Back to homepage

Latest News

मंडलायुक्त द्वारा शिल्पग्राम, ताज नेचर वॉक, ताजखेमा, टिकट काउंटर्स, पर्यटकों को दी जाने वाली सुविधाओं तथा विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया

मंडलायुक्त द्वारा शिल्पग्राम, ताज नेचर वॉक, ताजखेमा, टिकट काउंटर्स, पर्यटकों को दी जाने वाली सुविधाओं तथा विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया56

👤11-08-2023-

आगरा। शुक्रवार को मंडलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी द्वारा शिल्पग्राम, ताज नेचर वॉक, ताजखेमा, टिकट काउंटर्स, पर्यटकों को दी जाने वाली सुविधाओं तथा विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित को जरूरी दिशा निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने सर्व प्रथम ताज नेचर वॉक पहुंची जहां टिकट काउंटर पर पर्यटकों हेतु सुविधाओं तथा व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली तथा वेडिंग मशीन लगाने, ऑनलाइन टिकट सिस्टम विकसित करने व कैंटीन अपग्रेड करने, टूरिस्ट के बैठने की उचित व्यवस्था करने, तथा शौचालय की साफ सफाई के निर्देश दिए। ताज नेचर वॉक पार्क प्रभारी ने पार्क में एक टॉयलेट आवश्यकता बताई तथा टॉयलेट स्थापना कराने हेतु अनुरोध करने पर, मंडलायुक्त द्वारा नगरायुक को एक उच्च सुविधा युक्त शौचालय स्थापित कराने के निर्देश दिए। मंडलायुक्त द्वारा ताज नेचर वॉक पार्क के प्रवेश द्वार का रिनोवेशन करने, तथा पार्क में उपलब्ध सुविधाओं यथा फोटोग्राफी प्वाइंट, ताज व्यू सेल्फी प्वाइंट इत्यादि की जानकारी तथा पार्क के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले डिस्प्ले बोर्ड लगाने हेतु निर्देशित किया। तदोपरांत मंडलायुक्त द्वारा ताज खेमा तथा सामाजिक वानिकी प्रभाग के ताज वन ब्लॉक का निरीक्षण किया, ताज वन ब्लॉक को आम जनमानस के लिए खोलने, आगरा में पर्यटन की संभावना बढ़ाने तथा कार्यक्रम आयोजन हेतु एनजीटी की गाइड लाइन का अध्ययन कर ताज वन ब्लॉक में पर्यटन में वृद्धि हेतु उपाय सुझाने के निर्देश डीएफओ को दिए। मंडलायुक्त द्वारा यूपी टूरिज्म डिपार्टमेंट के ताज खेमा के निरीक्षण में प्रभारी ने बताया गया कि रिनोवेशन हेतु प्रस्ताव तैयार कर भेजा गया है। मंडलायुक्त द्वारा ताज खेमा की लोकेशन पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा पर्यटन विभाग को ताज खेमा पर पर्यटकों हेतु सुविधाओं को बढ़ाने तथा टूरिज्म हेतु प्रमोट करने के निर्देश दिए, ताज खेमा प्रभारी ने मंडलायुक्त को अवगत कराया कि सूर्यास्त के बाद गोल्फ कार्ट की सुविधा बंद हो जाती है। ताजखेमा आने बालों को पैदल ही आना पड़ता है, जिस पर मंडलायुक्त द्वारा एडीए उपाध्यक्ष को टूरिज्म विभाग से समन्वय कर गोल्फ कार्ट की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। ताज खेमा पर पर्यटन गतिविधियां बढ़ाने हेतु प्रकाश व्यवस्था,ध्वनि इत्यादि संबंधी एनजीटी की गाइड लाइन की सीमा में रह कर पर्यटन व पर्यटकों हेतु सुविधा देने के निर्देश दिए।
