Back to homepage

Latest News

नगर कांग्रेस कमेटी के संजय वर्मा को अध्यक्ष घोषित किया

नगर कांग्रेस कमेटी के संजय वर्मा को अध्यक्ष घोषित किया859

👤15-06-2023-

आगरा। एत्मादपुर नगर भारती राष्ट्रीय कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश अनुसार जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह मीनू के द्वारा नगर कांग्रेस कमेटी एत्मादपुर आगरा का नगर अध्यक्ष संजय वर्मा और सोनू को घोषित किया किया। जिला इकाई एवं ब्लॉक के कई पदाधिकारी ने हर्ष व्यक्ति किया।  जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह मीनू जिला, बंटी सिकरवार, नवीन गर्ग, जिला महासचिव, राजकुमार शर्मा जिला सचिव, ठाकुरनरेश सिकरवार, जिला महासचिव, हरि नारायण गुप्ता, पूरन यादव जिला सचिव, हेमंत शर्मा, कर्नल झा, देवेंद्र कुमार पत्रकार, ज्योति शर्मा पत्रकार, रवि कुमार कुशवाहा, अंसार, बच्चों सिंह, दिन्ना वर्मा, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

15-06-2023-


आगरा। एत्मादपुर नगर भारती राष्ट्रीय कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश अनुसार जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह मीनू के द्वारा नगर कांग्रेस कमेटी एत्मादपुर आगरा...

Read Full Article
एएनएम के पद पर चयनित हो शिखा ने बढ़ाया मान

एएनएम के पद पर चयनित हो शिखा ने बढ़ाया मान461

👤15-06-2023-

मिल्कीपुर(अयोध्या)। तहसील क्षेत्र मिल्कीपुर के ग्राम पंचायत गोठवारा निवासी शिखा सिंह पुत्री गुरु दयाल सिंह ने एएनएम के पद पर चयनित होकर अपने मां-बाप व परिजनों का मान बढ़ाया है।शिखा सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व परिजनों को दिया है।शिखा सिंह का चयन मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर के आदेशानुसार उपकेंद्र श्रीनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बलरामपुर जिला बलरामपुर में एएनएम के पद पर हुआ है।ग्रामीण अंचल क्षेत्र से आने वाली होनहार प्रतिभा की धनी शिखा सिंह के एएनएम के पद पर चयन होने पर उनके पैतृक गांव में हर्ष का माहौल है। पिता गुरदयाल सिंह ने बताया कि बेटी ने अपनी लगन और मेहनत के बल पर एएनएम के पद पर सफलता अर्जित किया है।उनका मानना है कि बेटियां हर चुनौती को स्वीकार करने में सक्षम है बस उन्हें मौका देने की जरूरत है।अपनी बेटी की सफलता से गुरु दयाल सिंह अभिभूत दिखे।

🕔tanveer ahmad

15-06-2023-


मिल्कीपुर(अयोध्या)। तहसील क्षेत्र मिल्कीपुर के ग्राम पंचायत गोठवारा निवासी शिखा सिंह पुत्री गुरु दयाल सिंह ने एएनएम के पद पर चयनित होकर अपने मां-बाप व परिजनों...

Read Full Article
अक्षांश स्टूडियो का हुआ उद्घाटन

अक्षांश स्टूडियो का हुआ उद्घाटन607

👤15-06-2023-

सोहावल अयोध्या। अयोध्या फोटोग्राफर एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद अजहर खान ने किया अक्षांश स्टूडियो का उद्घाटन अंकवरा चौराहा- विल्हर घाट रोड़ अयोध्या अक्षांश स्टूडियो  दुकान की ओपनिंग जिले से आए सभी पदाधिकारी का की मौजूदगी में जिला अध्यक्ष मोहम्मद अजहर खान ने फीता काटकर किया, उद्घाटन के शुभ अवसर पर पूरे जिले से फोटोग्राफर भाइयों की मौजूदगी रही, अक्षांश स्टूडियो के प्रोपराइटर सभाजीत वर्मा ने बताया की जिले से मोहम्मद अजहर खान अध्यक्ष पवन कुमार गौड़ कोषाध्यक्ष शंभू संगठन मंत्री शिवा जिला उपाध्यक्ष निशा, सचिव शिबू  प्रभारी मयंक बीकापुर प्रभारी अनुज कुमार सिंह तहसील संरक्षक सोहावल अयोध्या आदि सैकड़ों फोटोग्राफर  उपस्थित रहे,

