Back to homepage

Latest News

नहर विभाग का माइनर भू माफिया ने पाटकर बिना लेआउट नक्शा स्वीकृति शुरू की प्लाटिंग

नहर विभाग का माइनर भू माफिया ने पाटकर बिना लेआउट नक्शा स्वीकृति शुरू की प्लाटिंग455

👤12-06-2023-

उन्नाव।जिस तरह से जिला अधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे और एसडीएम सदर अंकित शुक्ला भूमाफियाओं की कमरतोड़ ने की कार्यवाही तेज करते जा रहे हैं उतने ही भूमाफिया बेखौफ होकर बिना अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य बढ़ाते जा रहे हैं वही मुख्य माइनर को पाट कर प्लाटिंग कार्य प्रारंभ कर दिया जिसका नजारा ग्राम अब्बापुर माइनर पर देखा जा सकता हैं।आप लोगों को बताते चलें कि सदर तहसील अंतर्गत राजेपुर झाल से निकला अब्बासपुर माइनर पर मध्य बीच में प्रापर्टी डीलर बताया जाता है की ग्राम दोस्ती नगर निवासी पवन तिवार पुत्र पुत्तन तिवारी का माइनर पर से जाने में बाई ओर है जिसको ब्याज पर 1 लाख 20 हजार रुपए पर रखा था जो मूल धन और ब्याज नही चुकाने पर कुछ शेष धन देकर लिखवा लिया जिसकी बिना मानचित्र यूडीए से स्वीकृति के प्लाटिंग कार्य शुरू कर दिया जबकि माइनर पाटने की जानकारी नहर विभाग के अभियंता को हुई तो मौके पर पहुंच कर माइनर पाटने वाले स्थान को खाली करने का आदेश दिया था लेकिन अवैध धन की हुई  गुणा गणित होने के बाद नहर विभाग के जिम्मेदार भी मुंह फेर कर बैठ गए है जिस भूमि पर प्लाटिंग कार्य किया जा रहा हैं वह खेतिहर भूमि है जिसका 143 भी नही कराया गया है जबकि प्लाटिंग कार्य कराने से पहले लेआउट नक्शा यूडीए से स्वीकृति करवाकर उसका कर भी चुकाना होता है अवैध रूप से प्लाटिंग करके सरकार राजस्व में लाखो रुपए का चूना लगाते ही है साथ इनकम टैक्स की भी चोरी करते हैं जो काले धन को व्हाइट कर लेते हैं ऐसे में देखने वाली बात यह होगी बाबा जी का सपना भू माफियाओं पर अंकुश लगाने की पूरी होगी यह नहीं फिलहाल एसडीएम सदर अंकित शुक्ला ने बताया यदि ऐसा कोई मामला संज्ञान में आयेगा तो कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

🕔राजेश कुमार

12-06-2023-


उन्नाव।जिस तरह से जिला अधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे और एसडीएम सदर अंकित शुक्ला भूमाफियाओं की कमरतोड़ ने की कार्यवाही तेज करते जा रहे हैं उतने ही भूमाफिया बेखौफ...

Read Full Article
स्लोगन रायटिंग प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

स्लोगन रायटिंग प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया602

👤12-06-2023-

नवाबगंज उन्नाव, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के मार्गदर्शन में जी-20 के अंतर्गत जन सहभागिता कार्यक्रम के तहत जन शिक्षण संस्थान, उन्नाव द्वारा आज ग्राम अलगनगढ़ नवाबगंज उन्नाव में  एक स्लोगन रायटिंग प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके व प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं लड़कियों व महिलाओं ने प्रतिभाग किया ।
इस कार्यक्रम में जन भागीदारी, जी20 के संबंध में व स्वरोजगार कर स्वयं व पारिवारिक आय वृद्धि में सहयोग करना तथा आत्म निर्भर होकर खुद की पहचान बनाना । प्रशिक्षणार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम में नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन द्वारा आत्मनिर्भर भारत पर भी चर्चा की गयी। संस्थान की कार्यक्रम अधिकारी क्षमा दीक्षित ने महिलाओं को जागरूक व आत्मनिर्भर बनने की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षित व सशक्त महिला ही विकास की धुरी है, तथा उक्त ग्राम की महिलाओं ने बताया कि वह लोग समूह बनाकर अपनी बचत को नियमित रूप से पास के ही बैंक में जमा कराते हैं व जिस किसी को भी ज़रूरत होती है उसको अति न्यून ब्याज पर दिया भी जाता है जिससे समूह की आय बढ़ती रहती है ।
संस्थान की कार्यक्रम अधिकारी क्षमा दीक्षित ने समूह की महिलाओं को धूपबत्ती, अगरबत्ती एवं मोमबत्ती निमार्ण कर अपनी आय को बढ़ाने के लिए भी ज़ोर दिया ।
उक्त अवसर पर संस्थान की कार्यक्रम अधिकारी क्षमा दीक्षित, फील्ड एसोसियेट रवि प्रकाश भारती, प्रशिक्षिका भारती देवी सहित लगभग 49 लोगों ने प्रतिभाग किया।

🕔राजेश कुमार

12-06-2023-


नवाबगंज उन्नाव, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के मार्गदर्शन में जी-20 के अंतर्गत जन सहभागिता...

