Back to homepage

Latest News

तहसीलदार द्वारा फर्जी नेम प्लेट की गाड़ी चलाई जाने के आरोपों की जांच की मांग

तहसीलदार द्वारा फर्जी नेम प्लेट की गाड़ी चलाई जाने के आरोपों की जांच की मांग679

👤14-07-2023-

तहसीलदार द्वारा फर्जी नेम प्लेट की गाड़ी चलाई जाने के आरोपों की जांच की मांगब्यूरो प्रमुख आगरा

आगरा। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने आगरा जिले के खेरागढ़ तहसील की तहसीलदार सीमा भारती पर राजस्थान की एक गाड़ी पर उत्तर प्रदेश का फर्जी नेम प्लेट चलाकर लगाकर चलाए जाने के आरोपों की तत्काल जांच की मांग की है। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ को भेजी अपनी शिकायत में अमिताभ ठाकुर ने कहा कि वीडियो और फोटोग्राफ्स सहित उन्हे दी जानकारी के अनुसार सीमा भारती द्वारा एक सफेद बोलेरो गाड़ी में यूपी 80 एफएल 7634 नामक फर्जी नेम प्लेट लगाकर चलाया जा रहा था। जब यह तथ्य लोगों की जानकारी में आया तो तत्काल उन नंबर प्लेटों को तोड़ दिया गया और अब वह गाड़ी बिना नंबर प्लेट के चल रही है। अमिताभ ठाकुर ने शिकायत के साथ नंबर प्लेट लगी गाड़ी, बिना नंबर प्लेट की वही गाड़ी और टूटे हुए नंबर प्लेट के वीडियो और फोटोग्राफ प्रस्तुत किए हैं। उन्होंने तहसीलदार जैसे वरिष्ठ पद पर बने तैनात अफसर के खिलाफ इस प्रकार के आरोपों को अत्यंत ही गंभीर बताते हुए इस पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच करा कर कठोरतम विधिक और प्रशासनिक कार्रवाई की मांग की है।

🕔tanveer ahmad

14-07-2023-


तहसीलदार द्वारा फर्जी नेम प्लेट की गाड़ी चलाई जाने के आरोपों की जांच की मांगब्यूरो प्रमुख आगरा

आगरा। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ...

Read Full Article
सरकारी काम में मनमाफिक कार्य न करने पर अपराधियों ने ब्लाक कर्मचारी को जमकर पीटा मुकदमा दर्ज

सरकारी काम में मनमाफिक कार्य न करने पर अपराधियों ने ब्लाक कर्मचारी को जमकर पीटा मुकदमा दर्ज222

👤14-07-2023-

जगदीशपुर अमेठी - थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित ब्लाक में  मनमाफिक कार्य ना करने पर दबंग अपराधियों द्वारा एक कर्मचारी को पीटने और गोली मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। जिसमें पीड़ित कर्मचारी ने आरोपी दबंग के खिलाफ थाने में तहरीर देकर जान माल की गुहार लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है।  बिजनौर जिला निवासी पीड़ित युवक पवन कुमार पुत्र भूरे सिंह ने बताया कि वह जगदीशपुर ब्लाक में मनरेगा तकनीकी सहायक के पद पर कार्यरत हैं जहां बृहस्पतिवार की शाम को बाजार शुक्ल थाना क्षेत्र निवासी पंकज सिंह जो वर्तमान में जगदीशपुर में रहता है ब्लाक में काम करने की वज़ह से पहचानता भी है मुझे कार्यालय से बाहर बुलाकर सरकारी कामो में मनमाफिक कार्य करने की बात कही जब मैंने असमर्थता जताई तो वह मुझे जातिसूचक गालियां देते हुए मारने लगा और कहा तुझे गोली मार दूंगा कोई कुछ नहीं कर पायेगा ।वहीं कार में मौजूद पंकज का अज्ञात साथी भी उतरा उसने भी उसे जमकर पीटा किसी तरह से उसने भाग कर अपनी जान बचाई। हमले में उसको गंभीर चोटे आई है लोगों की मानें तो पंकज सिंह पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं जो आये दिन जगदीशपुर ब्लाक कर्मचारियों अधिकारियों को मनमाफिक कार्य करने के लिए डराता धमकाता है जिसको सफेदपोश नेताओं का संरक्षण प्राप्त है वहीं इस सम्बन्ध में जगदीशपुर इंस्पेक्टर राकेश सिंह ने बताया कि आरोपित के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा अभियोग पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

