Back to homepage

Latest News

रेकी के बाद घरों को निशाना बनाने वाले 03 शातिर चोर गिरफ्तार

रेकी के बाद घरों को निशाना बनाने वाले 03 शातिर चोर गिरफ्तार164

👤14-08-2023-

चोरी के जेवरात व अन्य सामान बरामद 

बाराबंकी। दिन में रेकी के बाद रात के अंधेरे में चिन्हित घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के 03 शातिर सदस्यों को गिरफ्तार कर पुलिस ने उनके कब्जे से काफी मात्रा में चोरी के जेवरात, मेंथा आयल, तमंचे कारतूस व मोटरसाइकिल बरामद करते हुए तीनो को जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 14.08.2023 को थाना मो0पुर खाला पुलिस टीम द्वारा मैनुअल एन्टेलीजेन्स के आधार पर अभियुक्तगण नीरज कुमार पुत्र रामचन्दर निवासी मझपुरवा थाना जहाँगीराबाद बाराबंकी हालपता ग्राम डिघावा थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी, कय्यूम पुत्र मुर्तजा निवासी ग्राम कैथा थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी, ज्ञानेन्द्र कुमार पुत्र सुग्गीलाल निवासी बहेडी ज्वार थाना देवा जनपद बाराबंकी को कैथा मोड़, थाना मो0पुर खाला से गिरफ्तार किया गया। जामातलाशी के दौरान अभियुक्तगण के कब्जे से एक करपा मेथा आयल तेल लगभग 42 लीटर, एक जोड़ी पायल सफेद धातु, तीन अदद अंगूठी सफेद धातु, एक अदद नेकलेस मय थप्पा व एक अदद हाथफूल सफेद धातु, एक जोड़ी पायल सफेद धातु, एक जोड़ी झुमका पीली धातु, दो अदद तमंचा व तीन जिन्दा कारतूस, घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटर साइकिल यूपी 32 एमवाई 6684 बरामद होने के बाद पुलिस ने अभियुक्तगण के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक अभियुक्तगण का एक सक्रिय गिरोह है जो अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर जनपद बाराबंकी एवं आस पास के जनपदों में चोरी की घटना को अंजाम देते है। अभियुक्तगण, चिन्हित घरों की पूर्व में रेकी कर चोरी की घटना को अंजाम देते है। गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा पिछले महीने में दिनांक 09/10.07.2023 की रात्रि में ग्राम कैथा के एक घर से मेथा आयल व जेवरात एवं करीब ढाई महीने पूर्व ग्राम रंजीतपुर के एक घर से जेवरात व रुपये चोरी करना स्वीकार किया गया है। इसके अतिरिक्त अभियुक्तगण द्वारा दिनांक 10/11.08.2023 की रात्रि जनपद सीतापुर के ग्राम सेलुहामऊ थाना महमूदाबाद में एक घर से जेवरात व नकदी चोरी करना भी स्वीकार किया गया है।

🕔फहीम सिद्दीकी

14-08-2023-


चोरी के जेवरात व अन्य सामान बरामद 

बाराबंकी। दिन में रेकी के बाद रात के अंधेरे में चिन्हित घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के 03...

Read Full Article
स्वतंत्रता संग्राम मे राजा बलभद्र सिंह चहलारी का बलिदान सदैव अमर रहेगा

