Back to homepage

Latest News

भारतीय किसान यूनियन (भानु) ने तहसील रामसनेही घाट का किया घेराव।

भारतीय किसान यूनियन (भानु) ने तहसील रामसनेही घाट का किया घेराव।900

👤16-08-2023-

रामसनेही घाट बाराबंकी। भारतीय किसान यूनियन (भानु) के पदाधिकारियों ने पूर्व में की गई किसानों की प्रमुख  मांगों को एसडीएम रामसनेही घाट द्वारा न निस्तारण किये जाने पर तहसील रामसनेही घाट का घेराव किया गया।तहसील मुख्यालय पर भारी संख्या मे किसानों की उपस्थित देख एस डी एम व सीओ ने किसानों के बीच आकर भारतीय किसान यूनियन(भानु) के पदाधिकारियों से बातचीत की एवं किसानों की मांगों के जल्द ही निस्तारण का वादा किया।
इस मौके पर प्रदेश प्रभारी ऋषि मिश्रा,मंडल अध्यक्ष रवि वर्मा,जिला अध्यक्ष बड़े भाई राधेरमन वर्मा, महामंत्री खालिद खान,प्रदेश अध्यक्ष भाई बबलू यादव ,युवा जिला अध्यक्ष बड़े भाई देशराज वर्मा, समीर,सूरज,रामसनेही घाट तहसील अध्यक्ष अजय पटेल ,तहसील फतेहपुर के तहसील अध्यक्ष दद्दन सिंह ,तहसील उपाध्यक्ष सुमित वर्मा,उपाध्यक्ष उपेन्द्र वर्मा,नगर अध्यक्ष सूरज रस्तोगी,युवा नगर अध्यक्ष बेलहरा शिवम सिंह,राजू सिंह,नंद बाबू,
आदि सैकड़ों की संख्या में किसान रामसनेही घाट पहुँच कर अपनी आवाज को बुलंद कर किसानों को न्याय दिलाया।

🕔 फहीम सिद्दीकी

16-08-2023-


रामसनेही घाट बाराबंकी। भारतीय किसान यूनियन (भानु) के पदाधिकारियों ने पूर्व में की गई किसानों की प्रमुख  मांगों को एसडीएम रामसनेही घाट द्वारा न निस्तारण किये...

Read Full Article
भारतीय किसान यूनियन (भानु) ने तहसील रामसनेही घाट का किया घेराव।

भारतीय किसान यूनियन (भानु) ने तहसील रामसनेही घाट का किया घेराव।251

👤16-08-2023-

रामसनेही घाट बाराबंकी। भारतीय किसान यूनियन (भानु) के पदाधिकारियों ने पूर्व में की गई किसानों की प्रमुख  मांगों को एसडीएम रामसनेही घाट द्वारा न निस्तारण किये जाने पर तहसील रामसनेही घाट का घेराव किया गया।तहसील मुख्यालय पर भारी संख्या मे किसानों की उपस्थित देख एस डी एम व सीओ ने किसानों के बीच आकर भारतीय किसान यूनियन(भानु) के पदाधिकारियों से बातचीत की एवं किसानों की मांगों के जल्द ही निस्तारण का वादा किया।
इस मौके पर प्रदेश प्रभारी ऋषि मिश्रा,मंडल अध्यक्ष रवि वर्मा,जिला अध्यक्ष बड़े भाई राधेरमन वर्मा, महामंत्री खालिद खान,प्रदेश अध्यक्ष भाई बबलू यादव ,युवा जिला अध्यक्ष बड़े भाई देशराज वर्मा, समीर,सूरज,रामसनेही घाट तहसील अध्यक्ष अजय पटेल ,तहसील फतेहपुर के तहसील अध्यक्ष दद्दन सिंह ,तहसील उपाध्यक्ष सुमित वर्मा,उपाध्यक्ष उपेन्द्र वर्मा,नगर अध्यक्ष सूरज रस्तोगी,युवा नगर अध्यक्ष बेलहरा शिवम सिंह,राजू सिंह,नंद बाबू,
आदि सैकड़ों की संख्या में किसान रामसनेही घाट पहुँच कर अपनी आवाज को बुलंद कर किसानों को न्याय दिलाया।

🕔 फहीम सिद्दीकी

16-08-2023-


रामसनेही घाट बाराबंकी। भारतीय किसान यूनियन (भानु) के पदाधिकारियों ने पूर्व में की गई किसानों की प्रमुख  मांगों को एसडीएम रामसनेही घाट द्वारा न निस्तारण किये...

