Back to homepage

Latest News

अहमदाबाद पिपरी के प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को मिली आवास की चाभी व प्रमाण पत्र

अहमदाबाद पिपरी के प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को मिली आवास की चाभी व प्रमाण पत्र813

👤08-07-2023-

अमेठी। सिंहपुर ब्लाक सभागार में  ग्राम पंचायत अहमदाबाद पिपरी के प्रधानमंत्री आवास योजना के ग्रामीण लाभार्थियों को सिंहपुर बीडीओ विजय कुमार अस्थाना, एडीओ आईएसबी चंद्रभान सिंह द्वारा किया गया गृह प्रवेश चाबी एवं प्रमाण पत्र का वितरण साथ ही वर्चुअल माध्यम से देश के पीएम के संवाद कार्यक्रम के सम्बोधन प्रसारण को भी लाभार्थियों को दिखाया गया।इस अवसर पर ग्राम प्रधान कोमल यादव,ग्राम पंचायत सचिव गंगाविभूति, सिंहपुर ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष नवीन कुमार श्रीवास्तव उर्फ सोनू,प्रधान प्रतिनिधि सतीश यादव,सहित प्रधानमंत्री आवास योजना के ग्रामीण लाभार्थी मौजूद रहे।

🕔असद हुसैन

08-07-2023-


अमेठी। सिंहपुर ब्लाक सभागार में  ग्राम पंचायत अहमदाबाद पिपरी के प्रधानमंत्री आवास योजना के ग्रामीण लाभार्थियों को सिंहपुर बीडीओ विजय कुमार अस्थाना, एडीओ...

Read Full Article
इननेट कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट द्वारा मनाया गया ग्यारहवां स्थापना दिवस

इननेट कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट द्वारा मनाया गया ग्यारहवां स्थापना दिवस794

👤08-07-2023-

जगदीशपुर, अमेठी। विकास खंड क्षेत्र के अंतर्गत शुकुल बाजार रोड पर स्थित इननेट कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट द्वारा ग्यारहवां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। जिसमें योग्यता परीक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 74 छात्र छात्राएं शामिल हुई।जिसमें सोनी बानो प्रथम, सोनिका यादव दूसरे व तृतीय स्थान राज को प्राप्त हुआ। जिन्हें इंस्टीट्यूट की कोषाध्यक्ष आबिदा के द्वारा पुरस्कार भेंट किया गया। इस अवसर पर सभी छात्र व छात्राओं को संस्थान के प्रबंधक विजय कुमार श्रीवास्तव के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कर उज्जवल भविष्य की कामना की । कार्यक्रम में आए हुए पत्रकार बन्धु एस बी सिंह, अफसर अली, सुनील कुमार, बिलाल अहमद, शशि यादव व अंकित यादव को ऑल इण्डिया सोशल एक्टिविटीज एंड एंटी करप्शन आर्गनाइजेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अदनान चौधरी के द्वारा उपहार देकर सम्मानित किया गया।

🕔असद हुसैन

08-07-2023-


जगदीशपुर, अमेठी। विकास खंड क्षेत्र के अंतर्गत शुकुल बाजार रोड पर स्थित इननेट कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट द्वारा ग्यारहवां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। जिसमें...

Read Full Article
राजकीय इंटर कॉलेज मऊ अतवारा में वृक्षारोपण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

राजकीय इंटर कॉलेज मऊ अतवारा में वृक्षारोपण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न89

