Back to homepage

Latest News

भारत विकास परिषद संकल्प द्वारा आयोजित हरियाली तीजोत्सव मेला का शुभारंभ किया

भारत विकास परिषद संकल्प द्वारा आयोजित हरियाली तीजोत्सव मेला का शुभारंभ किया646

👤21-08-2023-

आगरा। जनपद आगरा स्थित कमलानगर के महाराजा अग्रसेन सेवा सदन में भारत विकास परिषद संकल्प द्वारा आयोजित हरियाली तीजोत्सव मेला का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मेंहदी, लोकगीत एवं मल्हार गायन, फैंसी ड्रेस, सोलह श्रृंगार, राखी बनाओ आदि प्रतियोगिताएं की गई। कार्यक्रम में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। हरियाली तीज के अवसर पर महिलाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। संस्था के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ तरूण शर्मा
बताया कि हरियाली तीज प्रकृति से जुड़ा बेहद ही पवित्र पर्व है। हरा रंग प्रकृति को परिभाषित करता है। सावन के माह में प्रकृति भी सुंदर हरियाली से आच्छादित होती है। तीज के पर्व पर मेला जुड़कर वातावरण को मनभावन बना देते हैं। कार्यक्रम में संस्था के पदाधिकारियों सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

21-08-2023-


आगरा। जनपद आगरा स्थित कमलानगर के महाराजा अग्रसेन सेवा सदन में भारत विकास परिषद संकल्प द्वारा आयोजित हरियाली तीजोत्सव मेला का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मेंहदी,...

Read Full Article
डीएम और सीडीओ ने तहसील बाॅगरमऊ के अन्तर्गत बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया निरीक्षण

डीएम और सीडीओ ने तहसील बाॅगरमऊ के अन्तर्गत बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया निरीक्षण65

👤21-08-2023-

उन्नाव। तहसील बाॅगरमऊ के अन्तर्गत बाढ़ प्रभावित क्षेत्र ग्राम दबौली फरीदपुर कट्टर, हिन्दूपुर व नया बंगला हिन्दूपुर, कटरी गदनपुर आहार, ग्राम पुराहास, जगतनगर आदि का जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे द्वारा सीडीओ ऋषिराज एवं स्थानीय प्रशासन के साथ निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा बाढ़ नियंत्रण हेतु की गयी तैयारियां तथा बाढ़ प्रभावित लोगों को उपलब्ध करायी गयी राहत सामग्री आदि की जानकारी ली गयी। ग्राम पुराहास में डीएम ने ग्रामीणों से बातचीत कर लोगों की समस्याएं जानी तथा प्रभावित लोगों को राहत पैकेट वितरित किए। एसडीएम बांगरमऊ नुपूर गोयल ने बताया कि तहसील के अन्तर्गत बाढ़ प्रभावित गांवों में अब तक 1400 लोगों को राहत पैकेट (खाद्य सामग्री, आलू, तिरपाल, पानी का गैलन आदि) वितरित किए जा चुके हैं। ग्राम दबौली के उच्च प्राथमिक विद्यालय तथा जगतनगर के पंचायत घर में संचालित बाढ़ चैकी का निरीक्षण करते हुए डीएम ने कहा कि राजस्व विभाग की सभी टीमें अपनी-अपनी बाढ़ चैकियों पर 24×7 मुस्तैद रहें तथा नदी में पानी बढ़ने की जानकारी नियमित रूप से गांव के लोेगों को देते रहें। अधिकारी गण निरंतर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भ्रमणशील रहें तथा हर स्थिति की जानकारी से कन्ट्रोल रूम को अवगत कराते रहें। उन्होंने एसडीएम एवं तहसीलदार को निर्देश दिए हैं कि जिन घरों में पानी भर गया है, वहां के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुचाया जाए तथा आवागमन के लिए सम्पर्क मार्ग सही कराए जाएं। किसी भी व्यक्ति को खाने-पीने आदि की समस्या नहीं होना चाहिए। साथ ही मवेशियों के लिए भूसा-चारा आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित करायी जाए। इस दौरान डीएम द्वारा जन स्वास्थ्य एवं पशु चिकित्सा की टीमों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में तैनात रहने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में सर्पदंश, आकाशीय बिजली एवं नाव पलटने की आपदा के समय विशेष सावधानी बरती जाए। उन्होंने बाढ़ चैकियों में तैनात कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए है कि रोस्टर के मुताबिक सभी कर्मचारी अनिवार्य रूप से ड्यूटी करें तथा प्रभावित लोगों को आवश्यक राहत पहुचायें। 
इस दौरान जिलाधिकारी ने ग्राम दबौली में कटान रोकने के लिए सिंचाई विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कराने तथा पीडब्ल्यूडी को हिन्दूपुर पुल को ठीक कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही डीएम ने कटरी गदनपुर आहार में नाविकों की समस्याएं सुनीं तथा तहसील प्रशासन को शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।

