Back to homepage

Latest News

पत्रकार सुशील कुमार मिश्रा को यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन उपजा का जिला उपाध्यक्ष किया गया नियुक्त

पत्रकार सुशील कुमार मिश्रा को यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन उपजा का जिला उपाध्यक्ष किया गया नियुक्त450

👤12-07-2023-

गौरीगंज अमेठी। जनपद के तेजतर्रार निष्पक्ष, निर्भीक, युवा पत्रकार सुशील कुमार मिश्रा को यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन उपजा का जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। उपजा के जिला अध्यक्ष सुधीर रंजन द्विवेदी द्वारा मनोनयन पत्र दिया गया मनोनयन पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देश व सहमति पर प्रदेश के सबसे पुराने व सबसे सक्रिय पत्रकार संगठन यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन उपजा का जनपद अमेठी का उपाध्यक्ष सुशील कुमार मिश्रा को नियुक्त किया गया है। उपजा द्वारा दिए गए विशेष जिम्मेदारी को स्वीकार करते हुए पत्रकार सुशील कुमार मिश्रा ने कहा कि संगठन ने जो दायित्व सौंपा है उसका पूर्णता ईमानदारी के साथ निर्वाहन किया जाएगा पत्रकारों के हित के लिए पत्रकारों की रक्षा और सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहूंगा। जहां भी पत्रकारों की हित की बात आएगी आवाज को बुलंद किया जाएगा। पत्रकारों का शोषण नहीं होने दिया जाएगा किसी भी अधिकारी कर्मचारी व सरहंग व्यक्ति द्वारा अगर पत्रकारों का शोषण होता है तो उसके खिलाफ आवाज बुलंद की जाएगी पत्रकारों के हित की रक्षा की जाएगी। संगठन के हित में और संगठन से जुड़े साथियों के हित में सदैव तत्पर रहूंगा संगठन के दिशा निर्देश के अनुसार कार्य किया जायेगा।

🕔इसराक अहमद / असद हुसैन

12-07-2023-


गौरीगंज अमेठी। जनपद के तेजतर्रार निष्पक्ष, निर्भीक, युवा पत्रकार सुशील कुमार मिश्रा को यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन उपजा का जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। उपजा...

Read Full Article
पंडित प्रताप नरायन स्मारक इंटर कॉलेज में लगेगा निःशुल्क मोतियाबिंद का कैंप

पंडित प्रताप नरायन स्मारक इंटर कॉलेज में लगेगा निःशुल्क मोतियाबिंद का कैंप455

👤12-07-2023-

सोहावल,अयोध्या ।विकासखंड सोहावल अंतर्गत ग्राम पंचायत पिरखौली के मजरे प्रतापपुर में पंडित प्रताप नरायन स्मारक इंटर कॉलेज में 19 जुलाई 2023 को सुबह 10:00 बजे से आंख से संबंधित मोतियाबिंद आदि का कैंप अयोध्या आई हॉस्पिटल द्वारा लगाया जाएगा इसमें मोतियाबिंद का  इलाज एवं आपरेशन दवा निःशुल्क रहेगी जिसमें सभी लोगों को आधार, पहचान पत्र (ओटर कार्ड) एक सेट कपड़ा लाना अनिवार्य होगा। उक्त जानकारी विद्यालय के प्रबंधक कप्तान तिवारी ने दी।

🕔मोहम्मद फहीम

12-07-2023-


सोहावल,अयोध्या ।विकासखंड सोहावल अंतर्गत ग्राम पंचायत पिरखौली के मजरे प्रतापपुर में पंडित प्रताप नरायन स्मारक इंटर कॉलेज में 19 जुलाई 2023 को सुबह 10:00 बजे से आंख से...

