Back to homepage

Latest News

20 दिन में 6 बार जले ट्रांसफार्मर से जनता त्रस्त

20 दिन में 6 बार जले ट्रांसफार्मर से जनता त्रस्त 755

👤04-08-2023-

मिल्कीपुर- अयोध्या। विद्युत उपकेंद्र शाहगंज के सारी फीडर अंतर्गत मेहदौना गांव में लगा 100 केवीए ट्रांसफॉर्मर बार-बार जल जाने के कारण हजारों की आबादी प्रभावित है।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि महताब खान ने बताया कि बीते 20 दिन में गांव में लगा ट्रांसफार्मर छह बार जल गया। बताया कि हम लोग प्रयास करके नया ट्रांसफार्मर लगवाते हैं जो मात्र एक घंटे से दो घंटा चलने के बाद पुनः जल जाता है।घटिया किस्म के ट्रांसफार्मरों की आपूर्ति कारण ऐसी समस्या बार-बार आ रही है। भीषण गर्मी में बार-बार ट्रांसफार्मर जलने से हजारों की आबादी बेहाल है।

🕔tanveer ahmad

04-08-2023-


मिल्कीपुर- अयोध्या। विद्युत उपकेंद्र शाहगंज के सारी फीडर अंतर्गत मेहदौना गांव में लगा 100 केवीए ट्रांसफॉर्मर बार-बार जल जाने के कारण हजारों की आबादी प्रभावित...

Read Full Article
पुलिस ने घेराबंदी कर तीन पशु तस्करों को दबोचा

पुलिस ने घेराबंदी कर तीन पशु तस्करों को दबोचा987

👤04-08-2023-

मिल्कीपुर-अयोध्या।थाना इनायतनगर की पुलिस ने कुचेरा बाजार में मुखबिर की सूचना पहले से  घेराबंदी करते हुए तीन पशु तस्करों को दौड़ाकर दबोच लिया।थाने के उपनिरीक्षक बीडी पांडेय ने बताया कि सुबह 4:45 बजे कुचेरा बाजार में पुलिस की नाकाबंदी देखकर पशु तस्कर पिकअप वाहन समेत भागने लगे और कुचेरा बाजार से थोड़ी दूर जाकर हजारीलाल इंटर कॉलेज के बगल से भदोखरा जाने वाले मार्ग पर मुड़कर खड़ंजे पर भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए तीनों पशु तस्करों को पिकअप वाहन संख्या यूपी 42 एटी 5567 तथा एक मोटरसाइकिल यूपी 42 बीएच 6791 समेत धर दबोचा।पुलिस के अनुसार पिकअप वाहन पर 5 गोवंश लगे हुए थे।पुलिस ने अभियुक्त अजय रावत(22) पुत्र राजेश रावत निवासी कटरौली थाना रौनाही, सिब्बू (24)पुत्र सगीर निवासी बोहरी थाना मवई,असगर अली(30) पुत्र शुकुरुल्ला निवासी मुकीमपुर पहाड़पुर नउअन का पुरवा थाना इनायतनगर के विरुद्ध थाना इनायतनगर में मुकदमा अपराध संख्या 336/2023 धारा 3/5 क/5ख/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम दर्ज करते हुए तीनों को जेल भेज दिया है। पशु तस्करों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक बृजेश कुमार यादव,उपनिरीक्षक राजेश कुमार यादव,उप निरीक्षक अभय प्रताप सिंह,कांस्टेबल साकेत कुमार, कांस्टेबल संदीप पाल, कांस्टेबल राजेश कुमार आदि शामिल रहे।

🕔tanveer ahmad

04-08-2023-


मिल्कीपुर-अयोध्या।थाना इनायतनगर की पुलिस ने कुचेरा बाजार में मुखबिर की सूचना पहले से  घेराबंदी करते हुए तीन पशु तस्करों को दौड़ाकर दबोच लिया।थाने के उपनिरीक्षक...

