Back to homepage

Latest News

राष्ट्रीय पी.जी. कॉलेज, जमुहाई में विश्व छात्र दिवस का भव्य आयोजन

राष्ट्रीय पी.जी. कॉलेज, जमुहाई में विश्व छात्र दिवस का भव्य आयोजन368

👤18-10-2024-

जौनपुर - राष्ट्रीय पी.जी. कॉलेज, जमुहाई में विश्व छात्र दिवस के अवसर पर "विकसित राष्ट्र के निर्माण में छात्रों की भूमिका" विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कॉलेज के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपने विचारों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया।प्रतिभागियों ने भाषणों में अपने विचारों की गहराई और विषय पर गहरी समझ का परिचय दिया। निर्णायक मंडल ने सभी भाषणों का मूल्यांकन करते हुए पुरस्कार वितरित किए।भाषण प्रतियोगिता के बाद छात्रों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें नृत्य, संगीत और नाटक शामिल थे। इन प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और कार्यक्रम को जीवंत बना दिया। छात्रों ने अपनी कला के माध्यम से विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया और दर्शकों को विचार करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रबंधक सुरेंद्र प्रताप सिंह ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा, "छात्रों की प्रतिभा और विचारशीलता समाज के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इस प्रकार की गतिविधियाँ छात्रों को नेतृत्व गुण विकसित करने में सहायता करती हैं।"महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर मिथिलेश पांडे ने भी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, "भाषण प्रतियोगिताएं न केवल आपके आत्मविश्वास को बढ़ाती हैं, बल्कि आपको अपनी बात स्पष्ट रूप से रखने की क्षमता भी विकसित करती हैं।"कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. प्रशांत सिंह ने किया, जिन्होंने सभी गतिविधियों को सुचारू रूप से आगे बढ़ाया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएँ और कर्मचारी भी उपस्थित रहे, जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
अंत में, सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, जिससे कार्यक्रम का समापन एक यादगार अनुभव बना। यह आयोजन छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ और सभी ने मिलकर इस विशेष दिन को सफल बनाया।

🕔tanveer ahmad

18-10-2024-


जौनपुर - राष्ट्रीय पी.जी. कॉलेज, जमुहाई में विश्व छात्र दिवस के अवसर पर "विकसित राष्ट्र के निर्माण में छात्रों की भूमिका" विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया...

Read Full Article
जीव का मिलन ही ब्रह्म शक्ति के रूप में देखा गया  पंडित हरि गोपाल शास्त्री

जीव का मिलन ही ब्रह्म शक्ति के रूप में देखा गया पंडित हरि गोपाल शास्त्री 25

👤18-10-2024- रायबरेली /जनपद रायबरेली के डलमऊ विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नाथ खेड़ा गांव में शिव दर्शन साहू के आवास पर कानपुर से पधारे पंडित हरि गोपाल शास्त्री के द्वारा भागवत कथा आयोजित की गई जिसमें आयोजन के रूप में सुदर्शन साहू थे तथा उन्होंने कथा के छठवें दिन श्री कृष्ण की बाल लीलाओं जिसमें रुक्मणी विवाह काल यवन का उद्धार सहित कई बाल लीलाओं का विस्तार पूर्वक वर्णन किया गया जिसमें उन्होंने कहा कि मनुष्य का जीवन जीव पर ही आधारित है जो जीव के द्वारा ही मनुष्य की उत्पत्ति होती है और उन्होंने विभिन्न प्रकार की कथा का विस्तार पूर्वक वर्णन किया तथा श्रोताओं ने सुनकर मंत्र मुक्त हो गए तथा भागवत कथा पंडाल भी दशकों से भरा हुआ था तथा उन्होंने दर्शकों को सुबह की बेला में एवं शाम की मेला में भी कथा का विस्तार पूर्वक वर्णन किया गया।                               इस अवसर पर भागवत कथा कार्यक्रम में दिनेश साहू प्रियंका साहू बैजनाथ यादव पूर्व ग्राम विकास अधिकारी ब्रह्मदिन यादव युवराज सिंह संतोष बर्मा श्रीमती सुनीता साहू कांग्रेस नेत्री राजकुमारी साहू संगीता यादव सुरेंद्र त्रिवेदी सुरेंद्र अवस्थी पलक साहू रामस्वरूप यादव वीरेंद्र कुमार तारावती वर्मा पंकज श्रीवास्तव सुनील सिंह नरेंद्र पाल डॉ वीरेंद्र कुमार शाहिद बड़ी संख्या में श्रोतागण मौके पर उपस्थित थे
🕔उमानाथ यादव

