Back to homepage

Latest News

एम के डी पब्लिक स्कूल मिल्कीपुर अयोध्या में प्राण फाउण्डेशन द्वारा प्रदान की गयी छात्रवृत्ति

एम के डी पब्लिक स्कूल मिल्कीपुर अयोध्या में प्राण फाउण्डेशन द्वारा प्रदान की गयी छात्रवृत्ति635

👤25-07-2023-

सोहावल अयोध्या। एम के डी पब्लिक स्कूल विद्यालय मिल्कीपुर  में प्राण फाउण्डेशन द्वारा विद्यालय की मेधावी छात्र दीपक कुमार को छात्रवृति की पहली  किश्त  3000 रु० कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्कूल के प्रबंधक  श्री जय नारायण तिवारी जी  तथा संस्था के संचालक श्री विपिन पाण्डेय द्वारा प्रदान की गयी। इस मौके पर मुख्य अतिथि द्वारा इस सफलता को निरंतर जारी रखने के मूल मंत्र दिये गये । विपिन पाण्डेय जी ने इस प्रयास को निरंतर जारी रखने को कहा तथा इसे सफलता का श्रेय समस्त विद्यालय स्टाफ को दिया।
इस मौके पर प्राण फाउंडेशन के सदस्य संदीप यादव जी ने बच्चों को सफलता पाने के लिए प्रेरित किया ,  कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य राम अनुज तिवारी जी एवं समस्त विद्यालय के स्टाफ उपस्थित रहे ।।

🕔मोहम्मद फहीम

25-07-2023-


सोहावल अयोध्या। एम के डी पब्लिक स्कूल विद्यालय मिल्कीपुर  में प्राण फाउण्डेशन द्वारा विद्यालय की मेधावी छात्र दीपक कुमार को छात्रवृति की पहली  किश्त  3000...

Read Full Article
जिला महिला अस्पताल में बांटे  फल एवं बेबी किट

जिला महिला अस्पताल में बांटे फल एवं बेबी किट441

👤25-07-2023-

बाराबंकी। राज्यपाल की महिला सशक्तिकरण एवं सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की संकल्पना पूर्ति में गिलहरी सा योगदान करते हुए जागो री जागो आनंदी प्रकल्प अभियान के संयोजन में सरकारी अस्पताल में प्रसव कराए,बेटी होने पर खुशी मनाएं जिला महिला अस्पताल में भर्ती प्रसूता महिलाओं को  मुख्य अतिथि सुश्री नूपुर अग्रवाल  अध्यक्ष मारवाड़ी युवा मंच  सहयोगी अंजना जैन, डा०अनुपमा टिबडेवाल,पूजा चाँदवासिया,उमा जैन,मेघा अग्रवाल,राजकीय बालिका इंटर कॉलेज शिक्षिका दीप शिखा छात्राओंवैष्णवी शुक्ला,तनु शर्मा,
कशिश सैनी,सानिया,अंशिका चौधरी,श्रुति सोनी,अनम, अफीफा,जागो री जागो वेलेंटि यर्स रेखा,राजिया,नेहा शालिनी द्वारा उनके बेड पर वितरण किया गया। इस अवसर पर अस्पताल अधीक्षक  डाo प्रदीप कुमार , प्रकल्प संयोजक जागो री जागो चन्द्र प्रकाश,संरक्षक धर्मेन्द्र कुमार पटेल/अध्यक्ष, भारत सेवा संस्थान,कृष्णा चौधरी, डा०रामा नन्द, प्रताप सिंह वर्मा,सुनील कुमार राजन, राजू पटेल की व्यवस्थापकीय उपस्तिथि रही।

🕔 फहीम सिद्दीकी

25-07-2023-


बाराबंकी। राज्यपाल की महिला सशक्तिकरण एवं सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की संकल्पना पूर्ति में गिलहरी सा योगदान करते हुए जागो री जागो आनंदी प्रकल्प अभियान के संयोजन...

