Back to homepage

Latest News

वन विभाग के जिम्मेदारों के बयान भ्रमित करते है मीडिया और अधिकारीयों को बेच दी भूमि

वन विभाग के जिम्मेदारों के बयान भ्रमित करते है मीडिया और अधिकारीयों को बेच दी भूमि725

👤26-06-2023-

वाटर पार्क निर्माण करता को रास्ता देने के लिए सभी नियम कानून डस्ट बीन में,,अवैध का बड़ा खेल

ग्राम प्रधान ने सरकारी विकास के धन को किया गमन,,बेच दी ग्राम सभा की भूमि,,मैनेज करने में लगा भू माफिया

उन्नाव। वन विभाग के जिम्मेदारों द्वारा समाचार पत्र को दिए गए बयान हुई जांच में हुए धनबल के सहारे काले खेल का उजागर हो गया है फिर भी जिम्मेदार दबाकर अवैध वसूली कर चुके अधिकारियो के माध्यम मैनेज करने का प्रयास वाटर पार्क निर्माण बाहुबली धनबली अवैध संपत्ति स्वामी चक्कर लगा रहा है वही नेता जी तथा ग्राम प्रधान फर्जी तरीके से सरकारी विकास के धन को हजामकर वाटर पार्क निर्माण करता धनबली से वसूली में लगे हुए हैं।

ज्ञात हो कि ग्राम सभा दोस्ती नगर अंतर्गत ग्राम प्रधान और नेता जी के सहारे वन विभाग के जिम्मेदारों को अवैध धन का चढौका का चढ़ाकर सीएम योगी बाबा की आस्था के सहारे ध्वस्त गौआश्रय स्थल को दिखाकर वाटर पार्क निर्माण करता धनबली बाहुबली को रास्ता साफ करने का खेल खेला गया था और डिप्टी सीएम के नाम का शिलापट लगाकर उद्घाटन कर दिया गया जिसमे सबसे अधिक भूमि वन विभाग और अग्नि शमन ट्रेनिंग सेंटर के वर्क शॉप की पड़ती है उसपर अवैध रूप से कब्जा कर सड़क मार्ग का निर्माण करा दिया गया जिसके काले कारनामे मीडिया में जब सुर्खियो में आए तो वन विभाग के तहसील स्तर के अधिकारी और निगहबानी करने वाले प्रभारी ने फोन के माध्यम जानकारी दी थी जांच वन विभाग की भूमि पर अवैध कब्जा नहीं किया गया है जब हकीकत की खोज करके कलमकार हिंदी दैनिक लखनऊ का अभिमान के जिला ब्यूरो ने समाचार प्रमुखता से प्रकाशित किया तो पुनः जांच हुई तो सबसे अधिक भूमि वन विभाग अग्नि शमन ट्रेनिंग सेंटर के वर्कशाप तथा ग्रामसभा की भूमि निकली तब से बाहुबली धनबली वन विभाग के जिम्मेदारो को मान मनावल का खेल खेला जा रहा हैं अब देखना है सरकारी भूमि को जिम्मेदार बेचते है या फिर कब्जा मुक्त कराएंगे।

🕔वन विभाग के जिम्मेदारों के बयान भ्रमित करते है मीडिया और अधिकारीयों को बेच दी भूमि

26-06-2023-


वाटर पार्क निर्माण करता को रास्ता देने के लिए सभी नियम कानून डस्ट बीन में,,अवैध का बड़ा खेल

ग्राम प्रधान ने सरकारी विकास के धन को किया गमन,,बेच दी ग्राम...

