Back to homepage

Latest News

पेड़ से गिरी बालिकाएं विद्युत लाइन में लगी आग,बालिकाओं की हालत गंभीर

पेड़ से गिरी बालिकाएं विद्युत लाइन में लगी आग,बालिकाओं की हालत गंभीर 11

👤16-06-2023-

विद्युत विभाग की लापरवाही विद्युत कर्मी की पुत्री सहित दो बालिकाओं की जिंदगी पड़ी खतरे 

उन्नाव। विद्युत विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों की लापरवाही आज पावर हाउस कामचारी की पुत्री सहित दो बालिकाओं की जिंदगी खतरे में पड़ गई जामुन के पेड़ से सटकर निकली हाई टेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आ कर गंभीर रूप से झुलस कर विद्युत प्रवाहित लाइन से टकरा कर नीचे गिर गई और आग लग गई घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है सूचना पर पहुंची दमकल कर्मियों ने घंटो कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया तबतक लाखों रुपए का नुकसान हो गया है।


घटना उन्नाव शुक्लागंज राजधानी मार्ग स्थित कुंदन रोड पावर हाउस के पीछे की है पावर हाउस कर्मचारी श्री नारायण रावत की 12 वर्षीय पुत्री अपनी सहेली के साथ जामुन के पेड़ पर चढ़ कर जामुन तोड़ने गई थी जिसके बीच से निकली 11हजार बोल्ट विद्युत लाइन प्रवाहित पेड़ बह रही थी झटका लगने से बालिकाएं विद्युत लाइन से टकराते नीचे गिर गई साथ ही नीचे झाड़ियों में आग लग गई देखते देखते ही आग ने विकराल रूप ले लिया जिसकी चपेट में आ कर बालिकाएं गंभीर रूप से झुलस गई सूचना पर पहुंची दमकल कर्मियों ने आग पर किसी तरह काबू पाया वही घायल लड़कियों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहा हालत नाजुक बताई जा रही हैं।

🕔राजेश कुमार

16-06-2023-


विद्युत विभाग की लापरवाही विद्युत कर्मी की पुत्री सहित दो बालिकाओं की जिंदगी पड़ी खतरे 

उन्नाव। विद्युत विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों की लापरवाही...

Read Full Article
चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने हेतु संस्था प्रबंधक ने सी एच ओ को किया सम्मानित

चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने हेतु संस्था प्रबंधक ने सी एच ओ को किया सम्मानित210

👤16-06-2023-

बाजार शुक्ल अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के प्रबंधक पी के तिवारी जो कि यथासंभव सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक, खेल, शिक्षा, कृषि एवं चिकित्सा संबंधी सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान देते रहते हैं और प्रबुद्ध जनों से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त करते रहते हैं जिससे समाज उन्हें सम्मानित दृष्टि से देखता है वहीं उसी क्रम में विकास खण्ड बाजार शुक्ल अमेठी अन्तर्गत ग्राम पंचायत दारानगर स्थित स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उपकेन्द्र पर संचालित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर कार्यरत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सी एच ओ) अनामिका मिश्रा से मुलाकात कर सामाजिक एवं चिकित्सा संबंधी विषयों पर चर्चा की एवं संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि द्वारा कराए जा रहे कार्यों से अवगत कराया चिकित्सा संबंधी सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान देने हेतु उन्हें संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि बतौर प्रबंधक श्री राधा कृष्ण प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की वहीं सी एच ओ अनामिका मिश्रा ने कहा कि संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि द्वारा कराए जा रहे कार्य समाज के प्रति गौरवपूर्ण है समाजसेवी पी के तिवारी ने कहा कि वह प्रबुद्ध जनों के सहयोग एवं मार्गदर्शन से भविष्य में और भी बेहतर से बेहतरीन करने की कोशिश करेंगे और समाज के प्रति समर्पित रहेंगे उक्त अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि दारानगर मनोराज यादव,आशा बहू सुमन श्रीवास्तव भी उपस्थित रही सभी ने समाजसेवी पी के तिवारी की कुशल कार्यशैली की प्रशंसा की और आभार व्यक्त किया।

🕔असद हुसैन

16-06-2023-


बाजार शुक्ल अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल...