Read Full Article
जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की डीएम ने की समीक्षा, दिए आवश्यक निर्देश

जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की डीएम ने की समीक्षा, दिए आवश्यक निर्देश733

👤21-07-2023-

अमेठी जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने गुरुवार देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक कर स्वास्थ्य कार्यक्रमों को प्राथमिकता के साथ संचालित करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए साथ ही विशेष प्रयास कर प्रगति में सुधार लाने को कहा, इसके साथ ही जिलाधिकारी ने शासन द्वारा संचालित समस्त स्वास्थ्य योजनाओं का बेहतर ढंग से क्रियान्वयन करते हुए अधिक से अधिक जन सामान्य को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। बैठक में समिति के समक्ष अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने के लिए आवश्यक सामग्री/उपकरण के क्रय करने, स्टाफ की उपलब्धता, जन जागरूकता तथा अन्य कार्यक्रम पर हुए व्यय के अनुमोदन हेतु 45 प्रकरणों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में डीएम ने संस्थागत प्रसव, जननी सुरक्षा योजना, नवजात शिशु टीकाकरण, आशा भुगतान, आशा रिपोर्टिंग सहित अन्य योजनाओं/कार्यक्रमों की समीक्षा किया तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं/कार्यक्रमों का सही ढंग से क्रियान्वयन करने एवं स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक बेहतर करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिया। जिलाधिकारी ने सभी चिकित्सकों को उनके तैनाती स्थल पर ही निवास करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी सीएससी/पीएससी व जिला अस्पताल में दवाओं की उपलब्धता, मरीजों के बैठने के लिए कुर्सी, शौचालय, पीने हेतु पानी, सफाई, बिजली व पंखा आदि सभी मूलभूत व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू व मलेरिया के बचाव हेतु निरंतर छिड़काव व फागिंग कराने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अंशुमान सिंह, सीएमएस बीपी अग्रवाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रामप्रसाद, डीपीआरओ श्रीकांत यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

🕔असद हुसैन

21-07-2023-


अमेठी जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने गुरुवार देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक कर स्वास्थ्य कार्यक्रमों को प्राथमिकता के...

Read Full Article
जिले में वीएएनएस ने संगठन की मजबूती को लेकर पदाधिकारियों का किया मनोनयन

जिले में वीएएनएस ने संगठन की मजबूती को लेकर पदाधिकारियों का किया मनोनयन212

👤21-07-2023-

अमेठी समाज में फैली अशिक्षा से लोगों को जागरूक करके शिक्षा के लिए प्रेरित करना, दहेज प्रथा व अंधविश्वास सहित कुप्रथा को दूर करना, समाज में सामाजिक आर्थिक असमानता को दूर करना, गरीब मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा, लड़कियों की शादी में आर्थिक सहयोग देकर समाज बदलाव किया जा सकता हैं , जिस पर यह संगठन कार्य कर रहा हैं। जिले में वीर अहीर निर्माण सेना ने  सामाजिक जागरूकता, अशिक्षा, महिला सशक्तिकरण, किसान हित, युवाओं की संगठन में भागीदारी का ध्यान रखते हुए उन्हें संगठन की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज बहादुर यादव फौजी की संस्तुति पर प्रदेश अध्यक्ष ने जिले के पदाधिकारियों की एक नई सूची जारी की हैं। जिसमें जिले में शैक्षिक जगत में अपने कर्म से मजबूत पहचान बनाने वाली और राजनैतिक व सामाजिक क्षेत्र में पहचान रखने वाली प्रोफेसर नीलम यादव पूर्व जिलाध्यक्ष को जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी दी गई हैं। और पूर्व प्रधान सी पी यादव को जिलाध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ, विद्यासागर यादव जिलाध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ, शशांक यादव जिलाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ मनोनीत किया हैं। और कई दशक से समाज में अपनी गहरी पैठ रखने वाले अमेठी विधानसभा के सरायखेमा वासी पूर्व प्रधान व समाजसेवी दर्शन यादव को जिला संरक्षक बनाया गया हैं। इसके अलावा जिला कार्यकारिणी में जिला उपाध्यक्ष चंद्र कुमार यादव, प्रदीप कुमार, राम अचल यादव, जिला कोषाध्यक्ष नंद किशोर यादव, जिला महासचिव जमुना प्रसाद, कैलाश यादव, पारस नाथ यादव पूर्व विस प्रत्याशी, विधानसभा अध्यक्ष तिलोई राम धीरज यादव को मनोनीत किया गया हैं। जिलाध्यक्ष राम केवल यादव ने मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठन के मूल उद्देश्यों को समाज के अंतिम पायदान तक पहुंचाने के साथ जमीनी स्तर तक मजबूत किए जाने की अपेक्षा की गई हैं। जिससे जिले का संगठन प्रदेश स्तर पर अपनी अलग पहचान साबित कर सके।

🕔असद हुसैन

21-07-2023-


अमेठी समाज में फैली अशिक्षा से लोगों को जागरूक करके शिक्षा के लिए प्रेरित करना, दहेज प्रथा व अंधविश्वास सहित कुप्रथा को दूर करना, समाज में सामाजिक आर्थिक असमानता...