निरीक्षण में मण्डलायुक्त के समक्ष, ताज महल मार्केट एसोसिशन के प्रतिनिधिमंडल ने अपनी विभिन्न समस्याओं तथा मागों को रखा, मार्केट एसोसिशन द्वारा गोल्फ कार्ट से पर्यटकों को सीधे ताजमहल प्रवेश द्वार पर छोड़े जाने की नई व्यवस्था बनाए जाने पर आपत्ति की तथा बताया कि इससे उनके व्यवसाय पर असर पड़ा है। मंडलायुक्त से पुरानी व्यवस्था बहाल करने का अनुरोध किया, दुकानदारों द्वारा मंडलायुक्त को ताज के नजदीक डलावघर को हटाने, व प्रशासन की बैठकों में शॉपकीपर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को बुलाने व अवैध वेंडर्स पर प्रतिबंध लगाने की मांग को रखा।मंडलायुक्त ने मौके पर ही एसीपी व एसीएम ताज सुरक्षा से इस बाबत जानकारी चाही जिसमें बताया गया कि दुकानदारों का व्यवहार टूरिस्ट फ्रेंडली नहीं है। पिकिंगड्रॉप प्वाइंट पर कार्ट द्वारा पर्यटक को उतरने के बाद लपकागीरी को प्रश्रय दिया जाता है। वस्तुओं की मूल्य प्रदर्शित नहीं किए जाते जिससे वस्तु को उसके वास्तविक मूल्य से कई गुना रेट पर विदेशी पर्यटकों को बेचा जाता है। दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों पर पर्यटकों को आकृष्ट करने हेतु स्टाफ को रखा जाता है। ताज की टिकट, तथा गाइड तक दुकानदारों द्वारा अवैध व अनाधिकृत रूप से उपलब्ध कराए जाते हैं। जिससे टूरिस्ट बुरा अनुभव लेकर जाता है। उन्होंने मंडलायुक्त को अवगत कराया कि इस काम में बच्चे व महिलाएं भी लगी हैं। मंडलायुक्त द्वारा दुकानदारों को वारकोड प्राइस टैग लगाने, दुकान में रेट सूची, एक्सचेंज करेंसी रेट भारतीय तथा एक विदेशी मुद्रा में प्रदर्शित करने, दुकानों पर कार्य करने बालों की सूची पर्यटन थाने में जमा करने तथा दुकान पर काम करने बालों के आईडेंटी कार्ड बनाकर पहचान सुनिश्चित करने हेतु एसीपी ताज सुरक्षा को निर्देश दिए। मंडलायुक्त द्वारा एसीपी व एसीएम ताजसुरक्षा को उक्त निर्देश का अनुपालन कराने हेतु निर्देशित किया। मंडलायुक्त द्वारा ताजमहल के नजदीक बने डलावघर को एक माह में शिफ्ट करने के निर्देश नगरायुक्त को दिए।
दुकानदारों से वार्ता के क्रम में मंडलायुक्त द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की, उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि आगरा में वस्तुओं के ओवर चार्ज लेने की समस्या से परिचित हूं, उन्होंने कहा कि यदि आप बाहर जाएं और आपके साथ बाहर ओवरचार्ज तथा बुरा व्यवहार हो तो आपको कैसा लगेगा। उन्होंने कहा कि आपका व्यवहार ऐसा न हो कि टूरिस्ट ठगा हुआ महसूस करे,शॉपकीपर्स से टूरिस्ट को सहयोग व अच्छा अनुभव देने,पुलिस, प्रशासन का सहयोग करने के लिए प्रेरित किया। मंडलायुक्त द्वारा टूरिस्ट का फीडबैक लेने हेतु सिस्टम बनाने, लपकागिरी में लगे बच्चों का सर्वे कर बीएसए के माध्यम से स्कूल में प्रवेश दिलाने,अवैध महिला वेंडर्स के पुनर्वास हेतु योजना बनाने तथा अवैध,अनाधिकृत वेंडर्स की समस्या के लिए वेडिंग जोन बनाने के निर्देश दिए। तत्पश्चात मंडलायुक्त द्वारा टिकट काउंटर का निरीक्षण किया गया, मौके पर बताया गया कि टिकट काउंटर पर लंबी लाइन लगती हैं तथा अव्यवस्था रहती है। मंडलायुक्त द्वारा टिकट हेतु वेडिंग मशीन लगाने, टिकट विंडो की संख्या व मैन पॉवर बढ़ाने, पर्यटकों के लिए उपयुक्त बैठने व लाइन में लगे लोगों के लिए छाया की व्यवस्था करने, ताज के आस पास संपूर्ण रूट पर एंट्री,एग्जिट, टिकट काउंटर इत्यादि की जानकारी देने वाले साइनेज लगाने पेयजल प्वाइंट बढ़ाने तथा ताजमहल के आसपास नियमित साफ सफाई करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल, एडीए उपाध्यक्ष श्री चर्चित गौड़, डीएफओ आदर्श कुमार,एसीएम अभय सिंह,एसीपी ताज सुरक्षा सैय्यद अरीब अहमद सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

