Back to homepage

Latest News

राजमार्ग पर गौवंशीय मवेशियों का झुंड, गौशालाओं में सन्नाटा

राजमार्ग पर गौवंशीय मवेशियों का झुंड, गौशालाओं में सन्नाटा755

👤12-06-2023-

अधिकारियों की लापरवाही से गौशालाओं में नहीं बंद किए जा रहे मवेशी

अन्ना मवेशियों से किसान परेशान

राजमार्ग पर आए दिन दुर्घटनाओं का कारण बन रहे अन्ना मावेशी

नवाबगंज - उन्नाव। एक ओर जहां सरकार द्वारा गांव गौवंशीय मवेशियों के लिए गौशालाओं का निर्माण करा कर लाखों रुपए खर्च किए जा रहे हैं,वही अधिकारियों की लापरवाही के चलते गौशाला सिर्फ शोपीस बने हुए हैं।और 
गौवंशी मवेशी राजमार्ग पर नजर आ रहे हैं।जो आए दिन दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं।
       उल्लेखनीय हो कि प्रदेश में सत्तारूढ़ योगी सरकार द्वारा गौवंश मवेशियों के लिए लगभग हर ग्राम पंचायत और कस्बे में गौशाला का निर्माण कराया गया है।शायद सरकार की मंशा है कि मवेशियों को गौशालाओं में बंद कराया जाए जिससे किसानों की फसलों को बर्बाद न करें और प्रत्येक गौशाला के लिए सरकार द्वारा बजट भी जारी किया जाता है, जिससे गौशाला में बंद मवेशियों को चारा और पानी की व्यवस्था हो सके लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के चलते गौशालाओं में सन्नाटा पसर रहा है।और अन्ना मवेशी राजमार्ग नजर आ रहे हैं, इन मवेशियों से टकराकर यहां आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है वहीं भारी वाहनों से टक्कर लगने के बाद  मवेशियों की मौत भी हो रही है,वही यह मवेशियों का झुंड खेतों पर पहुंचकर किसानों की फसलों को भी बर्बाद कर रहा है,लेकिन इस ओर कोई भी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे जबकि राजमार्ग पर यदि नजर डाली जाए तो नवाबगंज बाईपास और अजगैन कोतवाली के सामने सैकड़ों की तादाद में गौवंशी मवेशियों का झुंड रात के समय बैठा हुआ दिख जाएगा और इस राजमार्ग से दर्जनों अधिकारी व बड़े नेता भी निकलते हैं जिनकी नजर पढ़ने के बाद भी वह नजरअंदाज कर देते हैं क्षेत्रीय लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है, कि अन्ना मवेशियों को गौशाला में बंद कराया जाए जिससे वह जहां किसानों की फसलें ना बर्बाद करें वही मार्ग पर दुर्घटनाओं का कारण भी ना बने।

🕔राजेश कुमार

12-06-2023-


अधिकारियों की लापरवाही से गौशालाओं में नहीं बंद किए जा रहे मवेशी

अन्ना मवेशियों से किसान परेशान

राजमार्ग पर आए दिन दुर्घटनाओं का कारण...

Read Full Article
पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप ने किया फाइनल मैच का उदघाटन

पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप ने किया फाइनल मैच का उदघाटन 672