Read Full Article
राजमार्ग पर गौवंशीय मवेशियों का झुंड, गौशालाओं में सन्नाटा

राजमार्ग पर गौवंशीय मवेशियों का झुंड, गौशालाओं में सन्नाटा697

👤12-06-2023-

अधिकारियों की लापरवाही से गौशालाओं में नहीं बंद किए जा रहे मवेशी

अन्ना मवेशियों से किसान परेशान

राजमार्ग पर आए दिन दुर्घटनाओं का कारण बन रहे अन्ना मावेशी

नवाबगंज - उन्नाव। एक ओर जहां सरकार द्वारा गांव गौवंशीय मवेशियों के लिए गौशालाओं का निर्माण करा कर लाखों रुपए खर्च किए जा रहे हैं,वही अधिकारियों की लापरवाही के चलते गौशाला सिर्फ शोपीस बने हुए हैं।और 
गौवंशी मवेशी राजमार्ग पर नजर आ रहे हैं।जो आए दिन दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं।
       उल्लेखनीय हो कि प्रदेश में सत्तारूढ़ योगी सरकार द्वारा गौवंश मवेशियों के लिए लगभग हर ग्राम पंचायत और कस्बे में गौशाला का निर्माण कराया गया है।शायद सरकार की मंशा है कि मवेशियों को गौशालाओं में बंद कराया जाए जिससे किसानों की फसलों को बर्बाद न करें और प्रत्येक गौशाला के लिए सरकार द्वारा बजट भी जारी किया जाता है, जिससे गौशाला में बंद मवेशियों को चारा और पानी की व्यवस्था हो सके लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के चलते गौशालाओं में सन्नाटा पसर रहा है।और अन्ना मवेशी राजमार्ग नजर आ रहे हैं, इन मवेशियों से टकराकर यहां आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है वहीं भारी वाहनों से टक्कर लगने के बाद  मवेशियों की मौत भी हो रही है,वही यह मवेशियों का झुंड खेतों पर पहुंचकर किसानों की फसलों को भी बर्बाद कर रहा है,लेकिन इस ओर कोई भी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे जबकि राजमार्ग पर यदि नजर डाली जाए तो नवाबगंज बाईपास और अजगैन कोतवाली के सामने सैकड़ों की तादाद में गौवंशी मवेशियों का झुंड रात के समय बैठा हुआ दिख जाएगा और इस राजमार्ग से दर्जनों अधिकारी व बड़े नेता भी निकलते हैं जिनकी नजर पढ़ने के बाद भी वह नजरअंदाज कर देते हैं क्षेत्रीय लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है, कि अन्ना मवेशियों को गौशाला में बंद कराया जाए जिससे वह जहां किसानों की फसलें ना बर्बाद करें वही मार्ग पर दुर्घटनाओं का कारण भी ना बने।

🕔राजेश कुमार

12-06-2023-


अधिकारियों की लापरवाही से गौशालाओं में नहीं बंद किए जा रहे मवेशी

अन्ना मवेशियों से किसान परेशान

राजमार्ग पर आए दिन दुर्घटनाओं का कारण...

Read Full Article
पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप ने किया फाइनल मैच का उदघाटन

पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप ने किया फाइनल मैच का उदघाटन 993

