Back to homepage

Latest News

भीषण गर्मी व उमस के कारण परिषदीय विद्यालयों के नौनिहालों के स्वास्थ्य पर खतरा

भीषण गर्मी व उमस के कारण परिषदीय विद्यालयों के नौनिहालों के स्वास्थ्य पर खतरा644

👤21-07-2023-

आगरा। भीषण गर्मी एवं उमस में परिषदीय विद्यालयों में विद्यालय समय आठ से दो होने के कारण बच्चों का बैठना बेहद मुश्किल हो रहा है। अधिकांश विद्यालयों में विद्युत व्यवस्था भी नहीं है।यूटा आगरा के जिलाध्यक्ष केशव दीक्षित एवम जिला महामंत्री राजीव वर्मा ने बताया कि अधिकांश विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने भीषण उमस के कारण छात्र-छात्राओं को चक्कर आना, जी मिचलाना,सर दर्द आदि की शिकायत की है। जिससे पठन-पाठन बाधित होने के साथ-साथ छात्र/ छात्राओं के स्वास्थ्य बिगड़ने का खतरा बना हुआ है। अतः जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आगरा व जिलाधिकारी आगरा के माध्यम से सभी विद्यालयों का समय आठ से दो के स्थान पर आठ से 12 बजे कराएं जिससे भीषण गर्मी में छात्र/छात्राओं को राहत मिल सके और पठन-पाठन प्रक्रिया भी सुगमता से हो सके साथ ही बच्चों के स्वास्थ्य को खतरा उत्पन्न ना हो।

🕔 विष्णु सिकरवार

21-07-2023-


आगरा। भीषण गर्मी एवं उमस में परिषदीय विद्यालयों में विद्यालय समय आठ से दो होने के कारण बच्चों का बैठना बेहद मुश्किल हो रहा है। अधिकांश विद्यालयों में विद्युत...

Read Full Article
कम्पोजिट विद्यालय जरही गया अयोध्या में प्राण फाउण्डेशन द्वारा प्रदान की गयी छात्रवृत्ति

कम्पोजिट विद्यालय जरही गया अयोध्या में प्राण फाउण्डेशन द्वारा प्रदान की गयी छात्रवृत्ति814

👤21-07-2023-

सोहावल अयोध्या। कम्पोजिट विद्यालय जरही-गया में प्राण फाउण्डेशन द्वारा विद्यालय की मेधावी छात्राओं निधिका रावत एवं अन्नू कुमारी को छात्रवृति की पहली  किश्त  3000 रु० कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी मया श्री राजेश कुमार सिंह तथा संस्था के संचालक श्री विपिन पाण्डेय द्वारा प्रदान की गयी। इस मौके पर मुख्य अतिथि द्वारा इस सफलता को स्वावलम्वी बनने की नीव कहा गया। विपिन पाण्डेय जी ने इस प्रयास को निरंतर जारी रखने को कहा तथा इसे सफलता का श्रेय समस्त विद्यालय स्टाफ को दिया।इस मौके पर प्राण फाउंडेशन से अनुज सिंह,रामजी सिंह, राज नारायण सिंह, विवेक वर्मा, अनिल पांडेय एवं विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अर्चना चतुर्वेदी, राजेश कुमार शर्मिला जायसवाल, दीप कुमार, सारिका राय, नोडल शिक्षक गिरिजा सिंह,  व समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

🕔 मोहम्मद फहीम

21-07-2023-


सोहावल अयोध्या। कम्पोजिट विद्यालय जरही-गया में प्राण फाउण्डेशन द्वारा विद्यालय की मेधावी छात्राओं निधिका रावत एवं अन्नू कुमारी को छात्रवृति की पहली  किश्त ...