🕔राजेश कुमार

21-08-2023-


उन्नाव। तहसील बाॅगरमऊ के अन्तर्गत बाढ़ प्रभावित क्षेत्र ग्राम दबौली फरीदपुर कट्टर, हिन्दूपुर व नया बंगला हिन्दूपुर, कटरी गदनपुर आहार, ग्राम पुराहास, जगतनगर आदि...

Read Full Article
मेहदौना भारी में इस्लामी जलसे का आयोजन

मेहदौना भारी में इस्लामी जलसे का आयोजन509

👤21-08-2023-

मिल्कीपुर-अयोध्या। मिल्कीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत मेहदौना भारी में इस्लामी जलसे का आयोजन किया गया।जलसे में दूर दूर से आए उलेमाओं ने लोगों को संबोधित करते हुए दीन और ईमान की बातें बताई।जलसे में बरेलवी विचारधारा से जुड़े लोगों का भारी जमावड़ा रहा।जलसे में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल मौलाना मसीहुद्दीन हशमती उतरौला ने अपनी तकरीर में कहा कि लोगों को पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद साहब के बताए रास्ते पर चलना चाहिए।उन्होंने कहा कि हम सभी अपने अखलाक और अच्छे किरदार से लोगों का दिल जीतकर अच्छा पैगाम दे सकते हैं, हमें जरूरतमंदों की मदद के साथ साथ आपस भाईचारा कायम रखना चाहिए। जलसे को शायरे इस्लाम हाफिज अहमदुलफत्ताह,मौलाना रफीक,मौलाना अल्ताफ हुसैन कादरी,खादिम सरफराज अहमद नूरी,मौलाना हिदायतुल्लाह कादरी,मौलाना इलियास आदि ने भी संबोधित किया।क्षेत्र में आयोजित दोनों जलसों में हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

21-08-2023-


मिल्कीपुर-अयोध्या। मिल्कीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत मेहदौना भारी में इस्लामी जलसे का आयोजन किया गया।जलसे में दूर दूर से आए उलेमाओं ने लोगों को संबोधित करते...

Read Full Article
गंगा बैराज गेट संख्या तीन के पास बहुत बड़ा बुकी जुआ खेल संचालित हो चुका

गंगा बैराज गेट संख्या तीन के पास बहुत बड़ा बुकी जुआ खेल संचालित हो चुका16

👤21-08-2023-

कमलेश प्रधान नाम का बुकी जुआ खेल माफिया है सरगना

कोई कर्तव्य निष्ठा ईमानदारी वाला अधिकारी ही लगा सकता है बुकी जुआ खेल पर

युवा पीढ़ी हो रही बर्बाद आखिर कौन जिम्मेदार ?