🕔मोहम्मद फहीम

15-06-2023-


सोहावल अयोध्या। अयोध्या फोटोग्राफर एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद अजहर खान ने किया अक्षांश स्टूडियो का उद्घाटन अंकवरा चौराहा- विल्हर घाट रोड़ अयोध्या अक्षांश...

Read Full Article
निर्माणाधीन पार्क का डीएम श्रीमती अपूर्वा दुबे द्वारा सीडीओ  ऋषिराज ने किया स्थलीय निरीक्षण

निर्माणाधीन पार्क का डीएम श्रीमती अपूर्वा दुबे द्वारा सीडीओ ऋषिराज ने किया स्थलीय निरीक्षण956

👤15-06-2023-

उन्नाव। क्रिटिकल गैप्स योजनान्तर्गत ग्राम सरैया में स्टेडियम के बगल में निर्माणाधीन पार्क का जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे द्वारा मुख्य विकास अधिकारी श्री ऋषिराज के साथ स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग से बाउण्ड्रीवाॅल निर्माण, पाथवे निर्माण, इन्टरलाॅकिंग कार्य, मैदान में घास लगाने का कार्य तथा पौधारोपण आदि की प्रगति के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी ली गयी। कार्यदायी संस्था द्वारा जानकारी दी गयी कि मनरेगा से रू0 18.78 लाख की लागत से बाउण्ड्रीवाॅल निर्माण तथा क्रिटिकल गैप्स से रू0 41.27 लाख की लागत से पाथवे निर्माण, इन्टरलाॅकिंग कार्य, मैदान में घास लगाने का कार्य तथा पौधारोपण आदि कार्य निर्माणाधीन हैं। इस कार्य को आगामी दो माह में पूर्ण कर लिया जायेगा। इस दौरान जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिये कि पार्क निर्माण का कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण ढंग से नियत समय सीमा के अन्तर्गत पूर्ण कराया जाए।
इस अवसर पर अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग सतीश चन्द्र राघवेन्द्रम, सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई बृजेश सिंह, सहायक अभियन्ता आरईडी रोहित पाल, जेई आरईडी प्रभाकान्त तिवारी, ग्राम प्रधान सुरेन्द्र कुमार लोधी आदि उपस्थित रहे।

🕔राजेश कुमार

15-06-2023-


उन्नाव। क्रिटिकल गैप्स योजनान्तर्गत ग्राम सरैया में स्टेडियम के बगल में निर्माणाधीन पार्क का जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे द्वारा मुख्य विकास अधिकारी श्री...

Read Full Article
बलरामपुर चीनी मिल समूह की मालकिन ने रौजागाँव चीनी मिल्स परिक्षेत्र में वृहद गन्ना किसान गोष्ठी सम्पन्न

बलरामपुर चीनी मिल समूह की मालकिन ने रौजागाँव चीनी मिल्स परिक्षेत्र में वृहद गन्ना किसान गोष्ठी सम्पन्न909

