Back to homepage

Latest News

सेक्टर एवं बूथ कमेटियों की समीक्षा सपाइयों में भरा जोश

सेक्टर एवं बूथ कमेटियों की समीक्षा सपाइयों में भरा जोश533

👤13-06-2023-

अमेठी/जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र के बरसंडा में समाजवादी पार्टी के लोकसभा क्षेत्र प्रभारी पूर्व मंत्री मुनीर अहमद व पूर्व विधायक अरुण वर्मा ने सपा जिलाध्यक्ष राम उदित यादव की अध्यक्षता में जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर कमेटियों एवं बूथ कमेटियों की समीक्षा।सपाइयों में भरा जोश दी बूथ कमेटी गठन की जानकारी।जिला महाससिव डा अरशद अहमद एडवोकेट ने किया कार्यक्रम का संचालन।इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष तुफैल खान,मुख्तार अहमद, महेन्द्र शुक्ला,गौरीशंकर मौर्य, अनवार अहमद,पूर्व विधानसभा प्रत्याशी विमलेश सरोज,ब्लाक अध्यक्ष भवानी प्रसाद मिश्र,लाल बहादुर यादव,दिलीप यादव घनश्याम सिंह रामफेर यादव आदि सपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता रहे मौजूद।

🕔 वसीम अहमद /रमेश गुप्ता विशु

13-06-2023-


अमेठी/जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र के बरसंडा में समाजवादी पार्टी के लोकसभा क्षेत्र प्रभारी पूर्व मंत्री मुनीर अहमद व पूर्व विधायक अरुण वर्मा ने सपा जिलाध्यक्ष...

Read Full Article
माता अन्नपूर्णा के दरबार में विशाल भंडारे का हुआ आयोजन

माता अन्नपूर्णा के दरबार में विशाल भंडारे का हुआ आयोजन 621

👤13-06-2023-

तिलोई,अमेठी- जनपद के मुख्यालय से लगभग 48 किलोमीटर की दूरी पर स्थित शक्तिपीठ मां अन्नपूर्णा के दरबार में एक विशाल भंडारे का आयोजन ग्रामीणों के सहयोग से संपन्न हुआ। क्षेत्र के शेखनगांव स्थित गंदा नाला के किनारे स्थापित मां अन्नपूर्णा के मंदिर के प्रांगण में हर साल की तरह इस साल भी विशाल भंडारे का आयोजन प्रमोद कुमार त्रिपाठी उर्फ पप्पू त्रिपाठी की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। जो भी सच्चे दिल से मां अन्नपूर्णा के दरबार में हाजिरी लगाकर अपनी मन्नतें मांगते हैं मां अन्नपूर्णा उनकी मनोकामनाएं पूर्ण करती है। बताया जाता है कि जिस स्थान पर मां अन्नपूर्णा का मंदिर स्थापित है वहां पर प्राचीन काल में एक विशाल जंगल था। मां अन्नपूर्णा हर दुख को हरण कर ग्रामीणों को सुख की प्राप्ति कराती है। इस प्रसिद्ध माँ अन्नपूर्णा के मंदिर पर प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में भक्तगण अपनी हाजिरी लगाते है।और मां अन्नपूर्णा अपने भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं। इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मेराज अहमद, समाजसेवी मोजीम खान,अनुराग मिश्रा, विजय तिवारी (रिक्की)कन्हैया लाल, रामसनेही, सत्यनाम, मनीष कुमार,रामकिशोर,गंगा प्रसाद यादव,धनराज यादव, दिनेश कुमार,रामकुमार सहित सैकड़ो की संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे।

🕔वसीम अहमद

13-06-2023-


तिलोई,अमेठी- जनपद के मुख्यालय से लगभग 48 किलोमीटर की दूरी पर स्थित शक्तिपीठ मां अन्नपूर्णा के दरबार में एक विशाल भंडारे का आयोजन ग्रामीणों के सहयोग से संपन्न हुआ।...