18-10-2024- रायबरेली /जनपद रायबरेली के डलमऊ विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नाथ खेड़ा गांव में शिव दर्शन साहू के आवास पर कानपुर से पधारे पंडित हरि गोपाल शास्त्री के द्वारा भागवत...

Read Full Article
क्षेत्र पंचायत दलमान की बैठक संपन्न जिसमें सदस्यों ने कई मुद्दों पर चर्चा किया

क्षेत्र पंचायत दलमान की बैठक संपन्न जिसमें सदस्यों ने कई मुद्दों पर चर्चा किया27

👤18-10-2024-       रायबरेली /जनपद के डलमऊ विकासखंड परिसर में शुक्रवार की दोपहर क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम प्रधान गानों की एक बैठक खंड विकास अधिकारी सत्यदेव यादव एवं ब्लॉक प्रमुख शिवराम रावत की अध्यक्षता में संपन्न कराई गई जिसमें क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा छुट्टा जानवर नाली खदीजा शिविर मुद्दों पर चर्चा किया जिसमें क्षेत्र पंचायत सदस्य लोदीपुर उतरावा एवं भाजपा महिला मोर्चा की डलमऊ इकाई अध्यक्ष श्रीमती कमलेश सिंह ने बताया कि उनके क्षेत्र में विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं जिसकी शिकायत कई बार खंड विकास अधिकारी एवं कई से की गई जिसे तुरंत खंड विकास अधिकारी सत्यदेव यादव ने संज्ञान लिया और कहा कि जल्द ही समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा इसी तरह से बराड़ा से बीडीसी सदस्य लाल त्रिवेदी ने कहा कि उनके क्षेत्र में अभी तक कोई काम नहीं किया गया है जिसका ब्लॉक प्रमुख शिवराम रावत ने तुरंत आश्वासन दिया कि अबकी बार आपके क्षेत्र में विकास कार्य कराए जाएंगे इसी तरह से बी डी सी राजकुमार सहित कई प्रधानों ने भी अपनी मांगों को लेकर मुद्दा उठाया जिसका समाधान किए जाने का आश्वासन दिया जबकि विशेष रूप से छुट्टा जानवर का मुद्दा जोरदार तरीके से ग्राम प्रधानों ने उठाया था इसी तरह से मृत जानवरों के लेकर रायपुर टप्पा हवेली ग्राम प्रधान गुलाब यादव बिहार ग्राम प्रधान राजेश फौजी सतपुर ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार डलमऊ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि आलोक कुमार कान्हा ग्राम प्रधान राम अभिलाष यादव ने बताया कि मृत जानवरों को उठाने के लिए शासन की तरफ से₹1 नहीं दिया जाता है जबकि हम लोग मृत जानवरों को उठाकर बाहर फेंकवाते हैं जिसके कारण हजारों रुपए खर्च करना पड़ता है और इसके बाद ब्लॉक प्रमुख शिवराम रावत ने बैठक में आए सभी सदस्यों को दीपावली की बहुत-बहुत बधाई दिया और सभी को मिष्ठान वितरित कर बधाई दिया।                                       इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत की बैठक में ऑडियो पंचायत कैलाश नाथ पटेल मनरेगा ब्लॉक प्रभारी एवं खंड विकास अधिकारी राही मनरेगा जेई अजय सिंह ग्राम प्रधान वीरेंद्र कुमार यादव बड़े बाबू राम प्रकाश बिंद ग्राम प्रधान सराय दिलावर आलोक विकी ग्राम प्रधान मखदुमपुर बनवारी लाल प्रजापति ग्राम प्रधान सलेमपुर कमलेश यादव बी डी सी सदस्य इंद्रपाल गौतम श्रीमती संगीता श्रीमती रंजन त्रिवेदी श्रीमती  शकुंतला सहित बड़ी संख्या में बी डी सी एवं ग्राम प्रधान गण माथे पर उपस्थित है
🕔उमानाथ यादव

18-10-2024-       रायबरेली /जनपद के डलमऊ विकासखंड परिसर में शुक्रवार की दोपहर क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम प्रधान गानों की एक बैठक खंड विकास अधिकारी सत्यदेव यादव एवं ब्लॉक...

