Back to homepage

Latest News

स्कूलों में जलभराव रोकने  और साफ सफाई पर दे  विशेष ध्यान

स्कूलों में जलभराव रोकने और साफ सफाई पर दे विशेष ध्यान472

👤15-07-2023-

उन्नाव। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान /दस्तक अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य सहयोगी विभागों द्वारा संचारी रोगों से बचाव के सम्बंध की जा रही कार्यवाहियों का निरीक्षण जिला मलेरिया अधिकारी उन्नाव रमेश चन्द्र यादव द्वारा  कंपोजिट विद्यालय सोहरा मऊ उन्नाव में किया गया । उपस्थित बच्चो तथा अध्यापकों को संचारी रोगों से बचाव ,पर्यावरणीय स्वच्छता,के संबंध में शपथ दिलाई गई।उपस्थित शिक्षको  को निर्देशित किया गया  कि वे अभिभावकों ,तथा छात्रों  को दिमागी बुखार एव अन्य वेक्टर जनित रोगों तथा जल जनित रोगों से बचाव रोकथाम , एव उपचार हेतु जानकारी प्रदान की जाए। हर बुखार खतरनाक हो सकता है,बुखार  होने के कारण क्या है,बुखार होने पर क्या करे क्या न करे के विषय में जागरूक करे। सुरक्षित पीने का पानी  शौचालय का प्रयोग, खुले में शौच के नुकसान बताए जाने पर विशेष बल दिया जाए।विद्यालय परिसर में जल भराव ,तथा गंदगी  न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए।कैंपस में अगर झाड़ी या घास अधिक  हो जाए तो उसकी नियमित अंतराल पर साफ सफाई सुनिश्चित कराई जाए।छात्रों को पोस्टर प्रतियोगिता,बाद विवाद प्रतियोगिता, निबंध लेखन इत्यादि माध्यमों से पर्यावरणीय स्वच्छता,व्यक्तिगत स्वच्छता,क्लॉरिनेशन डेमो,पेयजल को उबालना ,साबुन से  हाथ धोने तथा दिमागी बुखार एव अन्य वेक्टर जनित रोगों तथा जल जनित रोगों से बचाव संबंधी प्रचार प्रसार सामग्री को स्कूलों में प्रमुख स्थानों पर प्रदर्शित किया जाए।स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए जिंगल्स को प्रतिदिन बच्चो को सुनाए जाए,इस कार्य में  किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।कैंपस में ही संचालित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की इंचार्च शिक्षिका श्रीमती मीनाक्षी गंगवार, उच्च माध्यमिक विद्यालय के इंचार्ज ओम शुक्ल के अलावा शिक्षिका  श्रीमती स्नेहिल पांडेय ,श्रीमती अंजली यादव,रचना तिवारी, सची मर्तोलिया,सुषमा, रेनू,रश्मि देवी, जनीता सिंह,रुचि देवी,राजकुमारी ,तथा अनुदेशक  के के तिवारी,भी उपस्थित रहे।

🕔राजेश कुमार

15-07-2023-


उन्नाव। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान /दस्तक अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य सहयोगी विभागों द्वारा संचारी रोगों से बचाव के सम्बंध की जा रही कार्यवाहियों...

