Back to homepage

Latest News

पुलिस ने 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर बरामद किया लाखों का आभूषण

पुलिस ने 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर बरामद किया लाखों का आभूषण415

👤30-07-2023-

अयोध्या।  पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार कर बरामद किया दस लाख का आभूषण, व अवैध असलहा।
जनपद के सीमावर्ती थाना कुमारगंज व थाना खंडासा क्षेत्र में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा करते हुए चोरी की गई वस्तुओं को बरामद किया।खंडासा के मूर्तिहन व कुमारगंज के शिवनाथपुर, अकमा, बिरौली झाम, बहादुरगंज व धमथुवा में हुई चोरी की घटना का एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर ने प्रेस के दौरान खुलासा करते हुए जानकारी दी,सरगना वकील सेनापति समेत तीन शातिर चोर को पुलिस को  खंडासा व कुमारगंज पुलिस ने सिधारी बाजार मोड़ के पास से गिरफ्तार करने में सफलता मिली है, अपराधियों के पास से लगभग 10 लाख रुपए के चोरी के आभूषण बरामद, एक देसी तमंचा दो जिंदा कारतूस भी बरामद, दो लोहे की रॉड भी बरामद, गांव में रेकी कर करते थे चोरी, एक थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या व दो चोर थाना हलियापुर जनपद सुल्तानपुर के रहने वाले है। गैंग के सरगना वकील सेनापति पर अयोध्या व अमेठी में 13 आपराधिक मुकदमे है दर्ज। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना खंडासा थानाध्यक्ष मनोज कुमार, थाना कुमारगंज उप निरीक्षक उमेश कुमार वर्मा सहित कई पुलिसकर्मी शामिल रहे। टीम को  25 हजार रुपए का पुरस्कार दिया गया है।

🕔राकेश सिंह

30-07-2023-


अयोध्या।  पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार कर बरामद किया दस लाख का आभूषण, व अवैध असलहा।
जनपद के सीमावर्ती थाना कुमारगंज व थाना खंडासा क्षेत्र में हुई चोरी का...

Read Full Article
वफा का सब्र का हक परस्ती का मेरा हुसैन पयंबर दिखाई देता है (बाबा)

वफा का सब्र का हक परस्ती का मेरा हुसैन पयंबर दिखाई देता है (बाबा) 622

👤30-07-2023-

 गमगीन माहौल में निकला ताजिया का जुलूस। 

कर्बलाओ में ताजिए किए गए सुपुर्द ए खाक, सुरक्षा को लेकर पुलिस रही मुस्तैद।

अयोध्या 29 जुलाई 2023 माहे मोहर्रम चांद की 10 तारीख यौमे आशूरा जनपद के सभी ताजिया दारो द्वारा मोहर्रम का जुलूस निकाला गया जिसमें सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस जगह-जगह मुस्तैद रही। ताजिया का जुलूस निकालने के दौरान हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहू अलैही वसल्लम के नवासे हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की शहादत को याद करके हुए नौहा ख्वानी और सीना जनी करके गम का इजहार किया गया। गमगीन माहौल में ताजिए संबंधित कर्बला में सुपुर्द ए खाक (दफन) की गई जनपद अयोध्या मुख्य कर्बला सहादतगंज के इंतजा मियां श्री आबाद खान ,आजाद खान श्री आफताब खान (शेरू) एडवोकेट) व शकील,अफरोज, बब्लू, पप्पू आदि द्वारा पानी और शरबत का इंतजाम किया गया था।
 यहां यह भी बता दे की मरहूम श्री हाजी एकलाख खान द्वारा कर्बला पर लगभग 50 वर्षों से अधिक समय से सबील का इंतजाम किया जाता रहा है उससे पहले मरहूम हाजी एकलाख खान के वालिद मरहूम हाजी मोहम्मद सिद्धि खान द्वारा किया जाता रहा वर्तमान में उसी परंपरा को उनके लड़को द्वारा किया जा रहा है ।
कर्बला वक्फ बारी ताला बड़ी बुआ बेनीगंज के मुतवल्ली श्री मिसबाहुद्दीन (पप्पू) ने भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ कर्बला पर ताजिया दारो के लिए माकूल इंतजाम किया गया था वही कर्बला वक्फ बारी ताला पर आसिफ इकबाल क भी सहयोग रहा। जनपद अयोध्या के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर गमगीन माहौल में ताजिया का जुलूस निकाला गया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जनपद अयोध्या के थाना कोतवाली नगर थाना अयोध्या थाना कैंट की पुलिस के अलावा संबंधित थानों और चौकी इंचार्ज अपने सिपाहियों के साथ मुस्तैद रही। अयोध्या फैजाबाद जुड़वा शहर में गमगीन माहौल रहा।
मोहर्रम की दसई पर सभी ने हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि सल्लम  के नवासे हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम और कर्बला में शहीद 72 शहीदों की शहादत को याद किया  जिसमें सभी की आंखें नम रही।✒️

