Back to homepage

Latest News

अवैध खनन पर जिला प्रशासन की कार्यवाही से ,,श्री राम भगवान के पुत्रों की जन्म स्थली को मिली राहत

अवैध खनन पर जिला प्रशासन की कार्यवाही से ,,श्री राम भगवान के पुत्रों की जन्म स्थली को मिली राहत620

👤01-07-2023-

परियर घाट पर संचालित वैध के पर्दे के पीछे अवैध बालू खनन माफिया का पट्टा हुआ निरस्त

जिला प्रशासन की लगातार कार्रवाई के बावजूद खनन माफिया नहीं ला रहा था नियम कानून को पालन में

आखिर गोपाल पांडेय साथ सभी नामितो की कब होगी गिरफ्तारी

उन्नाव। परियर घाट का बालू खनन श्याम इंटरप्राइजेज का पट्टा जिलाधिकारी ने निरस्त कर दिया और पंद्रह दिनों के भीतर लिखित तौर पर अपना पक्ष रखने की चेतावनी दी है खनन माफिया पर इस तरह की कठोर कार्यवाही से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है कुछ क्षेत्र वासियों में चर्चा है कि वर्षा ऋतु आ गया है वैसे भी 1 जुलाई से सभी प्रकार के खनन पर प्रतिबंध लग जाता है जो लोगों के बीच सुर्खियां बना हुआ है।

आप लोगों को ज्ञात हो कि सदर तहसील क्षेत्र अंतर्गत परियर घाट पर गोपाल पांडेय ने राजनैतिक लाभ उठाते हुए कई वर्ष पूर्व खनन के लिए पट्टे करवाए थे जो लगातार शासन के द्वारा बालू खनन के लागू नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए अवैध मशीनों तथा अवैध तरीके व अवैध स्थान और गंगा की धारा को मोड़कर खनन कराता रहा जिसकी फार्म श्याम इंटरप्राइजेज के नाम से संचालित थी जिसको लेकर कई बार मीडिया की सुर्खियों आता रहा जिसपर जिला प्रशासन द्वारा लगातार कार्यवाही करने के बाद नेताओं और कुछ तथाकथित पत्रकारों के बल पार जिला प्रशासन को आंखे दिखाकर अवैध रूप से बालू का खनन और बालू डंपिंग करता रहा जिला प्रशासन जुर्माना भी लगाया और अपराधिक तथा पर्यावरण के साथ छेड़छाड़ जैसे मुकदमे भी दर्ज होते रहे लेकिन अपनी हरकतों से बाज कभी नहीं है पुनः अवैध खनन की सुर्खियां तेज होने लगी जिससे जलाए जिला प्रशासन ने इस बार खनन पट्टा ही पूरी तरह से निरस्त कर दिया तथा श्याम इंटरप्राइजेज के स्वामी गोपाल पांडे से 15 दिनों के अंदर लिखित रूप से अपनी गतिविधियों की जानकारी मांगी है अब देखने वाली बात होगी की अवैध खनन माफिया नेताओं की शरण में जाता है यह न्यायालय की शरण लेता है या फिर धर्म के बदौलत पुनः अपना वर्चस्व काम करता है या फिर जिला प्रशासन अपनी कर्तव्य निष्ठा ईमानदारी से की गई कार्रवाई की अंतिम कील खनन माफिया के काले कारनामों पर देता है लेकिन एक बात तो जरूर है इस कार्रवाई से जनपद के अवैध खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है।

🕔राजेश कुमार

01-07-2023-


परियर घाट पर संचालित वैध के पर्दे के पीछे अवैध बालू खनन माफिया का पट्टा हुआ निरस्त

जिला प्रशासन की लगातार कार्रवाई के बावजूद खनन माफिया नहीं ला रहा...

Read Full Article
आने वाला समय सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का है: ओपी राजभर

आने वाला समय सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का है: ओपी राजभर722

