Back to homepage

Latest News

डॉ0 सीमा सिंह के संरक्षण में छायादार और औषधीय पौधों का पौधरोपण किया गया

डॉ0 सीमा सिंह के संरक्षण में छायादार और औषधीय पौधों का पौधरोपण किया गया923

👤08-07-2023-

फतेहपुर, बाराबंकी। फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, महमूदाबाद, सीतापुर में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत वन महोत्सव सप्ताह के तहत शासन के दिशा निर्देशों के अनुपालन में राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों  ही इकाइयों, नेशनल कैडेट कोर एवं रोवर्स रेंजर्स के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.सीमा सिंह के संरक्षण में छायादार और औषधीय पौधों अर्जुन,सागौन शीशम आदि के पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रांगण में स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं, कैडेट्स एवम स्काउट और गाइड सहित महाविद्यालय के प्राध्यापकगण द्वारा पौधरोपण कर महाविद्यालय की हरीतिमा में अभिवृद्धि की गई। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारियों रवींद्र प्रताप सिंह, डॉ. जेबा खान,  एनसीसी अधिकारी ले.(डॉ.) प्रशांत सिंह,रोवर्स प्रभारी डॉ. शिशिर श्रीवास्तव, आजादी का अमृत महोत्सव प्रभारी डॉ. प्रार्थना सिंह, प्रो. सर्वेश कुमार मिश्र, प्रो.अमिय कुमार, प्रो. सईद अहमद, डॉ.संतराम सिंह,डॉ. अवधेश कुमार, डॉ.रवीश कुमार सिंह, डॉ शशिकांत, डॉ. सलिल तिवारी, डॉ. राजश्री सक्सेना, डॉ. मुंतजिर कायम सहित अन्य प्राध्यापक गण एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहकर स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।

🕔फहीम सिद्दीकी

08-07-2023-


फतेहपुर, बाराबंकी। फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, महमूदाबाद, सीतापुर में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत वन महोत्सव सप्ताह के तहत शासन...

Read Full Article
पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की 16वीं पुण्यतिथि गांधी भवन में मनाई गई

पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की 16वीं पुण्यतिथि गांधी भवन में मनाई गई926

👤08-07-2023-

बाराबंकी। पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की 16वीं पुण्यतिथि शनिवार को गांधी भवन में मनाई गई। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित लोगों नेे युवा तुर्क को याद कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गांधी जयन्ती समारोह ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं समाजवादी चिन्तक राजनाथ शर्मा ने कहा कि चंद्रशेखर जी मेरे पारिवारिक रिश्ते रहे है। वह अपनी सादगी, कार्यकुशलता, निर्णय लेने की क्षमता, ईमानदारी और फक्कड़ स्वभाव के कारण हमेशा राजनीति करने वालों के प्रेरणास्रोत रहेंगे। उन्होंने कहा कि वह पहले ऐसे प्रधानमंत्री थे, जिन्होंने राज्यमंत्री या केंद्र में मंत्री बने बिना ही सीधे प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। चंद्रशेखर तीखे तेवर वाले एक प्रखर वक्ता, लोकप्रिय राजनेता, विद्वान लेखक और बेबाक समीक्षक थे। चंद्रशेखर जी ने वरिष्ठ पत्रकार रामबहादुर राय के आग्रह पर लखनऊ में आयोजित भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश का महासंघ बनाओ सम्मेलन में बतौर मुख्य वक्ता शामिल हुए और महासंघ का पुरजोर समर्थन किया। श्री शर्मा ने कहा कि चंद्रशेखर जी समाजवादी आन्दोलन के सशक्त हस्ताक्षर थे। उन्होंने अपने राजनीतिक सफर में कभी भी क्षेत्रवाद, जातिवाद व परिवारवाद की राजनीति नहीं की। छात्र जीवन से लेकर युवा तुर्क बनने तक पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर ने हमेशा समाजवाद को आत्मसात किया। वह देश के पहले समाजवादी प्रधानमंत्री थे। इस मौके पर प्रमुख रूप से समाजसेवी विनय कुमार सिंह, पत्रकार संजय वर्मा ‘पंकज’, साकेत संत मौर्या, मृत्युंजय शर्मा, पाटेश्वरी प्रसाद, धनंजय शर्मा, रामू वर्मा, अशोक जायसवाल, जलाल नईम खान, नीरज दूबे, महेन्द्र रावत, राजेश यादव, राजू सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।

🕔फहीम सिद्दीकी

08-07-2023-


बाराबंकी। पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की 16वीं पुण्यतिथि शनिवार को गांधी भवन में मनाई गई। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित लोगों नेे युवा तुर्क को याद कर श्रद्धांजलि...

