Back to homepage

Latest News

अभाविपी ने मनाया 75 वाँ स्थापना दिवस,500 मेधावी छात्र छात्राएं को किया सम्मानित

अभाविपी ने मनाया 75 वाँ स्थापना दिवस,500 मेधावी छात्र छात्राएं को किया सम्मानित745

👤09-07-2023-

आगरा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,आगरा जिला की खेरागढ़ इकाई द्वारा 9 जुलाई 75वां स्थापना दिवस एवं राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के उपलक्ष्य में श्री पूरन चंद रमेश चंद सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें खेरागढ़ तहसील के समस्त विद्यालयों से कक्षा दसवीं 12वीं के मेधावी छात्र-छात्राएं एवं केंद्रीय/ राजकीय/ प्रशासनिक सेवाओं में उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक भगवान सिंह कुशवाहा,मुख्य वक्ता प्रांत संगठन  मनीष राय,कार्यक्रम अध्यक्ष श्रीकांत पाराशर,विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष सुधीर गर्ग,जिला प्रमुख मनीष तोमर,जिला संयोजक मोहित सिकरवार ने माँ सरस्वती व स्वामी विवेकानंद के चित्र के समीप दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि भगवान सिंह कुशवाहा द्वारा विद्यार्थियों को संबोधित किया गया उनके द्वारा क्षेत्र में विद्यार्थियों के लिए लाइब्रेरी, कन्या पाठशाला एवं विद्यार्थियों के हित में अन्य बातों को लेकर विद्यालयों का मार्गदर्शन किया।
 मुख्य वक्ता प्रांत संगठन मंत्री मनीष राय द्वारा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने 75वर्ष की गौरव शाली यात्रा पूर्ण करते हुए आज विद्यार्थी परिषद की कार्यशैली उसका इतिहास एवं विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण के बारे में विद्यार्थियों को संबोधित किया।
 कार्यक्रम का संचालन शिवाय गोयल ने किया। 
कार्यक्रम में जिला संगठन मंत्री रजत जोशी, प्रांत सोशल मीडिया संयोजक धीरज सिकरवार,कार्यक्रम संयोजक अमन बंसल,सचिन गोयल,राहुल जोशी,केलाश चंद सिंघल,आरती गोस्वामी,अटल पाराशर, विशाल सविता, योगेंद्र सिकरवार,अंकित शर्मा, तनु वर्मा, सुहानी, आफरीन, भूपेंद्र चाहर, करन, अंकित, मुकुल, मुनेश तिवारी व अन्य उपस्थित रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

09-07-2023-


आगरा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,आगरा जिला की खेरागढ़ इकाई द्वारा 9 जुलाई 75वां स्थापना दिवस एवं राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के उपलक्ष्य में श्री पूरन चंद रमेश...

Read Full Article
सबसे बड़ी ईद है ईद ए गदीर: मौलाना गुलाम अब्बास

सबसे बड़ी ईद है ईद ए गदीर: मौलाना गुलाम अब्बास233

👤08-07-2023-

गौरी खालसा में हुई ईद ए गदीर की महफिल 

हरदोई। ईद ए गदीर पर गौरी खालसा की इमामे ज़माना अ.स. मस्जिद में महफिल का दौर बृहस्पतिवार को भी जारी रहा। इस दौरान जगह-जगह दावत और जश्न का सिलसिला भी जारी रहा। महफिल का आगाज मौलाना कसीम जाफर ने तिलावते पाक से किया। तिलावत के बाद आलीजनाब मौलाना सैय्यद गुलाम अब्बास ने खिताबत की। मौलाना ने अपनी तकरीर में ईद ए गदीर के मंजर पर रौशनी डालते हुए कहा कि ईद ए गदीर के दिन शियों के पहले इमाम मौला अली को पै$गम्बर मुहम्मद साहब ने मुसलमानों का खलीफ बनाया था। पै$गम्बर मुहम्मद ने मौला अली के अलावा किसी और का खलीफ बनाया ही नहीं। शिया समुदाय के मुताबिक, रसूल अल्लाह (पैगंबर) ने खुद ऐलान किया था, उनके बाद, उनके उत्तराधिकारी अली होंगे। हालांकि सुन्नी समुदाय इस दावे पैगंबर पर सहमत नहीं हुए। शिया समुदाय के मुताबिक, पैगंबर ने ये ऐलान 18 जि़लहिज्जा 10 हिजरी (19 मार्च 633 ईसवी) को ग़दीर-ए-ख़ुम के मौदान में किया था। ग़दीर नाम की जगह मक्के और मदीने के बीच है। ग़दीर ख़ुम जगह जोहफ़ा से 3-4 किलोमीटर दूर है। जोहफ़ा मक्के से 64 किलोमीटर उत्तर में है। जोहफ़ा से हाजी एहराम (हज का विशेष वस्त्र) पहनते हैं। पैग़म्बर के समय में जोहफ़ा से मिस्र, इराक़, सीरिया और मदीना के निवासी एक दूसरे से जुदा होते थे। तकरीर के बाद मशहूर शायरों ने नजराना ए अकीदत पेश किए। महफिल आमिर फैजाबादी, अजीज़ आज़मी, रेहान जलालपुरी, हैबत $गाज़ीपुरी, मुबारक जलालपुरी, सैफ जानसठी, महबूब अंसारी ने अपने नूरानी कलाम से समा बांध दिया।