स्वतंत्रता संग्राम मे राजा बलभद्र सिंह चहलारी का बलिदान सदैव अमर रहेगा437

👤14-08-2023-

बाराबंकी।इंकलाब का जोश जिनकी रगों में लहू बन के दौड़ रहा था,वह देशप्रेमी दुनियां मे सदैव अमर रहेंगे।शायद बहुत लोगों को न मालूम हो की देश के पहले स्वतंत्रता संग्राम की सबसे बड़ी और अंतिम लड़ाई बाराबंकी जिले में ही लड़ी गई थी।
स्वतंत्रता पाने के लिए 1857 मे पहला संग्राम शुरू हुआ तो देश भर में कई लड़ाइयां लड़ी गई। ब्रिटिशों द्वारा लखनऊ के बाद जब बाराबंकी की ओर विस्तार किया जाने लगा तो बहराइच के राजा बलभद्र सिंह चहलारी ने मौजूदा बाराबंकी शहर के ओबरी के मैदान मे रेठ नदी के किनारे हजारों लड़ाकों के साथ मोर्चा संभाला। अंग्रेजों ने ब्रिगेडियर होप ग्रांट के नेतृत्व में तोपखानों व आधुनिक हथियारों से लैस एक बड़ी सेना राजा से युद्ध करने के लिए भेज दी। दोनो सेनाओं में भीषण युद्ध हुआ,राजा की सेना ने अंग्रेज सेना के3 छक्के छुड़ा दिए तो अंग्रेजों ने तोपों से हमला किया।इस युद्ध में मात्र 18 साल के राजा बलभद्र सिंह चहलारी ने अपने 1000 लड़ाकों के साथ प्राण न्योछावर कर दिए।
भिटौली मोर्चा पीछे छोड़कर आजादी के दीवानों ने बेगम हजरत महल,नाना साहब के संग स्वतंत्रता संग्राम जारी रखने के लिए नेपाल क्षेत्र में प्रवेश किया। इस लड़ाई ने बाराबंकी व आसपास के जिलों में आजादी की ललक जगा गई थी।अपने बलिदान के लिए राजा बलभद्र सिंह चहलारी सदैव अमर रहेंगे।

🕔 फहीम सिद्दीकी

14-08-2023-


बाराबंकी।इंकलाब का जोश जिनकी रगों में लहू बन के दौड़ रहा था,वह देशप्रेमी दुनियां मे सदैव अमर रहेंगे।शायद बहुत लोगों को न मालूम हो की देश के पहले स्वतंत्रता संग्राम...

Read Full Article
राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने फीता काटकर प्रदर्शनी का किया शुभारंभ

राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने फीता काटकर प्रदर्शनी का किया शुभारंभ921

👤14-08-2023-

गौरीगंज,अमेठी। भारतीय इतिहास के काले अध्यायों में से एक अध्याय भारत विभाजन की त्रासदी है, जिसने भारत के दो टुकड़े कर हर भारतीय को गहरा आघात पहुंचाया, जिसने सदियों से कायम सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक एक सांस्कृतिक एकजुटता को पल भर में खण्डित कर दिया। भारत विभाजन की इस त्रासद स्मृति के बारे में भविष्य के नौजवान पीढ़ियों को बताने और उसके दुष्परिणाम को संज्ञानित करने के लिए शासन द्वारा  विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में जनपद अमेठी में जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर गौरीगंज के प्रांगण में विभाजन की त्रासदी के दुष्परिणामों की स्मृतियों को भविष्य की पीढ़ियों, आमनागरिकों, को परिचित कराने हेतु एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें देश के विभाजन के परिणामस्वरूप नागरिकों ने किन-किन यातनाओं को सहा, इसका सम्पूर्ण चित्रण इसमें किया गया था। प्रदर्शनी का उद्घाटन राज्यमंत्री संसदीय कार्य चिकित्सा शिक्षा चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश माननीय विधायक तिलोई  मयंकेश्वर शरण सिंह ने फीता काटकर किया। इसके उपरांत उन्होंने जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा सहित अन्य अधिकारियों एवं छात्र-छात्राओं के साथ प्रदर्शनी का अवलोकन किया। राज्यमंत्री ने इस मौके पर विभाजन की त्रासदियों के दुष्परिणामों से उपस्थित भावी पीढ़ियों को अवगत कराया और कहा कि हमें अग्रेजों ने धर्म के आधार पर एक दूसरे से पृथक कर दिया था, उसी के परिणामस्वरूप हमारे देश का विभाजन हुआ। हमें इस चीज से सीख लेनी चाहिए कि आपसी फूट और वैमनुस्य सदैव विघटनकारी होती है और अब हमें उसी से सीख लेकर एकजुट रहना है। बीता हुआ समय हमें यह सीख देता है कि आने वाले समय में हम उन गलतियों को न करें, जो हमने पूर्व में किया है। हम सबको जाति, मजहब जैसे चीजों से परे रहकर हमेशा एकजुट रहना है, जिससे सशक्त राष्ट्र का निर्माण होगा। हमारा देश विविधताओं वाला देश है, लेकिन इसके बावजूद भी हम एक है, और इसका एहसास हमें सदैव रहना चाहिए, तभी इस महान राष्ट्र की अखण्डता बनाये रखेंगें। इस अवसर पर दो मिनट का मौन रख इस त्रासद घटना पर शोक भी व्यक्त किया गया। विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर लगाई गई प्रदर्शनी का  विधायक गौरीगंज राकेश प्रताप सिंह जी ने भी अवलोकन किया। इस मौके पर उक्त के अतिरिक्त जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप तिवारी, जिला विद्यालय निरीक्षक रीता सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव, ब्लाक प्रमुख तिलोई प्रतिनिधि कृष्ण कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी, शिक्षक शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं एवं आम नागरिक मौजूद रहे।

