Back to homepage

Latest News

प्राथमिक शिक्षक संघ ने महत्वपूर्ण बैठक कर 10 अगस्त को होने वाला विशाल धरना को सफल बनाने की रणनीति बनाई

प्राथमिक शिक्षक संघ ने महत्वपूर्ण बैठक कर 10 अगस्त को होने वाला विशाल धरना को सफल बनाने की रणनीति बनाई325

👤17-07-2023-

अयोध्या। प्राथमिक शिक्षक संघ ने जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय  में महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में प्रत्येक ब्लाक के पदाधिकारियों के साथ अन्य शिक्षकों ने प्रतिभाग किया जिलाध्यक्ष डॉ संजय सिंह ने बताया कि आगामी 10 अगस्त को दिल्ली के राम लीला मैदान में लाखों की संख्या में एकत्रित होकर सरकार से पुरानी पेंशन की मांग करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रत्येक ब्लाक के पदाधिकारी न्याय पंचायत स्तर पर अपनी अपनी टीम बनाकर प्रत्येक विद्यालय के शिक्षकों से सम्पर्क करके 10 अगस्त को को होने वाले आन्दोलन में हिस्सा लेने के लिए जागरूक करेंगे ।
बैठक में  शिक्षकों की समस्याओं पर भी चर्चा किया गया । 
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष सचिन त्रिपाठी, आलोकेश रंजन , अशोक वर्मा, रंजीत यादव, चंद्रशेखर सिंह, विकास सिंह, राजकुमार वर्मा, रंजीत यादव , अवधेश यादव, हरीश कुमार यादव, उमा शंकर, देवेन्द्र कुमार गुप्ता, राजेश कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

🕔 राकेश सिंह

17-07-2023-


अयोध्या। प्राथमिक शिक्षक संघ ने जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय  में महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में प्रत्येक ब्लाक के पदाधिकारियों के साथ अन्य शिक्षकों ने प्रतिभाग...

Read Full Article
नवागत सीएमओ ने सी.एच.सी. का औचक निरीक्षण किया

नवागत सीएमओ ने सी.एच.सी. का औचक निरीक्षण किया738

👤17-07-2023-

बाजार शुक्ल, अमेठी
बाजार शुक्ल के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र का सोमवार की दोपहर में मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी डा. अंशुमान सिंह ने औचक निरीक्षण किया । अचानक मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी के पहुंचने से पूरे हॉस्पिटल में हड़कंप मच गया। सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में तैनात डाक्टरों और अन्य कर्मचारियों मौजूदगी की जांच करने के दौरान सभी उपस्थित मिले। बीसीपीएम उदय राज यादव को बताया कि आशा कार्यकत्रियों का मानदेय समय से भेजा जाए। बाजार शुक्ल स्थित सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर औचक निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के अंदर सफाई व्यवस्था, टीकाकरण, आपात कालीन कक्ष, वार्ड, पैथोलॉजी और उपस्थिति रजिस्टर आदि का निरीक्षण किया। वही मीडिया से बात करते वक़्त बताया कि जल्दी ही एक्सरे मशीन टेक्निशियन की तैनाती करके अस्पताल में एक्सरे की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के अधीक्षक डॉ. सुधीर वर्मा, डा अर्चना, शुशील शुक्ल, विनीत कुमार, विमाकांत कुरील, आयुष्मान मित्र राजेश यादव सहित सभी कर्मचारी मौजूद मिले।

🕔 इसराक अहमद / असद हुसैन

17-07-2023-


बाजार शुक्ल, अमेठी
बाजार शुक्ल के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र का सोमवार की दोपहर में मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी डा. अंशुमान सिंह ने औचक निरीक्षण किया । अचानक...

Read Full Article
वृक्षारोपण को लेकर नोडल अधिकारियों के साथ कलेक्टेट स्थित पन्नालाल सभागार में डीएम श्रीमती अपूर्वा दुबे ने की बैठक

वृक्षारोपण को लेकर नोडल अधिकारियों के साथ कलेक्टेट स्थित पन्नालाल सभागार में डीएम श्रीमती अपूर्वा दुबे ने की बैठक 779