Read Full Article
डिजिटलीकरण के दौर में सरकार द्वारा दिये गए टैबलेट छात्रों के लिए लाभकारी हैं :आशा मौर्य

डिजिटलीकरण के दौर में सरकार द्वारा दिये गए टैबलेट छात्रों के लिए लाभकारी हैं :आशा मौर्य887

👤12-07-2023-

महमूदाबाद सीतापुर। फखरूद्दीन अली अहमद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय महमूदाबाद में डीजी शक्ति योजनान्तर्गत  महाविद्यालय में अध्ययनरत एम०ए० तथा एम०काम० द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरण का आयोजन किया गया। टेबलेट वितरण समारोह की मुख्य अतिथि विधायक महमूदाबाद आशा मौर्य थीं। समारोह का आरंभ विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की प्रतिमा के दीप प्रज्वलन एवं मुख्य अतिथि के स्वागत गीत से हुआ। कार्यक्रम के आरंभ में महाविद्यालय के प्राचार्या डॉ0 सीमा सिंह द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। 
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के कर कमलों से 263 छात्रों को टेबलेट वितरित किया गया। अपने उदबोधन में मुख्य अतिथि द्वारा अध्ययनरत छात्र छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान करते हुए उदगार व्यक्त किया गया कि डिजिटलीकरण के दौर में प्रदेश सरकार द्वारा प्रदत्त इस टैबलेट  का उपयोग कर अर्जित ज्ञान में अभिवृद्धि की जा सकती है एवं यह टैबलेट छात्रों के लिए लाभकारी हैं। अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्राचार्य डॉक्टर सीमा सिंह द्वारा व्यक्त किया गया कि शिक्षा के ज्ञान की राह में आने वाली बाधाएं टैबलेट की प्राप्ति से अवश्य दूर होंगी। इसके माध्यम से वैश्विक ज्ञान तक आप की पहुंच सुनिश्चित हो सकेंगी।
टेबलेट वितरण के नोडल प्रभारी डॉ मनोज कुमार द्वारा मुख्य अतिथि का धन्यवाद ज्ञापित किया गया कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर मुंतजिर कायमी द्वारा किया गया। अंत में प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं वृक्षारोपण अभियान के तहत मुख्य अतिथि ने महाविद्यालय प्रांगण में फलदार पौधे का पौधारोपण कर महाविद्यालय की हरीतिमा में अभिवृद्धि  की गई । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकगण प्रो० सर्वेश कुमार मिश्र, प्रो० अमिय कुमार, डाॅ०प्रशांत सिंह,  डॉ० आर० पी० सिंह, डॉ० दाऊद अहमद, डॉ0 लक्ष्मी देवी, डाॅ० दीपशिखा कार्तिक, डॉ० वंदना मिश्रा, डाॅ० जेबा खान ,डाॅ० अनिरुद्ध दिवाकर,डॉ०बी०के० राठौर, डाॅ० नीरज कुमार, डॉ० योगेंद्र कुमार, डाॅ० रवीश सिंह, डाॅ० योगेंद्र कुमार , डाॅ०राजेश सोनकर, डाॅ० राजश्री सक्सेना, डाॅ० प्रार्थना सिंह, डॉ० अवधेश कुमार यादव, डाॅ० सलिल तिवारी, डाॅ० विशाल वर्मा, सहित अन्य प्राध्यापकगण एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

🕔 फहीम सिद्दीकी

12-07-2023-


महमूदाबाद सीतापुर। फखरूद्दीन अली अहमद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय महमूदाबाद में डीजी शक्ति योजनान्तर्गत  महाविद्यालय में अध्ययनरत एम०ए० तथा एम०काम०...