🕔असद हुसैन / इसराक अहमद

14-08-2023-


गौरीगंज,अमेठी। भारतीय इतिहास के काले अध्यायों में से एक अध्याय भारत विभाजन की त्रासदी है, जिसने भारत के दो टुकड़े कर हर भारतीय को गहरा आघात पहुंचाया, जिसने सदियों...

Read Full Article
बरसात से सड़क पर भरा लबालब पानी

बरसात से सड़क पर भरा लबालब पानी 764

👤14-08-2023-

ग्राम पंचायत कुचेरा के विकास की थोडी ही बरसात मे खुली पोल

 बच्चे राहगीर पानी में गिर कर हो रहे चोटहिल

 मिल्कीपुर अयोध्या-  तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत कुचेरा जो अयोध्या रायबरेली हाईवे पर स्थित है यहां पर विकास के नाम पर ग्राम पंचायत निधि से लाखों रुपए खर्च किए गए होंगे लेकिन कुचेरा बाजार से मजनाई  जाने वाले मार्ग पर बाजार की आबादी तक सड़क पर करीब डेढ़ फुट पानी भरा हुआ है राहगीरों एवं स्कूली बच्चों को पानी में होकर ही गुजारना पड़ रहा है जिससे छोटे-छोटे बच्चे पानी में गिर कर चोटिल हो रहे हैं बाजार वासियों का कहना है कि सड़क के दोनों तरफ नालियों को पाट लिया गया है जिसके चलते बरसाती पानी तथा घरों से निकलने वाले गंदे पानी सड़क पर ही जाकर इकट्ठा हो रहे हैं जिसके चलते आवागमन प्रभावित हो रहा है पानी के भराव के चलते वाहनों के चलने से दुकानदारों के दुकान पर गंदा पानी सामानों को खराब कर रहा है बाजार वासी दीनानाथ कौशल पप्पू कौशल हनुमान जायसवाल , लल्लू दुबे, अयोध्या प्रसाद मौर्या, रामकुमार कनौजिया शुभम यादव राम गरीब दुबे, हर्षित मिश्रा, राजाराम मौर्य, नीरज तिवारी सहित दर्जनों लोगों ने सड़क पर  भराव से निजात की मांग की है

🕔tanveer ahmad

14-08-2023-


ग्राम पंचायत कुचेरा के विकास की थोडी ही बरसात मे खुली पोल

 बच्चे राहगीर पानी में गिर कर हो रहे चोटहिल

 मिल्कीपुर अयोध्या-  तहसील क्षेत्र...

Read Full Article
थाना मुंशीगंज पुलिस द्वारा दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

थाना मुंशीगंज पुलिस द्वारा दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार 896

👤14-08-2023-

अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 इन्द्रेश कुमार थाना मुंशीगंज मय हमराह द्वारा तलाश वांछित देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 148/23 धारा 363,366,376 भादवि व ¾ पाक्सो एक्ट थाना मुंशीगंज में वांछित अभियुक्त संतोष पुत्र स्व0 रामदेव नि0 ग्राम कसरावां थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 22 वर्ष को कमला नगर बाजार से समय करीब 11:45 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया । थाना मुंशीगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

🕔इसराक अहमद / असद हुसैन

14-08-2023-


अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 इन्द्रेश कुमार थाना मुंशीगंज मय हमराह द्वारा तलाश वांछित देखभाल क्षेत्र व चेकिंग...