👤17-07-2023-

उन्नाव। वृक्षारोपण अभियान 2023 में जनपद के समस्त विभागों के प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारी द्वारा कम से कम एक पौधे का रोपण किये जाने तथा शासन द्वारा निर्धारित वृक्षारोपण दिवस क्रमशः 22 जुलाई एवं 15 अगस्त को व्यापक जन सहभागिता के साथ वृक्षारोपण को उत्सव के रूप में मनाये जाने की तैयारियों को लेकर नामित किये गये नोडल अधिकारियों के साथ कलेक्टेट स्थित पन्नालाल सभागार में श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। 
इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा तहसील सदर में आयोजित किये जा रहे जनपद स्तरीय वृक्षारोपण कार्यक्रम के दृष्टिगत बैरीकेटिंग एवं मंच सज्जा/टेन्टेज, गड्ढे खुदाई एवं पौधों की उपलब्धता, गणमान्य व्यक्तियों के आमंत्रण, कार्यक्रम स्थल पर चिकित्सीय दल, आवश्यक दवाओं, उपकरण व एम्बुलेन्स की उपलब्धता, वृक्षारोपण स्थल की साफ सफाई, शहर की यातायात व्यवस्था एवं कार्यक्रम स्थल पर पार्किंग, कार्यक्रम स्थल पर पेयजल एवं टाॅयलेट की व्यवस्था, कार्यक्रम की फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी, मंच व कार्यक्रम स्थल पर सूक्ष्म जलपान आदि व्यवस्थाओं को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु नामित नोडल अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।  
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) विकास कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर नम्रता सिंह, जिला विकास अधिकारी संजय पाण्डेय, उप निदेशक कृषि मुकुल तिवारी, एसडीओ उन्नाव संतोष कुमार वर्मा आदि उपस्थित रहे।

🕔राजेश कुमार

17-07-2023-


उन्नाव। वृक्षारोपण अभियान 2023 में जनपद के समस्त विभागों के प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारी द्वारा कम से कम एक पौधे का रोपण किये जाने तथा शासन द्वारा निर्धारित वृक्षारोपण...

Read Full Article
सी एस पी फ़िल्म फ़ेयर फेमिना भोजपुरी आइकन पुरस्कार का लखनऊ में हुआ शुभारंभ-

सी एस पी फ़िल्म फ़ेयर फेमिना भोजपुरी आइकन पुरस्कार का लखनऊ में हुआ शुभारंभ-992

👤17-07-2023-
 प्रदेश जल्द  लेगा मुंबई का स्थान,,, अनूप चौधरी

 सोहावल अयोध्या - भाजपा नेता  अनूप चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश महंत योगी आदित्य नाथ  का आभार जताया। श्री चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के इतिहास में पहली बार फ़िल्म फ़ेयर भोजपुरी आइकन पुरस्कार की शुरुआत हुई है इससे क्षेत्रीय फ़िल्मों में काम करने वाले कलाकारों का मान सम्मान बड़ेगा साथ ही नये लोगों को भी अपनी कला दिखाने का सही प्लेटफ़ॉर्म मिलेगा। 
आज उत्तर प्रदेश में बड़े से बड़ा कलाकार फ़िल्म निर्माता निदेशक अपनी फ़िल्मों को बनाना चाहता है। माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश महंत श्री योगी आदित्य नाथ जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश भय दंगा लूटपाट से मुक्त हो चुका है और अब उत्तर प्रदेश में लोग सुरक्षित महसूस करते हैं।  
उक्त कार्यक्रम में भाजपा सांसद मनोज तिवारी, गोरखपुर सांसद रवि किशन शुक्ला, भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव, पवन सिंह, सम्भावना शेठ, पाखी , आकांक्षा सिंह, रानी चटर्जी सहित सभी भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री के लोग मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

17-07-2023-

 प्रदेश जल्द  लेगा मुंबई का स्थान,,, अनूप चौधरी

 सोहावल अयोध्या - भाजपा नेता  अनूप चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश...

