Back to homepage

Latest News

जगदीशपुर पुलिस द्वारा 03 सोलर पैनल चोर गिरफ्तार

जगदीशपुर पुलिस द्वारा 03 सोलर पैनल चोर गिरफ्तार957

👤10-07-2023-
 
जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 संजय सिंह थाना जगदीशपुर मय हमराही द्वारा तलाश वांछित, देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन, तलाश वांछित/वारण्टी के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति करीडीह मोड़ पेट्रोल पंप के पास एक ट्राला के साथ खड़े हैं । मुखबिर द्वारा बताये गये उक्त स्न पर पहुंचकर पुलिस टीम द्वारा घेर कर हिकमतअमली से घेर कर पकड़ लिया गया । पूछताछ में एक ने अपना नाम आजाद अहमद पुत्र मकसूद अहमद नि0 ग्राम चांदगढ़ थाना कमरौली जनपद अमेठी उम्र करीब 35 वर्ष, दूसरे ने अपना नाम अकबर पुत्र अखतर नि0 ग्राम चांदगढ़ थाना कमरौली जनपद अमेठी उम्र करीब 36 वर्ष, तीसरे ने अपना नाम असगर पुत्र अखतर नि0 ग्राम चांदगढ़ थाना कमरौली जनपद अमेठी उम्र करीब 30 वर्ष बताया । तलाशी से अभियुक्त आजाद अहमद के कब्जे से 01 अदद रायफल व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ, अभियुक्त अकबर के कब्जे से 01 अदद रिंच, 09 मीटर कापर वायर, अभियुक्त असगर के कब्जे से 01 कटर व 01 वायर कनेक्टर मय पिन आदि बरामद हुआ । अभियुक्तों के पास खड़े ट्राला के कागज मांगने दिखा न सके, पूछने पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग मई महीने में रात्रि में ग्राम कंजास में बन रही पानी की टंकी के चारदीवारी के अन्दर से 13 सोलर पैनल चोरी किये थे, जिसे हम लोग ट्राला में रखे हें । ट्राला की तलाशी से कुल 13 अदद सोलर पैनल बरामद हुआ । इसके अलावा पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि दिनांक 08.07.2023 की रात्रि को हम सभी लोग ग्राम मंगरौली से 05 सोलर पैनल चोरी करके पिकअप वाहन संख्या यूपी 36 टी 5784 से भाग रहे थे कि पिकअप कच्चे रास्ते में फंस गयी, जिसे हम लोग वहीं कुछ दूर पर छिपा कर रख दिये है तथा दिनांक 31.05.2023 की रात्रि में ग्राम दुलारी नगर से 12 सोलर के पैनल चोरी किया था जिसे आजाद अहमद के घर पर छिपा कर रख दिये हैं । अभियुक्तों के साथ एक बालअपचारी भी था जिसके कब्जे से 01 अदद हथौड़ा बरामद हुआ । गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर ग्राम मंगरौरा के पास गड्ढ़े से चोरी के05 सोलर पैनल व अभियुक्त आजाद अहमद के घर से चोरी के कुल 12 सोलर पैनल बरामद हुआ । अभियुक्त आजाद अहमद के कब्जे से बरामद 315 बोर रायफल व कारतूस के बारे में पूछने पर बताया कि यह मेरी लाइसेंसी रायफल है, पकड़े जाने के डर से चोरी की घटना करते समय लोगों को डराने धमकाने के लिए मैं अपने पास रखता था । गिरफ्तारी व बरामदगी के संबन्ध में थाना जगदीशपुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है

🕔असद हुसैन

10-07-2023-

 
जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 संजय सिंह थाना जगदीशपुर मय हमराही द्वारा तलाश वांछित, देखभाल क्षेत्र व चेकिंग...

