Back to homepage

Latest News

तबलीगी इज्तेमा में लोगों को दीन ईमान की बातें बताई

तबलीगी इज्तेमा में लोगों को दीन ईमान की बातें बताई936

👤21-08-2023-

मिल्कीपुर-अयोध्या। मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत खिहारन में तबलीगी इज्तेमा का आयोजन किया गया।तबलीगी इज्तेमा में मुस्लिम उलेमाओं ने बड़ी संख्या में मौजूद मुस्लिम समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए दीन और ईमान की बातें बताई।खिहारन गांव स्थित अहद पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आयोजित तबलीगी इज्तेमा में लखनऊ मरकज एवं फैजाबाद मरकज से आए उलेमाओं ने दीन और ईमान की बात बताते हुए नौजवान पीढ़ी को नशाखोरी से बचने,इल्म हासिल करने तथा ईमान की राह पर चलने के लिए पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद साहब के बताए रास्ते पर चलने की बात बताई।
इज्तेमागाह में विशाल लंगर का भी आयोजन किया गया।कार्यक्रम के संयोजक अहद पब्लिक स्कूल के प्रबंधक नौशाद अहमद खान रहे। कार्यक्रम का संचालन मौलाना हाजी अशरफ तथा अध्यक्षता मौलाना अब्दुल करीम ने किया।कार्यक्रम में दूर-दूर से आए उलेमाओं का स्वागत ग्राम प्रधान अजीत मौर्य की अगुवाई में किया गया। तबलीगी इज्तेमा को संपन्न कराने में महताब खान शिब्लू,ज़फर सईद खान,हाजी हनीफ,ताज मुहम्मद,सुल्तान खान,मुश्ताक अंसारी,ज़ाहिद हुसैन,पूर्व प्रधान राज कुमार यादव आदि का विशेष योगदान रहा।तबलीगी इज्तेमा में हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए।

🕔tanveer ahmad

21-08-2023-


मिल्कीपुर-अयोध्या। मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत खिहारन में तबलीगी इज्तेमा का आयोजन किया गया।तबलीगी इज्तेमा में मुस्लिम उलेमाओं ने बड़ी संख्या...

Read Full Article
बॉर्डर पर तैनात सेना के जवानों के लिए छात्राओं ने भेजी राखी

बॉर्डर पर तैनात सेना के जवानों के लिए छात्राओं ने भेजी राखी275

👤21-08-2023-
सोहावल अयोध्या-  जल थल वह नभ तीनों सेनाओं के जवानों को जो की सीमा पर खड़े होकर दिन-रात हमारी निगरानी कर रहे हैं, उन्हें रक्षाबंधन के अवसर पर हाथों में बांधने के लिए अपने हाथों से बनी राखियां Deydhi बाजार स्थित ब्राइट कैरियर इंटर कॉलेज की छात्राओं ने तीनों सेनाओं  के सेनापति प्रधानमंत्री कार्यालय, व मुख्यमंत्री कार्यालय के नाम राखियों का पैकेट तहसीलदार सोहावल के जरिए जिलाधिकारी कार्यालय के नाम आज प्रेषित कीl इस मौके पर उपस्थित विद्यालय के प्रबंधक अवनीश सिंह अंशु ने बताया की वतन की रखवाली के लिए  सीमा पर तैनात हमारे जवानों को अक्सर त्योहार ड्यूटी के दौरान ही मनाना पड़ता है, हम प्रदेश वा देशवासियों का कर्तव्य है कि ऐसे में  उन्हें कम से कम राखी के पवित्र त्यौहार के अवसर पर उन तक राखियां पहुंचाई जाए, जिससे उनकी कलाइयां सुनी ना रहेl मौके पर मौजूद तहसीलदार हेमंत कुमार गुप्ता ने बताया की राखियों से भरा यह पैकेट  शीघ्रता शीघ्र ही  जिलाधिकारी कार्यालय भेज दिया जाएगा l इस मौके पर तहसीलदार हेमंत कुमारगुप्त नायब तहसीलदार स्नेहल कुमार वर्मा तथा शेखर शुक्ला कॉलेज के प्रबंधक, अवनीश सिंह, प्रधानाचार्य  मीना तिवारी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे

🕔tanveer ahmad

21-08-2023-

सोहावल अयोध्या-  जल थल वह नभ तीनों सेनाओं के जवानों को जो की सीमा पर खड़े होकर दिन-रात हमारी निगरानी कर रहे हैं, उन्हें रक्षाबंधन के अवसर पर हाथों में बांधने के लिए अपने...

Read Full Article
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल व मुख्यमंत्री को भी भेजा स्नेहपूर्ण रक्षासूत्र

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल व मुख्यमंत्री को भी भेजा स्नेहपूर्ण रक्षासूत्र318

👤21-08-2023-

रुदौली। अयोध्या- डीएसएम लायंस पब्लिक स्कूल रौजागांव की छात्राओं ने विद्यालय के चेयरमैन डा निहाल रजा के निर्देशन में तहसील रुदौली में  उप जिलाधिकारी अंशुमान सिंह तहसील दार विपिन श्रीवास्तव व पी.सी.एस उप निबंधक अनिता कुमारी के माध्यम से तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ भारत की राष्ट्रपति महामहिम द्रोपदी मुर्मू,प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल महामहिम आनंदी बेन पटेल व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपना रक्षासूत्र भेजा है। उपजिलाधिकारी अंशुमान सिंह ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चो में देशभक्ति की भावना विकसित होती है और बार्डर पर तैनात सैनिकों को भी बल मिलता है। विद्यालय की छात्रा अल्फिया शेख ने जब एस.डी.एम सर से कहा कि आप मुझसे दोस्ती करोगे तो एस.डी.एम अंशुमान प्रभावित होते हुए सभी बच्चो को अपना पर्सनल नंबर देते हुए कहा आप सभी मुझे जब भी याद करोगे तो मुझे अपने सामने पाओगे। पी.सी.एस उप निबंधक अनीता कुमारी ने भी बच्चो के इस पुनीत कार्य की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चो के कोमल मन में अपने देश के प्रति प्रेम और समर्पण की भावना विकसित करती है। सभी बच्चों ने उप जिलाधिकारी अंशुमान सिंह, पी.सी.एस उप निबंधक अनीता कुमारी व नायब तहसीलदार अनूप श्रीवास्तव को भी राखी बांधकर अपनी रक्षा का वचन लिया ।विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ0 भावना मिश्रा ने इस पुनीत कार्य के लिए छात्राओं और शिक्षको की भूरि - भूरि प्रसंशा की।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नीरज द्विवेदी,वत्सला सिंह और शशांक मिश्र का विशेष सहयोग रहा।

🕔tanveer ahmad

21-08-2023-


रुदौली। अयोध्या- डीएसएम लायंस पब्लिक स्कूल रौजागांव की छात्राओं ने विद्यालय के चेयरमैन डा निहाल रजा के निर्देशन में तहसील रुदौली में  उप जिलाधिकारी अंशुमान...

Read Full Article
होनहार छात्र अभिनव शुक्ला को संस्था प्रबंधक पी के तिवारी ने किया प्रोत्साहित,की उज्ज्वल भविष्य की कामना

होनहार छात्र अभिनव शुक्ला को संस्था प्रबंधक पी के तिवारी ने किया प्रोत्साहित,की उज्ज्वल भविष्य की कामना472