Read Full Article
अयोध्या-रायबरेली फोरलेन ऊंचा होने के कारण जलभराव

अयोध्या-रायबरेली फोरलेन ऊंचा होने के कारण जलभराव275

👤17-07-2023-

जलभराव होने पर स्थानीय लोग फोरलेन बना रही पीएनसी को ठहरा रहे जिम्मेदार

मिल्कीपुर - अयोध्या। बारुन बाजार स्थित अंधी-अंधा आश्रम मोड़ पर तरमा से अयोध्या रायबरेली फोरलेन को जोड़ने वाले प्रधानमंत्री सड़क मार्ग के मुहाने पर भारी जलभराव होने के कारण आवागमन प्रभावित है।देवरिया, भुलनापुर,खिहारन,परसौली, अरमारूपीपुर,कालीगंज, तरमा,गोठवारा,सोंधिहावां समेत दर्जनों गांवों को अयोध्या रायबरेली फोरलेन से जोड़ने वाला यह मुख्य मार्ग जलभराव होने के कारण प्रभावित है। यहां मुहाने पर डेढ़ से दो फिट पानी भरा होने के कारण आवागमन करना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है।यहां बड़ी संख्या में साइकिल तथा बाइक सवार लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं।अभी हाल ही में एक बाइक सवार यहां गिर गया जिसमें उसे काफी चोटें भी आईं तथा उसकी बीस हजार रूपए मूल्य की मोबाइल भी पानी में गिरकर खराब हो गई।देवरिया ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सर्वादीन यादव,अरविंद सिंह,मुमताज अहमद आदि ने अयोध्या-रायबरेली फोरलेन बनाने वाली संस्था पीएनसी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि नवनिर्मित अयोध्या-रायबरेली फोरलेन ऊंची बन जाने के कारण प्रधानमंत्री सड़क मार्ग नीचा हो गया जिस कारण बरसात के दिनों में यहां भारी जलभराव हो जाता है जिससे हजारों लोगों का आवागमन बाधित हो जाता है।पीएनसी को चाहिए कि सड़कके मुहाने को ऊंचा कर दे जिससे प्रधानमंत्री सड़क फोरलेन के लेवल में आ जाए और लोगों को जलभराव की समस्या से छुटकारा मिल जाय।

🕔tanveer ahmad

17-07-2023-


जलभराव होने पर स्थानीय लोग फोरलेन बना रही पीएनसी को ठहरा रहे जिम्मेदार

मिल्कीपुर - अयोध्या। बारुन बाजार स्थित अंधी-अंधा आश्रम मोड़ पर तरमा से अयोध्या...

Read Full Article
खनन माफिया की कावड़ियों से हुए हॉट टॉक.. ट्रैक्टर ट्रॉली को ले जा रहे पुलिस कर्मी पर किया हमला

खनन माफिया की कावड़ियों से हुए हॉट टॉक.. ट्रैक्टर ट्रॉली को ले जा रहे पुलिस कर्मी पर किया हमला15

👤17-07-2023-

आगरा। राजस्थान की ओर से ट्रैक्टर ट्रालियों में बालू चंबल खनन करके लाने माफिया के हौसलें पुलिस कार्रवाई के बाद अभी भी बुलंद है। सोमवार को चंबल खाली करके तेज रफ्तार में ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर जा रहे खनन माफिया से कावड़ियों की हॉट टॉक हो गई। सूचना पर पुलिस पहुंच गई और वह भाग निकले। ग्रामीणों ने एक ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
मामला सोमवार को खेरागढ़ थाना क्षेत्र के दूधाधारी और गढ़ी अतिबल के समीप का है। चंबल बालू खाली करके ट्रैक्टर ट्रॉली तेज रफ्तार में जा रहे थे। शिव भक्त पैदल कावड़ लेकर जा रहे थे, ट्रैक्टर ट्रालियों की तेज रफ्तार से बगल में होकर निकलने पर कावड़ियों ने चालकों से धीमा निकलने की कही। जिस पर ट्रैक्टर चालक भड़क गए और कावड़ियों से अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे। यह देखकर ग्रामीणों ने ट्रैक्टर ट्रॉली चालकों का विरोध किया तो वह उनसे भी बदतमीजी करने लगे। उनके हौसलें देखकर कावड़ियों और ग्रामीणों ने थाना पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस की आने की भनक लगने पर वह भागने लगे। मौके से दो ट्रैक्टर ट्रॉली को लेकर चालक भाग खड़े हुए वहीं एक ट्रैक्टर का स्पेंडल टूटने से छोड़ गए। मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले ग्रामीणों ने ट्रैक्टर ट्रॉली को कर दिया। 
खाली ट्रैक्टर ट्रॉली को लेकर आ रही खेरागढ़ पुलिस इसी दौरान खनन माफिया बाइक और ट्रैक्टर ट्रॉली से एकत्रित होकर आ गए और रास्ते में ऊंटगिर गांव के पास पुलिस कर्मी को अकेला देखकर लाठी डंडों से हमला बोल दिया। पुलिस कर्मी पर हमला देखकर पीछे आगे चल रही पुलिस टीम को देखकर भाग गए। हमले में कांस्टेबल के हाथों की अंगुलियों में चोट आई है।
मामले में एसीपी खेरागढ़ महेश कुमार ने बताया है कि एक खाली ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ लिया है, मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