Read Full Article
सेवानिवृत्त हुई उप सूचना निदेशक को तमाम पत्रकारों व स्टाफ ने दी भावभीनी विदाई

सेवानिवृत्त हुई उप सूचना निदेशक को तमाम पत्रकारों व स्टाफ ने दी भावभीनी विदाई643

👤04-07-2023-

नवागत जिला सूचना अधिकारी का हुआ स्वागत

बाराबंकी - जिला सूचना अधिकारी के दायित्व सहित जिला मुख्यालय पर उप सूचना निदेशक के दायित्व का बाखूबी निर्वहन कर रहीं कुमकुम शर्मा के सेवा निवृत होने पर उन्हे जिला सूचना कार्यालय पर आयोजित समारोह में जिले के नामचीन पत्रकारों, कलाकारों व सूचना विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों ने भावभीनी विदाई दी। 
मंगलवार अपराहन शहर के कम्पनी बाग मोहल्ले स्थित जिला सूचना कार्यालय पर आयोजित विदाई समारोह में जहां गायक कलाकारों की मण्डली ने अपनी प्रस्तुति से आयोजन में चार चांद लगा दिए। तो वहीं अपने समय की लोकप्रिय बाल मैगजीन नंदन सहित कई अन्य में अपने लेखन के बल पर प्रसिद्धि प्राप्त लेखिका से क्रमशः उन्मति प्राप्त कर उप सूचना निदेशक के पद तक पहुंची श्रीमति कुमकुम शर्मा के सेवानिवृत्त होने पर तमाम पत्रकारों की आंखें नम हो गईं। कार्यक्रम में लोकगीत गायकों की मण्डली ने  जहां अपने भावुक हुए हृदय की भावनाओं को लोकगीतों के माध्यम से तमाम तरह की उपमाओं से सेवानिवृत्त श्रीमति शर्मा का विभूषित कर विदाई दी वहीं पत्रकारों ने भी पुष्प गुच्छ व अन्य पुरस्कार-स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला सहायक सूचना अधिकारी आरती वर्मा, ऊषा ने श्रीमति शर्मा का तिलक कर किया। संजय वर्मा"पंकज", देवेन्द्र नाथ मिश्रा, आदिल तन्हा, सार्वजीत वर्मा, ऋषभ सैनी, शरद श्रीवास्तव, रविन्द्र कुमार ने सम्मिलित रूप से श्रीमति शर्मा व नवागत जिला सूचना अधिकारी सुहेल वाहिद अंसारी को पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया। सूचना कार्यालय की ओर से अंगवस्त्र व तमाम उपहारों से कर्मचारियों से सम्मान किया। कार्यक्रम का संलालन कर रहे लोकगीत गायक जमुना प्रसाद कनोजिया ने गीत प्रस्तुत कर व संबोधन में सेवानिवृत्त मैडम की तारीफों के पुल बांधते हुए बताया कि जनपद में श्रीमती शर्मा ने ही सभी कलाकारों को एक मंच पर लाकर जहां उनके हुनर से सबको परिचित कराया वहीं उनका हौसला भी बढ़ाया। वरिष्ठ पत्रकार तारीख खान ने अपने संबोधन दौरान श्रीमति शर्मा के कार्यकाल की तारीफ करते हुए बताया कि उन्होंने मीडिया व प्रशासन के मथ्य बेहतर तालमेल बनाए रखा। तो वहीं पत्रकार सुमंगल द्वीत त्रिवेदी संबोधन दौरान इतने भावुक हो गए कि उन्होंने कहा कि शब्द ही नहीं है जिससे भावनाओं को प्रकट किया जा सके। उन्होंने कहा कि मुझे मेरी बहन मिल गई है जो सेवानिवृत्त बाद भी बनी रहेंगी। 
कार्यक्रम के समापन पर नवागत जिला सूचना अधिकारी सुहेल वाहिद अंसारी ने बताया कि मैडम रिटायर्ड जरूर हो रहीं हैं लेकिन सूचना विभाग में प्रकाशन के कार्य से जुड़ी रहेंगी। 
विदाई समारोह में वरिष्ठ पत्रकार सतीश श्रीवास्तव, अनुराग मल्होत्रा, आमिर अली, अपर जिला सूचना अधिकारी प्रदीप कुमार, लखनऊ के जिला सूचना अधिकारी महेन्द्र कुमार, सहायक दिला सूचना अधिकारी आरती वर्मा, जकिया, अंबिका प्रसाद, ऊषा, रामलली, राम समुझ, विजय, लोकगीत कलाकारों में रघुनाय, मनोज  व विजय कुमार सहित तमाम गणमान्य उपस्थित रहे।