🕔असद हुसैन

14-07-2023-


जगदीशपुर अमेठी - थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित ब्लाक में  मनमाफिक कार्य ना करने पर दबंग अपराधियों द्वारा एक कर्मचारी को पीटने और गोली मारने की धमकी देने का मामला...

Read Full Article
आई टी इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य अख़्तर सिद्दीकी का निधन

आई टी इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य अख़्तर सिद्दीकी का निधन423

👤14-07-2023-

सोहावल अयोध्या। शिक्षा क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने वाले फ़ैज़-ए-आम इंटर कॉलेज शेखपुर जाफर के संस्थापक/प्रबंधक व ए आई टी इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य अख़्तर सिद्दीकी का निधन हो गया।सिद्दीकी गंभीर बीमारी से पीड़ित थे और उनका इलाज लखनऊ के एक निजी हॉस्पिटल में काफी दिनो से चल रहा था। आज श्री अख्तर सिद्दीकी के निधन से शिक्षा जगत सहित सोहावल क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई जिसने भी सुना उनके आवास की तरफ दौड़ पड़ा।श्री सिद्दीकी के कई बिद्यालय व मदरसे चल रहे हैं उनका निधन शिक्षा क्षेत्र के लिए एक अपूरणीय क्षति माना जा रहा है।उनके निधन पर पूर्व प्रत्याशी बीकापुर विधान सभा क्षेत्र सपा नेता हाजी फिरोज खान गब्बर,  चेयरमैन राशिद खान, डाक्टर राम सुमेर,जिला उपाध्यक्ष एजाज खान,पूर्व प्रधान रौनाही मेराज खान,खुर्शीद खान,ब्राइट कैरियर इंटर कालेज कुंदुरखा खुर्द के प्रबंधक राजेश सिंह,ज्ञानकली इंटर कॉलेज मीरपुर कांटा के प्रवन्धक राजमणि सिंह,प्रधान संघ सोहावल ब्लाक अध्यक्ष/ग्राम प्रधान कुंदुरखाखुर्द अनुराग सिंह,अशोक पासी,माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला कोषाध्यक्ष मो.तारिक, सपा नेता शोएब खान,पूर्व ब्लाक प्रमुख फिरदौस,  नेता शोएब  खान, चुन्नी खान,सपा नेता अजय रावत, मास्टर अकलीम, इमरान अहमद, अजीमुद्दीन,अतिकुर्रहमान,रॉयल पब्लिक स्कूल सुचित्तागंज,सोहावल के प्रबंधक राजेश कुमार आदि शिक्षकों ने श्री सिद्दीकी के निधन पर प्रकट किया है ।

🕔मोहम्मद फहीम

14-07-2023-


सोहावल अयोध्या। शिक्षा क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने वाले फ़ैज़-ए-आम इंटर कॉलेज शेखपुर जाफर के संस्थापक/प्रबंधक व ए आई टी इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य...

