Back to homepage

Latest News

आबकारी विभाग व स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में 209 लीटर अवैध शराब बरामद,तीन व्यक्ति गिरफ्तार

आबकारी विभाग व स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में 209 लीटर अवैध शराब बरामद,तीन व्यक्ति गिरफ्तार595

👤10-06-2023-

 उन्नाव। आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीना के निर्देशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में तहसील सदर आबकारी निरीक्षक सदर कुलदीप बहादुर सिंह मय हमराह एवं स्थानीय पुलिस थाना दही उन्नाव की संयुक्त कार्यवाही में रमेश पुत्र मुन्नू लाल लोधी उम्र करीब 48 वर्ष निवासी शिवनगर थाना दही जनपद उन्नाव  वर्कशाप मोड़ से दीवाना ब्रांड के 20 अदद अवैध पौव्वों के साथ गिरफ्तार कर आबकारी की सुसंगत धाराओं में थाना दही में अभियोग पंजीकृत कराते हुए जेल भेजने की कार्यवाही की गयी। एक अन्य मामले में स्थानीय पुलिस थाना दही उन्नाव के साथ संयुक्त कार्यवाही में शिवम सिंह पुत्र जनमेजय सिंह उम्र करीब 25 वर्ष निवासी म. न. 859/1 निवासी शिवनगर थाना दही को सोना पैलेस से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर आबकारी की सुसंगत धाराओं में थाना दही उन्नाव में अभियोग पंजीकृत कराते हुए जेल भेजने की कार्यवाही की गयी।
तहसील पुरवा आबकारी निरीक्षक राजेश प्रताप सिंह मय हमराह, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 5 बीघापुर प्रदीप कुमार मौर्य  व  स्थानीय पुलिस स्टाफ थाना मौरावां  के साथ तहसील पुरवा के अंतर्गत संदिग्ध ग्राम चित्ताखेडा कटरा चेतरचेतराय, में  एकबारगी दबिश देते हुए 01अभियुक्ता को 100 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ  गिरफ्तार किया गया साथ ही 02 भट्ठियों के साथ लगभग 300 किलो महुआ लहन को भी मौके पर ही नष्ट किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्ता । मुन्नी देवी पत्नी स्व मंहगू
निवासी छोटी गौरी थाना मौरावां को गिरफ्तार करते हुए थाना मौरावां जनपद उन्नाव में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं  में अभियोग पंजीकृत कराया गया।तहसील हसनगंज आबकारी निरीक्षक हसनगंज कुमार गौरव सिंह मय हमराह द्वारा ग्राम कुशुम्भी थाना अजगैन में दबिश के दौरान 2 अभियोग पंजीकृत करते हुए 45 लीटर अवैध शराब बरामद की गयी।
तहसील बीघापुर आबकारी निरीक्षक बीघापुर प्रदीप कुमार मौर्या मय हमराह द्वारा ग्राम नेवती थाना बिहार में दबिश के दौरान 1 अभियोग पंजीकृत करते हुए 40 लीटर अवैध शराब बरामद की गयी।

🕔राजेश कुमार

10-06-2023-


 उन्नाव। आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर...

Read Full Article
अयोध्या नया घाट पर नहा रहा किशोर डूबा

अयोध्या नया घाट पर नहा रहा किशोर डूबा935

👤08-06-2023-


मिल्कीपुर (अयोध्या)।थाना इनायतनगर के चौकी क्षेत्र बारुन बाजार अंतर्गत कर्मडांडा पिपरी गांव निवासी एक किशोर अपने एक साथी के साथ अयोध्या नया घाट स्नान करने गया था जहां नहाते वक्त वह डूब गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनो किशोर नितिन दुबे (16) पुत्र शशिविंद दुबे एवं सुमित पुत्र दुर्गा दुबे निवासी कर्मडांडा पिपरी सुबह घर से अयोध्या नया घाट के लिए निकले थे जहां लगभग साढ़े ग्यारह बजे नया घाट पर नहाते वक्त नितिन डूब गया। डूबने की खबर जैसे ही किशोर के गांव पहुंची परिजनों और गांव वालों में कोहराम मच गया। किशोर के डूबने की जानकारी होने पर नया घाट पर मौजूद जल पुलिस ने राहत और बचाव कार्य करते हुए नितिन को ढूंढने का दिन भर भरसक प्रयास किया और शाम हो जाने पर जल पुलिस ने बचाव कार्य रोक दिया।अब दूसरे दिन सुबह जल पुलिस पुनः ढूंढने का कार्य शुरू करेगी।

🕔tanveer ahmad

08-06-2023-



मिल्कीपुर (अयोध्या)।थाना इनायतनगर के चौकी क्षेत्र बारुन बाजार अंतर्गत कर्मडांडा पिपरी गांव निवासी एक किशोर अपने एक साथी के साथ अयोध्या नया घाट स्नान करने...