🕔फहीम सिद्दीकी

04-07-2023-


नवागत जिला सूचना अधिकारी का हुआ स्वागत

बाराबंकी - जिला सूचना अधिकारी के दायित्व सहित जिला मुख्यालय पर उप सूचना निदेशक के दायित्व का बाखूबी निर्वहन...

Read Full Article
अनूप सिंह को माला पकड़े सड़क पर खड़ा देख, रुक गया अखिलेश का काफिला लालजी तिवारी

अनूप सिंह को माला पकड़े सड़क पर खड़ा देख, रुक गया अखिलेश का काफिला लालजी तिवारी168

👤04-07-2023-

फोटो पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का स्वागत करते सपा नेता अनूप सिंह

सोहावल अयोध्या- समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष रहे स्वर्गीय गंगा सिंह यादव के तेरा ही  संस्कार में उन्हें श्रद्धांजलि देने सोहावल के रघुपुर आ रहे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जब  बसहा चौराहा पर पूर्व समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष रहे राघवेंद्र प्रताप सिंह अनूप को माला पकड़े सड़क पर खड़े देखा तो उनका काफिला बरबस रुक ही गया, अपने पुराने साथी को देखते ही गाड़ी रोक कर उतरे अखिलेश यादव ने हालचाल पूछते हुए कहा कि कैसे हो अनूप, बहुत दिनों से लखनऊ आकर नहीं मिले, किस पर अनूप सिंह की अश्रु धारा निकल पड़ी , अखिलेश यादव ने उन्हें सांत्वना देते हुए कहा सब ठीक हो जाएगा l इस पर वहां उपस्थित अनूप सिंह के सैकड़ों समर्थकों ने गगनभेदी नारे लगाए और उन्हें फूल माला से लाद दिया। इससे पूर्व सतीचौरा पुलिस चौकी के सामने युवा सपा नेता उमेश यादव ने अपने समर्थकों के साथ उनका हर्षोल्लास से स्वागत किया, संजय ढाबा पर राणा जय सिंह यादव व दीदार अब्बास की अगुवाई में पूर्व मुख्यमंत्री का स्वागत हुआ तो कांटा चौराहा अमृत लाल वर्मा के समर्थकों द्वारा स्वागत किया गया, कांटा चौराहा पर सुचिता गंज नगर पंचायत के चेयरमैन रेशमा भारती व उनके पति डॉक्टर रामसुमेर भारती के नेतृत्व में उमड़ी भारी भीड़ ने नेताजी का हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया

🕔tanveer ahmad

04-07-2023-


फोटो पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का स्वागत करते सपा नेता अनूप सिंह

सोहावल अयोध्या- समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष रहे स्वर्गीय गंगा सिंह...