Read Full Article
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मदरसा मिस्बाहुल उलूम मे कार्यक्रम का आयोजन

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मदरसा मिस्बाहुल उलूम मे कार्यक्रम का आयोजन714

👤16-08-2023-

13 अगस्त से 15 अगस्त तक आयोजित प्रतियोगिताओं में छात्रों ने किया प्रतिभाग

देवाँ बाराबंकी। आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत मेरी माटी मेरा देश के नाम से मदरसा मिस्बाहुल उलूम में 13से 15 अगस्त 2023 तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें में छात्रों द्वारा मुशायरे व कवि सम्मेलन के अलावा संस्कृति उर्दू फारसी अंग्रेजी अरबी हिन्दी में स्वतंत्रता सेनानियों पर सम्बोधन किया गया जिसमें छात्रों के अच्छे प्रदर्शन पर पुरस्कार देने हेतु मदरसे में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बालेन्दु कुमार द्विवेदी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप मे समाजसेवी वामिक़ वारसी,सभासद मो सलमान  व मोनिस समाज के मोहम्मद मोनिस उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आरम्भ में मदरसा प्रबंधक सय्यद अली नज़ीर क़ादरी द्वारा सभी मेहमानों का फूल का गुलदस्ता दे कर स्वागत किया गया तत्पश्चात मदरसा की छात्रा अज़रा खातून ने स्वागत गीत गाया प्रोग्राम प्रस्तुत करने वाले  छात्रों को मेहमानों द्वारा पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बालेन्दु कुमार द्विवेदी ने अपने सम्बोधन में कहा के अब हमारे मदरसों के छात्र-छात्राएं स्कूल के छात्रों से कम नहीं है छात्रों द्वारा तैयार किया गया कार्यक्रम को देख कर खुशी का इजहार किया। प्रधानाचार्य मोहम्मद वाजिद सिद्दीकी मदरसे की सालाना रिपोर्ट पेश किया और संचालन का कार्य इकरामुल्लाह द्वारा किया गया

🕔फहीम सिद्दीकी

16-08-2023-


13 अगस्त से 15 अगस्त तक आयोजित प्रतियोगिताओं में छात्रों ने किया प्रतिभाग

देवाँ बाराबंकी। आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत मेरी माटी मेरा देश के नाम...

Read Full Article
स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया

स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया803

👤16-08-2023-

अयोध्या। ग्रामीण से लेकर शहरों तक स्वतंत्रता दिवस की रही धूम। सरकारी कार्यालय से लेकर निजी कार्यालय स्कूल कॉलेजों सभी जगहों में झंडारोहण किया गया। इसी क्रम में नाकामंडी समिति अयोध्या में  मंडी प्रभारी हरीश चंद जी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर श्री हरीश चंद ने समस्त अयोध्या वासियों को 15 अगस्त की शुभकामनाएं दी। मंडी सहायक  प्रभारी हर्षवर्धन ने बताया कि सरकार की तरफ से किसानों के लिए जो भी उपलब्धियां आती है, सभी का लाभ समय अनुसार दिया जाता है। इस अवसर पर अरुण कुमार सिंह सहित समस्त स्टाफ के लोग मौजूद रहे।
वहीं दूसरी तरफ रायबरेली रोड स्थित एमबी पब्लिक स्कूल में भी झंडारोहण का कार्यक्रम किया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्कूल में बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए। स्कूल की प्रबंधक लालमनी जी ने स्कूल में 77वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया, ध्वजारोहण के बाद मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की , स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्कूल के बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया ।

🕔 राकेश सिंह

16-08-2023-


अयोध्या। ग्रामीण से लेकर शहरों तक स्वतंत्रता दिवस की रही धूम। सरकारी कार्यालय से लेकर निजी कार्यालय स्कूल कॉलेजों सभी जगहों में झंडारोहण किया गया। इसी क्रम में...