👤20-08-2023-

लखनऊ अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के प्रबंधक पी के तिवारी जो कि यथासंभव सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक, खेल, शिक्षा, कृषि एवं चिकित्सा संबंधी सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान देते रहते हैं और प्रबुद्ध जनों से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त करते रहते हैं जिससे समाज उन्हें सम्मानित दृष्टि से देखता है वहीं उसी क्रम में विकास खण्ड बाजार शुक्ल अमेठी की ग्राम पंचायत मवैया रहमतगढ के गांव पूरे रग्घू शुक्ल निवासी जितेन्द्र कुमार शुक्ला टीटू एवं रजनी शुक्ला के होनहार सुपुत्र अभिनव शुक्ला ((कक्षा नौ) जिसने केन्द्रीय विद्यालय संगठन सम्भागीय लखनऊ खेल कूद प्रतियोगिता 2023 में जिसमें बीस केन्द्रीय विद्यालय की टीमों के 350 बच्चों ने प्रतिभाग लिया जिसमें 6 बच्चों ने मेडल प्राप्त किया बताते चलें कि यह प्रतियोगिता चार दिवसीय थी जिसमें जितेन्द्र कुमार शुक्ला उर्फ टीटू भैया के सुपुत्र ने भी गोल्ड मेडल जीतकर परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन किया यह खबर सुनते ही संस्था प्रबंधक पी के तिवारी ने लखनऊ पहुंचकर उनके अर्जुनगंज प्रतिष्ठान शुक्ला कम्प्यूटर्स पहुंचकर पिता एवं भाई अमन शुक्ला एवं आदर्श शुक्ला की उपस्थिति में संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि बतौर प्रबंधक प्रोत्साहन प्रमाण पत्र भेंटकर प्रोत्साहित किया एवं उज्जवल भविष्य की कामना की, वहीं जितेन्द्र कुमार शुक्ला टीटू भैया ने संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि द्वारा कराए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए समाज के प्रति गौरवपूर्ण बताया समाजसेवी पी के तिवारी ने कहा कि वह प्रबुद्ध जनों के सहयोग एवं मार्गदर्शन से भविष्य में और भी बेहतर से बेहतरीन करने की कोशिश करेंगे और समाज के प्रति समर्पित रहेंगे।

🕔 असद हुसैन, इसराक अहमद

20-08-2023-


लखनऊ अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी...

Read Full Article
केंद्रीय राज्य मंत्री ने किया श्री कैलाश मेला का उद्धघाटन

केंद्रीय राज्य मंत्री ने किया श्री कैलाश मेला का उद्धघाटन 606

👤20-08-2023-

आगरा। प्राचीन श्री कैलाश मंदिर आगरा का ऐतिहासिक मेला का उद्धघाटन रविवार को श्री कैलाश मंदिर प्रांगण में संपन्न हुआ। मेले का उद्धघाटन केंद्रीय राज्य मंत्री  एसपी सिंह बघेल ने अपने कर कमलों से दीप प्रज्वलन कर किया। मेले के मुख्य अतिथि प्रमुख सामाजिक चिंतक एवं विश्लेषक पूरन डावर एवं विभाग प्रचारक आनंद जी रहे। समारोह का संचालन श्री कैलाश मंदिर के महंत निर्मल गिरी जी महाराज ने किया। केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कैलाश महादेव की महिमा का उल्लेख करते हुए विभिन्न पहलुओं की जानकारी देते हुए कहा कि सब का भला करने की सामर्थता बाबा में रहती है। विभाग प्रचारक आनंद जी ने भगवान शंकर के महत्व पर प्रकाश डाला। सामाजिक चिंतक एवं विश्लेषक पूरन डावर ने अपने व्याख्यान में बताया कि पूरे विश्व के अंदर एक जलहरी में दो शिवलिंग अगर कहीं हैं तो वह कैलाश मंदिर में ही है। अपने संस्मरणों ताजा करते हुए बताया कि एक जमाना था जब कैलाश मेले का निबंध हमारे सिलेबस में हुआ करता था और हम बड़े चाप से परीक्षा पर उसे मेले का वर्णन किया करते थे।
मठ महंत सुभाष गिरी ने उपस्थित जनों को आशीर्वाद दिया वहीं महन्त सतीश गोस्वामी एवं महन्त चंद्रकांत गिरी ने सभी का आभार व्यक्त किया। समारोह में मुख्य रूप से संघ के हरिशंकर शर्मा, प्रदीप भाटी अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक, वसंत गुप्ता डीजीसी क्राइम, सुनील अग्रवाल,अलौकिक उपाध्याय सुभाष ढल, रवि दुबे, बंटी ग्रोवर, श्रीराम धाकड़ रेनू गुप्ता गौरव शर्मा अभिषेक गोस्वामी शिवम गोस्वामी आकाश यादव आशीष गौतम ऋषि यादव ममता पचौरी राजकुमारी पाराशर कुसुम महाजन शीतल अग्रवाल रेखा तिवारी रेखा गुप्ता पूजा भारद्वाज संजीव चौबे नवल तिवारी राहुल सागर आदि की उपस्थिति रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