👤01-07-2023-

लखनऊ। रविंद्रालय सभागार में बुलाई गई प्रदेश स्तरीय समीक्षा बैठक में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने पार्टी के पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि आने वाला समय सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का है बिना सुभासपा को साथ लिए किसी भी दल के लिए दिल्ली की सत्ता हासिल करना टेढ़ी खीर साबित होगा। इसीलिए सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता अभी से 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं क्योंकि उत्तर प्रदेश ही इस देश की दशा और दिशा तय करता है और आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में सुभासपा की भूमिका इसमें निर्णायक होने वाली है बिना हमें साथ लिए कोई भी दिल्ली की सत्ता को हासिल नहीं कर सकता क्योंकि उत्तर प्रदेश की 30 से अधिक लोकसभा सीटों पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अपना जनाधार रखती है। आप सभी तमाम पार्टी के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता लोग पार्टी की रीतियों-नीतियों को प्रदेश के जनता तक पहुंचाते हुए बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत बनाने का कार्य करें। पूर्व की विपक्षी पार्टियों की सरकारों पर हमला करते हुए कहा कि सरकार में रहते हुए इन्हें पिछडे,अतिपिछडे दलित एवं अतिदलित समाज के लोगों की याद क्यो नहीं आती, सरकार में रहते हुए जातिगत जनगणना की याद नहीं आती, सरकार में रहते हुए सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट को लागु करने की याद नहीं आती परंतु सत्ता से बाहर जाते ही इन्हें ये सब याद आने लगता है जो इनके दोहरे चरित्र को उजागर करता है। जबकि सुभासपा तथा ओम प्रकाश राजभर पिछले बीस वर्षों से जातिगत जनगणना की मांग करते आ रहे हैं, पिछले बीस वर्षों से सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट लागू करने की मांग करते आ रहे हैं। वहीं सुभासपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव डॉ0 अरविन्द राजभर ने यूनिफॉर्म सिविल कोड पर बात करते हुए कहा कि जो कानून देश हित में होगा हम उसका समर्थन करेगें क्योंकि यूनिफॉर्म सिविल कोड सभी धार्मिक समुदायों पर लागू होने के लिए एक देश एक कानून होने की बात करता है और पूर्व में सुप्रीम कोर्ट ने भी इस पर केंद्र के साथ-साथ सभी राज्य सरकारों को कहा था और हमारे संविधान के अनुच्छेद 44 में भी भारत के सभी नागरिकों को एक समान नागरिक संहिता को सुनिश्चित करने को कहा गया है। उक्त प्रदेश स्तरीय समीक्षा बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संतोष पाण्डेय, राष्ट्रीय संगठन मंत्री सालिक यादव,आईटी सेल के प्रदेश अध्यक्ष धर्म प्रकाश चौधरी, अधिवक्ता प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र जायसवाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता पीयूष मिश्रा, राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील अर्कवंशी, राष्ट्रीय प्रवक्ता सुभाष चन्द्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष प्रेमचन्द्र कश्यप, पूर्वांचल प्रदेश अध्यक्ष विच्छेलाल राजभर,मध्यांचल प्रदेश अध्यक्ष अमरमणि कश्यप, पश्चिम प्रदेश अध्यक्ष पवन कश्यप,बुन्देलखण्ड प्रदेश अध्यक्ष रामराज सिंह आरख सहित कई राष्ट्रीय,प्रदेश पदाधिकारियों सहित हजार की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

🕔फहीम सिद्दीकी

01-07-2023-


लखनऊ। रविंद्रालय सभागार में बुलाई गई प्रदेश स्तरीय समीक्षा बैठक में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने पार्टी के पदाधिकारियों...

Read Full Article
ले अनिरुद्ध शुक्ल महविद्याल मे प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

ले अनिरुद्ध शुक्ल महविद्याल मे प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 722

👤01-07-2023-

फतेहपुर बाराबंकी। लेफ्टिनेंट अनिरुद्ध शुक्ल डिग्री कालेज मे प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमे परास्नातक गृह विज्ञान विषय में सर्वोच्चतम अंक प्राप्त कर टॉप करने वाली छात्रा प्रीति पाठक राजनीति शास्त्र विषय में प्रांजुल वर्मा समाजशास्त्र विषय में छात्र आदर्श वर्मा शिक्षाशास्त्र मे छात्रा अनुराधा वर्मा को सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर महाविद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के संरक्षक विनय शुक्ल ने उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वही छात्र सफलता प्राप्त करते है जो सच्ची लगन और मेहनत से पढ़ाई करते है गुरुजनों द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करते है।छात्र छात्राओं की सफलता पर माता पिता गुरुजनों के साथ महविद्यालय परिवार भी गौरांवित महसूस कर रहा है। इस अवसर पर अध्यक्ष उदय शुक्ल प्रबंधक तरुण कुमार शुक्ल प्राचार्य डॉक्टर आशुतोष श्रीवास्तव,उप प्राचार्य नीतू श्रीवास्तव,कार्यालय अधीक्षक विद्यानंद गिरी एवं आशीष मिश्रा सहित समस्त प्रवक्तागण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सुधीर सैनी ने किया।

🕔फहीम सिद्दीकी

01-07-2023-


फतेहपुर बाराबंकी। लेफ्टिनेंट अनिरुद्ध शुक्ल डिग्री कालेज मे प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमे परास्नातक गृह विज्ञान विषय में सर्वोच्चतम अंक प्राप्त...