Read Full Article
न्यायलय के आदेश पर एक सहित आठ पुलिस कर्मियों पर मुकदमा दर्ज

न्यायलय के आदेश पर एक सहित आठ पुलिस कर्मियों पर मुकदमा दर्ज 649

👤15-07-2023-

उन्नाव। दरोगा समेत 8  पुलिस कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज,सदर कोतवाली में तैनात रहे तत्कालीन मगरवारा चौकी इंचार्ज समेत 9 लोगो पर न्यायालय के आदेश पे मुकदमा दर्ज किया गया है दर्ज कराने वाली पीड़िता का आरोप है की  दरोगा ने उसके नाबालिक भतीजे को 5 दिन बैठाए रखा और यातनाएं दी पैसे की डिमांड की थी पैसे न देने पर उसके बेटे को जेल भेज दिया था सदर कोतवाली ने मुकदमा दर्ज कर मामले को जांच शुरू करदी l मगरवारा चौकी छेत्र के मसवासी गांव की रहने वाली सहनाज बेगम पुत्री अजमेर अली ने 29 जुलाई २०२२ को डीएम को एक प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई की मगरवारा चौकी इंचार्ज रोहित कुमार पांडेय ,आरक्षी विकास वर्मा ,अंकित यादव,जितेंद्र पाल सिंह,रोहित यादव, गांव के ही विपक्षी अभिषेक सिंह उर्फ लाला के साथ साजिश करके उसके भतीजे सोएब अहमद पर मोबाइल चोरी का का झूठा आरोप लगाकर चौकी में ले जाकर बंद करदिया   5 दिन तक उसको चौकी के कमरे में बंद करके मानसिक वा शारीरिक यातनाएं दी  इतना ही नही उसको उसके परिवार से भी नहीं मिलने दिया गया दरोगा रोहित पांडेय ने उसके परिवार को ब्लैकमेल करना सुरु कर दिया 50 हजार रुपए की डिमांड भी की 11महीने तक एफआईआर दर्ज नही हुई पीड़ित ने डीएम सीएम पोर्टल पे भी शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई जिससे पीड़ित परिवार ने 8अगस्त 2022 को न्यायालय का दरवाजा खटखटाया उसके बाद सुनवाई के दौरान पुलिस कर्मियों पर मुकदमा दर्ज हुआ  सदर कोतवाली में 11 महीने तक कोई फिर दर्ज नही हुई पीड़ित जब उच्च न्यायालय पहुंची न्यायालय के आदेश पर जिसमे लापरवाही में पाए जाने पर एसपी ने चौकी इंचार्ज उमा अग्रवाल को पुलिस लाइन हाजिर करदिया और तत्काल प्रभाव से न्यायाल के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ अब पुलिस मामले की जांच करही है l

🕔राजेश कुमार

15-07-2023-


उन्नाव। दरोगा समेत 8  पुलिस कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज,सदर कोतवाली में तैनात रहे तत्कालीन मगरवारा चौकी इंचार्ज समेत 9 लोगो पर न्यायालय के आदेश पे मुकदमा दर्ज...

Read Full Article
बीआरसी सुमेरपुर में फार्म 16 ए व 26 एएस में विसंगतियों का कैम्प लगाकर किया गया निस्तारण

बीआरसी सुमेरपुर में फार्म 16 ए व 26 एएस में विसंगतियों का कैम्प लगाकर किया गया निस्तारण672