Read Full Article
अरुणिमा सक्सेना गीतिकाश्री अवार्ड 2023 से सम्मानित

अरुणिमा सक्सेना गीतिकाश्री अवार्ड 2023 से सम्मानित66

👤26-06-2023-

बाराबंकी। राष्ट्रीय प्रसार, गीतिका सृजन व संवर्द्धन में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रताप गढ़ की सीनियर कवित्री एवं शायरा अरुणिमा सक्सेना समेत 51 वरिष्ठ कवियों को सखिल भारतीय कवितालोक सृजन संस्थान लखनऊ के द्वारा "गीतिकाश्री सम्मान - 2023 से सम्मानित किया गया है, कवितालोक द्वारा गीतिका विधा के प्रणेता आचार्य ओम नीरव के जन्म दिन पर प्रत्येक वर्ष 20 जून को गीतिका दिवस समारोह का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर अदब और साहित्य से जुड़े बहुत से लोग उपस्थित रहे।

🕔 फहीम सिद्दीकी

26-06-2023-


बाराबंकी। राष्ट्रीय प्रसार, गीतिका सृजन व संवर्द्धन में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रताप गढ़ की सीनियर कवित्री एवं शायरा अरुणिमा सक्सेना समेत 51 वरिष्ठ कवियों को...

Read Full Article
विद्युत समस्याओं के संबंध मे किसान यूनियन (अ) ने दिया ज्ञापन

विद्युत समस्याओं के संबंध मे किसान यूनियन (अ) ने दिया ज्ञापन 654

👤26-06-2023-

बाराबंकी। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के तत्वावधान में जनपद के बिजली विभाग के सभी अधिशासी अभियंताओ को ज्ञापन देकर बिजली की समस्याओं से अवगत कराया गया। जिला मुख्यालय पर जिला अध्यक्ष रामबरन वर्मा व युवा मण्डल अध्यक्ष कपिल वर्मा के नेतृत्व में जिला प्रवक्ता सनत वर्मा के साथ सैकड़ो किसानों ने घोसियाना स्थित कार्यालय पर ज्ञापन दिया रामनगर में ब्लॉक अध्यक्ष रामू वर्मा व राजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में सैकड़ो किसानों ने अधिशासी अभियंता को ज्ञापन दिया इसके साथ ही राम सनेहीघाट के अधिशासी अभियंता को जिलाउपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह व ब्लॉक अध्यक्ष सिद्धौर रणविजय सिंह मौजूद रहे। हैदरगढ़ में तहसील अध्यक्ष कुँवर बहादुर सिंह के साथ ब्लॉक अध्यक्ष महादेव यादव ने सैकड़ो किसानों के साथ ज्ञापन दिया फतेहपुर तहसील में तहसील अध्यक्ष मुकुन्दी लाल, जैसीराम वर्मा व ब्लॉक अध्यक्ष राजाराम प्रधान के साथ मे किसानों ने एकत्र होकर ज्ञापन दिया व किसानों की बिजली की समस्या से किसानों को अवगत कराया। जिलाध्यक्ष राम बरन वर्मा ने कहा कि गांवों में बिजली का कोई शेड्यूएल निर्धारित नही है सरकार 18 घंटे बिजली दे रही है परन्तु अधिकारियों का तानाशाही रवैया सरकार को बदनाम करने का काम कर रहे हैं आज प्रशासन को समस्याओं से अवगत कराया गया है अगर सुधार नही हुआ तो शीघ्र ही विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

🕔फहीम सिद्दीकी

26-06-2023-


बाराबंकी। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के तत्वावधान में जनपद के बिजली विभाग के सभी अधिशासी अभियंताओ को ज्ञापन देकर बिजली की समस्याओं से अवगत कराया गया। जिला...