🕔 विष्णु सिकरवार

17-07-2023-


आगरा। राजस्थान की ओर से ट्रैक्टर ट्रालियों में बालू चंबल खनन करके लाने माफिया के हौसलें पुलिस कार्रवाई के बाद अभी भी बुलंद है। सोमवार को चंबल खाली करके तेज रफ्तार...

Read Full Article
नवीन पेंशन योजना डूबता हुआ जहाज -जुग्गी लाल वर्मा

नवीन पेंशन योजना डूबता हुआ जहाज -जुग्गी लाल वर्मा973

👤17-07-2023-

 जिला कार्यकारिणी का हुआ पुनर्गठन लेखराज बने जिला महामंत्री

 एस पी सिंह बने अटेवा कोषाध्यक्ष 

आगरा। अटेवा आगरा की एक बैठक हुबलाल इंटर कॉलेज बालूगंज आगरा में संपन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता जिला संयोजक जुग्गी लाल वर्मा और कार्यक्रम का संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ आशाराम यादव द्वारा की गई। जिला संयोजक जुग्गी लाल वर्मा ने बताया कि 2024 का चुनाव नजदीक है सभी राजनीतिक दलों के लिए यदि चुनाव महत्वपूर्ण है तो हम कर्मचारियों के लिए बुढ़ापे की लाठी पुरानी पेंशन। इसलिए हम सभी को मिलकर संघर्ष करना होगा क्योंकि नवीन पेंशन योजना डूबता हुआ जहाज है जिसकी सवारी करना कोई भी कर्मचारी रूमनहीं चाहता है इसलिए साथियों सभी एकजुट होकर अटेवा के जो भी कार्यक्रम है,उसमें भारी संख्या में पहुँचकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।
 अटेवा/एनएमओपीएस के संघर्षों के फल स्वरूप भारत के छः राज्यों में पुरानी पेंशन व्यवस्था पुनः लागू हो  गई है, इसलिए साथियों सरकार पर पुरानी पेंशन बहाली हेतु दबाव बनाने के लिए एक अक्टूबर 2023 को दिल्ली के रामलीला मैदान में पेंशन महारैली का आयोजन किया गया है। जिसमें आप सभी भारी से भारी संख्या में पहुंचकर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।
प्रदेश उपाध्यक्ष अटेवा डॉ आशाराम यादव ने बैठक में उपस्थित सभी साथियों व मातृशक्तियों का अभिनन्दन करते हुए आह्वान किया कि अटेवा के पुरानी पेंशन बहाली आन्दोलन को आप सभी ने सदैव समर्थन किया है। जिससे यह मुद्दा आज देश का सबसे चर्चित मुद्दा बना जिसके परिणामस्वरूप आज छ: राज्यों में पुरानी पेंशन बहाल हो चुकी अब हम सभी को अपने विभाग व संगठन की दीवार को लांघकर पुरानी पेंशन बहाली आन्दोलन में अटेवा के साथ तन- मन -धन से लग जाना है। परिणाम हमारे पक्ष में होगा। अटेवा के आगामी कार्यक्रमों में आप सभी अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर आन्दोलन को मजबूती प्रदान करें।
        जिला कार्यकारिणी का हुआ पुनर्गठन व विस्तार लेखराज सिंह को जिला महामंत्री,शारदा प्रसाद सिंह को कोषाध्यक्ष, मोहम्मद वसीम कलाम को जिला प्रवक्ता, कृषि विभाग के दीपक सिंहल एवं सिंचाई विभाग के अनिल मुदगल को जिला सहसंयोजक,श्यामलाल सरोज को संगठन मंत्री,डॉ विजय कुमार सरोज को संयुक्त मंत्री,डॉ फिरोज अहमद ,राम निवास राठौर एवं पन्नू कुमार गौड़  को कार्यकारिणी सदस्य की जिम्मेदारी सौंपी गयी।
   महिला विंग के गठन हेतु एक कोर कमेटी बनाई गई है जिसमें रेहाना खातून,कृष्णा कुमारी, सीमा राय, वंदना निगम ,ललिता देवी और रेखा मधुरिया को सौंपी गई। मातृशक्तियों ने कहा कि हम पुरानी पेंशन बहाली आन्दोलन में अटेवा के साथ तन-मन-धन से सदैव तैयार है हमारी कोशिश होगी कि 30 जुलाई के कार्यक्रम लखनऊ में आगरा से कम से कम दस बहने जरूर शामिल हों।
 बैठक में जिला संरक्षक भूपेंद्र प्रताप सिंह,मण्डलीय आय व्यय निरीक्षक चमन रस्तोगी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष कुमार सरोज,सह संयोजक डॉ प्रमोद कुमार यादव,महानगर अध्यक्ष राजीव कुमार दिवाकर,ब्लॉक संरक्षक सैयां त्रिलोचन गौतम,ब्लॉक अध्यक्ष सैया जय किशन सिकरोडिया,टीएससीटी के आई टी सेल प्रभारी विवेक प्रताप, सुमित निगम,दीपक शाक्य,कौशल दुबे,अजय कुमार सिंह,मनोज कुमार चौहान,ओम प्रकाश,महेश प्रकाश, प्रवीन सिंह,कृष्णा कुमारी,वंदना निगम, रेहाना खातून, सीमा राय, ललिता देवी, रेखा मधुरिया सोनी कुमार सहित अनेकों पेंशन विहीन साथी मौजूद रहें।

