Back to homepage

Latest News

उद्यमिता विकास के अन्तर्गत कार्यशाला का आयोजन

उद्यमिता विकास के अन्तर्गत कार्यशाला का आयोजन56

👤17-07-2023-

फतेहपुर, बाराबंकी। फखरूद्दीन अली अहमद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय महमूदाबाद में उद्यमिता विकास के अन्तर्गत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ0 सीमा सिंह ने की और मुख्य अतिथि नीरज गुप्ता शाखा प्रबन्धक भारतीय स्टेट बैंक महमूदाबाद जिला बाराबंकी रहे। मुख्य अतिथि नीरज गुप्ता द्वारा उद्यमिता विकास हेतु संचालित वित्त पोषण की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इस कार्यशाला में महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राओं ने बढ़-चढ़कर  प्रतिभाग किया और योजनाओं से सम्बंधित शंकाओं पर मुख्य अतिथि से चर्चा की। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ0 सीमा सिंह ने अपने सम्बोधन में छात्र एवं छात्राओं को उद्यमिता हेतु प्रेरित किया एवं मुख्य अतिथि को समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण व कर्मचारी उपस्थित रहे।

🕔 फहीम सिद्दीकी

17-07-2023-


फतेहपुर, बाराबंकी। फखरूद्दीन अली अहमद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय महमूदाबाद में उद्यमिता विकास के अन्तर्गत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता...

Read Full Article
जनसामान्य की शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु जनपद की चारों तहसीलों में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस

जनसामान्य की शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु जनपद की चारों तहसीलों में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस854

👤15-07-2023-

तहसील मुसाफिरखाना में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस

अमेठी जनसामान्य की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से आज जनपद की चारों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में तहसील मुसाफिरखाना में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ताओं की समस्या सुनकर मौके पर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतें लंबित न रखी जाये, शिकायतों को गम्भीरता से लिया जाये। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि संपूर्ण समाधान दिवस में समय से आकर जन समस्याएं सुनें तथा उनका निस्तारण कराना सुनिश्चित करें इसमें लापरवाही किए जाने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान पुलिस विभाग के संबंधित शिकायतों को पुलिस अधीक्षक डॉ इलामारन जी ने सुना एवं संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान सर्वाधिक शिकायतें राजस्व विभाग, पुलिस विभाग तथा विकास विभाग से संबंधित प्राप्त हुई। जिनके निस्तारण हेतु जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने लेखपालों को निर्देश दिए कि गांव में जाकर निरंतर भ्रमण कर अवैध कब्जा सहित छोटे-मोटे विवाद निपटाएं। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि ग्रामीणों के शिकायती पत्र प्राप्त होते ही तुरन्त कार्यवाही अमल में लाई जायें ताकि तत्समय मौके पर ही निस्तारण किया जा सके।  उन्होंने कहा कि जन सामान्य के कल्याणार्थ संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगो को दिया जाना सुनिश्चित किया जाये। शासन द्वारा संचालित योजनाएं पात्र व्यक्ति तक अवश्य पहुंचनी चाहिए। आज तहसील मुसाफिरखाना में कुल 80 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें 03 शिकायत का मौके पर निस्तारण कराया गया, तहसील तिलोई में 54 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें 09 का निस्तारण किया गया, तहसील गौरीगंज में 27 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें 01 का निस्तारण किया गया तथा तहसील अमेठी में 76 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 03 शिकायतों का निस्तारण किया गया तथा शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीमें मौके पर भेजी गई। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन जन समस्याओं के निस्तारण के प्रति अत्याधिक गम्भीर है और इसमें उदासीनता एवं लापरवाही क्षम्य नही होगी। उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने कार्यालय समय से पहुंचे व जन समस्याएं सुनकर उनका निस्तारण करना सुनिश्चित कराएं। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना सविता यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना गौरव सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अंशुमान सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी डीएन सिंह, जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए ऐश्वर्य यादव, तहसीलदार मुसाफिरखाना आशीष कुमार सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

🕔असद हुसैन

15-07-2023-


तहसील मुसाफिरखाना में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस

अमेठी जनसामान्य की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से आज जनपद...