Read Full Article
आओ हांथ बढ़ाएं, जनपद के हर बच्चे को आगे बढ़ाएं

आओ हांथ बढ़ाएं, जनपद के हर बच्चे को आगे बढ़ाएं86

👤14-07-2023-

उन्नाव। जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे के नेतृत्व में सभी परिषदीय विद्यालयों में उन्नति की अर्चना कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। उन्नति की अर्चना कार्यक्रम के द्वारा छात्र/छात्राओं को विद्यालय में उपस्थिति के प्रति सजग करने, उनमें अनुशासन में रहकर प्रतिस्पर्धा के लिए प्रेरित करने, बच्चों में आत्मविश्वास जागृत करने, निपुण भारत के लक्ष्यों से जोड़कर गतिविधियां प्रत्येक विद्यालय में करवाई जा रही है। उन्नतिं की अर्चना कार्यक्रम का द्वितीय फेज का प्रथम सप्ताह 10 जुलाई से प्रारंभ हो चुका है। सोमवार से शुक्रवार तक गतिविधियां संचालित की गईं और शनिवार को नोडल शिक्षकों द्वारा इसका मूल्यांकन किया जाना है। इस कार्यक्रम में पब्लिक स्कूलों को जोड़ने के उद्देश्य से एक बैठक जिलाधिकारी के निर्देशन में विकास भवन में आहूत की गई। इस बैठक में नगर क्षेत्र के सभी प्राइवेट स्कूलों ने प्रतिभाग किया। जिलाधिकारी महोदया ने उपस्थित प्रधानाचार्यों से कहा कि सभी अपने विद्यालय में 4 से 5 बच्चों का एक ग्रुप बनाएं और अपने पास के किसी विद्यालय में बच्चों को प्रार्थना सभा में प्रतिभाग करवाएं जिससे परिषदीय विद्यालय के बच्चे पब्लिक स्कूल में की जा रही गतिविधियों से लाभान्वित हो सकें। उन्होंने कहा कि सभी विद्यालय स्वेक्षा से एक एक विद्यालय चुन लें तथा 3 दिन के अंदर या जितनी जल्दी हो सके अपने बच्चों के नाम दे दें। उन्नति की अर्चना मे प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चों की आई डी जारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस तरह से बच्चों में नेतृत्व क्षमता का विकास होगा तथा उनमें जिम्मेदारी का भाव जाग्रत होगा तथा हमारे बच्चे विभिन्न नवाचारों से परिचित हो सकेंगे। जिलाधिकारी ने  कहा कि जिन भी विद्यालयों का प्रदर्शन उत्कृष्ट होगा उन बच्चों को 15 अगस्त को एक कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज ने कहा कि इस तरह के अभ्यास से प्राइवेट और सरकारी स्कूलों के बीच की दूरी कम होगी। हम एक साथ अच्छा कार्य कर रहे होंगे, साथ ही इस तरह से बच्चे समाज सेवा भी कर पाएंगे।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती संगीता सिंह ने बताया कि आज ही एक व्हाट्स एप ग्रुप बनाया जाएगा जिसमें सभी प्रबंधकों को जोड़ा जाएगा तथा उनके साथ पीपीटी साझा की जायेगी, जिससे सोमवार को सभी विद्यालय अपनी पूरी तैयारी कर लें।
बैठक में 44 विद्यालयों के प्रबंधक/प्रधानाचार्य, खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र, नोडल खंड शिक्षा अधिकारी सोमनाथ विश्वकर्मा, विमल श्रीवास्तव व एसआरजी सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

🕔राजेश कुमार

14-07-2023-


उन्नाव। जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे के नेतृत्व में सभी परिषदीय विद्यालयों में उन्नति की अर्चना कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। उन्नति की अर्चना कार्यक्रम...

Read Full Article
भयमुक्त इन्हौना क्षेत्र का सपना हुआ पूरा,महिला इंस्पेक्टर ने बनायी अपराधियों में खौफ

भयमुक्त इन्हौना क्षेत्र का सपना हुआ पूरा,महिला इंस्पेक्टर ने बनायी अपराधियों में खौफ847