Read Full Article
हमारा देश भारत बड़े संघर्षों के बाद आज़ाद हुआ है - इरशाद अहमद क़मर

हमारा देश भारत बड़े संघर्षों के बाद आज़ाद हुआ है - इरशाद अहमद क़मर889

👤16-08-2023-

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर क़मर फाउंडेशन द्वारा सेमिनार का आयोजन

फतेहपुर बाराबंकी। स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर क़मर फाउंडेशन द्वारा दारे अज़ीज़ हॉल देवा शरीफ में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता सद्गुरु आश्रम के महंत लक्षमेन्द्र दास जी ने की और संचालन मौलाना मिनहाज आलम नदवी ने किया। अहमद सईद हर्फ़ के देशगीत से प्रारम्भ होने वाले इस सेमिनार में अध्यक्षता कर रहे महंत लक्षमेन्द्र दास ने अपने सम्बोधन में कहा कि मानव धर्म सबसे बड़ा धर्म है, यदि किसी मनुष्य के द्वारा किसी को कष्ट पहुँचे तो ये अच्छी बात नहीं। समाज में हमें सभी के साथ प्रेम और स्नेह से रहना चाहिए। सेमिनार के मुख्य अतिथि नगर पंचायत फतेहपुर के चैयरमैन इरशाद अहमद कमर ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारा देश भारत बड़े संघर्षों के बाद आज़ाद हुआ है। हमारे बड़े बुज़ुर्ग इसे अंग्रेज़ों से आज़ाद कराने के लिए शहीद हुए हैं, हम भी भारत के लिए शहादत का जज़्बा रखते हैं। डॉ0 अबरारुल हक़ उस्मानी ने अपने सम्बोधन में कहा कि कि कोई इन्सान किसी भी मज़हब का मानने वाला हो,सबसे पहले वो इन्सान है और हिदुस्तानी है, इसलिए सभी को आपस में मिल जुलकर आपसी भाईचारे के साथ रहना चाहिए। मौलाना क़ासमी ने अपने बयान में कहा कि जंगे-आज़ादी की तहरीक में उलमाए-किराम का बहुत एहम किरदार है। उलमाओं ने बड़ी कुर्बानियाँ दी हैं, इनकी क़ुर्बानियों को फरामोश नहीं किया जा सकता। मास्टर अज़ीज़ अहमद ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज मुल्क के हालात किसी से छुपे नहीं हैं, जो हो रहा है वो सभी जानते हैं लेकिन हम हिंदुस्तानियों को आपस में इत्तेहाद के साथ रहने की ज़रूरत है। क़मर फाउंडेशन के संरक्षक मौलाना मेराज अहमद कमर ने कमर फाउंडेशन की जानिब से की जाने वाली क़ौमी, मिल्ली, सामाजिक सेवाओं के बारे में जनता को जागरूक करने की बात की। अजीमुद्दीन अशरफ इस्लामिया इण्टर कॉलेज के सेवानिवृत्त प्रवक्ता मो0 इमरान उस्मानी ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज हम सभी ये वचन लें कि भारत को और मजबूत बनाना है। इसके अलावा पंजाब केसरी के ब्यूरो चीफ मो0 अतहर और मास्टर फ़ैज़ आलम ने भी अपना वक्तव्य रखा। मौलाना मेराज अहमद क़मर ने अपने संबोधन में इस्लाम के नाम पर चलने वाले दहशतगर्दी और नफरत फैलाने वाले संगठनो जैसे पी एफ आई व इसी प्रकार के अन्य संघठनो से दूर रहने की बात पर जोर दिया। इस अवसर पर ज़फरुल इस्लाम पप्पू, मो0 अरमान वारसी, मो0 आलम क़ुरैशी सहित आदि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

🕔फहीम सिद्दीकी

16-08-2023-


स्वतंत्रता दिवस के मौके पर क़मर फाउंडेशन द्वारा सेमिनार का आयोजन

फतेहपुर बाराबंकी। स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर क़मर फाउंडेशन द्वारा दारे अज़ीज़ हॉल...