Read Full Article
नवागत नोडल प्रधानाचार्य का हुआ स्वागत

नवागत नोडल प्रधानाचार्य का हुआ स्वागत461

👤10-07-2023-

बाराबंकी - प्राइवेट आई टी आई एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा राजकीय आईटीआई के नवागत नोडल प्रधानाचार्य शिव राम कृष्णा का स्वागत किया गया। इस मौके पर एसोसिएशन अध्यक्ष जितेंद्र कुमार महामंत्री राघवेंद्र सिंह,उपाध्यक्ष फहीम सिद्दीकी एवं मुन्ना ने बुके और अंग वस्त्र पहनकर स्वागत किया। इस अवसर पर विभिन्न प्राइवेट आईटीआई के प्रतिनिधि उपस्थित रहे जिसमे मुख्यरूप से अवध प्राइवेट आईटीआई के जितेंद्र कुमार,द्रोपदी कृष्ण आई टी आई के राहुल कुमार,गोकरन नादेश्वर आईटीआई के सुनील कुमार,भारतीय आईटीआई के देवा,डॉक्टर प्रमोद आईटीआई के धर्मेंद यादव एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

🕔 फहीम सिद्दीकी

10-07-2023-


बाराबंकी - प्राइवेट आई टी आई एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा राजकीय आईटीआई के नवागत नोडल प्रधानाचार्य शिव राम कृष्णा का स्वागत किया गया। इस मौके पर एसोसिएशन...

Read Full Article
अगर भ्रष्टाचार खत्म करना है तो पत्रकारों को देने होंगे अधिकार : विष्णु सिकरवार

अगर भ्रष्टाचार खत्म करना है तो पत्रकारों को देने होंगे अधिकार : विष्णु सिकरवार 159

👤10-07-2023-


आगरा। मोदी सरकार के आने के बाद तमाम कार्य ऑनलाइन हो गए, इसके बावजूद रिश्वतखोरी बंद नहीं हुई है।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष विष्णु सिकरवार ने इस सन्दर्भ में कहा है कि पुलिस हो प्रशासन हो या अन्य सरकारी संस्थान हो बिना लेन-देन के आज भी कहीं काम नहीं होता। जरूरत है इन्हें बेनकाब करने की और यह कार्य पत्रकारों से बेहतर और कोई नहीं कर सकता लेकिन इसके लिए पत्रकारों को और अधिकार देने होंगे। मान्यता प्राप्त और गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों के बीच का भेदभाव मिटाना होगा। कलमकारों, लेखकों, लोक गायकों, कवियों और पत्रकारों पर किसी तरह की बंदिश लगाने का मतलब है कि सरकार अभिव्यक्ति की आजादी पर भी पहरा बिठाना चाहती है। लोकतंत्र के लिए यह अच्छी बात नहीं है।
हमारे सरकारी संस्थानों में भ्रष्टाचार की जड़ें बहुत गहरी हैं। मोदी सरकार अगर पूरी ईमानदारी के साथ भ्रष्टाचार खत्म करना चाहती है तो पत्रकारों को और अधिकार देने होंगे। किसी भी प्रकार के डर-भय और दबाव की राजनीति से उन्हें मुक्त रखना होगा। केन्द्र हो या प्रदेश सरकार, हर विभाग के लिए बजट बनता है लेकिन पत्रकार हितों की रक्षा के लिए किसी को चिंता नहीं रहती। आज शायद ही ऐसा कोई महकमा बचा है जहां के ज्यादातर अधिकारी और कर्मचारी भ्रष्टाचार में न डूबे हों। शहर-नगर हर जगह पैसों का खेल चलता है। इसलिए, अगर भ्रष्टाचार खत्म करना है तो पत्रकारों को अधिकार देने होंगे।

🕔tanveer ahmad

10-07-2023-



आगरा। मोदी सरकार के आने के बाद तमाम कार्य ऑनलाइन हो गए, इसके बावजूद रिश्वतखोरी बंद नहीं हुई है।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष विष्णु सिकरवार...