Read Full Article
हजरते उस्मान गनी की शहादत पे अंजुमन तहफूजे नामूसे सहाबा ने किया इजलास

हजरते उस्मान गनी की शहादत पे अंजुमन तहफूजे नामूसे सहाबा ने किया इजलास 150

👤11-07-2023-

फतेहपुर बाराबंकी। कस्बे की बड़ी मस्जिद में हजरते उस्मान गनी की शहादत पे अंजुमन तहफूजे नामूसे सहाबा की कमेटी ने किया इजलास इस मौके पर जलसे की सदारत मौलाना मोहम्मद हबीब क़ासमी ने की जलसे का आग़ाज़ हाफ़िज़ फरहान ने कुरआन मजीद की तिलावत से किया जलसे में तमाम शायरों ने अपनी नात पाक पेश की -
रसूल हैं चांद और उनकी चांदनी हम लोग,
हमेशा देंगे ज़माने को रोशनी हम लोग।
मुजीब फतेहपुरी
नबी की याद को दिल में बसाए बैठे हैं,
हम पाने दिल को मदीना बनाए बैठे हैं।
नसीम अख्तर कुरैशी 
अल्लाह अल्लाह शान ए गनी देखिए दस्ते आक़ा पे रिजवां के साए तले,
जिनके खातिर है बैअत हुई मौत पर वो हैं हजरत गनी हां वो उस्मान हैं।
अब्दुल हादी फैजी 
जलसे में खिताब करते हुए मौलाना मोहम्मद हबीब क़ासमी ने कहा कि हजरते उस्मान गनी की शहादत पर जो लोग तीसरी ईद मानते हैं वो मुस्लाम नहीं हो सकते क्योंकि इस्लाम में सिर्फ दो ईद है एक ईद उल फितर और दूसरी ईद उल अजहा ये तीसरी ईद मानने वाले मुस्लमान नहीं हो सकते।इसी तरीके से मौलाना मोहम्मद साबिर ने अपने खिताब में कहा की उस्मान गनी की शहादत का ज़िक्र अल्लाह के नबी ने उस्मान गनी की शहादत से पहले ही उनको खुश खबरी दे दी थी इस मौके पर सेंट्रल यू0पी0 के प्रदेश महा सचिव खतीब अल्वी,पत्रकार मुईद अहमद सिद्दीकी,एकराम आलम अंसारी,हाजी एजाज,अहसान आलम,इरफान अंसारी,मोहम्मद अली,हाफिज जुबैर,महफूज फारूकी,कलीम शैख,अब्दुल्लाह,कमेटी मिम्बर,सलाहुद्दीन अंसारी,मो0 वदूद,नसीर आलम,मो0 फुरकान,नुरुल हसन, मो0 तौफीक,सहित अन्य तमाम लोग मौजूद रहे अंत में मौलाना मोहम्मद हबीब क़ासमी की दुआ से जलसे का समापन हुआ।

🕔 फहीम सिद्दीकी

11-07-2023-


फतेहपुर बाराबंकी। कस्बे की बड़ी मस्जिद में हजरते उस्मान गनी की शहादत पे अंजुमन तहफूजे नामूसे सहाबा की कमेटी ने किया इजलास इस मौके पर जलसे की सदारत मौलाना मोहम्मद...

Read Full Article
मा.केन्द्रीय मंत्री प्रो.एस पी सिंह बघेल जी द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाकर विश्व जनसंख्या दिवस का हुआ शुभारंभ

मा.केन्द्रीय मंत्री प्रो.एस पी सिंह बघेल जी द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाकर विश्व जनसंख्या दिवस का हुआ शुभारंभ602

👤11-07-2023-

11 से 31 जुलाई तक मनाया जाएगा विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े का सेवा प्रदायगी चरण