 बाबा जाहिद खाँ वारसी 
खादिम/प्रबंधक/मुतवल्ली

🕔तुफैल अहमद

30-07-2023-


 गमगीन माहौल में निकला ताजिया का जुलूस। 

कर्बलाओ में ताजिए किए गए सुपुर्द ए खाक, सुरक्षा को लेकर पुलिस रही मुस्तैद।

अयोध्या 29 जुलाई 2023 माहे मोहर्रम...

Read Full Article
शिक्षामित्रों ने सदर तहसील स्थित तिकोनिया पार्क पर धरना देकर सिटी मजिस्ट्रेट  को 6 सूत्रीय का ज्ञापन सौंपा

शिक्षामित्रों ने सदर तहसील स्थित तिकोनिया पार्क पर धरना देकर सिटी मजिस्ट्रेट को 6 सूत्रीय का ज्ञापन सौंपा990

👤25-07-2023-

सोहावल अयोध्या। शिक्षामित्रों को शिक्षक पद बहाली की मांग को लेकर जनपद के सैकड़ों शिक्षामित्रों ने सदर तहसील स्थित तिकोनिया पार्क पर धरना देकर सिटी मजिस्ट्रेट महोदय को 6 सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन सौंपा। कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष दुर्गेश मिश्रा ने बताया कि विगत 25 जुलाई 2017 को शिक्षामित्रों का समायोजन निरस्त हुआ उस दौरान शिक्षामित्रों के आंदोलन पर सरकार ने इनकी समस्या निस्तारण के लिए एक कमेटी बनाकर 90 दिन के अंदर समस्या को बहाल करने की बात कही परंतु 6 वर्ष बीत जाने के बावजूद भी आज शिक्षामित्र मात्र ₹10000 मानदेय में विषम परिस्थितियों आर्थिक तंगी में कार्य करने को विवश है। कार्य करने के लिए शिक्षामित्र योग्य है परंतु समान कार्य समान मानदेय अथवा वेतन देने के लिए योग्य नहीं है यह दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने प्रदेश के सभी शिक्षामित्रों को न्यूनतम 40000 मानदेय देने की बात कही। इस अवसर पर महिला मोर्चा अध्यक्ष साधना सिंह ने विषम परिस्थितियों में कार्य कर रही महिला साथियों के समस्याओं की ओर शासन प्रशासन का ध्यान इंगित किया। धरने में प्रमुख रूप से राम दर्शन यादव, आशीष श्रीवास्तव, रामशंकर, आशुतोष प्रताप सिंह, रंजीत तिवारी, संतोष तिवारी, ईश कुमार वर्मा, मुस्तकीम अहमद, सविता सिंह, संतोष पांडे ,विजय कुमार, रमेश पांडे ,रामकरण भारती, विजय कुमार मिश्र, सुरेमना वर्मा ,सुमन कुमारी, साधना, राघव राम निषाद, सुरेंद्र कुमार, चंद्रप्रकाश, मानिक राम, अंजनी पांडे ,अरुण यादव, रंजीत तिवारी, रईस अहमद, शिव कुमार यादव ,सरोज वर्मा, रामकुमार सहित सैकड़ों साथी गण उपस्थित रहे।

🕔 मोहम्मद फहीम

25-07-2023-


सोहावल अयोध्या। शिक्षामित्रों को शिक्षक पद बहाली की मांग को लेकर जनपद के सैकड़ों शिक्षामित्रों ने सदर तहसील स्थित तिकोनिया पार्क पर धरना देकर सिटी मजिस्ट्रेट...

Read Full Article
राजकीय शहीद उद्यान में भारतीय किसान यूनियन(अरा) की मासिक मंडल बैठक हुई

