Back to homepage

Latest News

अमृत काल के पंचप्रण की दिलाई गई शपथ

अमृत काल के पंचप्रण की दिलाई गई शपथ499

👤10-08-2023-

तिलोई,अमेठी-विकास खण्ड क्षेत्र के अंतर्गत स्थित शेखनगांव के  पंचायत भवन के सभागार में ग्राम विकास अधिकारी विद्याधर यादव व प्रधान प्रतिनिधि मेराज अहमद की उपस्थिति में शासन के आदेश पर ग्राम पंचायत भवन शेखनगांव पहुचे ग्राम विकास अधिकारी विद्याधर यादव ने उपस्थित ग्रामीण जनता को अमृत काल के पंचप्रण की शपथ दिलाई।शपथ दिलाते हुए कहा विकसित भारत का लक्ष्य,गुलामी के हर अंश से मुक्ति, अपनी विरासत पर गर्व, एकता और एकजुटता, नागरिकों में कर्तव्य की भावना।
मैं शपथ लेता हूँ कि विकसित भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाऊंगा। गुलामी की मानसिकता से मुक्ति के लिये हर संभव प्रयास करूंगा। देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करूंगा और इसके उत्थान के लिए हमेशा कार्य करता रहूँगा। देश की एकता और एकजुटता के लिए सदैव प्रयासरत रहूगा। राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों और दायित्वों का पालन करूंगा। देश के गौरव के लिए प्राण देने वाले वीरों से प्रेरित होकर राष्ट्र की रक्षा सम्मान और प्रगति के लिए समर्पित रहूँगा। आदि ग्रामीण जनता को शपथ दिलाई गई।इस मौके पर पंचायत सहायक पूजा यादव, रोजगार सेवक कन्हैया लाल,मोजीम खान,निर्मला, अंगद कुमारी, सुमित्र, जयकुमारी, सम्पत, राममिलन सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।

🕔वसीम अहमद

10-08-2023-


तिलोई,अमेठी-विकास खण्ड क्षेत्र के अंतर्गत स्थित शेखनगांव के  पंचायत भवन के सभागार में ग्राम विकास अधिकारी विद्याधर यादव व प्रधान प्रतिनिधि मेराज अहमद की उपस्थिति...

Read Full Article
संयुक्त कृषि निदेशक ने किया कृषि पाठशाला का औचक निरीक्षण

संयुक्त कृषि निदेशक ने किया कृषि पाठशाला का औचक निरीक्षण700

👤10-08-2023-

सोहावल अयोध्या। संयुक्त कृषि निदेशकएवं उप कृषि निदेशक महोदय अयोध्या द्वारा सुहावल विकासखंड के शुरुआती ग्राम पंचायत में आयोजित किसान पाठशाला का औचक जिसमे सभी विभागीय कर्मचारी मौके पर उपस्थित पाए गए। इस अवसर पर कृषि विभाग के उपस्थित अधिकारियों द्वारा उपस्थित किसानों को 
श्री अन्न की खेती, प्राकृतिक खेती तथा कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं के विस्तृत जानकारी दी गयी l विभाग के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि बोआई के समय पर मोटे अनाज के बीज सरकारी बीज गोदामों पर उपलब्ध रहता है आप लोग वहां से बीज खरीदकर सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी भी प्राप्त कर सकते हैं।इस अवसर पर किसान अंबिका प्रसाद तिवारी नंदन उपाध्याय रामू मौर्या मथुरा प्रसाद गुरु बख़्श सिंह सहित सैकड़ो किसानों ने पाठशाला में प्रतिभाग करके प्रशिक्षण प्राप्त किया l

🕔 केके सिंह

10-08-2023-


सोहावल अयोध्या। संयुक्त कृषि निदेशकएवं उप कृषि निदेशक महोदय अयोध्या द्वारा सुहावल विकासखंड के शुरुआती ग्राम पंचायत में आयोजित किसान पाठशाला का औचक जिसमे सभी...

