Back to homepage

Latest News

स्वाभिमान और संस्कार विचार संगोष्ठी,16 जुलाई को

स्वाभिमान और संस्कार विचार संगोष्ठी,16 जुलाई को 338

👤14-06-2023-

तांतपुर में होगा भव्य कार्यक्रम, जुटेंगे मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तर प्रदेश के राजपूत

आगरा। स्वाभिमान और संस्कार विचार संगोष्ठी,16 जुलाई को तांतपुर में होगा भव्य कार्यक्रम, जुटेंगे मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तर प्रदेश के राजपूत,पांच सूत्रीय उद्देश्यों जिसमे 1 धार्मिक एकता 2 शैक्षणिक विकास 3 सांस्कृतिक सरक्षंण 4 आर्थिक स्वाधीनता 5 राजनैतिक उत्थान एवं अपनी सांस्कृतिक विरासत राष्ट्र और सनातन धर्म की रक्षार्थ होगा विचार। यह जानकारी अंतर्राष्ट्रीय राजपूत सभा के प्रचारक डॉ आर पी सिंह परमार ने दी।

🕔tanveer ahmad

14-06-2023-


तांतपुर में होगा भव्य कार्यक्रम, जुटेंगे मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तर प्रदेश के राजपूत

आगरा। स्वाभिमान और संस्कार विचार संगोष्ठी,16 जुलाई को तांतपुर...

Read Full Article
जलभराव बना ग्रामीणों की मुसीबत,शासन प्रशासन, जनप्रतिनिधि बने मूकदर्शक

जलभराव बना ग्रामीणों की मुसीबत,शासन प्रशासन, जनप्रतिनिधि बने मूकदर्शक545

👤14-06-2023-

आगरा। खेरागढ़ ब्लॉक की ग्राम पंचायत सरेन्डा के गांव गढ़ी करना में लोग जलभराव के चलते नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। गांव गढ़ी करना में रामनारायण सिंह के मकान से घूरेलाल बघेल के मकान तक का रास्ता तालाब में तब्दील हो गया है। उसी रास्ते से होकर नागरिकों को गुजारना पढ़ रहा है। उसी रास्ते से सरकारी प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को गुजारना पढ़ता है। ग्रामीणों की माने तो उन्होंने कई ग्राम प्रधान से कई वार कहा गया। लेकिन ग्राम प्रधान ने इस ओर कोई ध्यान तक नही दिया। उपरोक्त मामले की शिकायत ग्रामीणों द्वारा संपूर्ण समाधान दिवस में भी की गई परंतु कोई अधिकारी कर्मचारी मौके पर नहीं गए और न ही ग्रामीणों से मिले और बिना स्थिति को देखे ही रिपोर्ट लगा दी है। इस तरह ग्राम पंचायत अधिकारी और प्रधान मिल कर स्वच्छता अभियान को पलीता लगाने में लगे है। ग्रामीणों का कहना है कि आगे बरसात आने वाली है अगर इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो लोगों को जीना दूभर हो जाएगा।

🕔राजेश कुमार

14-06-2023-


आगरा। खेरागढ़ ब्लॉक की ग्राम पंचायत सरेन्डा के गांव गढ़ी करना में लोग जलभराव के चलते नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। गांव गढ़ी करना में रामनारायण सिंह के मकान...