Read Full Article
पीआरडी जवानों की मासिक रिफ्रेशर परेड हुई आयोजित

पीआरडी जवानों की मासिक रिफ्रेशर परेड हुई आयोजित769

👤16-06-2023-

शाहगढ अमेठी ब्लाक परिसर में पीआरडी जवानों की मासिक रिफ्रेशर परेड आयोजित हुई। कार्यक्रम में क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी रितेश कुमार वर्मा ने बताया की पीआरडी जवानो को थाना, ट्रैफिक संचालन सहित अन्य विभागों में कानून व्यवस्था सम्बन्धी तथा सामान्य सुरक्षा ड्यूटी में लगाई जाती है। और ड्युटी करने वाले जवानों के लिए यह नितांत आवश्यक है, वह अनुशासित और फिट रहे। जिसके लिए पीआरडी जवानों की नियमित मासिक रिफ्रेशर परेड आयोजित होती है। उसी क्रम में आज 16 जून 2023 को पीआरडी जवानो की मासिक रिफ्रेशर परेड आयोजित हुई। बीओ द्वारा जवानो को कमांड एवं हस्त संकेत, खड़े खड़े ड्रिल, मार्च, कदम ताल, सेल्यूट, रैतिक ड्रिल आदि का अभ्यास कराया गया। परेड में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले पी. आर. डी. जवान ज्ञान प्रकाश शुक्ला को प्रोत्साहन स्वरूप एक जोड़ी वर्दी का कपड़ा, एक जोड़ी जूता तथा 501 रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया।

🕔 असद हुसैन

16-06-2023-


शाहगढ अमेठी ब्लाक परिसर में पीआरडी जवानों की मासिक रिफ्रेशर परेड आयोजित हुई। कार्यक्रम में क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी रितेश कुमार वर्मा ने बताया की पीआरडी...

Read Full Article
अमृत सरोवर योजना तालाब के जीर्णोद्धार व खुदाई कार्य का सीडीओ और एसडीएम ने किया निरीक्षण

अमृत सरोवर योजना तालाब के जीर्णोद्धार व खुदाई कार्य का सीडीओ और एसडीएम ने किया निरीक्षण 732

👤16-06-2023-

उन्नाव।विकास खण्ड सिकंदरपुर सरोसी की ग्राम पंचायत पतारी के ग्राम रजईखेड़ा में अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत मनरेगा से कराए जा रहे पुतरिहा तालाब के जीर्णोद्धार व खुदाई कार्य का मुख्य विकास अधिकारी ऋषि राज द्वारा एसडीएम सदर अंकित शुक्ला से साथ स्थलीय निरीक्षण किया गया। 
     निरीक्षण के दौरान सीडीओ द्वारा निर्देश दिए गए कि तालाब के चारों  तरफ किनारों पर वृक्षारोपण किया जाए तथा तालाब का सुंदरीकरण कराया जाए।तालाब में बरसात के पानी को इकट्ठा करने के लिए जल निकास के पर्याप्त इंतेज़ाम कराए जाएं। इस अवसर सीडीओ तथा एसडीएम सदर द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया।

🕔राजेश कुमार

16-06-2023-


उन्नाव।विकास खण्ड सिकंदरपुर सरोसी की ग्राम पंचायत पतारी के ग्राम रजईखेड़ा में अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत मनरेगा से कराए जा रहे पुतरिहा तालाब के जीर्णोद्धार व...