🕔विष्णु सिकरवार

17-07-2023-


 जिला कार्यकारिणी का हुआ पुनर्गठन लेखराज बने जिला महामंत्री

 एस पी सिंह बने अटेवा कोषाध्यक्ष 

आगरा। अटेवा आगरा की एक बैठक हुबलाल इंटर...

Read Full Article
राजीव वर्मा जिला महामंत्री यूटा ने लिया आगरा को वन महोत्सव के तहत हरा भरा रखने का संकल्प

राजीव वर्मा जिला महामंत्री यूटा ने लिया आगरा को वन महोत्सव के तहत हरा भरा रखने का संकल्प700

👤17-07-2023-

आगरा। यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन यूटा आगरा के जिला महामंत्री राजीव वर्मा ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे वन महोत्सव के अंतर्गत आगरा शहर के स्कूल, कॉलेज, मंदिर, धर्मशाला पार्क आदि में हरियाली को बढ़ाने के लिए नगर निगम द्वारा पौधे प्राप्त कर पौध वितरण कार्यक्रम शुरू कर दिया है। जिला महामंत्री राजीव वर्मा ने बताया की बेसिक विद्यालय बुढ़ान सैयद से प्रतिदिन निशुल्क पौध वितरण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं क्योंकि कोरोना काल में राजीव वर्मा की माता जी श्रीमती विमलेश वर्मा का निधन हो गया था उस समय ऑक्सीजन की भारी कमी थी। हजारों की संख्या में जनहानि हुई थी।उसी के तहत संकल्प लिया कि वातावरण को हरा भरा रखकर ऑक्सीजन की कमी को पूरा किया जाएगा। समाज सेवी राजीव वर्मा ब्लड डोनेशन कार्यक्रम और सामाजिक कार्य कर समाज को लाभान्वित करते रहते हैं। पौध रोपण से वातावरण को ऑक्सीजन प्रचुर मात्रा में मिलेगी और शरीर भी स्वस्थ रहेगा।

🕔 विष्णु सिकरवार

17-07-2023-


आगरा। यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन यूटा आगरा के जिला महामंत्री राजीव वर्मा ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे वन महोत्सव के अंतर्गत आगरा शहर के स्कूल, कॉलेज,...

Read Full Article
राष्ट्र वादी शिक्षक महासंघ के नेता शिक्षकों संघ वित्त एवं लेखाधिकारी से समस्याओं को लेकर मिले

राष्ट्र वादी शिक्षक महासंघ के नेता शिक्षकों संघ वित्त एवं लेखाधिकारी से समस्याओं को लेकर मिले 110