Read Full Article
जगदीशपुर पुलिस द्वारा डीजल चोरी करने के उपकरणों के साथ 05 अभियुक्त गिरफ्तार

जगदीशपुर पुलिस द्वारा डीजल चोरी करने के उपकरणों के साथ 05 अभियुक्त गिरफ्तार187

👤21-07-2023-

जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 राजेश कुमार थाना जगदीशपुर मय हमराही द्वारा तलाश वांछित, देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन, तलाश वांछित/वारण्टी के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कनकूपुर ओवर ब्रिज के ऊपर खड़ी ट्रक से डीजल चोरी करने वाले कुछ व्यक्ति रिछौरा मोड़ के पास कार फोर्ड फीगो वाहन सं0 यूपी 32 ईपी 0489 पर व कुछ व्यक्ति पास की झाड़ियों के पास डीजल बेचने व चोरी करने के इरादे से मौजूद हैं । उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंच कर उपरोक्त गाड़ी में बैठे तीन व्यक्तियों 1.शैलेन्द्र सिंह उर्फ राधे पुत्र जीतेन्द्र सिंह निवासी ग्राम सनाकापुर मजरे हथोधा थाना राम सनेही घाट जनपद बाराबंकी उम्र करीब 23 वर्ष, 2.सत्य प्रताप सिंह पुत्र स्व0 वीरेन्द्र बहादुर सिंह निवासी ग्राम पिण्डारा महराज थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी उम्र करीब 30 वर्ष व 3.शिवमंगल गुप्ता उर्फ मंगल पुत्र राजभवन  निवासी ग्राम पिण्डारा महराज थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी उम्र करीब 22 वर्ष को हिरासत में लिया गया तथा झाड़यों के पास मौजूद दो व्यक्ति मौके का फायदा उठाकर भाग गये । वाहन की तलाशी से डिग्गी में रखे हुए 02 जरीकैन जिनमें लगभग 30-30 ली0 डीजल भरा हुआ, 02 खाली जरीकैन, 02 कीप, 01 प्लास्टिक की पाइप, 01 पेचकस, 01 प्लास बरामद हुआ तथा पास की झाड़ियों से 03 खाली जरीकैन बरामद हुए ।
बरामद डीजल के संबंध में पूछने पर हिरासत में लिये गये तीनों व्यक्तियों ने बताया कि हम तीनों लोग अपने दो अन्य साथियों सत्यम सिंह पुत्र अमरजीत सिंह व महेश प्रताप सिंह पुत्र स्व0 वीरेन्द्र बहादुर सिंह निवासीगण ग्राम पिण्डारा महराज थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी, जो मौके से तीन पिपियों में 40 लीटर डीजल लेकर भाग गये हैं, के साथ मिलकर दिनांक 14.07.2023 की रात में कनकूपुर ओवर ब्रिज के पास खड़ी ट्रक से लगभग 140 लीटर डीजल चोरी किया गया तथा दिनाकं 26.03.2023 को हम तीनों लोगों ने सत्यम उपरोक्त के साथ कमरौली थानाक्षेत्र के रोड नं0 04 पर खड़े ट्रक से लगभग 100 लीटर डीजल चोरी किया था । पूछताछ में व्यक्तियों ने बताया कि हम लोग चोरी का डीजल शैलेन्द्र सिंह निवासी वसन्तपुर तिवारीपुर थाना कुड़वार जनपद सुल्तानपुर व पवन कुमार गुप्ता निवासी पूरा सूमेरपुर थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या के पास बेचते हैं । 
          
बरामद कार व हिरासत में लिये गये व्यक्तियों को साथ लेकर शैलेन्द्र सिंह उपरोक्त व पवन गुप्ता उपरोक्त के घर पहुंचकर उपरोक्त चोरियों का 70-70 लीटर डीजल बरामद किया गया । पूछताछ में शैलेन्द्र सिहं व पवन गुप्ता ने चोरी का डीजल खरीदने की बात स्वीकार किया । उपरोक्त पांचो अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार किया गया । कार फोर्ड फीगो वाहन सं0 यूपी 32 ईपी 0489 के कागज मांगने पर दिखा न सके । अभियुक्त शिवमंगल सिंह उर्फ मंगल सिंह उपरोक्त व सत्यप्रकाश सिंह उपरोक्त जिलाबदर अभियुक्त हैं । बरामदगी व गिरफ्तार अभियुक्तों के संबंध में थाना जगदीशपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

🕔असद हुसैन

21-07-2023-


जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 राजेश कुमार थाना जगदीशपुर मय हमराही द्वारा तलाश वांछित, देखभाल क्षेत्र व...