Read Full Article
भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद के ऊपर जानलेवा हमले को लेकर सीबीआई जांच की मांग की  राष्ट्रीय लोक दल

भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद के ऊपर जानलेवा हमले को लेकर सीबीआई जांच की मांग की राष्ट्रीय लोक दल659

👤21-07-2023-

सोहावल अयोध्या। राष्ट्रीय लोक दल की तरफ से मुख्यमंत्री को संबोधित 5 सूत्रीय ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट अरविंद कुमार द्विवेदी को सौंपा गया। ज्ञापन में आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद के ऊपर जानलेवा हमले को लेकर सीबीआई जांच की मांग की गई इसके साथ ही  भीम आर्मी चीफ को जेड प्लस सुरक्षा की भी मांग की गई। इसके साथ ही 2022 की घोषणा पत्र के अनुसार सिंचाई के लिए किसानों को मुफ्त बिजली देने, छुट्टा जानवरों से छुटकारा दिलाने और टी-06 अयोध्या रायबरेली वाया मानापुर, मोकलपुर 9 किलोमीटर प्रधानमंत्री सड़क के भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग को शामिल किया गया।राष्ट्रीय लोकदल अवध जोन  अध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल ने कहा कि देश व प्रदेश भ्रष्टाचार, महंगाई चरम पर है सरकार इसको रोक पाने में बिफल है आए दिन आम जनता के ऊपर हमला, हत्या, छिनौती  की घटनाएं घटित हो रही है कानून व्यवस्था वद से बत्तर हो गई है   भीम आर्मी चीफ के ऊपर जो हमला हुआ है उसकी सीबीआई से जांच करने और जेड प्लस सुरक्षा दिए जाने की मांग करते हैं  इस मौके पर क्षेत्रीय अध्यक्ष चौधरी राम सिंह पटेल के अलावा जिला अध्यक्ष बलराम यादव, जिला महासचिव संगठन रामशंकर वर्मा ,जिला उपाध्यक्ष राजेश तिवारी, नेतराम वर्मा, जिला महासचिव रामजियावन वर्मा, मुख्य रूप से शामिल रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

21-07-2023-


सोहावल अयोध्या। राष्ट्रीय लोक दल की तरफ से मुख्यमंत्री को संबोधित 5 सूत्रीय ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट अरविंद कुमार द्विवेदी को सौंपा गया। ज्ञापन में आजाद समाज...

Read Full Article
ट्रांसफार्मर न बदलने पर एसडीओ कार्यालय पर ग्रामीणों का धरना

ट्रांसफार्मर न बदलने पर एसडीओ कार्यालय पर ग्रामीणों का धरना 293

👤21-07-2023-

मिल्कीपुर-अयोध्या।विद्युत उपकेंद्र इनायतनगर के चमनगंज फीडर अंतर्गत करमडांडा गांव में लगा ट्रांसफार्मर बीते 10 दिनों से जला होने के कारण आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार को एसडीओ कार्यालय मिल्कीपुर का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया। ग्राम प्रधान मुकेश पंडित की अगुवाई में ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के एसडीओ कार्यालय पर जमकर नारेबाजी किया।ग्राम प्रधान का आरोप है कि टोलफ्री हेल्पलाइन 1076 पर शिकायत के साथ साथ विद्युत विभाग के जिम्मेदार स्थानीय अधिकारियों को बार-बार सूचना देने के बाद भी बीते 10 दिनों से जला ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया है जिस कारण  2 विद्यालय समेत मुख्य गांव की लगभग 500 की आबादी बुरी तरह से प्रभावित है।विद्युत विभाग की घोर लापरवाही के कारण ग्रामीणों को मजबूर होकर एसडीओ कार्यालय का घेराव कर धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है। एसडीओ अमित कुमार ने धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाते हुए आश्वासन दिया कि जल्द ही नया ट्रांसफार्मर लगवा दिया जाएगा तब जाकर अक्रोशित ग्रामीण शांत हुए। धरने के दौरान ग्रामीणों ने मौजूदा ट्रांसफार्मर पर क्षमता से अधिक लोड होने के कारण उच्च क्षमता वाले ट्रांसफार्मर लगवाने की भी मांग किया। जला ट्रांसफार्मर बदलने के बाबत विद्युत विभाग के अवर अभियंता रामचरित्र का कहना है कि नए ट्रांसफार्मर के लिए अभी इंतजार करिए और इसके बाद फोन काट दिया।