उन्नाव। आखिर बुकी जुआ खेल संचालन माफियाओं के चंगुल से जनपद की युवा पीढ़ी को बचाने के लिए कोई कर्तव्य निष्ठावान ईमानदार खाकीधारी अधिकारी जिम्मेदारी उठाएगा या यूं ही युवा पीढ़ी बर्बादी की दस्ता लिखी जाती रहेंगी जैसा कि गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र में एक ओर बुकी जुआ खेल संचालन माफिया ने खेल खिलाना शुरू कर दिया है।


ज्ञात हो कि बुकी जुआ खिलाड़ियों की जुबानी सत्य माने तो गंगाघाट कोतवाली की चौकी गंगा बैराज और मरहला के मध्य गंगा बैराज गेट संख्या तीन के पास बुकी जुआ खेल माफिया कमलेश प्रधान नाम का व्यक्ति बहुत बड़ा बुकी जुआ खेल का संचालन शुरू कर चुका जहां पर उन्नाव,शुक्लागंज,कानपुर,कानपुर देहात फतेपुर जनपदों से लग्जरी कारों से खिलाड़ी आ रहे हैं जहां पर बताया जाता है 10 बजे से शाम 7 बजे तक खेल संचालित हो रहा हैं जो वर्तमान में सुर्खियो में बना हुआ हैं।वैसे भी लोगों और विभागीय सूत्रों के अनुसार गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र मिनी चंबल के नाम से विख्यात हैं जहां पर मादक पदार्थों की तस्करी से लेकर देह व्यापार, हिस्ट्रीशीटर अपराधी ,गैर जनपदों के वांटेड,से लेकर सभी प्रकार के अपराधियों के लिए चरागाह,या यूं कहें शरण स्थलीय सुरक्षित माना जाता हैं।

🕔राजेश कुमार

21-08-2023-


कमलेश प्रधान नाम का बुकी जुआ खेल माफिया है सरगना

कोई कर्तव्य निष्ठा ईमानदारी वाला अधिकारी ही लगा सकता है बुकी जुआ खेल पर

युवा पीढ़ी हो रही...

Read Full Article
आबकारी विभाग ने 185 लीटर अवैध शराब बरामद कर,एक व्यक्ति गिरफ्तार

आबकारी विभाग ने 185 लीटर अवैध शराब बरामद कर,एक व्यक्ति गिरफ्तार159

👤21-08-2023-
उन्नाव। आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीना के निर्देशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में राजेश प्रताप सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-4 पुरवा मय हमराह  व थाना पुरवा पुलिस  स्टाफ के साथ तहसील पुरवा के अंतर्गत  कस्बा वजीर गंज थाना पुरवा में मुखबिर ख़ास की सूचना पर एकबारगी दबिश देते हुए लगभग 40 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 1अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्त-विजय पुत्र स्वर्गीय श्यामा निवासी -कस्बा वजीरगंज थाना पुरवा को गिरफ्तार करते हुए आबकारी अधिनियम की सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत कराया गया।
साथ ही अन्य कार्यवाही में आबकारी टीमों द्वारा संदिग्ध ग्रामों/स्थानों दही,ददलहा,अटवा बैक,चोटिया,न्योतनी में दबिश के दौरान 7 अभियोग पंजीकृत करते हुए 145 लीटर अवैध शराब बरामद की गयी व लगभग 300 किग्रा लहन मौके पर नष्ट किया गया।

🕔राजेश कुमार

21-08-2023-

उन्नाव। आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीना...