👤08-07-2023-

जगदीशपुर अमेठी। शनिवार को राजकीय इंटर कॉलेज मऊ अतवारा,जगदीशपुर अमेठी में वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ। विभाग द्वारा प्रदान किए गए 100 पौधों/वृक्षों को विद्यालय प्रांगण एवम्  परिसर में लगाया गया।विद्यालय के सभी छात्र- छात्राओं तथा शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर उक्त कार्यक्रम में प्रतिभाग कर निर्देशन दिये।वृक्षारोपण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी धीरेंद्र कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में सभी छात्र- छात्राओं ने समारोह पूर्वक वृक्षारोपण किया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में डॉ.नित्यानंद पांडेय तथा प्रवेश कुमार पांडेय ने पूर्ण सहयोग प्रदान किये।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ.अनुपम पांडेय ने विद्यालय के छात्र- छात्राओं को वृक्षारोपण के प्रति जागरूक किया तथा वृक्षों की महिमा और लाभ पर विस्तार से व्याख्यान प्रस्तुत किया।  वृक्षों का महत्व बताते हुए डॉ. पांडेय ने कहा कि वृक्ष देवताओं की भांति सदैव कुछ न कुछ प्रदान करते ही रहते हैं इसीलिए शास्त्रों में कहा गया है-"तरु देवो भव"।वस्तुत: वृक्ष हमारे जीवन साथी हैं और वृक्षों के अभाव में संपूर्ण पृथ्वी को प्रदूषित होने से कोई नहीं रोक सकता। वृक्षारोपण जितने व्यापक स्तर पर होगा उतनी ही हमारी वसुंधरा हरे-भरे वृक्ष रूपी गहनों से सुसज्जित रहेगी।अपनी- अपनी इकाई पर किए गए श्रद्धापूर्वक  सार्थक कार्य अखिल वसुंधरा को जीवंतता प्रदान करने में योगदान प्रदान कर सकेंगे।वर्तमान परिप्रेक्ष्य में मानव समेत समस्त जीवों के अस्तित्व हेतु  वृक्षारोपण करना परम कल्याण व पुण्य का कार्य है।अनादि काल से ही वृक्ष न केवल मानव समुदाय को बल्कि विभिन्न प्रकार के पशु-पक्षियों व कीट -पतंगों को भी सहज आश्रय प्रदान करने की सामर्थ्य रखते रहे हैं।अतःभावी पीढ़ियों की शाश्वत प्रगति एवम्  निरन्तर अस्मिता हेतु  वृक्षारोपण करना परम आवश्यक है।

🕔असद हुसैन

08-07-2023-


जगदीशपुर अमेठी। शनिवार को राजकीय इंटर कॉलेज मऊ अतवारा,जगदीशपुर अमेठी में वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ। विभाग द्वारा प्रदान किए गए 100 पौधों/वृक्षों को विद्यालय...

Read Full Article
आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला समेत दो दर्जन मवेशियों की मौत,तीन युवक गंभीर रूप से झुलसे

आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला समेत दो दर्जन मवेशियों की मौत,तीन युवक गंभीर रूप से झुलसे716

👤08-07-2023-
मौके पर एसडीएम,तहसीलदार पुलिस अन्य कर्मी पहुंचे ढांढस बंधा,शासकीय सहायता का दिया आश्वासन

उन्नाव। आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला समेत दो दर्जन मवेशियों की मौत हो गई जबकि तीन बच्चे घायल हो गए। मौके पर एसडीएम, तहसीलदार समेत पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को ढांढस बंधाते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा। तहसील क्षेत्र के दरियारखेड़ा मजरा सहरावां निवासी गीता पत्नी राजेन्द्र 35 वर्ष अपने मवेशियों को उमर्रा और दरियारखेड़ा के मध्य जंगल में चरा रहे थे। उनके साथ गांव के ही सुमित, स्वाती तथा किरन आदि भी अपने मवेशी चरा रहे थे। अपराह्न लगभग तीन बजे मौसम खराब होते ही आकाशीय बिजली गिरने से सभी चपेट में आ गए जिसमें गीता की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य सुमित, स्वाती और किरन घायल हो गए। इसके अलावा किरन पत्नी विजय शंकर की दो बकरियां, राजेन्द्र पुत्र बाबू की आठ बकरियां, राजकुमार की दो बकरियां, केशव पुत्र मथुरा की दश बकरियां व एक पड़वा(भैंसा) की भी मौत हो गई। मृतका के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। सूचना मिलते ही एसडीएम पुरवा अतुल कुमार एवं तहसीलदार विराग करवरिया तथा सोहरामऊ पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जबकि मृतका के शव को पंचनामा कराकर  पोस्टमार्टम हेतु पुलिस ने भेजा। एसडीएम अतुल कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचा और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि दैवीय आपदा के तहत आने वाले पीड़ितों को शासकीय सहायता दिलाई जाएगी।

🕔राजेश कुमार

08-07-2023-

मौके पर एसडीएम,तहसीलदार पुलिस अन्य कर्मी पहुंचे ढांढस बंधा,शासकीय सहायता का दिया आश्वासन

उन्नाव। आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला समेत दो दर्जन मवेशियों...