Read Full Article
संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दृष्टिगत जिला संयुक्त चिकित्सालय,जागरूकता रैली का शुभारंभ किया

संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दृष्टिगत जिला संयुक्त चिकित्सालय,जागरूकता रैली का शुभारंभ किया 401

👤01-07-2023-

उन्नाव। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दृष्टिगत जिला संयुक्त चिकित्सालय, तथा तहसील बीघापुर परिसर से जागरूकता रैली का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर दस्तक अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे द्वारा एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा की उपस्थिति में लोगों को साफ-सफाई एवं सामुदायिक स्वच्छता संबंधी शपथ दिलायी गयी।  अभियान के शुभारंभ के अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी गण पूरी निष्ठा एवं लगन के साथ जनपद को स्वच्छ बनाने में सहयोग करें। उन्होंने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 01 जुलाई से 31 जुलाई तक तथा दस्तक अभियान 17 जुलाई  से 31 जुलाई तक जनपद में गंभीरता के साथ संचालित करें ताकि संचारी रोगों का प्रसार रोका जा सके। अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग, नगर विकास विभाग, पंचायती राज/ग्राम्य विकास, पशुपालन विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार, शिक्षा, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, कृषि एवं सिंचाई, उद्यान एवं सूचना विभाग समन्वित रूप से कार्यवाही संपादित कराएंगे। उन्होंने सभी विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उनके द्वारा अपने विभाग से संबंधित गतिविधियों के लिए कार्ययोजना के अनुरूप कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाए। इस महत्वपूर्ण जनहित के कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही अक्षम्य होगी। उन्होंने संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत साफ-सफाई, स्वच्छता, एंटीलार्वा छिड़काव, फाॅगिंग, नाला-नालियों की सफाई, तालाबों/पोखरों के पास की झाड़ियों की सफाई, सूअर बाड़ों की सफाई तथा कीटनाशक दवाओं का छिड़काव आदि कार्य शतप्रतिशत सुनिश्चित कराये जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान की साप्ताहिक समीक्षा विभाग वार की जाएगी। खराब प्रगति पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज ने कहा कि अभियान के दौरान फ्रंटलाइन वर्कर्स आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां प्रतिदिन अपने क्षेत्र में घरों का भ्रमण करेंगी तथा बुखार के रोगियों की सूची, इनफ्लुएंजा लाइक इलनेस रोगियों की सूची, फाइलेरिया, कालाजार, क्षयरोग के लक्षण युक्त व्यक्तियों की सूची तथा कुपोषित बच्चों की सूची तैयार कर एनएनएम के माध्यम से ब्लॉक मुख्यालय पर प्रस्तुत करेंगी। 
   इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सत्य प्रकाश ने बताया कि अभियान को सफलतापूर्वक संपादित कराने हेतु 285 एएनएम, 2665 आशा बहुओं तथा 2736 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां को लगाया गया है। जनपद के 1040 ग्राम पंचायतों सहित 1686 राजस्व ग्रामों तथा 03 नगर पालिका सहित कुल 19 नगर निकायों के कुल 266 वार्डों में संचारी रोगों की रोकथाम संबंधी गतिविधियां साफ-सफाई, कचरा निस्तारण, जलभराव रोकने, शुद्ध पेयजल उपलब्धता पर विशेष ध्यान देते हुए सभी सहयोगी विभागों द्वारा व्यवहार परिवर्तन करने हेतु प्रचार प्रसार किया जाएगा।

🕔राजेश कुमार

01-07-2023-


उन्नाव। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दृष्टिगत जिला संयुक्त चिकित्सालय, तथा तहसील बीघापुर परिसर से जागरूकता रैली का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर दस्तक अभियान...