Read Full Article
दुष्कर्मी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

दुष्कर्मी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल203

👤10-08-2023-

सोहावल- अयोध्या ।रौनाही थाना सत्ती चौरा चौकी क्षेत्र बडागांव निवासी अब्दुला पुत्र शमीम को पुलिस ने महिला के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को  धारा 376- 506भादवि के अंतर्गत मीसा रोड से गिरफ्तार कर जेल भेजा। इस बाबत मे थाना प्रभारी ओ पी राय ने बताया कि उक्त आरोपी पर महिला ने दो वर्ष, तक निकाह का झांसा देकर दुष्कर्म करने का, आरोप लगाया था। पीडिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज होने के बाद से फरार चल रहा था। रूदौली कोतवाली तथा रौनाही थाना सीमा मीसा रोड पर मौजूद होने की सूचना मिली। सूचना के आधार पर बुधवार की दोपहर को सत्ती चौरा चौकी प्रभारी रविश कुमार की टीम ने गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

🕔 केके सिंह

10-08-2023-


सोहावल- अयोध्या ।रौनाही थाना सत्ती चौरा चौकी क्षेत्र बडागांव निवासी अब्दुला पुत्र शमीम को पुलिस ने महिला के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को  धारा 376- 506भादवि के अंतर्गत...

Read Full Article
2024 में भाजपा की बिदाई तय, जयकरण वर्मा

2024 में भाजपा की बिदाई तय, जयकरण वर्मा86

👤10-08-2023-

सोहावल अयोध्या। लोकसभा क्षेत्र 54 अयोध्या अंतर्गत सोहावल पंडितपुर के निकट कांग्रेस पार्टी के सदस्य अमर बहादुर कोरी द्वारा स्वागत समारोह आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि पार्टी के प्रदेश महासचिव व लोकसभा अयोध्या से पार्टी के सशक्त उम्मीदवार जय करन वर्मा रहे।  स्वागत समारोह में एससी एसटी विभाग के प्रदेश सचिव बनाए गए बलबीर सिंह कोरी का स्वागत किया गया।इस अवसर पर बोलते हुए श्री वर्मा ने भाजपा प्रारूप लगाया कि भाजपा सत्ता में आने के बाद किसान विरोधी मजदूर विरोधी बेटी विरोधी संविधान विरोधी सरकार बन चुकी है जिसको आने वाले चुनाव में उखाड़ फेंकना होगा श्री वर्मा के पक्ष में कई नेताओं ने भी अपने बयान दिए कार्यक्रम में संचालन पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष राजदेव वर्मा ने किया विशिष्ट अतीत के रूप में एससी एसटी विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष दिलीप रावत शिक्षक नेता अनंतराम सिंह उपस्थित रहे कार्यक्रम में मुख्य रूप से जितेंद्र पांडे ए प्रधान मोहम्मद वाहिद मुन्ना पासी संतोष पासवान डॉक्टर शीतल रावत मोहम्मद इनामुल्लाह गया दिन निषाद कुलदीप निषद विजय वर्मा विवेक वर्मा अरुण करी जगत राम विश्वकर्मा आदि लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे

🕔मोहम्मद फहीम

10-08-2023-


सोहावल अयोध्या। लोकसभा क्षेत्र 54 अयोध्या अंतर्गत सोहावल पंडितपुर के निकट कांग्रेस पार्टी के सदस्य अमर बहादुर कोरी द्वारा स्वागत समारोह आयोजित किया गया जिसके...

Read Full Article
स्वर्गीय अनिल यादव की पुण्य तिथि पर पूर्व मंत्री ने मरीजों को फल बांटे।

स्वर्गीय अनिल यादव की पुण्य तिथि पर पूर्व मंत्री ने मरीजों को फल बांटे।83

👤10-08-2023-

जिला कार्यालय पर सपा नेता की याद मे गोष्ठी का आयोजन

बाराबंकी। शहर के जिला अस्पताल में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने समाजवादी पार्टी के जुझारू नेता पूर्व महामंत्री स्मृतिशेष अनिल यादव की पुण्यतिथि पर जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में जरूरतमंद मरीजों को फल वितरित करने के उपरांत जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय पर स्वर्गीय अनिल यादव की याद में आयोजित विचार गोष्ठी में सम्मिलित होकर स्वर्गीय अनिल यादव के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।इस मौके पर पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से स्वर्गीय अनिल यादव द्वारा पार्टी के लिए किए गए कार्यों पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि स्वर्गीय अनिल यादव छात्र नेता थे अपने संघर्षों की बदौलत उन्होंने राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाई थी। बड़े राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखने वाले स्वर्गीय राम सेवक यादव की विरासत को आगे बढ़ाते रहे आज वह हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी यादें हमेशा जिन्दा रहेंगी।हम उन्हे नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
इस मौके पर मौजूद लोगों में पूर्व विधायक राम गोपाल रावत, पूर्व एमएलसी अरविंद यादव, चेयरमैन प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह वर्मा,पूर्व अध्यक्ष डा कुलदीप सिंह,अजय वर्मा बबलू, हशमत अली गुड्डू,मोहम्मद सबाह,प्रीतम सिंह वर्मा, ओमचंद यादव,सुरेश गौतम पूर्व ओएसडी,तुषार यादव,वैभव सैनी,आकाश यादव, दीपक सिंह,उमाकांत यादव, विजय यादव एडवोकेट,कामता यादव,वीरेंद्र मौर्य प्रधान,शिवकुमार यादव,दीपक गुप्ता, फरजान उस्मानी,आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

🕔फहीम सिद्दीकी

10-08-2023-


जिला कार्यालय पर सपा नेता की याद मे गोष्ठी का आयोजन

बाराबंकी। शहर के जिला अस्पताल में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री...