Read Full Article
अग्निशमन की वर्कशाप की भूमि,ग्रामसभा की भूमि पर अवैध कब्जा.......क्या होगा मुक्त ?

अग्निशमन की वर्कशाप की भूमि,ग्रामसभा की भूमि पर अवैध कब्जा.......क्या होगा मुक्त ?640

👤08-07-2023-

सदर तहसील एसडीएम पर भारी पड़ गए भूमाफिया,खनन माफिया,भ्रष्टाचारी, गैर जनपद हुआ स्थानांतरण

एसडीएम के आदेश निर्देश को मताहतो ने फेंका डस्ट बीन में

अग्निशमन केंद्र दोस्ती नगर कमांडेंट,,ग्रामसभा के लेखपाल,प्रधान सहित जिलाधिकारी ने साधा कार्यवाही के नाम पर मौन

उन्नाव। सदर एसडीएम अंकित शुक्ला के स्थान तरण के बाद क्या ?सरकारी भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करके अदृश्य रूप से कच्ची सड़क का निर्माण कराया जा चुका है उस पर क्या नवागत एसडीएम महोदय पूर्व में रहे एसडीएम के आदेशों का परिपालन करा पाएंगे या नहीं यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा यदि ईमानदारी कर्तव्यनिष्ठा का पालन करेंगे और मुख्यमंत्री की मंशाओं का सम्मान करेंगे तो अग्नि शमन ट्रेनिंग सेंटर के वर्कशाप की भूमि पर किया गया अवैध अदृश्य रूप से किए गए कब्जे को मुक्त करेंगे अन्यथा अवैध रूप से मुंह मांगी कीमत वसूल कर अपने कर्तव्य से इतिश्री कर लेंगे।फिलहाल लगता हैं कि जिला अधिकारी महोदय कुंभ कर्रनीय निंद्रा में चली गई है क्योंकि?यह प्रकरण हिंदी दैनिक लखनऊ का अभिमान समाचार पत्र बीते एक महीने से बड़ी ही प्रमुखता से प्रकाशित करता आ रहा है फिर भी जिलाधिकारी के कानों में जूं तक नहीं रेंगा है इसका क्या ?मतलब है ज़बाब तो मैडम ही de सकती हैं। ज्ञात हो कि वाटर पार्क निर्माण करता कटियार अपने भाई की अवैध उगाही से जमा की गई संपत्ति से दोस्ती नगर ग्रामसभा और सिंघु पुर के मध्य 10 बीघा ऊसर बंजर भूमि खरीद रखी थी वर्तमान समय में बहुत तेजी से हो रहा शहर उन्नाव के विस्तार से वहा तक पहुंच चुका है लेकिन बदले परिवेश में युवाओं के मनोरंजन तथा पिकनिक स्पॉट शहर में ना होने के कारण लोग गैर जनपदों को जाते है इसी के चलते कटियार अपने भाई निर्माण इकाई सीनियर इंजीनियर के पद पर जनपद बांदा में कार्यरत है सूत्रों की माने तो ठेकेदारों से सीनियर इंजीनियर को दो प्रतिशत भुगतान में से हिस्सा मिलता है वही अवैध उगाही को नंबर एक में कनवर्जन के लिए वाटर पार्क निर्माण कराने की योजना बनाई लेकिन कटियार की भूमि तक पहुंचने के लिए कोई भी रास्ता नही है जिस स्थान से रास्ता निकलना है वह भूमि ग्रामसभा दोस्ती नगर और,अग्नि शमन ट्रेनिंग सेंटर के वर्कशाप की भूमि पर तथा वन विभाग की भूमि है इस लिए ग्राम प्रधान के द्वारा सौदेबाजी करके सभी जिम्मेदार अधिकारियो को मुंह मांगी कीमत देकर अवैध रूप से सरकारी भूमि पर एक साजिश के चलते प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की भावनाओ के साथ खिलवाड़ करते हुए ध्वस्त पड़ी गौआश्रय स्थल का सहारा लेकर अप्रत्यक्ष रूप से ग्राम सभा के विकास निधि के धन को खर्च दिखाकर ग्राम प्रधान ने कच्चा सड़क मार्ग निर्माण कर दिखा दिया है जबकि जमीनी हकीकत पर देखे तो कटियार ने अप्रत्यक्ष रूप से दोस्ती नगर निवासी जेसीबी मशीन स्वामी को भुगतान करके मसीन से रास्ता बनवाया है जिसकी जानकारी होने पर हिंदी दैनिक लखनऊ का अभिमान समाचार पत्र के संवाददाता ने पड़ताल करके बीते एक महीने से जिम्मेदार अधिकारियो की संज्ञान में देते हुए बड़ी प्रमुखता से समाचार लगातार प्रकाशित करता आ रहा हैं साथ ही (Facebook WhatsApp Twitter ) फेसबुक व्हाट्सएप टि्वटर अकाउंट आदि सोशल मीडिया के माध्यम से जनपद से लेकर प्रदेश स्तरीय अधिकारियों तथा सरकार के मंत्रियों और प्रदेश के मुख्यमंत्री तक जानकारी पहुंचाता चला रहा है लेकिन बाहुबली धन बली माफिया के सामने शायद सभी ने घुटने टेक रखे हैं इसीलिए शायद तत्कालीन रहे अंकित शुक्ला ने जब कार्रवाई प्रारंभ की तो उनका तत्काल गैर जनपद के लिए स्थानांतरण कर दिया गया और नवागत एसडीएम महोदय मौन साधकर औपचारिकता निभा रहे हैं वही जिलाधिकारी भी चुप्पी नहीं तोड़ रही हैं आखिर क्यों ?सभी मौन हैं