Read Full Article
कौन हिंदू है कौन मुस्लिम,बंद अब यह सवाल हो जाए

कौन हिंदू है कौन मुस्लिम,बंद अब यह सवाल हो जाए140

👤16-08-2023-

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शायरी नशिस्त का आयोजन

फतेहपुर बाराबंकी। कल रात स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बज्मे असगर द्वारा हसन नईमी के आवास पर एक नशिस्त का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे पूर्व चेयरमैन फतेहपुर मो मशकूर ने शिरकत की,मुशायरा की सरपरस्ती शाहिद हुसैन नईमी व निजामत कस्बे के उभरते हुए नौजवान शायर हस्सान साहिर ने की। हाफिज सलमान बिलाली की नात ए पाक से महफिल का आगाज हुआ।देर रात तक चले मुशायरा मे शायरों ने एक से बढ़कर एक अपना कलाम सुनाकर श्रोताओं की वाह वाही बटोरी। जिन शेरो को पसंद किया गया वह यह है -

जिनको उल्फत ही नही अपने वतन से,वो कोई भी मजहब के हो गद्दार कहे जाएंगे।
मास्टर इरफान बाराबंकवी

आसमानों को हिला सकता परबत क्या है,
तुझको मालूम नही इश्क की ताकत क्या है।
अजहर रजा जबलपुरी

कौन हिंदू है कौन मुस्लिम
बंद अब यह सवाल हो जाए।
अहमद सईद हर्फ

मिला था दर्स मसावात का नबी से हमे,
खुदा के दीन मे कोई भी कांट छाट नही,
हुसैन दीजिए पैगाम दीन का सबकी
कि इस अमल में किसी का भी बायकाट नही।
मतिउल्लह हुसैनी

है गलत फितना व फसाद की बात,
हो यहां सबके एतमाद की बात,
ऐसे  हालात   पैदा  होते  नही,
आप करते जो इत्तिहाद की बात।
हस्सान साहिर

बजाए राह दिखाने के और उलझा दे,
खुदा करे कि कोई ऐसा रहनुमा न मिले।
हाफिज सलमान बिलाली

उसकी तवंगरी की मिसालें फिजूल हैं,
कल था फ़कीर आज जमींदार हो गया।
हसीब यावर

जिन्हे नज़र नही आती हैं खामियां अपनी,
वही तो औरों पे उंगली उठाये जाते हैं।
सलमान फतेहपुरी

कम भी पड़ सकती है बच्चों को जहां की दौलत,
दूध का क़र्ज़ अगर मां को चुकाने लग जाएं।
हसन नईमी

भाई चारा हो गया नज़र तासुब देखिए,
 बे रिदा यह अपना हिंदुस्तान कैसे हो गया।
रऊफ जिया जबलपुरी

फूल जैसे खिल रहे है बाग में खारों के बीच,
मुल्क में रहना है हमको ऐसे गद्दारों के बीच।
जियाउद्दीन तन्हा

बोझ सर पर और बच्चा पुश्त पर बांधे है मां,
सीढियां चढ़ती है तब मिलती है उसको रोटियां।
बशर मसौलवी
इनके अलावा मुज्तर सदरुद्दीनपुरी,नबी हसन फतेहपुरी ने भी अपना कलाम पेश किया। इस मौके पर पत्रकार एहतिशाम आलम मंसूरी,जावेद अख्तर,पप्पू मालिक,कारी जकी उल्लाह हुसैनी,हाफिज उस्मान गनी,हाफिज सलमान,लल्लन इदरीसी,सय्यद अहमद नईमी,सय्यद कलीम वाजिद नईमी,कफील अंसारी, मो शादाब,मौजूद रहे। अंत में सय्यद अहमद नईमी ने आए मेहमानों व शायरों का शुक्रिया अदा किया

🕔फहीम सिद्दीकी

16-08-2023-


स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शायरी नशिस्त का आयोजन

फतेहपुर बाराबंकी। कल रात स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बज्मे असगर द्वारा हसन नईमी के आवास पर एक नशिस्त...