Read Full Article
अधिवक्ता सूरज यादव सपा प्रदेश कार्यकारिणी मे विशेष आमंत्रित मनोनीत।

अधिवक्ता सूरज यादव सपा प्रदेश कार्यकारिणी मे विशेष आमंत्रित मनोनीत।782

👤14-08-2023-
सपा कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

बाराबंकी। अधिवक्ता सूरज यादव उर्फ़ गामा यादव को समाजवादी पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी में विशेष आमंत्रित सदस्य बनाए जाने के उपरांत जनपद बाराबंकी के कलेक्ट्रेट परिसर में वरिष्ठ अधिवक्ता एवं सपा अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय महासचिव सरदार आलोक सिंह समाजवादी,निवर्तमान राष्ट्रीय सचिव मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड, समाजवादी पार्टी दानिश सिद्दीक़ी एडवोकेट एवं सरदार राजा सिंह एडवोकेट व सम्मानित अधिवक्ताओं द्वारा फूल-मालाओं व गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया।
अपने स्वागत के अवसर पर गामा यादव एडवोकेट ने कहा कि समाजवादी पार्टी संघर्ष और आंदोलन से जन्मी पार्टी है और आज के विभाजन की राजनीति के दौर में प्रदेश की जनता समाजवादी पार्टी ओर उम्मीद की नज़र से देख रही है। हमें अपने नेता अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के हाथों को मजबूत करना है ताकि प्रदेश और देश की जनता को भाजपा की भ्रष्टाचारी और दमनकारी सरकार से मुक्त कराया जा सके।
स्वागत कार्यक्रम में मुख्य रूप से अधिवक्ता रोहित निगम, अधिवक्ता अमित सिंह,अधिवक्ता हाईकोर्ट मोहम्मद हंज़ला, अधिवक्ता कफ़ील अहमद, अधिवक्ता मनोज यादव, पूर्व ज़िलाध्यक्ष समाजवादी छात्रसभा प्रह्लाद यादव, युवा नेता शावेज़ खान,शशांक जायसवाल, ज़ियाउल हक़ आदि लोग मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

14-08-2023-

सपा कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

बाराबंकी। अधिवक्ता सूरज यादव उर्फ़ गामा यादव को समाजवादी पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी में विशेष आमंत्रित सदस्य...

Read Full Article
दिलों से नफ़रत मिटाने के लिए भारत,पाकिस्तान महासंघ ही एकमात्र विकल्प है - राजनाथ शर्मा

दिलों से नफ़रत मिटाने के लिए भारत,पाकिस्तान महासंघ ही एकमात्र विकल्प है - राजनाथ शर्मा747