Read Full Article
ईदगाह विद्यालय में सैनेट्री नैपकिन वितरण कार्यक्रम एवम कार्यशाला आयोजित

ईदगाह विद्यालय में सैनेट्री नैपकिन वितरण कार्यक्रम एवम कार्यशाला आयोजित 727

👤15-07-2023-

आगरा। पूर्व माध्यमिक विद्यालय कन्या ईदगाह में शनिवार को छात्राओं को मासिक धर्म हेतु जानकारी देने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका निधि श्रीवास्तव ने कार्यशाला में सभी बच्चियों को मासिक धर्म क्या है क्यों होता है। जीवन में इसकी आवश्यकता जैसे अहम मुद्दे पर सभी छात्राओं को जानकारी दी गई। जानकारी के अभाव में सभी बच्चियां बीमारी से ग्रसित न हो साथ ही ये अपने परिवार जनों को भी जाग्रत कर इस उद्देश्य के साथ कार्यशाला का समापन किया गया। अंत मे सभी बच्चियों ने सवाल जवाब के माध्यम से और जानकारी ली व अपनी जिज्ञासा शांत करी। कार्यशाला के अंत में विभाग द्वारा प्रदान किये गए सेनेटरी नैपकिन का वितरण किया गया। कार्यशाला में छात्राओं सहित शमीना बेगम व ममता आदि मौजूद रहीं।

🕔 विष्णु सिकरवार

15-07-2023-


आगरा। पूर्व माध्यमिक विद्यालय कन्या ईदगाह में शनिवार को छात्राओं को मासिक धर्म हेतु जानकारी देने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका...

Read Full Article
आगरा शहर में सफेद पोशो के दबाब व प्रशासन की मिलीभगत से चल रहे कई अमान्य स्कूल

आगरा शहर में सफेद पोशो के दबाब व प्रशासन की मिलीभगत से चल रहे कई अमान्य स्कूल 954

👤15-07-2023-

आगरा। शहर में सफेद पोशो के दबाब व प्रशासन की मिलीभगत से कई अमान्य स्कूल चल रहे हैं। आरटीआई के जबाब में सीबीएसई बोर्ड का डाटा अंकित नही है ,वावजूद धड़ल्ले से सीबीएसई बोर्ड की क्लास संचालित हो रही है।
आपको बता दें कि बमरौली रोड़ स्थित नगला सबला में यूपी बोर्ड की अमान्य मान्यता सीबीएसई बोर्ड में दा डी आर इंटरनेशनल स्कूल संचालित हो रहा है। शहर में कई दीवारों पर यूपी बोर्ड की मान्यता,परिसर के अंदर सीबीएसई बोर्ड की क्लास संचालित कर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है और अभिभावकों से मोटी रकम ऐंठी जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यूपी बोर्ड की मान्यता 2022 के बाद  रिन्युअल तक नही की गई,वावजूद किसकी सह पर चल रहा है tha DR इंटरनेशनल स्कूल चल रहा है पूर्व में खण्ड शिक्षा अधिकारी ने इस स्कूल के बच्चों को नजदीक स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने का आदेश किया ,लेकिन सत्त्ता धारियों ने स्कूल पर कार्यवाही की जगह खंड शिक्षा अधिकारी पर ही कार्यवाही कर अन्य जगह ट्रांसफर करा दिया। सवाल यह है कि सत्त्ता की हनक के चलते प्रशासन द्वारा कार्यवाही ठंडे बस्ते में डाल दिया और वही अधिकारी की बात करें तो नोटिस नोटिस की कार्यवाही महीनों से की जा रही है। 
पूर्व में अमान्य मान्यता से चल रहे स्कूल की कई बार शिकायत हो चुकी हैं। वावजूद शिक्षा के अधिकारियों की नींद नही टूट रही,शिक्षा के अधिकारी की लापरवाही के चलते बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। स्कूल में बच्चे बिना प्लास्टर हुई चार दीवारों में अपने भविष्य का सपना देख रहे हैं बताया जा रहा है महाविद्यालय के नाम से जमीन की एनओसी की जगह अन्य नाम से स्कूल संचालित किया जा रहा है। इस स्कूल की फायर के पूरे मानक नही तो इस स्कूल एनओसी  कैसे दी गईं बड़ा सवाल ?अग्निशमन विभाग की कार्य प्रणाली सवालों के घेरे में दिखाई दी है। इसके अलावा स्कूल में चल रही बस अनफिट दौड़ रही है यदि बच्चों के साथ हुई कोई अनहोनी कौन होगा जिम्मेदार बड़ा सवाल।

🕔विष्णु सिकरवार

15-07-2023-


आगरा। शहर में सफेद पोशो के दबाब व प्रशासन की मिलीभगत से कई अमान्य स्कूल चल रहे हैं। आरटीआई के जबाब में सीबीएसई बोर्ड का डाटा अंकित नही है ,वावजूद धड़ल्ले से सीबीएसई...