11-08-2023-


आगरा। शुक्रवार को मंडलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी द्वारा शिल्पग्राम, ताज नेचर वॉक, ताजखेमा, टिकट काउंटर्स, पर्यटकों को दी जाने वाली सुविधाओं तथा विभिन्न व्यवस्थाओं...

Read Full Article
इस हरियाली तीज पर हम लें पर्यावरण संरक्षण का संकल्प: राजेश खुराना

इस हरियाली तीज पर हम लें पर्यावरण संरक्षण का संकल्प: राजेश खुराना380

👤11-08-2023-
हरियाली तीज उत्सव हमें प्रकृति से जुड़ने के साथ पर्यावरण के प्रति समर्पण की देता है शिक्षा

आगरा। इस बार हरियाली तीज 19 अगस्त 2023, शनिवार को मनाई जाएगी। हिंदू पंचांग के अनुसार, हरियाली तीज सावन महीने की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है। समाजसेवी राजेश खुराना ने सभी शहर वासियों से इस हरियाली तीज त्यौहार पर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेने की अपील की है। राजेश खुराना ने पृथ्वी को हरा-भरा करने का संदेश देते हुए कहा कि हरियाली तीज उत्सव हमें प्रकृति से जुड़ने के साथ पर्यावरण के प्रति समर्पण की शिक्षा देता है। प्रकृति के साथ अपना रिश्ता बनाकर रखें, क्योंकि जिस दिन प्रकृति ने हमसे रिश्ता तोड़ दिया तो कोई जीवित नहीं रह सकता है। पेड़ों में हमारे जीवन का अस्तित्व समाहित है और पेड़ प्रकृति की देन है। पेड़ पौधे मनुष्य के लिए अमूल्य धरोहर हैं। पौधारोपण जैसा हमारा छोटा सा कम इस अमूल्य धरोहर को सुरक्षित रख सकता है। तीज-त्योहारों पर धार्मिक आस्था के साथ थोड़ी फिकर पर्यावरण संरक्षण की करें तो निश्चित रूप से प्रदूषण के कारण बढ़ती बीमारियों को कम किया जा सकता है।
राजेश खुराना ने बताया कि हमारी भारतीय संस्कृति में प्राचीन काल से ही पर्यावरण संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया जाता रहा है। पर्यावरण को संरक्षित करने की दृष्टि से ही पेड़-पौधों में ईश्वरीय रूप को स्थान देकर उनकी पूजा का विधान बताया गया है। इस पर्व का जितना धार्मिक महत्त्व है उतना ही वैज्ञानिक औचित्य भी है। हरियाली अमावस्या पर्यावरण संरक्षण के महत्व और धरती को हरी-भरी बनाने का संदेश देती है। पेड़-पौधे जीवंत शक्ति से भरपूर प्रकृति के ऐसे अनुपम उपहार है जो सभी को प्राणवायु ऑक्सीजन तो देते ही हैं, पर्यावरण को भी शुद्ध और संतुलित रखते हैं। आज जब मौसम पूरे विश्व में बदल रहा है तब यह हरियाली तीज एक धार्मिक पर्व नहीं है बल्कि पृथ्वी को हरी-भरी बनाने का संकल्प पर्व भी है।

🕔विष्णु सिकरवार

11-08-2023-

हरियाली तीज उत्सव हमें प्रकृति से जुड़ने के साथ पर्यावरण के प्रति समर्पण की देता है शिक्षा

आगरा। इस बार हरियाली तीज 19 अगस्त 2023, शनिवार को मनाई जाएगी। हिंदू...

