Back to homepage

Latest News

अखिल भारतीय पुलिस आयोग संगठन के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष का अयोध्या आगमन पर संगठन के पदाधिकारी द्वारा तैयारी जोरों पर

अखिल भारतीय पुलिस आयोग संगठन के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष का अयोध्या आगमन पर संगठन के पदाधिकारी द्वारा तैयारी जोरों पर372

👤12-08-2023-

सोहावल अयोध्या।  अखिल भारतीय पुलिस आयोग संगठन के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अंशुमान सिंह गुड्डू का रविवार को अयोध्या में हो रहा आगमन संगठन के पदाधिकारियों द्वारा तैयारी जोरों पर आप को बता दें अखिल भारतीय पुलिस सहयोग संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन पर अयोध्या जनपद के पदाधिकारियों द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष का भव्य स्वागत समारोह का आयोजन भवदीया पब्लिक स्कूल देवकाली जनपद अयोध्या में किया जा रहा है संगठन के सैनिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने बताया संगठन के पदाधिकारी को अखिल भारतीय पुलिस सहयोग संगठन के बारे में अवगत कराया जाएगा सैनिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने कहा अखिल भारतीय पुलिस आयोग संगठन देश की आंतरिक सुरक्षा में अनवरत संघर्ष यह संगठन आम जनता पत्रकार पुलिस विभाग व सेना की मांग को लेकर तेजी से कार्य करेगा यह संगठन पुलिस विभाग का सहयोग करेगा साथ ही पुलिस विभाग के कर्मचारी द्वारा आम जनता पत्रकार को नाजायज ढंग से सताया जाएगा तो संगठन जांच पड़ताल कर उस कर्मचारी पर कार्यवाही भी कराएगा यह संगठन सत्य का साथ देगा देश के हित में काम करेगा उन्होंने कहा अखिल भारतीय पुलिस सहयोग संगठन के पदाधिकारी को थाना या तहसील में जाएं तो उनका सम्मान किया जाए संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अंशुमान सिंह गुड्डू का यह सपना था कि किसी को  कोई दिक्कत आती है तो कोई खड़ा नहीं होता है देश हित के उद्देश में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपना संगठन तैयार करने का सपना साकार किया पूरे भारत में अखिल भारतीय पुलिस सहयोग संगठन के पदाधिकारियों द्वारा बहुत तेजी से ही कार्य किया जा रहा है और भी अन्य विषय पर रविवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ में चर्चा होगी अयोध्या से  जिलाध्यक्ष रामसूरत जिलाध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ अमरजीत सिंह उपाध्यक्ष सुभाष सिंह जिलासचिव मनीष कुमार  सोहावल तहसील अध्यक्ष रवींद्र कुमार उपस्थित रहे।

🕔tanveer ahmad

12-08-2023-


सोहावल अयोध्या।  अखिल भारतीय पुलिस आयोग संगठन के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अंशुमान सिंह गुड्डू का रविवार को अयोध्या में हो रहा आगमन संगठन के पदाधिकारियों...

Read Full Article
हजरत रहीम शाह के आस्ताने पर जिक्रे शोहदाये कर्बला का हुआ आयोजन

हजरत रहीम शाह के आस्ताने पर जिक्रे शोहदाये कर्बला का हुआ आयोजन579

👤12-08-2023-

अयोध्या 10 अगस्त 2023 पुरानी सब्जी मंडी मोड़ स्थित दरगाह हजरत रहीम शाह (शहीद मर्द) रहमतुल्लाह अलैह के खादिम बाबा कृष्ण वारसी की जानिब से दरगाह पर जिक्र शोहदाए कर्बला का आयोजन कराया गया जिसमें श्री हाफिज मारूफ व कारी जमील आदि ने नात शरीफ का नजराना पेश किया और कर्बला के वाक्यात बयान किए।कुल शरीफ और नजरों नियाज सलातो सलाम के बाद भव्य लंगर का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। 