Read Full Article
संस्था प्रबंधक ने प्रबुद्ध जनों से मुलाकात कर की सामाजिक विषयों पर चर्चा

संस्था प्रबंधक ने प्रबुद्ध जनों से मुलाकात कर की सामाजिक विषयों पर चर्चा2

👤08-06-2023-

बाजार शुक्ल अमेठी, ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के प्रबंधक पी के तिवारी जो कि अपनी कुशल कार्यशैली एवं निस्वार्थ भावना से यथासंभव सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक, खेल, शिक्षा, कृषि एवं चिकित्सा संबंधी सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान देते रहते हैं और प्रबुद्ध जनों से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त करते रहते हैं जिससे समाज उन्हें सम्मानित दृष्टि से देखता है वहीं उसी क्रम में ग्राम पंचायत शिवली पहुंचकर प्रतिष्ठित व्यक्तित्व के धनी अम्बिका प्रसाद शुक्ला से मुलाकात कर सामाजिक विषयों पर चर्चा हुई और उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया एवं संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि बतौर प्रबंधक श्री राधा कृष्ण प्रतिमा भेंट कर आशीर्वाद लिया उक्त अवसर पर धर्मेंद्र शुक्ला भी उपस्थित रहे, तत्पश्चात ग्राम पंचायत विकास खण्ड बाजार शुक्ल अमेठी अन्तर्गत ग्राम पंचायत मांंझगांव  पहुंचकर प्रधान जय सिंह से मुलाकात कर सामाजिक विषयों पर चर्चा की एवं संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि बतौर प्रबंधक श्री राधा कृष्ण प्रतिमा भेंट किया उसके बाद सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय पूरे कन्हयी लोनिया शाहगढ़ में कार्यरत रजनीकांत शुक्ला से मुलाकात कर सामाजिक एवं शिक्षा संबंधी विषयों पर चर्चा हुई एवं शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने हेतु उन्हें संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि बतौर प्रबंधक श्री राधा कृष्ण प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया और कहा कि वह प्रबुद्ध जनों के सहयोग एवं मार्गदर्शन से भविष्य में और भी बेहतर से बेहतरीन करने की कोशिश करेंगे और समाज के प्रति समर्पित रहेंगे।

🕔असद हुसैन

08-06-2023-


बाजार शुक्ल अमेठी, ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के प्रबंधक पी के तिवारी जो कि अपनी कुशल कार्यशैली एवं...

Read Full Article
अयोध्या के किसानों का जत्था हरिद्वार रवाना

अयोध्या के किसानों का जत्था हरिद्वार रवाना891

👤08-06-2023-

मिल्कीपुर(अयोध्या)। थाना इनायतनगर के पटखौली बाजार स्थित नव भारतीय किसान संगठन अराजनैतिक के जिला कार्यालय से जिला अध्यक्ष शिव शंकर मिश्रा के नेतृत्व में दर्जनों किसान हरिद्वार में आयोजित दो दिवसीय चिंतन शिविर एवं राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने के लिए रवाना हुए। नव भारतीय किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्मल शुक्ला एवं प्रदेश अध्यक्ष अनीश फतेहपुरी की अगुवाई में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन एवं चिंतन शिविर में पूरे देश से बड़ी संख्या में किसान हरिद्वार में इकट्ठा हो रहे हैं जहां वे गंगा में पवित्र स्नान के उपरांत चिंतन शिविर में हिस्सा लेंगे।अयोध्या जनपद से हिस्सा लेने वाले किसानों में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष शिव शंकर मिश्रा,महिला जिला अध्यक्ष चिंतामणि मिश्रा, अंग्रेजी मिल्कीपुर ब्लॉक अध्यक्ष महेश शर्मा,अमानीगंज ब्लाक अध्यक्ष मुरारी लाल,ननकू प्रजापति,नीरज यादव, अजय,नागेश्वर,उषा देवी,मनीषा,श्याम कला,अग्नि देवी, अनित कुमार, राकेश कुमार,अजय कुमार,दीपचंद्र, फूलमती,अनिल कुमार,रघुराज समेत दर्जनों किसान हरिद्वार रवाना हुए।

🕔tanveer ahmad

08-06-2023-


मिल्कीपुर(अयोध्या)। थाना इनायतनगर के पटखौली बाजार स्थित नव भारतीय किसान संगठन अराजनैतिक के जिला कार्यालय से जिला अध्यक्ष शिव शंकर मिश्रा के नेतृत्व में दर्जनों...