मातृ शिशु स्वास्थ्य और खुशहाली में परिवार नियोजन की अहम भूमिका

आगरा। मा.केन्द्रीय मंत्री एस पी सिंह बघेल ने आगरा कॉलेज खेल मैदान से सुभाष पार्क तक विश्व जनसंख्या दिवस पर एक बृहद रैली का हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मा.मंत्री ने इस अवसर पर अपने संबोधन में चीन की जनसंख्या नीति का उदाहरण देते हुए बताया कि जनसंख्या नियंत्रण हेतु कानून आज की जरूरत है,जनसंख्या विस्फोट, बढ़ती महंगाई में सीमित परिवार रख कर बच्चों और परिवार को बेहतर भविष्य दिया जा सकता है, एक देश, एक कानून की तरफ मोदी सरकार बढ़ रही है, जनसंख्या देश के संसाधनों पर बोझ नहीं होनी चाहिए,छोटा परिवार खुशहाली का आधार होता है, हमें जनसंख्या नियंत्रण उपायों को अपनाना चाहिए। विश्व जनसंख्या दिवस की इस वर्ष की थीम आजादी के अमृत महोत्सव में हम ले ये संकल्प परिवार नियोजन को बनाएंगे, खुशियों का विकल्प के साथ मनाया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि मातृ शिशु स्वास्थ्य को बनाए रखने में और मातृ शिशु मृत्यु दर को कम करने में परिवार नियोजन की अहम भूमिका है । यही वजह है कि जिन लोगों को परिवार पूरा हो गया है वह नसबंदी का स्थायी साधन अपना सकते हैं । ऐसे लोगों को 11 जुलाई से 31 जुलाई के बीच विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े के सेवा प्रदायगी चरण के तहत निर्धारित सेवा दिवस के रूप में 63 मौके मिलेंगे। 
परिवार नियोजन के नोडल अधिकारी डॉ. पीके शर्मा ने बताया कि एसीएमओ आरसीएच डॉ एके चौधरी की देखरेख में नसबंदी के निर्धारित सेवा दिवस के लिए टीम गठित कर दी गयी है। इस समय जिले में दंपति सम्पर्क पखवाड़ा चरण चल रहा है जिसमें आशा, एएनएम व अन्य स्वास्थ्यकर्मी योग्य दंपति को परिवार नियोजन के ‘बॉस्केट ऑफ च्वाइस’ की जानकारी दे रहे हैं। ‘बॉस्केट ऑफ च्वाइस’ परिवार नियोजन के सभी साधनों की जानकारी है, जिसमें से मनपसंद साधन लक्षित दंपति चुनाव कर सकता है। साथ ही परिवार नियोजन के स्थायी साधन नसबंदी और अस्थायी साधन आईयूसीडी व त्रैमासिक अंतरा इंजेक्शन के इच्छुक लाभार्थियों की सूची भी बनायी जा रही है। इस कार्य में यूपीटीएसयू के जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ तकनीकी सहयोग कर रहे हैं। महिला नसबंदी करवाने पर लाभार्थी को 2000 रुपये और पुरुष नसबंदी करवाने पर लाभार्थी को 3000 रुपये देने का प्रावधान है।  
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक कुलदीप भारद्वाज ने बताया कि जिले की समस्त स्वास्थ्य इकाइयों पर प्रत्येक गुरूवार को अन्तराल दिवस, माह की नौ तारीख को मनाए जाने वाले प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस अभियान और 21 तारीख को मनाए जाने वाले खुशहाल परिवार दिवस पर एक योग्य लाभार्थी को त्रैमासिक अंतरा इंजेक्शन और एक लाभार्थी को आईयूसीडी की सेवा देना अनिवार्य होगा। साथ ही प्रति माह प्रत्येक हेल्थ विजिटर, एएनएम और आशा को एक नसबंदी करवाना अनिवार्य किया गया है।

🕔विष्णु सिकरवार

11-07-2023-


11 से 31 जुलाई तक मनाया जाएगा विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े का सेवा प्रदायगी चरण

मातृ शिशु स्वास्थ्य और खुशहाली में परिवार नियोजन की अहम भूमिका

आगरा।...