Read Full Article
पहली बरसी पर याद किए गए शायर डॉक्टर तौसीफ फतेहपुरी -

पहली बरसी पर याद किए गए शायर डॉक्टर तौसीफ फतेहपुरी -70

👤13-06-2023-

बाराबंकी - कस्बा फतेहपुर की सरजमीन से निकलकर पूरे हिंदुस्तान मे अपने कलाम से बाराबंकी जिले का नाम रोशन करने वाले शायर डॉक्टर तौसीफ फतेहपुरी को उनकी पहली बरसी पर शायर,पत्रकार एवं विभिन्न समाजसेवियों ने खिराजे अकीदत पेश की। स्व डाक्टर तौसीफ फतेहपुरी के छोटे भाई पत्रकार फहीम सिद्दीकी ने बताया की मरहूम डॉक्टर तौसीफ ने अपनी पढ़ाई फतेहपुर बाराबंकी और बाद लखनऊ से ग्रेजुएशन करने के बाद देवबंद सहारनपुर के जामिया तिब्बिया कालेज से बी यू एम एस किया। डॉक्टर तौसीफ से अपनी शायरी सफर का आगाज़ देवबंद से ही किया और उसके बाद हिंदुस्तान के मुख्तलिफ शहरों मे अपने जज्बाती शायरी से नाम रोशन किया शायर के साथ डॉक्टर तौसीफ एक अच्छे नजीम भी थे। नगर पंचायत फतेहपुर के चेयरमैन इरशाद अहमद क़मर ने कहा की डॉक्टर तौसीफ मेरे बचपन के बहुत अच्छे दोस्त थे उनके चले जाने से बहुत कमी महसूस होती है, मशहूर अफसाना निगार रहमान अब्बासी ने कहा की डॉक्टर तौसीफ बहुत अच्छे अच्छे शायर के साथ बहुत अच्छे इंसान थे। युवा शायर हस्सान बिलाली ने कहा डॉक्टर साहब युवा शायरों की बहुत हौसला अफजाई किया करते थे। पत्रकार मौलाना नसीम नदवी ने कहा की डॉक्टर तौसीफ के सामने गमगीन इंसान भी हंसने पर मजबूर हो जाता था बहुत अच्छे इंसान थे। क़मर फाऊंडेशन के सरपरस्त मौलाना मेराज कमर ने कहा डॉक्टर तौसीफ फतेहपुर अच्छे शायर और एक हमदर्द इंसान थे। इसके अलावा पत्रकार जावेद अख्तर,अजमत अली,पूर्व जिला पंचायत सदस्य नसीम गुड्डू,तौकीर कर्रार,वसीकुर्रहमान,अबूजर सनम अंसारी,अखिलेश चंद्र शास्त्री,परवेज जलील किदवई,राकेश गुप्ता,नादिम बाराबंकवी,तौसीफ अहमद आदि ने खिराजे अकीदत पेश।।

🕔tanveer ahmad

13-06-2023-


बाराबंकी - कस्बा फतेहपुर की सरजमीन से निकलकर पूरे हिंदुस्तान मे अपने कलाम से बाराबंकी जिले का नाम रोशन करने वाले शायर डॉक्टर तौसीफ फतेहपुरी को उनकी पहली बरसी...

Read Full Article
योध्या मे लाभान्वित किये गए लाभार्थि

योध्या मे लाभान्वित किये गए लाभार्थि139

👤13-06-2023-


प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी ) के अंतर्गत जनपद अयोध्या मे लाभान्वित किये गए लाभार्थियों कि सोशल ऑडिट क्षेत्रीय नगर एवं पर्यावरण अध्ययन केंद्र (RCUES) लखनऊ द्वारा आयोजित किया गया जिसमे योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2018-19, 2019-20, 2020-21 मे डी.पी.आर के लाभार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमे सोशल ऑडिट कमेटी में संयुक्त निदेशक श्रीमती अजुली मिश्रा, सोशल ऑडिट सलाहकार, श्री मनीष कुमार सिंह, श्री अभिषेक शर्मा, द्वारा क्षेत्र में तीनो वित्तीय वर्षों में निर्मित आवासों का विभिन्न वार्डों में निरीक्षण किया गया तथा लाभार्थियों से योजना के बारे मे जानकारी प्राप्त कि गयी कि किस प्रकार से योजना के बारे मे पता लगा और कैसे आपको लाभ प्राप्त हुआ, कितनी धनराशि मिली, आपसे किसी ने कोई उत्कोक्ष /धनराशि की मांग तो नहीं की एवं यह सुनिश्चित किया गया कि लाभार्थियों को सरकार की अन्य महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ मिला है कि नहीं,   इसके बाद कमेटी के द्वारा  विकास भवन सभागार में लाभार्थियों के बैठक की गयी जिसमें लाभार्थियों के शिकायतों का निस्तारण किया गया एंव कमेटी द्वारा पूछे गये सवालों का श्री यामिनी रंजन परियोजना अधिकारी डूडा, अयोध्या द्वारा जवाब दिया गया 
उक्त कार्यक्रम मे मा० पार्सद श्री चंदन सिंह, मो0 सूफियान,   परियोजना अधिकारी श्री यामिनी रंजन, सुश्री गरिमा सरोज शहर मिशन प्रबन्‍धक, सिविल इंजीनियर डूडा श्री आशुतोष गुप्ता, एवं NGO  से आये प्रतिनिधि, एसएचजी की महिलायें, समस्त सर्वेयर/जे0ई0 और योजना के लाभार्थी उपस्थित रहे।