Read Full Article
बी बी ए द्वारा नाबालिग बच्चों को बचाया गया, दो आरोपी गिरफतार

बी बी ए द्वारा नाबालिग बच्चों को बचाया गया, दो आरोपी गिरफतार579

👤08-06-2023-

लखनऊ। बचपन बचाओ आंदोलन बीबीए द्वारा सूचना दी गई कि आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 15707 से कटिहार जिला बिहार से 15 बच्चों को बाल श्रम करवाने के लिए अमृतसर ले जाया जा रहा है।सूचना प्राप्त होने पर बचपन बचाओ आंदोलन से सहायक परियोजना अधिकारी कृष्ण शर्मा व ललित कुमार द्वारा चाइल्डलाइन  निदेशक संगीता शर्मा को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर टीम को उचित कार्यवाही का निर्देश दिया ।  चाइल्ड लाइन लखनऊ ,चाइल्ड लाइन रेलवे, एएचटीयू, आरपीएफ ,जीआरपी, की संयुक्त टीम द्वारा बच्चों का रेस्क्यू किया गया।जिससे पूछताछ में बताया कि सभी बच्चों को शिवम कुमार 
निवासी पूर्णिया बिहार  व दिलीप मधेपुरा, बिहार निवासी द्वारा सभी बच्चों को काम करवाने के लिए अमृतसर, जलेधर, ले जाया जा रहा था। लेकिन सतर्क पुलिस बल व टीम के सहयोग से 11 नाबालिक बच्चों को बचाया गया।संयुक्त टीम में बचपन बचाओ आंदोलन के सहायक परियोजना अधिकारी कृष्णा शर्मा,आरपीएफ निरीक्षक सुरेश कुमार, उपनिरीक्षक ए.पी. जडेजा,जीआरपी के उप निरीक्षक सुरेश चंद यादव,कांस्टेबल सुनील कुमार ,एएचटीयू के निरीक्षक सोहैल अहमद, अमर बहादुर कांस्टेबल विक्की कुमार, शाहिद, चाइल्डलाइन  कोऑर्डिनेटर, विजय पाठक, विजेंद्र शर्मा ,सौरभ सिंह, सुनील कृष्ण त्रिपाठी, रेलवे चाइल्ड लाइन से योगेश ,जितेंद्र , अजहर व शिवम कुमार टीम सदस्य के साथ स्वयंसेवक तुषार, जानवी मौजूद रहे।
बच्चों को बाल श्रम के लिए ले जाने वाले दोनों आरोपियों को बाल श्रम निषेध अधिनियम के तहत  गिरफतार किया गया है।

🕔tanveer ahmad

08-06-2023-


लखनऊ। बचपन बचाओ आंदोलन बीबीए द्वारा सूचना दी गई कि आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 15707 से कटिहार जिला बिहार से 15 बच्चों को बाल श्रम करवाने के लिए अमृतसर ले जाया...

Read Full Article
अमृत सरोवर बनने से क्या लाभ है, जब उसमें पानी ही नहीं

अमृत सरोवर बनने से क्या लाभ है, जब उसमें पानी ही नहीं699

👤08-06-2023-

 सोहावल अयोध्या- भीषण गर्मी एवं लूं से पूरा जनपद  जनजीवन परेशानी में है तालाब पोखरा जगह-जगह सूख गए हैं पक्षियों जानवरों के पानी पीने की गंभीर समस्या है भाजपा नमामि गंगे की जिला संयोजक ब्रिजेश त्रिपाठी ने जिलाधिकारी से मांग की है की शीघ्र तालाब एवं पोखरों में पानी भरवारा जाए जिससे पक्षियों जानवरों के साथ साथ आमजन को समस्याओं का सामना न करना पड़े  बृजेश त्रिपाठी के अनुसार एक और सरकार करोड़ों करोड़ों रुपए खर्च करके प्रत्येक ग्राम पंचायतों में अमृत सरोवर का निर्माण करा रही है जिससे पशु पक्षियों के साथ-साथ मनुष्यों के उपयोग में जल की उपलब्धि बनी रहे. दूसरी ओर सरकार के गैर जिम्मेदार अधिकारी व ग्राम प्रधान तथा ग्राम पंचायत अधिकारी गढ़ तालाबों में पानी नहीं भरवा  रहे हैं जिससे खेतों में काम करने वाले किसानों मजदूरों तथा राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वर्तमान समय में जल की आपूर्ति ना होने से बेसहारा पशु वाह पक्षियों को जी पेयजल संकट से  जूझना पड़ रहा है. त्रिपाठी ने प्रशासन से शीघ्र ही जल आपूर्ति की मांग की है