Read Full Article

"सहकार से समृद्धि" सहकारिता है सामाजिक समानता का आधार..... मनीष सहनी 409

👤21-08-2023-

उन्नाव। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर सहकारी समिति सदस्यता अभियान को बलवती बनाने के संबंध में कार्यकर्ता बैठक का  आयोजन किया गया। बैठक प्रारंभ करने से पहले हिंदू हृदय सम्राट पूर्व मुख्यमंत्री पूर्व राज्यपाल सदैव कल्याण सिंह जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें याद किया गया ।  बैठक की में भारतीय जनता पार्टी सहकारिता के प्रदेश प्रभारी  मनीष सहनी ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।  मनीष सहनी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के बाद सच्चे अर्थों में समाज को एक पटल पर लाने एवम समानता दिलाने व सभी को एक साथ मिलकर सहकार की भावना के तहत काम करने में यदि कोई विभाग सर्वाधिक महत्वपूर्ण भूमिका में हैं तो वह सहकारिता विभाग ही है। किंतु ये खेद का विषय है कि अन्य सरकारों ने सर्वाधिक उपेक्षा इसी विभाग के साथ की है। भाजपा सरकार ने सहकारी आंदोलन को जबरदस्त समर्थन देते हुए केंद्रीय स्तर पर अलग विभाग का गठन किया है और सभी प्रदेशों में सहकारी समितियों को सुदृढ़ बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं। इसी दिशा में सहकारी समितियों में विशेष सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है ताकि आम जनता और किसान बिचौलियों के चंगुल से मुक्त हो सके। 
कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में भाग ले रहे जिला सहकारी बैंक उन्नाव के सभापति/ अध्यक्ष अरूण सिंह  ने अपने संबोधन में कहा की अध्यक्ष निर्वाचित होने के उपरांत उन्होंने ये सुनिश्चित कराया है की बैंक की प्रत्येक शाखा से सदस्य समितियों को उनके निर्धारित ऋण सीमा का ऋण समय पर उपलब्ध हो ताकि किसानों को समय पर खाद उपलब्ध हो सके। जनपद उन्नाव में सेवारत सहकारी समितियों में विशेष सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। सदस्य बढ़ने से समितियों को सुदृढ़ बनाने में ऐतिहासिक सफलता प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि वो दिन दूर नहीं जब एक ही समिति पर किसान की समस्त आवश्यकताओं की पूर्ति हो जायेगी। उन्होंने कहा कि टोल फ्री नम्बर 1800212884444 पर काल कर के इस सदस्यता अभियान की विस्तृत जानकारी प्राप्त करें।।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष अवधेश कटियार ने कहा कि 1 सितंबर 2023 से  30 सितंबर 2023 के मध्य सहकारी समितियों में विशेष सदस्यता अभियान चलाया जाएगा, उपस्थित समस्त कार्यकर्ताओं का अहवान करता हू की वो समितियों में प्रस्तावित सदस्यता अभियान में पूर्ण सहयोग करें ।।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से  गंगा प्रसाद वर्मा पूर्व अध्यक्ष भाजपा, शमहेश दीक्षित,सतीश गुप्ता ,वीर पाल , कृष्ण कुमार , आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री योगेन्द्र तिवारी जी ने किया।।

🕔राजेश कुमार

21-08-2023-


उन्नाव। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर सहकारी समिति सदस्यता अभियान को बलवती बनाने के संबंध में कार्यकर्ता बैठक का  आयोजन किया गया। बैठक प्रारंभ करने से...

Read Full Article
तबलीगी इज्तेमा में लोगों को दीन ईमान की बातें बताई

तबलीगी इज्तेमा में लोगों को दीन ईमान की बातें बताई75

👤21-08-2023-

मिल्कीपुर-अयोध्या। मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत खिहारन में तबलीगी इज्तेमा का आयोजन किया गया।तबलीगी इज्तेमा में मुस्लिम उलेमाओं ने बड़ी संख्या में मौजूद मुस्लिम समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए दीन और ईमान की बातें बताई।खिहारन गांव स्थित अहद पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आयोजित तबलीगी इज्तेमा में लखनऊ मरकज एवं फैजाबाद मरकज से आए उलेमाओं ने दीन और ईमान की बात बताते हुए नौजवान पीढ़ी को नशाखोरी से बचने,इल्म हासिल करने तथा ईमान की राह पर चलने के लिए पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद साहब के बताए रास्ते पर चलने की बात बताई।
इज्तेमागाह में विशाल लंगर का भी आयोजन किया गया।कार्यक्रम के संयोजक अहद पब्लिक स्कूल के प्रबंधक नौशाद अहमद खान रहे। कार्यक्रम का संचालन मौलाना हाजी अशरफ तथा अध्यक्षता मौलाना अब्दुल करीम ने किया।कार्यक्रम में दूर-दूर से आए उलेमाओं का स्वागत ग्राम प्रधान अजीत मौर्य की अगुवाई में किया गया। तबलीगी इज्तेमा को संपन्न कराने में महताब खान शिब्लू,ज़फर सईद खान,हाजी हनीफ,ताज मुहम्मद,सुल्तान खान,मुश्ताक अंसारी,ज़ाहिद हुसैन,पूर्व प्रधान राज कुमार यादव आदि का विशेष योगदान रहा।तबलीगी इज्तेमा में हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए।

🕔tanveer ahmad

21-08-2023-


मिल्कीपुर-अयोध्या। मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत खिहारन में तबलीगी इज्तेमा का आयोजन किया गया।तबलीगी इज्तेमा में मुस्लिम उलेमाओं ने बड़ी संख्या...