👤14-08-2023-

भारत,पाकिस्तान,बांग्लादेश का महासंघ बनाओ सम्मेलन का आयोजन

बाराबंकी। दिलों से नफ़रत को मिटाने के लिए भारत, पाकिस्तान महासंघ की अनिर्वायता ही एकमात्र विकल्प है। जिसे वैश्विक पटल पर वैचारिक चिंतन में लाने का प्रयास डा. राममनोहर लोहिया और दीनदयाल उपाध्याय ने किया। हमें यह समझना चाहिए कि इतिहास की पुनरावृति नहीं होती। जो घटनाएं हो गई उसे कुरेदना नहीं चाहिए। बल्कि हमें अहिंसा, शांति, सौहार्द और तरक्की का रास्ता अपनाते हुए महासंघ बनाने का प्रयास करना चाहिए। 
यह बात गांधी भवन में आयोजित भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश का महासंघ बनाओ सम्मेलन के संयोजक समाजवादी चिंतक राजनाथ शर्मा ने कही। श्री शर्मा ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ के उस बयान का समर्थन किया, जिसमें उन्होंने बेरोजगारी, गरीबी और आर्थिक मुद्दों पर भारत से वार्ता करने की बात कही। श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नकारात्मक स्थिति में सुधार लाते हुए सकारात्मक सोच पैदा करनी चाहिए। ऐसे समय जब पाकिस्तान ने भारत से वार्ता का प्रस्ताव रखा है उसे सहर्ष स्वीकार करना चाहिए। जो वक्त की जरूरत है। जिससे दोनों मुल्कों में खुशहाली और तरक्की का रास्ता निकल सकता है। हमें यह स्वीकार करना चाहिए कि पाकिस्तान हमारा मित्र देश है जबकि चीन हमारा दुश्मन देश है। चीन लगातार पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका और बर्मा में अपनी अर्थ व्यवस्था को फैला रहा है, जिससे यह देश आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। श्री शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री को डॉ लोहिया और दीनदयाल उपाध्याय के विचारों को आत्मसात करना चाहिए और महासंघ की दिशा में अपनी सहमति बनानी चाहिए। महासंघ एक अच्छा प्रयास होगा जिससे मुल्कों में युद्ध की संभावनाएं खत्म होंगी और खुशहाली का रास्ता निकलेगा। 
सभा की अध्यक्षता कर रहे जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष बृजेश दीक्षित ने कहा कि भारत विभाजन से दोनों मुल्कों को नुकसान उठाना पड़ा। आज भी कुछ लोग हैं जो देश को तोड़ने की बात करते हैं, ऐसे लोगों के मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे। वह दिन जल्द आएगा जब महासंघ की अनिर्वायता को हमें स्वीकार करना पड़ेगा। 
समाजसेवी हाजी सलाहउद्दीन किदवई ने कहा कि 1965 से समाजवादी नेता राजनाथ शर्मा को हिन्द पाक महासंघ के सम्मेलनों की निरंतरता के बाद भी कोई सार्थक निष्कर्ष न निकल पाने से उन्हें निराशा नहीं हुई बल्कि उनका मनोबल दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। उनके इस भागीरथी प्रयास से तीनों राष्ट्रों के बीच आपसी सौहार्द का कोई न कोई रास्ता अवश्य निकलेगा। 
वरिष्ठ अधिवक्ता हुमायूं नई खान ने कहा कि भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच महासंघ एक संवेदनशील मुद्दा है। आज हमारी आजादी खतरे में है। हमारा प्रयास होना चाहिए कि हम देश के वातावरण को सही करें। तब जाकर हमारी आजादी सार्थक साबित होगी। 
सभा का संचालन पाटेश्वरी प्रसाद ने किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से विनय कुमार सिंह, अहमद सईद, मृत्युंजय शर्मा, नीरज दूबे, सत्यवान वर्मा, रामसरन रावत, वीरेन्द्र सिंह, निशात अहमद, राघवेन्द्र पाण्डेय, विनोद भारती, साकेत संत मौर्य, अशोक जासवाल, जलाल नईम खान, भागीरथ गौतम, तौफीक अहमद आदि कई लोग मौजूद रहे।

🕔फहीम सिद्दीकी

14-08-2023-


भारत,पाकिस्तान,बांग्लादेश का महासंघ बनाओ सम्मेलन का आयोजन

बाराबंकी। दिलों से नफ़रत को मिटाने के लिए भारत, पाकिस्तान महासंघ की अनिर्वायता ही एकमात्र...

Read Full Article
बाजार शुक्ल पुलिस द्वारा कुल 02 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

बाजार शुक्ल पुलिस द्वारा कुल 02 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार 285

👤12-08-2023-

जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 बुद्धीलाल रावत थाना बाजार शुक्ल मय हमराह द्वारा तलाश वांछित देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 102/23 धारा 420,467,468,471 भादवि थाना बाजार शुक्ल जनपद अमेठी में वांछित 02 नफर अभियुक्त मुहम्मद खालिद उर्फ दिलशेर पुत्र इरसाद निवासी ग्राम पाहा मजरे महोना पश्चिम थाना बाजार शुक्ल जनपद अमेठी उम्र करीब 33 वर्ष को सुन्दर होटल के पास से समय करीब 03:15 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त शरीफ पुत्र लतीफ निवासी महोना पश्चिम थाना बाजार शुक्ल जनपद अमेठी उम्र करीब 52 वर्ष को आज दिनांक 12.08.2023 को अभियुक्त के घर के पास से समय करीब 07:30 बजे प्रात: गिरफ्तार किया गया । थाना बाजार शुक्ल पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

🕔असद हुसैन

12-08-2023-


जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 बुद्धीलाल रावत थाना बाजार शुक्ल मय हमराह द्वारा तलाश वांछित देखभाल क्षेत्र...