👤15-07-2023-

 करीब 50 शिक्षक कर्मचारियों की आयकर से संबंधित विसंगतियों का किया गया निराकरण

उन्नाव। विकासखंड सुमेरपुर में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को बीआरसी कार्यालय सुमेरपुर में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के विशेष प्रयास से शिक्षक कर्मचारियों के फार्म 16 ए व 26 एएस में विसंगतियों के निराकरण को लेकर एक कैंप का सफल आयोजन कराया गया। जिसमें सुमेरपुर में कार्यरत करीब 50 शिक्षक कर्मचारियों की आयकर से संबंधित समस्त प्रकार की विसंगतियों का निराकरण विभागीय चार्टर्ड अकाउंटेंट के सहायक दिलीप वर्मा के द्वारा किया गया।
         बतातें चलें कि फॉर्म-16 में वह जानकारी होती है जो आपके टैक्स रिटर्न भरने के लिए जरूरी होती है। फॉर्म-16 एक टीडीएस सर्टिफिकेट है जो आपकी सभी कर योग्य आय और स्रोत पर विभिन्न कर कटौती (टीडीएस) को सूचीबद्ध करता है। यह आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल करने के लिए सबसे आवश्यक दस्तावेजों में से एक है। जिसे नियोक्ता द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किया जाता है। फॉर्म 26 एएस एक वार्षिक समेकित टैक्स स्टेटमेंट है। जिसे सभी टैक्सपेयर आयकर विभाग की वेबसाइट पर अपने पैन नंबर के मदद से एक्सेस कर सकते हैं। शिक्षक कर्मचारियों के फार्म 16 ए व 26 एएस में पैन नम्बर त्रुटिपूर्ण दर्ज होने, नाम गलत अंकित होने, सकल आय की गलत फीडिंग होने, फॉर्म 16 किसी कारणवश नहीं बन पाया था जिसके चलते शिक्षकों आईटीआर दाखिल करने में असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। जिसको देखते हुए बीआरसी सुमेरपुर में फार्म 16 ए व 26 एएस में विसंगतियों के निराकरण को लेकर कैंप का सफल आयोजन कराया गया। जिसमें सुमेरपुर में कार्यरत सभी शिक्षक कर्मचारियों की आयकर से संबंधित समस्त प्रकार की विसंगतियों का निराकरण विभागीय चार्टर्ड अकाउंटेंट के सहायक दिलीप कुमार वर्मा के द्वारा किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला महामंत्री संकल्प मिश्रा जिला उपाध्यक्ष धर्मेश श्रीवास्तव देश दीपक पाण्डेय दिलीप सिंह महेश द्विवेदी अमरेश विक्रम सिंह रुद्रेश सिंह मनीष सिंह अनुराधा सिंह अभिषेक वीरेंद्र गौरव नीलम शालिनी शशि लेखा आशीष अमित संतोष यादव दिनेश कुमार राकेश वर्मा समेत आदि मौजूद रहे।

🕔राजेश कुमार

15-07-2023-


 करीब 50 शिक्षक कर्मचारियों की आयकर से संबंधित विसंगतियों का किया गया निराकरण

उन्नाव। विकासखंड सुमेरपुर में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार...

Read Full Article
प्रशिक्षुओं ने विपिन सिंह को चुना मिस्टर फ्रेशर

प्रशिक्षुओं ने विपिन सिंह को चुना मिस्टर फ्रेशर934

👤14-07-2023-

अयोध्या। क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान डाभासेमार अयोध्या में चल रहे छह दिवसीय वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई आत्म रक्षा प्रशिक्षण के द्वितीय बैच में विपिन सिंह को मिस्टर फ्रेशर चुना गया।बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत मिल्कीपुर, मसौधा,हैरिंग्टनगंज एवं बीकापुर विकासखंड के खेल अनुदेशकों व व्यायाम शिक्षकों का वर्तमान में छह दिवसीय आत्म रक्षा प्रशिक्षण गतिमान है।प्रशिक्षण के दौरान सभी प्रशिक्षुओं ने विपिन सिंह को मिस्टर फ्रेशर चुना है।प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पुरुष एवं महिला प्रशिक्षुओं ने विकासखंड मिल्कीपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय चकनथा में खेल अनुदेशक के पद पर कार्यरत हंसमुख तथा सहज स्वभाव के धनी विपिन सिंह को प्रशिक्षण के दौरान शानदार प्रदर्शन एवं समीक्षाओं के आधार पर मिस्टर प्रेशर चुना गया है। बताते चलें कि उत्तर प्रदेश सरकार  द्वारा परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्राओं को विषम परिस्थितियों में अपनी रक्षा करने के लिए आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जाना है जिसके लिए जिले के सभी खेल अनुदेशकों व व्यायाम शिक्षकों को तीन चरणों में क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान डाभासेमर अयोध्या में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

🕔tanveer ahmad

14-07-2023-


अयोध्या। क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान डाभासेमार अयोध्या में चल रहे छह दिवसीय वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई आत्म रक्षा प्रशिक्षण के द्वितीय बैच में विपिन सिंह...