👤14-07-2023-

इन्हौना छोड़ चुके अपराधी शान्ति व अमन से अब जी रहे हैं क्षेत्रवासी 

अमेठी - थाना इन्हौना क्षेत्र अब शान्ति व्यवस्था के लिये जाना जाता है यहां हर उस व्यक्ति को न्याय मिलता है जो पहले पुलिस के पास जाने में कतराते थे। लेकिन वह गरीब जनता जो पहले गांव में दलालों के संग थाना जाते थे जिसके एवज में उनकी एहसान चुकाने में वर्षों लग जाता था लेकिन जब से महिला निरीक्षक कंचन सिंह ने अपराधियो में खौफं पैदा कर दी है तथा जब से इन्हौना की कमान संभाली और मातहतों को हर व्यक्ति को सुरक्षा देने के लिये कड़े निर्देश दिया तथा गस्ती की भी स्वयं जिम्मेदारी सम्भाली जब से यह तो अपराधी जेल में यह तो अपराधी इन्हौना सर्किल छोड़ने पर मजबूर हो गये है तथा सर्किल में अपराध को रोकने के लिये ज्यादा से ज्यादा सीसी टीवी कैमरे लगवाने के लिये व्यापारियों को उत्साहित किया एक दौर में नशेड़ियों का जमावड़ा के लिये इन्हौना मुफीद कहा जाता था लेकिन अपराधी नशेड़ी व गौतश्कर सभी क्षेत्र में घुसने के लिये एक बार जरूर सोचते हैं हाल में भट्ठा का पुरवा में चौपाल लगी थी जिसमें ग्रामीणों ने शिकायत की रास्ता जल निकासी जैसी जन समस्या को त्वरित संज्ञान लेते स्वयं पूरे गांव में पैदल मार्च कर रास्ता जल निकासी समस्या पर दिशा निर्देश दिया।जिसको लेकर ग्रामीणों ने निरीक्षक कंचन सिंह का आभार व्यक्त किया और ग्रामीणों ने कहा कि यह पहला मौका जब किसी निरीक्षक ने वह भी महिला जो गांव में लोगों की समस्या को देखते त्वरित संज्ञान लिया।

🕔वसीम अहमद

14-07-2023-


इन्हौना छोड़ चुके अपराधी शान्ति व अमन से अब जी रहे हैं क्षेत्रवासी 

अमेठी - थाना इन्हौना क्षेत्र अब शान्ति व्यवस्था के लिये जाना जाता है यहां हर उस...

Read Full Article
सांसद ने किया बस हा जाने वाले मार्ग का शिलान्यास

सांसद ने किया बस हा जाने वाले मार्ग का शिलान्यास198

👤14-07-2023-

सोहावल अयोध्या -आज हाजीपुर बरसेंडी गांव के हाईवे स्थित  बसहा चौराहे से बस हा गांव जाने वाली 500 मीटर लंबी सड़क  का शुभारंभ  त्वरित योजना अंतर्गत शिलान्यास सांसद लल्लू सिंह ने किया ,  कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला उपाध्यक्ष  कृष्ण कुमार पांडेय खुन्नू ने कियाl इस मौके पर बोलते हुए सांसद ने कहा भारतीय जनता पार्टी की सरकार  गांव गरीब किसानों की सरकार है. देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में गांव से लेकर शहरों के सड़कों के नवनिर्माण में लगी है 1 वर्ष के भीतर प्रदेश के सभी गांव की सड़कें काली हो जाएंगे. सांसद ने वहां उपस्थित अभियंता वो ठेकेदार को निर्देशित करते हुए कहा कि इस सड़क का निर्माण 1 माह के भीतर हर हालत में कर दिया जाए. लगभग 25 लाख  रुपए की लागत से बनने वाली सड़क का निर्माण ग्रामीण अभियंत्रण विभाग करा रहा है. इस मौके पर कृष्ण कुमार पांडे मंडल अध्यक्ष विनोद गौड़ अरुण तिवारी  भूपेंद्र प्रताप सिंह बल्ले कमलेश सिंह शिव बक्स सिंह पिंटू काली प्रसाद विश्वकर्मा कप्तान तिवारी अंशुल दुबे  सच्चिदानंद तिवारी विनोद सिंह केडी मिश्रा अनुपम पांडे सहित लगभग 500 लोग मौजूद रहे

🕔tanveer ahmad

14-07-2023-


सोहावल अयोध्या -आज हाजीपुर बरसेंडी गांव के हाईवे स्थित  बसहा चौराहे से बस हा गांव जाने वाली 500 मीटर लंबी सड़क  का शुभारंभ  त्वरित योजना अंतर्गत शिलान्यास सांसद...