Read Full Article
खंड विकास कार्यालय कर्मचारियों को कराया जा रहा  योगा अभ्यास

खंड विकास कार्यालय कर्मचारियों को कराया जा रहा योगा अभ्यास122

👤16-06-2023-

नवाबगंज - उन्नाव। स्थानीय खंड विकास कार्यालय के सभागार में योग शिक्षक द्वारा खंड विकास कार्यालय कर्मचारियों को योग की शिक्षा दी जा रही है।और योग करने से किस तरह से बीमारियां दूर होती है, इसको भी विस्तृत बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार योग शिक्षक महेश कुमार द्वारा 15 जून से खंड विकास कार्यालय के सभागार में ब्लॉक कर्मचारियों को योग की शिक्षा दी जा रही है, जो 21 जून विश्व योग दिवस तक चलेगी योग शिक्षक द्वारा खंड विकास कार्यालय कर्मचारियों को विस्तृत योग 1 घंटे करा कर उनको योग करने से बीमारियां किस तरह से दूर होती है,इसको भी विस्तृत बताया जा रहा है, सुबह 7:00 बजे से 8:00 बजे तक खंड विकास कार्यालय सभागार में दर्जनों कर्मचारियों को योगा अभ्यास कराया जा रहा है।
     जिसमें प्रमुख रुप से वरिष्ठ सहायक मनजीत कुमार वर्मा, सहायक विकास अधिकारी मनोज कुमार वर्मा ,कंप्यूटर ऑपरेटर दीपू राजपूत ,धर्मेंद्र ,मोहित ,राजू सहित दर्जनों खंड कार्यालय कर्मचारी योग की शिक्षा ले रहे।

🕔राजेश कुमार

16-06-2023-


नवाबगंज - उन्नाव। स्थानीय खंड विकास कार्यालय के सभागार में योग शिक्षक द्वारा खंड विकास कार्यालय कर्मचारियों को योग की शिक्षा दी जा रही है।और योग करने से किस तरह...

Read Full Article
एजाज़ अहमद एक बार फिर बने समाजवादी पार्टी के ज़िला उपाध्यक्ष

एजाज़ अहमद एक बार फिर बने समाजवादी पार्टी के ज़िला उपाध्यक्ष290

👤16-06-2023-

सोहावल तहसील अन्तर्गत नगर पंचायत खिरौनी-सुचितागंज के शेखअलाउद्दीन पुर निवासी युवा सपा नेता एजाज़ अहमद को एक बार फिर समाजवादी पार्टी की मनोनीत कमेटी में ज़िला उपाध्यक्ष नामित किया गया है, एजाज़ अहमद सपा के एक प्रखर वक्ता के रूप में जाने जाते हैं, सूत्रों की माने तो एजाज़ अहमद को सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर फिर से उपाध्यक्ष बनाया गया है, एजाज़ अहमद बीकापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी हाजी फिरोज़ खान उर्फ गब्बर के बेहद करीबी एवं नवनियुक्त ज़िलाध्यक्ष पारसनाथ यादव की टीम के माने जाते हैं।एजाज़ अहमद सोशल मीडिया पर हर मुद्दे पर बहुत ही मज़बूती एवं बेबाकी से समाजवादी पार्टी का पक्ष रखते हैं, एजाज़ अहमद की अल्पसंख्यको के साथ साथ युवाओं में अच्छी पकड़ मानी जाती है, एजाज़ अहमद को चुनाव प्रबंधन एवं संगठन में कार्य करने का अच्छा अनुभव है, शैक्षिक योग्यता की बात करें तो एजाज़ अहमद ने साकेत महाविद्यालय से एम०ए०, एल०एल०बी की डिग्री हासिल की है।एजाज़ अहमद को ज़िला उपाध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर बीकापुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी हाजी फिरोज़ खान उर्फ गब्बर, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कृष्ण कुमार पटेल, युवजन सभा के निवर्तमान ज़िला अध्यक्ष जय सिंह यादव, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के ज़िला अध्यक्ष राशिद जमील, वरिष्ठ सपा नेता राम चेत यादव, नगर पंचायत भरतकुंड-भदरसा के चेयरमैन मोहम्मद राशिद, नगर पंचायत खिरौनी-सुचित्तागंज के चेयरमैन प्रतिनिधि डाक्टर राम सुमेर भारती, पूर्व ब्लाक प्रमुख सोहावल फ़िरदौस अहमद खान, ज़िला पंचायत सदस्य अजय रावत, अशोक चौधरी, शोएब खान, जगजीवन पटेल, अमृत लाल वर्मा, अनिल वर्मा, राम चंदर रावत, शरद पासवान, सलीम खान, सभासद शफीक अहमद, इबरार अहमद, अजय कुमार रावत, दिनेश रावत, फरीद अहमद, शुभम यादव, वकार अहमद प्रधान, पूर्व प्रधान नरेंद्र यादव, श्री प्रकाश वर्मा ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

🕔मोहम्मद फहीम

16-06-2023-


सोहावल तहसील अन्तर्गत नगर पंचायत खिरौनी-सुचितागंज के शेखअलाउद्दीन पुर निवासी युवा सपा नेता एजाज़ अहमद को एक बार फिर समाजवादी पार्टी की मनोनीत कमेटी में ज़िला...