Read Full Article
अपर जिलाधिकारी ने किया बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र माझा कला का निरीक्षण

अपर जिलाधिकारी ने किया बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र माझा कला का निरीक्षण890

👤11-08-2023-

सोहावल अयोध्या। सोहावल तहसील क्षेत्र सोहावल के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र  माझा कला का  अपर जिला अधिकारी अयोध्या ने निरीक्षण किया।निरीक्षण के समय उनके साथ  उप जिला अधिकारी सोहावल मनोज कुमार श्रीवास्तव व   नायब तहसीलदार स्नेहल वर्मा उपस्थित रहे।निरीक्षण के दौरान अधिकारी द्व ने  बाढ़ क्षेत्र के  निचले स्थान पर रहे ग्रामीणों को सरयू का जलस्तर बढ़ने से पहले बाढ़ क्षेत्र में मंझा कला पर बनाई गई चौकी पर चले जाने की अपील किया ।पूछे जाने पर उपजिलाधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अभी सरयू नदी में बाढ़ की कोई समस्या नहीं है। बाढ़ से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है बाढ़ क्षेत्र पर नजर रखी जा रही है।अगर ऐसी कोई आपात स्थिति आती है तो प्रशासन ने बाढ़ से निपटने की सारी तैयारिया पूरी कर ली है।

🕔मोहम्मद फहीम

11-08-2023-


सोहावल अयोध्या। सोहावल तहसील क्षेत्र सोहावल के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र  माझा कला का  अपर जिला अधिकारी अयोध्या ने निरीक्षण किया।निरीक्षण के समय उनके साथ  उप जिला...

Read Full Article
ग्राम पंचायत अर्थर में हुआ ग्राम चौपाल का आयोजन

ग्राम पंचायत अर्थर में हुआ ग्राम चौपाल का आयोजन345

👤11-08-2023-

सोहावल अयोध्या । सोहावल तहसील क्षेत्र के अरथर ग्राम सचिवालय पर आज चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें  ग्राम प्रधान,पँचायत कर्मी सहित गांव वासी उपस्तित रहे।सबसे पहले अमृत महोत्सव की याद में सचिवालय प्रांगण में फलों का राजा आम का रोपण किया गया।ग्राम प्रधान ने चौपाल में उपस्थित लोगों  को इस समय चल रहे अमृत महोत्सव के  के बारे में जानकारी देते हुए बतय्या कि पिछली वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है जो स्वतंत्रता दिवस पर शुरू होकर एक हप्ते तक चलेगा।उन्होंने सभी  को देश की रक्षा, स्वाभिमान,  एकता व अखंडता की शपथ दिलाते हुए हर घर तिरंगा,घर घर तिरंगा के नारे को दोहराया।इस अवसर पर हर घर तिरंगा का जागरण करने के लिए  रैली निकाली गई जो पूरे ग्राम पंचायत में भृमण कर  जनता को अमृत महोत्सव के बारे में जागरुक करते हुए अंत  में सचिवालय पर खत्म हुई।अंत मे उपस्थित लोगों को ग्राम पंचायत अधिकारी स्नेहलता व ग्राम प्रधान शांती देवी ने  सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं व स्वच्छता के बारे में  विस्तृत जानकारी दिया।इस अवसर पर रोजगार सेवक पवन नलकूप चालक अजीत कुमार कुमार, हीरालाल ,अजीत कुमार ,राकेश कुमार, अमित कुमार, पवन, विनीत कुमार , आसाराम ,अमर बहादुर, जमुना ,उर्मिला , नीलम रेशमा, सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

🕔केके सिंह

11-08-2023-


सोहावल अयोध्या । सोहावल तहसील क्षेत्र के अरथर ग्राम सचिवालय पर आज चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें  ग्राम प्रधान,पँचायत कर्मी सहित गांव वासी उपस्तित रहे।सबसे...