🕔राजेश कुमार

08-07-2023-


सदर तहसील एसडीएम पर भारी पड़ गए भूमाफिया,खनन माफिया,भ्रष्टाचारी, गैर जनपद हुआ स्थानांतरण

एसडीएम के आदेश निर्देश को मताहतो ने फेंका डस्ट बीन में

अग्निशमन...

Read Full Article
खुद के अपहरण व हत्या की साजिश रचने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

खुद के अपहरण व हत्या की साजिश रचने वाला अभियुक्त गिरफ्तार34

👤08-07-2023-

नाबालिग किशोरी को बहला फुसला कर शादी करने के लिये अपने साथ सजिश रचते हुए भगा ले गया था युवक, नाबालिग अपहृता सकुशल बरामद

थाना बिहार पुलिस एवं एसओजी व सर्विलांस टीम द्वारा युवक को किया गया गिरफ्तार

उन्नाव। पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी बीघापुर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना बिहार पुलिस एवं एसओजी/सर्विलांस टीम द्वारा खुद के अपहरण व हत्या किये जाने की सजिश रचने तथा नाबालिग किशोरी को बहला फुसला कर भगा ले जाने वाले युवक को गिरफ्तार कर नाबालिग अपहृता को सकुशल बरामद किया गया। 

मालूम हो कि थाना बिहार में वादी मुकदमा शैलेन्द्र सिंह उर्फ धुन्नी सिंह पुत्र रामप्रताप सिंह निवासी ग्राम आकमपुर तिराहा  द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री उम्र करीब 15 वर्ष को बहला-फुसलाकर आपराधिक षड़यंत्र रचने हुए भगा ले जाने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0- 138/2023 धारा 363/366/120बी/506 भादवि बनाम अभियुक्तगण  1.सोहनलाल लोध पुत्र रमईलाल लोध 2.विजय कुमार 3.अनुपम 4.सर्वेश पुत्रगण रमईलाल 5.उमापती पुत्र नामालूम नि0गण ग्राम रखमापुर के विरुद्ध पंजीकृत कराया गया तथा रमईलाल लोध पुत्र मन्नू निवासी ग्राम रखमापुर मजरा आकमपुर द्वारा अपने पुत्र सोहनलाल का अपहरण कर हत्या कर गायब कर देने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 137/2023 धारा 364/380/504/506 भादवि बनाम 1.धुन्नी सिंह पुत्र रामप्रताप सिंह निवासी ग्राम आकमपुर तिराहा थाना बिहार जिला उन्नाव 2.सूरज सिंह 3.नीरज सिंह पुत्रगण नामालूम नि0 अज्ञात 4.कुछ अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध पंजीकृत कराया गया था । उक्त अभियोगों की विवेचना/घटना के अनावरण के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा सर्विलांस/एसओजी टीम एवं थाना स्थानीय से 02 टीमों का गठन कर घटना के अनावरण हेतु लगाया गया था। घटना में अनावरण हेतु गठित टीमों द्वारा  मु0अ0सं0- 138/2023 धारा 363/366/120बी/506 भादवि से सम्बन्धित अपहृता/पीड़िता को सकुशल बरामद कर खुद के अपहरण व हत्या की साजिश रचने एवं नाबालिग किशोरी को बहला फुसला कर भगा ले जाने वाले अभियुक्त सोहनलाल पुत्र रमईलाल निवासी ग्राम आकमपुर को गिरफ्तार किया गया।पूछताछ में अभियुक्त सोहनलाल द्वारा बताया गया कि उसका उपरोक्त नाबालिग किशोरी से दोस्ती थी, वह किशोरी से विवाह करना चाहता था। परन्तु किशोरी के परिवारीजन इस बात से सहमत नहीं थे। इसी कारण सोहनलाल द्वारा निडल लगी हुई सिरिंज से खुद का खून अपनी दुकान में गिराया गया तथा अपनी शर्ट में भी खून लगाकर वहीं रख कर खुद के अपहरण एवं हत्या की साजिश रचते हुए किशोरी को अपने साथ भगा ले गया था।

🕔राजेश कुमार

08-07-2023-


नाबालिग किशोरी को बहला फुसला कर शादी करने के लिये अपने साथ सजिश रचते हुए भगा ले गया था युवक, नाबालिग अपहृता सकुशल बरामद

थाना बिहार पुलिस एवं एसओजी...