👤12-06-2023-

बालाजी किक्रेट क्लब ने एस एस क्रिकेट क्लब को फाइनल में हराया -

बाराबंकी - स्थानीय के डी सिंह बाबू स्टेडियम में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा जिला ओपन समर क्रिकेट चैंपियनशिप का  फाइनल मुकाबला बालाजी क्रिकेट क्लब और एस एस क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। मैच का उदघाटन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह  गोप के द्वारा किया गया। टॉस जीतकर बालाजी क्रिकेट क्लब के कप्तान सत्यम अवस्थी ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए बालाजी की तरफ से प्रकाश मिश्रा 27 कुलदीप चौहान 60 सम्राट तिवारी के 35 रनों के बदौलत टीम ने 165 रन  रखा एसएस क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए मुकेश एक शिवम यादव एक वेदांत तिवारी व सचिन को एक-एक विकेट मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी एस एस क्रिकेट अकादमी की टीम मात्र 120 रन पर ही ऑल आउट हो गई टीम की तरफ से सर्वाधिक स्कोर संजीत तिवारी 19 आकर्ष परिहार 19 व सचिन सिंह ने 28 रनों का योगदान दिया 12 बालाजी क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए कुलदीप चौहान 4 सत्यम अवस्थी ने तीन तुषार वर्मा को दो विकेट प्राप्त हुए इस प्रकार बालाजी क्रिकेट क्लब ने यह मैच 45 रनों से जीत लिया है।विजेता और उप विजेता टीम को पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप ने ट्राफी देकर सम्मानित किया।और सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया गया।क्रिकेट एसोसिएशन के जिम्मेदारों ने आए हुए सभी मेहमानों का बैच लगाकर स्वागत किया।
इस मौके पर मौजूद लोगों में पूर्व विधायक राम गोपाल रावत, अख्तर अजीज खां, डा अहमद जावेद चौधरी,परवेज अहमद, सैफ मुख्तार सद्दू, इन्तिखाब आलम नोमानी,हशमत अली गुड्डू,नसीम कीर्ति, तारिक जिलानी,अंकुर माथुर,मोहम्मद आसिफ, सद्दन भाई,वीरेंद्र यादव, जमीरूल हसन,दानिश सिद्दीकी,वीरेंद्र मौर्य प्रधान,संतोष रावत, अनस उल्लाह किदवई, अजय वर्मा अज्जी,एवं सैकड़ों खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

🕔फहीम सिद्दीकी

12-06-2023-


बालाजी किक्रेट क्लब ने एस एस क्रिकेट क्लब को फाइनल में हराया -

बाराबंकी - स्थानीय के डी सिंह बाबू स्टेडियम में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा जिला...

Read Full Article
पुलिस कार्यालय सभागार गौरीगंज में सैनिक सम्मेलन व अपराध गोष्ठी का किया गया आयोजन

पुलिस कार्यालय सभागार गौरीगंज में सैनिक सम्मेलन व अपराध गोष्ठी का किया गया आयोजन434

👤10-06-2023-

गौरीगंज अमेठी पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा पुलिस कार्यालय सभागार गौरीगंज में जनपद के समस्त थानों के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष के साथ सैनिक सम्मेलन, अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया । सैनिक सम्मेलन में जनपद के थानों से आये हुए पुलिस कर्मचारीगण की समस्याओं को सुनकर उनके निराकरण हेतु संबंधित को आवश्यक आदेश-निर्देश दिए गए । अपराध गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी त्यौहारों/मेलो के दौरान सर्तक दृष्टि रखने व अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु पाबन्दी की कार्यवाही, गुण्डा, जिलाबदर एवं हिस्ट्रीशीटर आदि पर सतर्क दृष्टि रखने, महिला संबन्धी अपराधों की रोकथाम व अभियान चलाकर अपराधियों की गिरफ्तारी तथा बाजारों, चौराहों, सर्राफा की दुकानों, बैंकों के आसपास संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तुओं, दो पहिया, चार पहिया वाहनों व मोटरसाइकिल पर नई उम्र के लड़कों की चेकिंग आदि के संबंध में आवश्यक आदेश-निर्देश दिए गए । गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी, क्षेत्राधिकारी अमेठी, क्षेत्राधिकारी तिलोई, क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना, क्षेत्राधिकारी गौरीगंज एवं अन्य अधि0/कर्म0गण मौजूद रहे।

🕔असद हुसैन

10-06-2023-


गौरीगंज अमेठी पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा पुलिस कार्यालय सभागार गौरीगंज में जनपद के समस्त थानों के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष के साथ सैनिक सम्मेलन, अपराध गोष्ठी...

Read Full Article
थाना जायस पुलिस द्वारा 01 नफर जिलाबदर अभियुक्त गिरफ्तार

थाना जायस पुलिस द्वारा 01 नफर जिलाबदर अभियुक्त गिरफ्तार286

👤10-06-2023-

जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 संकठा प्रसाद थाना जायस मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के 01 नफर जिलाबदर अभियुक्त मनोज पुत्र हौसिला निवासी ग्राम राजापुर मजरे बेलवाहसनपुर थाना जायस जनपद अमेठी उम्र करीब 35 वर्ष जायस-मोहनगंज बॉर्डर से समय करीब 08:20am बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त जनपद अमेठी से जिलाबदर है । थाना जायस पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

🕔असद हुसैन

10-06-2023-


जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 संकठा प्रसाद थाना जायस मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति,...