Read Full Article
सोहावल क्षेत्र में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया 77वां स्वतंत्रता दिवस

सोहावल क्षेत्र में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया 77वां स्वतंत्रता दिवस171

👤16-08-2023-

सोहावल अयोध्या - सोहावल तहसील क्षेत्र के निजी और सरकारी संस्थानों पर स्वतंत्रता दिवस ध्वजा रोहण के बाद हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। विद्यालयों में बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकली गई जिसमें तिरंगे के परिधान में बच्चे मनमोहक नजर आए।प्रभात फेरी के बाद बच्चों द्वारा विद्यालयों में अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए जो 1947 में गुलामी की जकड़न से मुक्त हुए स्वतन्त्र भारत की याद ताजा कर रहे थे।  तहसील मुख्यालय पर एसडीएम सोहावल मनोज कुमार श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण किया जिसमे तहसीलदार हेमंत कुमार गुप्ता,नायब तहसीलदार स्नेहिल वर्मा सहित अधिवक्ता बन्धु उपस्थित रहे। सोहावल ब्लाक मुख्यालय पर ब्लाक प्रमुख अनिल कुमार ने ध्वजा रोहण किया जहां भारत माता की जय का जयघोष पूरे इलाके को गुंजायमान कर गया।इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सर्वेश सिंह चौहान, एडीओ आईएसबी मनोज तिवारी,वरिष्ठ लिपिक कौशलेंद्र सिंह मौजूद रहे।नव सृजित नगर पंचायत कार्यालय पर चेयरमैन रेशमा भारती ने झंडारोहण किया इस अवसर पर सभासद सहित कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहावल में स्वतंत्रता दिवस पर  प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अबसार अली अंसारी  ने झंडा रोहण के बाद उपस्थित सभी मरीजो को फल वितरण कर उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया। इस अवसर पर स्वास्थ्य केंद्र के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।  साधन सहकारी समिति खिरौनी सुचित्तगंज में सभापति राहुल सिंह ने ध्वजारोहणकर मिष्ठान वितरण किया ।ज्ञानकली इंटर कालेज में बिद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सुमन सिंह ने ध्वजारोहण किया इसके बाद बच्चों द्वारा अनेक समसामयिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया इस अवसर पर के के सिंह,सौरभ सिंह  दीपक सिंह,प्रदीप कुमार सिंह, प्रिया मिश्रा, रेखा रावत,सोनिया वर्मा सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।  फैज ए एम मुस्लिम इंटर कालेज शेखपुर जाफर में भी ध्वजारोहण के साथ विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विजई प्रतिभागियों कालेज के प्रबंधक मो.अकरम ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

🕔मोहम्मद फहीम

16-08-2023-


सोहावल अयोध्या - सोहावल तहसील क्षेत्र के निजी और सरकारी संस्थानों पर स्वतंत्रता दिवस ध्वजा रोहण के बाद हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। विद्यालयों में बच्चों द्वारा...

Read Full Article
समाजसेवी दिनेश पांडे ने कैदियों में वितरित किया  फल व मिठाई

समाजसेवी दिनेश पांडे ने कैदियों में वितरित किया फल व मिठाई 444

👤16-08-2023-
 सात कैदियों का जुर्माना जमा कर उनकी कराई रिहाई
पूर्व विधायक खब्बू तिवारी रहे कार्यक्रम के संरक्षक 
 सोहावल अयोध्या- 77 वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर मंडल कारागार अयोध्या  में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान समारोह में एस्सेल गुरुकुल विद्यापीठ ट्रस्ट अयोध्या धाम द्वारा समस्त निरुद्ध बंदियों को मिष्ठान और फल वितरण करवाया गया ।
एवं 7 निरुद्ध बंदियों को एस्सेल गुरुकुल विद्यापीठ ट्रस्ट द्वारा जमानत राशि जमाकरवाकर रिहाई दिलवाकर उनको सम्मानित किया ।इस सारे कार्यक्रम के प्रेरणा स्त्रोत और भरपूर सहयोग देने का कार्य जेल अधीक्षक श्री उदय प्रकाश मिश्रा जी एवं जेलर श्री गिरीश कुमार जी का रहा ,
कार्यक्रम में साथ में जेलर श्री जितेन्द्र कुमार यादव जी ,डिप्टी जेलर सुमरा अंसारी ,भाजपा नेता नीरज श्रीवास्तव के साथ कई सारे गणमान्य अतिथि लोग मौजूद रहे ।
निरुद्ध बंदियों को सम्मानित करने में बड़े भैया पूर्व विधायक श्री इंद्र प्रताप तिवारी (खब्बू भैया) का भी आशीर्वाद व सानिध्य प्राप्त हुआ।