🕔तुफैल अहमद

13-06-2023-



प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी ) के अंतर्गत जनपद अयोध्या मे लाभान्वित किये गए लाभार्थियों कि सोशल ऑडिट क्षेत्रीय नगर एवं पर्यावरण अध्ययन केंद्र (RCUES) लखनऊ द्वारा...

Read Full Article
इमाम की शहादत पर हुई मजलिस ताबूत हुआ बरामद

इमाम की शहादत पर हुई मजलिस ताबूत हुआ बरामद822

👤13-06-2023-

लखनऊ। बसिलसिला ए  शहादत हजरत इमामे अली रज़ा  अलैहिस्सलाम।साले हाय गुज़िशता की तरह, इस साल भी शहर की मशहूर हो मारूफ अंजुमन  दस्त ए  हुसैनी, के जेरे एहतिमाम और कमेटी इमामे रजा(अ.स) के जेरे इनतिजाम, शबे शहादत मस्जिद लाल कोठी में एक मजलिस का एहतिमाम  किया गया।मजलिस का आगाज़ तिलावते कलाम ए पाक से हुआ।उसके फौरन बाद मौलाना सैय्यद गुलाम हुसैन सदफ जौनपुरी ने मजलिस को खिताब  किया। मजलिस को खिताब करते हुए मौलाना ने इमाम की फजीलत और अजमत बयान करते हुए। इमाम के मसायब बयान किए, जिसको सुन कर अकीदत मंद बेकरार हो गए।बाद मजलिस मस्जिद से शबीहे ताबूत इमामे रज़ा(अ.स)बरामद हो कर रौज़ा ए  काजमैन ले जाया गया। जुलूस में अंजुमन नौहा ख्वानी वा सीना जनी करती हुई चल रही थी।

🕔tanveer ahmad

13-06-2023-


लखनऊ। बसिलसिला ए  शहादत हजरत इमामे अली रज़ा  अलैहिस्सलाम।साले हाय गुज़िशता की तरह, इस साल भी शहर की मशहूर हो मारूफ अंजुमन  दस्त ए  हुसैनी, के जेरे एहतिमाम और...

Read Full Article
आदित्य ठाकरे महाराष्ट्र के चर्चित युवा नेता,पर्यावरण प्रेमी व चिंतक हैं - मनोज विद्रोही

आदित्य ठाकरे महाराष्ट्र के चर्चित युवा नेता,पर्यावरण प्रेमी व चिंतक हैं - मनोज विद्रोही225

👤13-06-2023-

बाराबंकी - शिवसैनिकों ने आज पार्टी के जिला मुख्यालय सोमैया नगर पर पार्टी की युवा शाखा युवासेना के राष्ट्रीय प्रमुख एवं महाराष्ट्र सरकार के पूर्व पर्यावरण व राज्य शिष्टाचार मंत्री आदित्य ठाकरे का 33वां जन्म दिवस मनाया गया। इस मौके पर आदित्य ठाकरे के चित्र पर तिलक कर मिष्ठान वितरित कर हर्ष प्रकट किया गया तथा श्री ठाकरे के लिये मंगल कामनाएं की।
इस अवसर पर शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे के जिला प्रमुख मनोज विद्रोही ने कहाकि आदित्य ठाकरे महाराष्ट्र के चर्चित युवा नेता हैं और पर्यावरण प्रेमी व चिंतक है जिनकी ख्याति अंतरराष्ट्रीय स्तर पर है और  आदित्य ठाकरे पार्टी का प्रमुख युवा चेहरा है। आने वाले समय मे उनके कुशल नेतृत्व में पार्टी और गतिवान होगी उनके जन्मदिन पर हम सभी उनके लिये मंगल कामनाएं करते है एवं उनके दीर्घायु होने की प्रार्थना करते हैं
कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से पार्टी जिला वरिष्ठ उप प्रमुख कमलेश सिंह चौहान, जिला उप प्रमुख दीपू बाल्मीकि उर्फ पंडित जी,रोजन अली ,रिंकू शिल्पकार, सत्यदीप त्रिपाठी सहित दर्जनों शिवसैनिक उपस्थित रहे।