Read Full Article
बॉर्डर पर तैनात सेना के जवानों के लिए छात्राओं ने भेजी राखी

बॉर्डर पर तैनात सेना के जवानों के लिए छात्राओं ने भेजी राखी18

👤21-08-2023-
सोहावल अयोध्या-  जल थल वह नभ तीनों सेनाओं के जवानों को जो की सीमा पर खड़े होकर दिन-रात हमारी निगरानी कर रहे हैं, उन्हें रक्षाबंधन के अवसर पर हाथों में बांधने के लिए अपने हाथों से बनी राखियां Deydhi बाजार स्थित ब्राइट कैरियर इंटर कॉलेज की छात्राओं ने तीनों सेनाओं  के सेनापति प्रधानमंत्री कार्यालय, व मुख्यमंत्री कार्यालय के नाम राखियों का पैकेट तहसीलदार सोहावल के जरिए जिलाधिकारी कार्यालय के नाम आज प्रेषित कीl इस मौके पर उपस्थित विद्यालय के प्रबंधक अवनीश सिंह अंशु ने बताया की वतन की रखवाली के लिए  सीमा पर तैनात हमारे जवानों को अक्सर त्योहार ड्यूटी के दौरान ही मनाना पड़ता है, हम प्रदेश वा देशवासियों का कर्तव्य है कि ऐसे में  उन्हें कम से कम राखी के पवित्र त्यौहार के अवसर पर उन तक राखियां पहुंचाई जाए, जिससे उनकी कलाइयां सुनी ना रहेl मौके पर मौजूद तहसीलदार हेमंत कुमार गुप्ता ने बताया की राखियों से भरा यह पैकेट  शीघ्रता शीघ्र ही  जिलाधिकारी कार्यालय भेज दिया जाएगा l इस मौके पर तहसीलदार हेमंत कुमारगुप्त नायब तहसीलदार स्नेहल कुमार वर्मा तथा शेखर शुक्ला कॉलेज के प्रबंधक, अवनीश सिंह, प्रधानाचार्य  मीना तिवारी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे

🕔tanveer ahmad

21-08-2023-

सोहावल अयोध्या-  जल थल वह नभ तीनों सेनाओं के जवानों को जो की सीमा पर खड़े होकर दिन-रात हमारी निगरानी कर रहे हैं, उन्हें रक्षाबंधन के अवसर पर हाथों में बांधने के लिए अपने...

Read Full Article
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल व मुख्यमंत्री को भी भेजा स्नेहपूर्ण रक्षासूत्र

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल व मुख्यमंत्री को भी भेजा स्नेहपूर्ण रक्षासूत्र487