Read Full Article
बारिश में बार- बार ठप हो रही है बिजली, किसान हो रहें हैं परेशान

बारिश में बार- बार ठप हो रही है बिजली, किसान हो रहें हैं परेशान371

👤01-07-2023-

मिल्कीपुर।  हैरिग्टनगंज उपकेंद्र सहित सभी 6 फिडरो पर उपभोक्ताओं को विधुत आपूर्ति नहीं हो पा रही है। बार -बार ट्रिपिंग से उपभोक्ता परेशान हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के फिडर पर 18 घंटे के बजाय 8 से 12 घंटे विद्युत आपूर्ति हो पा रही है। विधुत उपकेंद्र हैरिग्टनगंज तक चलने वालीं 33 केवी बिजली दिन रात ट्रिपिंग से उपभोक्ता परेशान हैं।
कुमारगंज में स्थित 132 केवी उपकेंद्र से हैरिग्टनगंज से 33 केवी बिजली सप्लाई होती है। पिछले कुछ दिनों से 33 केवी सप्लाई में दिन रात की ट्रिपिंग हो रही है। हर एक घंटे या आंधे घंटे में 33 केवी लाइन अचानक ट्रिप हो जाती है। फिर 10 से 15 मिनट बाद सप्लाई चालू होती हैं जिससे किसान और उपभोक्ता परेशान हैं। धान की रोपाई भी शुरू हो चुकी है, किसानों के नलकूप और रोपाई के लिए बिजली की जरूरत है। सप्लाई ट्रिपिंग की गड़बड़ी के चलते विधुत तारो पर पेड़ों की डालियां सप्लाई में बाधक बन रही है। विधुत उपखंड अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि सप्लाई होने पर तत्काल विधुत आपूर्ति की जाती है और समस्या का समाधान भी कराया जाता है। लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ता  विनोद मिश्रा एवं लवकुश तिवारी  का कहना है कि जेईई और एसडीओ उपभोक्ता को आश्वासन देते हैं लेकिन कोई कार्य नहीं किया जाता है जैसे लाइन चलने लगती है, उसी पर लाइन चलवाते है, अभी तक किसी भी फिडर पर पेड़ की कटाई छटाई नहीं हुई है इसी कारण से ही फिडर बार-बार ब्रेकडाउन होते हैं। अब देखने की बात यह है कि अब उच्च अधिकारी पेड़ की कटाई छटाई संबंधित मामले को संज्ञान में लेते है या मामले को लीपापोती करते हैं।।

🕔tanveer ahmad

01-07-2023-


मिल्कीपुर।  हैरिग्टनगंज उपकेंद्र सहित सभी 6 फिडरो पर उपभोक्ताओं को विधुत आपूर्ति नहीं हो पा रही है। बार -बार ट्रिपिंग से उपभोक्ता परेशान हैं। ग्रामीण क्षेत्रों...

Read Full Article
चली चला के समय कानूनगो वसूल किए अपनी कर्तव्य निष्ठा ईमानदारी की कीमत,,क्या??डीएम या एसडीएम करेंगे दंडात्मक कठोर कार्यवाही

चली चला के समय कानूनगो वसूल किए अपनी कर्तव्य निष्ठा ईमानदारी की कीमत,,क्या??डीएम या एसडीएम करेंगे दंडात्मक कठोर कार्यवाही706

👤01-07-2023-

क्या  वन विभाग,ग्रामसभा, अग्निशमन ट्रेंनिग सेंटर के वर्कशाप की भूमि होगी कब्जा मुक्त

क्या  डीएम साहिबा,,सीडीओ साहब ग्रामप्रधान,एडीओ पंचायत, वीडीओ पर करेंगे भ्रष्टाचार निरोधक कार्यवाही

ग्रामीणों में इन जिम्मेदार अधिकारियो पर यह उठा रहे सवाल (सत्य या असत्य )जिम्मेदारों की कार्यशैली पर निर्भर

उन्नाव। चली चला के समय सदर तहसील कानूनगो अपनी कर्तव्य निष्ठा ईमानदारी का पूरा इनाम वसूल कर अलबिदा करने की फिराक में लगे हुए हैं लेकिन जनता जनार्दन वाकयव में जो कर्तव्य निष्ठा ईमानदारी शान बनी जिलाधिकारी और एसडीएम सदर की चंगुल में फंस चुके भ्रष्टाचार की गंगोत्री बहाने वाले अब ऐसे में देखना है कि कानूनगो और लेखपाल ईमानदारी व कर्तव्य निष्ठा से अपने दाईत्वाओ का निर्वहन करके अवैध रूप से वन विभाग और ग्राम सभा की बेची गई भूमि पर कराया गया निर्माण कार्य ध्वस्त करके कब्जा मुक्त कराते हैं या फिर और अधिक धन वसूलकर जंग की शुरू आत करते हैं।और यह कर्तव्य निष्ठा ईमानदारी वाली छवि प्राप्त जिम्मेदार अधिकारी क्या कार्यवाही अमल में लाते हैं या फिर चली चला के समय अभय दान देते है।