Read Full Article
गांव चलो अभियान के रूप में बसपा की चुनाव तैयारी शुरू

गांव चलो अभियान के रूप में बसपा की चुनाव तैयारी शुरू338

👤14-06-2023-
सोहावल अयोध्या। लोकसभा चुनाव नजदीक आता देख सभी राजनीतिक पार्टियां  सत्ता की कुर्सी पर बैठने के लिए मतदाताओं के बीच पहुंचकर अपनी पैठ बनाना शुरू कर दिया है। एक तरफ जहां केंद्र व प्रदेश की सत्ता की कुर्सी पर बैठी भारतीय जनता पार्टी सुशासन के नौ साल के रूप में कार्यक्रम के माध्यम से पहुचकर अपने किये गए विकास कार्यो को गिनाकर सत्ता की कुर्सी को पुनः हथियाने के चक्कर में है, तो दूसरी ओर मुख्य विपक्षी पार्टियां सपा व बसपा भी केंद्र व प्रदेश सरकार को सभी मुद्दों पर विफल बताकर सत्ता के गलियारे तक पहुचने की फिराक में है। इसी क्रम में मंगलवार को   अयोध्या महानगर मे बसपा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष एडवोकेट कृष्ण कुमार पासी ने बहन जी के निर्देशानुसार गांव चलो अभियान के तहत बीकापुर विधानसभा के बूथ नंबर 284 पलिया गांव में बूथ का गठन करते हुए उपस्थित लोगो को बताया कि सत्ता रूढ़ सरकार सभी मोर्चो पर विफल है।उन्होंने बताया कि कि कोई पार्टी धर्म के नाम पर तो कोई जाति के नाम पर राजनीति कर रही है जबकि बसपा ही एक ऐसी पार्टी है जिसमे सभी धर्मों व जाति का हित सुरक्षित है।उन्होंने  कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि आप लोग अभी से लग जाय इस बार केंद्र में बसपा की सरकार बनेगी और बहन जी प्रधानमंत्री बनेगी।इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल, मुख्य सेक्टर प्रभारी महेन्द्र आनंद सेक्टर इंचार्ज नितिन चौधरी विधानसभा अध्यक्ष सुरेश पासी लालू पासी सेक्टर अध्यक्ष सतपाल राणा सेक्टर महासचिव गुरु चरण पाल जी रामचरण पासी विधानसभा बीवीएफ अंकुश कोरी आदि मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

14-06-2023-

सोहावल अयोध्या। लोकसभा चुनाव नजदीक आता देख सभी राजनीतिक पार्टियां  सत्ता की कुर्सी पर बैठने के लिए मतदाताओं के बीच पहुंचकर अपनी पैठ बनाना शुरू कर दिया है। एक तरफ...

Read Full Article
विश्व रक्तदान दिवस पर जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे द्वारा फीता काटकर किया शुभारम्भ

विश्व रक्तदान दिवस पर जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे द्वारा फीता काटकर किया शुभारम्भ247

👤14-06-2023-

उन्नाव। विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग, इंडिण्यन रेडक्राॅस सोसाइटी, एनसीसी, फाॅन्डेसन, पूर्व सैनिक सेवा परिषद, लाइफ सेवर्स आदि समाज सेवी संस्थाओं के संयुक्त तत्वाधान में जिला अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर का जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे द्वारा फीता काटकर शुभारम्भ किया गया।
शुभारम्भ के मौके पर डीएम ने उपस्थित लोगों को रक्तदान दिवस की शपथ दिलायी तथा सम्बोधित करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है। हमारे द्वारा किये गये रक्तदान से कई लोगांे की जिन्दगी बच सकती है। यह केवल आयोजन नहीं है, बल्कि एक समाज सेवा है। रक्तदान से जहाॅ हम एक ओर किसी की जान बचाते हैं, वहीं दूसरी ओर इससे हमें आत्मसन्तुष्टि भी मिलती है। इसलिए प्रत्येक स्वस्थ्य व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 सत्य प्रकाश ने कहा कि रक्तदान को लेकर आज भी लोगों के मन में कई सारी गलत धारणाएं मौजूद है। ज्यादातर लोग ऐसा सोचते है कि रक्तदान करने से कमजोरी आ जाती है। जबकि यह पूरी तरह से गलत धारणा है। रक्तदान वजन घटाने में मदद करता है तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है। यह हृदय रोग के खतरे तथा कैंसर की संभावना को भी कम करता है। रक्तदान करने के कई सारे फायदे हैं।
रक्तदान दिवस के मौके पर जिलाधिकारी ने स्वयं रक्तदान किया तथा लोगों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे भी इस प्रकार के आयोजन में रक्तदान करें। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं के रक्तदाता गण सम्मानित किए गए।