🕔फहीम सिद्दीकी

13-06-2023-


बाराबंकी - शिवसैनिकों ने आज पार्टी के जिला मुख्यालय सोमैया नगर पर पार्टी की युवा शाखा युवासेना के राष्ट्रीय प्रमुख एवं महाराष्ट्र सरकार के पूर्व पर्यावरण व राज्य...

Read Full Article
मजबूत संगठन एवं समर्पित कार्यकर्ताओं के दम पर सपा रचेगी नया इतिहास

मजबूत संगठन एवं समर्पित कार्यकर्ताओं के दम पर सपा रचेगी नया इतिहास 193

👤12-06-2023-

गौरीगंज स्थित कल्याणम मैरिज लॉन में लोकसभा प्रभारी पूर्व एम एल सी सुनील सिंह यादव साजन ने की बूथ व सेक्टर कमेटियों की समीक्षा,भरा सपाइयों में जोश।
अमेठी/स्थानीय कस्बा स्थित कल्याणम मैरिज लॉन में सोमवार को गौरीगंज विधान सभा क्षेत्र के बूथ व सेक्टर प्रभारियों का सम्मेलन जिला अध्यक्ष राम उदित यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुआ ।सम्मेलन में मुख्य अतिथि लोक सभा क्षेत्र अमेठी के प्रभारी पूर्व एमएलसी सुनील सिंह यादव साजन व विशिष्ठ अतिथि पूर्व मंत्री मुनीर अहमद शामिल हुए। 
सम्मेलन में वक्ताओं ने आगामी चुनावों को दृष्टिगत रखते हुए बूथ स्तर पर संगठन की मजबूती पर चर्चा हुई ।समाजवादी पार्टी के विधान सभा स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी व मुख्य अतिथि पूर्व विधान परिषद सदस्य सुनील सिंह यादव साजन ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी व प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार अपने कार्यकाल में जमीन पर कोई कार्य नहीं किया है।भाजपा सिर्फ सिर्फ झूठे वादे व दावे कर जनता को गुमराह करके सत्ता पर काबिज है।समाज के सभी वर्गों को छला जा रहा है।
2024 के चुनाव तैयारियों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि गांव गांव स्तर पर मजबूत संगठन व समर्पित कार्यकर्ताओं के दम समाजवादी पार्टी नया इतिहास रचेगी। उन्होंने स्थानीय सांसद स्मृति ईरानी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनसे विकास व क्षेत्र की समस्याओं पर सवाल करना भी मुश्किल हो गया है।पूर्व मंत्री मुनीर अहमद ने कहा कि सेक्टर व बूथ स्तरीय कमेटी का गठन अत्यंत सावधानी के साथ मजबूत संगठन बनाना है।कार्यक्रम के संयोजक स्थानीय सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि राजनीति में बड़ा दिल करते हुए जनता की सेवा करना उनका उद्देश्य रहा है।कार्यकर्ताओं के हित व उन पर किसी भी तरह के उत्पीड़न को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे।उन्होंने कहा पार्टी मुखिया का निर्देश व निर्णय सर्वोपरि है लिए l
कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए सपा के वरिष्ठ नेता पूर्व सपा जिलाध्यक्ष प्रियंक हरि विजय त्रिपाठी "धीरू" ने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ है हमारा बूथ जितना मजबूत होगा संगठन उतना ही मजबूत होगा।सपा जिलाध्यक्ष राम उदित यादव ने बूथ कमेटियों एवं सेक्टर कमेटियों में निष्ठावान लोगों एवं सभी वर्गों के लोगों को जोड़ने पर बल दिया।कार्यक्रम को पूर्व जिलाध्यक्ष छोटेलाल यादव, सत्य नारायण यादव, शहला शाहिद, विधान सभा क्षेत्र अध्यक्ष एडवोकेट गिरीश यादव ,तुफैल खान ,बृजेश मिश्र, रसूल बक्स राइन, शैलेन्द्र सिंह राजा सिंह, विजय यादव आदि द्वारा सम्बोधित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन डा0 अरशद अहमद एडवोकेट ने किया।कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख उमेश सिंह, डीडीसी धर्मेश धोबी, हाजी सुलतान सिद्दीकी, डीडीसी राम सुफल पासी,  ब्लॉक प्रमुख दिनेश सिंह पप्पू, मोहम्मद अमीन, जीत बहादुर यादव, शैलेंद्र सिंह राजा सिंह, घनश्याम सिंह एवं विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर एवं बूथ स्तरीय कार्यकर्ता मौजूद रहे।