राजकीय शहीद उद्यान में भारतीय किसान यूनियन(अरा) की मासिक मंडल बैठक हुई431

👤25-07-2023-

सोहावल अयोध्या, । मंगलवार भारतीय किसान यूनियन(अरा) की मासिक मंडल पंचायत मंडल अध्यक्ष चौधरी कृष्णपाल सिंह की अध्यक्षता में राजकीय शहीद उद्यान में बैठक की गई जिसमें मुख्य रूप से 25 सितंबर को लखनऊ में होने वाली महापंचायत में भारी संख्या में पहुंचने की तैयारी एवं 17 अगस्त 2023 को अयोध्या जिले की पूर्व लंबी समस्याओं को लेकर अनिश्चितकालीन विशाल धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया जिसमें मंडल अध्यक्ष चौधरी कृष्णपाल सिंह सहित समस्त मंडल के पदाधिकारी व जिले के प्रदेश पदाधिकारी संघर्ष में भागीदारी करेंगे तथा समस्याओं का समाधान ना होने तक आंदोलन जारी रहेगा वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद व मंडल अध्यक्ष चौधरी कृष्णपाल सिंह ने कहा जनपद अयोध्या मे बेलगाम अधिकारियों नाक में नकेल डालने का काम किया जाएगा बैठक को अरविंद यादव और महिला जिलाध्यक्ष सविता मौर्या ने भी संबोधित किया, बैठक में प्रमुख रूप से वरिष्ठ मंडल उपाध्यक्ष जैशीराम मंडल महासचिव जिलाजीत वर्मा महानगर अध्यक्ष अजय यादव जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद इस्लाम राजमणि यादव, जेपी किसान, नरेंद्र विश्वकर्मा रामू वर्मा लखपता आदि लोग मौजूद रहे

🕔मोहम्मद फहीम

25-07-2023-


सोहावल अयोध्या, । मंगलवार भारतीय किसान यूनियन(अरा) की मासिक मंडल पंचायत मंडल अध्यक्ष चौधरी कृष्णपाल सिंह की अध्यक्षता में राजकीय शहीद उद्यान में बैठक की गई जिसमें...

Read Full Article
अभियान चलाकर 163524 रुपया बकाया बिल वसूला

अभियान चलाकर 163524 रुपया बकाया बिल वसूला515

👤25-07-2023-

मिल्कीपुर-अयोध्या। विद्युत उपकेंद्र मिल्कीपुर के कुचेरा फीडर पर विद्युत विभाग ने कैंप लगाकर 163524 रुपये का बकाया बिल वसूला गया।कुचेरा बाजार के शाहगंज मोड़ पर लगाए गए कैंप में विद्युत कर्मियों ने उपभोक्ताओं से बकाया विद्युत बिल वसूलते हुए 16 बड़े बकायेदारों का ज्यादा बिल होने पर डिस्कनेक्शन करते हुए खंबे से केबल काट दिया।कैंप में विद्युत विभाग के टीजीटू अनुराग मौर्या,संतोष यादव,लाइनमैन पंकज शर्मा,संजय वर्मा,अखिलेश यादव,मीटर रीडर रामअवध मिश्रा,राज प्रकाश, नंदू गुप्ता आदि मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

25-07-2023-


मिल्कीपुर-अयोध्या। विद्युत उपकेंद्र मिल्कीपुर के कुचेरा फीडर पर विद्युत विभाग ने कैंप लगाकर 163524 रुपये का बकाया बिल वसूला गया।कुचेरा बाजार के शाहगंज मोड़ पर...

Read Full Article
जिला कारागार में बंदियों के लिए निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन

जिला कारागार में बंदियों के लिए निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन 504

👤25-07-2023-

संसार वेलफेयर सोसायटी द्वारा निःशुल्क चश्मे वितरित किए गए

बाराबंकी। जिला कारागार में संसार वेलफेयर सोसायटी द्वारा बंदियों के लिए निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन एवं निशुल्क चश्मों का वितरण किया गया। शिविर की अध्यक्षता करते हुए कारागार अधीक्षक कुंदन कुमार ने कहा कि सामाजिक संस्थाओं द्वारा इस प्रकार के कार्यों की हम सराहना करते हैं। कैदियों के लिए सामाजिक संस्थाओं द्वारा किए जा रहे कार्यों में जेल प्रशासन बढ़-चढ़ कर सहयोग करेगा।
इस अवसर अतिथि रूप में उपस्थित पर्यावरण विद साहित्यकार प्रदीप सारंग ने कहा कि जेलों में निरूद्ध बंदी समाज के ही अंग है। इनके साथ अपनत्व पूर्ण व्यवहार करके प्रायश्चित एवं सुधार का वातावरण बनाना सामाजिकों का दायित्व है।
जेलर आलोक शुक्ला ने कहा कि सीतापुर आई हास्पिटल के चिकित्सकों द्वारा 175 कैदियों का नेत्रों परीक्षण किया गया।आँख शरीर का महत्वपूर्ण अंग है जिसका स्वस्थ रहना मनुष्य के कार्यो को हर प्रकार से सरल बनाता है।
शिविर के अंत में संसार वेलफेयर सोसायटी संस्थापक अध्यक्ष रामगोपाल निगम व जिलाध्यक्ष सूरज सिंह गौर द्वारा अतिथिगणों व डाक्टर टीम का अंग वस्त्र मालाओं से स्वागत/सम्मान किया गया।
इस अवसर पर रूपेश वर्मा, शिवम मिश्रा, राजदीप सिंह,डा० नवीन सिंह,डा० विजेंद्र सिंह, डा० संजय मिश्रा, डिप्टी जेलर मनीष सिंह,रंजू शुक्ला, कुसुम,प्रेम प्रकाश, श्यामाचरण,विजय नारायण मौर्य, रिषी मौजूद रहे ।