आखिर रेड क्रॉस सोसाइटी की भूमि कब होगी अवैध कब्जा मुक्त

उन्नाव। जिला अस्पताल के परिसर से अलग की गई रेड क्रॉस सोसाइटी की जमीन पर एक पैथोलॉजी जांच केंद्र तथा अल्ट्रासाउंड जांच केंद्र आरसी बाजपेई के द्वारा अवैध रूप से संपूर्ण भूमि पर कब्जा करके एक भवन का निर्माण करा दिया गया है जिसको लेकर कई महीने तक समाचार पत्रों में बड़ी सुर्खियो के साथ बना रहा जिसके लिए जांच के आदेश भी हुए सदर तहसील की नायक तहसीलदार ने जांच कर अल्ट्रासाउंड जांच भवन को करीब 9 फीट से अधिक सरकारी भूमि पर निरमा कराना बताया था लेकिन किसी भी जिम्मेदार अधिकारी की कानों में जूं तक नहीं रहना या लोगों के मन में सवाल कौन रहा है की ध्वनि के सामने जिला प्रशासन से लेकर सभी जिम्मेदार अधिकारी घुटने टेक कर बैठते हैं क्या क्लास सोसाइटी की भूमि पर से अवैध कब्जा हटाया जाएगा यदि हटाया जाएगा तो कब तक हटाया जाएगा ऐसा लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

🕔राजेश कुमार

14-06-2023-


उन्नाव। विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग, इंडिण्यन रेडक्राॅस सोसाइटी, एनसीसी, फाॅन्डेसन, पूर्व सैनिक सेवा परिषद, लाइफ सेवर्स आदि समाज सेवी संस्थाओं...

Read Full Article
समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के नवनियुक्त ज़िलाध्यक्ष का हुआ स्वागत-

समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के नवनियुक्त ज़िलाध्यक्ष का हुआ स्वागत-406

👤14-06-2023-


बाराबंकी - यूथ ब्रिगेड समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष राजीव सिंह राजा एडवोकेट द्वारा यूथ ब्रिगेड के निवर्तमान ज़िला महासचिव रोहित कश्यप को  समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, जनपद बाराबंकी का ज़िलाध्यक्ष मनोनीत किये जाने पर टेस्टी बाइट रेस्टोरेन्ट के निकट स्थित अपने कार्यालय पर गुलदस्ता देकर स्वागत किया।
उक्त मौकें पर नवनियुक्त ज़िलाध्यक्ष रोहित कश्यप ने पिछड़ों एवं अति पिछड़ों को जोड़ने की बात कही और आगे कहा कि पिछड़ों का सम्मान सिर्फ़ और सिर्फ़ अगर किसी पार्टी में है तो वो समाजवादी पार्टी ही है, मुझ जैसे साधारण कार्यकर्ता को पार्टी नेतृत्व ने जो ज़िम्मेदारी दी है उसको पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से निभाने का काम करूंगा।
स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से दानिश सिद्दीक़ी एडवोकेट निवर्तमान राष्ट्रीय सचिव यूथ ब्रिगेड,राघवेन्द्र यादव एडवोकेट निवर्तमान ज़िला सचिव समाजवादी अधिवक्ता सभा, धीरेन्द्र यादव धीरू निवर्तमान ज़िला सचिव यूथ ब्रिगेड,मुकुल वाल्मीकि निवर्तमान नगर अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड,अखिलेश यादव,युवा व्यवसायी ज़ीशान सिद्दीक़ी आदि मौजूद रहे।

🕔 फहीम सिद्दीकी

14-06-2023-



बाराबंकी - यूथ ब्रिगेड समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष राजीव सिंह राजा एडवोकेट द्वारा यूथ ब्रिगेड के निवर्तमान ज़िला महासचिव रोहित कश्यप को ...