🕔वसीम/रमेश गुप्ता विशु

12-06-2023-


गौरीगंज स्थित कल्याणम मैरिज लॉन में लोकसभा प्रभारी पूर्व एम एल सी सुनील सिंह यादव साजन ने की बूथ व सेक्टर कमेटियों की समीक्षा,भरा सपाइयों में जोश।
अमेठी/स्थानीय...

Read Full Article
संस्था प्रबंधक ने प्रभारी निरीक्षक से मुलाकात कर की सामाजिक विषयों पर चर्चा

संस्था प्रबंधक ने प्रभारी निरीक्षक से मुलाकात कर की सामाजिक विषयों पर चर्चा93

👤12-06-2023-

इन्हौना अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के प्रबंधक पी के तिवारी जो कि यथासंभव सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक, खेल, शिक्षा, कृषि एवं चिकित्सा संबंधी सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान देते रहते हैं और प्रबुद्ध जनों से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त करते रहते हैं जिससे समाज उन्हें सम्मानित दृष्टि से देखता है वहीं उसी क्रम में थाना इन्हौना पहुंचकर प्रभारी निरीक्षक कंचन सिंह से मुलाकात कर सामाजिक विषयों पर चर्चा की एवं संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि द्वारा कराए जा रहे कार्यों से अवगत कराया, बताते चलें कि समाजसेवी पी के तिवारी ने कोरोना काल में उत्कृष्ट योगदान दिया था जिससे प्रेरित होकर तत्कालीन मुख्य चिकित्साधिकारी अमेठी सहित कई अधिकारियों एवं प्रबुद्ध जनों ने उन्हें कोरोना योद्धा सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया था तभी से समाजसेवी पी के तिवारी समाज के प्रति उत्कृष्ट योगदान देते रहते हैं समाजसेवी पी के तिवारी ने संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि बतौर प्रबंधक कंचन सिंह को श्री राधा कृष्ण प्रतिमा भेंट किया वहीं कंचन सिंह ने कहा कि संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि द्वारा कराए जा रहे कार्य समाज के प्रति गौरवपूर्ण है वहीं समाजसेवी पी के तिवारी ने कहा कि वह प्रबुद्ध जनों के सहयोग एवं मार्गदर्शन से भविष्य में और भी बेहतर से बेहतरीन करने की कोशिश करेंगे और समाज के प्रति समर्पित रहेंगे।

🕔असद हुसैन

12-06-2023-


इन्हौना अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी...

Read Full Article
नहर विभाग का माइनर भू माफिया ने पाटकर बिना लेआउट नक्शा स्वीकृति शुरू की प्लाटिंग

नहर विभाग का माइनर भू माफिया ने पाटकर बिना लेआउट नक्शा स्वीकृति शुरू की प्लाटिंग671