Read Full Article
समाजवादी पार्टी के जिला सचिव ने समर्थको संग मनाया जन्मदिन

समाजवादी पार्टी के जिला सचिव ने समर्थको संग मनाया जन्मदिन661

👤15-07-2023-

गौरीगंज अमेठी जिला मुख्यालय पर समाजवादी पार्टी जिला सचिव ने अपने समर्थको के संग बहुत ही सादगी के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया। और पार्टी की नीतियों व कार्यों तक जन जन पहुंचाने के साथ उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया गया।  गौरतलब हो कि समाजवादी पार्टी जिला सचिव वा जनसेवक डॉ सी पी यादव का जन्मदिन उनके सराय भागमानी कैम्पस कार्यालय पर पूरी सादगी के साथ समर्थकों के संग मनाया गया। समर्थकों ने केक काटकर दीर्घायु और स्वास्थ्य होने की मंगलकामना करते हुए केक काटकर खिलाया, बढ़ती हुई कमरतोड़ महंगाई से त्रस्त जनता को इस जनविरोधी, विकास विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने की अपील की गई। और समाजवादी सरकार के कार्यकाल में हुए जन कल्याणकारी योजना को समाज के अन्तिम पायदान तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया। समाजसेवी वरिष्ठ पत्रकार अरविन्द सिंह उर्फ राजा भइया ने भी उनके दीर्घायु होने की के साथ बधाई भी दिये। कार्यक्रम में राम केवल यादव, महेन्द्र यादव जिपंस प्रतिनिधि, चन्द्र कुमार यादव, लाला , मुन्ना यादव, विद्या सागर यादव, ललित यादव संग्रामपुर, नितिन यादव, शनि चौरसिया, त्रिभुवन नाथ तिवारी, लालू यादव, डॉ सुरेन्द्र यादव आदि मौजूद रहे।

🕔असद हुसैन

15-07-2023-


गौरीगंज अमेठी जिला मुख्यालय पर समाजवादी पार्टी जिला सचिव ने अपने समर्थको के संग बहुत ही सादगी के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया। और पार्टी की नीतियों व कार्यों तक जन जन...

Read Full Article
तहसील समाधान दिवस पर आई 204 शिकायतो मे से आठ का हुआ निस्तारण

तहसील समाधान दिवस पर आई 204 शिकायतो मे से आठ का हुआ निस्तारण703

👤15-07-2023-

सोहावल- अयोध्या। सोहावल तहसील सभागार मे जिलाधिकारी नीतिश कुमार की अध्यक्षता तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया।डीएम एसडीएम ने अमृत महोत्सव के तहत  तहसील परिसर मे वृहद वृक्षारोपण कर स्थानीय ग्रामीण क्षेत्रो से आए फरियादियो को को वृक्षा रोपण करने के लिए पौधो का वितरण किया।डीएम की अगुवाई मे होने वाली समाधान दिवस मे समस्याओ की शिकायत को लेकर फरियादियो की भारी भीड रही।प्रमुख रुप से खिरौनी नगर पंचायत मे डूडा द्वारा दिए गये आवासो  मे अपात्रो को चयन कर आवास दिलाने का मामला रहा।भाकियू अराजनैतिक प्रदेश सचिव फरीद अहमद महिला जिलाध्यक्ष  सविता वर्मा ने डुडा कर्मियो द्वारा अवैध धन वसूली कर अपात्र को आवास देने छप्पर मे रहने वालो को इस योजना से वंचित करने की शिकायत की।अमौना ग्राम प्रधान राजकुमार  ने दबंगो द्वारा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण रौनाही थाना निवासी सोहराब खान ने मरम्मत की जाने वाली सडक को महज चंद दिनो मे टूट कर गड्डे मे तबदील होने से गांव वासियो को चोटिल होने तथा बडागांव निवासी लाल जी तिवारी ने लखौरी ओवर व्रिज अंडर की सडक खराब होने से गिरकर चोटिल होने वाले दो पहिया वाहनो को बचाने के लिए एन ए आई से निर्माण कराने की मांग की। डीएम अयोध्या से की।आधिकतर शिकायत गांव मे जलभराव से संबधित रहीं।इस मौके पर उपजिलाधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव ,तहसील दार हेमंत गुप्ता ,नायब तहसीलदार  स्नेहिल वर्मा, शेखर शुक्ला, प्रभारी सीएचसी  डा अबसार अली सहित राजस्व कर्मी मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

15-07-2023-


सोहावल- अयोध्या। सोहावल तहसील सभागार मे जिलाधिकारी नीतिश कुमार की अध्यक्षता तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया।डीएम एसडीएम ने अमृत महोत्सव के तहत  तहसील...