Read Full Article
 महिलाओं को सम्मान देना सीखे पुरुष,

महिलाओं को सम्मान देना सीखे पुरुष,841

👤26-06-2023-

रौनाही थाना सत्ती चौरा चौकी क्षेत्र पिरखौली ग्राम सभा मे महिलाओ को अधिकारो की जानकारी के लिए बैठक हुई।अध्यक्षता प्रधान प्रतिनिधि हिटलर तिवारी ने किया।नारी गृह उत्पीडन की समस्याओ से रूबरू हुई महिला कांस्टेबल धीरज ,हेमा ने मौजूद युवा महिलाओ से शिक्षा से लेकर परिवारिक जीवन शैली को लेकर सवाल पूछे।संतुष्ट मातृ शक्तियो को सरकार द्वारा जारीअधिकारो की जानकारी देते हुए कहा।कि सरकार घरेलू  हिंसा एवं आत्मीय सुरक्षा रोजगार कारगर कदम उठाए हैं। पुरूषो के समान अधिकार की लडाई मे आज नारी के सम्मान को शक्ति मिली है।रात के अंधेरे सूनसान स्थान मे फंस जाने पर किसी अंजान व्यक्ति के बदले  पुलिस कंट्रोल रुम 112, अथवा स्थानीय पुलिस का सहयोग लेने की सलाह दी।घरेलू हिंसा अथवा अन्य का घटनाओ की शिकार हुई महिलाओ के लिए की गयी पुलिसिया कार्यवाही की घर बैठे जानकारी पुलिस के जारी एप्स से ले सकती हैं।घरेलू हिंसा वुमेन पावर हेल्पलाईन  1090 -112-1076मुख्य मंत्री पोर्टल से भी मदद ले सकती है।इस मौके पर कप्तान तिवारी हिटलर तिवारी कांस्टेबल धनंजय ने नारी सशक्तिकरण की जानकारियां मौजूद आधा दर्जन स्वयं सहायता समूह की सदस्यो संग स्थानीय महिलाऐं को दीं।

🕔tanveer ahmad

26-06-2023-


रौनाही थाना सत्ती चौरा चौकी क्षेत्र पिरखौली ग्राम सभा मे महिलाओ को अधिकारो की जानकारी के लिए बैठक हुई।अध्यक्षता प्रधान प्रतिनिधि हिटलर तिवारी ने किया।नारी गृह...

Read Full Article
लखनऊ पुलिस के ठेंगे पर अल्पसंख्यक आयोग

लखनऊ पुलिस के ठेंगे पर अल्पसंख्यक आयोग413

👤26-06-2023-
आयोग के सम्मान कूड़े के ढेर में डाल रहे लखनऊ के पुलिस आयुक्त  : पत्रकार,समाजसेवी और आरटीआई एक्टिविस्ट तनवीर अहमद सिद्दीकी के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज करने के मामले की जांच कर रहा है आयोग.

लखनऊ / यूपी की राजधानी लखनऊ के आला पुलिस अधिकारी सूबे के अल्पसंख्यक आयोग को कैसे ठेंगे पर रखे हुए हैं यदि आपको इसकी बानगी देखनी हो तो पत्रकार,समाजसेवी और आरटीआई एक्टिविस्ट तनवीर अहमद सिद्दीकी के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज करने के मामले में उत्तर प्रदेश सचिवालय पत्रकार संघ के अध्यक्ष जैद अहमद फारुकी की शिकायत पर अल्पसंख्यक आयोग द्वारा की जा रही जांच के दौरान लखनऊ के पुलिस आयुक्त को जारी किये जा रहे सम्मनों की हालत पर गौर फरमाया जा सकता है जहाँ आयोग द्वारा भेजे गए सम्मनों को लखनऊ पुलिस आयुक्त कूड़े के ढेर में डालते जा रहे हैं और आयोग की कार्यवाही की खुन्नस में पत्रकार,समाजसेवी और आरटीआई एक्टिविस्ट तनवीर अहमद सिद्दीकी को उत्पीडित करने के लिए रोज नए कुचक्र जनपद लखनऊ के कोतवाली कैसरबाग के थाना प्रभारी रामेन्द्र तिवारी  एवं उप निरीक्षक तेज कुमार शुक्ला के मार्फत रच रहे हैं l