Read Full Article
शादी समारोह के दौरान कार्यक्रम में तमंचे से हर्ष फायर करने वाला 01 अभियुक्त  गिरफ्तार

शादी समारोह के दौरान कार्यक्रम में तमंचे से हर्ष फायर करने वाला 01 अभियुक्त गिरफ्तार 90

👤10-06-2023-

जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 राजेश कुमार थाना जगदीशपुर मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के थाना क्षेत्र जगदीशपुर के उत्तर गांव में शादी समारोह के दौरान कार्यक्रम में तमंचे से हर्ष फायर करने वाले के तलाश के दौरान मुखबिर की सूचना पर प्रकाश में आये अभियुक्त संदीप शुक्ला पुत्र लल्लू प्रसाद शुक्ला नि0 बहादुरपुर थाना जामो जनपद अमेठी को जदीशपुर चौराहे के पास से समय करीब 12.10 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा, 01 अदद जिंदा व 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ । थाना जगदीशपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

🕔असद हुसैन

10-06-2023-


जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 राजेश कुमार थाना जगदीशपुर मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध...

Read Full Article
प्रधान से मुलाकात कर संस्था प्रबंधक ने की सामाजिक विषयों पर चर्चा

प्रधान से मुलाकात कर संस्था प्रबंधक ने की सामाजिक विषयों पर चर्चा958

👤10-06-2023-

बाजार शुक्ल अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के प्रबंधक पी के तिवारी जो कि यथासंभव सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक, खेल, शिक्षा, कृषि एवं चिकित्सा संबंधी सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान देते रहते हैं और प्रबुद्ध जनों से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त करते रहते हैं जिससे समाज उन्हें सम्मानित दृष्टि से देखता है वहीं उसी क्रम में विकास खण्ड बाजार शुक्ल अमेठी अन्तर्गत ग्राम पंचायत विशम्भर पट्टी पहुंचकर प्रधान वकील अहमद से मुलाकात कर सामाजिक विषयों पर चर्चा हुई एवं उन्हें संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि बतौर प्रबंधक पूर्व राष्ट्रपति डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की वहीं प्रधान ने कहा कि समाजसेवी पी के तिवारी का समाज के प्रति उत्कृष्ट योगदान रहता है जो कि समाज के लिए बहुत ही सराहनीय है वहीं समाजसेवी पी के तिवारी ने कहा कि वह प्रबुद्ध जनों के सहयोग एवं मार्गदर्शन से भविष्य में और भी बेहतर से बेहतरीन करने की कोशिश करेंगे और समाज के प्रति समर्पित रहेंगे।

🕔असद हुसैन

10-06-2023-


बाजार शुक्ल अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल...

Read Full Article
पिछले 9 वर्षों में बदल गई देश की तस्वीर,, लल्लू सिंह

पिछले 9 वर्षों में बदल गई देश की तस्वीर,, लल्लू सिंह810

👤10-06-2023-
 अब अमेरिकी राष्ट्रपति भी  नरेंद्र मोदी से मिलने को रहते हैं उत्सुक 

 फोटो सोहावल में लाभार्थी बैठक को संबोधित करते सांसद लल्लू सिंह

 सोहावल अयोध्या - विकास खंड सोहावल परिसर मे  नौ साल बेमिशाल लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया मुख्यवअतिथि सांसद लल्लू सिंह ने कार्यक्रम मे शिरकत की।सांसद ने केंद्र सरकार की योजनाओ का बखान करते हुए कहा किआजादी के बाद पहली बार  प्रधान मंत्री मोदी की सरकार मे  केवल गरीब मजदूर महिलाओ को बराबरी का दर्जा मिला है।युवा बेरोजगारो को रोजगार गरीबो को आवास महिलाओ को पुरूषो के समान हक दिलाने के लिए रोजगार मुफ्त गैस कनेक्शन घर घर बिजली पानी पहुंचाने का काम केंद्र की सरकार ने किया है।आजादी के 75वे वर्ष के इतिहास मे पहली बार किसानो को सम्मान निधि देने का,काम हमारी सरकार ने किया।आगे भी सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के साथ काम करने के लिए आगामी लोकसभा चुनाव मे भाजपा की सरकार बनाने मे आप सभी का सहयोग जरूरी है।विदेशो मे भारत की छवि बढी है।अमेरिका रूस जैसे देश मे भारत का गुणगान हो रहा है।जिससे आहत मुद्दा विहीन विपक्ष प्रधान मंत्री का विरोध करते करते देश का भी विरोध करने लगा है।इस मौके पर बीकापुर विधायक अमित सिंह चौहान ने कहा  बीकापुर विधानसभा का सुनियोजित विकास किया जा रहा है, जिला उपाध्यक्ष कृष्णकुमार पांडेय Khunnu ने कहा सांसद व विधायक तथा प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में उत्तर प्रदेश उत्तरोत्तर प्रगति की ओर अग्रसर है ब्लॉक प्रमुख अनिल कुमार प्रियदर्शी मंडल अध्यक्ष अरुण तिवारी तथा विनोद गौड़, धर्मेंद्र सिंह रामसहाय सुरेंद्र कुमार सरोज जायसवाल जगदंबा मिश्रा अनिल कुमार गुप्ता  सहित क्षेत्रीय पार्टी  कार्यकर्ता मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