Read Full Article
फुरसतगंज पुलिस द्वारा चोरी का खुलासा, 03 नफर अभियुक्त गिरफ्तार व चोरी के 11339 /- रुपये बरामद

फुरसतगंज पुलिस द्वारा चोरी का खुलासा, 03 नफर अभियुक्त गिरफ्तार व चोरी के 11339 /- रुपये बरामद727

👤21-07-2023-
जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 वीरेन्द्र कुमार पाण्डेय थाना फुरसतगंज मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर प्रकाश में आये तीन व्यक्तियों 1.अनिकेत यादव उर्फ जिद्दी यादव पुत्र कमलेश कुमार यादव निवासी बरजोर का पुरवा मजरे बेतौरा थाना डीह जनपद रायबरेली उम्र करीब 23 वर्ष, 2.अनुज शर्मा पुत्र इन्द्र कुमार शर्मा निवासी लल्ला का पुरवा मजरे खालिसपुर थाना फुरसतगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 19 वर्ष व 3.आर्दश सिंह उर्फ गोलू सिंह पुत्र अरुण सिंह निवासी बड़ी केसरिया मजरे मोहइय्या केसरिया थाना फुरसतगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 20 वर्ष को हिमाचल पुरवा से विमानन विश्वविद्यालय की ओर जाने वाली सड़क पर नहर पुलिया से समय करीब 04:40 बजे प्रातः गिरफ्तार किया गया तथा एक व्यक्ति मौके का फायदा उठाकर भाग गया । तलाशी से अभियुक्त अनिकेत के कब्जे से 5500 /-रू0, अभियुक्त अनुज शर्मा के कब्जे से 3108 /-रू0 व अभियुक्त आदर्श सिंह के कब्जे से 2731 /-रू0 बरामद हुए ।
पूछताछ में अभियुक्त अनिकेत यादव ने बताया कि “कृष्णा बीज भण्डार के पास मेरी चाय की दुकान है, मेरी दुकान में अनुज शर्मा कारीगर है तथा लवकुश यादव व आदर्श सिंह उर्फ गोलू सिंह मेरी दुकान में आते जाते रहते हैं । हम चारों लोगों ने मिलकर 19.07.2023 की रात में 18 हजार रुपये चोरी किये थे” । शेष रुपये के बारे में पूछने पर अभियुक्तों ने बताया कुछ रुपये हम लोगों नें खर्च कर लिया है तथा शेष रुपये लवकुश यादव है, जो व्यक्ति अभी हम लोगों के पास से भाग गया है वह लवकुश यादव है । थाना फुरसतगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

🕔असद हुसैन

21-07-2023-

जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 वीरेन्द्र कुमार पाण्डेय थाना फुरसतगंज मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग...

Read Full Article
पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन अमेठी में शुक्रवार परेड की सलामी ली गई, एवं निरीक्षण कर दिए गए आवश्यक निर्देश

पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन अमेठी में शुक्रवार परेड की सलामी ली गई, एवं निरीक्षण कर दिए गए आवश्यक निर्देश443

👤21-07-2023-

अमेठी पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में शुक्रवार परेड की सलामी ली गई तथा परेड का निरीक्षण किया गया।तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन का मुआयना करते हुए बैरक, क्वार्टर गार्द, शस्त्रागार, मेस, बैरिक, कैश कार्यालय व परिवहन शाखा आदि का निरीक्षण कर साफ सफाई व अभिलेखों के रखरखाव के संबंध में आवश्यक आदेश-निर्देश दिए गए। तत्पश्चात पुलिस लाइन आदेश कक्ष में विभिन्न रजिस्टरों एवं अभिलेखों को चेक कर अद्यावधिक रखने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी गौरीगंज मयंक द्विवेदी व अन्य़ अधि0/कर्म0गण मौजूद रहे।

🕔 असद हुसैन

21-07-2023-


अमेठी पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में शुक्रवार परेड की सलामी ली गई तथा परेड का निरीक्षण किया गया।तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन...