Read Full Article
छह दिवसीय प्रशिक्षण में सिखाई आत्म रक्षा की विधियां

छह दिवसीय प्रशिक्षण में सिखाई आत्म रक्षा की विधियां 374

👤15-07-2023-

मार्शल आर्ट विशेषज्ञ रजत मौर्या ने द्वितीय चरण के 49 प्रशिक्षुओं को दिया प्रशिक्षण।

अयोध्या । अयोध्या जिले के डाभासेमर स्थित क्षेत्रीय ग्राम विकास संस्थान में चल रहे छह दिवसीय वीरांगना लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण में खेल अनुदेशकों तथा व्यायाम शिक्षकों को आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए। शनिवार को संपन्न हुए द्वितीय चरण के प्रशिक्षण में मिल्कीपुर,हैरिंग्टनगंज, मसौधा एवं बीकापुर ब्लॉक के खेल अनुदेशकों तथा व्यायाम शिक्षकों को विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षित किया गया।इस दौरान प्रशिक्षक रजत मौर्या एवं सहायक प्रशिक्षक अमित सिंह द्वारा प्रशिक्षुओं को मुट्ठी बांधना, लोअर पंच, अपर पंच,क्लोज स्टांस, वाकिंग स्टांस,फॉरवर्ड स्टांस,हेड ब्लॉक, साइड ब्लॉक,लोअर ब्लॉक, फ्रंट किक ,बैक किक,साइड किक  समेत आत्मरक्षा के दर्जनों विधियों के अलावा साइबर अपराध, एसिड अटैक, वीमन पावर लाइन 1090, डायल 112,181,1076 आदि के बारे में विस्तार से बताया गया। क्षेत्रीय ग्राम विकास संस्थान के प्रसार प्रशिक्षण अधिकारी एसके पांडेय ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन की महत्वकांक्षी वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा योजना परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत बालिकाओं के स्वावलंबन एवं विषम परिस्थितियों में आत्मनिर्भर बनाने तथा उसका मुकाबला करने में सक्षम बनाने के लिए अति आवश्यक है कहा कि यदि बेटियां सक्षम होंगी तो वह किसी भी परिस्थितियों में मुंहतोड़ जवाब दे सकेंगी।द्वितीय चरण के दौरान चार विकास खंड के 49 खेल अनुदेशकों तथा व्यायाम शिक्षकों ने संयुक्त रूप से प्रशिक्षण प्राप्त किया।

🕔राजेश कुमार

15-07-2023-


मार्शल आर्ट विशेषज्ञ रजत मौर्या ने द्वितीय चरण के 49 प्रशिक्षुओं को दिया प्रशिक्षण।

अयोध्या । अयोध्या जिले के डाभासेमर स्थित क्षेत्रीय ग्राम विकास...

Read Full Article
फतेहपुर तहसील के लोक सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

फतेहपुर तहसील के लोक सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन704

👤15-07-2023-

फतेहपुर बाराबंकी। तहसील फतेहपुर में माह के तीसरे शनिवार को तहसील के लोक सभागार में सम्पूर्ण समाधान  दिवस का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता  उपजिलाधिकारी न्यायिक फतेहपुर मो0 शम्स तबरेज़ खान ने की। सम्पूर्ण  समाधान दिवस में कुल 95 प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व से सम्बंधित 54 मामले आये जिसमें 8 का निस्तारण सम्बंधित अधिकारियों द्वारा मौके पर करा दिया गया, पुलिस विभाग से सम्बंधित 3  प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए, विकास विभाग से सम्बंधित 6 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, नगर पंचायत से सम्बंधित मात्र 1 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ, खाद्य एवं रसद विभाग से सम्बंधित 10 प्रार्थना पत्र आये, शिक्षा विभाग से सम्बंधित 1 प्रार्थना पत्र आया, चकबंदी विभाग से सम्बंधित 1 प्रार्थना-पत्र आया, वहीं विद्युत विभाग  से सम्बंधित 19 प्रार्थना-पत्र आये  सम्पूर्ण समाधान दिवस में सी0 ओ0  फतेहपुर रघुबीर सिंह, नायब तहसीलदार कुर्सी शरद कुमार व नायब तहसीलदार फतेहपुर, सर्किल के सभी थाना कोतवाली प्रभारी उपस्थित रहे। इसके अलावा लगभग तहसील स्तरीय सभी विभागों के अधिकारी सम्पूर्ण समाधान दिवस में मौजूद रहें।

🕔फहीम सिद्दीकी

15-07-2023-


फतेहपुर बाराबंकी। तहसील फतेहपुर में माह के तीसरे शनिवार को तहसील के लोक सभागार में सम्पूर्ण समाधान  दिवस का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता  उपजिलाधिकारी...