10-06-2023-

 अब अमेरिकी राष्ट्रपति भी  नरेंद्र मोदी से मिलने को रहते हैं उत्सुक 

 फोटो सोहावल में लाभार्थी बैठक को संबोधित करते सांसद लल्लू सिंह

 सोहावल...

Read Full Article
विद्युत शार्ट सर्किट से लगी आग लाखों का नुकसान

विद्युत शार्ट सर्किट से लगी आग लाखों का नुकसान560

👤10-06-2023-

नवाबगंज -उन्नाव। स्थानीय कस्बे  के कुसुम्भी रोड स्थित मशीनरी स्टोर हार्डवेयर की दुकान में रात करीब 4 बजे सार्ट सर्क्रिट से आग लग गयी जिसको पड़ोसियो ने देखा औऱ दुकान मालिक को सूचना दी ।औऱ पुलिस को सूचना दी गयी ।फायर बिग्रड की मदद से आग पर 3 घण्टे बाद काबू पाया गया ।जिससे की आस-पास के दुकानदारों ने राहत की सांस ली ।दुकानदार के अनुसार करीब 15 लाख रुपये का नुकसान हो गया ।
मालूम हो की कस्बे के कुसुम्भी रोड पर स्वदेश गुप्ता की मशीनरी की दुकान है औऱ वहां पर हार्डवेयर  सामान भी मिलता है ।शुक्रवार की रात करीब 4 बजे अचानाक दुकान से धुआ उठने लगा औऱ देखते ही देखते विकराल रुप ले लिया ।इसकी जानकारी पड़ोस के रहने वाले अरुण गुप्ता औऱ नरेश राजपूत को हुई तो उन्होने दुकान मालिक को सूचना दी वो मौके पर पंहचे औऱ सबसे पहले पुलिस को सूचना दी औऱ नगर पंचायत अध्यक्ष दिलीप लश्करी को बताया तो उन्होने बगैर देर किया नगर पंचायत का पानी का टैंकर भेजा औऱ आग बुझाने में मदद होने लगी ।
कोतवाली प्रभारी मौके पर पंहुचे औऱ फायर विग्रेड के सूचना दी उन्नाव से फायर-बिग्रेड की गाड़ी एक घण्टे में पंहुच गयी बताया की 15 मिनट रायबरेली क्रासिंग का गेट बंद होने से देर हो गयी ।4 गाड़ी उन्नाव से औऱ एक गाड़ी हसनगंज से आयी उसको भी फरदपुर के पास जाम का सामना करना पड़ा पर गाड़ी पंहुचने से पहले नगर पंचायत के टैंकर से पानी डाला जाता रहा औऱ गाड़ियों के पंहुचन पर आग पर एक घण्टे में काबू कर लिया ।
आग पर काबू मिलने पर आसपास के दुकानदार औऱ रहने वाले लोगो को राहत मिली ।और वो पुलिस औऱ फायर ब्रिगेड का धन्यवाद देते रहे की समय पर सभी लोग आ गये नही को बड़ी घटना हो जाती ।दुकान मालिक स्वदेश गुप्ता ने बताया की शार्ट सर्क्रिट से आग लगी थी करीब 15  लाख रुपये का नुकसान हुआ है ।

🕔राजेश कुमार

10-06-2023-


नवाबगंज -उन्नाव। स्थानीय कस्बे  के कुसुम्भी रोड स्थित मशीनरी स्टोर हार्डवेयर की दुकान में रात करीब 4 बजे सार्ट सर्क्रिट से आग लग गयी जिसको पड़ोसियो ने देखा औऱ दुकान...