 यह भी बता दे की दरगाह हजरत रहीम शाह (शहीद मर्द)रहमतुल्ला आलैह की दरगाह हिंदू मुस्लिम एकता भाईचारा के प्रतीक है जहां एक तरफ दरगाह के खादीमें खास बाबा कृष्ण वारसी तो वहीं दूसरी तरफ दरगाह के खादिम बाबा जाहिद खाँ वारसी है जो जनपद अयोध्या में भाईचारा की मिसाल कायम किए हुए हैं। 

🕔तुफैल अहमद

12-08-2023-


अयोध्या 10 अगस्त 2023 पुरानी सब्जी मंडी मोड़ स्थित दरगाह हजरत रहीम शाह (शहीद मर्द) रहमतुल्लाह अलैह के खादिम बाबा कृष्ण वारसी की जानिब से दरगाह पर जिक्र शोहदाए कर्बला...

Read Full Article
राजेन्द्र भारती ने इन्हौना थाना प्रभारी को हटाए जाने के लिए की मांग

राजेन्द्र भारती ने इन्हौना थाना प्रभारी को हटाए जाने के लिए की मांग783

👤12-08-2023-

तिलोई,अमेठी-थाना प्रभारी निरीक्षक कंचन सिंह का तत्काल ट्रान्सफर करवाकर पीड़ित पक्ष रामकिशोर को पुलिस निगरानी से मुक्त कर मुख्य अभियुक्त राधेश्याम मौर्य को गिरफ्तार कर न्याय दिलाने के लिए जिला पंचायत सदस्य राजेन्द्र कुमार भारती ने जिला प्रशासन के साथ ही उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ को शिकायत पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग की है।दिए गए शिकायत पत्र में बताया कि 10 जुलाई को रामकिशोर पासी के बेटे रक्षाराम उर्फ अरविन्द कुमार को राधेश्याम मौर्य के दरवाजे पेड से बांधकर हत्या कर दी गयी थी। परन्तु इन्हौना पुलिस द्वारा सही रिपोर्ट न दर्ज कर मात्र खाना पूर्ति की गयी थी। जिसके सम्बन्ध में प्रार्थी द्वारा पीडित को सही न्याय दिलाने के लिए प्रार्थनापत्र देकर तथा पुलिस से मिलकर प्रयास किया गया था। जिस पर थाना पुलिस ने पीडित के साथ न्याय न करके उल्टा फर्जी मुकदमा दर्ज कर धारा 151 सी०आर०पी०सी० में चालान कर दिया गया तथा थाना अध्यक्ष द्वारा प्रार्थी की गाडी सीज कर दी गयी।साथ ही यह भी धमकी दी जा रही है कि अगर ज्यादा धरना प्रदर्शन कर शिकायत किया तो प्रार्थी को गोली मार देंगें या प्रार्थी के विरूद्ध फर्जी मुकदमा दर्ज कर जेल भेज देंगे।ऐसी स्थित में प्रार्थी की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए थाना अध्यक्ष इन्हौना को तत्काल हटाकर तथा राधेश्याम मौर्य की गिरफ्तारी कर पीडित पक्ष को न्याय दिलाया जाना आवश्यक है।साथ ही यह भी कहा कि नहीं तो प्रार्थी आमरण अनशन भूख हडताल के लिए 17 अगस्त से  विवश होगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।अब देखने वाली बात यह है कि दिए गए शिकायत पत्र को शासन प्रशासन कितती गम्भीरता से लेता है।या फिर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा।

🕔 वसीम अहमद

12-08-2023-


तिलोई,अमेठी-थाना प्रभारी निरीक्षक कंचन सिंह का तत्काल ट्रान्सफर करवाकर पीड़ित पक्ष रामकिशोर को पुलिस निगरानी से मुक्त कर मुख्य अभियुक्त राधेश्याम मौर्य को...