Read Full Article
लोकसभा चुनाव में जुटें पार्टी के कार्यकर्ता। अखिलेश यादव

लोकसभा चुनाव में जुटें पार्टी के कार्यकर्ता। अखिलेश यादव110

👤04-07-2023-

सोहावल अयोध्या। लोकसभा चुनाव में मजबूती से जुड़ जाए पार्टी के कार्यकर्ता उक्त उद्गार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज रौनाही स्थित बीकापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज़ खान गब्बर के आवास पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए व्यक्त की समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज जनपद अयोध्या में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए उसी कड़ी में बीकापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज़ खान गब्बर के रौनाही स्थित आवास पर काफी समय तक मौजूद रह कर बीकापुर विधानसभा के कार्यकर्ताओं एवं हाजी फिरोज खान गब्बर के परिवार से मुलाकात की और वापसी समय एक चंदन का वृक्ष भी रोपित किया।फिरोज़ खान गब्बर ने अपने प्रांगण में बड़ी संख्या में पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को इकट्ठा कर अपनी लोकप्रियता का एहसास भी कराया।इस मौके पर आल इंडिया सुन्नी जमीयत ए उलेमा के सदर सैय्यद मोईन अशरफ , कारी जलालुद्दीन, मौलाना अय्यूब, समाजवादी पार्टी के ज़िलाध्यक्ष पारसनाथ यादव, पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद विधायक अभय सिंह, पूर्व मंत्री पवन पाण्डेय, बीकापुर विधानसभा के प्रभारी एजाज़ अहमद विधानसभा अध्यक्ष अजय वर्मा उर्फ राजू, कृष कुमार पटेल, डाक्टर राम प्रताप यादव, रामअचल आलू, रामचेत यादव, नरेंद्र यादव, अमृत लाल वर्मा, जगजीवन पटेल, जय सिंह यादव राशिद जमील, डाक्टर रामसुमेर भारती, चेयरमैन मोहम्मद राशिद पूर्व, पूर्व चेयरमैन जुग्गी लाल यादव चेयरमैन जब्बार अली, राम सिंह शरद पासवान अली यादव प्रदीप यादव मनोज यादव सोनू यादव डॉक्टर हरिशंकर यादव छोटू अशोक चौधरी पप्पू पासी, देवानंद पासी,  पूर्व प्रधान अल्लन, पूर्व प्रधान मेराज ,  प्रधान वकार अहमद,  प्रधान खुर्शीद अहमद, राकेश यादव, आनंत राम यादव, राजकिशोर यादव, अजय रावत, एशात खान, आज़ाद सिद्दीकी, रामू चौहान, संजय यादव, गोविन्द यादव, आमिर खान, पूर्व प्रधान मिर्ज़ा बब्लू , मसीदुल खान, पूर्व प्रमुख मेराज खान नफीस अहमद, निजाम,सहित बड़ी संख्या में पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।।

🕔मोहम्मद फहीम

04-07-2023-


सोहावल अयोध्या। लोकसभा चुनाव में मजबूती से जुड़ जाए पार्टी के कार्यकर्ता उक्त उद्गार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री...

Read Full Article
वृक्षारोपण  ही जीवन है

वृक्षारोपण ही जीवन है97

👤03-07-2023-

 अयोध्या। भारत के मैनचेस्टर शहर में सुमार अहमदाबाद गुजरात में आने वाले 6 जुलाई को सेव अर्थ मिशन संस्था के तत्वाधान में टेक ऑफ कार्यक्रम में देश की नामी-गिरामी हस्तियों के साथ साथ विदेशी हस्तियां भी शिरकत करेंगी। कार्यक्रम को प्रभावशाली एवं विश्व स्तरीय पहचान दिलाने के निमित्त अयोध्या पहुंचे सेव अर्थ मिशन के ग्लोबल एडमिन हेड अमित तिवारी ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए पर्यावरण संरक्षण के साथ हरित क्रांति की अलख जगाने की अपील की। इस दौरान उन्होंने अहमदाबाद में आयोजित होने वाले भव्य कार्यक्रम की रूपरेखा साझा करते हुए जानकारी दी कि आने वाले वर्षों में हम बड़े संकट के मुहाने पर खड़े हैं वृक्षारोपण तथा सनातन पद्धतियों को पुनः स्थापित करने के बाद ही आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित भविष्य प्रदान किया जा सकता है। इससे पहले बी डीसी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवनीत शुक्ला के आवाहन पर अयोध्या वीडियो संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अनूप पांडे एवं जिला अध्यक्ष राहुल द्विवेदी ने सेव अर्थ मिशन को अपना समर्थन देते हुए क्षेत्र में इसके उद्देश्यों की जानकारी देने की संकल्पना व्यक्त की। पत्रकारों से वार्ता करते हुए संस्था के ग्लोबल एडमिन अमित तिवारी ने बताया कि संस्था के फाउंडर संदीप चौधरी की परिकल्पना के अनुसार आने वाले दिनों में भारत सहित विदेशों में भी पर्यावरण के लिए माहौल बनाना उनका लक्ष्य ताकि आने वाली पीढ़ियां सुरक्षित हूं तथा विकास के साथ पर्यावरण का संतुलन भी स्थापित किया जा सके। इस दौरान उन्होंने अयोध्या के प्रतिष्ठित होटल द रामायण के परिसर में वृक्षारोपण करते हुए उपस्थित लोगों को सरकार द्वारा उठाई जा रही महत्वपूर्ण कदमों के अलावा निजी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की। उन्होंने बताया कि विश्व स्तर पर होने जा रहे पर्यावरण संरक्षण के इस मेगा प्रोग्राम में प्रचार प्रसार की शुरुआत अयोध्या से की जा रही है शायद इस कार्यक्रम की सफलता का इससे बढ़िया और कोई अवसर नहीं हो सकता।