Read Full Article
कृष्णा डेरी व बेकर्स का हुआ शुभारंभ

कृष्णा डेरी व बेकर्स का हुआ शुभारंभ141

👤18-10-2024-

अयोध्या के दर्शन नगर रोड स्थित आशापुर के पास इंदिरा मार्केट में कृष्णा डेरी व बेकर्स का हुआ शुभारंभ। मुख्य अतिथि के तौर पर आए समाजसेवी देवेंद्र उर्फ पिंटू कृष्णा डेरी व बेकर्स का फीता काट कर किया शुभारंभ। वही बकरी के प्रोपराइटर कृष्ण ने बताया कि हमारे यहां बिस्किट,नमकीन,केक,बेकर्स के सभी आइटम और दूध दही पनीर छाज, मट्ठा, मटर खोआ सब शुद्ध उचित रेट पर दिया जाएगा. शुभारंभ के अवसर पर देवेंद्र और पिंटू जितेश सुभाष पप्पू अमन गांगुली रंजीत राजा बाबू कुलदीप रोहित अनूप आदि अन्य सम्मानीय लोगों मौज़ूद रहे।

🕔आज़म खान

18-10-2024-


अयोध्या के दर्शन नगर रोड स्थित आशापुर के पास इंदिरा मार्केट में कृष्णा डेरी व बेकर्स का हुआ शुभारंभ। मुख्य अतिथि के तौर पर आए समाजसेवी देवेंद्र उर्फ पिंटू कृष्णा...

Read Full Article
सपा मिल्कीपुर में नही चाहती है चुनाव, जनता को बना रही बेवकूफ बाबा गोरखनाथ

सपा मिल्कीपुर में नही चाहती है चुनाव, जनता को बना रही बेवकूफ बाबा गोरखनाथ734

👤18-10-2024-

मिल्कीपुर विधानसभा के पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ ने प्रेस वार्ता कर सपा सांसद अवधेश प्रसाद पर लगाया गंभीर आरोप, कहा कि जनता को बना रहे बेवकूफ, नहीं करवाना चाहते है मिल्कीपुर में चुनाव। बोले एक दिन पूर्व उन्होंने जब अपनी याचिका उठाने केलिए हाईकोर्ट में गए तो सपा की तरफ से एक दर्जन अधिवक्ता पेश होकर विरोध कर अगली डेट लगवा दिया, जबकि सांसद अवधेश प्रसाद क्षेत्र में झूठ बोलते है कि भाजपा चुनाव नहीं चाहती है। बोले कि अगर मैं चुनाव नहीं चाहता तो कोर्ट से अर्जी उठाने के लिए क्यों जाता ? बोले सपा को मालूम है कि वह उप चुनाव हार जाएगी ऐसे में वह साथ में चुनाव नहीं करवाना चाहती है। बाबा बोले कि आखिर कारण क्या है कि सपा मिल्कीपुर में चुनाव नहीं चाहती है, जनता फैसला करे कि भाजपा नहीं चाहती चुनाव या सपा नहीं चाहती है।

🕔आजम खान

18-10-2024-


मिल्कीपुर विधानसभा के पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ ने प्रेस वार्ता कर सपा सांसद अवधेश प्रसाद पर लगाया गंभीर आरोप, कहा कि जनता को बना रहे बेवकूफ, नहीं करवाना चाहते है...