Read Full Article
अपील - आइए न्यू इंडिया को हमसब मिलकर नशा मुक्त बनाएं : समाजसेवी मुशरफ़ खान

अपील - आइए न्यू इंडिया को हमसब मिलकर नशा मुक्त बनाएं : समाजसेवी मुशरफ़ खान 537

👤10-07-2023-

आगरा। देश को नशा मुक्त बनाने के लिए सरकार कई तरह से प्रयास कर रही है। सरकार के द्वारा किए गए प्रयास सराहनीय है, लेकिन हर देशवासी को इस नशा मुक्ति के प्रति खुद में और अपने आसपास के लोगों में जागरूकता फैलाना और सरकार नशा मुक्ति अभियान के तहत सहायता करना बहुत जरूरी है। सुप्रशिद्ध एवं लोकप्रिय सामाजिक चिंतक वरिष्ठ समाजसेवी मुशरफ़ खान साहब ने इस सन्दर्भ में अपील करते हुये कहा कि आइए न्यू इंडिया को हमसब मिलकर नशा मुक्त बनाएं। नशा मुक्त के लिए सरकार के द्वारा भी कई प्रकार के अभियान चलाए जा रहे हैं। अक्सर देखा जाता हैं कि इसका सबसे ज्यादा प्रभाव छोटे बच्चों पर पड़ता है। उनको भी इस प्रकार की शिक्षा मिलती है और भविष्य में उनको भी दोस्तों से ऐसी ही संगत मिलना शुरू होती है, जिसकी वजह से वे नशे की लत में पड़ जाते हैं। नशे के माध्यम से लोग अपना मानसिक संतुलन खो देते हैं और नशे की हालत में पारिवारिक झगड़ों को अंजाम दिया जाता है। नशे का सेवन करके वाहन चलाने वाले लोग अक्सर दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं और ऐसे में कई बेकसूर लोगों की जान चली जाती है। शुरुआती दौर में नशे से छुटकारा पाना आसान है, लेकिन जब नशे के सेवन को करते हुए काफी साल हो जाते हैं तो उसे छोड़ना काफी मुश्किल होता है। लेकिन उनको यह नहीं पता है कि यह उनके लिए कितना हानिकारक और जानलेबा सिद्ध हो सकता है और यह नशे की बुरी लत व्यक्ति के परिवार को और व्यक्ति को खुद को पूरी तरह से बर्बाद कर देती है। नशे से होने वाले दुष्परिणाम बहुत ही ज्यादा हानिकारक होते हैं। नशा आपके हँसते खेलते जीवन को तहस नहस कर के रख देता है। इसलिए हमें नशे जैसी चीज़ को एक शौक के रूप में भी प्रयोग नही करना चाहिए। हमें जितना हो सके इससे दूर ही रहना चाहिए और ज्यादातर युवाओं को जागरूक करना चाहिए। अगर हमें एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण करना है तो हमे नशे जैसी चीज को जड़ से उखाड़ फेंकना चाहिए। इसलिए अंतराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर हमारी सभी से विनम्र अपील हैं कि लोगों में जागरूक कर आइए हमसब मिलकर न्यू इंडिया को नशा मुक्त बनाएं।
श्री खान साहब ने बताया कि देश को नशा मुक्त बनाने के लिए सरकार कई तरह से प्रयास कर रही है। उसके बावजूद भी नशा करना आम बात हो गया है। हमारे देश का उज्जल भविष्य युवाओं पर टिका होता है लेकिन आजकल कुछ युवाओं के लिए नशा एक फैशन बन गया है। यह उनके लिए अमृत के समान बन चुका है और यह जहर बिल्कुल हवा के भांति फैल रहा है। कुछ लोग नशे को अपनी शान समझते है। नशे के बगैर उनकी पार्टी अधूरी है। अगर देश की युवा पीढ़ी ही गलत रास्ते में जाने लगे तो निश्चित ही उनका भविष्य अंधकार में चला जाता है। कई सार्वजनिक जगहों पर धूम्रपान करना मना होता है, मगर कुछ लोग किसी की सुनते नहीं है। उनको सिर्फ अपने मन की करनी होती है। यह सब करने में उनको एक अलग ही आनंद की प्राप्ति होती है। कई लोग नशे को सिर्फ शौक समझकर शुरू करते हैं और बाद में उनको नशे की लत लग जाती है। कई लोग अपनी मानसिक चिंता को दूर करने के लिए नशे का सेवन करते हैं और कई लोग दूसरे लोगों को देखकर उनके पीछे-पीछे नशे का सेवन करना शुरू कर देते हैं। कुछ लोगों को ऐसा लगता है कि नशा करने से उनकी मानसिक चिंता दूर हो जाती है और मनुष्य चिंता मुक्त होकर समय व्यतीत कर सकता है। इस तरह से आज नयी पीढ़ी नशे की दलदल में फंसती जा रही है। इसलिए हमारी सभी से अपील हैं कि आइए न्यू इंडिया को हमसब मिलकर नशा मुक्त बनाएं।