👤12-06-2023-

बालाजी किक्रेट क्लब ने एस एस क्रिकेट क्लब को फाइनल में हराया -

बाराबंकी - स्थानीय के डी सिंह बाबू स्टेडियम में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा जिला ओपन समर क्रिकेट चैंपियनशिप का  फाइनल मुकाबला बालाजी क्रिकेट क्लब और एस एस क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। मैच का उदघाटन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह  गोप के द्वारा किया गया। टॉस जीतकर बालाजी क्रिकेट क्लब के कप्तान सत्यम अवस्थी ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए बालाजी की तरफ से प्रकाश मिश्रा 27 कुलदीप चौहान 60 सम्राट तिवारी के 35 रनों के बदौलत टीम ने 165 रन  रखा एसएस क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए मुकेश एक शिवम यादव एक वेदांत तिवारी व सचिन को एक-एक विकेट मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी एस एस क्रिकेट अकादमी की टीम मात्र 120 रन पर ही ऑल आउट हो गई टीम की तरफ से सर्वाधिक स्कोर संजीत तिवारी 19 आकर्ष परिहार 19 व सचिन सिंह ने 28 रनों का योगदान दिया 12 बालाजी क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए कुलदीप चौहान 4 सत्यम अवस्थी ने तीन तुषार वर्मा को दो विकेट प्राप्त हुए इस प्रकार बालाजी क्रिकेट क्लब ने यह मैच 45 रनों से जीत लिया है।विजेता और उप विजेता टीम को पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप ने ट्राफी देकर सम्मानित किया।और सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया गया।क्रिकेट एसोसिएशन के जिम्मेदारों ने आए हुए सभी मेहमानों का बैच लगाकर स्वागत किया।
इस मौके पर मौजूद लोगों में पूर्व विधायक राम गोपाल रावत, अख्तर अजीज खां, डा अहमद जावेद चौधरी,परवेज अहमद, सैफ मुख्तार सद्दू, इन्तिखाब आलम नोमानी,हशमत अली गुड्डू,नसीम कीर्ति, तारिक जिलानी,अंकुर माथुर,मोहम्मद आसिफ, सद्दन भाई,वीरेंद्र यादव, जमीरूल हसन,दानिश सिद्दीकी,वीरेंद्र मौर्य प्रधान,संतोष रावत, अनस उल्लाह किदवई, अजय वर्मा अज्जी,एवं सैकड़ों खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

🕔फहीम सिद्दीकी

12-06-2023-


बालाजी किक्रेट क्लब ने एस एस क्रिकेट क्लब को फाइनल में हराया -

बाराबंकी - स्थानीय के डी सिंह बाबू स्टेडियम में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा जिला...

Read Full Article
पुलिस कार्यालय सभागार गौरीगंज में सैनिक सम्मेलन व अपराध गोष्ठी का किया गया आयोजन

पुलिस कार्यालय सभागार गौरीगंज में सैनिक सम्मेलन व अपराध गोष्ठी का किया गया आयोजन984

👤10-06-2023-

गौरीगंज अमेठी पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा पुलिस कार्यालय सभागार गौरीगंज में जनपद के समस्त थानों के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष के साथ सैनिक सम्मेलन, अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया । सैनिक सम्मेलन में जनपद के थानों से आये हुए पुलिस कर्मचारीगण की समस्याओं को सुनकर उनके निराकरण हेतु संबंधित को आवश्यक आदेश-निर्देश दिए गए । अपराध गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी त्यौहारों/मेलो के दौरान सर्तक दृष्टि रखने व अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु पाबन्दी की कार्यवाही, गुण्डा, जिलाबदर एवं हिस्ट्रीशीटर आदि पर सतर्क दृष्टि रखने, महिला संबन्धी अपराधों की रोकथाम व अभियान चलाकर अपराधियों की गिरफ्तारी तथा बाजारों, चौराहों, सर्राफा की दुकानों, बैंकों के आसपास संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तुओं, दो पहिया, चार पहिया वाहनों व मोटरसाइकिल पर नई उम्र के लड़कों की चेकिंग आदि के संबंध में आवश्यक आदेश-निर्देश दिए गए । गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी, क्षेत्राधिकारी अमेठी, क्षेत्राधिकारी तिलोई, क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना, क्षेत्राधिकारी गौरीगंज एवं अन्य अधि0/कर्म0गण मौजूद रहे।

🕔असद हुसैन

10-06-2023-


गौरीगंज अमेठी पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा पुलिस कार्यालय सभागार गौरीगंज में जनपद के समस्त थानों के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष के साथ सैनिक सम्मेलन, अपराध गोष्ठी...

Read Full Article
थाना जायस पुलिस द्वारा 01 नफर जिलाबदर अभियुक्त गिरफ्तार

थाना जायस पुलिस द्वारा 01 नफर जिलाबदर अभियुक्त गिरफ्तार601

👤10-06-2023-

जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 संकठा प्रसाद थाना जायस मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के 01 नफर जिलाबदर अभियुक्त मनोज पुत्र हौसिला निवासी ग्राम राजापुर मजरे बेलवाहसनपुर थाना जायस जनपद अमेठी उम्र करीब 35 वर्ष जायस-मोहनगंज बॉर्डर से समय करीब 08:20am बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त जनपद अमेठी से जिलाबदर है । थाना जायस पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

🕔असद हुसैन

10-06-2023-


जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 संकठा प्रसाद थाना जायस मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति,...