Read Full Article
नंद घर केंद्रों पर आंगनबाड़ियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम

नंद घर केंद्रों पर आंगनबाड़ियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम 44

👤03-08-2023-
मुसाफिरखाना अमेठी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सेसमी वर्कशॉप इंडिया, वेदांता समूह , अनिल अग्रवाल फाउंडेशन और जनमित्र के तत्वावधान में आयोजित किया गया। मुसाफिरखाना विकासखंड क्षेत्र के पिंडारा नंद घर पर प्रशिक्षक आमिर द्वारा आंगनबाड़ियों को कई गुर सिखाए गए। लर्न प्रोजेक्ट के अंतर्गत आंगनबाड़ी का पहले चरण का प्रशिक्षण पूरा हुआ। अगले दिन सहायिका को स्वच्छता स्वास्थ्य और बाल गीत के विषय में जानकारी दी जाएगी। नंद घर में कार्य कर रही 21 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत केंद्र में बच्चों को सीखने के 4 तरह के संसाधन का वितरण करवाया गया। इस एक दिवसीय प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य यह है कि सभी प्रतिभागियों को पूर्व प्राथमिक शिक्षा के महत्व की अच्छी समझ बनें और साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों के लिए पूर्व प्राथमिक शिक्षा उपलब्ध कराई जाय। इनके अलावा उन्हें इस प्रोजेक्ट से जुड़े संसाधन के प्रयोग की जानकारी दी गई भी । क्रिएट संस्थान के एडीसी संदीप सिंह ने कहा कि यह प्रशिक्षण बच्चों की बौद्धिक क्षमता बढ़ाने में मदद मिलेगी। प्रशिक्षण में क्षेत्रीय कार्यक्रम समन्वयक आकाश गुप्ता और सहायक ट्रेनर अंकित तिवारी का अच्छा योगदान रहा।

🕔असद हुसैन

03-08-2023-

मुसाफिरखाना अमेठी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सेसमी वर्कशॉप इंडिया, वेदांता समूह , अनिल अग्रवाल फाउंडेशन और जनमित्र के तत्वावधान में आयोजित...