Read Full Article
निःशुल्क नेत्र शिविर लोगों के लिए वरदान से कम नहीं -गोपी चंद्र बाजपेई

निःशुल्क नेत्र शिविर लोगों के लिए वरदान से कम नहीं -गोपी चंद्र बाजपेई 134

👤14-07-2023-

अमेठी:सिंहपुर-उसरहा- एक दिवसीय निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन हर महीने की तरह इस महीने भी महीने के दूसरे शुक्रवार को क्षेत्र के वरिष्ट समाजसेवी पं गोपी चंद्र बाजपेयी के नेतृत्व में ,इंदिरा गाँधी नेत्र चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र मुंशीगंज,अमेठी के तत्वाधान में आयोजित किया गया,शिविर में पहुँचे समाजसेवी गोपी चंद्र बाजपेयी ने कहा महंगाई के इस दौर में निःशुल्क नेत्र शिविर लोगों के लिए संजीवनी का काम करेगी। इस तरह के शिविर किसी वरदान से कम नहीं हैं। ऐसे लोगों को जिनके पास आर्थिक रूप से कमजोर को शिविर के माध्यम से नेत्र रोग की जांच करवा पाएंगे।इसके लिए हमें अपने क्षेत्रीय सांसद माननीय राहुल गाँधी जी का हृदय से आभार करना चाहिए।
नेत्र शिविर के सहआयोजक अभिषेक बाजपेयी ने इस पुनीत कार्य के लिए इंदिरा गाँधी नेत्र चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र संस्थान के पदाधिकारियों को बधाई दी।साथ ही बताया कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय उसरहा के पास पंचायत घर में निम्नलिखित संस्थान के सहयोग से हर माहीने के दूसरे शुक्रवार को निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया जाता है,आजके नेत्र शिविर में 150 मरीजो का नेत्र परीक्षण किया गया,जिसमे 60 मरीजों को मोतियाबिंद हेतु चिन्हित किया,साथ ही 50 मरीजो को रोशनी हेतु चश्मा प्रदान किया गया,इस अवसर पर डॉक्टर सत्य प्रकाश एवं कैम्प कॉर्डिनेटर कल्पनाथ यादव सहित अस्पताल का समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा,इस दौरान महादेव गुप्ता,पप्पू यादव,बेचू निर्मल,मुकेश विश्वास,गुड्डू चौधरी,राजकुमार शुक्ला, आदि लोगो का विशेष योगदान रहा।

🕔वसीम अहमद

14-07-2023-


अमेठी:सिंहपुर-उसरहा- एक दिवसीय निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन हर महीने की तरह इस महीने भी महीने के दूसरे शुक्रवार को क्षेत्र के वरिष्ट समाजसेवी पं गोपी चंद्र बाजपेयी...

Read Full Article
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग प्रति तीन माह पर जनपद स्तरीय स्टीयरिंग कमेटी की नियमित कराए बैठक

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग प्रति तीन माह पर जनपद स्तरीय स्टीयरिंग कमेटी की नियमित कराए बैठक216

👤14-07-2023-

मिड डे मील, बाल विकास पुष्टाहार, अस्पतालों व राशन दुकानों पर मिलने वाले खाद्य पदार्थों के मानक अनुपालन हेतु नमूने लेने व जांच की करें कार्यवाही