Read Full Article
45 दिवसीय कृषि आधारित उद्यमिता प्रशिक्षण प्रारम्भ

45 दिवसीय कृषि आधारित उद्यमिता प्रशिक्षण प्रारम्भ 210

👤08-07-2023-

कमरौली, अमेठी औद्योगिक क्षेत्र के रोड चार स्थित सेन्टर आफ टेक्नोलाजी  एण्ड इण्टरप्रिन्योरशिप डेवलपमेंट में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के प्रायोजन से तथा नेशनल इंस्टीयूट आफ एग्रीकल्चर एक्स्टेंशन मैनेजमेंट हैदराबाद के सक्रिय सहयोग से जगदीशपुर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित सीटेड कार्यालय में 35 युवाओं हेतु प्रशिक्षण का शुभारम्भ प्रज्जवल बन्धु मुख्य प्रबंधक, बैक आफ बडौदा, जगदीशपुर द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्था के निदेशक इंजी0संजय सिंह, विशिष्ट अतिथि डा. सुरेन्द्र सिंह, वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र, कठौरा, कनिष्क कपूर, वरिष्ठ प्रबंधक, बडौदा उ0प्र0ग्रामीण बैंक, जाफरगंज, शशांक सिंह, प्रबंधक,पंजाब नेशनल बैंक कठौरा, डी0एन0मिश्रा, राकेश शुक्ल, ए0के0श्रीवास्तव, विजयभानु सिंह, अभिषेक तिवारी भी उपस्थित थे। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 6 जुलाई 2023 से 19 अगस्त 2023 तक आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कनिष्क कपूर ने युवाओं से कहा कि एग्रीक्लिनिक का तकनीकी प्रशिक्षण सीखिए और एग्रीक्लिनिक की शाप खोलिए और  किसानों को हर संभव मदद करिए, तभी विकास को गति मिल सकेगी। 
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रज्जवल बन्धु ने कहा कि आप नपा तुला जोखिम लेते हुए अपनी परियोजना प्रपत्र के साथ अपडेट होकर बैंक जाए और बैंक को बताएं बैंक आपकी हर संभव मदद करेगी, बशर्ते आप पूरी दृढता व ईमानदारी के साथ कार्य करें।
सस्थान के निदेशक इंजी संजय सिंह ने युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि मैनेज संस्था द्वारा प्रदान किया जा रहा प्रशिक्षण बहुत ही उपयोगी हैं इसके माध्यम से आप कहीं भी अपनी इकाई की स्थापना कर सकते हैं। यह प्रशिक्षण निःशुल्क हैं एवं आपको दिशा देने के लिए हैं इससे आप में आत्मविष्वास आएगा और अपने उद्योग को प्रारम्भ करने में सहूलियत मिल सकेगी।
डा. सुरेन्द्र सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक कृशि विज्ञान केन्द्र कठौरा अमेठी ने कहा कि निश्चित रूप से आप लोग स्नातक एवं योग्य हैं आप निश्चित योजना के साथ आगे बढे ये प्रशिक्षण आपको आगे बढने में मददगार होगा।