Read Full Article
सच जो कहते है आजकल उनके,शानों  पे सर बचा नही करते

सच जो कहते है आजकल उनके,शानों पे सर बचा नही करते892

👤11-08-2023-

फतेहपुर बाराबंकी। कल रात बज्मे तहफ्फुज उर्दू के द्वारा एक तरही नशिस्त का आयोजन अहमद एजुकेशनल हाल में किया गया। नशिस्त की अध्यक्षता मास्टर इरफान बाराबंकवी ने और संचालन युवा शायर अहमद सईद ने किया। इस मौके पर शायरों द्वारा पढ़े गए शेर -
बस उन्हें देखने की हसरत है,
जो किसी का बुरा नही करते।
इरफान बाराबंकवी

अब मिजाज़ हो गया फकीरों सा
अपनी खातिर दुआ नही करते।
अहमद सईद

दाइयाना मिजाज़ वाले लोग
फिरका बंदी क्या नही करते।
मतिउल्लाह हुसैनी

राह हक़ हम भी इख्तियार करें
आप ऐसी दुआ नही करते।
हसन नईमी

मैकदा है ये मैकशों के लिए
रुख उधर पारसा नही करते।
हस्सान साहिर

यूं ही तारे मिला नही करते
आप क्यों हौसला नहीं करते।
शादाब अनवर

सच जो कहते है आजकल उनके
शानों पर पे सर बचा नही करते।
हाफिज सलमान बिलाली

हर क़दम वह गुनाह करते है
रूह जो पारसा नही करते।
जावेद यूसुफ

मुख्तसर वक्त के लिए आएं
ऐसे मेहमां खला नही करते।
सलमान फतेहपुरी
इस मौके पर हाजी एजाज अंसारी,पप्पू मालिक,अली शाहिद अंसारी, अंजर अंसारी,जावेद ठेकेदार के अलावा काफी लोग मौजूद रहे। आखीर में अहमद सईद ने आए हुए शायरों व मेहमानों का शुक्रिया अदा किया।

🕔फहीम सिद्दीकी

11-08-2023-


फतेहपुर बाराबंकी। कल रात बज्मे तहफ्फुज उर्दू के द्वारा एक तरही नशिस्त का आयोजन अहमद एजुकेशनल हाल में किया गया। नशिस्त की अध्यक्षता मास्टर इरफान बाराबंकवी...

Read Full Article
त्वरित-न्याय उसके दरवाजे पर दिलाया जाए’’ सचल-न्यायालय द्वारा 18 मुकदमों का त्वरित निस्तारण

त्वरित-न्याय उसके दरवाजे पर दिलाया जाए’’ सचल-न्यायालय द्वारा 18 मुकदमों का त्वरित निस्तारण 762

👤11-08-2023-

उन्नाव। न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय हसनगंज सुश्री आरती मौर्या ने बताया है कि  जिला जज श्रीमती प्रतिमा श्रीवास्तव के निर्देशानुसार तहसील हसनगंज के अन्तर्गत गाँधी मिशन इण्टर कालेज मोहान में हसनगंज तहसील के प्रथम सचल ग्राम न्यायालय का आयोजन सहायक अभियोजन अधिकारी विवेक श्रीवास्तव के सहयोग से किया गया, जिसका उद्देश्य था कि ‘‘गाॅव का कोई भी व्यक्ति सामाजिक या आर्थिक कारण से न्याय से वंचित न रहे और उसे उचित समय पर त्वरित-न्याय उसके दरवाजे पर दिलाया जाए’’ सचल-न्यायालय द्वारा 18 मुकदमों का त्वरित निस्तारण सुलह समझौते व जुर्म इकबाल के आधार पर कराया गया और लगभग रू0 36000/- का अर्थ दण्ड वसूल किया गया। 
इस अवसर पर अनेक वादकारी, हसनगंज तहसील बार के अध्यक्ष दाताराम व अन्य वरिष्ठ अधिवक्ता गण तथा पेशकार अखिलेश कुमार, बाबू अमित कुमार, स्टेनो रोहित कुमार, अर्दली रोहित कार्यालय वाहक आरूण कुमार, सीएचसी डा. राकेश कुमार गुप्ता व लेखपाल अमित कुमार आदि उपस्थित रहे।