Read Full Article
पशुधन मंत्री स्व मनोहर लाल की आज 87वे जन्मदिन पर दी गई श्रद्धांजलि

पशुधन मंत्री स्व मनोहर लाल की आज 87वे जन्मदिन पर दी गई श्रद्धांजलि494

👤21-07-2023-
उन्नाव। पशुधन मंत्री स्व मनोहर लाल की आज 87वे जन्मदिन पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से उन्हें नमन कर विनम्र श्रद्धांजलि दी गई। गत वर्षों की भांति स्मृति शेष मनोहर लाल स्मृति समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम आवास विकास स्थिति मनोहर लाल पार्क में स्थापित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई जहां जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल और दूध वितरित किया गया कार्यक्रम में पूर्व विधायक सुन्दर लाल लोधी पूर्व विधायक रामकुमार ज्ञानेंद्र सिंह सेंगर के के वर्मा गायत्री प्रसाद प्रजापति विशम्भर नाथ उदय राज यादव श्रीकृष्ण कन्नौजिया रविराज वर्मा सलमान खान श्याम लाल सुरेश निषाद मनीष सैनी अंशू रावत शिवम् राकेश कश्यप आदि भारी संख्या में समर्थको अनुयायियों ने श्रृद्धांजलि अर्पित कर नमन किया जिसके बाद मनोहर लाल इन्टर कालेज सरोसी में विचार गोष्ठी व श्रृद्धांजलि अर्पित की गयी।

🕔राजेश कुमार

21-07-2023-

उन्नाव। पशुधन मंत्री स्व मनोहर लाल की आज 87वे जन्मदिन पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से उन्हें नमन कर विनम्र श्रद्धांजलि दी गई। गत वर्षों की भांति स्मृति शेष...

Read Full Article
प्रेम प्रसंग से नाराज भाई ने अपनी बहन का किया कत्ल

प्रेम प्रसंग से नाराज भाई ने अपनी बहन का किया कत्ल850

👤21-07-2023-

फतेहपुर बाराबंकी। भाई ने अपनी बहन का चापड़ से सिर काट दिया।इसके बाद खून से सने अपनी बहन के कटे सिर को लेकर गांव में घूमता रहा।घटना थाना फतेहपुर के ग्राम मिठवारा की है जहां बहन के प्रेम प्रसंग से नाराज भाई ने इस सनसनीखेज मर्डर को अंजाम दिया।असल में बहन कुछ दिन पहले ही अपने प्रेमी के साथ घर छोड़कर चली गई थी।जिसके बाद घरवालों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।इसके बाद बहन को गांव से कुछ दूरी पर ही पकड़ लिया और आरोपी उसके प्रेमी को जेल भिजवा दिया था। इसके बाद से भाई अपनी बहन से नाराज रहता था। आज सुबह उसने बहन को कपड़े धोने को कहा और जब बहन कपड़े धोने लगी भाई ने उस पर चापड़ हमला कर उसका कत्ल कर दिया।और कत्ल करने बाद उसके बहन के सिर को लेकर गांव में घूम रहा था।आरोपी कातिल भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

🕔 फहीम सिद्दीकी

21-07-2023-


फतेहपुर बाराबंकी। भाई ने अपनी बहन का चापड़ से सिर काट दिया।इसके बाद खून से सने अपनी बहन के कटे सिर को लेकर गांव में घूमता रहा।घटना थाना फतेहपुर के ग्राम मिठवारा...

Read Full Article
राजा खेमकरन का बलिदान दिवस मनाया, हवन पूजन कर किए श्रद्धा सुमन अर्पित

राजा खेमकरन का बलिदान दिवस मनाया, हवन पूजन कर किए श्रद्धा सुमन अर्पित863

👤21-07-2023-

आगरा। फतेहपुर सीकरी ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत भरतपुर हाईवे ग्राम कराही स्थित भरतपुर रियासत के वीर योद्धा राजा खेमकरण के प्रतिमा स्थल पर आज उनका बलिदान दिवस मनाया गया कार्यकर्ताओं ने हवन यज्ञ कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। वयोवृद्ध नेता बलवीर सिंह काका व पूर्व प्रधान अशोक सिंह ने कहा कि भरतपुर रियासत पर जब मुगलों और अंग्रेजों का हमला हुआ तो राजा खेमकरण ने आताताइयों का डटकर मुकाबला किया था, 21 जुलाई 1732 आज ही के दिन उनका बलिदान हुआ। इस दौरान प्रमुख रुप से समाजसेवी भूदेव सोगारवाल,युवा नेता गजेंद्र सोगारवाल,शिशु प्रधान ,महेंद्र प्रधान, मुरारी सोगरवाल ,रवि सोगरिया ,रोताश  सतवीर सिंह, रामवीर, रामबरोसी ,दल्लो, संतोष ठाकुर समेत बड़ी संख्या में उनके अनुयाई मौजूद रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

21-07-2023-


आगरा। फतेहपुर सीकरी ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत भरतपुर हाईवे ग्राम कराही स्थित भरतपुर रियासत के वीर योद्धा राजा खेमकरण के प्रतिमा स्थल पर आज उनका बलिदान दिवस मनाया...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article