🕔 राकेश सिंह

03-07-2023-


 अयोध्या। भारत के मैनचेस्टर शहर में सुमार अहमदाबाद गुजरात में आने वाले 6 जुलाई को सेव अर्थ मिशन संस्था के तत्वाधान में टेक ऑफ कार्यक्रम में देश की नामी-गिरामी...

Read Full Article
संस्था प्रबंधक ने प्रान्तीय चिकित्सा सेवा संघ अध्यक्ष अमेठी मनोनीत होने पर दी शुभकामनाएं

संस्था प्रबंधक ने प्रान्तीय चिकित्सा सेवा संघ अध्यक्ष अमेठी मनोनीत होने पर दी शुभकामनाएं598

👤03-07-2023-

जगदीशपुर अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के प्रबंधक पी के तिवारी जो कि यथासंभव सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक, खेल, शिक्षा, कृषि एवं चिकित्सा संबंधी सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान देते रहते हैं और प्रबुद्ध जनों से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त करते रहते हैं जिससे समाज उन्हें सम्मानित दृष्टि से देखता है वहीं प्रतिष्ठित व्यक्तित्व के धनी और चिकित्सा संबंधी सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान देने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर चिकित्साधीक्षक डा प्रदीप तिवारी को जनपद अमेठी का प्रान्तीय चिकित्सा सेवा संघ अध्यक्ष मनोनीत होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर पहुंचकर शुभकामनाएं दी और कहा कि डा प्रदीप तिवारी चिकित्सा संबंधी सेवाओं के साथ साथ सामाजिक क्षेत्र में भी उत्कृष्ट योगदान देते रहते हैं जो कि समाज के प्रति गौरवपूर्ण है वहीं डा प्रदीप तिवारी ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी प्राप्त हुई है उसका वह निर्वाहन करेंगे।

🕔असद हुसैन

03-07-2023-


जगदीशपुर अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल...

Read Full Article
नही है कौम से मतलब यहां शोहरत के झगड़े है,

नही है कौम से मतलब यहां शोहरत के झगड़े है, 740

👤03-07-2023-

वगरना जब्र से लोगों इमामत कौन करता है।

अरबाब सुख्न ने किया सम्मान समारोह एवं मुशायरा का आयोजन।

फतेहपुर बाराबंकी  - कल रात जामिया हालिमिया एजुकेशनल हाल मे बज्मे अरबाब सुख्न ने सम्मान समारोह एवं मुशायरा का आयोजन किया। प्रोग्राम की सरपरस्ती मौलाना कारी अब्दुल सत्तार बिलाली ने और सदारत वरिष्ठ शायर अब्दुल रऊफ हयात फतेहपुरी ने की निजामत मशहूर नाजिम अमीर फैसल लखनवी ने की।
इस मौके पर मुख्यरूप से पूर्व जिला पंचायत सदस्य नसीम गुड्डू,पत्रकार सय्यद खालिद महमूद,सामाजिक कार्यकर्ता शाकिर हसनी बहलीमी,पत्रकार जावेद अख़्तर मौजूद रहे। कारी परवेज यजदानी की तिलावत ए कलाम पाक से प्रोग्राम का आगाज हुआ। मुशायरा से पहले मशहूर शायर मरहूम डाक्टर तौसीफ फतेहपुरी को उनकी शायरी खिदमात के लिए जोश मलीहाबादी अवार्ड से यह अवार्ड मरहूम के भाई सहाफी फहीम सिद्दीकी,मरहूम बेताब फतेहपुरी को सागर खय्यामी अवार्ड जिसे उनके भाई गनी अहमद एवं कारी परवेज यजदानी को हमीद सिद्दीकी अवार्ड सरपरस्त कारी अब्दुल सत्तार बिलाली,मुशायरा सदर अब्दुल रऊफ फतेहपुरी एवं शाकिर हसनी बहलीमी ने देकर सम्मानित किया।
मुशायरा में शायरों द्वारा पढ़े गए शेर -
इक हुस्न की बिजली जो शरर बार लगे है,
जल जायेगा उम्मीद का गुलज़ार लगे है।
हयात फतेहपुरी