Read Full Article
समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ द्वारा स्वर्गीय फूलन देवी की जयंती मनाई गई

समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ द्वारा स्वर्गीय फूलन देवी की जयंती मनाई गई201

👤10-08-2023-

बाराबंकी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष / पूर्व एम एल सी डॉक्टर राजपाल कश्यप के निर्देश पर समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, बाराबंकी के ज़िलाध्यक्ष रोहित कश्यप के नेतृत्व में समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ द्वारा समाजवादी पार्टी ज़िला कार्यालय एवं जिले की विधानसभाओं में पूर्व सांसद वीरांगना स्वर्गीय फूलन देवी की जयंती मनाई गई।उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ सपा नेता वेद प्रकाश रावत के अतिरिक्त मुख्य रूप से पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला महासचिव अर्जुन वर्मा,जिला कोषाध्यक्ष मो अमजद,जिला उपाध्यक्ष राहुल कश्यप, जिला सचिव सचिन कश्यप, जिला सचिव जीशान अहमद, जिला सचिव कैफ़,सदर विधानसभा अध्यक्ष उपदेश वर्मा आदि पदाधिकारियों ने वीरांगना फूलन देवी के चित्र पर माल्यापर्ण कर याद किया।
अन्त में ज़िलाध्यक्ष रोहित कश्यप ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

🕔 फहीम सिद्दीकी

10-08-2023-


बाराबंकी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष / पूर्व एम एल सी डॉक्टर राजपाल कश्यप के निर्देश...

Read Full Article
सविता सिंह चुनी गईं टिकरा की निर्विरोध कोटेदार

सविता सिंह चुनी गईं टिकरा की निर्विरोध कोटेदार350

👤10-08-2023-

ग्राम पंचायत की खुली बैठक में कोटेदार के पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुईं 

मिल्कीपुर -अयोध्या । विकासखंड मिल्कीपुर के ग्राम पंचायत टिकरा में कोटेदार का चयन गहमा गहमी के साथ संपन्न हुआ।ग्राम पंचायत टिकरा के पंचायत भवन पर आयोजित खुली बैठक में खंड विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह,एडीओ पंचायत सुरेंद्र कुमार राव,एडीओ आईएसबी गौतम वर्मा,पंचायत सचिव मिथिलेश कुमारी, दीपेंद्र सिंह,अजय कुमार आदि की उपस्थिति में खुली बैठक में कोटा चयन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई। कोटा चयन के लिए दो आवेदन अधिकारियों के सामने आए।आवेदक रेनू सिंह के स्वयं सहायता समूह जय माता दी की ओर से किए गए आवेदन में कोरम न पूरा होने के कारण बैठक में मौजूद अधिकारियों ने उनका आवेदन निरस्त कर दिया गया तथा दूसरे दावेदार आवेदक सविता सिंह पत्नी उदयवीर सिंह के सामने किसी अन्य व्यक्ति या स्वयं सहायता समूह ने आवेदन नहीं किया। खुली बैठक में कोई अन्य आवेदन न होने की परिस्थित में सविता सिंह का निर्विरोध चयन ग्राम पंचायत टिकरा के कोटेदार पद पर हो गया।नवनिर्वाचित कोटेदार के पति ने उदयवीर सिंह ने प्राथमिकता गिनाते हुए बताया कि शासन की मंशानुसार कार्य करते हुए सभी लाभार्थियों को सुलभता के साथ राशन उपलब्ध कराया जाएगा।

🕔tanveer ahmad

10-08-2023-


ग्राम पंचायत की खुली बैठक में कोटेदार के पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुईं 

मिल्कीपुर -अयोध्या । विकासखंड मिल्कीपुर के ग्राम पंचायत टिकरा में कोटेदार...