Read Full Article
आगामी त्यौहारों में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए एसएसपी ने व्यापारियों व बैंक कर्मियों के साथ की बैठक

आगामी त्यौहारों में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए एसएसपी ने व्यापारियों व बैंक कर्मियों के साथ की बैठक331

👤18-10-2024-
सोहावल- अयोध्या ।आगामी त्योहारो को ध्यान मे सुरक्षा व्यवस्था को रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नैय्यर ने रौनाही थाना परिसर मे बैक कर्मियो व्यापार मंडल के व्यापारियों से रुबरु हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता थाना प्रभारी पंकज सिंह संचालन क्राईम इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान ने किया।व्यापार मंडल की ओर से एसएसपी  को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित करते हुए सुचिता गंज बाजार सोहावल चौराहा पर लगने वाली जाम की समस्या तथा जन समाज विद्यापीठ  इंटर कालेज मुबारकगंज के प्रधानाचार्य प्रदीप यादव ने स्कूल के आसपास असमाजिक तत्वो के होने से छात्र छात्राओ के साथ होने वाली समस्या से अवगत कराया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी को क्षेत्र गश्त बढाने तथा त्योहार को ध्यान मे रखते हुए जन समस्याओ को हर संभव हल करने का निर्देश दिया।व्यापारियों से चर्चा करते हुए नैय्यर ने व्यापारियो से सुरक्षित एवं कानून व्यवस्था के बीच काम करने किसी असमाजिक  तत्वो को आसपास पाए जाने पर तत्काल सूचना तथा व्यापारियों को दीपावली के अवसर पर अधिक धनराशि को बैक अथवा घर तक,पहुचने मे असुरक्षित महसूस होने पर  जोखिम न उठाते हुए विभाग से पुलिस गार्ड की मदद लेने की सलाह दी। दुकानो एवं घरो मे अग्निशमन सेवा लगाए जाने  तथा बचाव से संबधित उपाय करने तथा जन सुरक्षित जीवन उपलब्ध  कराने का वादा किया।दुकानो मे सीसीटीवी कैमरे का संचालन एवं रिकार्डिग चैक करते रहने की सलाह दी। जिससे घटनाओ को अंजाम देने वालो की  पहचान कर आरोपित को जेल भेजने मे आसानी हो। इस मौके पर कारी जलालुद्दीन , प्रधान नदीम मलिक,फरीद अहमद, विकास वर्मा , अबरार नफीस खान, निजाम रामविलास सोनी, खान ,सभासद आशीष श्रीवास्तव, व्यापार मंडल अध्यक्ष वीर भद्र गुप्ता संतोष गुप्ता,,राजकमल मिश्र, मेराज अहमद  प्रेम जायसवाल, हरीशचंद्र सोनी संतोष,जायसवाल, लाल मोहम्मद, सहित स्थानीय पुलिस कर्मी बैठक मे मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

18-10-2024-

सोहावल- अयोध्या ।आगामी त्योहारो को ध्यान मे सुरक्षा व्यवस्था को रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नैय्यर ने रौनाही थाना परिसर मे बैक कर्मियो व्यापार मंडल के व्यापारियों...

Read Full Article
संयुक्त चिकित्सालय गौरीगंज में चिकित्सा जागरूकता शिविर व गोष्ठी का किया गया आयोजन

संयुक्त चिकित्सालय गौरीगंज में चिकित्सा जागरूकता शिविर व गोष्ठी का किया गया आयोजन392

👤18-10-2024-

मानसिक मंदित बच्चों को चिन्हित कर दिव्यांगता प्रमाण पत्र किया गया वितरित

अमेठी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अंशुमान सिंह ने बताया कि जनपद में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के रूप में जिला संयुक्त चिकित्सालय गौरीगंज में चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग एवं बेसिक शिक्षा विभाग अमेठी के संयुक्त तत्वाधान में चिकित्सा जागरूकता शिविर एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि उक्त जागरूकता शिविर में मानसिक मंदित बच्चों को चिन्हित करते हुये दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं शिविर में लगभग 250 लोगों के द्वारा परीक्षण एवं उपचार का लाभ प्रदान किया गया तथा मानसिक मंदित बच्चों को चिन्हित कर दिव्यांग प्रमाण पत्र निर्गत किया गया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का शुभारम्भ डॉ० अभय कुमार गोयल की देख-रेख में तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० अंशुमान सिह की अध्यक्षता में जिला संयुक्त चिकित्सालय गौरीगंज परिसर में किया गया जिसमें मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ० प्रणव कुमार गौतम, मानसिक रोग परमर्शदाता डॉ० बीर विक्रम सिंह, नैदानिक मनो-वैज्ञानिक अजय कुमार मौर्या, जिला एन०सी०डी० क्लीनिक के परामर्शदाता डॉ० पी०के० पाण्डेय सहित अन्य चिकित्सालय कर्मचारी उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के अन्त में चिन्हित बच्चों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० अंशुमान सिंह द्वारा प्रमाण पत्र निर्गत कर वितरण किया गया और भविष्य में ऐसी सेवा जनमानस को निःशुल्क प्रदान कराने का संकल्प लिया गया। जिस पर बेसिक शिक्षा विभाग से उपस्थित डी०पी०सी० शशिकान्त सेन, विनीता एवं बरनवाल द्वारा सरहाना करते हुये सहयोग की अपेक्षा की गई, जिस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान करने अश्वासन दिया गया तथा जिला कार्यक्रम प्रबन्धक बसन्त राय, जिला लेखा प्रबन्धक विनित कुमार, एम० एण्ड ई० आफिसर श्रीराज एवं अरून कुमार, डी०ई०ओ० मेडिकल बोर्ड सहित अन्य कर्मचारी सम्मिलित रहे।