🕔tanveer ahmad

21-07-2023-


मिल्कीपुर-अयोध्या।विद्युत उपकेंद्र इनायतनगर के चमनगंज फीडर अंतर्गत करमडांडा गांव में लगा ट्रांसफार्मर बीते 10 दिनों से जला होने के कारण आक्रोशित ग्रामीणों ने...

Read Full Article
समाजवादी पार्टी संघर्ष और आंदोलन से जन्मी पार्टी है- सरदार आलोक सिंह

समाजवादी पार्टी संघर्ष और आंदोलन से जन्मी पार्टी है- सरदार आलोक सिंह824

👤21-07-2023-

बाराबंकी। वरिष्ठ अधिवक्ता हाईकोर्ट लखनऊ सरदार आलोक सिंह को समाजवादी अधिवक्ता सभा का राष्ट्रीय महासचिव बनाए जाने के उपरांत जनपद बाराबंकी के सिविल कोर्ट परिसर में निवर्तमान राष्ट्रीय सचिव- मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड, समाजवादी पार्टी दानिश सिद्दीक़ी एडवोकेट द्वारा आयोजित स्वागत कार्यक्रम में जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं सम्मानित अधिवक्ताओं द्वारा फूल मालाओं और गुलदस्ता भेंटकर तथा स्वागत की इस कड़ी में पूर्व ज़िलाध्यक्ष प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया गामा यादव एडवोकेट द्वारा अंगवस्त्र एवं गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया।
अपने स्वागत के अवसर पर सरदार आलोक सिँह ने कहा कि समाजवादी पार्टी संघर्ष और आंदोलन से जन्मी पार्टी है और आज के विभाजन की राजनीति के दौर में प्रदेश की जनता समाजवादी पार्टी ओर उम्मीद की नज़र से देख रही है। हमें अपने नेता अखिलेश यादव और कृष्ण कन्हैया पाल के हाथों को मजबूत करना है ताकि प्रदेश और देश की जनता को भाजपा की भ्रष्टाचारी और दमनकारी सरकार से मुक्त कराया जा सके।
स्वागत कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष बृजेश दीक्षित,पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह बब्बन, महामंत्री शाहीन अख्तर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष दिलीप मिश्रा, उपाध्यक्ष शरद उपाध्याय,पूर्व महामंत्री हिसाल बारी किदवाई, पूर्व महामंत्री रितेश मिश्रा,वरिष्ठ अधिवक्ता हुमायूं नईम खान, वरिष्ठ अधिवक्ता संजीव बक्शी, पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार श्रीवास्तव हैप्पी, वरिष्ठ अधिवक्ता संजय कुमार गुप्ता,वरिष्ठ अधिवक्ता खुशीराम यादव,वरिष्ठ अधिवक्ता हिदायत उल्लाह, अधिवक्ता सरदार राजा सिंह, अधिवक्ता यासिर अराफ़ात कैफ़ी,अधिवक्ता सरफराज़ हुसैन,अधिवक्ता मुस्तेहसन ज़ुबेर जिम्मी, अधिवक्ता हिमांशु दीक्षित,अधिवक्ता शादाब अहमद, अधिवक्ता अबू बक्र,अधिवक्ता शावेज़ खान, ज़ियाउल हक़,वरिष्ठ सपा नेता अजय गुप्ता,आदि लोग मौजूद रहे।

🕔 फहीम सिद्दीकी

21-07-2023-


बाराबंकी। वरिष्ठ अधिवक्ता हाईकोर्ट लखनऊ सरदार आलोक सिंह को समाजवादी अधिवक्ता सभा का राष्ट्रीय महासचिव बनाए जाने के उपरांत जनपद बाराबंकी के सिविल कोर्ट परिसर...