Read Full Article
विकास खंड शाहगढ़ का सीडीओ ने किया औचक निरीक्षण

विकास खंड शाहगढ़ का सीडीओ ने किया औचक निरीक्षण275

👤03-08-2023-

शाहगढ़ अमेठी प्रदेश के मुखिया के निर्देशों का जमीनी हकीकत को देखने और परखने के मकसद से सी डी ओ ने विकास खंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। और मातहत को फटकार लगाते हुए अपने जनता के कार्यों का फौरी तौर पर निस्तारण करने के साथ उन्हें अपने कार्यशैली में बदलाव लाने को कहा हैं। गौरतलब हो कि मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा सुबह लगभग 12 बजे विकासखंड शाहगढ़ का औचक निरीक्षण किया। सर्वप्रथम मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा खंड विकास अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के समय अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा उपस्थित पाई गई। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मनरेगा सॉफ्ट पर विकास खंड शाहगढ़ की प्रगति का अवलोकन किया गया जिसमें पाया गया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में विकास खंड शाहगढ़ में कुल 6 परिवारों को मनरेगा योजना के तहत 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया गया है एवं 224 परिवार को 81 से 99 दिवस का रोजगार उपलब्ध करा दिया गया है। जिसको 10 दिवस के भीतर 100 दिवस का रोजगार उपलब्ध कराते हुए यथास्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त 347 ऐसे लाभार्थी जिनका आवास स्वीकृत है, किंतु मस्टरोल नहीं निर्गत है उनका मस्टर रोल जारी कराने के निर्देश दिया गया। यह भी निर्देशित किया गया कि अपूर्ण कार्यों को अभिलंब मनरेगा सॉफ्ट पर नियमानुसार पूर्ण कराना सुनिश्चित करें तथा अधिक से अधिक परिवारों को योजना अंतर्गत लाभान्वित करें व नियमानुसार आवास प्राप्त लाभार्थियों को 90 दिवस का श्रमांश उपलब्ध कराए जाने के निर्देश भी दिए गए। मुख्य विकास अधिकारी ने ब्लाक परिसर में बने बाल विकास एवं पुष्टाहार कार्यालय का भी औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के समय कार्यालय में कार्यरत सुपरवाइजर उपस्थित पाई गई तथा कक्ष में स्थापित अभिलेखों का रखरखाव संतोषजनक नहीं पाया गया जिसे अभिलंब ठीक कराए जाने के निर्देश दिया। इसके साथ ही अधिक से अधिक एस ए एम एवं एम ए एम श्रेणी के बच्चों के परिवारजनों को सुपुर्दगी योजना के तहत गोवंश को सुपुर्द भी कराएं तथा उन बच्चों को नियमित रूप से ट्रैक करके स्वास्थ्य बच्चों की श्रेणी में लाना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त यह भी निर्देश दिए गए कि 9 अगस्त से होने वाले कार्यक्रम मेरी माटी मेरा देश के बारे में भी सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्री के माध्यम से जन सामान्य को कार्यक्रम के प्रति जागरूक करना भी सुनिश्चित करें। तत्पश्चात विकासखंड की ग्राम पंचायत राजापुर कौहर में संचालित अस्थाई गोवंश संरक्षण केंद्र का भी औचक निरीक्षण मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा किया गया निरीक्षण के समय सहायक विकास अधिकारी पंचायत व संबंधित पंचायत सचिव उपस्थित रहे मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा निर्देशित किया गया कि अविलम्ब केंद्र के चारों ओर फेंसिंग वायर से घीराओ कराना सुनिश्चित करें तथा नियमित रूप से गोवंशो को पशु आहार मिलता रहे इसका भी विशेष ध्यान दिया जाए, अवगत कराया गया कि केंद्र से 2 गोवंश को सुपुर्द कराया गया है, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा निर्देशित किया गया कि अधिक से अधिक गोवंश को सैम तथा मैम श्रेणी के बच्चों के परिवारजनों को सुपुर्दगी योजना के तहत सुपुर्द कराएं। अंत में मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा पंचायत सचिव को निर्देशित किया गया कि ग्राम पंचायत में अधिक से अधिक परिवार जनों को मनरेगा योजना अंतर्गत रोजगार उपलब्ध होता रहे इसका विशेष ध्यान दिया जाए तथा आवास प्राप्त लाभार्थियों को 90 दिवस का समय-समय पर श्रमांश मिलता रहे यह भी सुनिश्चित कर लिया जाए।

🕔असद हुसैन

03-08-2023-


शाहगढ़ अमेठी प्रदेश के मुखिया के निर्देशों का जमीनी हकीकत को देखने और परखने के मकसद से सी डी ओ ने विकास खंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। और मातहत को फटकार लगाते...

Read Full Article
सुपर्णखा बनी रावण के विनाश का कारण

सुपर्णखा बनी रावण के विनाश का कारण689

👤03-08-2023-

सोहावल अयोध्या।सोहावल तहसील क्षेत्र विसौली स्थित काली माता मंदिर पर सामुहिक 11दिवसीय रूद्र महायज्ञ के आयोजन मे कथा व्यास अर्चना मिश्रा ने भक्तो को संबोधित करते हुए कहा कि सतयुग द्वापर त्रेता युग से सदा  नारी ही युद्ध के विनाश लीला का कारण बनी है।राम रावण युद्ध की व्याख्या मे  रामायण के तथ्यो कोउजागर करते हुए बताया कि  पंचवटी मे सुपर्णखा का जाना प्रभु के  प्रति जीवन साथी बनाने के प्रयास ने शेष अवतारी  लक्ष्मण को नाक काटने पर विवश कर दिया। बदले की भावना से रावण को अग्नि स्वरुपा मा सीता का हरण कर कुल विध्वंश की नीव खोद का काम किया।मातृ शक्तियो को सीख देते हुए कहा कि रावण बलशाली ज्ञानी ध्यानी जिसके घर मे पवन देव झाडू लगाते थे।मेघ वर्षा करते रहे उसी के कुल के नाश का कारण मात्र नारी रही।समय से गर लंकेश ने अपनी बहन पर अंकुश लगाया होता तो राम को सात समुंदर पार कर युद्ध न करना पडता।तथा रावण के कुल का नाश होने से बच जाता।इस मौके पर बाबा रामदेव गोस्वामी राजेंद्र गोस्वामी,राजेश गोस्वामी उमाशंकर हरिशंकर गोस्वामी शिव नरायण गुप्ता देवराज गोस्वामी सहित सैकडो भक्त जन मौजूद रहे।