आगरा। शुक्रवार को विधान परिषद की खाद्य पदार्थों में मिलावट और नकली दवाओं के प्रचलन से जनजीवन की स्वास्थ्य समस्याओं पर रोकथाम संबंधी जांच समिति की बैठक मा.सभापति अरुण पाठक तथा समिति के मा. सदस्य श्रीमती प्रज्ञा त्रिपाठी,विक्रांत उर्फ रिशु , डॉ. आकाश अग्रवाल तथा उपसचिव पीएन द्विवेदी की अध्यक्षता में सर्किट हाउस में संपन्न हुई।
बैठक में सर्व प्रथम मा.सभापति ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की जनपद स्तरीय स्टीयरिंग कमेटी की बैठक की जानकारी ली जिसमें बताया गया कि जनपद आगरा व मैनपुरी में वर्ष 2022-23 में दो- दी बैठक संपन्न हुई हैं। मा. सभापति ने प्रत्येक तिमाही पर नियमित बैठक करने के निर्देश दिए। बैठक में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा मिड डे मील, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, बाल विकास पुष्टाहार तथा अस्पतालों में दिए जाने वाले खाद्य पदार्थों के बारे में समीक्षा की जिसमें बताया गया कि वर्ष 2021-22 में 60 मिड डे मील के नमूने,11 सार्वजनिक वितरण प्रणाली तथा 13 बाल विकास पुष्टाहार के नमूने तथा 2022-23 में 29 मिड डे मील के नमूने,तीन सार्वजनिक वितरण प्रणाली तथा चार बाल विकास पुष्टाहार के नमूने संग्रहीत किए गए, सभापति ने मिड डे मील में बच्चों को दिए जाने वाले दूध की जांच करने को निर्देशित किया। बैठक में सभापति ने जिला आपूर्ति अधिकारी को खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन तथा बांट माप विभाग के समन्वय से राशन दुकानों की जांच कराने के निर्देश दिए। जनपद स्तर पर अर्थदंड से संबंधित वादों के निस्तारण की समीक्षा में बताया गया कि जनपद आगरा में वर्ष 2021-22 में कुल 360 वादों में 210 का निस्तारण किया गया है शेष विचाराधीन हैं, जनपद मैनपुरी में 448 वादों का अनुश्रवण किया जा रहा है, सभापति ने प्रभावी अनुश्रवण कर तय समय सीमा में शीघ्र सभी वाद निस्तारित करने हेतु निर्देश दिए।
बैठक में नकली ब्लड बैंक, अनधिकृत पैथोलॉजी, बिना लाइसेंस के मेडिकल स्टोर एवं प्रतिबंधित दवाओं की समीक्षा की जिसमें बताया गया कि जनपद आगरा में 2021-22 में 29 व वर्ष 2022-23 में दस तथा जनपद मैनपुरी में एक बिना लाइसेंस संचालित मैडिकल स्टोर पर कार्यवाही की गई है। सभापति ने मैडिकल का बिना भौतिक निरीक्षण किए लाइसेंस रिन्युवल न करने तथा स्टॉकिस्ट के यहां भी निरीक्षण करने व नमूने लेकर जांच के आदेश दिए। बैठक में दूध से निर्मित खाद्य पदार्थों में मिलावट की रोकथाम हेतु कृत कार्यवाही की समीक्षा की तथा जरूरी दिशा निर्देश दिए, होटल,रेस्टोरेंट, खानपान की दुकानों में खाद्य तेल के बार बार प्रयोग को रोकने तथा सभी की जांच कर हाइजीन रेटिंग किचन प्रमाणपत्र लेने, प्रदूषित स्थलों पर खाद्य सामग्री के विक्रय पर रोक लगाने तथा कैंप लगा कर जन जागरूकता किए जाने के निर्देश दिए। बैठक में मसालों एवं खाद्य तेलों एवं दालों में मिलावट आदि की रोकथाम के लिए कार्यवाही के विवरण की समीक्षा की गई तथा वित्तीय वर्ष के स्थान पर प्रतिमाह 40 नमूने लेने के निर्देश दिए। सभापति महोदय ने खाद्य सामग्रियों के मैनुफैक्चरिंग यूनिट/फैक्ट्री से नमूने लेने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि जहां खाद्य पदार्थों का निर्माण हो रहा है वहां की जांच जरूरी है। समिति द्वारा खाद्य एवं औषधि कंपनियों के लाइसेंस प्रक्रिया, लाइसेंस निरस्तीकरण के मानक तथा जनपद में औषधि निर्माता कंपनियों के बारे में भी जानकारी ली जिसमें बताया गया कि जनपद आगरा में 14 औषधि निर्माता कंपनी हैं एवं जनपद मैनपुरी में कोई निर्माता कंपनी नहीं है, समिति ने मानकों के अनुरूप लाइसेंस निर्गत करने के निर्देश दिए। समिति ने सभी अस्पतालों में लाइसेंस नंबर, डॉक्टर का नाम व मोबाइल नंबर, बैड की संख्या तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक हेल्पलाइन नंबर का बोर्ड लगवाने को मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया। बैठक में आयुष विभाग को परचून व अन्य दवाओं की दुकानों पर विजयावटी या अन्य नाम से बिकने वाली भांग की गोलियों पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। बैठक में जिला आबकारी अधिकारी के अनुपस्थित रहने नाराजगी व्यक्त की। सभापति ने खाद्य पदार्थों तथा औषधियों के निरंतर सैंपल लेने, जांच में नकली, मिलावट तथा अधोमानक पाए जाने पर समयबद्ध विधिक प्रक्रिया पूर्ण कर दोषियों को दंडित करने के कड़े निर्देश दिए।
बैठक में पुलिस आयुक्त डॉ.प्रीतिन्दर सिंह,जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, मुख्य विकास अधिकारी ए. मनिकंडन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.अरुण श्रीवास्तव, एडीएम सिटी अनूप कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट आनंद कुमार सिंह, तथा जनपद आगरा व मैनपुरी के खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों सहित ड्रग इंस्पेक्टर मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