🕔 असद हुसैन

18-10-2024-


मानसिक मंदित बच्चों को चिन्हित कर दिव्यांगता प्रमाण पत्र किया गया वितरित

अमेठी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अंशुमान सिंह ने बताया कि जनपद में राष्ट्रीय...

Read Full Article
विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन926

👤18-10-2024-

डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के पिता सैय्यद कुर्बान अली शाह की स्मृति में आयोजित होने वाले 10 दिवसीय विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी की औपचारिक शुरूआत 18 अक्टूबर से हो गई। 
परंपरा अनुसार जिलाधिकारी बाराबंकी,सत्येंद्र कुमार की धर्मपत्नी डॉ0 सुप्रिया कुमारी ने शुक्रवार उदघाटन के मौके पर शेख मोहम्मद हसन व एजाज रसूल द्वार पर डॉ. सुप्रिया ने फीता काटा तो पूरा समारोह स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। पीएसी बैंड पर बज रहे सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा की धुन के बीच पूरा अमला निर्धारित मार्गों से होते हुआ ऑडिटोरियम पहुंचा। जहां डीएम व एसपी दिनेश कुमार सिंह ने मंच पर पहुंचकर दीप प्रज्ज्वलित कर महोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ किया। इसी के साथ रोशनी से जगमगाती मजार, सजीं दुकानें व जगमग मेला परिसर 10 दिन तक अपनी अनूठी छाप छोड़ने के लिए तैयार हो गया है। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अ. सुदन, अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार सिंह, एसडीएम आर जगत साईं, एएसपी उत्तरी चिरंजीव सिन्हा, राजा सर्वेश्वर बली, हारुन वारसी, इख्तेदार अहमद शक्कू, शमीम अहमद, मो अहमद शहंशाह,दानिश आजम वारसी, वामिक रफीक, शहजादे आलम वारसी,अतीक अहमद शद्दन,चौधरी शोएब,अजीज अहमद अज्जू, फर्रुख किदवई,चौधरी वकार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

🕔 फहीम सिद्दीकी

18-10-2024-


डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के पिता सैय्यद कुर्बान अली शाह की स्मृति में आयोजित होने वाले...

Read Full Article
साई पीजी कॉलेज के कृषि संकाय छात्रों ने प्रबंधक विपिन राठौर के निर्देशन मे सिमैप का किया शैक्षिक भ्रमण

साई पीजी कॉलेज के कृषि संकाय छात्रों ने प्रबंधक विपिन राठौर के निर्देशन मे सिमैप का किया शैक्षिक भ्रमण657