🕔राजेश कुमार

03-08-2023-


सोहावल अयोध्या।सोहावल तहसील क्षेत्र विसौली स्थित काली माता मंदिर पर सामुहिक 11दिवसीय रूद्र महायज्ञ के आयोजन मे कथा व्यास अर्चना मिश्रा ने भक्तो को संबोधित करते...

Read Full Article
ग्राम रोजगार सेवक ने डकारे चार लाख,ग्राम प्रधान अनभिज्ञ

ग्राम रोजगार सेवक ने डकारे चार लाख,ग्राम प्रधान अनभिज्ञ583

👤03-08-2023-

सोहावल अयोध्या।मसौधा ब्लॉक के एक गांव में ग्राम रोजगार सेवक ने बिना प्रधान की जानकारी के ही ₹400000 बैंक खाते से निकाल लिए। इसकी जानकारी मिलते ही ग्राम प्रधान ने ग्राम रोजगार सेवक की शिकायत खंड विकास अधिकारी से करते हुए रोजगार सेवक को पद से बर्खास्त करते हुए एफ आई आर दर्ज कर जेल भेजने की गुहार लगाई है। मामला मसौधा ब्लाक के ग्राम मोइनुद्दीन पुर का है जहां कि प्रधान जानकी गुप्ता ने खंड विकास अधिकारी को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया है कि बिना हमारी जानकारी के ग्राम रोजगार सेवक ने ₹400000 खाते से निकालकर खर्च कर दिया। और कहीं भी कोई काम नहीं हुआ। खाते से पैसा निकल जाने  तथा कहीं पर काम न दिखाई पड़ने पर ग्रामीणों ने प्रधान से जब इस इस बाबत जानकारी चाही तो उन्हें पता चला कि ग्राम रोजगार सेवक ने खाते से पैसा निकाल कर डकार लिया है ।ग्राम प्रधान जानकी गुप्ता ने खंड विकास अधिकारी को प्रार्थना पत्र देते हुए इस भ्रष्ट रोजगार सेवक को पद से बर्खास्त करने के साथ ही एफ आई आर दर्ज कर जेल भेजने की मांग की है। इस बारे में जब खंड विकास अधिकारी मसौधा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधान द्वारा शिकायत मिली है जल्दी ही इसकी जांच करके ग्राम रोजगार सेवक के ऊपर कठोर कार्यवाही की जायेगी।

🕔केके सिंह

03-08-2023-


सोहावल अयोध्या।मसौधा ब्लॉक के एक गांव में ग्राम रोजगार सेवक ने बिना प्रधान की जानकारी के ही ₹400000 बैंक खाते से निकाल लिए। इसकी जानकारी मिलते ही ग्राम प्रधान ने ग्राम...

Read Full Article
विद्युत व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण एवं जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए अधिकारियो और जनप्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक

विद्युत व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण एवं जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए अधिकारियो और जनप्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक706