Read Full Article
शादी समारोह के दौरान कार्यक्रम में तमंचे से हर्ष फायर करने वाला 01 अभियुक्त  गिरफ्तार

शादी समारोह के दौरान कार्यक्रम में तमंचे से हर्ष फायर करने वाला 01 अभियुक्त गिरफ्तार 906

👤10-06-2023-

जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 राजेश कुमार थाना जगदीशपुर मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के थाना क्षेत्र जगदीशपुर के उत्तर गांव में शादी समारोह के दौरान कार्यक्रम में तमंचे से हर्ष फायर करने वाले के तलाश के दौरान मुखबिर की सूचना पर प्रकाश में आये अभियुक्त संदीप शुक्ला पुत्र लल्लू प्रसाद शुक्ला नि0 बहादुरपुर थाना जामो जनपद अमेठी को जदीशपुर चौराहे के पास से समय करीब 12.10 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा, 01 अदद जिंदा व 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ । थाना जगदीशपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

🕔असद हुसैन

10-06-2023-


जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 राजेश कुमार थाना जगदीशपुर मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध...

Read Full Article
प्रधान से मुलाकात कर संस्था प्रबंधक ने की सामाजिक विषयों पर चर्चा

प्रधान से मुलाकात कर संस्था प्रबंधक ने की सामाजिक विषयों पर चर्चा641

👤10-06-2023-

बाजार शुक्ल अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के प्रबंधक पी के तिवारी जो कि यथासंभव सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक, खेल, शिक्षा, कृषि एवं चिकित्सा संबंधी सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान देते रहते हैं और प्रबुद्ध जनों से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त करते रहते हैं जिससे समाज उन्हें सम्मानित दृष्टि से देखता है वहीं उसी क्रम में विकास खण्ड बाजार शुक्ल अमेठी अन्तर्गत ग्राम पंचायत विशम्भर पट्टी पहुंचकर प्रधान वकील अहमद से मुलाकात कर सामाजिक विषयों पर चर्चा हुई एवं उन्हें संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि बतौर प्रबंधक पूर्व राष्ट्रपति डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की वहीं प्रधान ने कहा कि समाजसेवी पी के तिवारी का समाज के प्रति उत्कृष्ट योगदान रहता है जो कि समाज के लिए बहुत ही सराहनीय है वहीं समाजसेवी पी के तिवारी ने कहा कि वह प्रबुद्ध जनों के सहयोग एवं मार्गदर्शन से भविष्य में और भी बेहतर से बेहतरीन करने की कोशिश करेंगे और समाज के प्रति समर्पित रहेंगे।

🕔असद हुसैन

10-06-2023-


बाजार शुक्ल अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल...

Read Full Article
पिछले 9 वर्षों में बदल गई देश की तस्वीर,, लल्लू सिंह

पिछले 9 वर्षों में बदल गई देश की तस्वीर,, लल्लू सिंह385

👤10-06-2023-
 अब अमेरिकी राष्ट्रपति भी  नरेंद्र मोदी से मिलने को रहते हैं उत्सुक 

 फोटो सोहावल में लाभार्थी बैठक को संबोधित करते सांसद लल्लू सिंह

 सोहावल अयोध्या - विकास खंड सोहावल परिसर मे  नौ साल बेमिशाल लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया मुख्यवअतिथि सांसद लल्लू सिंह ने कार्यक्रम मे शिरकत की।सांसद ने केंद्र सरकार की योजनाओ का बखान करते हुए कहा किआजादी के बाद पहली बार  प्रधान मंत्री मोदी की सरकार मे  केवल गरीब मजदूर महिलाओ को बराबरी का दर्जा मिला है।युवा बेरोजगारो को रोजगार गरीबो को आवास महिलाओ को पुरूषो के समान हक दिलाने के लिए रोजगार मुफ्त गैस कनेक्शन घर घर बिजली पानी पहुंचाने का काम केंद्र की सरकार ने किया है।आजादी के 75वे वर्ष के इतिहास मे पहली बार किसानो को सम्मान निधि देने का,काम हमारी सरकार ने किया।आगे भी सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के साथ काम करने के लिए आगामी लोकसभा चुनाव मे भाजपा की सरकार बनाने मे आप सभी का सहयोग जरूरी है।विदेशो मे भारत की छवि बढी है।अमेरिका रूस जैसे देश मे भारत का गुणगान हो रहा है।जिससे आहत मुद्दा विहीन विपक्ष प्रधान मंत्री का विरोध करते करते देश का भी विरोध करने लगा है।इस मौके पर बीकापुर विधायक अमित सिंह चौहान ने कहा  बीकापुर विधानसभा का सुनियोजित विकास किया जा रहा है, जिला उपाध्यक्ष कृष्णकुमार पांडेय Khunnu ने कहा सांसद व विधायक तथा प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में उत्तर प्रदेश उत्तरोत्तर प्रगति की ओर अग्रसर है ब्लॉक प्रमुख अनिल कुमार प्रियदर्शी मंडल अध्यक्ष अरुण तिवारी तथा विनोद गौड़, धर्मेंद्र सिंह रामसहाय सुरेंद्र कुमार सरोज जायसवाल जगदंबा मिश्रा अनिल कुमार गुप्ता  सहित क्षेत्रीय पार्टी  कार्यकर्ता मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