Read Full Article
वंदे भारत ट्रेन पर हुआ पथराव

वंदे भारत ट्रेन पर हुआ पथराव340

👤11-07-2023-

सोहावल अयोध्या। सोहावल रौनाही थाना क्षेत्र के लाखौरी गांव से गुजर रही  वंदे भारत ट्रेन पर कुछ शरारती तत्वों ने पत्थर बाजी किया। जिससे कुछ कोच के शेशे चटक गए। मंगलवार की सुबह 8:42 के बीच बताई गई इस वारदात को लेकर रेलवे में अयोध्या से लेकर लखनऊ तक हड़कंप मचा हुआ है। छानबीन और पड़ताल के साथ कई दौर की बैठक करने के बावजूद पुलिस शाम तक यह नही तय कर पाई कि केस किस थाने और किन पर दर्ज किया जाएगा। अपनी अपनी बचाव में विभाग के तीनों थाने के अधिकारी रणनीति बनाते रहे।। पुलिस ने हिरासत में लिए गए लोगों को इस संदेह में लेकर आई है की विगत नव जुलाई को इन्ही की सात बकरिया इसी ट्रेन के नीचे आकर कट मरी। दूसरी ओर थाने में रो रोकर बुरा हाल हो रहे हिरासत में लिए गए अजय विजय की मां शोभावती ने कहा मेरे बेटे और पति तीनो निर्दोष है। बेटे सुबह स्कूल चले गए थे। पति खेत को था पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

🕔tanveer ahmad

11-07-2023-


सोहावल अयोध्या। सोहावल रौनाही थाना क्षेत्र के लाखौरी गांव से गुजर रही  वंदे भारत ट्रेन पर कुछ शरारती तत्वों ने पत्थर बाजी किया। जिससे कुछ कोच के शेशे चटक गए।...

Read Full Article
एबीवीपी के 75 वे स्थापना दिवस के अवसर पर प्रतिभा सम्मान समारोह का सूरसदन में किया गया आयोजन

एबीवीपी के 75 वे स्थापना दिवस के अवसर पर प्रतिभा सम्मान समारोह का सूरसदन में किया गया आयोजन666