🕔राजेश कुमार

11-08-2023-


उन्नाव। न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय हसनगंज सुश्री आरती मौर्या ने बताया है कि  जिला जज श्रीमती प्रतिमा श्रीवास्तव के निर्देशानुसार तहसील हसनगंज के अन्तर्गत...

Read Full Article
मेरी माटी मेरा देश/ हर घर तिरंगा की रैली को डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

मेरी माटी मेरा देश/ हर घर तिरंगा की रैली को डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना514

👤11-08-2023-

उन्नाव।आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत मेरी माटी मेरा देश/ हर घर तिरंगा अभियान के तहत निराला प्रेक्षागृह से जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे द्वारा तिरंगा यात्रा को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।तिरंगा यात्रा में उन्नाव शहर के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी गण, शिक्षक, पत्रकार, जिलास्तरीय अधिकारी व कर्मचारी गण आदि शामिल हुए। तिरंगा यात्रा डॉ भीमराव अम्बेडकर तिराहा- बड़ा चौराहा- सब्जी मण्डी- हरदोई ओवर ब्रिज के शास्त्री तिराहे से हरदोई ओवर ब्रिज होते हुए निराला पार्क के पास समाप्त हुई।  इस दौरान सीडीओ ऋषि राज, एडीएम वित्त एवं राजस्व नरेंद्र सिंह, एडीएम न्यायिक विकास कुमार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट अरुण मणि तिवारी, पीडी कमलेश कुमार, डीडीओ संजय पांडेय, डीआईओएस एसपी सिंह, बीएसए संगीता सिंह, एक्सईएन लोक निर्माण विभाग हरदयाल अहिरवार आदि मौजूद रहे।

🕔राजेश कुमार

11-08-2023-


उन्नाव।आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत मेरी माटी मेरा देश/ हर घर तिरंगा अभियान के तहत निराला प्रेक्षागृह से जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे द्वारा तिरंगा...

Read Full Article
घर में सो रही विवाहिता की सर्पदंश से मौत

घर में सो रही विवाहिता की सर्पदंश से मौत287

👤10-08-2023-

मिल्कीपुर-अयोध्या।थाना कोतवाली इनायतनगर के ग्राम पंचायत देवरिया के मजरे बारुन बाजार के निवासी अजय कुमार कसौंधन की पत्नी कमलेश (35) की रात में सोते समय सर्पदंश से मौत हो गई। परिजनों के अनुसार बुधवार रात में खाना खाने के बाद विवाहिता बिस्तर पर सोने चली गई। जहां सोते समय रात लगभग 11 बजे बिस्तर पर उसे सांप ने डस लिया। जानकारी होने के बाद परिजनों ने आनन फानन में उसे जिला चिकित्सालय अयोध्या ले जाकर भर्ती कराया।जहां मध्य रात्रि में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।बृहस्पतिवार को पोस्टमार्टम के उपरांत जब विवाहिता का शव देर शाम बारुन बाजार पहुंचा तो वहां कोहराम मच गया। देखते ही देखते उसके घर पर बाजार वासियों का जमावड़ा लग गया। भीड़ में मौजूद सभी लोगों की आंखें नम थी।मृत विवाहिता अपने पीछे 5 मासूम छोटी- छोटी बेटियों को छोड़ कर इस दुनिया से चली गई। इस घटना से हर कोई हतप्रद है। महिला की पांच छोटी बेटियों में सबसे छोटी बेटी चुलबुल 2 वर्ष की है तथा सबसे बड़ी लड़की का नाम राशि है जिसकी उम्र 12 वर्ष है।इसके बाद आराध्या 10 वर्ष,अनन्या 8 वर्ष, आरुषि 5 वर्ष है। महिला के परिजनों ने रात में ही  उसका अंतिम संस्कार कर दिया।


🕔tanveer ahmad

10-08-2023-


मिल्कीपुर-अयोध्या।थाना कोतवाली इनायतनगर के ग्राम पंचायत देवरिया के मजरे बारुन बाजार के निवासी अजय कुमार कसौंधन की पत्नी कमलेश (35) की रात में सोते समय सर्पदंश से...