🕔बृजेश त्रिपाठी

08-06-2023-


 सोहावल अयोध्या- भीषण गर्मी एवं लूं से पूरा जनपद  जनजीवन परेशानी में है तालाब पोखरा जगह-जगह सूख गए हैं पक्षियों जानवरों के पानी पीने की गंभीर समस्या है भाजपा...

Read Full Article
कर्तव्य निष्ठा ईमानदारी वाले अधिकारियो ने अवैध खनन माफियाओं पर लगातार चला रहे कार्यवाही का हंटर

कर्तव्य निष्ठा ईमानदारी वाले अधिकारियो ने अवैध खनन माफियाओं पर लगातार चला रहे कार्यवाही का हंटर727

👤07-06-2023-

एनजीटी से प्रतिबंधित 5 ड्रेजर मशीन एक स्टीमर किया सीज एक पट्टा धारक पर हुई रिपोर्ट दर्ज

वर्षो से खनन माफिया केवल अवैध तरीके से खनन और बालू डैंपिक करता रहता था 

उन्नाव। हिंदी दैनिक लखनऊ का अभिमान में खनन के लिए लागू नियम कानून का खनन माफियाओं द्वारा उल्लंघन की खबर बड़ी ही प्रमुखता से प्रकाशित की गई जिसको जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे और सदर एसडीएम अंकित शुक्ला ने संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही का हंटर परियर घाट पर अवैध तरीके प्रतिबंधित मशीनों से खनन करते तथा खनन पट्टा धारक द्वारा नियम विरुद्ध करते पकड़ा जिसपर मौके से 5ड्रेजर मशीन एक स्टीमर को सीज कराया तथा खनन अधिकारी द्वारा एक पट्टा धारक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।

ज्ञात हो कि परियर घाट पर गैर जनपदीय बाहुबली धनबली खनन माफिया ने कुछ जनपद वासी खनन माफियाओं तथा सूत्रों के अनुसार कुछ राजनेताओं और एक आई ए एस अधिकारी से सांठ गांठ करके एक सैकड़ा बीघा गंगा की रेती का दस वर्षो के लिए कुछ लोगों के नाम से स्वीकृति कर लिया था जिससे हजारों किसानों के परिवार की रोजी रोटी तक छीन गई थी लेकिन धनबली बाहुबली नेताओं और अधिकारी के सामने सभी गरीब किसानों को घुटने टेकना मजबूरी बन गया था जिम्मेदार अधिकारियो से गुणा गणित के सहारे माफिया लगातार खनन नियमावली का तथा लागू सभी नियमों की अर्थी निकाल कर पूर्ण रूप से अवैध तरीके से खनन कार्य करता आ रहा हैं कई बार मीडिया की सुर्खिया बनने पर जिम्मेदारों ने औपचारिकता निभाते हुए छोटी मोटी कार्यवाही करते रहे हैं जबकि एक बार बहुत अधिक सुर्खिया बनी जिसपर मीडिया ने संत सांसद साक्षी महाराज को घेरा तो अवैध रूप खनन माफिया द्वारा डंप की गई कई हजार ट्रक बालू को अधिकारियो द्वारा सीज करना पड़ा था जो आज भी डंप है वर्तमान में हिंदी दैनिक लखनऊ का अभिमान समाचार पत्र ने मिट्टी और बालू के खनन में लागू नियम कानून के साथ अवैध खनन की खबर बड़ी ही प्रमुखता से प्रकाशित किया जिसपर जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे और एसडीएम सदर अंकित शुक्ला ने संज्ञान में लिया जिसके तहत एक मिट्टी और ईंट भट्ठा संचालक माफिया और उसके गुर्गों के विरुद्ध कार्यवाही की थी गत दिवस सबसे बड़े खनन माफिया जो प्रतिदिन हजारों ट्रक अवैध तरीके व प्रतिबंधित मशीनों से मां पतित पावनी तारन हरनी गंगा की छती चीर कर बालू निकल कर बेच रहा था जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम खनन अधिकारी नायब तहसीलदार आदि अधिकारियो ने मौके पर छापा मारी कार्यवाही की जहां एनजीटी से प्रतिबंधित ड्रेजर मशीन एक स्टीमर को पकड़ा जिन्हे सीज किया जांच में एक पट्टा धारक के अवैध कृत में संलिप्त मिला जिसके विरुद्ध खनन अधिकारी ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