14-07-2023-


मिड डे मील, बाल विकास पुष्टाहार, अस्पतालों व राशन दुकानों पर मिलने वाले खाद्य पदार्थों के मानक अनुपालन हेतु नमूने लेने व जांच की करें कार्यवाही

आगरा।...

Read Full Article
एक साइड में अधूरे पड़े सर्विस रोड़ को पूरा कराए जाने की माँग को लेकर किसान नेता के नेतृत्व में कमिश्नर के नाम सम्बोधित अपर आयुक्त को ज्ञापन दिया

एक साइड में अधूरे पड़े सर्विस रोड़ को पूरा कराए जाने की माँग को लेकर किसान नेता के नेतृत्व में कमिश्नर के नाम सम्बोधित अपर आयुक्त को ज्ञापन दिया 451

👤14-07-2023-

आगरा। इनर रिंग रोड़ व लखनऊ एक्सप्रेस वे के जीरो पॉइंट गाँव एत्मादपुर मदरा पर उतार चढ़ाव/कट तथा इनर रिंग रोड के एक साइड में अधूरे पड़े सर्विस रोड़ को पूरा कराए जाने की माँग को लेकर आज किसान नेता सोमबीर यादव के नेतृत्व में कमिश्नर के नाम सम्बोधित अपर आयुक्त  श्रीमती मंजूलता को दिया गया।
किसान नेता सोमबीर यादव ने बताया कि आगरा इनर रिंग रोड गाँव मदरा पर लखनऊ एक्सप्रेस वे का प्लस पॉइंट हैं। लेकिन सैकड़ों गाँवो के ग्रामीणों को उतार चढ़ाव ना होने के कारण रमाडा चौराहे से होकर आना जाना होता हैं।
जो प्लस पॉइंट से पांच किलोमीटर दूर है ।जिससे आसपास के सैकड़ों ग्रामीणों को आने जाने मिलाकर दस किलोमीटर तक का चक्कर लगाना पड़ता है।
जिससे ग्रामीणों ने काफी आक्रोश जताया है।
दूसरी समस्या आगरा इनर रिंग रोड गाँव महुआखेड़ा के तीसरे अंडर पास से लेकर रमाडा चौराहे तक एक साइड का ही सर्विस रोड़   चालू है।
दूसरी तरफ का सर्विस आज तक अधूरा पड़ा हैं।जिससे आसपास के सैकड़ों गाँवो के ग्रामीणों का गलत दिशा/ रॉन्ग साइड से आना जाना रहता है। जिससे आए दिन दुर्घटना होती रहती हैं।
कई बार दुर्घटनाओं के कारण दर्जनों लोगों की जाने जा चुकी हैं। आये दिन दुर्घटनाओं के घटित होने के कारण ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है।
किसान नेता सोमबीर यादव व मुकेश पाठक ने सयुक्त रूप कहा है कि अगर 15 दिनों में हमारी कट/उतार चढ़ाव दिये जाने की माँग तथा अधूरे पड़े सर्विस रोड़ को पूरा नहीं किया गया तो सैकड़ों गाँवो के ग्रामीण संगठित होकर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।
अगर किसी प्रकार की कोई भी घटना घटित होती हैं तो शासन प्रशासन जिम्मेदार होगा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुकेश पाठक, उदयवीर सिंह  कुशवाह रामगोपाल शर्मा, प्रानसुख कुशवाह, लक्ष्मी नारायण बघेल, राहुल कुशवाह, बाबूलाल फौजदार आदि लोग मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