👤15-06-2023-

 सोहावल अयोध्या - बलरामपुर चीनी मिल समूह की मालकिन अवंतिका सरावगी ने यूनिट रौजागाँव चीनी मिल के फैजावाद जोन मे ग्राम पंचायत   करेरू  के मजरे कलवारन पुरवा मे आयोजित कृषक गोष्ठी सम्पन्न करने के साथ साथ सभी किसान भाइयों से शरदकालीन गन्ने की बुवाई को अक्टूबर माह में ही सम्पन्न करने की अपील  अक्टूबर में बोया गया गन्ना 20% ज्यादा पैदावार देता है  जिससे कि फ़सल से अधिक उपज प्राप्त हो सके। साथ ही गोष्ठी की अध्यक्षता करने वाले ग्राम प्रधान गिरजेश त्रिपाठी के द्वारा बुके देकर मिल मालकिन का स्वागत किया गया इसी क्रम में गांव की महिलाओं के द्वारा माला पहनाकर मिल मालकिन का स्वागत किया गया। गोष्ठी के दौरान बलरामपुर चीनी मिल की मालकिन अवंतिका सरावगी ने किसानों से सीधा सम्वाद करते हुए कहा कि ”हमारे किसान खुब तरक्की करें और जब हमारा किसान खुश रहेगा तभी हमारा लक्ष्य पूरा होगा। किसानों से गन्ने की पैदावार बढ़ाने एवं अधिक लाभ प्राप्त करने हेतु जैविक खेती एवं आधुनिक विधि से खेती के तरीको का इस्तेमाल करने की अपील की। उन्होने कहा कि किसान सही दिशा एवं वैज्ञानिक विधि के साथ नयी गन्ना प्रजातियां जैसे को० 15023, को०लख० 14201 एवं को० 0118 की बुवाई शरदकाल में अधिक से अधिक क्षेत्रफल में गन्ना बुवाई करे। जिससे किसानो को अधिक लाभ प्राप्त होने के साथ साथ चीनी मिल को क्षमता के अनुसार पर्याप्त मात्रा मे गन्ने की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके। चीनी मिल की मालकिन ने किसानों को त्वरित गन्ना मूल्य भुगतान करने के साथ साथ गन्ना किसानो की सभी उचित समस्याओ का यथा संभव निदान करने हेतु आश्वस्त किया, साथ ही किसानों से चीनी मिल को साफ सुथरा, ताजा गन्ना आपूर्ति करने की अपील की तथा किसानो को फसल प्रबन्धन की जानकारी विस्तार पूर्वक दी जैसे लाल सड़न रोग,कंडुआ रोग,चोटी बेधक एवं अंकुर बेधक आदि के प्रबन्धन के बारे में बताया। इसके साथ ही किसानो को गन्ने से संबन्धित, पर्ची, भुगतान, रोग-कीट, खाद व उर्वरक, आधुनिक कृषि यंत्रो आदि की जानकारी के लिए बलराम एप से जुडने का अनुरोध किया। इसी क्रम मे बलरामपुर की मिल मालकिन आवंतिका सरावगी द्वारा फैजाबाद तथा मिल गेट क्षेत्र मे भ्रमण करके फसल की स्थिति का आकलन करने के साथ साथ ग्राम करेरू मिझौरा मे रिंग पिट तथा ट्रेंच विधि से बोये गये खेतों का भ्रमण किया साथ ही कृषक अनिल सिंह, सुनील सिंह, ओंकारनाथ,राम कुमार तिवारी तथा रमेश कुमार आदि के खेत मे कोलख 14201,को 15023एवं को 0118 प्रजाति के खेतों का निरीक्षण किया। 
गोष्ठी में मिल मालकिन आवंतिका सरावगी, इकाई प्रमुख सुधीर कुमार, सी०ओ०ई०सी० प्रमुख राजीव गुप्ता, महाप्रबन्धक (गन्ना) हरदयाल सिंह द्वारा भी गोष्ठी के दौरान किसानों को शरदकालीन गन्ना बुवाई,सी एस आर,फसल प्रबन्धन तथा गन्ना आपूर्ति में ट्रिपलर ट्राली के बारे में बताया गया। अन्त में गोष्ठी का समापन इकाई प्रमुख सुधीर कुमार के द्वारा किया गया। गोष्ठी में सुनील चौहान, दिनेश सिंह, विकास सिंह,अनिल कुमार शुक्ला, अजीत कुमार राय, उपेन्द्र पाठक, विनोद श्रीवास्तव, अरविन्द सिंह, मदन प्रसाद, दानबहादुर, बृजेन्द्र कान्त सिंह,सन्दीप सिंह, अमित सिंह, दिनेश द्विवेदी,विजय शंकर सिंह, अनूप शर्मा,रामावतार गौतम,सुरक्षा अधिकारी अजय कुमार पांडे तथा सभी कर्मचारीगण एवं सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद रहें।

🕔tanveer ahmad

15-06-2023-


 सोहावल अयोध्या - बलरामपुर चीनी मिल समूह की मालकिन अवंतिका सरावगी ने यूनिट रौजागाँव चीनी मिल के फैजावाद जोन मे ग्राम पंचायत   करेरू  के मजरे कलवारन पुरवा...