दरअसल जैद ने बीती 5 जून को तनवीर अहमद सिददीकी मान्यता प्राप्त पत्रकार के द्वारा पुलिस व भूमाफिया के विरुद्ध ख़बर लिखने पर जनपद लखनऊ के कोतवाली कैसरबाग के थाना प्रभारी रामेन्द्र तिवारी  एवं उप निरीक्षक तेज कुमार शुक्ला के द्वारा भूमाफियाँ से मिलकर श्री तनवीर के विरुद्ध फर्जी मुकदमा दर्ज करने के सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी l

 जैद ने अपनी शिकायत में लिखा था कि तनवीर अहमद सिद्दीकी एक मान्यता प्राप्त पत्रकार एवं अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्य है तथा विगत कई वर्षो से पत्रकारिता का कार्य कर रहे है और उत्तर प्रदेश विधानमण्डल के सत्र को कवरेज करते आये है l दिनांक 23-02-2023 को विवेक कुमार सिंह राजपूत स्थानीय थाना कैसरबाग जिला लखनऊ की पुलिस से सांठ गाँठ करके फ़्लैट नम्बर 301 तृतीय तल  सरवरी अपार्टमेंट बर्लिंगटन कंपाउंड ,निकट मेडवेल हॉस्पिटल,कैंट रोड, थाना कैसरबाग,लखनऊ में अवैध कब्ज़ा करने की योजना बना रहा था जिसके सम्बन्ध में विधायक श्री जिया उर रहमान बर्क ने 27 फ़रवरी 2023 को उत्तर प्रदेश विधान सभा कार्य संचालन नियमवाली 1958 के नियम (56) के तहत विधान सभा में नोटिस दी जिसका समाचार तनवीर अहमद सिद्दीकी ने दिनांक 28-02-2023 को दैनिक समाचार पत्र लखनऊ का अभिमान में छापा जिससे क्षुब्द होकर कोतवाली कैसरबाग के थाना प्रभारी रामेन्द्र तिवारी  एवं उप निरीक्षक तेज कुमार शुक्ला ने भू माफियाँ विवेक कुमार सिंह राजपूत से मिलकर भवन स्वामी श्रीमती साबरा खातून के परिवार के साथ-साथ समाचार पत्र लिखने वाले पत्रकार श्री तनवीर अहमद सिद्दीकी के विरुद्ध दिनांक 5 मार्च 2023 को मु0अ0सं0 0035 / 2023 धारा 406/ 420/ 506/ 451 IPC - सरकार बनाम महबूब आलम आदि PS कैसरबाग लखनऊ में एक झूठा मुकदमा पंजीकृत किया गया जबकि उपरोक्त घटना से पत्रकार तनवीर अहमद सिद्दीकी का कोई लेना देना नहीं था और सिद्दीकी एक मान्यता प्राप्त एवं श्रमजीवी पत्रकार है और जनहित की खबरों को प्रमुखता से लिखते है l

     जैद ने यह भी लिखा था कि उपरोक्त घटना दिनांक 23-02-2023 की है और श्री तनवीर अहमद सिद्दीकी दिनांक 22-02-2023 से दिनांक 03-03-2023 तक उत्तर प्रदेश विधानमण्डल के चल रहे सत्र में समचार पत्र के कवरेज करने हेतु मौजूद थे इससे यह प्रतीत होता है कि थाना प्रभारी रामेन्द्र तिवारी  एवं उप निरीक्षक तेज कुमार शुक्ला व भू माफियाँ विवेक कुमार के द्वारा मनगढ़ंत व फर्जी मुकदमा दर्ज कराया गया है जो की नियम विरुद्ध है l

     जैद ने अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष से अनुरोध किया था कि उपरोक्त घटना का संज्ञान लेते हुए पत्रकार तनवीर अहमद सिद्दीकी अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्य के प्रकरण को अपने यहाँ पंजीकृत करते हुए सिद्दीकी को न्याय दिलाने का कष्ट करें और दोषियों के विरुद्ध कानूनी व विभागीय कार्यवाही करने की भी कृपा करें l