Read Full Article
र्बला दियानतउद दौला बहादुर में जुलूस की जियारत कराई गई

र्बला दियानतउद दौला बहादुर में जुलूस की जियारत कराई गई969

👤21-07-2023-
 लखनऊ। दो मोहर्रम को इमामे हुसैन (अ.स)और काफिले ए हुसैन के कर्बला पहुंचने की याद में,इदाराए सक्का ए  सकीना के तत्वावधान में सहादतगंज स्थित कर्बला दियानतउददौला बहादुर में जुलूस निकाला गया और जुलूस की जियारात कराई गई।जुलूस शुरू होने से पहले मौलाना सैयद कल्बे जवाद नकवी ने मजलिस को खिताब किया। मौलाना ने मजलिस में इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम और कर्बला में उनका काफिला पहुंचने का दिल सोज मंज़र बयान किया।उसके बाद जुलूस निकाला गया। जुलूस में हजरत इमाम हुसैन (अ.स) और उनके साथियों के कर्बला पहुंचने का मंजर पेश किया गया। जुलूस में ऊंट, घोड़े, और इमाम हुसैन (अ.स) की सवारी का प्रतीक दुल्लदुल,हजरत अब्बास की निशानी अलम, इमाम हुसैन के 6 माह के पुत्र जनाबे अली असगर की निशानी झूला शामिल था।

🕔tanveer ahmad

21-07-2023-

 लखनऊ। दो मोहर्रम को इमामे हुसैन (अ.स)और काफिले ए हुसैन के कर्बला पहुंचने की याद में,इदाराए सक्का ए  सकीना के तत्वावधान में सहादतगंज स्थित कर्बला दियानतउददौला बहादुर...

Read Full Article
वसुधैव कुटुंबकम की थीम पर आधारित G-20 सम्मेलन का आयोजन

वसुधैव कुटुंबकम की थीम पर आधारित G-20 सम्मेलन का आयोजन361

👤21-07-2023-

सम्मेलन मे प्रतिभाग करने वाले छात्रों को किया गया सम्मानित

महमूदाबाद,सीतापुर। फखरूद्दीन अली अहमद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय महमूदाबाद में युवा मंथन मॉडल G-20 का आयोजन किया गया, जो युवाओं को सार्वजनिक भाषण कूटनीति और रणनीति को उत्कृष्टता प्रदान करने की पटल है। शिखर सम्मेलन में G-20 देशों के नेताओं के रूप में G-20 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भागीदारी की। वसुधैव कुटुंबकम की थीम पर आधारित G-20 इस सम्मेलन का विषय था शांति स्थापना और सुलह, युद्ध रहित युग की शुरुआत। प्रतिभागियों ने G-20 देश के बीच ज्ञान साझा करने के महत्व पर जोर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्या डॉक्टर सीमा सिंह ने कहा कि इससे छात्र-छात्राओं में राजनीति, लोकतंत्र और विश्व व्यवस्था के प्रति समझ और जागरूकता बढ़ेगी। प्रोफेसर सर्वेश कुमार मिश्रा ने कहा कि एक टिकाऊ और समावेशी दुनिया इसी प्रकार विचारों की साझा करने से बनेगी । अलसैफ ,जीशान और राजीय तथा सरफराज को क्रमश: प्रथम , द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का संचालन डॉ० मुन्तजिर  कायमी न् किया था तथा कार्यक्रम प्रभारी डॉ० प्रार्थना सिंह थी।
कार्यक्रम में डॉ० रवीश कुमार सिंह, प्रो० ज्योति शाह, डॉ० राजेश सोनकर, डॉ० ज़ेबा खान, डॉ० सना परवीन अंसारी तथा डॉ० रवींद्र प्रताप सिंह उपस्थित रहे।

🕔फहीम सिद्दीकी

21-07-2023-


सम्मेलन मे प्रतिभाग करने वाले छात्रों को किया गया सम्मानित

महमूदाबाद,सीतापुर। फखरूद्दीन अली अहमद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय महमूदाबाद में...