ज्ञात हो कि वन विभाग व अग्नि शमन ट्रेनिंग सेंटर के वर्कशाप तथा ग्रामसभा दोस्ती नगर की सरकारी बेची गई भूमि का प्रकरण सुर्खियो में आए हुए करीब एक पखवारा से अधिक समय बीत चुका है लेकिन कोई भी ठोस कार्यवाही के स्थान पर अवैध रूप से धन वसूली करने वाले अधिकारियो की संख्या बढ़ती जा रही हैं साथ वसूली की रकम में भी बढ़ोत्तरी होती जा रही है जबकि एसडीएम सदर अंकित शुक्ला ने तो संज्ञान में ले लिया है लेकिन शायद जिलाधिकारी सुर्खियो में आने के बाद भी संज्ञान में नहीं लिया है या संज्ञान में लेना नही चाहती है रही बात मुख्य विकास अधिकारी भी मौन साध कर बैठे है क्योंकि ग्रामसभा दोस्ती नगर के ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी तथा खंड विकास अधिकारी सरकारी निधि से खर्च दिखाकर कच्चा सड़क मार्ग निर्माण कार्य दिखाया गया है जिसकी वर्तमान समय में एक प्रतिशत भी आवश्यकता नहीं थी जबकि ग्रामीणों की माने तो कच्चा सड़क मार्ग का निर्माण कार्य जेसीबी मशीन से करवा गया है जिसका भुगतान वाटर पार्क निर्माण करता संत लाल कटियार के नाम का व्यक्ति ने किया है जमीनी हकीकत का खुलासा तभी हो सकता जब एक टीम गठित की जाए और टीम में ग्रामसभा के व्यक्तियों के साथ मीडिया को सामिल कर जांच कराई जाए नही तो अभिलेखीय घोड़े कोई भी दौड़ा सकता हैं।यह कच्चा सड़क मार्ग अग्नि शमन ट्रेनिंग सेंटर के निकट भतांवा गांव जाने वाले चौराहे से ग्राम सिंघू पुर संपर्क मार्ग पर करीब 500 मीटर आगे चलकर बाईं ओर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के नाम से उद्घाटन का शिलान्यास पत्थर लगाया गया है।

🕔राजेश कुमार

01-07-2023-


क्या  वन विभाग,ग्रामसभा, अग्निशमन ट्रेंनिग सेंटर के वर्कशाप की भूमि होगी कब्जा मुक्त

क्या  डीएम साहिबा,,सीडीओ साहब ग्रामप्रधान,एडीओ पंचायत, वीडीओ...