Read Full Article
सेवा विभाग आर एस एस द्वारा प्याऊ का शुभारंभ,शमशानघाट पर लोगो को मिलेगा शीतल जल

सेवा विभाग आर एस एस द्वारा प्याऊ का शुभारंभ,शमशानघाट पर लोगो को मिलेगा शीतल जल 99

👤15-06-2023-

अयोध्या। मया ब्लॉक के दिलासीगंज शमशानघाट के करीब आधा दर्जन से अधिक डिब्बा रखकर प्याऊ का शुभारंभ किया गया ताकि श्मशान घाट पर आने वालों  को शीतल पेयजल उपलब्ध हो सके। प्याऊ संचालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अयोध्या के जिला  कार्यवाह वेद प्रकाश गुप्ता ने बताया  गर्मी के मौसम में श्मशान घाट पर आने वालों को शीतल पेयजल नहीं मिल पाता था। स्वयं की आर्थिक स्थिति के हिसाब से एक ठेला लेकर उस पर आधा दर्जन से अधिक पानी का डिब्बा रखे हैं ताकि नागरिकों को ठंडा पानी मिल सके।जिला कार्यवाह ने बताया कि मटके रखे जाने के बाद सिर्फ उनकी देखरेख व सुबह शाम पानी भरने की जिम्मेदारी रहती है लेकिन इससे सैकड़ों राहगीरों को तेज गर्मी में ठंडा पानी मिल जाता है। स्थानीय नागरिकों ने बताया मानव सेवा के उद्देश्य से शुरू की गई प्याऊ में अब अन्य लोगों का भी सहयोग मिलेगा।इस अवसर पर मंडल प्रमुख दीपक जी,प्रेम जी,रघुनाथ जी उपस्थित रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

15-06-2023-


अयोध्या। मया ब्लॉक के दिलासीगंज शमशानघाट के करीब आधा दर्जन से अधिक डिब्बा रखकर प्याऊ का शुभारंभ किया गया ताकि श्मशान घाट पर आने वालों  को शीतल पेयजल उपलब्ध...

Read Full Article
हजारों कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री की जनसभा में पहुंचे भाजपाई

हजारों कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री की जनसभा में पहुंचे भाजपाई 623

👤15-06-2023-सोहावल अयोध्या। भरतकुंड में आयोजित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा में सोहावल से हजारों की संख्या में भाजपा कार्यक्रताओं और समर्थकों के साथ भाजपा नेता राकेश जायसवाल पहुंचे और जनसभा को कामयाब बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी। गुरुवार को सोहावल क्षेत्र के धार्मिक स्थल मां ज्वाला माई खिरौनी से करीब तीन सौ गाड़ियों के काफिलों में सवार होकर जनसभा के लिए कार्यकर्ता रवाना हुए। भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडेय उर्फ खुन्नू पांडेय, जिला मंत्री सरोज जयसवाल, भाजपा नेता राकेश जायसवाल के नेतृत्व में महिला और पुरुष कार्यकर्ता योगी की जनसभा में पहुंचे। जनसभा को कामयाब बनाने के लिए राकेश जायसवाल ने पूरी ताकत झोंकी दी। लाखों की भीड़ से भरी जनसभा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबोधित किया और केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर अयोध्या के भरतकुंड में जनसभा की शुरुआत करते हुए चुनावी बिगुल फूंक दिया। आगामी 2024 में है लोकसभा का चुनाव के मद्देनजर आयोजित जनसभा में शामिल होने के लिए खुन्नू पांडेय के साथ राकेश जायसवाल,सरोज जायसवाल के साथ करुणकार पांडेय उर्फ बबलू,जितेंद्र तिवारी माही,ज्ञानचंद जायसवाल उर्फ बबलू,धर्मेंद्र सिंह,लक्ष्मण रावत,विष्णु गुप्ता सहित हजारों की संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक शामिल रहे।
🕔मोहम्मद फहीम

15-06-2023-सोहावल अयोध्या। भरतकुंड में आयोजित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा में सोहावल से हजारों की संख्या में भाजपा कार्यक्रताओं और समर्थकों के साथ भाजपा नेता राकेश जायसवाल...