Read Full Article
आबकारी विभाग व स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में 209 लीटर अवैध शराब बरामद,तीन व्यक्ति गिरफ्तार

आबकारी विभाग व स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में 209 लीटर अवैध शराब बरामद,तीन व्यक्ति गिरफ्तार629

👤10-06-2023-

 उन्नाव। आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीना के निर्देशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में तहसील सदर आबकारी निरीक्षक सदर कुलदीप बहादुर सिंह मय हमराह एवं स्थानीय पुलिस थाना दही उन्नाव की संयुक्त कार्यवाही में रमेश पुत्र मुन्नू लाल लोधी उम्र करीब 48 वर्ष निवासी शिवनगर थाना दही जनपद उन्नाव  वर्कशाप मोड़ से दीवाना ब्रांड के 20 अदद अवैध पौव्वों के साथ गिरफ्तार कर आबकारी की सुसंगत धाराओं में थाना दही में अभियोग पंजीकृत कराते हुए जेल भेजने की कार्यवाही की गयी। एक अन्य मामले में स्थानीय पुलिस थाना दही उन्नाव के साथ संयुक्त कार्यवाही में शिवम सिंह पुत्र जनमेजय सिंह उम्र करीब 25 वर्ष निवासी म. न. 859/1 निवासी शिवनगर थाना दही को सोना पैलेस से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर आबकारी की सुसंगत धाराओं में थाना दही उन्नाव में अभियोग पंजीकृत कराते हुए जेल भेजने की कार्यवाही की गयी।
तहसील पुरवा आबकारी निरीक्षक राजेश प्रताप सिंह मय हमराह, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 5 बीघापुर प्रदीप कुमार मौर्य  व  स्थानीय पुलिस स्टाफ थाना मौरावां  के साथ तहसील पुरवा के अंतर्गत संदिग्ध ग्राम चित्ताखेडा कटरा चेतरचेतराय, में  एकबारगी दबिश देते हुए 01अभियुक्ता को 100 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ  गिरफ्तार किया गया साथ ही 02 भट्ठियों के साथ लगभग 300 किलो महुआ लहन को भी मौके पर ही नष्ट किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्ता । मुन्नी देवी पत्नी स्व मंहगू
निवासी छोटी गौरी थाना मौरावां को गिरफ्तार करते हुए थाना मौरावां जनपद उन्नाव में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं  में अभियोग पंजीकृत कराया गया।तहसील हसनगंज आबकारी निरीक्षक हसनगंज कुमार गौरव सिंह मय हमराह द्वारा ग्राम कुशुम्भी थाना अजगैन में दबिश के दौरान 2 अभियोग पंजीकृत करते हुए 45 लीटर अवैध शराब बरामद की गयी।
तहसील बीघापुर आबकारी निरीक्षक बीघापुर प्रदीप कुमार मौर्या मय हमराह द्वारा ग्राम नेवती थाना बिहार में दबिश के दौरान 1 अभियोग पंजीकृत करते हुए 40 लीटर अवैध शराब बरामद की गयी।

🕔राजेश कुमार

10-06-2023-


 उन्नाव। आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर...

Read Full Article
अयोध्या नया घाट पर नहा रहा किशोर डूबा

अयोध्या नया घाट पर नहा रहा किशोर डूबा923

👤08-06-2023-


मिल्कीपुर (अयोध्या)।थाना इनायतनगर के चौकी क्षेत्र बारुन बाजार अंतर्गत कर्मडांडा पिपरी गांव निवासी एक किशोर अपने एक साथी के साथ अयोध्या नया घाट स्नान करने गया था जहां नहाते वक्त वह डूब गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनो किशोर नितिन दुबे (16) पुत्र शशिविंद दुबे एवं सुमित पुत्र दुर्गा दुबे निवासी कर्मडांडा पिपरी सुबह घर से अयोध्या नया घाट के लिए निकले थे जहां लगभग साढ़े ग्यारह बजे नया घाट पर नहाते वक्त नितिन डूब गया। डूबने की खबर जैसे ही किशोर के गांव पहुंची परिजनों और गांव वालों में कोहराम मच गया। किशोर के डूबने की जानकारी होने पर नया घाट पर मौजूद जल पुलिस ने राहत और बचाव कार्य करते हुए नितिन को ढूंढने का दिन भर भरसक प्रयास किया और शाम हो जाने पर जल पुलिस ने बचाव कार्य रोक दिया।अब दूसरे दिन सुबह जल पुलिस पुनः ढूंढने का कार्य शुरू करेगी।

🕔tanveer ahmad

08-06-2023-



मिल्कीपुर (अयोध्या)।थाना इनायतनगर के चौकी क्षेत्र बारुन बाजार अंतर्गत कर्मडांडा पिपरी गांव निवासी एक किशोर अपने एक साथी के साथ अयोध्या नया घाट स्नान करने...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article