Read Full Article
अल्लाह ने हर धर्म जाति के लिये एक न एक रहबर भेजा

अल्लाह ने हर धर्म जाति के लिये एक न एक रहबर भेजा926

👤21-07-2023-

लखनऊ। इमामबाड़ा सैयद तक़ी में अशरए मोहर्रम की दूसरी मजलिस को ‘‘इनज़ारे नबी व हिदायते वली’’ के उनवान से सम्बोधित करते हुए। मौलाना सैफ़ अब्बास ने कहा कि,अल्लाह ने हर धर्म जाति के लिये एक न एक रहबर भेजा है।तो यह कैसे संभव है कि अंतिम नबी हज़रत मोहम्मद (स.अ) जो समस्त संसार के लिये रहमत बनकर आये। वह अपने बाद उम्मत को बग़ैर हादी के छोड़ दें।जबकि मालूम है कि क़ौम में बटवारा संभव है।इसी लिये हमारे नबी ने ईश्वर के निर्देशानुसार गदीर के मैदान में यह एलान किया कि उम्मत का पेशवा हादी कौन है। ताकि उम्मत आपसी भेद भाव से बच सके।इसी लिये नबी मोहम्मद (स.अ) ने यह एलान किया कि जिसका मैं सरपरस्त व रहबर हूँ उसके यह अली भी रहबर हैं। इस तरह से उम्मत के लिये एक हादी और वली का चयन किया।मजलिस में मौलाना ने नबी के नवासे इमाम हुसैन (अ.स)का अपने घर वालों समेत करबला में पहुंचने का ज़िक्र किया. अज़ादारों ने वाक़िआते करबला सुनकर गिर्या व मातम किया।

🕔tanveer ahmad

21-07-2023-


लखनऊ। इमामबाड़ा सैयद तक़ी में अशरए मोहर्रम की दूसरी मजलिस को ‘‘इनज़ारे नबी व हिदायते वली’’ के उनवान से सम्बोधित करते हुए। मौलाना सैफ़ अब्बास ने कहा कि,अल्लाह ने हर धर्म...

Read Full Article
शासन की मंशा बृहदरूप से पर किया जाए वृक्षारोपण

शासन की मंशा बृहदरूप से पर किया जाए वृक्षारोपण971

👤20-07-2023-

वृक्षारोपण अभियान 2023 में शासन द्वारा जनपद को आवंटित वृक्षारोपण लक्ष्य 6542220 पौधे