🕔tanveer ahmad

08-07-2023-


गौरी खालसा में हुई ईद ए गदीर की महफिल 

हरदोई। ईद ए गदीर पर गौरी खालसा की इमामे ज़माना अ.स. मस्जिद में महफिल का दौर बृहस्पतिवार को भी जारी रहा। इस दौरान...

Read Full Article
पुलिस कार्यालय सभागार गौरीगंज में सैनिक सम्मेलन व अपराध गोष्ठी का किया गया आयोजन

पुलिस कार्यालय सभागार गौरीगंज में सैनिक सम्मेलन व अपराध गोष्ठी का किया गया आयोजन323

👤08-07-2023-

अमेठी पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा पुलिस कार्यालय सभागार गौरीगंज में जनपद के समस्त थानों के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष के साथ सैनिक सम्मेलन, अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया । सैनिक सम्मेलन में जनपद के थानों से आये हुए पुलिस कर्मचारीगण की समस्याओं को सुनकर उनके निराकरण हेतु संबंधित को आवश्यक आदेश-निर्देश दिए गए । अपराध गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी त्यौहारों/मेलो के दौरान सर्तक दृष्टि रखने व अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु पाबन्दी की कार्यवाही, गुण्डा, जिलाबदर एवं हिस्ट्रीशीटर आदि पर सतर्क दृष्टि रखने, महिला संबन्धी अपराधों की रोकथाम व अभियान चलाकर अपराधियों की गिरफ्तारी तथा बाजारों, चौराहों, सर्राफा की दुकानों, बैंकों के आसपास संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तुओं, दो पहिया, चार पहिया वाहनों व मोटरसाइकिल पर नई उम्र के लड़कों की चेकिंग आदि के संबंध में आवश्यक आदेश-निर्देश दिए गए । जनपद के विभिन्न थानों/शाखाओं में नियुक्त अधि0/कर्म0गण को सराहनीय कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र देकर पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित किया गया । गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी, क्षेत्राधिकारी अमेठी, क्षेत्राधिकारी तिलोई, क्षेत्राधिकारी गौरीगंज एवं अन्य अधि0/कर्म0गण मौजूद रहे।

🕔असद हुसैन

08-07-2023-


अमेठी पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा पुलिस कार्यालय सभागार गौरीगंज में जनपद के समस्त थानों के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष के साथ सैनिक सम्मेलन, अपराध गोष्ठी का आयोजन...

Read Full Article
अहमदाबाद पिपरी के प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को मिली आवास की चाभी व प्रमाण पत्र

अहमदाबाद पिपरी के प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को मिली आवास की चाभी व प्रमाण पत्र466

👤08-07-2023-

अमेठी। सिंहपुर ब्लाक सभागार में  ग्राम पंचायत अहमदाबाद पिपरी के प्रधानमंत्री आवास योजना के ग्रामीण लाभार्थियों को सिंहपुर बीडीओ विजय कुमार अस्थाना, एडीओ आईएसबी चंद्रभान सिंह द्वारा किया गया गृह प्रवेश चाबी एवं प्रमाण पत्र का वितरण साथ ही वर्चुअल माध्यम से देश के पीएम के संवाद कार्यक्रम के सम्बोधन प्रसारण को भी लाभार्थियों को दिखाया गया।इस अवसर पर ग्राम प्रधान कोमल यादव,ग्राम पंचायत सचिव गंगाविभूति, सिंहपुर ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष नवीन कुमार श्रीवास्तव उर्फ सोनू,प्रधान प्रतिनिधि सतीश यादव,सहित प्रधानमंत्री आवास योजना के ग्रामीण लाभार्थी मौजूद रहे।

🕔असद हुसैन

08-07-2023-


अमेठी। सिंहपुर ब्लाक सभागार में  ग्राम पंचायत अहमदाबाद पिपरी के प्रधानमंत्री आवास योजना के ग्रामीण लाभार्थियों को सिंहपुर बीडीओ विजय कुमार अस्थाना, एडीओ...