जैद की शिकायत पर उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग ने केस दर्ज करके बीती 14 जून और 21 जून को आयोग के सचिव के मार्फत लखनऊ के पुलिस आयुक्त को सम्मन भेजकर सम्बंधित सहायक पुलिस आयुक्त से मामले की निष्पक्ष एवं तथ्यात्मक जांच कराते हुए जांच आख्या सहित आयोग के समक्ष साक्ष्य हेतु उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं लेकिन पहली तिथि दिनांक 20-06-2023 को सम्बंधित सहायक पुलिस आयुक्त आयोग की सुनवाई में गैरहाजिर रहे हैं l

जैद ने बताया है कि मामले में आयोग ने लखनऊ के पुलिस आयुक्त को दूसरा सम्मन जारी करते हुए सम्बंधित सहायक पुलिस आयुक्त को आगामी 27 जून को आयोग के समक्ष तलब किया है l जैद का कहना है कि यदि आगामी 27 जून को भी सम्बंधित सहायक पुलिस आयुक्त आयोग के समक्ष उपस्थित नहीं होते हैं तो वे आयोग से लखनऊ के पुलिस आयुक्त के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 174,175,176,178,179 व 180 के तहत आपराधिक कार्यवाही शुरू करने की गुहार लगाएंगे  l

🕔tanveer ahmad

26-06-2023-

आयोग के सम्मान कूड़े के ढेर में डाल रहे लखनऊ के पुलिस आयुक्त  : पत्रकार,समाजसेवी और आरटीआई एक्टिविस्ट तनवीर अहमद सिद्दीकी के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज करने के मामले...

Read Full Article
पतिzपत्नी के 32 विवादित जोड़े आपसी कलह भुलाकर हुए एक

पतिzपत्नी के 32 विवादित जोड़े आपसी कलह भुलाकर हुए एक967

👤25-06-2023-

उन्नाव। सिद्धार्थ शंकर मीना पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में रिजर्व पुलिस लाइन उन्नाव एवं विभिन्न थानों में स्थित महिला हेल्प डेस्क में पति-पत्नी के विवादित जोड़ों को बुलाया गया। परिवार परामर्श केन्द्र, परिवार परामर्शदाताओं एवं महिला हेल्पडेस्क की टीम द्वारा उनकी काउंसलिंग करते हुए उनके बीच उपजे विवाद को खत्म कराया गया तथा परिवार को टूटने से बचाया। तदोपरान्त महिला थाना से 10, परिवार परामर्श केन्द्र से 06, थाना दही से 05 व थाना अचलगंज से 03, थाना फतेहपुर चौरासी से 02 व थाना पुरवा, थाना सफीपुर, थाना बेहटा मुजावर, थाना गंगाघाट, थाना बीघापुर व थाना आसीवन से 01-01 जोड़े को बिना विवाद साथ रहने के वादे के साथ विदा किया गया।

🕔राजेश कुमार

25-06-2023-


उन्नाव। सिद्धार्थ शंकर मीना पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में रिजर्व पुलिस लाइन उन्नाव एवं विभिन्न थानों में स्थित महिला हेल्प डेस्क में पति-पत्नी के विवादित...