🕔राजेश कुमार

07-06-2023-


एनजीटी से प्रतिबंधित 5 ड्रेजर मशीन एक स्टीमर किया सीज एक पट्टा धारक पर हुई रिपोर्ट दर्ज

वर्षो से खनन माफिया केवल अवैध तरीके से खनन और बालू डैंपिक करता...

Read Full Article
जनपद के समस्त धार्मिक स्थलों को सिंगल यूज प्लास्टिक कचरे से मुक्त करने के लिए चलाया गया तीन दिवसीय विशेष स्वच्छता अभियान।

जनपद के समस्त धार्मिक स्थलों को सिंगल यूज प्लास्टिक कचरे से मुक्त करने के लिए चलाया गया तीन दिवसीय विशेष स्वच्छता अभियान।70

👤07-06-2023-

प्रथम चरण में विकासखंड गौरीगंज के ग्राम पंचायत गढ़ामाफी में चलाया गया स्वच्छता अभियान

अमेठी शासन के निर्देशानुसार स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) पंचायतीराज विभाग के जिला पंचायतराज अधिकारी श्रीकान्त यादव ने अवगत कराया है कि 05 जून 2023 को विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में मनाये जाने के तहत प्लास्टिक मुक्त उ0प्र0 की संकल्पना को साकार किये जाने एवं स्वच्छता अभियान के मुख्य उद्देश्य की पूर्ति हेतु विकासखंड गौरीगंज के ग्राम पंचायत गढ़ामाफी में 05 जून 2023 एवं 06 जून 2023 को विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि ग्रामीण सफाई कर्मियों की टोलियों के माध्यम से गॉव में फैले हुए प्लास्टिक कचरे को बोरियों में भरने, मन्दिर परिसर के आसपास के दुकानों में प्रयोग किये जा रहे सिंगल यूज प्लास्टिक को जब्त करने के साथ ग्राम पंचायत की बैठक में ग्राम पंचायत को प्लास्टिक कचरे का प्रयोग न किये जाने की शपथ दिलाये जाने एवं दुकानों में प्लास्टिक बैगों/थैलियों का प्रयोग पाये जाने पर अर्थदण्ड की कार्यवाही की गयी। उन्होंने बताया कि 05 जून 2023 को ग्राम पंचायत में एकत्रित की गयी प्लास्टिक पन्नियों को कुल 60 बोरियों में भरकर उनका वजन कराने पर कुल वजन 1.50 क्विंटल पाया गया, जिसके समुचित निस्तारण की कार्यवाही के तहत ग्राम पंचायत सुजानपुर में निर्मित प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेन्ट सेन्टर (पी0डब्लू0एम0सी0) में एकत्रित प्लास्टिक कचरे का भण्डारण कराया गया है, जहां पर इस कचरे को निर्धारित प्रक्रिया के तहत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनान्तर्गत तैयार की जाने वाले मार्गो में प्रयोग योग्य तैयार किया जायेगा एवं इसकी उपलब्धता लोक निर्माण विभाग अमेठी को उनकी मांग के अनुसार कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि जनपद स्तर पर विकासखंड गौरीगंज के ग्राम पंचायत गढ़ामाफी को अन्य ग्राम पंचायतों हेतु प्रेरक मॉडल के रूप में विकसित करते हुए प्रेरित किया गया कि स्वयं के स्तर पर उपरोक्तानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए एवं एकत्रित की जाने वाली प्लास्टिक कचरे को ग्राम पंचायत स्तर पर निर्मित कराये जा रहे आर0आर0सी0 पर भण्डारण कराते हुए विकास खण्ड स्तर पर निर्मित कराये जा रहे पी0डब्लू0एम0सी0 पर पहुंचाये जाने एवं उनके समुचित निस्तारण की कार्यवाही सुनिश्चित करें। इस क्रम में उन्होंने सर्वप्रथम ग्राम पंचायतों में स्थापित समस्त धार्मिक स्थलों पर सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग वर्जित किये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये कि उक्त अभियान को चरणबद्ध तरीके से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत 07 जुलाई 2023 से जनपद के समस्त धार्मिक स्थलों पर तीन दिवसीय अभियान संचालित करते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक कचरे को एकत्र करते हएु प्लास्टिक मुक्त घोषित करें, ग्राम पंचायतों में बैठक आयोजित करते हुए ग्रामीणों को प्लास्टिक प्रयोग न किये जाने हेतु शपथ दिलाने के साथ धार्मिक स्थलों में सिंगल यूज प्लास्टिक प्रयोग किये जाने पर अर्थदण्ड की कार्यवाही करें तथा एस0एल0डब्लू0एम0 चयनित ग्राम पंचायतों में एस0एल0डब्लू0एम0 मद की धनराशि से एवं अन्य ग्राम पंचायत (एस0एल0डब्लू0एम0 अन्तर्गत चयनित न होने वाली ग्राम पंचायत) में 15वें वित्त आयोग की टाइड ग्रांट से ग्राम पंचायत में मुख्यतः प्लास्टिक बैंक, कचरा पात्र, सोख्ता गडढे का निर्माण कराने कार्यवाही की जाय।