20-08-2023-


आगरा। प्राचीन श्री कैलाश मंदिर आगरा का ऐतिहासिक मेला का उद्धघाटन रविवार को श्री कैलाश मंदिर प्रांगण में संपन्न हुआ। मेले का उद्धघाटन केंद्रीय राज्य मंत्री ...

Read Full Article
दीप्ति वर्मा भारतीय महिला इतिहास संग्रहालय(IWHM)द्वारा सम्मानित की गई।

दीप्ति वर्मा भारतीय महिला इतिहास संग्रहालय(IWHM)द्वारा सम्मानित की गई।374

👤20-08-2023-

लखनऊ। भारतीय महिला इतिहास संग्रहालय जयपुर द्वारा पुलिजिया इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड की फाउंडर एवं सीईओ दीप्ति वर्मा को सम्मानित किया गया। भारतीय महिला इतिहास संग्रहालय (IWHM) जयपुर प्रत्येक वर्ष महिलाओं को उनके कार्यों और उपलब्धियों के लिए सम्मानित करती है इसी क्रम में दीप्ति वर्मा जिन्हीने बहुत कम आयु मे पुलिजिया इंडस्ट्रीज की स्थापना कर अपनी मेहनत से बहुत ही कम समय कंपनी की व्यवसायिक गतिविधियों को पूरे भारत मे विस्तार करने के लिए सम्मानित किया गया।मालूम हो की पुलिजियां इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड मुंबई बेस्ड कंपनी है और स्वच्छता से संबंधित उत्पाद बनाती है।अवार्ड मिलने पर समाजसेवी फहीम सिद्दीकी,शिव कुमार,आयुष सिंह,अशोक कुमार वर्मा,अमित मौर्य एवं हस्सान सिद्दीकी ने दीप्ति वर्मा को बधाई दी।

🕔tanveer ahmad

20-08-2023-


लखनऊ। भारतीय महिला इतिहास संग्रहालय जयपुर द्वारा पुलिजिया इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड की फाउंडर एवं सीईओ दीप्ति वर्मा को सम्मानित किया गया। भारतीय महिला...

Read Full Article
भू माफिया के द्वारा अचल संपत्ति एकत्र की गई कीमत 90,13,36,476/- रु0 को कुर्क/जब्त किया गया

भू माफिया के द्वारा अचल संपत्ति एकत्र की गई कीमत 90,13,36,476/- रु0 को कुर्क/जब्त किया गया199