Read Full Article
नफरत भारत छोड़ों दिवस के रूप में मनाई भारत छोड़ो आंदोलन की 81वीं सालगिरह

नफरत भारत छोड़ों दिवस के रूप में मनाई भारत छोड़ो आंदोलन की 81वीं सालगिरह871

👤11-08-2023-

मथुरा । अ. भा. साम्प्रदायिकता विरोधी समिति ने भारत छोड़ो आंदोलन की 81वीं सालगिरह हिंसा नफरत भारत छोड़ों दिवस के तौर पर मनाई। इस अवसर पर समिति के पदाधिकारियों ने स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति गांधी स्मारक पर दीये जलाकर अगस्त क्रान्ति के शहीदों को याद किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता का शिवदत्त चतुर्वेदी ने तथा संयोजन व संचालन वैद्य मनोज गौड़ व आशीष चतुर्वेदी ने किया। कार्यक्रम में अनेक संस्थाओं और समुदाय के प्रतिनिधियों ने सहभागिता करते हुए विचार व्यक्त किये। वक्ताओं ने 9 अगस्त 1942 के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए मौजूदा दौर में देश की आजादी और एकता को सम्प्रदायिक नफरत और हिंसा फैलाने में जुटे तत्वों के हमलों से खतरे में पड़ गया बताया । वक्ताओं ने मणिपुर और मेवात हिंसा का उदाहरण देते हुए भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उक्त घटनाओं के लिए डबल इंजन की सरकार दोषी है।
कार्यक्रम में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा एवं महानगर कांग्रेस महासचिव आशीष चतुर्वेदी, सी पी आई के का. गफ्फार अब्बास एड., इन्द्र कुमार बजाज, उमाशंकर शर्मा, फतेह सिंह एड., कीर्ति कौशिक, एच पी शर्मा, लता सिंह चौहान कुश कुमार सिंह, सुरेश शर्मा, सुशील सागर एड., हर्ष चौधरी, संजीव कुमार, अतुल कौशिक, कार्यक्रम में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अनवार फारुकी, दिलशाद आदि उपस्थित रहे ।

🕔 परवेज़ अहमद

11-08-2023-


मथुरा । अ. भा. साम्प्रदायिकता विरोधी समिति ने भारत छोड़ो आंदोलन की 81वीं सालगिरह हिंसा नफरत भारत छोड़ों दिवस के तौर पर मनाई। इस अवसर पर समिति के पदाधिकारियों ने...

Read Full Article
सपाईयों ने मनाई पूर्व सांसद फूलन देवी की जयंती

सपाईयों ने मनाई पूर्व सांसद फूलन देवी की जयंती921

👤11-08-2023-

मथुरा । समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष रमेश सैनी के नेतृत्व में पूर्व सांसद वीरांगना फूलन देवी की जयंती मनाई गयी। इस दौरान वर्तमान भारत में महिलाओं की स्थिति के विषय पर संगोष्ठी भी हुई। प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बनबारी लाल सविता की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का संचालन ओमपाल सैनी ने किया।
सर्वप्रथम फूलन देवी के प्रतीकात्मक चित्र पर पुष्प अर्पित कर पुष्पांजलि अर्पित की गयी। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष बनवारी लाल व कैलाश निषाद उपाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से कहा कि वर्तमान भारत में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार इस बात की गवाही देते हैं की महिलाओं की स्थिति सम्माननीय नहीं है। श्री सैनी ने महिलाओं की वर्तमान
स्थिति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वर्तमान भारत में शासक वर्ग महिलाओं के प्रति भोग का नजरिया रखते है इसी के चलते उत्पीड़न करने वाले नेताओं अपराधियों व अत्याचारी लोगों की संरक्षक बनकर भाजपा भाजपा सरकार महिला विरोधी पहचान स्थापित कर चुकी है। जिसकी कश्मीर से कन्याकुमारी तक निंदा ही नहीं आलोचना हो रही है
वर्तमान समय में महिलाओं को स्वयं अत्याचार के खिलाफ जागरुक होकर प्रतिकार करते हुए फूलन देवी के बताएं मार्ग पर चलने की आवश्यकता है। उसके बाद ही नारी का सम्मान समाज सुरक्षित होगा ।
कार्यक्रम में अमित चौरसिया उर्फ गोल्डी, रामेश्वर निषाद, जसवंत सिंह कुशवाहा, ओमपाल सैनी, राजकुमार तेहरिया, प्रमोद सैनी,आकाश,संतोष कुमार, कैलाश सैनी, नीरज कुमार ,अनिल निषाद ,मुकेश सैनी ,भगवानदास निषाद, ओम प्रकाश निषाद ,सुरेश सविता, रामअचल यादव, दुर्गेश यादव, रामपाल प्रजापति ,सुरेश जाटव ,आकाश बाबू, सुनील प्रजापति ,राकेश गोला, जितेंद्र यादव ,योगेश सिंह ,ओम प्रकाश सैनी ,रामदयाल सैनी ,हरिओम सैनी ,लक्ष्मण सैनी आदि उपस्थित रहे ।