Read Full Article
पिरखौली गौशाला का खंड विकास अधिकारी ने किया निरीक्षण

पिरखौली गौशाला का खंड विकास अधिकारी ने किया निरीक्षण304

👤16-06-2023-

सोहावल,अयोध्या । विकासखंड  सोहावल अंतर्गत ग्राम पंचायत पिरखौली में बने अस्थाई पशु आश्रय स्थल का निरीक्षण खंड विकास अधिकारी भावना यादव एंव एडीओ आई एस बी मनोज तिवारी एडीओ समाज कल्याण शशांक चतुर्वेदी नें गौशाला में लगभग दो घंटे तक भ्रमण कर भूसा,पानी, पशु आहार,हरा चारा, एवं गौशाला शेड़ों की साफ-सफाई रजिस्टर आदि का बड़ी गहनता से निरीक्षण किया जिसमें समस्त चीजें संतोषजनक पाई गईं जिसमें भूसा-400 कुंतल पशु आहार-10 कुंतल लगभग पाया और हरा चारा-50 बीघे में बोया गया है जिससे पशुओं को बराबर खिलाया जा रहा है बीडीओ ने गौशाला संचालक को निर्देश देते हुए कहा कि गौशाला के साफ-सफाई एवं पशुओं को चारा पानी आदि समय से दिया जाए और धूप से बचाव भी किया जाय पशुओं के साथ कोई कोताही अगर बरती जाती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी

🕔मोहम्मद फहीम

16-06-2023-


सोहावल,अयोध्या । विकासखंड  सोहावल अंतर्गत ग्राम पंचायत पिरखौली में बने अस्थाई पशु आश्रय स्थल का निरीक्षण खंड विकास अधिकारी भावना यादव एंव एडीओ आई एस बी मनोज...

Read Full Article
अपराधी दरोगा की मलाईदार चौकी में मिला तैनाती

अपराधी दरोगा की मलाईदार चौकी में मिला तैनाती203

👤16-06-2023-

न्यायालय के आदेश पर 323, 325, 392, 504, 506 में दर्ज हुआ था मुकदमा

लखनऊ। एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जीरो टोरलेंस निति को पुरी तरह लागू करने की बात कर रहे है और पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा निरंतर मीडिया के माध्यम से सूचित किया जाता है कि किसी भी पुलिसकर्मी को जिन पर गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है या जिनकी शिकायत जांच चल रही हो उन्हें जल्दी थाना कोतवाली, चौकी प्रभारी या कोई भी जिम्मेदारी का कार्यभार ना दिया जाए इसके बावजूद उपनिरीक्षक तेज कुमार शुक्ला को कैसरबाग कोतवाली के अंतर्गत मलाईदार पुलिस चौकी खंदारी बाजार का कार्यभार दिया गया। तनवीर अहमद सिद्दीकी ने बताया कि दरोगा पर 323, 325, 392, 504, 506 जैसी गंभीर धाराओं में न्यायालय के आदेश अनुसार थाना हुसैनगंज में अपराध संख्या 0193 / 2022 दर्ज है। इसी प्रकार इनकी अन्य और भी शिकायतें समाज के लोगों द्वारा की गई है जिसकी जांच पुलिस उपायुक्त मध्य व अपर पुलिस उपायुक्त मध्य द्वारा जांच की जा रही है अधिक शिकायतें व मुकदमा पंजीकृत होने के बावजूद पुलिस विभाग उपनिरीक्षक तेज कुमार शुक्ला पर काफी मेहरबान है जिसके चलते यह महोदय मलाईदार चौकी का आनंद ले रहे हैं। थाना हुसैनगंज की पुलिस चौकी छितवापुर पर तैनात रहते हुए इनपर उपरोक्त धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हुआ था उसके बावजूद इसी से लगी हुई थाना कोतवाली कैसरबाग की मलाईदार पुलिस चौकी खंदारी बाज़ार में नियम विरुद्ध तैनाती पाने में कामयाब रहे जिससे उप निरीक्षक तेज कुमार शुक्ला मुद्दई व गवाहों पर दबाव बना कर मुकदमे को प्रभावित कर रहे है। जबकि इनपर आईपीसी की धारा 392 लूट के अपराध, धारा 325 स्वेच्छा से गंभीर चोट पहुंचाने, धारा 504 के अंतर्गत किसी को उकसा कर उसका अपमान करना वह शांति भंग, धारा 506 आपराधिक धमकी का अपराध, धारा 323 स्वेच्छा से चोट पहुंचाने से संबंधित है मामले चाहे जितने भी गंभीर क्यों ना हो अगर विभाग में तालमेल बढिय़ा है तो अधिकारियों की मेहरबानी हो तो आप किसी भी मलाईदार चौकी का कार्यभार प्राप्त कर सकते हैं।