Read Full Article
सौतेली मां ने मासूम का कत्ल कर उसे ठिकाने लगया पोलिस नें 24 घंटे के अंदर हत्यारों को गिरफ्तार कर जेल भेजा

सौतेली मां ने मासूम का कत्ल कर उसे ठिकाने लगया पोलिस नें 24 घंटे के अंदर हत्यारों को गिरफ्तार कर जेल भेजा215

👤14-06-2023-

अमेठी/में तंत्र मंत्र के चक्कर में अपनी संतान की चाहत में सौतेली मां ने मासूम का कत्ल कर उसे ठिकाने लगा दिया। पुलिस ने घटना के 24 घंटे के अंदर मासूम के हत्यारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 
पुलिस की पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया की जामो थाना क्षेत्र के रेसी गांव के जितेंद्र प्रजापति की पहली पत्नी की मौत हो चुकी थी।। डेढ़ साल बाद जितेंद्र की शादी मुसाफिरखाना के नाथूपुर गांव के मंगरू व प्रेमा देवी की बेटी रेनू के साथ दूसरी शादी हुई। जितेंद्र को पहली पत्नी से एक 4 साल का बेटा सत्येंद्र था। दूसरी शादी के बाद रेनू का गर्भपात बार बार हो जा रहा था। रेनू ने इस बात को अपने मायके में बताया तो उसके मां बाप तंत्रकों के चक्कर में पड़ गए । तांत्रिकों ने बताया कि उसके गर्भपात होने का कारण उसका सौतेला बेटा है जिसकी बलि दे दी जाए तो उसका गर्भपात भी नही होगा और आगे चलकर संपत्ति का बंटवारा भी नहीं होगा। तब से उचित समय का इंतजार रेनू करने लगी।
11 जून को मासूम सत्येंद्र घर के बाहर खेलने निकला। मौके की तलाश में रही रेनू ने उसी दिन अपने गांव में आई बारात में हो रहे शोरगुल का फायदा उठाते हुए योजनानुसार उसने फोन से अपने मां बाप और तांत्रिक को बुलाया और मासूम जितेंद्र को लेकर रेसी बंधे के पास ले जाकर तांत्रिक के मंत्रोच्चारण के साथ साथ अगरबत्ती से उसे जलाया जाता रहा। जलने से हुई पीड़ा से सत्येंद्र चिल्लाना शुरू किया तो रेनू व उसकी मां ने बच्चे के गले में गमछा डालकर कस दिया और रेनू के पिता मंगरू ने मासूम का पैर पकड़ रखा था। तांत्रिक दयाराम यादव मंत्र पढ़ रहा था। सत्येंद्र की मौत का पूरा इत्मीनान होने के बाद उसे खेत के पास नाले में तंत्र विद्या में प्रयोग किए गए सामान के साथ फेंक दिया गया। प्रेमा देवी व रेनू ने मिलकर बच्चे की दोनों आंख, एक कान, गाल, कन्धा, दाहिने हाथ की कोहनी, ठुड्डी, एक हाथ की अंगुली पर कपूर डाल कर माचिस तथा चिलम से चला दिया था। उसके बाद रेनू अपने गांव चली गई और रेनू के मां बाप तांत्रिक के साथ बाइक से अपने घर चले गए।गिरफ्तार अभियुक्तों की निशान देही पर घटना स्थल के पास झाड़ियों से आलाकत्ल गमछा, नींबू, जायफल आदि तंत्र-मंत्र का सामान बरामद हुआ ।

🕔वसीम अहमद/रमेश गुप्ता विशु

14-06-2023-


अमेठी/में तंत्र मंत्र के चक्कर में अपनी संतान की चाहत में सौतेली मां ने मासूम का कत्ल कर उसे ठिकाने लगा दिया। पुलिस ने घटना के 24 घंटे के अंदर मासूम के हत्यारों को गिरफ्तार...