Read Full Article
इननेट कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट द्वारा मनाया गया ग्यारहवां स्थापना दिवस

इननेट कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट द्वारा मनाया गया ग्यारहवां स्थापना दिवस507

👤08-07-2023-

जगदीशपुर, अमेठी। विकास खंड क्षेत्र के अंतर्गत शुकुल बाजार रोड पर स्थित इननेट कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट द्वारा ग्यारहवां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। जिसमें योग्यता परीक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 74 छात्र छात्राएं शामिल हुई।जिसमें सोनी बानो प्रथम, सोनिका यादव दूसरे व तृतीय स्थान राज को प्राप्त हुआ। जिन्हें इंस्टीट्यूट की कोषाध्यक्ष आबिदा के द्वारा पुरस्कार भेंट किया गया। इस अवसर पर सभी छात्र व छात्राओं को संस्थान के प्रबंधक विजय कुमार श्रीवास्तव के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कर उज्जवल भविष्य की कामना की । कार्यक्रम में आए हुए पत्रकार बन्धु एस बी सिंह, अफसर अली, सुनील कुमार, बिलाल अहमद, शशि यादव व अंकित यादव को ऑल इण्डिया सोशल एक्टिविटीज एंड एंटी करप्शन आर्गनाइजेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अदनान चौधरी के द्वारा उपहार देकर सम्मानित किया गया।

🕔असद हुसैन

08-07-2023-


जगदीशपुर, अमेठी। विकास खंड क्षेत्र के अंतर्गत शुकुल बाजार रोड पर स्थित इननेट कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट द्वारा ग्यारहवां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। जिसमें...

Read Full Article
राजकीय इंटर कॉलेज मऊ अतवारा में वृक्षारोपण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

राजकीय इंटर कॉलेज मऊ अतवारा में वृक्षारोपण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न485

👤08-07-2023-

जगदीशपुर अमेठी। शनिवार को राजकीय इंटर कॉलेज मऊ अतवारा,जगदीशपुर अमेठी में वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ। विभाग द्वारा प्रदान किए गए 100 पौधों/वृक्षों को विद्यालय प्रांगण एवम्  परिसर में लगाया गया।विद्यालय के सभी छात्र- छात्राओं तथा शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर उक्त कार्यक्रम में प्रतिभाग कर निर्देशन दिये।वृक्षारोपण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी धीरेंद्र कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में सभी छात्र- छात्राओं ने समारोह पूर्वक वृक्षारोपण किया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में डॉ.नित्यानंद पांडेय तथा प्रवेश कुमार पांडेय ने पूर्ण सहयोग प्रदान किये।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ.अनुपम पांडेय ने विद्यालय के छात्र- छात्राओं को वृक्षारोपण के प्रति जागरूक किया तथा वृक्षों की महिमा और लाभ पर विस्तार से व्याख्यान प्रस्तुत किया।  वृक्षों का महत्व बताते हुए डॉ. पांडेय ने कहा कि वृक्ष देवताओं की भांति सदैव कुछ न कुछ प्रदान करते ही रहते हैं इसीलिए शास्त्रों में कहा गया है-"तरु देवो भव"।वस्तुत: वृक्ष हमारे जीवन साथी हैं और वृक्षों के अभाव में संपूर्ण पृथ्वी को प्रदूषित होने से कोई नहीं रोक सकता। वृक्षारोपण जितने व्यापक स्तर पर होगा उतनी ही हमारी वसुंधरा हरे-भरे वृक्ष रूपी गहनों से सुसज्जित रहेगी।अपनी- अपनी इकाई पर किए गए श्रद्धापूर्वक  सार्थक कार्य अखिल वसुंधरा को जीवंतता प्रदान करने में योगदान प्रदान कर सकेंगे।वर्तमान परिप्रेक्ष्य में मानव समेत समस्त जीवों के अस्तित्व हेतु  वृक्षारोपण करना परम कल्याण व पुण्य का कार्य है।अनादि काल से ही वृक्ष न केवल मानव समुदाय को बल्कि विभिन्न प्रकार के पशु-पक्षियों व कीट -पतंगों को भी सहज आश्रय प्रदान करने की सामर्थ्य रखते रहे हैं।अतःभावी पीढ़ियों की शाश्वत प्रगति एवम्  निरन्तर अस्मिता हेतु  वृक्षारोपण करना परम आवश्यक है।