Read Full Article
एसपी को खुला चैलेंज नही लगेगा बुकी जुआ खेल पर,,शकील,राजन को प्राप्त है संरक्षण दीवान,चौकी पुलिस का

एसपी को खुला चैलेंज नही लगेगा बुकी जुआ खेल पर,,शकील,राजन को प्राप्त है संरक्षण दीवान,चौकी पुलिस का782

👤15-07-2023-

उन्नाव। आईजी जोन की टीम द्वारा बुकी जुआ खेलों की शिकायत पर दबिश देकर खुलासा किया था जिसपर आईजी जोन ने पुलिस अधीक्षक को अंकुश लगाने के निर्देश दिया और सदर कोतवाली पुलिस ने अंकुश तो लगा दिया लेकिन सरोसी चौकी में तैनात दीवान पातीराम मौर्या और कुछ अन्य सिपाहियो के संरक्षण में शातिर अपराधी शकील अहमद राजन रावत सहित आधा दर्जन बुकी जुआ खेल माफिया आज भी बेखौफ होकर बुकी जुआ खेल संचालित कर रखा है जिस पर यह कहना कोई गलत नही है कि यह दीवान और सिपाही तथा बुकी जुआ माफिया पुलिस अधीक्षक को खुली चैलेंज दे रखा है अब देखना है इस बुकी जुआ खेल माफियाओं पर अंकुश लगेगा या नही ?

आप लोगों को बताते चलें कि वर्तमान एसपी साहब द्वारा बुकी जुआ खेल संचालन सदर कोतवाली क्षेत्र में अंकुश लगवाने में 90 प्रतिशत तक सफल हो चुके हैं लेकिन विभाग के कुछ खाकीधारी धन के लालच में एसपी को खुली चुनौती बुकी जुआ खेल माफिया शातिर अपराधी शकील अहमद और राजन रावत के साथ मिलकर दे रहे हैं जो बेखौफ होकर पुराना खाद्य गोदाम पर शाम 3.30 बजे से देर रात तक बुकी जुआ खेल खिलवा रहे हैं बताया जाता है कि सरोसी चौकी में तैनात दीवान पातीराम मौर्या और नहरिया बाजार चौकी पुलिस का खुला संरक्षण दे रखा है इसीलिए इस बुकी जुआ पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।

🕔राजेश कुमार

15-07-2023-


उन्नाव। आईजी जोन की टीम द्वारा बुकी जुआ खेलों की शिकायत पर दबिश देकर खुलासा किया था जिसपर आईजी जोन ने पुलिस अधीक्षक को अंकुश लगाने के निर्देश दिया और सदर कोतवाली...

Read Full Article
फर्जी कांस्टेबल चढ़ा पुलिस के हत्थे,भेजा गया जेल

फर्जी कांस्टेबल चढ़ा पुलिस के हत्थे,भेजा गया जेल52

👤15-07-2023-

उन्नाव। थाना हसनगंज पुलिस ने एक फर्जी हेड कांस्टेबल को उस समय गिरफ्तार किया जब वह एक दुकानदार को धन उगाही के लिए धमका रहा था सूचना मिलते ही मौके पर प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे पुछतांछ में फर्जी निकला है जिसे मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। आपको बताते चलें कि विमलेश कुमार पुत्र गुड्डू निवासी नवागांव संडीला बेनीगंज देहात जनपद हरदोई गत दिवस थाना हसनगंज के अकबरपुर मोहिनी खेड़ा मोड़ के पास एक दुकानदार को धन उगाही के लिए धमका रहा था जिसकी सूचना किसी ने थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह को दी मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचकर पकड़ कर पुछतांछ में फर्जी कांस्टेबल ने जनपद रायबरेली के थाना महराज गंज में तैनात होना बताया और तीन दिन की छुट्टी पर आने की बात कही जब थाना से संपर्क किया गया तो  खुलासा हुआ जिसपर वह फर्जी निकला जिसपर मुकदमा अपराध संख्या 208/23 धारा 171,420,467,468, 471आईपीसी में दर्ज करके जेल भेज दिया है।

🕔राजेश कुमार

15-07-2023-


उन्नाव। थाना हसनगंज पुलिस ने एक फर्जी हेड कांस्टेबल को उस समय गिरफ्तार किया जब वह एक दुकानदार को धन उगाही के लिए धमका रहा था सूचना मिलते ही मौके पर प्रभारी निरीक्षक...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article