👤17-07-2023-

आगरा। राष्ट्रवादी शिक्षक महासंघ का शिक्षक मंडल प्रदेश अध्यक्ष मुकेश डागुर के नेतृत्व में वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक अमित कुमार से मिला। जिसमें शिक्षकों की कई मूल समस्याओं को लेकर जिला अध्यक्ष कीर्ति पाल सिंह ने उन्हें अवगत कराया कि जिले में वर्षों से कोई स्थाई लेखा अधिकारी न होने के कारण बहुत पुराने वेतन बिल ,चयन वेतन मान, एनपीएस कटौती ,अग्रिम कर कटौती आदि के लिए समय से भुगतान करा अन्य समस्याओं के निराकरण की बात कही,जिसके लिए लेखा अधिकारी ने अपने अधिनस्थों को तुरंत कार्यवाही कर समाधान की दिशा में सकारात्मक पहल की है। इस अवसर पर शिक्षक मंडल में विजय सिंह,मनोज पाठक,रविन्द्र यादव, भूपेंद्र सिंह,रोहित चाहर , ब्रजेश नोहवार,उदयभान सिंह,अजय चौधरी, अनुपम चौहान,प्रियंका सामी, सोनिया सोलंकी,मनीष चौधरी आदि मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

17-07-2023-


आगरा। राष्ट्रवादी शिक्षक महासंघ का शिक्षक मंडल प्रदेश अध्यक्ष मुकेश डागुर के नेतृत्व में वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक अमित कुमार से मिला। जिसमें शिक्षकों की...

Read Full Article
शहीद का अपमान करने मे जुटा रेलवे विभाग

शहीद का अपमान करने मे जुटा रेलवे विभाग507

👤17-07-2023-
शहीद के  शिलापट्ट पर लादे जा रहे हैं रेलवे मजदूरो के गंदे कपडे क्षेत्रीय समाजसेवियो मे उभरा आक्रोश
 
 बड़ागांव रेलवे स्टेशन पर लगा शहीद देवी प्रकाश सिंह का  सिला पट

सोहावल - अयोध्या। सोहावल तहसील क्षेत्र रहीम पुर बदौली निवासी वीर चक्र प्राप्त शहीद हवलदार देवी प्रकाश सिंह के प्रति रेलवे विभाग कितना संवेदन शील है इसका प्रमाण बडागांव रेलवे स्टेशन की शिला पट्ट पर लादे गये कपडो से जाहिर होता है।1965 भारत पाक,युद्ध  के दौरान बलिदान देने वाले शहीद की शिलापट्ट पर दरी तथा गंदे कपडो को लादकर अवहेलना करने की जानकारी क्षत्रीय महासभा जिला अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह,सतनाम सिंह ,रंजीत सिंह, कप्तान तिवारी ,उमाशंकर गोस्वामी ,कालीप्रसाद विश्वकर्मा, राजकुमार त्यागी ,ने मौके पर पहुंचकर देश के लिए प्राण न्योछार करने वाले के अपमान पर  स्टेशन अधीक्षक से विरोध दर्ज कराया ।आक्रोशित समाज सेवियो को देख मौके पर   तैनात स्टेशन अधीक्षक ने भूल होने के कारण मजदूरो द्वारा किए गये कत्य पर माफी मांगी।  समाज सेवियो का आरोप है कि सरकार देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले शहीदो का  सम्मान करने की घोषणाए करती है।दुसरी ओर रेलवे  विभाग ने स्टेशन के निर्माण के दौरान बने स्मारक का नामोनिशान मिटा कर केवल दीवार पर  शहीद पट्टिका लगा दी।जिसकी भाजपा मंडल अध्यक्ष विनोद गौड ने दर्जनो ग्रामीणो की हस्ताक्षर युक्त शिकायत कर स्मारक बनाने की राष्ट्रपति से लेकर   पीएम तथा रक्षा मंत्री से मांग की।  भव्य स्मारक बनाए जाने का,अश्वासन इस्पेक्टर आफ वर्किग संजय सिंह ने दिया ही था।इसी दौरान कपडे लादकर शहीद का अपमान करना शहन करने वाला नही है। इस बारे में स्टेशन अधीक्षक नरेंद्र तिवारी ने बताया इस समय मैं छुट्टी पर चल रहा हूं, काम पर वापस लौटने पर इस प्रकरण की जांच कराई जाएगी

🕔tanveer ahmad

17-07-2023-

शहीद के  शिलापट्ट पर लादे जा रहे हैं रेलवे मजदूरो के गंदे कपडे क्षेत्रीय समाजसेवियो मे उभरा आक्रोश
 
 बड़ागांव रेलवे स्टेशन पर लगा शहीद देवी प्रकाश...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article