Read Full Article
ईद-उल-ज़ुहा को शांति समिति बैठक का आयोजन -

ईद-उल-ज़ुहा को शांति समिति बैठक का आयोजन -19

👤25-06-2023-

फतेहपुर, बाराबंकी। तहसील सभागार में ईद उल जुहा को अमन शांति के साथ मनाए जाने को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया की कस्बा फतेहपुर शांतिप्रिय कस्बा है यहां सभी त्यौहार हिंदू और मुसलमान एक साथ मिलकर मनाते हैं और एक दूसरे के त्यौहारों में सहयोग प्रदान करते हैं। ईद-उल-जुहा के अवसर पर मुस्लिम समाज के लोग अल्लाह के लिए जानवरों की कुर्बानियां करते हैं कुर्बानियों के लिए जो चिन्हित कुर्बानी स्थल है वहीं पर कुर्बानियां की जाएँ एवं मांस ढककर थैलों में ले जाएँ। अपशिष्ट पदार्थ इधर-उधर ना फेंके गड्ढा खोदकर वहीं पर दफन करें या नगर पंचायत द्वारा जो गाड़ियां आएँ उनमें अपशिष्ट पदार्थ डाले जाएं ताकि आस-पास के लोगों को एतराज़ न हो, और न किसी प्रकार की किसी को तकलीफ हो। जानवरों का ब्लड नालियों में न बहाएँ। किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो पुलिस को तत्काल सूचित करें पुलिस समस्या का समाधान करेगी।
नायब तहसीलदार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मेरी पोस्टिंग के यहां 6 माह हुए हैं मैं अब तक देखता आया हूं कि यहां पता ही नहीं चलता कि कौन हिंदू है और कौन मुसलमान सभी प्रत्येक त्यौहार को साथ में मिलजुल कर मनाते हैं और एक दूसरे का सहयोग करते हैं। प्रभारी निरीक्षक ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस सदैव जनता एवं समाज के सहयोग के लिए है किसी भी व्यक्ति को ईद-उल-जुहा के अवसर पर पुलिस की आवश्यकता पड़ती है तो तुरंत सूचित करें किसी मामूली समस्या को बड़ी समस्या न बनने दें आपस में ही उसका निस्तारण करें। ईद-उल-जुहा के अवसर पर कुर्बानी किए जाने वाले जानवरों की वीडियो न बनाएं, न फोटो खींचे और न उसे सोशल मीडिया पर वायरल करें।
वरिष्ठ चिकित्सक एवं समाजसेवी डॉक्टर समर सिंह के कुशल संचालन में पीस कमेटी की इस बैठक में इमाम मुफ्ती नजीब कासमी, मास्टर अहमद सईद, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ0 जमाल, मोहम्मद राहिल सभासद, पूर्व प्रधान जमील अहमद अंसारी, मोहम्मद शाकिर बहलीमी, मोहम्मद गुफरान पत्रकार आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रधान मोहम्मद हसीब, सभासद सौरभ, सभासद अरविंद कुमार, सभासद मोहम्मद हसीब, सभासद खुर्शीद आलम, सभासद शुक्ला, सभासद मोहम्मद अनवर एडवोकेट, पत्रकार मोहम्मद जावेद, पत्रकार मनजीत निगम, समाजसेवी जलालुद्दीन, उबैद-उर-रहमान इंतजार राइन आदि लोग उपस्थित रहे।

🕔tanveer ahmad

25-06-2023-


फतेहपुर, बाराबंकी। तहसील सभागार में ईद उल जुहा को अमन शांति के साथ मनाए जाने को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी ने...

Read Full Article
जवाहर नवोदय विद्यालय परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को दी बधाई

जवाहर नवोदय विद्यालय परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को दी बधाई945

👤25-06-2023-

 तिलोई अमेठी - ब्राइट वे बालिका इंटर कालेज बंगरा सातन का पुरवा सिंहपुर की छात्रा सुरभि यादव ने जवाहर नवोदय विद्यालय की  छठवीं कक्षा के प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण आने पर विद्यालय के प्रशासक वैश मोहम्मद खान ने कहा कि जब अपने स्कूल से शिक्षा प्राप्त करके जब आगे तरक्की करते हैं तब ज्यादा खुशी मिलती है और गर्भ होता है इस मौके पर विद्यालय स्टाफ ने छात्रा को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया।इस मौके पर प्रवक्ता मनोज कुमार पाल, मोहम्मद इरशाद, रामसागर,डीके मिश्र, आदि विधालय स्टाप मौजूद रहे हैं।

🕔 वसीम अहमद

25-06-2023-


 तिलोई अमेठी - ब्राइट वे बालिका इंटर कालेज बंगरा सातन का पुरवा सिंहपुर की छात्रा सुरभि यादव ने जवाहर नवोदय विद्यालय की  छठवीं कक्षा के प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण...