Read Full Article
सदर कोतवाली के लाकप से दो मुजरिम हुए फरार मचहडकंप

सदर कोतवाली के लाकप से दो मुजरिम हुए फरार मचहडकंप114

👤13-07-2023-

पुलिस घटना को दबाने में लगी,सभी जिम्मेदार जानकारी होने से कर रहे इंकार

जीडी पर पुलिस ने नही किया था दाखिल इस लिए सरदर्द नही,,पुलिस जिन चोरी लूट की घटनाओं का नही कर पा रही खुलासा उसी के लिए बिछाया था जाल 

उन्नाव। सदर कोतवाली पुलिस की हवालात से एक मुजरिम उस समय फरार हो गया जब तेज वारिस के साथ पीपल का पेड़ अचानक भरभरा कर गिर गया वही एएसपी और सीओ सिटी ने जानकारी होने से इंकार किया है।
जबकि सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने कहा मेरे यहां जितने मुजरिम थे उनमें से सभी है केवल आप के द्वारा ही सुन रहा हूं। आप लोगों को बताते चलें कि मैं अपने पुत्र की पर्स गिर गई थी जिसकी लिखित तहरीर सदर कोतवाली देने के लिए गया था वहा पर प्रभारी निरीक्षक महोदय सिपाही से मुजरिम के हवालात से भाग जाने के सम्बन्ध में पुछतांछ कर रहे थे जिसपर सिपाही का जबाब था वारिस के समय जब पीपल का पेड़ गिरा था उसी हड़कंप में भाग निकला है जिसका नाम अंकित निवासी बेहटा मुजावर है दूसरा कानपूर निवासी है दोनो युवक ऑटो रिक्शा चोर है बताया जाता है की अंकित को मगरवारा चौकी पुलिस पकड़ कर लाई थी दूसरे को कोतवाली पुलिस पकड़ कर कानपुर से ही लाई थी दोनों मुजरिम भाग निकले है पुलिस को सर दर्द अधिक इस लिए नही है कि किसी भी मुजरिम को जीडी पर दाखिल नहीं किया गया था इस लिए कोई ज़बाब देही नही बनेगी जिनको पुलिस ने गत दिवस शंका के आधार पर मगरवारा चौकी पुलिस और कोतवाली पुलिस कानपुर से गिरफ्तार किया था बताया कुछ लोगों को किसी घटना के विषय में पुछतांछ के लिए लाया गया था वही भाग गया है जबकि सूत्रों द्वारा बताया गया कि 14 लोगों को पकड़ कर बैठाया गया था उसी में एक मुजरिम फरार हो गया है।फिलहाल पुलिस मुजरिम भाग जाने की घटना को दबाने का प्रयास कर रही हैं।बताया जाता हैं कि जिन चोरी और लूट की घटनाओं का पुलिस खुलासा नहीं कर पा रही हैं उन्ही के खुलासे का चक्र व्यूह रच रही थी लेकिन भागने पर पुलिस की मंशा पर पानी फिर गया है।

🕔राजेश कुमार

13-07-2023-


पुलिस घटना को दबाने में लगी,सभी जिम्मेदार जानकारी होने से कर रहे इंकार

जीडी पर पुलिस ने नही किया था दाखिल इस लिए सरदर्द नही,,पुलिस जिन चोरी लूट की घटनाओं...