Read Full Article
सड़क पर खड़ी गाड़िया व आम की सजी दुकानें दुर्घटना को दे रही हैं दावत

सड़क पर खड़ी गाड़िया व आम की सजी दुकानें दुर्घटना को दे रही हैं दावत455

👤14-06-2023-

सोहावल अयोध्या। राष्ट्रीय राजमार्ग लखनऊ गोरखपुर अत्यधिक व्यस्ततम राजमार्ग हैं इस मार्ग पर एक मिनट में सैकड़ो गाड़िया गुजरती हैं।अयोध्या एक धार्मिक स्थल होने के नाते इस पर मुख्यमंत्री से लेकर केंद्रीय व प्रदेश सरकार के  मंत्रियों का आना जाना लगा रहता है।लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग की लापरवाही के कारण इस हाई वे पर बेतरतीब खड़ी गाड़िया व इस आम के सीजन में रोड पर चिपका कर खुली आम की दुकानें पूरी तरह दुर्घटना को न्योता दे रही है।रोड पर खुली आम की दुकानों पर इधर से गुजरते लोग अक्सर खड़े होकर खरीदारी करते हैं। दुर्घटना का मुख्य कारण  अचानक गाड़ी का  गेट खोल देना व रोड पर बनी सफेद पट्टी पर बड़ी गाड़ियों का खड़ा होना माना जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आम की दुकान के सामने खड़ी गाड़ी  के पैसेंजर अचानक बिना पीछे देखे गेट खोल देते हैं जिससे पीछे से एआ रहे लोग गाड़ी के गेट में टकराकर  सड़क पर गिर कर चोटहिल ही नही होते बल्कि कई लोगो की  इस लापरवाही के कारण जान भी चली गयी।इतना ही नहीं हाइवे पर बने धर्मकांटा पर  वयवस्था सही न होने के कारण इस पर तौल करने जाने वाली गाड़ियों के कारण ऐसी धूल उड़ती है कि सामने कुछ दिखाई नही पड़ता एक गाड़ी दूसरी गाड़ी में लड़ कर दुर्घटना ग्रस्त हो जाती है।इसका आंखों देखा हाल सोहावल क्षेत्र के नगर पंचायत खिरौनी के निवासी अधिवक्ता दीपक सिंह ने कुछ इस प्रकार बया किया है।उन्होंने बताया कि सोहावल चौराहे से जब आगे बढ़ते हैं तो  राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़े-बड़े कंटेनर ट्रक पिकअप सड़क के किनारे सफेद पट्टी पर ही खड़े रहते हैं इस समय आम का सीजन है राष्ट्रीय राजमार्ग पर सटाकर आम की दुकानें सज गई है खरीदारी करने वाले रोड के बीच में खड़े होकर आमों की खरीदारी करते हैं उनका गेट जब खुलता है तो वह लगभग राजमार्ग के 40% सड़क पर हो जाता है अगर आप बाइक संभाल कर ना चले तो उनके गेट खोलने से आप चोटिल हो सकते हैं किसी गाड़ी के नीचे दब सकते हैं।उन्होंने बताया कि  जहां तक मुझे जानकारी है राष्ट्रीय राजमार्गों पर किसी भी वाहन को खड़ा नहीं किया जा सकता है राजमार्ग सिर्फ चलने के लिए बनाया गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे कहीं-कहीं तो पटरी ही नहीं है काली सड़क के बाद सड़क के किनारे है ही नहीं एक दो जगह धर्म कांटा बना है जब उस कांटे से वाहन गुजरते हैं तो धूल का एक गुबार निकलता है कुछ देर के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर दिखता नहीं और गाड़िया आपस में लड़ जाती हैं।अधिवक्ता दीपक सिंह ने इसके लिए एन एच आई व सम्बंधित अधिकारियों से लगाम लगाने की बात कही है।

🕔मोहम्मद फहीम

14-06-2023-


सोहावल अयोध्या। राष्ट्रीय राजमार्ग लखनऊ गोरखपुर अत्यधिक व्यस्ततम राजमार्ग हैं इस मार्ग पर एक मिनट में सैकड़ो गाड़िया गुजरती हैं।अयोध्या एक धार्मिक स्थल होने...