👤03-08-2023-

उन्नाव।विद्युत व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण एवं जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए विद्युत उपभोक्ता एवं जन प्रतिनिधि सम्पर्क अभियान के तहत जन प्रतिनिधियों एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती शकुन सिंह की अध्यक्षता व जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की उपस्थिति में विकास भवन सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जन प्रतिनिधियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित विद्युत समस्याओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।  विधायक भगवन्त नगर आशुतोष शुक्ला ने रोस्टर के मुताबिक विद्युत आपूर्ति न किए जाने एवं निर्धारित समय के अन्दर ट्रांसफाॅर्मर न बदले जाने पर आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घण्टे, तहसील स्तर पर 22 घण्टे तथा जिला स्तर पर 24 घण्टे विद्युत आपूर्ति किए जाने के कड़े प्रावधान किए गए हैं।  विधायक बांगरमऊ श्रीकान्त कटियार ने बताया कि बढ़ा-चढ़ाकर विद्युत बिल बनाए जाने की वजह से आम जनता परेशान है।  विधायक मोहान  बृजेश रावत ने कहा कि विद्युत विभाग के कर्मचारी गण जन प्रतिनिधियों के फोन नहीं उठाते हैं जिससे क्षेत्र की विद्युत समस्याओं के त्वरित निस्तारण में बाधा उत्पन्न होती है।  बिजनेस प्लान एवं नगरीय विद्युत व्यवस्था के संबंध में फीडबैक देते हुए कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन में जन प्रतिनिधियों के प्रस्तावों को तरजीह दी जाए।
इस अवसर पर अध्यक्षा जिला पंचायत ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्युत विभाग के कर्मचारी गण जरूरत के समय फोन नहीं उठाते हैं, यह अत्यन्त आपत्तिजनक है। ऐसे लापरवाह एवं गै़र जिम्मेदार कर्मचारियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए। जनपद में सरकार से जो भी काम आते हैं, वे संबंधित क्षेत्र के विधायक की सहमति से ही कराए जाएं। क्षेत्रीय समस्याओं को प्राथमिकता पर निस्तारित कराया जाए। पूरे जनपद में रोस्टर के मुताबिक विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करायी  जाए। 
बैठक में सीडीओ ऋषिराज, पीडी कमलेश कुमार सहित विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी गण आदि मौजूद रहे।

🕔राजेश कुमार

03-08-2023-


उन्नाव।विद्युत व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण एवं जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए विद्युत उपभोक्ता एवं जन प्रतिनिधि सम्पर्क अभियान के तहत जन प्रतिनिधियों एवं...

Read Full Article
पुलिस ने महिलाओं व बच्चियों के साथ घटित होने वाले अपराधों की रोकथाम के उपाय बताए

पुलिस ने महिलाओं व बच्चियों के साथ घटित होने वाले अपराधों की रोकथाम के उपाय बताए 758

👤03-08-2023-

पुलिस ने सरकार द्वारा चलाई जा रही महिलाओं की सुरक्षा हेतु योजनाओं के प्रति जागरूक किया

आगरा। महिलाओं बच्चियों के साथ घटित होने वाले अपराध की प्रभावी रोकथाम हेतु मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत आगरा के उच्च अधिकारीगण व एसीपी शाहगंज,थाना प्रभारी शाहगंज , द्वारा चलाए जा रहे अभियान और निर्देशों के क्रम में थाना शाहगंज की संयुक्त टीम द्वारा थाना शाहगंज केदार नगर क्षेत्र में मिशन शक्ति के अंतर्गत महिलाओं को जागरूक कर उनके अधिकारों का महिलाओं के हितों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से अवगत कराया। साथ ही महिलाओं एवं बालिकाओं सहित लोगों को अपराध से बचाव सावधानी हेल्पलाइन नंबर कानून व सुरक्षा के प्लेटफार्म आदि की जानकारी देकर जागरूक किया गया।
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट आगरा के निर्देशन में आगरा जनपद में एंटी रोमियों द्वारा महिला सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत महिला,बच्चियों को एकत्रित कर उनके प्रति हो रहे अपराध एवं उनकी रोकथाम हेतु बचाब से संबंधित जानकारी देते हुए जागरुक किया। वह सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं तथा हेल्पलाइन नंबर जैसे 1090 , 1076 ,1098 , 1930 , 112 , आदि नंबरों के द्वारा किस प्रकार से सहायता प्राप्त की जा सकती है,
तथा स्थानीय थाना में स्थापित महिला हेल्प डेस्क के बारे में भी बताया गया।
साथ ही साइबरक्राइम के प्रति जागरूक करते हुए पंपलेट भी वितरण किए गए।

🕔विष्णु सिकरवार

03-08-2023-


पुलिस ने सरकार द्वारा चलाई जा रही महिलाओं की सुरक्षा हेतु योजनाओं के प्रति जागरूक किया

आगरा। महिलाओं बच्चियों के साथ घटित होने वाले अपराध की प्रभावी...