🕔विष्णु सिकरवार

10-07-2023-


आगरा। देश को नशा मुक्त बनाने के लिए सरकार कई तरह से प्रयास कर रही है। सरकार के द्वारा किए गए प्रयास सराहनीय है, लेकिन हर देशवासी को इस नशा मुक्ति के प्रति खुद में...

Read Full Article
बनखंडी महादेव पर भारत विकास परिषद् संस्कार ने किया रुद्राभिषेक

बनखंडी महादेव पर भारत विकास परिषद् संस्कार ने किया रुद्राभिषेक350

👤10-07-2023-

आगरा। भारत विकास परिषद, आगरा संस्कार ,मुख्य शाखा द्वारा सोमवार को परिषद के स्थापना दिवस पर पड़ने वाले सावन के प्रथम सोमवार को श्री बनखंडी नाथ महादेव मंदिर गैलाना पर महारुद्राभिषेक का आयोजन किया गया। जिसमें चित्रकूट के आचार्य पंडित रवि कांत शास्त्री व पंडित मुन्ना गुरु द्वारा वैदिक मंत्रों के साथ व रुद्री से महा रुद्राभिषेक कराया।
तत्पश्चात वेद मंत्रो के साथ पंचामृत स्नान कराकर आरती कर वहां उपस्थित लोगों को प्रसाद व मिष्ठान वितरण किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारत विकास परिषद के संरक्षक- केडी गुप्ता, अध्यक्ष- मनोज अग्रवाल, पोली भाई, सचिव- जतिन अग्रवाल, मीडिया प्रभारी ऋषि अग्रवाल, केके भगत, जेपी बंसल, प्रसून बंसल, राजीव अग्रवाल, आदित्य, रश्मि, रमा गुप्ता रूबी आदि सदस्यों ने इस आयोजन में भाग लेकर अपने आप को कृतार्थ किया।

🕔विष्णु सिकरवार

10-07-2023-


आगरा। भारत विकास परिषद, आगरा संस्कार ,मुख्य शाखा द्वारा सोमवार को परिषद के स्थापना दिवस पर पड़ने वाले सावन के प्रथम सोमवार को श्री बनखंडी नाथ महादेव मंदिर गैलाना...

Read Full Article
करेत्तर एवं राजस्व कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न

करेत्तर एवं राजस्व कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न266

👤10-07-2023-

उन्नाव। कलेक्टेट स्थित पन्नालाल सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में कर करेत्तर एवं राजस्व कार्यो की मासिक समीक्षा की गयी।  समीक्षा में डीएम द्वारा वाणिज्यकर, आबकारी, परिवहन, ऊर्जा, वन विभाग, खनन तथा मण्डी समिति का लक्ष्य कम पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए लक्ष्य के अनुसार वसूली बढ़ाने के निर्देश दिये गए। इस दौरान मण्डल स्तर पर विभागों की रैंकिंग की समीक्षा करते हुए कहा कि अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में निकलकर शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य को समयान्तर्गत पूरा करना सुनिश्चित करें। डीएम द्वारा नगर विकास की वसूली लक्ष्य के सापेक्ष पाये जाने पर संतोष व्यक्त किया गया। उन्होने विद्युत विभाग की वसूली कम पाये जाने पर बड़े बकायेदारों से विद्युत देयकों की वसूली करने के सख्त  निर्देश दिये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) नरेन्द्र सिंह, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) विकास कुमार सिंह, नगर मजिस्टेªट अरूणमणि तिवारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता विद्युत सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

🕔राजेश कुमार

10-07-2023-


उन्नाव। कलेक्टेट स्थित पन्नालाल सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में कर करेत्तर एवं राजस्व कार्यो की मासिक समीक्षा की गयी।  समीक्षा...