👤20-08-2023-

उन्नाव। पुलिस द्वारा गैंगस्टर नसीम अहमद पुत्र हाजी अखलाख अहमद नि0 के0डी0ए0 कालोनी जाजमऊ कानपुर नगर हाल पता अखलाख नगर थाना गंगाघाट  के विरुद्ध जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में अन्तर्गत धारा 14(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए अपराधी द्वारा समाजविरोधी क्रियाकलापों से अर्जित की गई अवैध अचल सम्पत्ति जिसकी कीमत कुल 90 करोड़ 13 लाख 36 हजार 476 रुपए को जब्त/कुर्क किया जा रहा है।  मालूम हो कि  मु0अ0सं0 440/23 धारा 2/3 यूपी गैंगस्टर अधिनियम थाना गंगाघाट में नामित अभियुक्त नसीम अहमद पुत्र हाजी अखलाख अहमद नि0 के0डी0ए0 कालोनी जाजमऊ कानपुर नगर हाल पता अखलाख नगर के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य उपलब्ध हैं । नसीम अहमद द्वारा आर्थिक व भौतिक लाभ हेतु अवैध तरीके से गैंग बनाकर थाना गंगाघाट क्षेत्रांतर्गत कटरी पीपरखेड़ा व आसपास के इलाकों में गरीब किसानों की जमीन कब्जा कर उसको प्लाटिंग कर अवैध रूप से बेंचकर आर्थिक लाभ प्राप्त कर रहा था नसीम अमहद अपने भाई व भतीजे के साथ मिलकर संगठित गिरोह बनाकर समाज विरोधी क्रियाकलापों में संलिप्त रहते हुए आपराधिक कृत्य कारित कर कई संपत्तियों का अर्जन किया गया है तथा स्वयं अपने व अपनी पत्नी व पुत्र  के नाम से क्रय किया गया है नसीम के पास जमीन पर कब्जा व धोखाधड़ी , बिक्री के अलावा अन्य कोई ज्ञात श्रोत नहीं है, जिससे इतनी कीमती संपत्ति अर्जित की जा सके।

🕔राजेश कुमार

20-08-2023-


उन्नाव। पुलिस द्वारा गैंगस्टर नसीम अहमद पुत्र हाजी अखलाख अहमद नि0 के0डी0ए0 कालोनी जाजमऊ कानपुर नगर हाल पता अखलाख नगर थाना गंगाघाट  के विरुद्ध जिलाधिकारी के आदेश...

Read Full Article
स्थापना अमृत महोत्सव के तहत महिला उद्यमिता विकास एवं हस्तशिल्प कला प्रदर्शनी का आयोजन

स्थापना अमृत महोत्सव के तहत महिला उद्यमिता विकास एवं हस्तशिल्प कला प्रदर्शनी का आयोजन550

👤20-08-2023-

आगरा। रविवार को ताज रोड़ स्थित होटल क्लार्क शिराज में चेंबर अध्यक्ष राजेश गोयल की अध्यक्षता में नेशनल चैंबर द्वारा मनाये जा रहे चेंबर के अमृतपाल में स्थापना अमृत महोत्सव के तहत विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में महिला उद्यमिता विकास एवं हस्तशिल्प कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि मंडल आयुक्त श्रीमती ऋतु महेश्वरी द्वारा फीता काटकर किया गया। मुख्य अतिथि रितु माहेश्वरी ने कहा कि महिला उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए चेंबर द्वारा यह एक बहुत ही सराहनीय प्रयास है। उन्होंने इस प्रदर्शनी के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की और अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। चेंबर से अपेक्षा की महिला उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए चेंबर इस प्रकार के कार्यक्रम आगे भी करता रहेगा।
चेंबर अध्यक्ष राजेश गोयल ने बताया कि नेशनल चैंबर द्वारा 75 वर्ष में (अमृत काल में ) स्थापना अमृत महोत्सव मनाया गया। जिसके तहत कार्यक्रमों की श्रृंखला में विभिन्न आयोजन किए गए हैं। महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए आज के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इससे महिला उद्यमियों को प्रोत्साहन मिलेगा. चेंबर मंडल आयुक्त के प्रति आभार प्रकट करता है। मंडल आयुक्त द्वारा महिला उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए चेंबर से जो अपेक्षा की गई है चेंबर आगे भी ऐसे कार्यक्रम करता रहेगा। उन्होंने आगे बताया कि आज इस हस्तशिल्प कला प्रदर्शनी में 57 महिला उद्यमियों द्वारा स्टॉल लगाकर हस्तशिल्प की वस्तुएं जैसे अलग-अलग ब्रास, लेदर, रेडीमेड गारमेंट्स/ कपड़े, मिलेट्स, पर्स, बैग टाटा का पानी,कॉफी,चाय , केक, बेड शीट्स, बच्चों  की वस्तुएं, महिला परिधान, आर्टिफिशियल ज्वेलरी आदि. प्रकार के हस्तशील की वस्तुएं प्रदर्शनी मैं लगाई गई। आज सैकड़ों की तादाद में अवलोकनार्थियों ने प्रदर्शनी में भाग लिया और अपनी मनपसंद की वस्तुएं खरीदी। इस प्रदर्शनी को देखकर अवलोकनार्थियों मैं भी बहुत ही उत्साह देखा गया।
इस आयोजन के अवसर पर चेंबर अध्यक्ष राजेश गोयल, उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, उपाध्यक्ष मनोज बंसल, कोषाध्यक्ष योगेश जिंदल, महिला उद्यमियों में कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती ज्योति एन सिंह  मंजरी शर्मा, रुचि बंसल, पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, श्रीकिशन गोयल, महिला उद्यमी सबिया खान,चंचल गुप्ता,  सदस्य अशोक गोयल, दिनेश कुमार जैन, मनोज गुप्ता, राजेंद्र गर्ग आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