Read Full Article
स्मृति ईरानी मुर्दाबाद के नारों से गूंजा जिला मुख्यालय गौरीगंज

स्मृति ईरानी मुर्दाबाद के नारों से गूंजा जिला मुख्यालय गौरीगंज124

👤14-06-2023-

अमेठी/कांग्रेस  जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल की अगुवाई में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर किया विरोध प्रदर्शन  वही बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी बिजली कटौती  तथा पत्रकार के मुद्दे को लेकर कांग्रेसियों ने किया विरोध प्रदर्शन वही प्रदीप सिंघल ने बताया कि अमेठी सांसद से सवाल पूछने पर पत्रकारों को संस्था से हटा दिया जाता है यह कोई नया मामला नहीं है इससे पहले भी कई मामले हो चुके हैं l साथ ही साथ बताया जिन पत्रकारों पर उंगली उठी है उनको फिर से संस्था में वापस लेने के लिए राज्यपाल को सौंपा गया है ज्ञापन l

🕔 वसीम अहमद/रमेश गुप्ता विशु

14-06-2023-


अमेठी/कांग्रेस  जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल की अगुवाई में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर किया विरोध प्रदर्शन  वही बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी बिजली कटौती ...

Read Full Article
अकोला की नेहा चाहर ने नीट में 1644 वी रैंक हासिल कर चाहरवाटी क्षेत्र का नाम रोशन किया

अकोला की नेहा चाहर ने नीट में 1644 वी रैंक हासिल कर चाहरवाटी क्षेत्र का नाम रोशन किया237

👤14-06-2023-

आगरा। अकोला की नेहा चाहर ने नीट (एमबीबीएस) की परीक्षा में अपनी कैटेगरी में 1644 वी रैंक हासिल कर साबित कर दिया की बालिकाएं भी बालकों से किसी बात में कम नहीं । नेहा चाहर ने इस परीक्षा में सफलता पाने के बाद अपने परिवार और अपने गांव अकोला व समूचे चाहरवाटी क्षेत्र का नाम रोशन किया है। नेहा चाहर अकोला की प्रधान पूजा देवी चाहर डॉक्टर गंभीर सिंह चाहर की पुत्री है। नेहा ने नीट की परीक्षा में 630 अंक अर्जित कर 87.5 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। ऑल इंडिया नीट में 14002 वी रैंक हासिल की। इसी के साथ नेहा चाहर पूरे चाहरवाटी क्षेत्र में नीट पास करने वाली पहली महिला बनी है। नेहा चाहर की इस सफलता पर फतेहपुर सीकरी सांसद राजकुमार चाहर, विधायक चौधरी बाबूलाल, आगरा ग्रामीण विधायक एवं मंत्री बेबी रानी मौर्य एवं उनके पुत्र अभिनव मौर्य, मंत्री प्रतिनिधि यशपाल सिंह राणा, ब्लॉक प्रमुख रविंद्र उर्फ राजू प्रधान, बाबू कोमल सिंह, पूर्व प्रमुख देवेंद्र सिंह चाहर, भाजपा नेता अशोक लवानिया, अजीत सिंह मालान, शैलेंद्र सिंह उर्फ शैली, प्रधान अभिषेक चाहर, प्रधान प्रताप सिंह, प्रधान वासुदेव सिंह, प्रधान हिम्मत सिंह भगोर, सूबेदार प्रेम सिंह चाहर, कुंज बिहारी चाहर, हवलदार मानसिंह, भगत सिंह चाहर आदि तमाम प्रधानों एवं गणमान्य नागरिकों ने नेहा चाहर की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया है।

🕔विष्णु सिकरवार

14-06-2023-


आगरा। अकोला की नेहा चाहर ने नीट (एमबीबीएस) की परीक्षा में अपनी कैटेगरी में 1644 वी रैंक हासिल कर साबित कर दिया की बालिकाएं भी बालकों से किसी बात में कम नहीं । नेहा चाहर...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article