Read Full Article
लोक कल्याण दिवस के रूप में मनाया गया अखिलेश यादव का जन्मदिवस

लोक कल्याण दिवस के रूप में मनाया गया अखिलेश यादव का जन्मदिवस498

👤01-07-2023-

अमेठी जिला मुख्यालय समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिवस लोक कल्याण दिवस के रूप में मनाया गया। सपा सरकार के कार्यकाल के दौरान हुए जनहित कार्यों पर चर्चा करते हुए जनता के बीच पहुंचाते हुए मिशन 2024 में भाजपा को जड़ से उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राम उदित यादव व जिला महासचिव अरशद अहमद ने किया। जिसमें पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सपा मुखिया पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चित्र के पास रखे हुए केक को काटकर उन्हें खिलाते हुए उनकी दीर्घायु लम्बी उम्र की कामना किये। संगठन के पदाधिकारियों ने सपा मुखिया के जन्मदिन को विशेष बनाते हुए लोक कल्याण दिवस में मनाया। कार्यक्रम में पार्टी के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने अपने अपने विचार रखे। जिलाध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रदेश में चहुओर त्राहिमाम मचा हुआ हैं, जनता पूरी तरह से त्रस्त हैं, युवाओं को बेरोजगारी, किसानों की समस्या, बढ़ती हुई मंहगाई, आवारा पशु, अघोषित बिजली कटौती, कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी हैं। जेल, थाना, घर और बाजार में खुलेआम हत्याएं हो रही हैं। और प्रदेश में जब जब भी सपा सरकार की सरकार रही हैं, तब प्रदेश में चहुओर विकास की गंगा बहती हुई नजर आई, सपा प्रमुख का शासन काल तो प्रदेश के विकास का स्वर्णिम काल था, उस दौर में पूरे प्रदेश में मेट्रो रेल सेवा, एक्सप्रेस वे का निर्माण, एम्बुलेंस सेवा 102, 108, पुलिस व्यवस्था में सुधार करने की कड़ी में यूपी 100, समाजवादी पेंशन, कैंसर अस्पताल, लोहिया आवास योजना, छात्राओं को कन्या विद्याधन, लैपटॉप, टैबलेट, मुफ्त सिंचाई योजना आदि सहित दर्जनों योजनाएं लाकर प्रदेश में चहुओर विकास के आयाम खोलें। जिसे पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का दायित्व बनता हैं कि मुखिया के जन्मदिवस को लोक कल्याण दिवस के रूप में मनाते हुए, उनके द्वारा कराये हुए जनहित कार्यों को जन जन तक पहुंचाकर इस सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेना हैं। जिससे मिशन 2024 में इस तानाशाह, जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेंका जा सके। कार्यक्रम में तुफैल खान, चंद्रशेखर यादव, राम केवल यादव, राकेश कौहार, डॉ सी पी यादव, दीपू तिवारी, मुकेश विश्वकर्मा, बृजेश गौतम, सुनील यादव, शिव शंकर गुप्ता, महेन्द्र शुक्ला, कुलदीप शुक्ला, राम हेत यादव, गुंजन सिंह, मीना सिंह, विमलेश सरोज, लाली, सोनम आदि मौजूद रहे।

🕔असद हुसैन

01-07-2023-


अमेठी जिला मुख्यालय समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिवस लोक कल्याण दिवस के रूप में मनाया गया। सपा सरकार के कार्यकाल के दौरान...

Read Full Article
चली चला के समय कानूनगो वसूल किए अपनी कर्तव्य निष्ठा ईमानदारी की कीमत,,क्या??डीएम या एसडीएम करेंगे दंडात्मक कठोर कार्यवाही

चली चला के समय कानूनगो वसूल किए अपनी कर्तव्य निष्ठा ईमानदारी की कीमत,,क्या??डीएम या एसडीएम करेंगे दंडात्मक कठोर कार्यवाही742

👤30-06-2023-

क्या ?? वन विभाग,ग्रामसभा, अग्निशमन ट्रेंनिग सेंटर के वर्कशाप की भूमि होगी कब्जा मुक्त

क्या ? डीएम साहिबा,,सीडीओ साहब ग्रामप्रधान,एडीओ पंचायत, वीडीओ पर करेंगे भ्रष्टाचार निरोधक कार्यवाही

ग्रामीणों में इन जिम्मेदार अधिकारियो पर यह उठा रहे सवाल (सत्य या असत्य )जिम्मेदारों की कार्यशैली पर निर्भर