👤21-08-2023-

रुदौली। अयोध्या- डीएसएम लायंस पब्लिक स्कूल रौजागांव की छात्राओं ने विद्यालय के चेयरमैन डा निहाल रजा के निर्देशन में तहसील रुदौली में  उप जिलाधिकारी अंशुमान सिंह तहसील दार विपिन श्रीवास्तव व पी.सी.एस उप निबंधक अनिता कुमारी के माध्यम से तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ भारत की राष्ट्रपति महामहिम द्रोपदी मुर्मू,प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल महामहिम आनंदी बेन पटेल व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपना रक्षासूत्र भेजा है। उपजिलाधिकारी अंशुमान सिंह ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चो में देशभक्ति की भावना विकसित होती है और बार्डर पर तैनात सैनिकों को भी बल मिलता है। विद्यालय की छात्रा अल्फिया शेख ने जब एस.डी.एम सर से कहा कि आप मुझसे दोस्ती करोगे तो एस.डी.एम अंशुमान प्रभावित होते हुए सभी बच्चो को अपना पर्सनल नंबर देते हुए कहा आप सभी मुझे जब भी याद करोगे तो मुझे अपने सामने पाओगे। पी.सी.एस उप निबंधक अनीता कुमारी ने भी बच्चो के इस पुनीत कार्य की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चो के कोमल मन में अपने देश के प्रति प्रेम और समर्पण की भावना विकसित करती है। सभी बच्चों ने उप जिलाधिकारी अंशुमान सिंह, पी.सी.एस उप निबंधक अनीता कुमारी व नायब तहसीलदार अनूप श्रीवास्तव को भी राखी बांधकर अपनी रक्षा का वचन लिया ।विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ0 भावना मिश्रा ने इस पुनीत कार्य के लिए छात्राओं और शिक्षको की भूरि - भूरि प्रसंशा की।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नीरज द्विवेदी,वत्सला सिंह और शशांक मिश्र का विशेष सहयोग रहा।

🕔tanveer ahmad

21-08-2023-


रुदौली। अयोध्या- डीएसएम लायंस पब्लिक स्कूल रौजागांव की छात्राओं ने विद्यालय के चेयरमैन डा निहाल रजा के निर्देशन में तहसील रुदौली में  उप जिलाधिकारी अंशुमान...

Read Full Article
होनहार छात्र अभिनव शुक्ला को संस्था प्रबंधक पी के तिवारी ने किया प्रोत्साहित,की उज्ज्वल भविष्य की कामना

होनहार छात्र अभिनव शुक्ला को संस्था प्रबंधक पी के तिवारी ने किया प्रोत्साहित,की उज्ज्वल भविष्य की कामना699

👤20-08-2023-

लखनऊ अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के प्रबंधक पी के तिवारी जो कि यथासंभव सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक, खेल, शिक्षा, कृषि एवं चिकित्सा संबंधी सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान देते रहते हैं और प्रबुद्ध जनों से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त करते रहते हैं जिससे समाज उन्हें सम्मानित दृष्टि से देखता है वहीं उसी क्रम में विकास खण्ड बाजार शुक्ल अमेठी की ग्राम पंचायत मवैया रहमतगढ के गांव पूरे रग्घू शुक्ल निवासी जितेन्द्र कुमार शुक्ला टीटू एवं रजनी शुक्ला के होनहार सुपुत्र अभिनव शुक्ला ((कक्षा नौ) जिसने केन्द्रीय विद्यालय संगठन सम्भागीय लखनऊ खेल कूद प्रतियोगिता 2023 में जिसमें बीस केन्द्रीय विद्यालय की टीमों के 350 बच्चों ने प्रतिभाग लिया जिसमें 6 बच्चों ने मेडल प्राप्त किया बताते चलें कि यह प्रतियोगिता चार दिवसीय थी जिसमें जितेन्द्र कुमार शुक्ला उर्फ टीटू भैया के सुपुत्र ने भी गोल्ड मेडल जीतकर परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन किया यह खबर सुनते ही संस्था प्रबंधक पी के तिवारी ने लखनऊ पहुंचकर उनके अर्जुनगंज प्रतिष्ठान शुक्ला कम्प्यूटर्स पहुंचकर पिता एवं भाई अमन शुक्ला एवं आदर्श शुक्ला की उपस्थिति में संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि बतौर प्रबंधक प्रोत्साहन प्रमाण पत्र भेंटकर प्रोत्साहित किया एवं उज्जवल भविष्य की कामना की, वहीं जितेन्द्र कुमार शुक्ला टीटू भैया ने संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि द्वारा कराए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए समाज के प्रति गौरवपूर्ण बताया समाजसेवी पी के तिवारी ने कहा कि वह प्रबुद्ध जनों के सहयोग एवं मार्गदर्शन से भविष्य में और भी बेहतर से बेहतरीन करने की कोशिश करेंगे और समाज के प्रति समर्पित रहेंगे।

🕔 असद हुसैन, इसराक अहमद

20-08-2023-


लखनऊ अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article