🕔असद हुसैन

08-07-2023-


जगदीशपुर अमेठी। शनिवार को राजकीय इंटर कॉलेज मऊ अतवारा,जगदीशपुर अमेठी में वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ। विभाग द्वारा प्रदान किए गए 100 पौधों/वृक्षों को विद्यालय...

Read Full Article
आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला समेत दो दर्जन मवेशियों की मौत,तीन युवक गंभीर रूप से झुलसे

आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला समेत दो दर्जन मवेशियों की मौत,तीन युवक गंभीर रूप से झुलसे469

👤08-07-2023-
मौके पर एसडीएम,तहसीलदार पुलिस अन्य कर्मी पहुंचे ढांढस बंधा,शासकीय सहायता का दिया आश्वासन

उन्नाव। आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला समेत दो दर्जन मवेशियों की मौत हो गई जबकि तीन बच्चे घायल हो गए। मौके पर एसडीएम, तहसीलदार समेत पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को ढांढस बंधाते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा। तहसील क्षेत्र के दरियारखेड़ा मजरा सहरावां निवासी गीता पत्नी राजेन्द्र 35 वर्ष अपने मवेशियों को उमर्रा और दरियारखेड़ा के मध्य जंगल में चरा रहे थे। उनके साथ गांव के ही सुमित, स्वाती तथा किरन आदि भी अपने मवेशी चरा रहे थे। अपराह्न लगभग तीन बजे मौसम खराब होते ही आकाशीय बिजली गिरने से सभी चपेट में आ गए जिसमें गीता की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य सुमित, स्वाती और किरन घायल हो गए। इसके अलावा किरन पत्नी विजय शंकर की दो बकरियां, राजेन्द्र पुत्र बाबू की आठ बकरियां, राजकुमार की दो बकरियां, केशव पुत्र मथुरा की दश बकरियां व एक पड़वा(भैंसा) की भी मौत हो गई। मृतका के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। सूचना मिलते ही एसडीएम पुरवा अतुल कुमार एवं तहसीलदार विराग करवरिया तथा सोहरामऊ पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जबकि मृतका के शव को पंचनामा कराकर  पोस्टमार्टम हेतु पुलिस ने भेजा। एसडीएम अतुल कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचा और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि दैवीय आपदा के तहत आने वाले पीड़ितों को शासकीय सहायता दिलाई जाएगी।

🕔राजेश कुमार

08-07-2023-

मौके पर एसडीएम,तहसीलदार पुलिस अन्य कर्मी पहुंचे ढांढस बंधा,शासकीय सहायता का दिया आश्वासन

उन्नाव। आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला समेत दो दर्जन मवेशियों...

Read Full Article
अग्निशमन की वर्कशाप की भूमि,ग्रामसभा की भूमि पर अवैध कब्जा.......क्या होगा मुक्त ?

अग्निशमन की वर्कशाप की भूमि,ग्रामसभा की भूमि पर अवैध कब्जा.......क्या होगा मुक्त ?622

👤08-07-2023-

सदर तहसील एसडीएम पर भारी पड़ गए भूमाफिया,खनन माफिया,भ्रष्टाचारी, गैर जनपद हुआ स्थानांतरण

एसडीएम के आदेश निर्देश को मताहतो ने फेंका डस्ट बीन में

अग्निशमन केंद्र दोस्ती नगर कमांडेंट,,ग्रामसभा के लेखपाल,प्रधान सहित जिलाधिकारी ने साधा कार्यवाही के नाम पर मौन