उन्नाव। चली चला के समय सदर तहसील कानूनगो अपनी कर्तव्य निष्ठा ईमानदारी का पूरा इनाम वसूल कर अलबिदा करने की फिराक में लगे हुए हैं लेकिन जनता जनार्दन वाकयव में जो कर्तव्य निष्ठा ईमानदारी शान बनी जिलाधिकारी और एसडीएम सदर की चंगुल में फंस चुके भ्रष्टाचार की गंगोत्री बहाने वाले अब ऐसे में देखना है कि कानूनगो और लेखपाल ईमानदारी व कर्तव्य निष्ठा से अपने दाईत्वाओ का निर्वहन करके अवैध रूप से वन विभाग और ग्राम सभा की बेची गई भूमि पर कराया गया निर्माण कार्य ध्वस्त करके कब्जा मुक्त कराते हैं या फिर और अधिक धन वसूलकर जंग की शुरू आत करते हैं।और यह कर्तव्य निष्ठा ईमानदारी वाली छवि प्राप्त जिम्मेदार अधिकारी क्या कार्यवाही अमल में लाते हैं या फिर चली चला के समय अभय दान देते है। ज्ञात हो कि वन विभाग व अग्नि शमन ट्रेनिंग सेंटर के वर्कशाप तथा ग्रामसभा दोस्ती नगर की सरकारी बेची गई भूमि का प्रकरण सुर्खियो में आए हुए करीब एक पखवारा से अधिक समय बीत चुका है लेकिन कोई भी ठोस कार्यवाही के स्थान पर अवैध रूप से धन वसूली करने वाले अधिकारियो की संख्या बढ़ती जा रही हैं साथ वसूली की रकम में भी बढ़ोत्तरी होती जा रही है जबकि एसडीएम सदर अंकित शुक्ला ने तो संज्ञान में ले लिया है लेकिन शायद जिलाधिकारी सुर्खियो में आने के बाद भी संज्ञान में नहीं लिया है या संज्ञान में लेना नही चाहती है रही बात मुख्य विकास अधिकारी भी मौन साध कर बैठे है क्योंकि ग्रामसभा दोस्ती नगर के ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी तथा खंड विकास अधिकारी सरकारी निधि से खर्च दिखाकर कच्चा सड़क मार्ग निर्माण कार्य दिखाया गया है जिसकी वर्तमान समय में एक प्रतिशत भी आवश्यकता नहीं थी जबकि ग्रामीणों की माने तो कच्चा सड़क मार्ग का निर्माण कार्य जेसीबी मशीन से करवा गया है जिसका भुगतान वाटर पार्क निर्माण करता संत लाल कटियार के नाम का व्यक्ति ने किया है जमीनी हकीकत का खुलासा तभी हो सकता जब एक टीम गठित की जाए और टीम में ग्रामसभा के व्यक्तियों के साथ मीडिया को सामिल कर जांच कराई जाए नही तो अभिलेखीय घोड़े कोई भी दौड़ा सकता हैं।यह कच्चा सड़क मार्ग अग्नि शमन ट्रेनिंग सेंटर के निकट भतांवा गांव जाने वाले चौराहे से ग्राम सिंघू पुर संपर्क मार्ग पर करीब 500 मीटर आगे चलकर बाईं ओर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के नाम से उद्घाटन का शिलान्यास पत्थर लगाया गया है।

🕔राजेश कुमार

30-06-2023-


क्या ?? वन विभाग,ग्रामसभा, अग्निशमन ट्रेंनिग सेंटर के वर्कशाप की भूमि होगी कब्जा मुक्त

क्या ? डीएम साहिबा,,सीडीओ साहब ग्रामप्रधान,एडीओ पंचायत, वीडीओ...

Read Full Article
उपनिरीक्षक थाना प्रभारी बेहटा मुजावर रमेश चंद्र साहनी के बच्चों का 14 लाख रुपए की गड्डियों के साथ सेल्फी लेते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

उपनिरीक्षक थाना प्रभारी बेहटा मुजावर रमेश चंद्र साहनी के बच्चों का 14 लाख रुपए की गड्डियों के साथ सेल्फी लेते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल891

👤30-06-2023-

एसपी के द्वारा कराई गई जांच,,किया गया लाइन हाजिर,जांच कमेटी गठित,प्रभारी  के अनुसार घर बनवाने के लिए उधर लिया गया 

उन्नाव। थाना प्रभारी बेहटा मुज़ावर के लिए घर का मोबाइल गले की फांस उस समय बन गया जब उनके बच्चों के द्वारा नोटो की गड्डियों के साथ फोटो वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई जो सुर्खियो आ गए एसपी ने सीओ बांगरमऊ से जांच करके रिपोर्ट तलब की इसी के बाद थाना प्रभारी रमेश चंद्र साहनी को लाइन हाजिर कर दिया साथ जांच गठित कर दी गई हैं वही प्रभारी का कहना रहा वह घर बनवाने के लिए उधर लिया हुआ हैं यह बात दीगर है कि किसी उधर लिया वह भी नगद क्या उसकी देनदार ने कोई लिखा पढ़ी करवाई है या यूं ही दे दिया जो चर्चा का विषय बना हुआ हैं।