Read Full Article
हरियाणा की नूह में हुई घटना को लेकर राष्ट्रीय बजरंगदल ने एसीपी को ज्ञापन सोंपा

हरियाणा की नूह में हुई घटना को लेकर राष्ट्रीय बजरंगदल ने एसीपी को ज्ञापन सोंपा0

👤03-08-2023-

आगरा। नूंह व मेवात में कट्टरपंथी मुसलमानों द्वारा पुलिस कर्मियों व हिंदुओं पर किए गए हमले के विरोध में बृहस्पतिवार को खेरागढ़ तहसील में एसीपी खेरागढ़ को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सोंपा। राष्ट्रीय बजरंग दल पश्चिम जिला अध्यक्ष जीतेश ठाकुर व सुरक्षा प्रमुख रामू   परमार के नेतृत्व में संगठन के कार्यकर्ताओं ने महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसीपी खेरागढ़ महेश कुमार को दिया। प्रांत उपाध्यक्ष रौनक ठाकुर ने कहा कि भारत में हिंदू बहुसंख्यक होने के बावजूद भी सुरक्षित नहीं है। आज नूह और मेवात जैसे मिनी पाकिस्तानी इलाके में कट्टरपंथी मुसलमान टारगेट किलिंग के तहत हिंदुओं पर हमला कर रहे हैं,उनको मौत के घाट उतार रहे हैं।
राष्ट्रीय बजरंग दल जिला अध्यक्ष जीतेश ठाकुर व गौ रक्षा प्रमुख रवी परिहार ने सयुक्त रुप से कहा सुरक्षाबलों पर पथराव कर रहे हैं। कहीं न कहीं भारत भी आतंकियों का अड्डा बनता जा रहा है। ऐसे में महामहिम राष्ट्रपति को संज्ञान लेना चाहिए और केंद्र सरकार द्वारा भारत में कॉमन सिविल कोड, जनसंख्या नियंत्रण कानून पारित किया जाए।
 ज्ञापन के माध्यम से हमले में मारे गए हिंदुओं व घायल परिजनों के लिए मुआवजा की भी मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में संदीप सिकरवार,जिला उपाध्यक्ष
आकाश धाकरे,जिला उपाध्यक्ष
अजय सिकरवार,लक्ष्मण गोस्वामी,अभिषेक शर्मा,कुलदीप सिंह,पिंटू ठाकुर,योगेश राजपूत,आशीष सिकरवार ,ललित वाल्मिकी,शिवसिंह कुशवाह ,जितेंद्र कोहली,छोटू दिवाकर,श्याम सिकरवार जिद्दी,अजीत ठाकुर,मचेलुआ सिंह,सुमित चौधरी आदि सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शांति पूर्वक ज्ञापन सौंपा।

🕔विष्णु सिकरवार

03-08-2023-


आगरा। नूंह व मेवात में कट्टरपंथी मुसलमानों द्वारा पुलिस कर्मियों व हिंदुओं पर किए गए हमले के विरोध में बृहस्पतिवार को खेरागढ़ तहसील में एसीपी खेरागढ़ को राष्ट्रपति...

Read Full Article
आकाशवाणी संगीत संयोजक राजेश शर्मा की भावपूर्ण विदाई

आकाशवाणी संगीत संयोजक राजेश शर्मा की भावपूर्ण विदाई787

👤03-08-2023-

उप्रसं पत्रकार समिति द्वारा बृज गौरव उपाधि से किया गया सम्मानित

बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं राजेश शर्मा: कृष्ण गोपाल शर्मा