उन्नाव। सदर एसडीएम अंकित शुक्ला के स्थान तरण के बाद क्या ?सरकारी भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करके अदृश्य रूप से कच्ची सड़क का निर्माण कराया जा चुका है उस पर क्या नवागत एसडीएम महोदय पूर्व में रहे एसडीएम के आदेशों का परिपालन करा पाएंगे या नहीं यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा यदि ईमानदारी कर्तव्यनिष्ठा का पालन करेंगे और मुख्यमंत्री की मंशाओं का सम्मान करेंगे तो अग्नि शमन ट्रेनिंग सेंटर के वर्कशाप की भूमि पर किया गया अवैध अदृश्य रूप से किए गए कब्जे को मुक्त करेंगे अन्यथा अवैध रूप से मुंह मांगी कीमत वसूल कर अपने कर्तव्य से इतिश्री कर लेंगे।फिलहाल लगता हैं कि जिला अधिकारी महोदय कुंभ कर्रनीय निंद्रा में चली गई है क्योंकि?यह प्रकरण हिंदी दैनिक लखनऊ का अभिमान समाचार पत्र बीते एक महीने से बड़ी ही प्रमुखता से प्रकाशित करता आ रहा है फिर भी जिलाधिकारी के कानों में जूं तक नहीं रेंगा है इसका क्या ?मतलब है ज़बाब तो मैडम ही de सकती हैं। ज्ञात हो कि वाटर पार्क निर्माण करता कटियार अपने भाई की अवैध उगाही से जमा की गई संपत्ति से दोस्ती नगर ग्रामसभा और सिंघु पुर के मध्य 10 बीघा ऊसर बंजर भूमि खरीद रखी थी वर्तमान समय में बहुत तेजी से हो रहा शहर उन्नाव के विस्तार से वहा तक पहुंच चुका है लेकिन बदले परिवेश में युवाओं के मनोरंजन तथा पिकनिक स्पॉट शहर में ना होने के कारण लोग गैर जनपदों को जाते है इसी के चलते कटियार अपने भाई निर्माण इकाई सीनियर इंजीनियर के पद पर जनपद बांदा में कार्यरत है सूत्रों की माने तो ठेकेदारों से सीनियर इंजीनियर को दो प्रतिशत भुगतान में से हिस्सा मिलता है वही अवैध उगाही को नंबर एक में कनवर्जन के लिए वाटर पार्क निर्माण कराने की योजना बनाई लेकिन कटियार की भूमि तक पहुंचने के लिए कोई भी रास्ता नही है जिस स्थान से रास्ता निकलना है वह भूमि ग्रामसभा दोस्ती नगर और,अग्नि शमन ट्रेनिंग सेंटर के वर्कशाप की भूमि पर तथा वन विभाग की भूमि है इस लिए ग्राम प्रधान के द्वारा सौदेबाजी करके सभी जिम्मेदार अधिकारियो को मुंह मांगी कीमत देकर अवैध रूप से सरकारी भूमि पर एक साजिश के चलते प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की भावनाओ के साथ खिलवाड़ करते हुए ध्वस्त पड़ी गौआश्रय स्थल का सहारा लेकर अप्रत्यक्ष रूप से ग्राम सभा के विकास निधि के धन को खर्च दिखाकर ग्राम प्रधान ने कच्चा सड़क मार्ग निर्माण कर दिखा दिया है जबकि जमीनी हकीकत पर देखे तो कटियार ने अप्रत्यक्ष रूप से दोस्ती नगर निवासी जेसीबी मशीन स्वामी को भुगतान करके मसीन से रास्ता बनवाया है जिसकी जानकारी होने पर हिंदी दैनिक लखनऊ का अभिमान समाचार पत्र के संवाददाता ने पड़ताल करके बीते एक महीने से जिम्मेदार अधिकारियो की संज्ञान में देते हुए बड़ी प्रमुखता से समाचार लगातार प्रकाशित करता आ रहा हैं साथ ही (Facebook WhatsApp Twitter ) फेसबुक व्हाट्सएप टि्वटर अकाउंट आदि सोशल मीडिया के माध्यम से जनपद से लेकर प्रदेश स्तरीय अधिकारियों तथा सरकार के मंत्रियों और प्रदेश के मुख्यमंत्री तक जानकारी पहुंचाता चला रहा है लेकिन बाहुबली धन बली माफिया के सामने शायद सभी ने घुटने टेक रखे हैं इसीलिए शायद तत्कालीन रहे अंकित शुक्ला ने जब कार्रवाई प्रारंभ की तो उनका तत्काल गैर जनपद के लिए स्थानांतरण कर दिया गया और नवागत एसडीएम महोदय मौन साधकर औपचारिकता निभा रहे हैं वही जिलाधिकारी भी चुप्पी नहीं तोड़ रही हैं आखिर क्यों ?सभी मौन हैं

🕔राजेश कुमार

08-07-2023-


सदर तहसील एसडीएम पर भारी पड़ गए भूमाफिया,खनन माफिया,भ्रष्टाचारी, गैर जनपद हुआ स्थानांतरण

एसडीएम के आदेश निर्देश को मताहतो ने फेंका डस्ट बीन में

अग्निशमन...