उन्नाव । वृक्षारोपण अभियान 2023 के अन्तर्गत शासन द्वारा जनपद उन्नाव को आवंटित लक्ष्य 6542220 के मुताबिक व्यापक जन सहभागिता के माध्यम से विभिन्न विभागों के द्वारा निर्धारित दिवस 22 जुलाई एवं 15 अगस्त में पौधारोपण सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से विकास भवन सभागार में नोडल अधिकारी/प्रमुख सचिव, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग उ0प्र0 अनिल गर्ग की अध्यक्षता व जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की उपस्थिति में तैयारियों की समीक्षा की गयी। 
समीक्षा के दौरान नोडल अधिकारी द्वारा जनपद के वनाच्छादन, गत् वर्ष लगाये गये पौधों की संधारणीयता एवं विभागवार आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष वृक्षारोपण की तैयारियों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी ली गयी। इस अवसर पर उन्होने कहा कि जो भी विभाग पौधे लगा रहे है, वे उनके संरक्षण की भी जिम्मेदारी लें। प्रत्येक विभाग का कर्मचारी/अधिकारी कम से कम एक पौधा अनिवार्य रूप से लगाये और उसका संरक्षण करे। उन्होने कहा कि पौधारोपण के लिए ऐसी जगह का चिन्हांकन किया जाए, जहाॅ पर पौधे के जीवित रहने की संभावना अधिकतम हो एक औद्योगिक क्षेत्र है यहाॅ लगभग तीन सैकड़ा से अधिक छोटे-बड़े उद्योग संचालित हैं। यहाॅ पर 50 टैनरियां है, जिसकी वजह से यहाॅ का प्रदूषण स्तर ज्यादा है। प्रदूषण को कम करने के लिए ही वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है, इसलिए औद्योगिक क्षेत्रों में अधिक से अधिक पौधे लगाये जाने की आवश्यकता है। किसी भी सामान्य क्षेत्र में पारिस्थितिकी तंत्र के संतुलन को बनाये रखने तथा आदर्श जीवन जीने के लिए कम से कम 33 प्रतिशत वनाच्छादन अनिवार्य रूप से होना चाहिए, जबकि जनपद उन्नाव का वनाच्छादन मात्र 5.80 प्रतिशत है। उन्होने बताया कि औद्योगिक क्षेत्रों में प्रदूषण के स्तर को नियंत्रित करने के लिए कम से कम 70 प्रतिशत वनाच्छादन का होना अत्यन्त आवश्यक है। इसको लेकर नोडल अधिकारी ने जिला प्रशासन तथा क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को सख्त निर्देश दिये हैं कि औद्योगिक क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण सुनिश्चित कराया जाए। 
नोडल अधिकारी ने निर्देश दिये है कि राजस्व विभाग चरागाह हेतु संरक्षित भूमियों, ग्राम विकास विभाग ग्रामसभा की सार्वजनिक भूमियों, स्वास्थ्य विभाग समस्त अस्पतालों, विद्युत विभाग समस्त पाॅवर स्टेशनों, उद्योग विभाग औद्योगिक आस्थानों, कृषि एवं उद्यान विभाग लाभार्थी किसानों के माध्यम से लक्ष्य के मुताबिक पौधारोपण कराना सुनिश्चित कराएं। यह भी कहा कि जनपद में जैविक खेती करने वाले किसान बन्धुओं को जनपद स्तरीय वृक्षारोपण कार्यक्रम में अवश्य सम्मानित कराया जाए। इस मौके पर उन्होने समस्त जनपद वासियों से अपील की है कि वृक्षारोपण जन सहभागिता का विषय है इसलिए सभी लोग कम से कम एक पौधा लगाकर उसका संरक्षण अवश्य करें। 
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) नरेन्द्र सिंह, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) विकास कुमार सिंह, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड डाॅ0 ए0 के0 माथुर, वन संरक्षक लुप्तप्राय प्राणी योजना लखनऊ डाॅ0 अनिल कुमार पटेल, प्रभागीय निदेशक ईशा तिवारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 सत्य प्रकाश आदि उपस्थित रहे।


बाक्स


शासन की मंशा को कलंकित करने पर तुला जिला प्रशासन और,,वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी


प्रतिबंधित हरे पेड़ों पर धनबली चलवा रहे कुलाड़ा और आरी 

उन्नाव।शासन और सत्ता तथा प्रशासन मानसून व वातावरण को शुद्ध बनाए रखने के लिए करोड़ों के हिसाब से वृक्षारोपण का लक्ष्य 15 अगस्त से लेकर 1 सप्ताह तक अभियान चलाकर पौध रोपण करने के लिए नोडल अधिकारी बनाए जा चुके है लेकिन धन बली भ्रष्टाचारियों से दुराभी संधि करके अवैध रूप से प्लाटिंग करके उसमे खड़े दरियाई प्रतिबंधित पेड़ो पर कुलड़ी चलाई जा रही हैं जिसकी जानकारी जिलाधिकारी को दी गई जिन्होंने बिछिया नायब तहसीलदार को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।