Read Full Article
सहकारी बैंक के चियेरमैन का हुआ भव्य स्वागत

सहकारी बैंक के चियेरमैन का हुआ भव्य स्वागत832

👤10-07-2023-

सोहावल अयोध्या ।अम्बेडकर सहकारी बैंक के नवनिर्वाचित अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू का दोबारा बैंक के चेयरमैन चुने जाने के बाद     खिरौनी  नगर पंचायत के सुचिता गंज बाजार  में प्रथम आगमन पर  व्यापार मंडल अध्यक्ष वरिष्ठ भाजपा नेता वीरभद्र गुप्ता की अगुवाई में सैकड़ों व्यापारियों द्वारा फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। स्वागत से अभिभूत धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू ने कहा कि जो सम्मान आप लोगों द्वारा दिया जा रहा है उसके हम हमेशा ऋणी रहेंगे इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार के विकास कार्यों  का बखान करते हुए बताया कि इस समय जिले में विकास की  गंगा वह रही है वह दिन दूर नही जब अयोध्या विश्व के धार्मिक स्थलों के रूप में जानी जाएगी।स्वागत अवसर पर बोलते हुए भाजपा के वरिष्ट नेता वीरभद्र गुप्ता ने कहा कि टिल्लू सिंह भाजपा के ऐसे नेता हैं जो सर्ब सुलभ है यानी कि आप लोग एक फोन करिए ये हाजिर हो जाते हैं।अभी सहकारी बैंक के हुए चुनाव में श्री सिंह दोबारा चियेरमैन चुने गए हैं स्वागत करने वालों में मुन्ना लाल श्रीवास्तव ,सतगुरु गुप्ता, संतोष गुप्ता, अमरेश बर्मा, ओम प्रकाश वर्मा ,दिनेश चंद, अनंतराम, केपी पांडे, विवेक गुप्ता, मेराज आलम ,राजू सोनी ,बबलू सोनी ,रवि, सुमित, अभिषेक जायसवाल, रामविलास सोनी, मोहनलाल गुप्ता, ओमप्रकाश सिंह ,अमित गुप्ता, आदि सहित बड़ी संख्या में बाजार के व्यापारी मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

10-07-2023-


सोहावल अयोध्या ।अम्बेडकर सहकारी बैंक के नवनिर्वाचित अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू का दोबारा बैंक के चेयरमैन चुने जाने के बाद     खिरौनी  नगर पंचायत...

Read Full Article
भारतीय किसान यूनियन(अरा ) ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

भारतीय किसान यूनियन(अरा ) ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन197