Read Full Article
आरिफ और सारस की दोस्ती के बाद अब चंदन पांडे और सारस की दोस्ती परवान चढ़ रही है।

आरिफ और सारस की दोस्ती के बाद अब चंदन पांडे और सारस की दोस्ती परवान चढ़ रही है।815

👤14-06-2023-

 अमेठी के संग्रामपुर ब्लॉक के सहजीपुर निवासी पशु पक्षी प्रेमी चंदन पांडेय को किसी ने बताया कि उनकी बाग में एक सारस को कुछ कुत्तों के झुंड ने घेर रखा है। सूचना मिलते ही चंदन पांडेय तुरंत मौके पर पहुंचे और कुत्तों को मारकर वहां से भगाया। कुत्तों के हमले में सारस हल्का घायल भी हो गया था जिसका इलाज चंदन ने खुद करते हुए सारस को स्वस्थ किया। कुत्तों के चले जाने के बाद सारस खुद चंदन के बगल आकर खड़ा हो गया। सहृदयता दिखाते हुए चंदन ने पुचकारते हुए सारस के ऊपर हाथ फेरा। देखते ही देखते सारस इंसानी प्रेम में बंधा हुआ चंदन के साथ चलते हुए उनके घर तक आ गया। घर तक आया देख चंदन ने उसके लिए भोजन की व्यवस्था कर थाली में उबली हुई आलू और चावल ले आए जिसे सारस ने बड़े प्रेम से खाया। तब से सारस चंदन के घर में एक सदस्य की तरह से साथ रहने लगा। चंदन ने 13 तारीख को वन विभाग अमेठी के रेंजर को फोन कर अपने पास सारस होने की खबर देते हुए कहा कि इसे इसके अनुकूलित वातावरण में छोड़ दिया जाए।
आपको बता दें कि चंदन पांडेय ने अपने घर पर पक्षियों के एक लकड़ी का कृत्रिम घर भी बना रखा है, अमरूद के पेड़ पर पक्षियों के पीने के लिए एक बड़े से भगोने में पानी भर कर टांग रखा है। इतना ही नहीं , चंदन लोहे का जालीनुमा एक बड़ा सा घर भी बना रखा है जिसका दरवाजा हमेशा खुला रखते है। नीचे मिट्टी में पानी का छिड़काव कर नमीदार बनाते हुए उसमें गेंहू व चावल के दाने भी पक्षियों के लिए डाल रखा है जिसमे कड़ी धूप होने पर कई तरह के पक्षी दाना चुगने के लिए आते हैं और आराम फरमाते हैं।
उक्त बातें चंदन पांडेय ने बताई...

🕔वसीम अहमद /रमेश गुप्ता विशु

14-06-2023-


 अमेठी के संग्रामपुर ब्लॉक के सहजीपुर निवासी पशु पक्षी प्रेमी चंदन पांडेय को किसी ने बताया कि उनकी बाग में एक सारस को कुछ कुत्तों के झुंड ने घेर रखा है। सूचना मिलते...

Read Full Article
एंटी ह्यूमन टरैफिकिंग की टीम ने चलाया बाल श्रम उन्मूलन अभियान

एंटी ह्यूमन टरैफिकिंग की टीम ने चलाया बाल श्रम उन्मूलन अभियान903

👤14-06-2023-

सोहावल अयोध्या।  मुख्यालय महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन उत्तर प्रदेश लखनऊ के तत्वाधान में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम का नेतृत्व कर रहे प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार ने अनुराग शुक्ला व भानु प्रताप स्वयंसेवी संगठन टीम के साथ जनपद अयोध्या के सहादतगंज, मुमताज नगर ,सोहावल चौराहा,  सुचितागंज बाजार ,संजयगंज ,कस्बा रौनाही आदि स्थानों पर होटल ढाबा दुकान के आसपास बाल श्रम उन्मूलन अभियान को चला कर लोगों को जागरूक करते हुए पंपलेट वितरण किया | उन्होंने  क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों ,ईट भट्ठा मालिक, दुकानदारों तथा जन सामान्य को बाल श्रम रोकथाम हेतु वार्तालाप किया और बताया कि 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चो से किसी भी तरह का काम करवाना कानूनन अपराध हैं और हम सबको मिलकर बाल मजदूरी को रोकना हैं | उन्होंने बताया कि सरकार के मंशा के अनुरूप बच्चों के प्रति होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाने की पहल कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया | इस मौके पर टीम का नेतृत्व कर रहे प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार सोनकर, एस आई इंद्रजीत सिंह, कांस्टेबल शिवम प्रजापति, कांस्टेबल विजय कुमार, कांस्टेबल अनुज कुमार, कांस्टेबल शेषनाथ यादव, महिला कांस्टेबल प्रगति राठौर के साथ व्यापारी संतोष गुप्ता, राहुल गुप्ता, पवन पटेल, विजय पांडेय व रवि गुप्ता मौजूद रहे |