Read Full Article
ट्रांसफार्मर जलने से उमस व गर्मी से ग्रामीण परेशान

ट्रांसफार्मर जलने से उमस व गर्मी से ग्रामीण परेशान267

👤13-07-2023-

जगदीशपुर-अमेठी उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जले ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए अधिकारियों को 24 से 72 घंटे में बदलने का समय दिया गया है इसके बावजूद भी विद्युत उपकेंद्र थौरी के अंतर्गत दौलतपुर लोनहट गांव में लगा 63 केवीए ट्रांसफार्मर पिछले कई दिनों से फुंका पड़ा है बरसात के मौसम में रात्रि को अंधेरा पसरा रहता है लोगों को उमसभरी गर्मी व मच्छरों के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिजली विभाग के जेई तथा एसडीओ से शिकायत करने के बावजूद इस जले हुए ट्रांसफार्मर को न बदलने से गांव के लोगों में रोष व्याप्त है। गांव के ही कामिल,चंद्रपाल,श्याम सुंदर, शंकरपाल,लालता प्रसाद,रियाज आदि ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र के बिजली कर्मचारी बगैर सुविधा शुल्क लिए कोई काम करने को तैयार नहीं होते हैं और लोगों द्वारा शिकायत करने पर विभागीय कार्यवाही का डर दिखाकर रौब झाड़ते हैं।लोगों ने बताया कि उनके गांव में लगा 63 केवीए का ट्रांसफार्मर कुछ दिनों पूर्व जल गया था। इस ट्रांसफार्मर के जलने से बिजली के सभी उपकरण मात्र शोपीस बनकर रह गए हैं। कहा कि रात्रि के समय उनके गांव में पूरी तरह से अंधेरा पसरा रहता है बरसात का मौसम होने से कई लोग रात को गिरकर घायल भी हो चुके हैं तथा उमस भरी गर्मी व मच्छरों से  लोगों की नींद हराम हो गई है। पानी तथा मोबाइल चार्जिंग आदि के लिए लोगों को काफी समस्या हो रही है ग्रामीणों ने कहा कि विभागीय अधिकारियों से जले हुए ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए कह चुके हैं लेकिन उनकी समस्या पर किसी भी अधिकारी ने अभी तक गौर नहीं किया है। जिला अधिकारी अमेठी से जले हुए ट्रांसफार्मर को बदलवाने की मांग की है।
इस संबंध में अवर अभियंता थौरी के सीयूजी नंबर 9453007391 पर बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका फोन पहुंच से बाहर बताया।

🕔असद हुसैन

13-07-2023-


जगदीशपुर-अमेठी उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जले ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए अधिकारियों को 24 से 72 घंटे में बदलने का समय दिया गया है इसके बावजूद भी विद्युत उपकेंद्र...

Read Full Article
एडीएम सिटी अपर नगर आयुक्त ने किया लगने वाले बल्केश्वर मेले दौरा

एडीएम सिटी अपर नगर आयुक्त ने किया लगने वाले बल्केश्वर मेले दौरा583

👤13-07-2023-

प्लास्टिक के उपयोग पर कटेगा चालान

भण्डारे वालो को जरूरी होगा मेला परिसर मे डस्टबिन रखना

आगरा। सावन के दुसरे सोमवार को होने जा रहे बल्केश्वर मेले की तैयारियों जोरो से शुरू हो गयी है। इसी को लेकर एडीएम सिटी अनूप कुमार और अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव बल्केश्वर मेला समिति के पदाधिकारी को साथ लेकर बल्केश्वर पार्वती घाट और क्षैत्र का दौरा किया। साथ ही जेडएसओ महेन्द्र सिंह एसएफआई रचना गुप्ता को लाईट सड़क पर गड्डे नाली खरंजे आदि मेले से पहले दुरुस्त कराने का आदेश दिया। मेला कमेटी की अध्यक्ष ममता शर्मा ने मेले में लगने वाले भण्डारे ठेल ढकेल चाट पकोड़ी वालो से अनुरोध किया है कि डस्टबिन का प्रयोग अवश्य करें साथ ही प्लास्टिक के गिलास प्लेट कटोरी का प्रयोग मेला परिसर में नही किया जायेगा। जिस किसी को प्लास्टिक की सामग्री इस्तेमाल करते हुए देखा जाएगा उस का चालन नगर निगम द्वारा करवाया जाएगा। सर्व व्यवस्था प्रमुख चन्द्रेश गर्ग ने बताया मेला परिसर मे जगह जगह ई टॉयलेट लगाये जायेंगे और समय समय पर नगर निगम की कुड़ा गाड़ी कुड़ा लेने आयेंगी। 
मीडिया प्रभारी ऋषि अग्रवाल ने बताया सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए मेला परिसर मे सरस्वती विद्या मंदिर के एनसीसी 50 वॉलिंटियर लगाये जायेंगे जो भीड़ को नियंत्रण करने का कार्य करेंगे। 
मौके पर लेखपाल प्रताप सिंह गुर्जर पूर्व पार्षद अमित ग्वाला मुन्नु चौबे सोनू मित्तल आनन्द शर्मा नीरज अग्रवाल अरविन्द शर्मा लविश सचदेवा आदि मौजूद रहै।