👤12-06-2023-

उन्नाव।जिस तरह से जिला अधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे और एसडीएम सदर अंकित शुक्ला भूमाफियाओं की कमरतोड़ ने की कार्यवाही तेज करते जा रहे हैं उतने ही भूमाफिया बेखौफ होकर बिना अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य बढ़ाते जा रहे हैं वही मुख्य माइनर को पाट कर प्लाटिंग कार्य प्रारंभ कर दिया जिसका नजारा ग्राम अब्बापुर माइनर पर देखा जा सकता हैं।आप लोगों को बताते चलें कि सदर तहसील अंतर्गत राजेपुर झाल से निकला अब्बासपुर माइनर पर मध्य बीच में प्रापर्टी डीलर बताया जाता है की ग्राम दोस्ती नगर निवासी पवन तिवार पुत्र पुत्तन तिवारी का माइनर पर से जाने में बाई ओर है जिसको ब्याज पर 1 लाख 20 हजार रुपए पर रखा था जो मूल धन और ब्याज नही चुकाने पर कुछ शेष धन देकर लिखवा लिया जिसकी बिना मानचित्र यूडीए से स्वीकृति के प्लाटिंग कार्य शुरू कर दिया जबकि माइनर पाटने की जानकारी नहर विभाग के अभियंता को हुई तो मौके पर पहुंच कर माइनर पाटने वाले स्थान को खाली करने का आदेश दिया था लेकिन अवैध धन की हुई  गुणा गणित होने के बाद नहर विभाग के जिम्मेदार भी मुंह फेर कर बैठ गए है जिस भूमि पर प्लाटिंग कार्य किया जा रहा हैं वह खेतिहर भूमि है जिसका 143 भी नही कराया गया है जबकि प्लाटिंग कार्य कराने से पहले लेआउट नक्शा यूडीए से स्वीकृति करवाकर उसका कर भी चुकाना होता है अवैध रूप से प्लाटिंग करके सरकार राजस्व में लाखो रुपए का चूना लगाते ही है साथ इनकम टैक्स की भी चोरी करते हैं जो काले धन को व्हाइट कर लेते हैं ऐसे में देखने वाली बात यह होगी बाबा जी का सपना भू माफियाओं पर अंकुश लगाने की पूरी होगी यह नहीं फिलहाल एसडीएम सदर अंकित शुक्ला ने बताया यदि ऐसा कोई मामला संज्ञान में आयेगा तो कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

🕔राजेश कुमार

12-06-2023-


उन्नाव।जिस तरह से जिला अधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे और एसडीएम सदर अंकित शुक्ला भूमाफियाओं की कमरतोड़ ने की कार्यवाही तेज करते जा रहे हैं उतने ही भूमाफिया बेखौफ...

Read Full Article
स्लोगन रायटिंग प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

स्लोगन रायटिंग प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया791

👤12-06-2023-

नवाबगंज उन्नाव, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के मार्गदर्शन में जी-20 के अंतर्गत जन सहभागिता कार्यक्रम के तहत जन शिक्षण संस्थान, उन्नाव द्वारा आज ग्राम अलगनगढ़ नवाबगंज उन्नाव में  एक स्लोगन रायटिंग प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके व प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं लड़कियों व महिलाओं ने प्रतिभाग किया ।
इस कार्यक्रम में जन भागीदारी, जी20 के संबंध में व स्वरोजगार कर स्वयं व पारिवारिक आय वृद्धि में सहयोग करना तथा आत्म निर्भर होकर खुद की पहचान बनाना । प्रशिक्षणार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम में नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन द्वारा आत्मनिर्भर भारत पर भी चर्चा की गयी। संस्थान की कार्यक्रम अधिकारी क्षमा दीक्षित ने महिलाओं को जागरूक व आत्मनिर्भर बनने की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षित व सशक्त महिला ही विकास की धुरी है, तथा उक्त ग्राम की महिलाओं ने बताया कि वह लोग समूह बनाकर अपनी बचत को नियमित रूप से पास के ही बैंक में जमा कराते हैं व जिस किसी को भी ज़रूरत होती है उसको अति न्यून ब्याज पर दिया भी जाता है जिससे समूह की आय बढ़ती रहती है ।
संस्थान की कार्यक्रम अधिकारी क्षमा दीक्षित ने समूह की महिलाओं को धूपबत्ती, अगरबत्ती एवं मोमबत्ती निमार्ण कर अपनी आय को बढ़ाने के लिए भी ज़ोर दिया ।
उक्त अवसर पर संस्थान की कार्यक्रम अधिकारी क्षमा दीक्षित, फील्ड एसोसियेट रवि प्रकाश भारती, प्रशिक्षिका भारती देवी सहित लगभग 49 लोगों ने प्रतिभाग किया।

🕔राजेश कुमार

12-06-2023-


नवाबगंज उन्नाव, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के मार्गदर्शन में जी-20 के अंतर्गत जन सहभागिता...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article