🕔मोहम्मद फहीम

14-06-2023-


सोहावल अयोध्या।  मुख्यालय महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन उत्तर प्रदेश लखनऊ के तत्वाधान में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम का नेतृत्व कर रहे प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र...

Read Full Article
थाना जगदीशपुर पुलिस द्वारा 14 ग्राम स्मैक के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

थाना जगदीशपुर पुलिस द्वारा 14 ग्राम स्मैक के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार 725

👤13-06-2023-

जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व “नशा मुक्त अमेठी अभियान” के तहत उ0नि0 जगदीश चन्द्रा थाना जगदीशपुर मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त नफीश पुत्र रफीक निवासी पूरे गौहर थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी उम्र करीब 55 वर्ष को समय करीब 10:55am बजे अभियुक्त के घर के पास ग्राम गौहर से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 14 ग्राम स्मैक बरामद हुआ । अभियुक्त एवं बरामदगी के संबंध में थाना जगदीशपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

🕔 असद हुसैन

13-06-2023-


जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व “नशा मुक्त अमेठी अभियान” के तहत उ0नि0 जगदीश चन्द्रा थाना जगदीशपुर मय हमराही द्वारा...

Read Full Article
वार्ड 71 दहतोरा के विकास के लिए निगम अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन

वार्ड 71 दहतोरा के विकास के लिए निगम अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन968

👤13-06-2023-

आगरा। वार्ड 71 दहतोरा की समस्याओं को लेकर मण्डल उपाध्यक्ष पवन चौधरी के नेतृत्व में अपर नगरआयुक्त को लेकर ज्ञापन सौंपा। पवन चौधरी ने कहा कि वार्ड 71 दहतोरा नगर निगम में हाल ही शामिल हुआ वार्ड है। इस वार्ड में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है नाली, सड़क सभी टूटी पड़ी है।वार्ड के दहतोरा वि घोगई क्षेत्र में एक भी स्ट्रीट लाइट नहीं है जिससे क्षेत्र में अंधेरा रहता है।सीवर का कार्य सुस्त रफ़्तार से चल रहा है।वार्ड में ना पानी निकासी की उचित व्यवस्था है ना पीने के पानी की। उन्होंने कहा कि जल्द पूरे वार्ड में आम जनमानस से जुड़ी हुई सारी समस्याओं का समाधान नगर निगम को करना चाहिए।अन्यथा वार्ड के लोग निगम का घेराव करने को बाध्य होंगे।
सतेंद्र पाठक ने कहा कि वार्ड देहतोरा नगर निगम के सभी वार्डों में विकास की दृष्टि से पिछड़ा हुआ वार्ड है। उन्होंने कहा कि जल्द वार्ड 71 दहतोरा के घोगई व दहतोरा क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट वि गंगा जल की सप्लाई सुनिश्चित की जाये।
अपरनगर आयुक्त ने आश्वासन दिया कि जल्द वार्ड 71 दहतोरा की सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
प्रमुख रूप से मंडल उपाध्यक्ष भाजपा पवन चौधरी, मंडल उपाध्यक्ष सतेंद्र पाठक, आर्यन पचौरी, अर्पित गुप्ता, अभिनव सिन्हा, राज प्रताप सिंह, आदि लोग मौजूद रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

13-06-2023-


आगरा। वार्ड 71 दहतोरा की समस्याओं को लेकर मण्डल उपाध्यक्ष पवन चौधरी के नेतृत्व में अपर नगरआयुक्त को लेकर ज्ञापन सौंपा। पवन चौधरी ने कहा कि वार्ड 71 दहतोरा नगर निगम...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article