आप लोगों अवगत कराते चले कि जब प्रतिबंधित हरे नीम के पेड़ ग्राम मैनी खेड़ा में मुख्य सड़क मार्ग किनारे अवैध रूप से की गई प्लाटिंग में करीब आधा दर्जन बहुत बड़े नीम के पेड़ो को काटते समय जिलाधिकारी महोदया के सीयूजी मोबाइल नंबर पर बात की गई थी जिसको बाबू ने रिसीव किया था जिन्होंने जांच कर कार्यवाही करने का दायित्व बिछिया नायब तहसीलदार को सौंपी थी 

🕔राजेश कुमार

20-07-2023-


वृक्षारोपण अभियान 2023 में शासन द्वारा जनपद को आवंटित वृक्षारोपण लक्ष्य 6542220 पौधे

उन्नाव । वृक्षारोपण अभियान 2023 के अन्तर्गत शासन द्वारा जनपद उन्नाव...

Read Full Article
श्रीअन्य बीजों की निःशुल्क मिनीकिट  किसानों में वितरित

श्रीअन्य बीजों की निःशुल्क मिनीकिट किसानों में वितरित38

👤20-07-2023-

मिल्कीपुर- अयोध्या।विकासखंड मिल्कीपुर मुख्यालय स्थित किसान कल्याण केंद्र पर श्रीअन्न फसलों के बीजों की मिनी किट वितरित की गई। उपनिदेशक कृषि डॉ संजय कुमार त्रिपाठी की उपस्थिति में 112 किसानों को अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष 2023 के अवसर पर मोटे अनाजों अर्थात श्री अन्य फसलों के बीजों की निः शुल्क मिनीकिट स्थानीय जनप्रतिनिधियों के हाथों से वितरित कराई गई। इस मौके पर उपकृषि निदेशक डॉ संजय कुमार त्रिपाठी ने किसानों को श्री अन्न की बुवाई करने की विधि तथा उससे प्राप्त उपज तथा उसकी गुणवत्ता, लाभ आदि के बारे में बताया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि जनार्दन मौर्य एवं विशिष्ठ अतिथि  सदस्य जिला पंचायत मिल्कीपुर अशोक मिश्रा एवं बबलू पासी रहे। बीज भण्डार प्रभारी मिल्कीपुर अवधेश  कुमार ने बताया कि निः शुल्क मिनीकिट वितरण से 112 किसान  लाभान्वित हुए हैं। इस मौके पर निःशुल्क मिनीकिट पाकर किसानों के चेहरे खुशी से खिलखिला उठे। मिनीकिट वितरण के समय मिल्कीपुर कृषि विभाग के कर्मी अर्जुन यादव, रक्षाराम यादव, राजेश कुमार, प्रभाकर सिंह, आभाष श्रीवास्तव, श्रीराम मौर्य एवं सुशीला,अखिलेश्वर त्रिपाठी तथा एफपीओ समन्वयक अरविंद कुमार गुप्ता उपस्थित रहे।मिनीकिट पाने वाले प्रगतिशील किसानों में विजय कुमार सिंह डीलीगिरधर, शिवशंकर सिंह ईटगांव, बृजेश कुमार सिंह मसेढा, विक्रमादित्य भागीपुर, सुभद्रा कुमारी कहुआ, काशीराम नरेंद्रभादा, रामफल सेवरा, भगवानचंद्र पाराब्रह्ननान, शुभम तिवारी, मुन्नू यादव इनायतनगर आदि शामिल रहे।
 

🕔tanveer ahmad

20-07-2023-


मिल्कीपुर- अयोध्या।विकासखंड मिल्कीपुर मुख्यालय स्थित किसान कल्याण केंद्र पर श्रीअन्न फसलों के बीजों की मिनी किट वितरित की गई। उपनिदेशक कृषि डॉ संजय कुमार त्रिपाठी...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article