🕔tanveer ahmad

11-08-2023-


मथुरा । समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष रमेश सैनी के नेतृत्व में पूर्व सांसद वीरांगना फूलन देवी की जयंती मनाई गयी। इस दौरान वर्तमान भारत में महिलाओं की...

Read Full Article
सपाईयों ने मनाई पूर्व सांसद फूलन देवी की जयंती

सपाईयों ने मनाई पूर्व सांसद फूलन देवी की जयंती642

👤11-08-2023-

मथुरा । समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष रमेश सैनी के नेतृत्व में पूर्व सांसद वीरांगना फूलन देवी की जयंती मनाई गयी। इस दौरान वर्तमान भारत में महिलाओं की स्थिति के विषय पर संगोष्ठी भी हुई। प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बनबारी लाल सविता की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का संचालन ओमपाल सैनी ने किया।
सर्वप्रथम फूलन देवी के प्रतीकात्मक चित्र पर पुष्प अर्पित कर पुष्पांजलि अर्पित की गयी। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष बनवारी लाल व कैलाश निषाद उपाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से कहा कि वर्तमान भारत में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार इस बात की गवाही देते हैं की महिलाओं की स्थिति सम्माननीय नहीं है। श्री सैनी ने महिलाओं की वर्तमान
स्थिति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वर्तमान भारत में शासक वर्ग महिलाओं के प्रति भोग का नजरिया रखते है इसी के चलते उत्पीड़न करने वाले नेताओं अपराधियों व अत्याचारी लोगों की संरक्षक बनकर भाजपा भाजपा सरकार महिला विरोधी पहचान स्थापित कर चुकी है। जिसकी कश्मीर से कन्याकुमारी तक निंदा ही नहीं आलोचना हो रही है
वर्तमान समय में महिलाओं को स्वयं अत्याचार के खिलाफ जागरुक होकर प्रतिकार करते हुए फूलन देवी के बताएं मार्ग पर चलने की आवश्यकता है। उसके बाद ही नारी का सम्मान समाज सुरक्षित होगा ।
कार्यक्रम में अमित चौरसिया उर्फ गोल्डी, रामेश्वर निषाद, जसवंत सिंह कुशवाहा, ओमपाल सैनी, राजकुमार तेहरिया, प्रमोद सैनी,आकाश,संतोष कुमार, कैलाश सैनी, नीरज कुमार ,अनिल निषाद ,मुकेश सैनी ,भगवानदास निषाद, ओम प्रकाश निषाद ,सुरेश सविता, रामअचल यादव, दुर्गेश यादव, रामपाल प्रजापति ,सुरेश जाटव ,आकाश बाबू, सुनील प्रजापति ,राकेश गोला, जितेंद्र यादव ,योगेश सिंह ,ओम प्रकाश सैनी ,रामदयाल सैनी ,हरिओम सैनी ,लक्ष्मण सैनी आदि उपस्थित रहे ।

🕔tanveer ahmad

11-08-2023-


मथुरा । समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष रमेश सैनी के नेतृत्व में पूर्व सांसद वीरांगना फूलन देवी की जयंती मनाई गयी। इस दौरान वर्तमान भारत में महिलाओं की...