🕔tanveer ahmad

16-08-2023-

 सात कैदियों का जुर्माना जमा कर उनकी कराई रिहाई
पूर्व विधायक खब्बू तिवारी रहे कार्यक्रम के संरक्षक 
 सोहावल अयोध्या- 77 वें स्वतंत्रता दिवस के...

Read Full Article
हर्षोल्लास के साथ क्षेत्र में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

हर्षोल्लास के साथ क्षेत्र में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस699

👤16-08-2023-

पुलिस चौकी बारुन बाजार पर ड्रोन से लहराया गया तिरंगा

मिल्कीपुर(अयोध्या)। बड़े हर्षोल्लास के साथ क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों के भवनों पर ध्वजारोहण के साथ-साथ विविध कार्यक्रम आयोजित हुए और मिष्ठान वितरण भी किया गया।पुलिस चौकी बारुन बाजार में ड्रोन के माध्यम से आकाश में तिरंगा लहराया गया।यहां ध्वजारोहण कार्यक्रम में उप 
निरीक्षक राजेश कुमार यादव,कांस्टेबल आशीष पांडेय, संतराम,अभिषेक कौशल,श्याम किशोर कौशल आदि उपस्थित रहे। प्राथमिक विद्यालय खिहारन पर ग्राम प्रधान अजीत मौर्य ने ध्वजारोहण किया,यहां कारगिल युद्ध में शहीद सेनानी सोभनाथ पाठक की स्मृति में आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत श्रद्धांजलि सभा समेत विविध कार्यक्रम आयोजित हुए यहां पंचायत सचिव आदित्य कुमार यादव,प्रधानाचार्य दिव्या गोस्वामी,चांदबाबू,शबाना आजमी,गोविंद पाल आदि उपस्थित रहे।पशु चिकित्सालय बारुन पर डॉ शशी कुमारी ने ध्वजारोहण किया।श्री सोभनाथ पाठक कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय करमडांडा में ग्राम प्रधान मुकेश पंडित ने ध्वजारोहण किया यहां प्रधानाचार्या कमलेश कुमारी,पंचायत सचिव ज्योति यादव,खेल अनुदेशक वकार अहमद,कु छाया,राज कुमार,विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष उषा,हीरालाल कनौजिया,प्रदीप यादव,आनंद मिश्रा आदि मौजूद रहे।यहां हुए विभिन्न कार्यक्रमों में छात्राओं ने झांकी,देशभक्ति गीतों पर नृत्य व एकांकी का मंचन किया कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।प्राथमिक विद्यालय भटौली,पूरे गोविंद पर ग्राम प्रधान गजेंद्र सिंह गुड्डू ने ध्वजारोहण किया यहां प्रधानाचार्य उमेश यादव, शिक्षक इम्तियाज अहमद आदि उपस्थित रहे।विकासखड कार्यालय मिल्कीपुर पर खंड विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह ने ध्वजारोहण किया यहां विभाग के एडीओ पंचायत सुरेंद्र कुमार राव, एडीओ आईएसबी गौतम वर्मा आदि मौजूद रहे।क्षेत्र के चमनगंज बाजार में इंजीनियर केयर वॉल पुट्टी के युवा उद्यमी दिलशाद खान ने ध्वजारोहण किया।थाना कोतवाली इनायतनगर में प्रभारी निरीक्षक नीरज सिंह,विद्युत उपखंड कार्यालय मिल्कीपुर पर एसडीओ अमित कुमार सिंह,सारी फीडर पर अवर अभियंता रामचरित्र,खजुरी मिर्जापुर में समाजसेवी तौसीफ खान अच्छू तथा शमशेर खान ने, प्राथमिक विद्यालय सफदरभारी में नोडल प्रभारी अजय गुप्ता,अरमारूपीपुर में अधिवक्ता अभिषेश पांडेय,अहद पब्लिक स्कूल में नौशाद खान,उच्च प्राथमिक विद्यालय देवरिया में सर्वादीन यादव,साधन सहकारी समिति कुचेरा पर अर्जुन सिंह ने ध्वजारोहण किया।पंचायत भवन तरमा पर सचिव अतुल सिंह ने ध्वजारोहण किया यहां पंचायत सहायक सबीना बानो, महेश चौरसिया,श्याम लाल चौरसिया,मुमताज अहमद, रमेश यादव,अंकित यादव,सोहराब,बलराम यादव आदि उपस्थित रहे।मदरसा दारुल उलूम रजाए मुस्तफा खिहारन में रवीउल्लाह खान ने ध्वजारोहण किया यहां मौलाना हिदायतुल्लाह कादरी की अगुवाई में आयोजित देशभक्ति आधारित कार्यक्रमों में प्रमुख रूप से मो हफीज,हाफिज असलम रजा,मो जीशान,गुलजार खान आदि मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