14-07-2023-


आगरा। इनर रिंग रोड़ व लखनऊ एक्सप्रेस वे के जीरो पॉइंट गाँव एत्मादपुर मदरा पर उतार चढ़ाव/कट तथा इनर रिंग रोड के एक साइड में अधूरे पड़े सर्विस रोड़ को पूरा कराए जाने की...

Read Full Article
तहसीलदार द्वारा फर्जी नेम प्लेट की गाड़ी चलाई जाने के आरोपों की जांच की मांग

तहसीलदार द्वारा फर्जी नेम प्लेट की गाड़ी चलाई जाने के आरोपों की जांच की मांग778

👤14-07-2023-

तहसीलदार द्वारा फर्जी नेम प्लेट की गाड़ी चलाई जाने के आरोपों की जांच की मांगब्यूरो प्रमुख आगरा

आगरा। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने आगरा जिले के खेरागढ़ तहसील की तहसीलदार सीमा भारती पर राजस्थान की एक गाड़ी पर उत्तर प्रदेश का फर्जी नेम प्लेट चलाकर लगाकर चलाए जाने के आरोपों की तत्काल जांच की मांग की है। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ को भेजी अपनी शिकायत में अमिताभ ठाकुर ने कहा कि वीडियो और फोटोग्राफ्स सहित उन्हे दी जानकारी के अनुसार सीमा भारती द्वारा एक सफेद बोलेरो गाड़ी में यूपी 80 एफएल 7634 नामक फर्जी नेम प्लेट लगाकर चलाया जा रहा था। जब यह तथ्य लोगों की जानकारी में आया तो तत्काल उन नंबर प्लेटों को तोड़ दिया गया और अब वह गाड़ी बिना नंबर प्लेट के चल रही है। अमिताभ ठाकुर ने शिकायत के साथ नंबर प्लेट लगी गाड़ी, बिना नंबर प्लेट की वही गाड़ी और टूटे हुए नंबर प्लेट के वीडियो और फोटोग्राफ प्रस्तुत किए हैं। उन्होंने तहसीलदार जैसे वरिष्ठ पद पर बने तैनात अफसर के खिलाफ इस प्रकार के आरोपों को अत्यंत ही गंभीर बताते हुए इस पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच करा कर कठोरतम विधिक और प्रशासनिक कार्रवाई की मांग की है।

🕔tanveer ahmad

14-07-2023-


तहसीलदार द्वारा फर्जी नेम प्लेट की गाड़ी चलाई जाने के आरोपों की जांच की मांगब्यूरो प्रमुख आगरा

आगरा। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ...

Read Full Article
सरकारी काम में मनमाफिक कार्य न करने पर अपराधियों ने ब्लाक कर्मचारी को जमकर पीटा मुकदमा दर्ज

सरकारी काम में मनमाफिक कार्य न करने पर अपराधियों ने ब्लाक कर्मचारी को जमकर पीटा मुकदमा दर्ज963