Read Full Article
मंडलायुक्त द्वारा शिल्पग्राम, ताज नेचर वॉक, ताजखेमा, टिकट काउंटर्स, पर्यटकों को दी जाने वाली सुविधाओं तथा विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया

मंडलायुक्त द्वारा शिल्पग्राम, ताज नेचर वॉक, ताजखेमा, टिकट काउंटर्स, पर्यटकों को दी जाने वाली सुविधाओं तथा विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया965

👤11-08-2023-

आगरा। शुक्रवार को मंडलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी द्वारा शिल्पग्राम, ताज नेचर वॉक, ताजखेमा, टिकट काउंटर्स, पर्यटकों को दी जाने वाली सुविधाओं तथा विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित को जरूरी दिशा निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने सर्व प्रथम ताज नेचर वॉक पहुंची जहां टिकट काउंटर पर पर्यटकों हेतु सुविधाओं तथा व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली तथा वेडिंग मशीन लगाने, ऑनलाइन टिकट सिस्टम विकसित करने व कैंटीन अपग्रेड करने, टूरिस्ट के बैठने की उचित व्यवस्था करने, तथा शौचालय की साफ सफाई के निर्देश दिए। ताज नेचर वॉक पार्क प्रभारी ने पार्क में एक टॉयलेट आवश्यकता बताई तथा टॉयलेट स्थापना कराने हेतु अनुरोध करने पर, मंडलायुक्त द्वारा नगरायुक को एक उच्च सुविधा युक्त शौचालय स्थापित कराने के निर्देश दिए। मंडलायुक्त द्वारा ताज नेचर वॉक पार्क के प्रवेश द्वार का रिनोवेशन करने, तथा पार्क में उपलब्ध सुविधाओं यथा फोटोग्राफी प्वाइंट, ताज व्यू सेल्फी प्वाइंट इत्यादि की जानकारी तथा पार्क के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले डिस्प्ले बोर्ड लगाने हेतु निर्देशित किया। तदोपरांत मंडलायुक्त द्वारा ताज खेमा तथा सामाजिक वानिकी प्रभाग के ताज वन ब्लॉक का निरीक्षण किया, ताज वन ब्लॉक को आम जनमानस के लिए खोलने, आगरा में पर्यटन की संभावना बढ़ाने तथा कार्यक्रम आयोजन हेतु एनजीटी की गाइड लाइन का अध्ययन कर ताज वन ब्लॉक में पर्यटन में वृद्धि हेतु उपाय सुझाने के निर्देश डीएफओ को दिए। मंडलायुक्त द्वारा यूपी टूरिज्म डिपार्टमेंट के ताज खेमा के निरीक्षण में प्रभारी ने बताया गया कि रिनोवेशन हेतु प्रस्ताव तैयार कर भेजा गया है। मंडलायुक्त द्वारा ताज खेमा की लोकेशन पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा पर्यटन विभाग को ताज खेमा पर पर्यटकों हेतु सुविधाओं को बढ़ाने तथा टूरिज्म हेतु प्रमोट करने के निर्देश दिए, ताज खेमा प्रभारी ने मंडलायुक्त को अवगत कराया कि सूर्यास्त के बाद गोल्फ कार्ट की सुविधा बंद हो जाती है। ताजखेमा आने बालों को पैदल ही आना पड़ता है, जिस पर मंडलायुक्त द्वारा एडीए उपाध्यक्ष को टूरिज्म विभाग से समन्वय कर गोल्फ कार्ट की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। ताज खेमा पर पर्यटन गतिविधियां बढ़ाने हेतु प्रकाश व्यवस्था,ध्वनि इत्यादि संबंधी एनजीटी की गाइड लाइन की सीमा में रह कर पर्यटन व पर्यटकों हेतु सुविधा देने के निर्देश दिए।