🕔फहीम सिद्दीकी

25-07-2023-


संसार वेलफेयर सोसायटी द्वारा निःशुल्क चश्मे वितरित किए गए

बाराबंकी। जिला कारागार में संसार वेलफेयर सोसायटी द्वारा बंदियों के लिए निशुल्क नेत्र...

Read Full Article
एक ही दुपट्टे मे युगल प्रेमी का पेड से लटकता मिला शव

एक ही दुपट्टे मे युगल प्रेमी का पेड से लटकता मिला शव321

👤25-07-2023-

सोहावल- अयोध्या । रौनाही थाना क्षेत्र रजिस्ट्री आफिस के सामने आम के बाग मे एक किशोर एवं किशोरी का आम के पेड पर एक दुपट्टे मे लटकता हुआ शव पाए जाने से क्षेत्र मे हडकंप,मच गया।घटना की सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर मृतको की  शिनाख्त कार्यवाही शुरु करते ही  इसी थाना क्षेत्र साल्हे पुर निमैचा निवासी 17 वर्षीय अरूण कुमार पुत्र शिव प्रसाद रावत तथा सोहावल निवासी किशोरी सोनाक्षी पुत्री अनन्त राम रावत  युगल प्रेमी के रुप मे हुई।  घटना स्थल पर पहुचे परिजनो ने बताया कि बीती रात दस बजे दोनो घर से निकले थे।इससे पूर्व प्रेम प्रंसंग के चलते बीते  10 जुलाई 23 को भी घर से फरार हुए थे।पुलिस के प्रयास से दोनो को बरामद कर आपसी सुलह समझौते मे बालिग होने तक अपने अपने घरो मे रहने का समझौते के कारण दोनो पक्ष का परिवार किसी अनहोनी की घटना घटने से अन्जान था।बीती रात घर से निकलने के बाद खोजबीन  की जा रही थी़।आज सुबह मिले शव ने दोनो पक्ष के परिवार के लिए शोक का कारण बना दिया।इस बाबत मे हल्का इंचार्ज अशोक कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे मे लेकर  पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।रिपोर्ट एवं तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

🕔tanveer ahmad

25-07-2023-


सोहावल- अयोध्या । रौनाही थाना क्षेत्र रजिस्ट्री आफिस के सामने आम के बाग मे एक किशोर एवं किशोरी का आम के पेड पर एक दुपट्टे मे लटकता हुआ शव पाए जाने से क्षेत्र मे...

Read Full Article
एम के डी पब्लिक स्कूल मिल्कीपुर अयोध्या में प्राण फाउण्डेशन द्वारा प्रदान की गयी छात्रवृत्ति

एम के डी पब्लिक स्कूल मिल्कीपुर अयोध्या में प्राण फाउण्डेशन द्वारा प्रदान की गयी छात्रवृत्ति415

👤25-07-2023-

सोहावल अयोध्या। एम के डी पब्लिक स्कूल विद्यालय मिल्कीपुर  में प्राण फाउण्डेशन द्वारा विद्यालय की मेधावी छात्र दीपक कुमार को छात्रवृति की पहली  किश्त  3000 रु० कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्कूल के प्रबंधक  श्री जय नारायण तिवारी जी  तथा संस्था के संचालक श्री विपिन पाण्डेय द्वारा प्रदान की गयी। इस मौके पर मुख्य अतिथि द्वारा इस सफलता को निरंतर जारी रखने के मूल मंत्र दिये गये । विपिन पाण्डेय जी ने इस प्रयास को निरंतर जारी रखने को कहा तथा इसे सफलता का श्रेय समस्त विद्यालय स्टाफ को दिया।
इस मौके पर प्राण फाउंडेशन के सदस्य संदीप यादव जी ने बच्चों को सफलता पाने के लिए प्रेरित किया ,  कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य राम अनुज तिवारी जी एवं समस्त विद्यालय के स्टाफ उपस्थित रहे ।।

🕔मोहम्मद फहीम

25-07-2023-


सोहावल अयोध्या। एम के डी पब्लिक स्कूल विद्यालय मिल्कीपुर  में प्राण फाउण्डेशन द्वारा विद्यालय की मेधावी छात्र दीपक कुमार को छात्रवृति की पहली  किश्त  3000...