👤04-10-2024-
लखनऊ। साईं पीजी कॉलेज फतेहपुर के कृषि संकाय के छात्रों ने कॉलेज के प्रबंधक विपिन राठौर के निर्देशन में  सिमैप का किया शैक्षिक भ्रमण इस भ्रमण में डॉ नवीन कुमार  ने बच्चों को मानव पार्क का भ्रमण कराया, जहां शरीर के विभिन्न अंगों के लिए उपयोगी औषधीय से परिचय कराया संस्थान में उगाई जाने वाली विभिन्न औषधि एवं सुगंधित वनस्पतियों उगाने  की नवीन तकनीक से अवगत कराया ,संस्थान में लगी हुई आसवन इकाई (तेल निकालने की विधि )की प्रणाली से छात्रों को अवगत कराया इस शैक्षिक भ्रमण में छात्रों के दिशा निर्देशन के लिए कॉलेज के अनुशासन प्रमुख उदय प्रताप सिंह  एवं भौतिक विज्ञान सहायक प्राध्यापक गौरव राठौर  तथा कृषि विभागाध्यक्ष धीरज अवस्थी ,नरेंद्र यादव जी उपस्थित रहे संस्थान के डॉक्टर रामप्रवेश जी ने संस्थान द्वारा प्रकाशित साहित्य उपलब्ध कराए शैक्षिक भ्रमण में सहयोग के लिए डॉक्टर संजय कुमार डॉ राम सुरेश का बहुत-बहुत आभार। 
इसके पश्चात छात्रों को घड़ियाल पुनर्वास केंद्र कुकरेल लखनऊ का भ्रमण कराया गया जिसमें घड़ियाल  तथा कछुआ प्रजनन हैचिग विधि एवं विभिन्न प्रजातियों के बारे में जानकारी दी गई तथा एमबीब्यूशन रूम ,वन्य जीव संग्रहालय , ज्ञानवर्धक साइनेज,  तथा वाइल्ड लाइफ रेस्क्यू, लेजर रेंज, फाइंडर ट्रिपिंग ,केज सर्च लाइट्स ,आदि के बारे में जानकारी दी गई।

🕔 फहीम सिद्दीकी

04-10-2024-

लखनऊ। साईं पीजी कॉलेज फतेहपुर के कृषि संकाय के छात्रों ने कॉलेज के प्रबंधक विपिन राठौर के निर्देशन में  सिमैप का किया शैक्षिक भ्रमण इस भ्रमण में डॉ नवीन कुमार  ने बच्चों...

Read Full Article
बच्चों की पढ़ाई लिखाई की पूरी जिम्मेदारी लेने का किया वायदा अनूप सिंह

बच्चों की पढ़ाई लिखाई की पूरी जिम्मेदारी लेने का किया वायदा अनूप सिंह344

👤04-10-2024-
सोहावल अयोध्या। समाजवादी पार्टी के संघर्षशील कार्यकर्ता  सतीश चौधरी के निधन के उपरांत उनके आवास पर शोक संवेदना देने पहुंचे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता  राघवेंद्र प्रताप सिंह अनूप सिंह और उन्होंने यह आश्वासन दिया कि हम सतीश को वापस तो नहीं ला सकते हैं लेकिन जो  उनका लड़का अभी डेढ़ साल का है इसकी प्रारंभिक शिक्षा मां ज्वाला मॉर्डन पब्लिक स्कूल खिरौनी में कक्षा 12 तक निशुल्क रहेगी उसके बाद बीए बीएड बीएसी डी फार्मा की पढ़ाई करने के लिए हमारे विद्यालय हरि नारायण सिंह शिक्षण संस्थान डेरामुसी सदैव उनके लिए निशुल्क रहेगा और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी से भी मदद का आश्वासन दिलाया और पूर्व मंत्री मौजूदा सांसद अवधेश प्रसाद जी से वार्ता हुई और जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव जी से वार्ता करवाई।इस अवसर पर मां ज्वाला मार्डन स्कूल खिरौनी के प्रबंधक अधिवक्ता दीपक सिंह ,प्रधानाचार्य दीपेंद्र सिंह ,सपा नेता दीदार अब्बास ,बंटी खान, वरिष्ठ सपा नेता राकेश वर्मा, बाबा राम दीन यादव , विकास वर्मा ,शुभम कुमार ,आयुष तिवारी ,मुकेश कुमार सेन ,गजेंद्र सिंह डाक्टर शीतला ,सुल्तान खान ,आदि समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे

🕔मोहम्मद फहीम

04-10-2024-

सोहावल अयोध्या। समाजवादी पार्टी के संघर्षशील कार्यकर्ता  सतीश चौधरी के निधन के उपरांत उनके आवास पर शोक संवेदना देने पहुंचे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता  राघवेंद्र...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article