निरीक्षण में मण्डलायुक्त के समक्ष, ताज महल मार्केट एसोसिशन के प्रतिनिधिमंडल ने अपनी विभिन्न समस्याओं तथा मागों को रखा, मार्केट एसोसिशन द्वारा गोल्फ कार्ट से पर्यटकों को सीधे ताजमहल प्रवेश द्वार पर छोड़े जाने की नई व्यवस्था बनाए जाने पर आपत्ति की तथा बताया कि इससे उनके व्यवसाय पर असर पड़ा है। मंडलायुक्त से पुरानी व्यवस्था बहाल करने का अनुरोध किया, दुकानदारों द्वारा मंडलायुक्त को ताज के नजदीक डलावघर को हटाने, व प्रशासन की बैठकों में शॉपकीपर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को बुलाने व अवैध वेंडर्स पर प्रतिबंध लगाने की मांग को रखा।मंडलायुक्त ने मौके पर ही एसीपी व एसीएम ताज सुरक्षा से इस बाबत जानकारी चाही जिसमें बताया गया कि दुकानदारों का व्यवहार टूरिस्ट फ्रेंडली नहीं है। पिकिंगड्रॉप प्वाइंट पर कार्ट द्वारा पर्यटक को उतरने के बाद लपकागीरी को प्रश्रय दिया जाता है। वस्तुओं की मूल्य प्रदर्शित नहीं किए जाते जिससे वस्तु को उसके वास्तविक मूल्य से कई गुना रेट पर विदेशी पर्यटकों को बेचा जाता है। दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों पर पर्यटकों को आकृष्ट करने हेतु स्टाफ को रखा जाता है। ताज की टिकट, तथा गाइड तक दुकानदारों द्वारा अवैध व अनाधिकृत रूप से उपलब्ध कराए जाते हैं। जिससे टूरिस्ट बुरा अनुभव लेकर जाता है। उन्होंने मंडलायुक्त को अवगत कराया कि इस काम में बच्चे व महिलाएं भी लगी हैं। मंडलायुक्त द्वारा दुकानदारों को वारकोड प्राइस टैग लगाने, दुकान में रेट सूची, एक्सचेंज करेंसी रेट भारतीय तथा एक विदेशी मुद्रा में प्रदर्शित करने, दुकानों पर कार्य करने बालों की सूची पर्यटन थाने में जमा करने तथा दुकान पर काम करने बालों के आईडेंटी कार्ड बनाकर पहचान सुनिश्चित करने हेतु एसीपी ताज सुरक्षा को निर्देश दिए। मंडलायुक्त द्वारा एसीपी व एसीएम ताजसुरक्षा को उक्त निर्देश का अनुपालन कराने हेतु निर्देशित किया। मंडलायुक्त द्वारा ताजमहल के नजदीक बने डलावघर को एक माह में शिफ्ट करने के निर्देश नगरायुक्त को दिए।
दुकानदारों से वार्ता के क्रम में मंडलायुक्त द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की, उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि आगरा में वस्तुओं के ओवर चार्ज लेने की समस्या से परिचित हूं, उन्होंने कहा कि यदि आप बाहर जाएं और आपके साथ बाहर ओवरचार्ज तथा बुरा व्यवहार हो तो आपको कैसा लगेगा। उन्होंने कहा कि आपका व्यवहार ऐसा न हो कि टूरिस्ट ठगा हुआ महसूस करे,शॉपकीपर्स से टूरिस्ट को सहयोग व अच्छा अनुभव देने,पुलिस, प्रशासन का सहयोग करने के लिए प्रेरित किया। मंडलायुक्त द्वारा टूरिस्ट का फीडबैक लेने हेतु सिस्टम बनाने, लपकागिरी में लगे बच्चों का सर्वे कर बीएसए के माध्यम से स्कूल में प्रवेश दिलाने,अवैध महिला वेंडर्स के पुनर्वास हेतु योजना बनाने तथा अवैध,अनाधिकृत वेंडर्स की समस्या के लिए वेडिंग जोन बनाने के निर्देश दिए। तत्पश्चात मंडलायुक्त द्वारा टिकट काउंटर का निरीक्षण किया गया, मौके पर बताया गया कि टिकट काउंटर पर लंबी लाइन लगती हैं तथा अव्यवस्था रहती है। मंडलायुक्त द्वारा टिकट हेतु वेडिंग मशीन लगाने, टिकट विंडो की संख्या व मैन पॉवर बढ़ाने, पर्यटकों के लिए उपयुक्त बैठने व लाइन में लगे लोगों के लिए छाया की व्यवस्था करने, ताज के आस पास संपूर्ण रूट पर एंट्री,एग्जिट, टिकट काउंटर इत्यादि की जानकारी देने वाले साइनेज लगाने पेयजल प्वाइंट बढ़ाने तथा ताजमहल के आसपास नियमित साफ सफाई करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल, एडीए उपाध्यक्ष श्री चर्चित गौड़, डीएफओ आदर्श कुमार,एसीएम अभय सिंह,एसीपी ताज सुरक्षा सैय्यद अरीब अहमद सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

