीपुर कोतवाली प्रभारी श्याम नारायण ,परियर चौकी प्रभारी अखिलेश यादव,स्वास्थ्य विभाग से रमाशंकर तिवारी,मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कुमार पांडे आदि मौजूद रहे।


 बाढ़ की चपेट में आवागमन एवम् शिक्षा व्यवस्था बाधित

उन्नाव। गंगा का जल स्तर कम होने की बजाय लगातार बढ़ता जा रहा है इस साल पहली बार गंगा का जल स्तर खतरे के निसान को पार कर गया है। जिससे पानी का सैलाब लगभग एक सैकड़ा गांवों में पहुंच चुका है अगर बात करें उन्नाव जनपद के ब्लॉक सिकंदरपुर सरोसी छेत्र की तो कई विद्यालयों में पानी भर जाने से शिक्षा व्यवस्था बाधित हो चुकी है। बाढ़ प्रभावित गांव की बात करे तो अतरी, उम्मेदखेड़ा, प्यारेपुर, सिहुरा, आंट घुसौली, भदेवना, सहित पूरे जनपद में सैकड़ों गांव इस बाढ़ से प्रभावित होकर पलायन करने को मजबूर हैं। आंट गांव के करीब एक दर्जन ग्रामीण बाढ़ का पानी रोकने के लिए पुलिया बांधने का प्रयास करते दिखे तो वही बात करे पसुपालको की तो चारे के लिए कई किलोमीटर दूर से चारा लाने को मजबूर दिखे। बाढ़ पीड़ित ग्रामीणों ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि अभी तक किसी भी जनप्रतिनिधि वा अधिकारी का बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में दौरा नहीं किया गया है।

🕔राजेश कुमार

27-08-2023-


प्रभावित लोगों ने जिला अधिकारी को सुनाई अपनी परेशानियां

डीएम ने अधिनस्तो को समस्याओं निजात दिलाने के दिए आदेश

उन्नाव। सदर तहसील क्षेत्र...

Read Full Article
सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में अवैध शराब,मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए रात्रि में अभियान चलाकर ढाबों की गई जांच

सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में अवैध शराब,मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए रात्रि में अभियान चलाकर ढाबों की गई जांच 798

👤27-08-2023-
उन्नाव। आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे के निर्देशानुसार नगर मजिस्ट्रेट अरुण मणि तिवारी व जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक कुमार गौरव सिंह क्षेत्र 2 हसनगंज मयहमराह द्वारा नवाबगंज टोल प्लाजा स्थित महाराजा ढाबा व कानपुर-लखनऊ मार्ग स्थित सौरभ ढ़ाबा, काशवी ढ़ाबा, मास्टर ढ़ाबा,चंदेल ढ़ाबा की चेकिंग की गई।

🕔राजेश कुमार

27-08-2023-

उन्नाव। आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे के निर्देशानुसार नगर मजिस्ट्रेट...