संस्थान के वरिष्ठ अधिकारी डी0के0मिश्र ने कहा कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उददेष्य आपके अन्दर उद्यमिता का विकास करना है जिससे कि प्रशिक्षित होकर आप अपनी इकाई की स्थापना कर सकते हैं।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी राकेश शुक्ल ने बताया कि ये सभी प्रतिभागी कृषि संकाय से हैं और इनका चयन साक्षात्कार व वीडियो कांफे्रसिंग के माध्यम से किया गया हैं, जो कि प्रशिक्षित होकर अपनी इकाई की स्थापना करेंगें। उन्होने शासकीय योजनाओं के बारे में जानकारी भी प्रदान की।
इस मौके पर रोहित, स्वाति, पूजा, रूपम, प्रज्ञा, अमन, संदीप, बृजेश, धमेन्द्र, शुभम, सौरभ, सिवम, रजनीश, आनन्द, विनय, मनोज आदि लोग मौजूद रहे

🕔वसीम अहमद

08-07-2023-


कमरौली, अमेठी औद्योगिक क्षेत्र के रोड चार स्थित सेन्टर आफ टेक्नोलाजी  एण्ड इण्टरप्रिन्योरशिप डेवलपमेंट में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण कृषि और...

Read Full Article
डॉ0 सीमा सिंह के संरक्षण में छायादार और औषधीय पौधों का पौधरोपण किया गया

डॉ0 सीमा सिंह के संरक्षण में छायादार और औषधीय पौधों का पौधरोपण किया गया689

👤08-07-2023-

फतेहपुर, बाराबंकी। फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, महमूदाबाद, सीतापुर में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत वन महोत्सव सप्ताह के तहत शासन के दिशा निर्देशों के अनुपालन में राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों  ही इकाइयों, नेशनल कैडेट कोर एवं रोवर्स रेंजर्स के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.सीमा सिंह के संरक्षण में छायादार और औषधीय पौधों अर्जुन,सागौन शीशम आदि के पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रांगण में स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं, कैडेट्स एवम स्काउट और गाइड सहित महाविद्यालय के प्राध्यापकगण द्वारा पौधरोपण कर महाविद्यालय की हरीतिमा में अभिवृद्धि की गई। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारियों रवींद्र प्रताप सिंह, डॉ. जेबा खान,  एनसीसी अधिकारी ले.(डॉ.) प्रशांत सिंह,रोवर्स प्रभारी डॉ. शिशिर श्रीवास्तव, आजादी का अमृत महोत्सव प्रभारी डॉ. प्रार्थना सिंह, प्रो. सर्वेश कुमार मिश्र, प्रो.अमिय कुमार, प्रो. सईद अहमद, डॉ.संतराम सिंह,डॉ. अवधेश कुमार, डॉ.रवीश कुमार सिंह, डॉ शशिकांत, डॉ. सलिल तिवारी, डॉ. राजश्री सक्सेना, डॉ. मुंतजिर कायम सहित अन्य प्राध्यापक गण एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहकर स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।

🕔फहीम सिद्दीकी

08-07-2023-


फतेहपुर, बाराबंकी। फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, महमूदाबाद, सीतापुर में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत वन महोत्सव सप्ताह के तहत शासन...