👤11-07-2023-

आगरा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आगरा महानगर द्वारा एबीवीपी के 75वें स्थापना दिवस के अवसर पर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन सूरसदन में किया गया। जिसमें हाईस्कूल में 75%से ऊपर अंक पाने वाली विमला देवी इंटर कॉलेज की छात्रा हंसिका पुत्री देवेंद्र कुमार छात्रा को सम्मानित किया गया।वहीं इंटरमीडिएट में 70%से ऊपर अंक प्रान्त करने बाले 1000 से अधिक छात्रों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ  मुख्य अतिथि मा० राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), माध्यमिक शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश श्रीमती गुलाब देवी की उपस्थिति, राष्ट्रीय कार्यकारिणी विशेष आमंत्रित सदस्य प्रो भूपेन्द्र सिंह,कार्यक्रम अध्यक्ष पूरन डावर,विधायक पुरषोत्तम खंडेलवाल,डॉ वैभव शर्मा, महानगर अध्यक्ष डा बीके अग्रवाल , महानगर मंत्री तान्या सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। महानगर मंत्री तान्या सिंह के द्वारा कार्यक्रम की रूप रेखा रखी गई। मा० राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), माध्यमिक शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश श्रीमती गुलाब देवी ने कहा कि छात्र, किसी भी देश के स्वर्णिम भविष्य का सृजनकर्ता होता है। उसे अनुशासित, जागरूक, और सजग रहने की अति आवश्यकता पड़ती है। आज के दौर में जहां हर विद्यार्थी के हाथ में मोबाइल फोन जैसे उपकरण हैं, वहां सुनिश्चित किया जाए कि आज के छात्र मोबाइल जैसे उपकरणों का दुरुपयोग न करके सदुपयोग की ओर अग्रसर रहें और अपने गंतव्य को प्राप्त करें। मुख्य वक्ता राष्ट्रीय कार्यकारिणी विशेष आमंत्रित सदस्य  प्रोफेसर भूपेन्द्र सिंह के द्वारा परिषद के इतिहास के बारे में बताया। विधार्थी परिषद् पांच  लोगों से शुरू हुआ संगठन आज विशाल वट वृक्ष के रूप में हम सब के सामने है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो छात्र-हित से लेकर भारत के व्यापक हित से संबंधित समस्याओं की ओर बार-बार ध्यान दिलाया करता है। बांग्लादेश घुसपैठ और कश्मीर से धारा 370 को हटाने के लिए विद्यार्थी परिषद समय-समय पर आंदोलन चलाती रही है।  व्यावसायीकरण के खिलाफ बार-बार आवाज उठाती रही है। कार्यक्रम अध्यक्ष पूरन डावर ने कहा- विद्यार्थी परिषद् आज दुनिया  का सबसे बडा छात्र संगठन बनकर उभरा है। शिक्षा से लेकर समाज सेवा और सामाजिक उत्थान तक एबीवीपी की भूमिका बेहतरीन रही है। दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में दुनिया का सबसे बड़ा छात्र संगठन एबीवीपी युवाओं में राष्ट्रीय सेवा और समर्पण की भावना जगाने का काम करता है।डॉ. बी के अग्रवाल ने कहा- कि विद्यार्थी परिषद हर वर्ष छात्र हितों में 365 दिन काम करता है। चाहे वो आन्दोलन हो,या फिर रचनात्मक कार्यकृम हो के माध्यम से छात्र हितों के लिए लगातार प्रयासरत है  एवं कार्यक्रम में आए हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम संयोजक  सुब्रत हर्देनिया रहे व संचालन सुमित शर्मा और दीया धाकड़ ने किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रियंका तिवारी,प्रान्त सह कोषाध्यक्ष बलराम कांत,प्रान्त सह मंत्री शुभम कश्यप , प्रान्त शोध कार्य संयोजक मनमोहन,प्रान्त सचिवालय सचिव मयंक अग्निहोत्री ,प्रान्त छात्र शक्ति संयोजक कर्मवीर बघेल ,प्रान्त सह सोशल मीडिया संयोजक मधु , विभाग संगठन मंत्री आशीष चंदेल,संगठन मंत्री नीरज गोस्वामी,कोषाध्यक्ष डॉ. अमित सिंघल,महानगर सहमंत्री उमंग तिवारी,दीपक कश्यप, अजीत पिप्पल,शिवांग खंडेलवाल,आशी चौधरी,ईशा धाकड़ महानगर सोशल मीडिया संयोजक अभिनव शर्मा ,  महानगर मीडिया संयोजक आकाश शर्मा,कुलदीप वर्मा,टीना बघेल,सरद,सुबोध, यतन, शिवम,नितेश,लक्की,उज्जवल,दामनी, तेजपाल, आकाश साहित सभी कार्यकर्ता वा पूर्व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

11-07-2023-


आगरा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आगरा महानगर द्वारा एबीवीपी के 75वें स्थापना दिवस के अवसर पर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन सूरसदन में किया गया। जिसमें हाईस्कूल...

Read Full Article
परिवार नियोजन, लैंगिक समानता, गरीबी, मातृ स्वास्थ्य के प्रति जनजागरूक रैली निकाली गई

परिवार नियोजन, लैंगिक समानता, गरीबी, मातृ स्वास्थ्य के प्रति जनजागरूक रैली निकाली गई607