🕔tanveer ahmad

16-06-2023-


न्यायालय के आदेश पर 323, 325, 392, 504, 506 में दर्ज हुआ था मुकदमा

लखनऊ। एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जीरो टोरलेंस निति को पुरी तरह लागू करने...

Read Full Article
करीब 17 सौ करोड़ के विकास कार्यों से बदल रही है एत्मादपुर विधानसभा की सूरत

करीब 17 सौ करोड़ के विकास कार्यों से बदल रही है एत्मादपुर विधानसभा की सूरत937

👤15-06-2023-

आगरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यकाल के 9 वर्ष गरीब कल्याण और सुशासन के रूप में पूर्ण होने पर एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉ धर्मपाल सिंह ने अब तक हुए विकास कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। भाजपा महानगर अध्यक्ष भानु महाजन के नेतृत्व में होटल पीएल  पैलेस में आयोजित प्रेस वार्ता में धर्मपाल सिंह ने कहा कि करीब 17 सौ करोड़ रुपए की लागत से एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्य कराए जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र में आवारा गोवंश के संरक्षण के लिए तीन बड़े गोवंश आश्रय स्थल बनाए जा रहे हैं। जिससे किसानों की फसल की रक्षा के साथ गोवंश का संरक्षण किया जा सकेगा। उन्होंने कहा पीने की पानी की समस्या के समाधान के लिए हर घर नल योजना के तहत गंगा जल आपूर्ति के माध्यम से समस्या का समाधान किया जा रहा है।
प्रेस वार्ता के दौरान विधायक डॉ धर्मपाल सिंह ने कहा विभिन्न मदों के माध्यम से क्षेत्र की सड़कों के दुरुस्तीकरण  और चौड़ीकरण का कार्य कराया जा रहा है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के माध्यम से एनएच 2 एत्मादपुर खंदौली रोड वाया गुडा वास बादाम तक 460 लाख रुपए की लागत से सड़क बनाई जा रही है, इसके अलावा आगरा जलेसर रोड से बांधनु रूप धनु तक 507 करोड रुपए की लागत से सड़क बन रही है। खंदौली से गिजौली होते हुए डेरा बजारा तक भी सड़क सुदृढ़ीकरण का कार्य किया जा रहा है।
इसके अलावा लोक निर्माण विभाग द्वारा भी विभिन्न सड़कों के सुदृढ़ीकरण का कार्य कराया जा रहा है।
डॉ धर्मपाल सिंह ने बताया कि रिबेम योजना के अंतर्गत क्षेत्र की विद्युत समस्याओं के समाधान के लिए 2200 लाख रुपए की लागत से विद्युत समस्याओं का समाधान कराया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत जर्जर तारों के बदलने के साथ विद्युत पोल और ट्रांसफार्मर बदले जाएंगे।
विधायक डॉ धर्मपाल सिंह ने बताया कि आंवल खेड़ा पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य की जन्मभूमि एवं गायत्री तपोभूमि के रूप में विश्व भर में विख्यात है इस क्षेत्र के विकास के लिए दो करोड़ रुपए की लागत से पर्यटन क्षेत्र विकसित करने के लिए कार्य कराए जा रहे हैं। आने वाले दिनों में अध्यात्म और संस्कृति क्षेत्र से जुड़े हुए पर्यटक आवल खेड़ा पहुंचकर गायत्री तपोभूमि को भव्य रूप में देख सकेंगे।
प्रेस वार्ता के दौरान महापौर हेमलता दिवाकर ने केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए बताया कि ट्रिपल इंजन की सरकार में बिना भेदभाव के सभी को विकास योजनाओं का लाभ मिल रहा है। जल्द नगर निगम अधिकारियों के साथ बैठक कर आगामी कार्य योजना तैयार कर विकास कार्य कराए जाएंगे।
विधायक डॉ धर्मपाल सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार गौ संरक्षण और निराश्रित गोवंश के पालन के लिए बड़े स्तर पर काम कर रही है। इसी कड़ी में एत्मादपुर क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे के पास करीब 95 बीघा में गौशाला का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें 1500 से ज्यादा गोवंश को हरे चारे के साथ शुद्ध पानी की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि यह प्रदेश की पहली ऐसी गौशाला होगी जिसमें गोवंश को चारा चरने और घूमने की व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा जलेसर रोड पर ग्राम धरऊ तक सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है 900 गोवंश हेतु गोवंश आश्रय स्थल भी प्रस्तावित है।
इस मौके पर भाजपा महानगर अध्यक्ष भानु महाजन ने भी केंद्र और प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में गरीब मजदूर किसान व्यापारी हर वर्ग के लिए योजनाएं तैयार की जा रही हैं।
इस मौके पर प्रमुख रूप से भाजपा महानगर अध्यक्ष भानु महाजन, विधायक डॉ धर्मपाल सिंह, महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा, महानगर मीडिया प्रभारी सुनील करमचंदानी, रोहित कत्याल, मनवीर चौहान मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