Read Full Article
शिवरतनगंज पुलिस द्वारा चोरी की 03 मोटरसाइकिल के साथ 03 वाहन चोर गिरफ्तार

शिवरतनगंज पुलिस द्वारा चोरी की 03 मोटरसाइकिल के साथ 03 वाहन चोर गिरफ्तार459

👤12-08-2023-

जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 विनोद कुमार वर्मा थाना शिवरतनगंज मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन क्षेत्र में मौजूद थे कि सेमरौता नहर पुलिया के पास चेकिंग कर रहे थे कि सेमरौता की तरफ से आ रही एक मोटरसाइकिल पर सावर 03 व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया गया तो भागने लगे, जिन्हे पुलिस टीम द्वारा हिकमत अमली से पकड़ लिया गया । पूछने पर एक ने अपना नाम रामवृक्ष उर्फ मंगा पासी पुत्र अयोध्या नि0 अशर्फाबाद थाना महराजगंज जनपद रायबरेली उम्र करीब 23 वर्ष, दूसरे ने अपना नाम राज उर्फ कल्लू पुत्र शिवपाल नि0 अशर्फाबाद थाना महराजगंज जनपद रायबरेली उम्र करीब 18 वर्ष व तीसरे ने अपना नाम शुभम पुत्र रोहित नि0 ग्राम पहरावां थाना महराजगंज जनपद रायबरेली बताया । हीरो स्पेलेण्डर प्लस मोटरसाइकिल संख्या यूपी 41 ए0यू0 1563 के कागज मांगने पर दिखा न सके । पूछताछ में तीनो ने बताया कि यह मोटरसाइकिल चोरी की है जिसे हम लोगों ने करीब डेढ़ मांह पूर्व थानाक्षेत्र हैदरगढ़ के ग्राम कनवा से एक घर से चोरी किया था, इसके अलावा दिनांक 10/11.08.2023 की रात्रि में थानाक्षेत्र शिवरतनगंज से 01 मोटरसाइकिल ग्राम नैय्या पुरवा गांव व 01 मोटरसाइकिल ग्राम रामपुर पवांरा में घर के सामने खड़ी चोरी किया था, जिसे हम लोगों ने सेमरौता तिलोई रोड पर झाड़ियो में छिपा दिया है । गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर सेमरौता तिलोई रोड पर झाड़ियो से चोरी की 02 अन्य मोटरसाइकिल 1.हीरो होण्डा स्पेलेण्डर प्लस संख्या एच0आर0 26 ए0ई0 2714 व 2.हीरो होण्डा सीडी डिलक्स संख्या एच0आर0 26 ए0एस0 5157 बरामद हुई । गिरफ्तारी व बरामदगी के संबन्ध में थाना शिवरतनगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है

🕔 असद हुसैन

12-08-2023-


जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 विनोद कुमार वर्मा थाना शिवरतनगंज मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग...

Read Full Article
तहसीलदार मुसाफिरखाना को संस्था प्रबंधक ने श्री राधा कृष्ण प्रतिमा भेंट कर दी शुभकामनाएं

तहसीलदार मुसाफिरखाना को संस्था प्रबंधक ने श्री राधा कृष्ण प्रतिमा भेंट कर दी शुभकामनाएं966

👤12-08-2023-

मुसाफिरखाना अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजिस्टर्ड के प्रबंधक पी के तिवारी जो कि यथासंभव सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक, खेल, शिक्षा, कृषि एवं चिकित्सा संबंधी सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान देते रहते हैं और प्रबुद्ध जनों से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त करते रहते हैं जिससे समाज उन्हें सम्मानित दृष्टि से देखता है वहीं तहसील मुसाफिरखाना पहुंचकर तहसीलदार आशीष सिंह से मुलाकात कर संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजिस्टर्ड बतौर प्रबंधक श्री राधा कृष्ण प्रतिमा भेंट कर शुभकामनाएं दी एवं सामाजिक विषयों पर चर्चा की और संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजिस्टर्ड द्वारा कराए जा रहे कार्यों से अवगत कराया वहीं तहसीलदार आशीष सिंह ने संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि द्वारा कराए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए समाज के प्रति गौरवपूर्ण बताया समाजसेवी पी के तिवारी ने कहा कि वह प्रबुद्ध जनों के सहयोग एवं मार्गदर्शन से भविष्य में और भी बेहतर से बेहतरीन करने की कोशिश करेंगे और समाज के प्रति समर्पित रहेंगे।

🕔असद हुसैन

12-08-2023-


मुसाफिरखाना अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article