Read Full Article
पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की 16वीं पुण्यतिथि गांधी भवन में मनाई गई

पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की 16वीं पुण्यतिथि गांधी भवन में मनाई गई434

👤08-07-2023-

बाराबंकी। पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की 16वीं पुण्यतिथि शनिवार को गांधी भवन में मनाई गई। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित लोगों नेे युवा तुर्क को याद कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गांधी जयन्ती समारोह ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं समाजवादी चिन्तक राजनाथ शर्मा ने कहा कि चंद्रशेखर जी मेरे पारिवारिक रिश्ते रहे है। वह अपनी सादगी, कार्यकुशलता, निर्णय लेने की क्षमता, ईमानदारी और फक्कड़ स्वभाव के कारण हमेशा राजनीति करने वालों के प्रेरणास्रोत रहेंगे। उन्होंने कहा कि वह पहले ऐसे प्रधानमंत्री थे, जिन्होंने राज्यमंत्री या केंद्र में मंत्री बने बिना ही सीधे प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। चंद्रशेखर तीखे तेवर वाले एक प्रखर वक्ता, लोकप्रिय राजनेता, विद्वान लेखक और बेबाक समीक्षक थे। चंद्रशेखर जी ने वरिष्ठ पत्रकार रामबहादुर राय के आग्रह पर लखनऊ में आयोजित भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश का महासंघ बनाओ सम्मेलन में बतौर मुख्य वक्ता शामिल हुए और महासंघ का पुरजोर समर्थन किया। श्री शर्मा ने कहा कि चंद्रशेखर जी समाजवादी आन्दोलन के सशक्त हस्ताक्षर थे। उन्होंने अपने राजनीतिक सफर में कभी भी क्षेत्रवाद, जातिवाद व परिवारवाद की राजनीति नहीं की। छात्र जीवन से लेकर युवा तुर्क बनने तक पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर ने हमेशा समाजवाद को आत्मसात किया। वह देश के पहले समाजवादी प्रधानमंत्री थे। इस मौके पर प्रमुख रूप से समाजसेवी विनय कुमार सिंह, पत्रकार संजय वर्मा ‘पंकज’, साकेत संत मौर्या, मृत्युंजय शर्मा, पाटेश्वरी प्रसाद, धनंजय शर्मा, रामू वर्मा, अशोक जायसवाल, जलाल नईम खान, नीरज दूबे, महेन्द्र रावत, राजेश यादव, राजू सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।

🕔फहीम सिद्दीकी

08-07-2023-


बाराबंकी। पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की 16वीं पुण्यतिथि शनिवार को गांधी भवन में मनाई गई। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित लोगों नेे युवा तुर्क को याद कर श्रद्धांजलि...

Read Full Article
सेवानिवृत्त हुई उप सूचना निदेशक को तमाम पत्रकारों व स्टाफ ने दी भावभीनी विदाई