Read Full Article
खुद के अपहरण व हत्या की साजिश रचने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

खुद के अपहरण व हत्या की साजिश रचने वाला अभियुक्त गिरफ्तार770

👤08-07-2023-

नाबालिग किशोरी को बहला फुसला कर शादी करने के लिये अपने साथ सजिश रचते हुए भगा ले गया था युवक, नाबालिग अपहृता सकुशल बरामद

थाना बिहार पुलिस एवं एसओजी व सर्विलांस टीम द्वारा युवक को किया गया गिरफ्तार

उन्नाव। पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी बीघापुर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना बिहार पुलिस एवं एसओजी/सर्विलांस टीम द्वारा खुद के अपहरण व हत्या किये जाने की सजिश रचने तथा नाबालिग किशोरी को बहला फुसला कर भगा ले जाने वाले युवक को गिरफ्तार कर नाबालिग अपहृता को सकुशल बरामद किया गया। 

मालूम हो कि थाना बिहार में वादी मुकदमा शैलेन्द्र सिंह उर्फ धुन्नी सिंह पुत्र रामप्रताप सिंह निवासी ग्राम आकमपुर तिराहा  द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री उम्र करीब 15 वर्ष को बहला-फुसलाकर आपराधिक षड़यंत्र रचने हुए भगा ले जाने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0- 138/2023 धारा 363/366/120बी/506 भादवि बनाम अभियुक्तगण  1.सोहनलाल लोध पुत्र रमईलाल लोध 2.विजय कुमार 3.अनुपम 4.सर्वेश पुत्रगण रमईलाल 5.उमापती पुत्र नामालूम नि0गण ग्राम रखमापुर के विरुद्ध पंजीकृत कराया गया तथा रमईलाल लोध पुत्र मन्नू निवासी ग्राम रखमापुर मजरा आकमपुर द्वारा अपने पुत्र सोहनलाल का अपहरण कर हत्या कर गायब कर देने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 137/2023 धारा 364/380/504/506 भादवि बनाम 1.धुन्नी सिंह पुत्र रामप्रताप सिंह निवासी ग्राम आकमपुर तिराहा थाना बिहार जिला उन्नाव 2.सूरज सिंह 3.नीरज सिंह पुत्रगण नामालूम नि0 अज्ञात 4.कुछ अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध पंजीकृत कराया गया था । उक्त अभियोगों की विवेचना/घटना के अनावरण के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा सर्विलांस/एसओजी टीम एवं थाना स्थानीय से 02 टीमों का गठन कर घटना के अनावरण हेतु लगाया गया था। घटना में अनावरण हेतु गठित टीमों द्वारा  मु0अ0सं0- 138/2023 धारा 363/366/120बी/506 भादवि से सम्बन्धित अपहृता/पीड़िता को सकुशल बरामद कर खुद के अपहरण व हत्या की साजिश रचने एवं नाबालिग किशोरी को बहला फुसला कर भगा ले जाने वाले अभियुक्त सोहनलाल पुत्र रमईलाल निवासी ग्राम आकमपुर को गिरफ्तार किया गया।पूछताछ में अभियुक्त सोहनलाल द्वारा बताया गया कि उसका उपरोक्त नाबालिग किशोरी से दोस्ती थी, वह किशोरी से विवाह करना चाहता था। परन्तु किशोरी के परिवारीजन इस बात से सहमत नहीं थे। इसी कारण सोहनलाल द्वारा निडल लगी हुई सिरिंज से खुद का खून अपनी दुकान में गिराया गया तथा अपनी शर्ट में भी खून लगाकर वहीं रख कर खुद के अपहरण एवं हत्या की साजिश रचते हुए किशोरी को अपने साथ भगा ले गया था।

🕔राजेश कुमार

08-07-2023-


नाबालिग किशोरी को बहला फुसला कर शादी करने के लिये अपने साथ सजिश रचते हुए भगा ले गया था युवक, नाबालिग अपहृता सकुशल बरामद

थाना बिहार पुलिस एवं एसओजी...