16-08-2023-


पुलिस चौकी बारुन बाजार पर ड्रोन से लहराया गया तिरंगा

मिल्कीपुर(अयोध्या)। बड़े हर्षोल्लास के साथ क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। स्वतंत्रता...

Read Full Article
 अयोध्या स्वतंत्रता दिवस की दिखी धूम विद्यालयों में हुए संस्कृतिक कार्यक्रम

अयोध्या स्वतंत्रता दिवस की दिखी धूम विद्यालयों में हुए संस्कृतिक कार्यक्रम814

👤16-08-2023-
अयोध्या। ग्रामीण से लेकर शहरों तक स्वतंत्रता दिवस की रही धूम। सरकारी कार्यालय से लेकर निजी कार्यालय स्कूल कॉलेजों सभी जगहों में झंडारोहण किया गया। इसी क्रम में ध्वजारोहण किया गया।  अमिताभ सिंह सहायक अध्यापक कंपोजिट विद्यालय ने बताया कि आज पूरा देश आजादी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाजा रहा है और विद्यालय में छोटे-छोटे बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जा रहा है इस अवसर पर  अध्यापक अध्यापिकाएं सहित समस्त स्टाफ के लोग मौजूद रहे।
वहीं दूसरी तरफ सुल्तानपुर रोड ब्रह्म बाबा  स्थित उपकार हॉस्पिटल में भी झंडारोहण का कार्यक्रम किया गया। अस्पताल के प्रबंधक डॉक्टर एस के यादव ने सभी देशवासियों का जनता वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई  सेना से जुड़े फौजी कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए सेना के जवान बॉर्डर पर व शहरों  में सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखते हैं और इस आजादी की लड़ाई में जिन लोगों ने अपनी भागीदारी निभाई उन सभी को नमन है , स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर टुडेस कन्वेंट स्कूल के बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया । स्कूल के प्रबंधक प्रवीण गुप्ता ने सभी देशवासियों को आजादी के अमृत उत्सव की ढेर सारी बधाई दी। इस मौके पर रेनू अंजलि नेहा मुस्कान ममता ज्योति शुभम सिंह सिद्धि नाथ शर्मा यदुनाथ शुक्ला विजय यादव अमरनाथ सत्यदीप तारा देवी डॉ रश्मि मुक्ता पुष्पा मौर्या

🕔तुफैल अहमद

16-08-2023-

अयोध्या। ग्रामीण से लेकर शहरों तक स्वतंत्रता दिवस की रही धूम। सरकारी कार्यालय से लेकर निजी कार्यालय स्कूल कॉलेजों सभी जगहों में झंडारोहण किया गया। इसी क्रम में ध्वजारोहण...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article