Read Full Article
मौलाना फैसल हाशमी की वालिदा(माता)के इंतकाल (निधन)पर उमड़ा जनसैलाब।

मौलाना फैसल हाशमी की वालिदा(माता)के इंतकाल (निधन)पर उमड़ा जनसैलाब। 101

👤10-08-2023-
अयोध्या 9 अगस्त 2023 जनपद अयोध्या के वरिष्ठ मुस्लिम धर्म गुरु रहे मरहूम श्री मौलाना मुश्ताक हबीबी की अहिल्या तथा श्री मौलाना फैसल हाशमी की वालिदा के(निधन) इंतकाल पर मोहल्ला हस्नु कटरा में लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा पूरा हसन कटरा मरहूम मौलाना मुश्ताक हबीबी और उनके पुत्र श्री मौलाना फैसल हाशमी के चाहने वाले भारी संख्या में जमा हो गए मरहूमा की नमाजे जनाजा उनके पुत्र श्री मौलाना फैसल हाशमी ने दोपहर लगभग 2:00 पढ़ाई और कब्रिस्तान बाहर शाह मोहल्ला हस्नु कटरा में सुपुर्द ए खाक किया गया जिसमे जनपद अयोध्या की लगभग सभी मस्जिदों के इमाम व शहर के माने जाने आलिम मुफ्ती मौलाना हाफिज कारी के साथ-साथ जनपद अयोध्या की मरकज जामा मस्जिद टाट शाह के वर्तमान सेक्रेटरी/ सचिव श्री मास्टर सिराजुल हक ,उपाध्यक्ष श्री कमर राइन, खजांची श्री मोइनुद्दीन के साथ-साथ पूर्व सेक्रेटरी श्री जमाल खान ,श्री हाजी गुलाम अहमद सिद्दीकी, श्री साबिर अली व सहारा उर्दू के संवाददाता श्री डॉक्टर शकील अहमद,डॉक्टर श्री अफरोज,डॉक्टर श्री अनवर अहमद खान(भैय्या)डॉ श्री उस्मान,डॉक्टर श्री मेराज बकाई,श्री शम्स,श्री मेराज खान,श्री इमरान खान अब्बू मिस्त्री,मिसबाहुद्दीन(पप्पू) मोहम्मद सुहैल,असलम पठान,चंद नेता,नदीम खान, हाजी खुर्शीद, मोहम्मद अहमद बरकाती के साथ-साथ जनपद के कई सामाजिक धार्मिक सियासी लीडर और सूफी खानकाह एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष बाबा जाहिद खाँ वारसी सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
अंत में श्री(मुफ्ती ए अवध) मोइनुद्दीन अशरफी ने मरहूमा के लिए खास दुआ की जिसमें कई इमाम आलिम मौजूद रहे

🕔तुफैल अहमद

10-08-2023-

अयोध्या 9 अगस्त 2023 जनपद अयोध्या के वरिष्ठ मुस्लिम धर्म गुरु रहे मरहूम श्री मौलाना मुश्ताक हबीबी की अहिल्या तथा श्री मौलाना फैसल हाशमी की वालिदा के(निधन) इंतकाल पर मोहल्ला...

Read Full Article
पेड़ों से है धरती और पहाड़ों का श्रृंगार, इसे बचाने के लिए करें पौधारोपण - जिला प्रचारक

पेड़ों से है धरती और पहाड़ों का श्रृंगार, इसे बचाने के लिए करें पौधारोपण - जिला प्रचारक 555