20-08-2023-


आगरा। रविवार को ताज रोड़ स्थित होटल क्लार्क शिराज में चेंबर अध्यक्ष राजेश गोयल की अध्यक्षता में नेशनल चैंबर द्वारा मनाये जा रहे चेंबर के अमृतपाल में स्थापना अमृत...

Read Full Article
विश्व हिंदू परिषद ने किया जिला बैठक का आयोजन

विश्व हिंदू परिषद ने किया जिला बैठक का आयोजन779

👤20-08-2023-

आगरा। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ब्रज प्रांत आगरा विभाग सीकरी जिले की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें ब्रज प्रांत संगठन मंत्री राजेश जी के मार्गदर्शन में किया गया। राजेश जी ने कार्यकर्ताओं को शौर्य जागरण यात्रा को लेकर कार्यकर्ताओं को बताया कि छः अक्टूबर को होने वाली सभा में कम से कम दस हजार की संख्या होनी चाहिए और विश्व हिंदू परिषद स्थापना दिवस का प्रत्येक इकाई पर एक कार्यक्रम होना है। मातृशक्ति होने वाले वर्ग के विषय में कार्यकर्ताओं को बताया प्रांत सत्संग प्रमुख अभय प्रताप ने प्रत्येक खंड तक टीम समिति बनाने को कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया। जिसमें उपस्थित मातृशक्ति प्रांत संयोजक का हिमांचल जादौन विभाग संपर्क प्रमुख विशाल चतुर्वेदी विभाग धर्माचार्य प्रमुख रविंद्र परमार विभाग संयोजक यदुवीर माहुरा जिला अध्यक्ष महेश शर्मा जिला मंत्री सतेंद्र भारद्वाज सह जिला मंत्री जितेंद्र जिला उपाध्यक्ष अजय रावत जिला उपाध्यक्ष जगन जिंदल जिला संयोजक आर के ईदोलीया जिला सह मंत्र मुनेश चौहान मातृशक्ति जिला संयोजक का सुधा सिकरवार जिला धर्म प्रसार प्रमुख रामकुमार तोमर जिला प्रसार प्रचार प्रमुख पवन प्रजापति जिला सेवा प्रमुख विनय गर्ग जिला सुरक्षा प्रमुख अजय पाल जिला से धर्म प्रसार प्रमुख धर्मेंद्र सिकरवार धर्म प्रसाद जिला पर्यावरतन प्रमुख सुनील सोलंकी भारत पचौरी विजय गर्ग उमाशंकर शास्त्री रिंकू शर्मा राजेश उपाध्याय रविंद्र सिकरवार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

20-08-2023-


आगरा। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ब्रज प्रांत आगरा विभाग सीकरी जिले की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें ब्रज प्रांत संगठन मंत्री राजेश जी के मार्गदर्शन में...