15-06-2023-


आगरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यकाल के 9 वर्ष गरीब कल्याण और सुशासन के रूप में पूर्ण होने पर एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉ धर्मपाल सिंह ने अब...

Read Full Article
खेरागढ़ के विशाल ने पास की NEET की परीक्षा:पहले ही प्रयास में हासिल की सफलता

खेरागढ़ के विशाल ने पास की NEET की परीक्षा:पहले ही प्रयास में हासिल की सफलता175

👤15-06-2023-

आगरा। कस्बा खेरागढ़ के विशाल मित्तल ने नीट 2023 की परीक्षा पास कर खेरागढ़ क्षेत्र का नाम रोशन किया किया। उनकी इस सफलता पर क्षेत्र के लोग उन्हें और उनके परिजनों को बधाई दे रहे हैं।
खेरागढ़ के मोबाइल व्यवसायी प्रमोद मित्तल के पुत्र विशाल ने नीट 2023 की परीक्षा मार्क्स 670 प्राप्त कर ऑल इंडिया रैंक 2739 एवं एम कैटिगरी रैंक 236 प्राप्त की है। उसकी सफलता पर परिजन गर्व महसूस कर रहे हैं।सफलता के बाद कस्बे से भाजपा महिला मोर्चा जिलाउपाध्यक्ष श्रीमती कृष्णा गर्ग और मण्डल अध्यक्ष श्रीमती ममता गर्ग ने साथी महिलाओं के साथ विशाल को परिवार सहित शुभकामनाएं दी हैं। वहीं जगनेर के मुकुल शर्मा ने NEET परीक्षा में 720 में से 670 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया रैंक 2890 प्राप्त की है। मुकुल शर्मा मूलतय बिधौली जगनेर के रहने वाले है। उनकी माता श्रीमती सुधा शर्मा विकासखण्ड जगनेर में प्राथमिक विद्यालय भैंसाखुरी में प्रधानाध्यापक पद पर कार्यरत है।  उनके पिता सुरेन्द्र मोहन शर्मा विकासखण्ड जगनेर में ARP के रूप में कार्यरत है। मुकुल शर्मा का सपना एमबीबीएस के बाद अपने क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा को बेहतर करना है। उक्त परीक्षा में चयन का श्रेय अपने दादा स्वर्गीय मुरारी लाल शर्मा को देते है।उन्होंने अपने दादा जी के सपने को साकार करने के लिए बेजोड़ मेहनत की उनका कहना है की मेहनत से सब संभव है। मुकुल शर्मा शुरू से ही मेधावी छात्र रहे है इनके द्वारा 2019 में  कक्षा 10 में भी 97%  अंक हासिल कर धौलपुर जिले में सीबीएसई में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

🕔 विष्णु सिकरवार

15-06-2023-


आगरा। कस्बा खेरागढ़ के विशाल मित्तल ने नीट 2023 की परीक्षा पास कर खेरागढ़ क्षेत्र का नाम रोशन किया किया। उनकी इस सफलता पर क्षेत्र के लोग उन्हें और उनके परिजनों को...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article