आगरा। दृश्य संगीत की विलक्षण विभूति राजेश शर्मा (संगीत संयोजक) व एक सहकर्मी दिलीप के सेवानिवृत्त होने पर आकाशवाणी परिसर में विदाई समारोह के वक्त आकाशवाणी अधिकारियों कर्मचारियों व बड़ी संख्या में सम्मान करते वक्त दिखाई दिये।
विदाई समारोह के दौरान आकाशवाणी के वरिष्ठ लोकगीत गायक उत्तर प्रदेश संयुक्त पत्रकार समिति के संस्थापक/अध्यक्ष एवं ब्राह्मण अंतर्राष्ट्रीय संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष पं0 कृष्ण गोपाल शर्मा"वत्स"(वरिष्ठ पत्रकार) द्वारा आकाशवाणी के सेवा निवृत्त संगीत संयोजक पं0 राजेश शर्मा को माल्यार्पण व लोई ओढाकर बृज गौरव (संगीतज्ञ) उपाधि से सम्मानित किया और साथ ही साथ सेवा निवृत्त हुए सहकर्मी दिलीप का भी माल्यार्पण कर स्वागत किया! तत्पश्चात बारी बारी से वरिष्ठ लोकगीत गायक गोपाल सिंह परमार सहित काफी संख्या में उपस्थित कलाकारों ने भी माल्यार्पण व पटका पहना कर स्वागत किया।
वहीं आकाशवाणी अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी माल्यार्पण पटका पहनाकर विभागीय स्मृति चिन्ह भेंट कर श्री राजेश शर्मा व दिलीप का स्वागत किया।
विदाई समारोह में अपने उद्गार प्रकट करते हुए वरिष्ठ लोकगीत गायक एवं उत्तर प्रदेश संयुक्त पत्रकार समिति के संस्थापक/अध्यक्ष और ब्राह्मण अंतर्राष्ट्रीय संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष पं0 कृष्ण गोपाल शर्मा"वत्स" ने कहा कि विप्र कुलभूषण राजेश शर्मा जी संगीत को समर्पित कला के धनी तो थे ही मगर अच्छे विचारों के साथ कलाकारों के हितैषी भी थे! ऐसे बहुमुखी प्रतिभा के धनी सहज और सरल स्वभाव के व्यक्तित्व का मिलन जीवन में बड़े ही सौभाग्य से होता है। में अपने को बड़ा भाग्यशाली महसूस करता हूँ कि मुझे एक लम्बे अर्से तक राजेश शर्मा का सानिध्य व स्नेह प्राप्त हुआ।
विदाई समारोह में वरिष्ठ लोकगीत गायक एवं पत्रकार पं0 कृष्ण गोपाल शर्मा "वत्स" वरिष्ठ लोकगीत गायक गोपाल सिंह परमार,संगीत मर्मज्ञ ज्वाला प्रसाद,उस्ताद सलीम ढोलक वादक, गिटार वादक मोहित कुमार,हाकिम सिंह,आदि सहित काफी संख्या में आकाशवाणी कलाकारों ने विदाई समारोह में भाग लिया वहीं अधिकारियों में आकाशवाणी उप महानिदेशक मयंक कुमार,निदेशक यशोदा नंदन, निदेशक कार्यलय प्रभारी शरद सारस्वत, आकाशवाणी मथुरा केन्द्राध्यक्ष सर्वेश कुमार, पूर्व कार्यक्रम अधिकारी मुकेश वर्मा,डीडीओ गिरिजा शंकर सिंह,कार्यक्रम अधिशासी नीरज जैन,श्री कृष्ण अनेंद्र सिंह,मदन गोपाल,अजय यादव,राजवीर चौहान,अशोक धवन,सेवानिवृत्त रेशम सिंह सहित समस्त आकाशवाणी अधिकारी और कर्मचारियों की उपस्थिति सराहनीय रही। अश्रुपूरित आंखों से आकाशवाणी कलाकार एवं अधिकारियों ने दोनों ही सेवानिवृत्त कर्मचारियों को विदाई देते हुए उनके उज्जवल की कामना की।

🕔विष्णु सिकरवार

03-08-2023-


उप्रसं पत्रकार समिति द्वारा बृज गौरव उपाधि से किया गया सम्मानित

बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं राजेश शर्मा: कृष्ण गोपाल शर्मा


आगरा।...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article