👤10-07-2023-
सोहावल अयोध्या,। तहसील सोहावल में पंचायत कर किसान समस्याओं को लेकर 11 बिंदुओं को लेकर  एसडीएम मनोज कुमार श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा पंचायत में वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद ने पहुंचकर एसडीएम को बताया नगर पंचायत खिरौनी सुचिता गंज डूडा के भ्रष्ट सर्वेयर द्वारा आधे से ज्यादा अपात्र को सुविधा शुल्क लेकर प्रधानमंत्री आवास दिया गया है पात्र व्यक्ति सुविधा से वंचित रह गए है सुहावल तहसील अंतर्गत हिंसक छुट्टा पशुओं को गौशाला भिजवाया जाए, सुहावल क्षेत्र में बने शौचालय को समय अनुसार खुलवाया जाए और ग्राम सभा में बंद पड़े शौचालय को चालू कराया जाए, हर घर जल मिशन योजना के अंतर्गत मार्गों को खोदकर पाइप डाली गई है लेकिन सही ढंग से पटाई और सड़क ना सही करने से सभी गांव के मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए सही कराई जाए, अर्थर मे लगे राजकीय नलकूप संख्या 13 पूरब को जाने वाली नाली पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है किसानों की सिंचाई बाधित है शीघ्र सही करवाया जाए, मसौधा के एम शुगर मिल द्वारा खुला नाला का कीचड़ बहने की वजह से आसपास बढ़ रहा है डेंगू और मलेरिया का प्रकोप खुले नाले पर ढक्कन लगवाया जाए और आसपास दवा का छिड़काव कराया जाए, सुहावल तहसील अंतर्गत हर ग्राम सभाओं में डोर टू डोर जांच कराई जाए जिसमें तमाम अपात्र लोगों के कार्ड बने हुए हैं यहां तक कि सरकारी सर्विस वालों तक के कार्ड बन चुके हैं जांच कर अपात्र का कार्ड काटा जाए और बचे हुए पात्र व्यक्तियों का कार्ड बनाया जाए, सोहावल तहसील परिसर में  करोड़ों की लागत से बनी टंकी से एक बूंद पानी नहीं निकला ठेकेदार द्वारा पेमेंट भी करा लिया गया जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की जाए और पानी की टंकी को संचालित कराया जाए जिससे लोगों को सुविधा मिल सके, टोल प्लाजा रौनाही दोनों साइड नाला चोक होने की वजह से रोड पर जलभराव रहता है आने-जाने राहगीरों को काफी कठिनाई झेलना पड़ता सही कराया जाए, पंचायत की अध्यक्षता महिला जिला अध्यक्ष सविता मौर्या ने की संचालन जवाहरलाल तिवारी अबरार खान राजू निषाद लाजवंती लालमति ने किया पंचायत में प्रमुख रूप से दादा  मंगरु राम मनोज कुमार उर्मिला श्रीमती आदि लोग मौजूद रहे

🕔मोहम्मद फहीम

10-07-2023-

सोहावल अयोध्या,। तहसील सोहावल में पंचायत कर किसान समस्याओं को लेकर 11 बिंदुओं को लेकर  एसडीएम मनोज कुमार श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा पंचायत में वरिष्ठ प्रदेश सचिव...

Read Full Article
मौलाना सैफ़ अब्बास के घर निकला वोल्फ स्नेक भेड़िया सांप

मौलाना सैफ़ अब्बास के घर निकला वोल्फ स्नेक भेड़िया सांप 374

👤10-07-2023-

लखनऊ। शिया धर्मगुरु मौलाना सैय्यद सैफ अब्बास नकवी के घर निकला वुल्फ स्नेक(भेड़िया सांप)। यह घरेलू सांप की प्रजाति है, जो आम तौर से दीवार पर चलने में माहिर होते हैं। तेज बरसात के कारण घबराहट में उनके शौचालय में पहुंच गया और फ्लश के डब्बे में छुप गया।जिसकी सूचना दया संस्था के राष्ट्रीय महासचिव सैयद अली हसनैन आब्दी फ़ैज़ वन्य जीव संरक्षण को दी।फ़ैज़ ने मौलाना के घर पहुंच कर वोल्फ स्नेक को सुरक्षित बचाकर प्राकृतिक माहौल में छोड़ दिया।इस संबंध में फ़ैज़ आब्दी ने बताया कि भेड़िया साँप गैर विषैला होता है। यहां तक ​​कि जब वे मनुष्यों को काटते हैं, तब भी इनका प्रभाव आमतौर पर हानिकारक नहीं होता है। अधिकांश काटने से दर्द और सूजन होती है, और कोई गंभीर नुकसान नहीं होता है। उठाए जाने या संभाले जाने पर यह काफी घबराया हुआ होता है।भारतीय वुल्फ स्नेक जहरीले नहीं होते। छिपकली चुहिया आदि का शिकार करते हैं और घरों में रहते हैं। इनमें विष नहीं होता हैं पकड़ने पर काटते हैं। भारत में अलग अलग स्थानों पर अलग अलग रंगो में भी पाए जाते हैं। यह देखने में अजगर जैसे होते हैं। इसको समान्य तौर पर कोडय्या  सांप भी बोलते हैं।