Read Full Article
चौ कलीम उद्दीन उस्मानी सपा अल्पसंख्यक सभा के पुनः प्रदेश कोषाध्यक्ष नियुक्त।

चौ कलीम उद्दीन उस्मानी सपा अल्पसंख्यक सभा के पुनः प्रदेश कोषाध्यक्ष नियुक्त।277

👤20-08-2023-
बाराबंकी।पूर्व मुख्यमंत्री उ0प्र0 एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव की अनुमति एवं प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के अनुमोदन से पूर्व मंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष सपा अल्पसंख्यक सभा शकील खान नदवी द्वारा बाराबंकी की प्रसिद्ध दरगाह शरीफ हज़रत सैय्यद सलार साहू गाज़ी (रह0 अलैह) के सचिव चौधरी कलीम उद्दीन उस्मानी को सपा अल्पसंख्यक सभा की प्रदेश कार्यकारणी में पुनः प्रदेश कोषाध्यक्ष नियुक्त किया। 

इस मौके पर पूर्व मंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष सपा अल्पसंख्यक सभा शकील खान नदवी ने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा से ही गरीब, मजलूम, अल्पसंख्यकों के हितों को ध्यान में रखते हुए अपनी कार्य योजना को अमली जामा पहनाने का कार्य करती है जिसकी नीति और कार्यक्रमों से समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को भी लाभ मिलता है।
नवनियुक्त प्रदेश कोषाध्यक्ष सपा अल्पसंख्यक सभा चौधरी कलीम उद्दीन उस्मानी ने राष्ट्रीय नेतृत्व तथा प्रदेश नेतृत्व को धन्यवाद प्रेषित करते हुए कहा कि वह हमेशा समाजवादी नीतियों एवं आंदोलनों को आगे बढ़ाते हुए समाजवादी पार्टी को मजबूत करने का कार्य करते रहेगे तथा पूर्व मुख्यमंत्री उ0प्र0 एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव के विचारों को आगे बढ़ाने का कार्य करेगें।
श्री चौधरी के मनोनयन पर जिलाध्यक्ष सपा हाफिज़ अयाज़ अहमद, जिला उपाध्यक्ष सपा नसीम कीर्ति, जिला उपाध्यक्ष सपा कामता यादव, वरिष्ठ सपा नेता हुमायूं नईम खां, जिलाध्यक्ष सपा अल्पसंख्यक सभा इंतखाब आलम नोमानी, चेयरमैन प्रतिनिधि इमरान खान, नि राष्ट्रीय सचिव दानिश सिद्दीकी, चौधरी फरज़ान उस्मानी,  जिलाध्यक्ष प्रबुद्ध सभा करन कुमार मिश्रा, सरदार रविन्द्रर सिंह पप्पू, मो फैसल सभासद, शिवा शर्मा सभासद, मो आमिर,नि प्रदेश सचिव छात्र सभा वैभव सैनी, श्रवण यादव एडवोकेट, नगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा हाफीज़ सलमानी, सैयद फैज़ी, फौज़ान उस्मानी, राहुल रावत, नदीम खान, इसराज भूरे, मो शान सिद्दीकी,आज़म मलिक, मोहम्मद सलमान, मो रिज़वान, रजत वर्मा, मो मोनिस, जमील, जुनेद शेख, मो ताज, मोहम्मद राशिद, जावेद राईन, अशफाक अली, उपेन्द्र यादव एडवोकेट, लवकुश यादव एडवोकेट, नीरज वर्मा, शिवम कनौजिया ने बढ़ाई बधाई दी।

🕔 फहीम सिद्दीकी

20-08-2023-

बाराबंकी।पूर्व मुख्यमंत्री उ0प्र0 एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव की अनुमति एवं प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के अनुमोदन से पूर्व मंत्री एवं प्रदेश...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article