🕔विष्णु सिकरवार

13-07-2023-


प्लास्टिक के उपयोग पर कटेगा चालान

भण्डारे वालो को जरूरी होगा मेला परिसर मे डस्टबिन रखना

आगरा। सावन के दुसरे सोमवार को होने जा रहे बल्केश्वर...

Read Full Article
संगठन सिस्टम सुधार संगठन के क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन 16 जुलाई को

संगठन सिस्टम सुधार संगठन के क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन 16 जुलाई को264

👤13-07-2023-

आगरा। एत्मादपुर दिनांक 16 जुलाई को भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह के कर कमलों द्वारा किया जा रहा है। कार्यालय के उद्धघाटन के पूर्व कार्यालय पर ही भारतीय किसान यूनियन भानू व सिस्टम सुधार संगठन की संयुक्त किसान सम्मान सभा आयोजित की जाएगी। जिसको भारतीय किसान में भानु के राष्ट्रीय अध्यक्ष संबोधित करेंगे। जिसमें भारतीय किसान यूनियन व सिस्टम सुधार संगठन मिलकर बड़ी घोषणा करेंगे तथा आगे के जो आंदोलन, प्रदर्शन तथा जो महापंचायत होनी सुनिश्चित है उनकी घोषणा की जाएगी। दोनों ही संगठन संयुक्त रूप से एक बड़ी घोषणा करने जा रहे हैं जो गांव गरीब किसान मजदूरों की लड़ाई को धार देने का काम करेगा। सिस्टम सुधार संगठन का क्षेत्रीय कार्यालय सवाई भवाईन रोड़ स्थित एबीएमडी कॉलेज के सामने स्थित है। इस कार्यालय को बनाने का उद्देश्य यह है कि संगठन जो गांव गरीब किसानों की लड़ाई लड़ता है उनकी समस्याएं संगठन गांव में ही सुनेगा तथा सुनने के पश्चात सभी की सहमति से समाधान के लिए इसी कार्यालय से ज्ञापन, आंदोलन महापंचायत तथा धरना प्रदर्शनों की घोषणा की जाया करेगी तथा सभी किसान तथा संघर्ष के साथी कार्यालय पर एकत्रित होकर समस्याओं के समाधान के लिए लड़ाई को लड़ा करेंगे। संगठन का उद्देश्य गांव की समस्या गांव में ही सुनी जाएगी और गांव में ही इसका समाधान किया जाएगा। प्रशासन को कार्यालय से ही समस्याओं के संबंध में अवगत कराया जाएगा तथा प्रशासन से यह भी कहा जाएगा कि समस्या का समाधान गांव में ही किया जाए। दोनों संगठनो की संयुक्त किसान सम्मान सभा में दोनों संगठनों के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी गण मंच को सुंदरता प्रदान करेंगे एवं आगे की रणनीति पर विचार करेंगे तथा बड़ी घोषणाएं करेंगे।
अतः आप सभी सम्मानित गांव गरीब किसान मजदूरों एवं संघर्ष के साथियों तथा गणमान्य जनों से निवेदन है कि समय सुबह 11:00 बजे दिन रविवार को कार्यालय पर पहुंचकर कार्यक्रम में अपनी सहभागिता प्रदान करें। आप सभी लोग सम्मान सहित सादर आमंत्रित हैं।

🕔विष्णु सिकरवार

13-07-2023-


आगरा। एत्मादपुर दिनांक 16 जुलाई को भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह के कर कमलों द्वारा किया जा रहा है। कार्यालय के उद्धघाटन...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article