🕔tanveer ahmad

10-07-2023-


लखनऊ। शिया धर्मगुरु मौलाना सैय्यद सैफ अब्बास नकवी के घर निकला वुल्फ स्नेक(भेड़िया सांप)। यह घरेलू सांप की प्रजाति है, जो आम तौर से दीवार पर चलने में माहिर होते...

Read Full Article
मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल का लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने बनाया तमाशा

मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल का लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने बनाया तमाशा839

👤09-07-2023-

शिकायतकर्ता को प्रेषित की फर्जी झूठे मुकदमे की आख्या आरटीआई से हुआ खुलासा

लखनऊ। पुलिस कमिश्नरेट का बड़ा कारनामा हुआ उजागर शिकायतकर्ता शमीम अहमद निवासी पुराना किला लखनऊ ने कुछ जनहित के मुद्दों पर शिकायत की थी , शराब विक्रेताओं की मनमानी व उनकी दुकान के आसपास अतिक्रमण पुलिस की लापरवाही  के विरुद्ध आवाज उठाई उच्च अधिकारियों को दिए गए प्रार्थना पत्रों की जांच जब होकर आई तो पुलिस वालों ने शमीम अहमद को शिकायत पत्र वापस लेने और फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी, इतना ही नहीं मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शमीम अहमद को षड्यंत्र करके व कूट रचित दस्तावेज तैयार करके मुकदमा अपराध संख्या 15 /2019 अंतर्गत धारा 13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत थाना हुसैनगंज लखनऊ में दर्ज करवा दिया जबकि शमीम अहमद ने आरटीआई के माध्यम से जानकारी प्राप्त की तो पता चला कि ऐसा कोई भी मुकदमा दर्ज नहीं है जनसुनवाई पोर्टल पर फर्जी मुकदमे की आख्या पुलिस द्वारा लगाई गई है शमीम अहमद व उसका पूरा परिवार मानसिक और शारीरिक रूप से बेहद परेशान हो गया क्योंकि शमीम अहमद अक्सर सामाजिक मुद्दों को उठाते रहते हैं ,क्योंकि वह एक जागरूक नागरिक होने के साथ-साथ सामाजिक हित में अपनी आवाज को बुलंद करते रहते हैं, मुकदमे की फर्जी जानकारी मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर जिन पुलिस वालों ने लगाई है उनके नाम है शमशेर बहादुर सिंह निरीक्षक हुसैनगंज कोतवाली सब इंस्पेक्टर तेज कुमार शुक्ला सब इंस्पेक्टर चंद्रभान गिरी द्वारा षड्यंत्र के तहत मिलीभगत से झूठे व फर्जी मुकदमे की जानकारी की आख्या प्रेषित की क्योंकि बाप बड़ा ना भैया सबसे बड़ा रुपैया यह पब्लिक है सब जानती है इस प्रकार की झूठी आख्या ने पुलिस विभाग को एक बार फिर शर्मसार कर दिया इस पूर्ण प्रकरण को गंभीरता से संज्ञान लेकर हाई कोर्ट अधिवक्ता कुलदीप पाण्डेय ने पुलिस आयुक्त सहित गलतआख्या प्रेशित वाले सम्मिलित पुलिस वालो को लीगल नोटिस जारी किया ।

🕔tanveer ahmad

09-07-2023-


शिकायतकर्ता को प्रेषित की फर्जी झूठे मुकदमे की आख्या आरटीआई से हुआ खुलासा

लखनऊ। पुलिस कमिश्नरेट का बड़ा कारनामा हुआ उजागर शिकायतकर्ता शमीम अहमद...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article