Read Full Article
बकरीद के त्यौहार को लेकर  पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

बकरीद के त्यौहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न18

👤24-06-2023-

सोहावल अयोध्या। आगामी  बकरीद के त्यौहार को देखते हुए शांति कमेटी की बैठक आज रौनाही थाने पर उप जिला अधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में की गई जिसमें क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य सहित मीडिया कर्मी उपस्थित रहे। बैठक में उप जिलाधिकारी ने कुर्बानी को लेकर दिशा निर्देश देते हुए कहा कि कुर्बानी खुली जगह पर कत्तई न किया जाय।उन्होंने कहा कि कुर्बानी करने वाली जगह चारो तरफ से ढकी रहे तथा कुर्बानी के बाद बचे अवशेष को इधर उधर ना फेंके बल्कि गड्ढा खोदकर उसमें दफन कर दें और कुर्बानी के बाद किसी को हीदेने वाले मांस को एक पैकेट बनाकर दें।उन्होंने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि कुर्बानी के बाद पशुओं का खून नाली में बहता है जो बिल्कुल अच्छा नही लगता इस लिए मुस्लिम भाइयो से  पूरी एहतियात बरतते हुए कुर्बानी की अपील किया। पीस कमेटी में मौजूद थाना प्रभारी रौनाही ओ0 पी0 राय ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आपसी भाईचारा से त्यौहार मनाए अगर कहीं पर कोई समस्या हो तो तत्काल थाने के दूरभाष नम्बर पर सूचित करें मौके पर ही समस्या का निदान किया जाएगा।उन्होंने कहा कि त्योहार में किसी प्रकार का बिघ्न पैदा करने वालो पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।इस अवसर पर स्थानीय व्यापारी, मुस्लिम मौलबी,सहित स्थानीय पत्रकार व अन्य लोग उपस्थित रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

24-06-2023-


सोहावल अयोध्या। आगामी  बकरीद के त्यौहार को देखते हुए शांति कमेटी की बैठक आज रौनाही थाने पर उप जिला अधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में की गई जिसमें क्षेत्र...

Read Full Article
एच आर फिलिंग स्टेशन आनन्द नगर आउनर को संस्था प्रबंधक ने किया सम्मानित

एच आर फिलिंग स्टेशन आनन्द नगर आउनर को संस्था प्रबंधक ने किया सम्मानित302

👤24-06-2023-
बाजार शुक्ल अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के प्रबंधक पी के तिवारी जो कि यथासंभव सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक, खेल, शिक्षा, कृषि एवं चिकित्सा संबंधी सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान देते रहते हैं और प्रबुद्ध जनों से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त करते रहते हैं जिससे समाज उन्हें सम्मानित दृष्टि से देखता है वहीं उसी क्रम में विकास खण्ड बाजार शुक्ल अमेठी अन्तर्गत गांव दरवानीपुर पहुंचकर एच आर फिलिंग स्टेशन आनन्द नगर के आउनर इकराम खान से मुलाकात कर सामाजिक विषयों पर चर्चा की एवं संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि द्वारा कराए जा रहे कार्यों से अवगत कराया वहीं इकराम खान ने समाजसेवी संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि द्वारा कराए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए समाज के प्रति गौरवपूर्ण बताया समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के प्रबंधक पी के तिवारी ने इकराम खान को पूर्व राष्ट्रपति डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया एवं कहा कि वह प्रबुद्ध जनों के सहयोग एवं मार्गदर्शन से भविष्य में और भी बेहतर से बेहतरीन करने की कोशिश करेंगे और समाज के प्रति समर्पित रहेंगे।

🕔असद हुसैन

24-06-2023-

बाजार शुक्ल अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article