Read Full Article
सियासत में उचित भागीदारी को लेकर ब्रह्मण समाज ने भरी हुंकार

सियासत में उचित भागीदारी को लेकर ब्रह्मण समाज ने भरी हुंकार945

👤27-08-2023-

सोहावल अयोध्या। लोक सभा चुनाव से पहले ब्राम्हण समाज के लोगो की एकता और संख्या बल के आधार पर सत्ता में भागीदारी को लेकर सोहावल से उठी आवाज का फैलाव अब जिले की अन्य तहसीलों तक तपिश दिखाने लगी है। इसकी अरकुना में हुई दूसरी बैठक में पड़ोसी विधान सभाओं के भी सामाजिक नेता मौजूद रहे जिनके निशाने पर सत्तारूढ़ दल के बिधायक सांसद तो थे ही इनकी ब्राम्हण विरोधी नीतियों पर जम कर पर चर्चा हुई। वक्ताओं के उद्गार में समाज के शोषण का दर्द उभरा और एक स्वर से आवाज उठाई गई कि ब्राम्हण महा कुम्भ का आयोजन कर आगामी लोक सभा चुनाव में ब्राम्हण प्रत्याशी उतारा जाय। बिना झंडा बैनर ब्राम्हण समाज की एकता और जागरूकता के लिए हुई इस बैठक में सैकड़ो लोगो की भीड़ को संबोधित कर रहे विश्व ब्राम्हण महा सभा के अध्यक्ष पंडित राधिका प्रसाद पाण्डेय ने समाज के पिछड़ेपन के लिए समाज के बिखराव को जिम्मेदार बताया और सियासी गणित सामने रख्खा तो अध्यक्षता के रहे माँ कामाख्या धाम के महंत इंद्रेश कौशिक ने कहा हर ब्राम्हण का सिर्फ एक ही धर्म होना चाहिए ब्राम्हण हिताय सर्बोपरि लेकिन समाज मे यह आग तभी विस्फोटक बनेगी जब ब्राम्हण शिखा जनेऊ और तिलक धारी होगा। संस्कारिक शिक्षा और सत्ता में भागीदारी से ही समाज का विकास संभव है। हिन्दू शिव सेना के संतोष दुबे ने ऐतिहासिक तथ्यों से समाज को जगाने का प्रयास किया तो देवकाली मंदिर के सुनील पाठक कवि अशोक टाटम्बरी, भोला शुक्ला, समाज सेवी श्याम तिवारी, सुड्डू मिश्रा, अरुण पाण्डेय, अमरनाथ पाण्डेय,एड0 गणेश दत्त पाण्डेय लालजी तिवारी,ट्रामा सेंटर लखनऊ के डॉक्टर संदीप तिवारी, पंकज पाण्डेय आदि का सम्बोधन समाज को जगाने व सोचने पर बिवस कर गया। मौजूद लोगों में कप्तान तिवारी, धर्म दत्त पाठक , राज नारायण तिवारी, कपिलदेव तिवारी एड0 सुधीर मिश्र रमाकांत तिवारी शिवाकांत तिवारी गौतम पांडे नकछेद तिवारी  अखिलेश मिश्रा अध्यात्म शक्ति पीठ के सुधीर पाण्डेय शामिल रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

27-08-2023-


सोहावल अयोध्या। लोक सभा चुनाव से पहले ब्राम्हण समाज के लोगो की एकता और संख्या बल के आधार पर सत्ता में भागीदारी को लेकर सोहावल से उठी आवाज का फैलाव अब जिले की अन्य...

Read Full Article
नियम कानून विपरीत संचालित टैक्टर ट्राली की टक्कर से एक भाई की मौत दूसरा गंभीर

नियम कानून विपरीत संचालित टैक्टर ट्राली की टक्कर से एक भाई की मौत दूसरा गंभीर714

👤25-08-2023-

उन्नाव। नियम कानून के विपरीत संचालित टैक्टर ट्राली ओवर स्पीड ने दो बाइक सवार भाइयों को रौंद दिया जिसमें एक युवक की मौके पर मौत हो गई दूसरा जीवन के लिए संघर्ष कर रहा है सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है दूसरे को जिला अस्पताल से कानपुर हैलत रिफर कर दिया है।

ज्ञात हो कि टैक्टर ट्राली कृषि कार्य के लिए सहायक परिवहन विभाग में पंजीकृत जिसकी ट्राली का रजिस्ट्रेशन भी नहीं कराया गया जिसको ईंट भट्ठा पर ईंट धुलाई के कार्य में प्रयोग किया जा रहा था जिसके चालक के पास मानक अनुरूप लाइसेंस भी नही है और तेज गति में ईंट लोड कर जा रहा था जिसने ग्राम ख्वाजकीपुर मौहारी निवासी संदीप और कुलदीप सगे भाई पुत्रगण विनोद कुमार फैक्ट्री श्री गणेश  से ड्यूटी करने जा रहे थे जिन्हे हीरा ईंट भट्ठा स्थित ग्राम खटाई से ईंट लोड कर जा रहा था ने बाइक सवार दोनों भाइयों को अकरमपुर चंद्र नगर मगरवारा के पास रौंद दिया जिसमें संदीप की मौके पर मौत हो गई जबकि कुलदीप की नाजुक हालत बनी हुई है।

🕔राजेश कुमार

25-08-2023-


उन्नाव। नियम कानून के विपरीत संचालित टैक्टर ट्राली ओवर स्पीड ने दो बाइक सवार भाइयों को रौंद दिया जिसमें एक युवक की मौके पर मौत हो गई दूसरा जीवन के लिए संघर्ष कर...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article