सेवानिवृत्त हुई उप सूचना निदेशक को तमाम पत्रकारों व स्टाफ ने दी भावभीनी विदाई613

👤04-07-2023-

नवागत जिला सूचना अधिकारी का हुआ स्वागत

बाराबंकी - जिला सूचना अधिकारी के दायित्व सहित जिला मुख्यालय पर उप सूचना निदेशक के दायित्व का बाखूबी निर्वहन कर रहीं कुमकुम शर्मा के सेवा निवृत होने पर उन्हे जिला सूचना कार्यालय पर आयोजित समारोह में जिले के नामचीन पत्रकारों, कलाकारों व सूचना विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों ने भावभीनी विदाई दी। 
मंगलवार अपराहन शहर के कम्पनी बाग मोहल्ले स्थित जिला सूचना कार्यालय पर आयोजित विदाई समारोह में जहां गायक कलाकारों की मण्डली ने अपनी प्रस्तुति से आयोजन में चार चांद लगा दिए। तो वहीं अपने समय की लोकप्रिय बाल मैगजीन नंदन सहित कई अन्य में अपने लेखन के बल पर प्रसिद्धि प्राप्त लेखिका से क्रमशः उन्मति प्राप्त कर उप सूचना निदेशक के पद तक पहुंची श्रीमति कुमकुम शर्मा के सेवानिवृत्त होने पर तमाम पत्रकारों की आंखें नम हो गईं। कार्यक्रम में लोकगीत गायकों की मण्डली ने  जहां अपने भावुक हुए हृदय की भावनाओं को लोकगीतों के माध्यम से तमाम तरह की उपमाओं से सेवानिवृत्त श्रीमति शर्मा का विभूषित कर विदाई दी वहीं पत्रकारों ने भी पुष्प गुच्छ व अन्य पुरस्कार-स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला सहायक सूचना अधिकारी आरती वर्मा, ऊषा ने श्रीमति शर्मा का तिलक कर किया। संजय वर्मा"पंकज", देवेन्द्र नाथ मिश्रा, आदिल तन्हा, सार्वजीत वर्मा, ऋषभ सैनी, शरद श्रीवास्तव, रविन्द्र कुमार ने सम्मिलित रूप से श्रीमति शर्मा व नवागत जिला सूचना अधिकारी सुहेल वाहिद अंसारी को पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया। सूचना कार्यालय की ओर से अंगवस्त्र व तमाम उपहारों से कर्मचारियों से सम्मान किया। कार्यक्रम का संलालन कर रहे लोकगीत गायक जमुना प्रसाद कनोजिया ने गीत प्रस्तुत कर व संबोधन में सेवानिवृत्त मैडम की तारीफों के पुल बांधते हुए बताया कि जनपद में श्रीमती शर्मा ने ही सभी कलाकारों को एक मंच पर लाकर जहां उनके हुनर से सबको परिचित कराया वहीं उनका हौसला भी बढ़ाया। वरिष्ठ पत्रकार तारीख खान ने अपने संबोधन दौरान श्रीमति शर्मा के कार्यकाल की तारीफ करते हुए बताया कि उन्होंने मीडिया व प्रशासन के मथ्य बेहतर तालमेल बनाए रखा। तो वहीं पत्रकार सुमंगल द्वीत त्रिवेदी संबोधन दौरान इतने भावुक हो गए कि उन्होंने कहा कि शब्द ही नहीं है जिससे भावनाओं को प्रकट किया जा सके। उन्होंने कहा कि मुझे मेरी बहन मिल गई है जो सेवानिवृत्त बाद भी बनी रहेंगी। 
कार्यक्रम के समापन पर नवागत जिला सूचना अधिकारी सुहेल वाहिद अंसारी ने बताया कि मैडम रिटायर्ड जरूर हो रहीं हैं लेकिन सूचना विभाग में प्रकाशन के कार्य से जुड़ी रहेंगी। 
विदाई समारोह में वरिष्ठ पत्रकार सतीश श्रीवास्तव, अनुराग मल्होत्रा, आमिर अली, अपर जिला सूचना अधिकारी प्रदीप कुमार, लखनऊ के जिला सूचना अधिकारी महेन्द्र कुमार, सहायक दिला सूचना अधिकारी आरती वर्मा, जकिया, अंबिका प्रसाद, ऊषा, रामलली, राम समुझ, विजय, लोकगीत कलाकारों में रघुनाय, मनोज  व विजय कुमार सहित तमाम गणमान्य उपस्थित रहे।

🕔फहीम सिद्दीकी

04-07-2023-


नवागत जिला सूचना अधिकारी का हुआ स्वागत

बाराबंकी - जिला सूचना अधिकारी के दायित्व सहित जिला मुख्यालय पर उप सूचना निदेशक के दायित्व का बाखूबी निर्वहन...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article