👤11-07-2023-

रैली को सीडीओ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

उन्नाव। विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जिला महिला चिकित्सालय परिसर से परिवार नियोजन, लैंगिक समानता, गरीबी, मातृ स्वास्थ्य और मानवाधिकारों सहित विभिन्न जनसंख्या संबंधित मुद्दों के बारे में जागरूकता बढाने के उद्देश्य से मुख्य विकास अधिकारी श्री ऋषिराज द्वारा जन जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखायी गयी तथा फीता काटकर परिवार नियोजन सेवा की प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया गया। जन जागरूकता रैली में स्काउट गाइड, पैरामेडिकल व इंटर काॅलेज के छात्र-छात्राओं, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों आशा बहुओं द्वारा भाग किया गया।  रैली जिला महिला अस्पताल से होते हुए गांधी नगर तिरहा, डी एस एन कॉलेज रोड से राजकीय कॉलोनी से वापस जिला अस्पताल परिसर में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर समुदाय में परिवार नियोजन पर जागरूकता बढ़ाने के लिए सभी विकास खण्ड़ों में भी जन जागरूकता रैली का अयोजन किया गया तथा नवदंपतियों में परिवार नियोजन के साधनों की ग्राह्यता बढ़ाने और उनसे संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से विश्व जनसंख्या दिवस पर 284 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर आशीर्वाद अभियान” की शुरूआत की गयी। 
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सत्यप्रकाश ने बातया है कि आशीर्वाद अभियान का उद्देश्य समुदाय में परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता और स्वीकार्यता को बढ़ाना है। आशीर्वाद अभियान के तहत उन नवविवाहित दम्पति को लक्षित किया जाएगा, जिनका विवाह पिछले एक साल के अन्दर हुआ है। ऐसे दम्पतियों को समुचित सेवाओं का लाभ दिलाने हेतु जाँच कर  संभावित उच्च जोखिम गर्भावस्था (हाई रिस्क प्रेगनेंसी) वाली महिलाओं को चिन्हित किया जाएगा। इसके साथ ही इनको गर्भावस्था के दौरान होने वाली संभावित दिक्कतों से बचाव, जरूरी सावधानी, जांच आदि के बारे में परामर्श दिया जाएगा । समय-समय पर इनका फालोअप भी होगा। 
आरसीएच के नोडल अधिकारी डा. हरिनंदन प्रसाद ने जानकारी दी  है कि आशीर्वाद अभियान के मौके पर इन दम्पतियों की हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर निर्धारित जांच की जायेगी। जिसमें महिलाओं की लम्बाई की नाप और वजन लिया जाएगा। ब्लड प्रेशर, खून, हीमोग्लोबिन और शुगर की भी जाँच की जाएगी तथा जाँच रिपोर्ट के आधार पर भविष्य में संभावित एचआरपी से बचाव के लिए एनीमिया, डायबिटीज, उच्च रक्तचाप, प्रेग्नेंसी, पोषण के बारे में परामर्श प्रदान किया जाएगा। शादी के दो साल बाद ही बच्चे की योजना बनाने के बारे में काउंसिलिंग की जायेगी और इसके लिए परिवार नियोजन के आधुनिक साधनों से सुसज्जित बास्केट ऑफ च्वाइस के बारे में बताया जाएगा। जाँच में गर्भवती पाए जाने पर प्रसव पूर्व जांच की सेवा देने के साथ टेली कंसल्टेशन किया जाएगा। नव दम्पति का एक माह बाद फालोअप भी किया जाएगा और परिवार नियोजन साधनों की निरन्तरता बनाये रखने पर ध्यान दिया जाएगा। खुशहाल परिवार दिवस पर इन दम्पतियों को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर लाया जाएगा ताकि समुदाय को आवश्यक सेवाएं मिल सके। नोडल परिवार कल्याण कार्यक्रम डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि अभियान के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए सभी ब्लॉकों तथा जिला स्तर पर सारथी वाहन रवाना किए गए हैं। 
इस अवसर पर सीएमएस महिला डॉ संजू अग्रवाल, सीएमएस पुरूष डॉ शरद पाण्डेय, समस्त अपर एवं उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी गण मौजूद रहे।

🕔राजेश कुमार

11-07-2023-


रैली को सीडीओ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

उन्नाव। विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जिला महिला चिकित्सालय परिसर से परिवार नियोजन, लैंगिक समानता, गरीबी,...