Read Full Article
जिला महिला अस्पताल में बांटे  फल एवं बेबी किट

जिला महिला अस्पताल में बांटे फल एवं बेबी किट845

👤25-07-2023-

बाराबंकी। राज्यपाल की महिला सशक्तिकरण एवं सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की संकल्पना पूर्ति में गिलहरी सा योगदान करते हुए जागो री जागो आनंदी प्रकल्प अभियान के संयोजन में सरकारी अस्पताल में प्रसव कराए,बेटी होने पर खुशी मनाएं जिला महिला अस्पताल में भर्ती प्रसूता महिलाओं को  मुख्य अतिथि सुश्री नूपुर अग्रवाल  अध्यक्ष मारवाड़ी युवा मंच  सहयोगी अंजना जैन, डा०अनुपमा टिबडेवाल,पूजा चाँदवासिया,उमा जैन,मेघा अग्रवाल,राजकीय बालिका इंटर कॉलेज शिक्षिका दीप शिखा छात्राओंवैष्णवी शुक्ला,तनु शर्मा,
कशिश सैनी,सानिया,अंशिका चौधरी,श्रुति सोनी,अनम, अफीफा,जागो री जागो वेलेंटि यर्स रेखा,राजिया,नेहा शालिनी द्वारा उनके बेड पर वितरण किया गया। इस अवसर पर अस्पताल अधीक्षक  डाo प्रदीप कुमार , प्रकल्प संयोजक जागो री जागो चन्द्र प्रकाश,संरक्षक धर्मेन्द्र कुमार पटेल/अध्यक्ष, भारत सेवा संस्थान,कृष्णा चौधरी, डा०रामा नन्द, प्रताप सिंह वर्मा,सुनील कुमार राजन, राजू पटेल की व्यवस्थापकीय उपस्तिथि रही।

🕔 फहीम सिद्दीकी

25-07-2023-


बाराबंकी। राज्यपाल की महिला सशक्तिकरण एवं सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की संकल्पना पूर्ति में गिलहरी सा योगदान करते हुए जागो री जागो आनंदी प्रकल्प अभियान के संयोजन...

Read Full Article
जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की डीएम ने की समीक्षा, दिए आवश्यक निर्देश

जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की डीएम ने की समीक्षा, दिए आवश्यक निर्देश507

👤21-07-2023-

अमेठी जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने गुरुवार देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक कर स्वास्थ्य कार्यक्रमों को प्राथमिकता के साथ संचालित करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए साथ ही विशेष प्रयास कर प्रगति में सुधार लाने को कहा, इसके साथ ही जिलाधिकारी ने शासन द्वारा संचालित समस्त स्वास्थ्य योजनाओं का बेहतर ढंग से क्रियान्वयन करते हुए अधिक से अधिक जन सामान्य को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। बैठक में समिति के समक्ष अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने के लिए आवश्यक सामग्री/उपकरण के क्रय करने, स्टाफ की उपलब्धता, जन जागरूकता तथा अन्य कार्यक्रम पर हुए व्यय के अनुमोदन हेतु 45 प्रकरणों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में डीएम ने संस्थागत प्रसव, जननी सुरक्षा योजना, नवजात शिशु टीकाकरण, आशा भुगतान, आशा रिपोर्टिंग सहित अन्य योजनाओं/कार्यक्रमों की समीक्षा किया तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं/कार्यक्रमों का सही ढंग से क्रियान्वयन करने एवं स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक बेहतर करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिया। जिलाधिकारी ने सभी चिकित्सकों को उनके तैनाती स्थल पर ही निवास करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी सीएससी/पीएससी व जिला अस्पताल में दवाओं की उपलब्धता, मरीजों के बैठने के लिए कुर्सी, शौचालय, पीने हेतु पानी, सफाई, बिजली व पंखा आदि सभी मूलभूत व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू व मलेरिया के बचाव हेतु निरंतर छिड़काव व फागिंग कराने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अंशुमान सिंह, सीएमएस बीपी अग्रवाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रामप्रसाद, डीपीआरओ श्रीकांत यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

🕔असद हुसैन

21-07-2023-


अमेठी जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने गुरुवार देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक कर स्वास्थ्य कार्यक्रमों को प्राथमिकता के...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article