11-08-2023-


आगरा। शुक्रवार को मंडलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी द्वारा शिल्पग्राम, ताज नेचर वॉक, ताजखेमा, टिकट काउंटर्स, पर्यटकों को दी जाने वाली सुविधाओं तथा विभिन्न व्यवस्थाओं...

Read Full Article
इस हरियाली तीज पर हम लें पर्यावरण संरक्षण का संकल्प: राजेश खुराना

इस हरियाली तीज पर हम लें पर्यावरण संरक्षण का संकल्प: राजेश खुराना308

👤11-08-2023-
हरियाली तीज उत्सव हमें प्रकृति से जुड़ने के साथ पर्यावरण के प्रति समर्पण की देता है शिक्षा

आगरा। इस बार हरियाली तीज 19 अगस्त 2023, शनिवार को मनाई जाएगी। हिंदू पंचांग के अनुसार, हरियाली तीज सावन महीने की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है। समाजसेवी राजेश खुराना ने सभी शहर वासियों से इस हरियाली तीज त्यौहार पर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेने की अपील की है। राजेश खुराना ने पृथ्वी को हरा-भरा करने का संदेश देते हुए कहा कि हरियाली तीज उत्सव हमें प्रकृति से जुड़ने के साथ पर्यावरण के प्रति समर्पण की शिक्षा देता है। प्रकृति के साथ अपना रिश्ता बनाकर रखें, क्योंकि जिस दिन प्रकृति ने हमसे रिश्ता तोड़ दिया तो कोई जीवित नहीं रह सकता है। पेड़ों में हमारे जीवन का अस्तित्व समाहित है और पेड़ प्रकृति की देन है। पेड़ पौधे मनुष्य के लिए अमूल्य धरोहर हैं। पौधारोपण जैसा हमारा छोटा सा कम इस अमूल्य धरोहर को सुरक्षित रख सकता है। तीज-त्योहारों पर धार्मिक आस्था के साथ थोड़ी फिकर पर्यावरण संरक्षण की करें तो निश्चित रूप से प्रदूषण के कारण बढ़ती बीमारियों को कम किया जा सकता है।
राजेश खुराना ने बताया कि हमारी भारतीय संस्कृति में प्राचीन काल से ही पर्यावरण संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया जाता रहा है। पर्यावरण को संरक्षित करने की दृष्टि से ही पेड़-पौधों में ईश्वरीय रूप को स्थान देकर उनकी पूजा का विधान बताया गया है। इस पर्व का जितना धार्मिक महत्त्व है उतना ही वैज्ञानिक औचित्य भी है। हरियाली अमावस्या पर्यावरण संरक्षण के महत्व और धरती को हरी-भरी बनाने का संदेश देती है। पेड़-पौधे जीवंत शक्ति से भरपूर प्रकृति के ऐसे अनुपम उपहार है जो सभी को प्राणवायु ऑक्सीजन तो देते ही हैं, पर्यावरण को भी शुद्ध और संतुलित रखते हैं। आज जब मौसम पूरे विश्व में बदल रहा है तब यह हरियाली तीज एक धार्मिक पर्व नहीं है बल्कि पृथ्वी को हरी-भरी बनाने का संकल्प पर्व भी है।

🕔विष्णु सिकरवार

11-08-2023-

हरियाली तीज उत्सव हमें प्रकृति से जुड़ने के साथ पर्यावरण के प्रति समर्पण की देता है शिक्षा

आगरा। इस बार हरियाली तीज 19 अगस्त 2023, शनिवार को मनाई जाएगी। हिंदू...