👤10-08-2023-

सोहावल अयोध्या।।गुरुवार को सेवा दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सोहावल खंड के कार्यकर्ताओं ने विवेकानंद शाखा पिरोखोली सोहावल में पौधारोपण किया गया।कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के ज़िला सेवा प्रमुख पुष्कर दत्त तिवारी ने बताया कि संघ द्वारा समाज सेवा के साथ-साथ वृक्षारोपण करके पर्यावरण संरक्षण किया जा है एवं जब स्वयंसेवक सेवा कार्य कर्तव्य भाव से करता है, तो वह धर्म का मार्ग बन जाता है।जिला प्रचारक राजेश जी ने कहा कि अपने हाथों से लगाए हुए पेड़ जब बड़े हो जाते हैं। तब उनके पास जाकर बड़ा सुकून मिलता है। वृक्ष हमेशा से ही मनुष्य के लिए अहम रहे हैं और हमारे बुजुर्गों को इस बात का पता है। प्राचीन काल से ही जलवायु परिवर्तन चिंता का विषय रहा है और हमारे ऋषि मुनि इस बात से अवगत थेद्घ वे हमेशा पानी, पृथ्वी व प्रकृति आदि की चिंता किया करते थे और इसी को लेकर उन्होंने ऐसे प्रावधान बनाएं कि लोगों का वृक्षों एवं प्रकृति आदि के प्रति एक भाव पैदा हो। उन्हीं संस्कारों के चलते हमारे देश में नदी, पेड़ व पृथ्वी आदि को आज भी माता कहा जाता है।सह संघचालक हिटलर तिवारी ने कहा कोरोना की महामारी के समय सबने देखा है कि किस प्रकार से लोगों को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ी और शरीर की ऑक्सीजन की जरूरत को पूरा करने के लिए प्राकृतिक ऑक्सीजन की बजाए मानव निर्मित ऑक्सीजन प्लांट लगाने पड़े। यह प्राकृतिक संतुलन बिगडऩे का ही कारण है, जिसको लेकर आज पूरी दुनिया में चिंता व्यक्त की जा रही है। सभी देश इसको लेकर काम करने के लिए आगे आए हैं। भाजपा किसान मोर्चा क्षेत्रीय कार्यकारिणी सदस्य कप्तान तिवारी ने कहा पौधारोपण के साथ-साथ वृक्षों की सुरक्षा की ओर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है।  इस कार्य को लेकर सभी को जागरूक होना होगा। जिस प्रकार से अपने परिवार और बच्चों की चिंता की जाती है। वैसे ही हम सभी को मिलकर वृक्षों की चिंता करनी होगी। तभी जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभाव को खत्म किया जा सकेगा।खंड कार्यवाह राजकुमार त्यागी ने कहा पौधारोपण के साथ-साथ वृक्षों की सुरक्षा की ओर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है।  इस कार्य को लेकर सभी को जागरूक होना होगा। जिस प्रकार से अपने परिवार और बच्चों की चिंता की जाती है।इस अवसर पर शाखा कार्यवाह प्रिंस तिवारी,मुख्य शिक्षक हर्षित,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

10-08-2023-


सोहावल अयोध्या।।गुरुवार को सेवा दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सोहावल खंड के कार्यकर्ताओं ने विवेकानंद शाखा पिरोखोली सोहावल में पौधारोपण किया गया।कार्यक्रम...

Read Full Article
जलभराव से त्रस्त ग्रामीणों ने धरना दिया

जलभराव से त्रस्त ग्रामीणों ने धरना दिया 991

👤07-08-2023-

मिल्कीपुर-अयोध्या। तहसील मिल्कीपुर के ग्राम पंचायत कर्मडांडा को अयोध्या रायबरेली फोरलेन से जोड़ने वाली काली डामर रोड पर 100 मीटर तक पानी भरा होने पर ग्रामीणों ने धरना दिया और मांग किया कि उनकी सड़क को ऊंचा कराकर बनवाया जाए जिससे बरसात के दिनों में प्रतिवर्ष होने वाली जलभराव की समस्या से निजात मिल सके।धरना देने वालों में स्थानीय ग्रामीण महेश भट्ट,रामनारायन बीडीसी,रमेश दुबे,अशोक पाठक,सीताराम प्रजापति,सुनील श्रीवास्तव,शिवा भट्ट,मो मुफीद,नंद किशोर चौरसिया समेत कई ग्रामीण शामिल रहे।ग्राम प्रधान मुकेश पंडित ने आरोप लगाया कि स्थानीय सांसद व विधायक से कई बार सड़क बनवाने तथा ऊंचा कराने की मांग किया गया परंतु कोई सुनवाई नहीं हुई,नेता सिर्फ आश्वासन ही देते हैं काम नहीं करते।बताते चलें कि इसी रास्ते से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में नन्हे मुन्ने बच्चे प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने जाते हैं।इसके साथ-साथ इसी रास्ते से रोहिणी मांटेसरी हाईस्कूल एवं मदरसा के अलावा अयोध्या विद्यापीठ कॉलेज आफ फार्मेसी के छात्र भी आवागमन करते हैं।जलभराव वाले स्थान से मात्र 100 मीटर की दूरी पर प्रसिद्ध सिद्धपीठ प्राचीन कल्यानेश्वर महादेवन मंदिर भी स्थिति है।सावन के पांचवे सोमवार के अवसर पर श्रद्धालुओं को पूजा पाठ करने के लिए गंदे पानी के बीच से ही गुजारना पड़ा।जलभराव के कारण धरना दे रहे ग्रामीण प्रशासन की उदासीनता के खिलाफ आक्रोशित दिखे।

🕔tanveer ahmad

07-08-2023-


मिल्कीपुर-अयोध्या। तहसील मिल्कीपुर के ग्राम पंचायत कर्मडांडा को अयोध्या रायबरेली फोरलेन से जोड़ने वाली काली डामर रोड पर 100 मीटर तक पानी भरा होने पर ग्रामीणों...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article