आप लोगों को बताते चलें कि बुद्ध जीवी लोगों का कहना रहता है कि पुलिस की दोस्ती और दुश्मनी दोनों बहुत खराब होती हैं यदि पुलिस वाला किसी से दोस्ती करता है और कोई दोस्त बनता हैं तो पूजीपति ही होता है क्योंकि उसके गलत कारोबार का सहयोगी होता है और उस खाकीधारी के वक्त जरूरत पर वही अवैध धन से अवैध रुपी कार्यों में सहयोग करता है जैसा कि थाना बेहटा मुज़ावर प्रभारी रमेश चंद्र साहनी के बच्चों द्वारा पांच पांच सौ नोटो की 27 गड्डियों के साथ खेलते और सेल्फी लेते वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया जो लोगों में सुर्खिया बन गई जब मीडिया ने सवाल उठाने शुरू किया तो एसपी ने सीओ बांगरमऊ से जांच कराई रिपोर्ट में सत्य मिलने पर तत्काल थाना बेहटा मुज़ावर प्रभारी रमेश चंद्र साहनी को लाइन हाजिर कर जांच कमेटी बना दी वही थाना प्रभारी के अनुसार उन्होंने घर बनवाने के लिए किसी से उधर लिया है किससे लिया और कौन व्यक्ति है जो नगद में 14 लाख रुपए उधार दिया किस स्वार्थ वस दिया है ऐसे सवाल लोगों में कौंध रहे हैं वैसे भी लोगों का मानना है कि धुवा वही से उठता है जहां पर आग लगी होती हैं रही बात जांच की वह तो एक प्रकार से दफन करने की प्रतिक्रिया होती हैं लाइन हाजिर निलंबन करना फिर क्रिलिन चिट दे कर बहाली करना फितरत में शामिल होता है।

🕔राजेश कुमार

30-06-2023-


एसपी के द्वारा कराई गई जांच,,किया गया लाइन हाजिर,जांच कमेटी गठित,प्रभारी  के अनुसार घर बनवाने के लिए उधर लिया गया 

उन्नाव। थाना प्रभारी बेहटा मुज़ावर...

Read Full Article
अवैध विदेश शराब लोड डीसीएम ट्रेलर से टकरा हुई दुर्घटना ग्रस्त लाखो रुपए की लोड हो शराब

अवैध विदेश शराब लोड डीसीएम ट्रेलर से टकरा हुई दुर्घटना ग्रस्त लाखो रुपए की लोड हो शराब556

👤30-06-2023-
पंजाब से रांची पहुचाई जा रही थी अवैध शराब,,क्या पूरा खुलाश होगा ,, लोगों में कौंध रहा सवाल

लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे तस्करों के लिए बना सबसे सुरक्षित मार्ग

उन्नाव। अवैध तस्करी के लिए बहुत ही सुगम मार्ग तस्करों के लिए बन चुका है लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे जहां पर जब भी अवैध शराब तस्करी का खुलासा हुआ है दुर्घटना के बाद ही हुआ है जैसा कि आज फिर पंजाब प्रांत से अवैध रूप से डीसीएम में विदेशी शराब लोड हो कर रांची जा रही थी जो औरास थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्घटना ग्रस्त हो गई जिसमें लाखों रुपए की पंजाब फार बिक्री की शराब लोड थी आबकारी विभाग के जिम्मेदार अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच में जुटे हुए है। ज्ञात हो कि आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर औरास थाना अंतर्गत अवैध शराब बीबीसी ट्रेलर में जोरदार टक्कर मार दी टक्कर लगते ही ट्रेलर खंती में जा गिरा और अवैध शराब से लोड डीसीएम सचालक छोड़कर मौके से फरार हो गया सूचना पर थाना पुलिस और आबकारी विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर लेकिन बरसात के चलते जांच में असुविधा पहुंच रही हैं यह कोई पहली बार नहीं है जब भी आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर अवैध शराब की तस्करी का खुलासा हुआ है तो वाहनों का आपस में दुर्घटना हो जाने के बाद ही खुलासा हुआ है यदि इसी तरह तस्कर बेलगाम रहे तो किसी न किसी जनपद में बहुत बड़ी अनहोनी घटना घटित हो सकती है क्योंकि पंजाब से लेकर आगरा होते हुए लखनऊ पार करते हुए कर्तव्य तक पहुंचने का मतलब है कि दर्जनों जनपदों को पार करके या अवैध तस्कर अवैध नकली मिलाओ हकीकत देसी विदेशी शराब का कारोबार कर रहे हैं और बेखौफ होकर अपने तब तक पहुंचा रहे हैं जबकि चाहिए आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भी प्रति वाहन की सघन चेकिंग होनी चाहिए जिससे कोई भी प्रतिबंधित वाली वस्तुएं एक जनपद से दूसरे जनपदों तथा गैर प्रांतों तक पहुंचने से पहले ही खुलासा हो जाए।

🕔राजेश कुमार

30-06-2023-

पंजाब से रांची पहुचाई जा रही थी अवैध शराब,,क्या पूरा खुलाश होगा ,, लोगों में कौंध रहा सवाल

लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे तस्करों के लिए बना सबसे सुरक्षित मार्ग

उन्नाव।...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article