Read Full Article
अपर जिलाधिकारी ने किया बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र माझा कला का निरीक्षण

अपर जिलाधिकारी ने किया बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र माझा कला का निरीक्षण596

👤11-08-2023-

सोहावल अयोध्या। सोहावल तहसील क्षेत्र सोहावल के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र  माझा कला का  अपर जिला अधिकारी अयोध्या ने निरीक्षण किया।निरीक्षण के समय उनके साथ  उप जिला अधिकारी सोहावल मनोज कुमार श्रीवास्तव व   नायब तहसीलदार स्नेहल वर्मा उपस्थित रहे।निरीक्षण के दौरान अधिकारी द्व ने  बाढ़ क्षेत्र के  निचले स्थान पर रहे ग्रामीणों को सरयू का जलस्तर बढ़ने से पहले बाढ़ क्षेत्र में मंझा कला पर बनाई गई चौकी पर चले जाने की अपील किया ।पूछे जाने पर उपजिलाधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अभी सरयू नदी में बाढ़ की कोई समस्या नहीं है। बाढ़ से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है बाढ़ क्षेत्र पर नजर रखी जा रही है।अगर ऐसी कोई आपात स्थिति आती है तो प्रशासन ने बाढ़ से निपटने की सारी तैयारिया पूरी कर ली है।

🕔मोहम्मद फहीम

11-08-2023-


सोहावल अयोध्या। सोहावल तहसील क्षेत्र सोहावल के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र  माझा कला का  अपर जिला अधिकारी अयोध्या ने निरीक्षण किया।निरीक्षण के समय उनके साथ  उप जिला...

Read Full Article
ग्राम पंचायत अर्थर में हुआ ग्राम चौपाल का आयोजन

ग्राम पंचायत अर्थर में हुआ ग्राम चौपाल का आयोजन144

👤11-08-2023-

सोहावल अयोध्या । सोहावल तहसील क्षेत्र के अरथर ग्राम सचिवालय पर आज चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें  ग्राम प्रधान,पँचायत कर्मी सहित गांव वासी उपस्तित रहे।सबसे पहले अमृत महोत्सव की याद में सचिवालय प्रांगण में फलों का राजा आम का रोपण किया गया।ग्राम प्रधान ने चौपाल में उपस्थित लोगों  को इस समय चल रहे अमृत महोत्सव के  के बारे में जानकारी देते हुए बतय्या कि पिछली वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है जो स्वतंत्रता दिवस पर शुरू होकर एक हप्ते तक चलेगा।उन्होंने सभी  को देश की रक्षा, स्वाभिमान,  एकता व अखंडता की शपथ दिलाते हुए हर घर तिरंगा,घर घर तिरंगा के नारे को दोहराया।इस अवसर पर हर घर तिरंगा का जागरण करने के लिए  रैली निकाली गई जो पूरे ग्राम पंचायत में भृमण कर  जनता को अमृत महोत्सव के बारे में जागरुक करते हुए अंत  में सचिवालय पर खत्म हुई।अंत मे उपस्थित लोगों को ग्राम पंचायत अधिकारी स्नेहलता व ग्राम प्रधान शांती देवी ने  सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं व स्वच्छता के बारे में  विस्तृत जानकारी दिया।इस अवसर पर रोजगार सेवक पवन नलकूप चालक अजीत कुमार कुमार, हीरालाल ,अजीत कुमार ,राकेश कुमार, अमित कुमार, पवन, विनीत कुमार , आसाराम ,अमर बहादुर, जमुना ,उर्मिला , नीलम रेशमा, सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

🕔केके सिंह

11-08-2023-


सोहावल अयोध्या । सोहावल तहसील क्षेत्र के अरथर ग्राम सचिवालय पर आज चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें  ग्राम प्रधान,पँचायत कर्मी सहित गांव वासी उपस्तित रहे।सबसे...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article