पुकारे जाएंगे जिस वक्त उनके दीवाने,
पता नही कि मेरी भी पुकार हो की न हो।
कारी अब्दुल सत्तार बिलाली

हो नही सकता उनके घरों में फाका, 
अपना खाना जो गरीबों को खिला देते है।
नसीम अख्तर कुरैशी

नही है कौम से मतलब यहां शोहरत के झगड़े है, 
वगरना जब्र से लोगों इमामत कौन करता है।
मतीउल्लाह हुसैनी

किसी मजलूम की पगड़ी न उछाली जाए,
आओ बैठो कोई तरकीब निकाली जाए।
 हसन नईमी फतेहपुरी

कई बार देखा दिखा कुछ भी नही,
मेरे दिल में तेरे सिवा कुछ भी नही।
वसीकुर्रहमान शफक

सुबह को परवेज़ हम हंसने लगे ये सोचकर,
वो तो जुगनू थे जिन्हे उड़ता दिया समझा किए।
कारी परवेज यजदानी

राज खुल जायेंगे रोज़ ए महशर मे जब 
रूबरू होगी नेकी बदी आपकी।
सूफियान हैदर राँची

मै अकेला था चलो कोई सहारा निकला,
धूप आई तो मेरे जिस्म से साया निकला।
हस्सान साहिर

अनमोल चीज की कोई कीमत नहीं हसीब
,वो टूट जायेगा जो खरीददार हो गया।
हसीब यावर

चाहत की किसी ऐसी कहानी मे मरेंगे,
कुछ लोग यहां डूब के पानी में मरेंगे।
अमीर फैसल लखनवी

धूप शिद्दत की है जिस्म बेहाल है,
अब तो साया कोई ढूंढना चाहिए।
अतीक फतेहपुरी
इनके अलावा विनोद कुमार चौधरी, शादाब अनवर,हाफिज सलमान बिलाली, अशअर काजमी ने अपना कलाम पेश किया। मुशायरा में सय्यद आतिफ हुसैन जैदी चांद,जावेद यूसुफ,मुशीर राइनी, नूर आलम अंसारी,हाफिज सूफियाना अंसारी,शादाब खान,शेख यूसुफ,मोहम्मद अनस बिलाली एवं काफी तादाद में लोग मोजूद रहे। प्रोग्राम के आखीर मे कन्वीनर मुशायरा हस्सान साहिर ने आए हुए मेहमानों का शुक्रिया अदा किया।

🕔फहीम सिद्दीकी

03-07-2023-


वगरना जब्र से लोगों इमामत कौन करता है।

अरबाब सुख्न ने किया सम्मान समारोह एवं मुशायरा का आयोजन।

फतेहपुर बाराबंकी  - कल रात जामिया हालिमिया...

Read Full Article
कैप्टनराजेश तिवारी बने इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन बाराबंकी चैप्टर के अध्यक्ष

कैप्टनराजेश तिवारी बने इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन बाराबंकी चैप्टर के अध्यक्ष504

👤03-07-2023-

सोहावल अयोध्या - इण्डियन इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन ने अपने संगठन की नई कार्यकारिणी की घोषणा की । कैप्टेन राजेश कुमार तिवारी को बाराबंकी चैप्टर चेयरमैन का दायित्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नीरज सिंघल द्वारा दिया गया ।
कैप्टेन राजेश तिवारी ने अपने चैप्टर बाराबंकी की कार्यकारिणी का गठन किया मुख्यतः अंशुल अग्रवाल को सचिव एवं श्री अमन अग्रवाल को कोषाध्यक्ष का दायित्व दिया गया ।कार्यकारिणी में लगभग १० पदाधिकारियों को विभिन्न दायित्व दिये गए । 
चैप्टर की पहली मीटिंग में चैप्टर चेयरमैन ने चैप्टर के सदस्यों की संख्या में बढ़ोतरी पर विशेष बल दिया इसके साथ साथ ZED सर्टिफ़िकेशन उद्यम पोर्टल रजिस्ट्रेशन पर कार्य अपनी प्राथमिकता बतायी ।
मीटिंग में सहायक श्रम आयुक्त श्री मयंक सिंह अपनी टीम के साथ शामिल हुए फैक्ट्री एक्ट पंजीकरण में श्रम क़ानून पर चर्चा की ।

🕔tanveer ahmad

03-07-2023-


सोहावल अयोध्या - इण्डियन इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन ने अपने संगठन की नई कार्यकारिणी की घोषणा की । कैप्टेन राजेश कुमार तिवारी को बाराबंकी चैप्टर चेयरमैन का दायित्व राष्ट्रीय...