Read Full Article
नवागत उपजिलाधिकारी से भाकियू (भानु) ने की शिष्टाचार भेंट

नवागत उपजिलाधिकारी से भाकियू (भानु) ने की शिष्टाचार भेंट 46

👤11-07-2023-

फतेहपुर बाराबंकी। भारतीय किसान यूनियन (भानु) के तहसील फतेहपुर के पदाधिकारियों ने नवागत उपजिलाधिकारी फतेहपुर पवन कुमार से सादर भेंट की भेंट स्वरूप किसानों ने उपजिलाधिकारी को अन्न भेंट कर किसान हितों पर चर्चा की।तहसील अध्यक्ष दद्दन सिंह ने उपजिलाधिकारी से कहा कि हम किसान आशा करते हैं कि आपके कार्यालय से कोई भी किसान दुखी होकर न जाये।
इस पर उपजिलाधिकारी ने आश्वस्त करते हुए कहा कि हम भी एक किसान के बेटे है हम किसानों की ही सेवा के लिए यहां बैठे है,हमारे दरवाजे किसानों के लिए हमेशा खुले है और खुले रहेंगे।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष समीर यादव,जिला महामंत्री सूरज,फतेहपुर तहसील अध्यक्ष दद्दन सिंह,जिला प्रभारी नसीर लाला,फतेहपुर ब्लाक अध्यक्ष हंसराज वर्मा,तहसील उपाध्यक्ष सुमित वर्मा,उपेन्द्र वर्मा, शिवम सिंह,बेलहरा नगर अध्यक्ष सूरज रस्तोगी,उपाध्यक्ष सुनील सोनी,
आदि किसान साथी मौजूद रहे।

🕔 फहीम सिद्दीकी

11-07-2023-


फतेहपुर बाराबंकी। भारतीय किसान यूनियन (भानु) के तहसील फतेहपुर के पदाधिकारियों ने नवागत उपजिलाधिकारी फतेहपुर पवन कुमार से सादर भेंट की भेंट स्वरूप किसानों ने...

Read Full Article
काज़मैन के प्रभारी द्वारा गरीबों से अवैध वसूली

काज़मैन के प्रभारी द्वारा गरीबों से अवैध वसूली426

👤11-07-2023-

लखनऊ। हुसैनाबाद  ट्रस्ट के अंतर्गत, काजमैन का प्रभारी यहां पर रहने वाले गरीब परिवारों से अवैध रूप से पैसा वसूल  कर अपनी  जेब गर्म कर रहा है।सआदतगंज स्थित काजमैन की सहनचीयों में आज भी कई गरीब परिवार रहते हैं। वह साल भर मेहनत मजदूरी कर के मोहर्रम के लिए जरिया और ताज़िए बनाते हैं। प्रभारी इन जरियों और ताजियों को रौज़े,मस्जिदे कूफा और मस्जिद के बरामदो में रखने के लिए उनसे अवैध रूप से पैसे वसूल रहा है।यहां के जिम्मेदार लोगों ने बताया  कि यह भ्रष्ट प्रभारी यहां के परिवारों से 2 हजार से 3 हज़ार रूपए  तक ट्रस्ट में पैसा जमा करने के नाम पर वसूली कर रहा है।इस संबंध में ट्रस्ट के जिम्मेदार अधिकारी बताते हैं कि  रोजे में ताज़िए रखने और बनाने की किसी को भी कोई परमिशन नहीं है। और न ही ट्रस्ट में यहां का पैसा जमा हो रहा है। मस्जिद ए कूफा के बरामदे में ताज़िए रखने से मस्जिद में नमाज़ पढ़ने आने वाले नमाजियों को काफ़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। रौजे में भी ताज़िए और जरियां रखे जाने से जायरीन को भी काफ़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
काज़मैन के कर्मचारी भी परेशान 
रोजे ए काजमैन के कर्मचारी भी परेशान है। क्योंकि जिस जगह पर कर्मचारी बैठते हैं उस बरामदे में भी बड़ी बडी जरिया रखी हुई है। जिससे यहां पर ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को भी काफी असुविधा हो रही है।

🕔tanveer ahmad

11-07-2023-


लखनऊ। हुसैनाबाद  ट्रस्ट के अंतर्गत, काजमैन का प्रभारी यहां पर रहने वाले गरीब परिवारों से अवैध रूप से पैसा वसूल  कर अपनी  जेब गर्म कर रहा है।सआदतगंज स्थित काजमैन...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article