Read Full Article
45 दिवसीय कृषि आधारित उद्यमिता प्रशिक्षण प्रारम्भ

45 दिवसीय कृषि आधारित उद्यमिता प्रशिक्षण प्रारम्भ 670

👤08-07-2023-

कमरौली, अमेठी औद्योगिक क्षेत्र के रोड चार स्थित सेन्टर आफ टेक्नोलाजी  एण्ड इण्टरप्रिन्योरशिप डेवलपमेंट में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के प्रायोजन से तथा नेशनल इंस्टीयूट आफ एग्रीकल्चर एक्स्टेंशन मैनेजमेंट हैदराबाद के सक्रिय सहयोग से जगदीशपुर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित सीटेड कार्यालय में 35 युवाओं हेतु प्रशिक्षण का शुभारम्भ प्रज्जवल बन्धु मुख्य प्रबंधक, बैक आफ बडौदा, जगदीशपुर द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्था के निदेशक इंजी0संजय सिंह, विशिष्ट अतिथि डा. सुरेन्द्र सिंह, वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र, कठौरा, कनिष्क कपूर, वरिष्ठ प्रबंधक, बडौदा उ0प्र0ग्रामीण बैंक, जाफरगंज, शशांक सिंह, प्रबंधक,पंजाब नेशनल बैंक कठौरा, डी0एन0मिश्रा, राकेश शुक्ल, ए0के0श्रीवास्तव, विजयभानु सिंह, अभिषेक तिवारी भी उपस्थित थे। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 6 जुलाई 2023 से 19 अगस्त 2023 तक आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कनिष्क कपूर ने युवाओं से कहा कि एग्रीक्लिनिक का तकनीकी प्रशिक्षण सीखिए और एग्रीक्लिनिक की शाप खोलिए और  किसानों को हर संभव मदद करिए, तभी विकास को गति मिल सकेगी। 
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रज्जवल बन्धु ने कहा कि आप नपा तुला जोखिम लेते हुए अपनी परियोजना प्रपत्र के साथ अपडेट होकर बैंक जाए और बैंक को बताएं बैंक आपकी हर संभव मदद करेगी, बशर्ते आप पूरी दृढता व ईमानदारी के साथ कार्य करें।
सस्थान के निदेशक इंजी संजय सिंह ने युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि मैनेज संस्था द्वारा प्रदान किया जा रहा प्रशिक्षण बहुत ही उपयोगी हैं इसके माध्यम से आप कहीं भी अपनी इकाई की स्थापना कर सकते हैं। यह प्रशिक्षण निःशुल्क हैं एवं आपको दिशा देने के लिए हैं इससे आप में आत्मविष्वास आएगा और अपने उद्योग को प्रारम्भ करने में सहूलियत मिल सकेगी।
डा. सुरेन्द्र सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक कृशि विज्ञान केन्द्र कठौरा अमेठी ने कहा कि निश्चित रूप से आप लोग स्नातक एवं योग्य हैं आप निश्चित योजना के साथ आगे बढे ये प्रशिक्षण आपको आगे बढने में मददगार होगा।
संस्थान के वरिष्ठ अधिकारी डी0के0मिश्र ने कहा कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उददेष्य आपके अन्दर उद्यमिता का विकास करना है जिससे कि प्रशिक्षित होकर आप अपनी इकाई की स्थापना कर सकते हैं।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी राकेश शुक्ल ने बताया कि ये सभी प्रतिभागी कृषि संकाय से हैं और इनका चयन साक्षात्कार व वीडियो कांफे्रसिंग के माध्यम से किया गया हैं, जो कि प्रशिक्षित होकर अपनी इकाई की स्थापना करेंगें। उन्होने शासकीय योजनाओं के बारे में जानकारी भी प्रदान की।
इस मौके पर रोहित, स्वाति, पूजा, रूपम, प्रज्ञा, अमन, संदीप, बृजेश, धमेन्द्र, शुभम, सौरभ, सिवम, रजनीश, आनन्द, विनय, मनोज आदि लोग मौजूद रहे

🕔वसीम अहमद

08-07-2023-


कमरौली, अमेठी औद्योगिक क्षेत्र के रोड चार स्थित सेन्टर आफ टेक्नोलाजी  एण्ड इण्टरप्रिन्योरशिप डेवलपमेंट में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण कृषि और...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article