Read Full Article
गब्बर की  हवेली पर होगा सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष  अखिलेश यादव का आगमन

गब्बर की हवेली पर होगा सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आगमन422

👤03-07-2023-

 सोहावल अयोध्या। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नेता विरोधी दल माननीय अखिलेश यादव का आगमन आज अयोध्या जिले के सोहावल की धरती परआगमन होने जा रहा है। माननीय अखिलेश यादव आज सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष रहे स्वर्गीय गंगा सिंह यादव के तेरहवीं संस्कार में रघ्घूपुर गाँव पहुँचकर शामिल होंगे।इसके बाद वहां से चलकर बीकापुर विधानसभा से 2022 के हुए चुनाव में सपा से प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज खान गब्बर के निवास स्थान रौंनाही हवेली पर सपा कार्यकर्ताओं से शिष्टाचार मुलाकात करेंगे।मिली जानकारी के अनुसार सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व नेता विरोधी दल अखिलेश यादव लखनऊ से सड़क मार्ग से चलकर दोपहर साढ़े बारह बजे रौनाही थाना क्षेत्र अंतर्गत दोस्तपुर रघु में पहुंचकर सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष स्वर्गीय गंगा सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुई उनकी तेरहवीं संस्कार में शामिल होंगे। इसके बाद 1:15 बजे ग्राम रौनाही के सपा नेता व बीकापुर विधानसभा से 2022 में सपा प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज खान गब्बर के आवास हवेली पर पहुंचकर कार्यकर्ताओ से  शिष्टाचार मुलाकात करेंगे।राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन को लेकर हाजी फिरोज खान गब्बर के गांव रौनाही में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं इस बारे में पूछे जाने पर सपा नेता हाजी फिरोज फिरोज खान गब्बर ने बताया कि माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से केवल शिष्टाचार मुलाकात है।उन्होंने बताया कि अयोध्या आने के कार्यक्रम की जानकारी मिलने पर हमने माननीय अध्यक्ष जी से आग्रह किया था की अयोध्या जाते समय अपने कार्यकर्ताओं को अपना आशीर्वाद प्रदान करें। जिसको आदरणीय अध्यक्ष महोदय ने स्वीकार करते हुए यहां पहुंचने का समय दिया है। उनके स्वागत समारोह की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं इसमें हजारों कार्यकर्ताओं के पहुंचने की संभावना है। उन्होंने बार-बार राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रति आभार व्यक्त किया है कि उन्होंने हम जैसे एक छोटे कार्यकर्ता की बात को मानकर अपना कीमती समय दिया है।सपा के जिला उपाध्यक्ष एजाज खान ने बताया कि माननीय अध्यक्ष के स्वागत के लिए सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं लगभग आधा घंटा समय देने के बाद वह यहां से फैजाबाद के लिए रवाना होंगे जहां अंगूरी बाग कालोनी में पूर्व विधायक जय शंकर पांडे की पत्नी की श्रद्धांजलि सभा में शामिल होंगे वहां से  लगभग 3:00 बजे मकबरा स्थित वरिष्ठ पत्रकार एसएन सिंह के पिता प्रेस परिषद के सदस्य जनमोर्चा के संपादक रहे स्वर्गीय शीतला सिंह को श्रद्धांजलि देने के बाद 3:30 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे ।आज कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए उत्सुक हैं उनके आगमन पर हम लोग अपने को धन्य समझेंगे कार्यक्रम की तैयारी अवसर पर हाजी फिरोज खान गब्बर के अलावा अशोक पासी,मेराज अहमद,एजाज अहमद,शोएब खान,हाजी अफ़ज़ाल खान,अशहर खान,परवेज उर्फ उबैद खान प्रधान प्रतिनिधि खुर्शीद अहमद खान नफीस अहमद, निजाम अहमद, जहांगीर बैग,सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

03-07-2023-


 सोहावल अयोध्या। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नेता विरोधी दल माननीय अखिलेश यादव का आगमन आज अयोध्या जिले के सोहावल की धरती परआगमन होने जा रहा है। माननीय...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article