Read Full Article
पन्नालाल सभागार, कलेक्ट्रट, उन्नाव में जिला पोषण समिति की बैठक

पन्नालाल सभागार, कलेक्ट्रट, उन्नाव में जिला पोषण समिति की बैठक360

👤10-08-2023-

उन्नाव। पन्नालाल सभागार, कलेक्ट्रट, में जिला पोषण समिति की बैठक  जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी। उक्त बैठक में विभाग द्वारा निर्धारित एजेण्डा जैसे संभव अभियान, नैफेड द्वारा आपूर्ति पोषाहार, एन0आर0एल0एम0 द्वारा उत्पादित पोषाहार, सैम बच्चे के पोषण स्तर में सुधार, कायाकल्प के माध्यम से मॉडल रूप में विकसित किये जा रहे 16 आंगनबाड़ी केन्द्र, पोषण पखवाड़ा के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाली कार्यकत्री/सहायिकाओं को दिये जाने वाले विशेष मानदेय एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों के गोद लिये गये अधिकारियों के भ्रमण के संबंध में विस्तृत समीक्षा की गयी। संभव अभियान 2023 माह जून 2023 से सितम्बर 2023 तक चल रहा है, उक्त अभियान के अन्तर्गत पोषण एवं स्वास्थ्य प्रबन्धन का कार्य आई0सी0डी0एस0 एवं स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत  सैम पाये गये बच्चों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा विकसित किए गए ई-कवच पोर्टल पर फीड किया जाना एवं अनुमन्य दवाएं दिलाये जाने के साथ फॉलोअप भी किया जाना था। उक्त समीक्षा में पाया गया कि नवाबगंज के बच्चे ई-कवच पोर्टल पर कम फीड पाये गये, इसके सम्बन्धित ब्लाक के एम0ओ0आई0सी0 एवं बाल विकास परियोजना अधिकारियों के साथ अन्य सभी ब्लाक के एम0ओ0आई0सी0 एवं परियोजना अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी सैम बच्चों का फॉलोअप अवश्य कराएं।  विकास खण्ड सुमेरपुर, पुरवा एवं फतेहपुर-84 के सैम बच्चों की संख्या अपेक्षाकृत कम है, इसके अतिरिक्त नवाबगंज एवं सि0कर्ण में संख्या अधिक है। उक्त के सम्बन्ध में बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं एम0ओ0आई0सी0 को निर्देश दिये गये कि अभियान चलाकर बच्चों का वजन, लम्बाई एवं पुनः परिक्षण करा लें। एन0आर0एल0एम0 द्वारा अनुपूरक पोषाहार उत्पादन ईकाई सफीपुर द्वारा माह जून एंव जुलाई 2023 की तथा बिछिया के पोषाहार की आपूर्ति नहीं की गयी है। डी0सी0 एन0आर0एल0एम0 को निर्देशित किया गया कि अपने स्तर पर इसका अनुश्रवण कर लें तथा पूरा प्रयास करते हुए समय से आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पोषाहार आपूर्ति करना सुनिश्चित करें।  गोद लिए गये अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सम्भव अभियान चल रहा है गोद लिए केन्द्रों का निरीक्षण कर लें तथा वहॉं के सैम बच्चों की स्वास्थ्य में कोई कमी हो तो सम्बन्धित विभाग से बात करते हुए कमी को पूर्ण करा लें। लर्निंग लैब के अन्तर्गत चयनित आंगनबाड़ी केन्द्रों के सम्बन्ध में जिला कायाकल्प कराये जाने हेतु सभी जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया गया कि सम्बन्धित ग्राम प्रधान से बात करते हुए समय से केन्द्र का कायाकल्प करायें। पोषण ट्रैकर की फीडिंग में जनपद-उन्नाव विगत कई माहों से लागातार नम्बर-1 बना हुआ है इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी महोदय प्रशंसा की गयी तथा निर्देशित किया गया कि पोषण, स्वास्थ्य एवं शिक्षा सभी क्षेत्रों में पूरी महनत से कार्य करें, जिससे सभी लाभार्थियों को लाभ मिल सके।  बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित समिति के अन्य सदस्य एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी/चिकित्सा अधीक्षक, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों, यूनीसेफ एवं टी0एस0यू0 के द्वारा प्रतिभाग किया गया।