🕔असद हुसैन

07-06-2023-


प्रथम चरण में विकासखंड गौरीगंज के ग्राम पंचायत गढ़ामाफी में चलाया गया स्वच्छता अभियान

अमेठी शासन के निर्देशानुसार स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) पंचायतीराज...

Read Full Article
शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने हेतु सहायक अध्यापक को संस्था प्रबंधक ने किया सम्मानित

शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने हेतु सहायक अध्यापक को संस्था प्रबंधक ने किया सम्मानित669

👤07-06-2023-

बाजार शुक्ल अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के प्रबंधक पी के तिवारी जो कि यथासंभव सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक, खेल, शिक्षा, कृषि एवं चिकित्सा संबंधी सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान देते रहते हैं और प्रबुद्ध जनों से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त करते रहते हैं जिससे समाज उन्हें सम्मानित दृष्टि से देखता है वहीं उसी क्रम में आज माडल प्राथमिक विद्यालय विशम्भर पट्टी में कार्यरत सहायक अध्यापक शिवकुश पाण्डेय से मुलाकात कर सामाजिक एवं शिक्षा संबंधी विषयों पर चर्चा हुई बताते चलें कि पश्चिम देवकली निवासी पाण्डेय शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दे रहे हैं जो कि समाज के लिए बहुत ही गौरवपूर्ण है उनकी कुशल कार्यशैली एवं कर्तव्यनिष्ठा से प्रेरित होकर संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि बतौर प्रबंधक पी के तिवारी ने उन्हें श्री राधा कृष्ण प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की वहीं सहायक अध्यापक ने समाजसेवी संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि द्वारा कराए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए एवं भरोसा जताते हुए यथासंभव सहयोग भी किया और भविष्य में भी यथासंभव सहयोग करने की बात कही वहीं समाजसेवी पी के तिवारी ने कहा कि वह प्रबुद्ध जनों के सहयोग एवं मार्गदर्शन से भविष्य में और भी बेहतर से बेहतरीन करने की कोशिश करेंगे और समाज के प्रति समर्पित रहेंगे।

🕔असद हुसैन

07-06-2023-


बाजार शुक्ल अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार...

Read Full Article
थाना जगदीशपुर पुलिस द्वारा 50 ग्राम स्मैक के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार

थाना जगदीशपुर पुलिस द्वारा 50 ग्राम स्मैक के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार 957

👤07-06-2023-

अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व “नशा मुक्त अमेठी अभियान” के तहत उ0नि0 राजेश कुमार थाना जगदीशपुर मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर 02 अभियुक्तों 1.राहुल कौशल पुत्र देवीदीन निवासी ग्राम रानीगंज थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी, 2.कलीम उर्फ बुम्डली पुत्र मुकीम निवासी ग्राम अब्दुल्ला बाहरपुर थाना बाजार शुक्ल जनपद अमेठी को सुल्तानपुर-लखनऊ राजमार्ग से वारिसगंज मोड़ के पास से समय करीब 08:30am बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 25-25 ग्राम स्मैक कुल 50 ग्राम स्मैक बरामद हुआ । गिरफ्तार अभियुक्तों एवं बरामदगी के संबंध में थाना जगदीशपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

🕔असद हुसैन

07-06-2023-


अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व “नशा मुक्त अमेठी अभियान” के तहत उ0नि0 राजेश कुमार थाना जगदीशपुर मय हमराही द्वारा देखभाल...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article