10-06-2023-

 अब अमेरिकी राष्ट्रपति भी  नरेंद्र मोदी से मिलने को रहते हैं उत्सुक 

 फोटो सोहावल में लाभार्थी बैठक को संबोधित करते सांसद लल्लू सिंह

 सोहावल...

Read Full Article
विद्युत शार्ट सर्किट से लगी आग लाखों का नुकसान

विद्युत शार्ट सर्किट से लगी आग लाखों का नुकसान314

👤10-06-2023-

नवाबगंज -उन्नाव। स्थानीय कस्बे  के कुसुम्भी रोड स्थित मशीनरी स्टोर हार्डवेयर की दुकान में रात करीब 4 बजे सार्ट सर्क्रिट से आग लग गयी जिसको पड़ोसियो ने देखा औऱ दुकान मालिक को सूचना दी ।औऱ पुलिस को सूचना दी गयी ।फायर बिग्रड की मदद से आग पर 3 घण्टे बाद काबू पाया गया ।जिससे की आस-पास के दुकानदारों ने राहत की सांस ली ।दुकानदार के अनुसार करीब 15 लाख रुपये का नुकसान हो गया ।
मालूम हो की कस्बे के कुसुम्भी रोड पर स्वदेश गुप्ता की मशीनरी की दुकान है औऱ वहां पर हार्डवेयर  सामान भी मिलता है ।शुक्रवार की रात करीब 4 बजे अचानाक दुकान से धुआ उठने लगा औऱ देखते ही देखते विकराल रुप ले लिया ।इसकी जानकारी पड़ोस के रहने वाले अरुण गुप्ता औऱ नरेश राजपूत को हुई तो उन्होने दुकान मालिक को सूचना दी वो मौके पर पंहचे औऱ सबसे पहले पुलिस को सूचना दी औऱ नगर पंचायत अध्यक्ष दिलीप लश्करी को बताया तो उन्होने बगैर देर किया नगर पंचायत का पानी का टैंकर भेजा औऱ आग बुझाने में मदद होने लगी ।
कोतवाली प्रभारी मौके पर पंहुचे औऱ फायर विग्रेड के सूचना दी उन्नाव से फायर-बिग्रेड की गाड़ी एक घण्टे में पंहुच गयी बताया की 15 मिनट रायबरेली क्रासिंग का गेट बंद होने से देर हो गयी ।4 गाड़ी उन्नाव से औऱ एक गाड़ी हसनगंज से आयी उसको भी फरदपुर के पास जाम का सामना करना पड़ा पर गाड़ी पंहुचने से पहले नगर पंचायत के टैंकर से पानी डाला जाता रहा औऱ गाड़ियों के पंहुचन पर आग पर एक घण्टे में काबू कर लिया ।
आग पर काबू मिलने पर आसपास के दुकानदार औऱ रहने वाले लोगो को राहत मिली ।और वो पुलिस औऱ फायर ब्रिगेड का धन्यवाद देते रहे की समय पर सभी लोग आ गये नही को बड़ी घटना हो जाती ।दुकान मालिक स्वदेश गुप्ता ने बताया की शार्ट सर्क्रिट से आग लगी थी करीब 15  लाख रुपये का नुकसान हुआ है ।

🕔राजेश कुमार

10-06-2023-


नवाबगंज -उन्नाव। स्थानीय कस्बे  के कुसुम्भी रोड स्थित मशीनरी स्टोर हार्डवेयर की दुकान में रात करीब 4 बजे सार्ट सर्क्रिट से आग लग गयी जिसको पड़ोसियो ने देखा औऱ दुकान...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article