🕔राजेश कुमार

10-08-2023-


उन्नाव। पन्नालाल सभागार, कलेक्ट्रट, में जिला पोषण समिति की बैठक  जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी। उक्त बैठक में विभाग द्वारा...

Read Full Article
 ले लो परफ्यूम शॉप का अयोध्या मेयर गिरीश पति त्रिपाठी ने फीता काटकर की उद्घाटन

ले लो परफ्यूम शॉप का अयोध्या मेयर गिरीश पति त्रिपाठी ने फीता काटकर की उद्घाटन 211

👤10-08-2023-

ले लो परफ्यूम शॉप का हुआ भव्य उद्घाटन जिसमेंअतिथि के मुख्य रूप मे अयोध्या मेयर गिरीश पति त्रिपाठी ने पिता काटकर दुकान का उद्घाटन किया और कहा कि अयोध्या दिन पर दिन विकास की और उन्नति कर रहा है आज जिस तरह से चौक घंटाघर स्थित ले लो परफ्यूम शॉप का उद्घाटन हुआ है उनके प्रोपराइटर को बहुत सारी शुभकामनाएं व बधाई और कहां की इस दुकान में सभी प्रकार के सामान उपलब्ध हैं ग्राहकों की सेवा के लिए इस दुकान का उद्घाटन जफर अंसारी ने किया दुकान के प्रोपोर्टर जफर अंसारी ने बताया कि ले लो परफ्यूम शॉप में परफ्यूम से संबंधित सारी चीज उपलब्ध हैं जेंट्स लेडिस घड़ियां अनेको प्रकार के परफ्यूम जो मनमोहन खुशबू देते हैं इस दुकान में मौजूद है और ग्राहकों से अपील किया कि वह इस दुकान में आकर सेवा का अवसर दें और मनमोहक खुशबुओं का आनंद लेते रहें। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के महानगर अल्पसंख्यक अध्यक्ष आसिफ अंसारी मौजूद रहे। भारतीय जनता पार्टी से आसिफ अंसारी ने कहा कि अफीम शॉप का उद्घाटन हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है और शहरवासियों को मनमोहक खुशबुओं का आनंद इस दुकान के माध्यम से मिलता रहेगा और कहा कि जफर अंसारी को इस दुकान की बहुत सारी ढेर सारी हार्दिक शुभकामनाएं और मुबारकबाद और तहे दिल से उनका शुक्रिया अदा किया और कहा कि हम सभी को यहां पर बुलाकर उन्होंने जो इज्जत दी है उसके लिए उनका बहुत-बहुत धन्यवाद पता किया। इस मौके पर आसिफ अंसारी महानगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक भारतीय जनता पार्टी मंसूर अहमद पार्षद साकेत पुरी सुफियान पार्षद महाराणा प्रताप वार्ड शाहिद कमाल सिराज बशीर मोहम्मद सलीम अंसारी पार्षद चंद्रगुप्त नगर आदि लोग मौजूद रहे।

🕔तुफैल अहमद

10-08-2023-


ले लो परफ्यूम शॉप का हुआ भव्य उद्घाटन जिसमेंअतिथि के मुख्य रूप मे अयोध्या मेयर गिरीश पति त्रिपाठी ने पिता काटकर दुकान का उद्घाटन किया और कहा कि अयोध्या दिन पर दिन...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article