👤14-07-2023-

जगदीशपुर अमेठी - थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित ब्लाक में  मनमाफिक कार्य ना करने पर दबंग अपराधियों द्वारा एक कर्मचारी को पीटने और गोली मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। जिसमें पीड़ित कर्मचारी ने आरोपी दबंग के खिलाफ थाने में तहरीर देकर जान माल की गुहार लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है।  बिजनौर जिला निवासी पीड़ित युवक पवन कुमार पुत्र भूरे सिंह ने बताया कि वह जगदीशपुर ब्लाक में मनरेगा तकनीकी सहायक के पद पर कार्यरत हैं जहां बृहस्पतिवार की शाम को बाजार शुक्ल थाना क्षेत्र निवासी पंकज सिंह जो वर्तमान में जगदीशपुर में रहता है ब्लाक में काम करने की वज़ह से पहचानता भी है मुझे कार्यालय से बाहर बुलाकर सरकारी कामो में मनमाफिक कार्य करने की बात कही जब मैंने असमर्थता जताई तो वह मुझे जातिसूचक गालियां देते हुए मारने लगा और कहा तुझे गोली मार दूंगा कोई कुछ नहीं कर पायेगा ।वहीं कार में मौजूद पंकज का अज्ञात साथी भी उतरा उसने भी उसे जमकर पीटा किसी तरह से उसने भाग कर अपनी जान बचाई। हमले में उसको गंभीर चोटे आई है लोगों की मानें तो पंकज सिंह पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं जो आये दिन जगदीशपुर ब्लाक कर्मचारियों अधिकारियों को मनमाफिक कार्य करने के लिए डराता धमकाता है जिसको सफेदपोश नेताओं का संरक्षण प्राप्त है वहीं इस सम्बन्ध में जगदीशपुर इंस्पेक्टर राकेश सिंह ने बताया कि आरोपित के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा अभियोग पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

🕔असद हुसैन

14-07-2023-


जगदीशपुर अमेठी - थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित ब्लाक में  मनमाफिक कार्य ना करने पर दबंग अपराधियों द्वारा एक कर्मचारी को पीटने और गोली मारने की धमकी देने का मामला...

Read Full Article
आई टी इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य अख़्तर सिद्दीकी का निधन

आई टी इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य अख़्तर सिद्दीकी का निधन467

👤14-07-2023-

सोहावल अयोध्या। शिक्षा क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने वाले फ़ैज़-ए-आम इंटर कॉलेज शेखपुर जाफर के संस्थापक/प्रबंधक व ए आई टी इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य अख़्तर सिद्दीकी का निधन हो गया।सिद्दीकी गंभीर बीमारी से पीड़ित थे और उनका इलाज लखनऊ के एक निजी हॉस्पिटल में काफी दिनो से चल रहा था। आज श्री अख्तर सिद्दीकी के निधन से शिक्षा जगत सहित सोहावल क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई जिसने भी सुना उनके आवास की तरफ दौड़ पड़ा।श्री सिद्दीकी के कई बिद्यालय व मदरसे चल रहे हैं उनका निधन शिक्षा क्षेत्र के लिए एक अपूरणीय क्षति माना जा रहा है।उनके निधन पर पूर्व प्रत्याशी बीकापुर विधान सभा क्षेत्र सपा नेता हाजी फिरोज खान गब्बर,  चेयरमैन राशिद खान, डाक्टर राम सुमेर,जिला उपाध्यक्ष एजाज खान,पूर्व प्रधान रौनाही मेराज खान,खुर्शीद खान,ब्राइट कैरियर इंटर कालेज कुंदुरखा खुर्द के प्रबंधक राजेश सिंह,ज्ञानकली इंटर कॉलेज मीरपुर कांटा के प्रवन्धक राजमणि सिंह,प्रधान संघ सोहावल ब्लाक अध्यक्ष/ग्राम प्रधान कुंदुरखाखुर्द अनुराग सिंह,अशोक पासी,माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला कोषाध्यक्ष मो.तारिक, सपा नेता शोएब खान,पूर्व ब्लाक प्रमुख फिरदौस,  नेता शोएब  खान, चुन्नी खान,सपा नेता अजय रावत, मास्टर अकलीम, इमरान अहमद, अजीमुद्दीन,अतिकुर्रहमान,रॉयल पब्लिक स्कूल सुचित्तागंज,सोहावल के प्रबंधक राजेश कुमार आदि शिक्षकों ने श्री सिद्दीकी के निधन पर प्रकट किया है ।

🕔मोहम्मद फहीम

14-07-2023-


सोहावल अयोध्या। शिक्षा क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने वाले फ़ैज़-ए-आम इंटर कॉलेज शेखपुर जाफर के संस्थापक/प्रबंधक व ए आई टी इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article