Back to homepage

Latest News

संस्था प्रबंधक ने प्रधान कठौरा से मुलाकात कर की सामाजिक विषयों पर चर्चा किया सम्मानित

संस्था प्रबंधक ने प्रधान कठौरा से मुलाकात कर की सामाजिक विषयों पर चर्चा किया सम्मानित727

👤04-06-2023-

औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के प्रबंधक पी के तिवारी जो कि यथासंभव सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक, खेल, शिक्षा, कृषि एवं चिकित्सा संबंधी सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान देते रहते हैं और प्रबुद्ध जनों से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त करते रहते हैं जिससे समाज उन्हें सम्मानित दृष्टि से देखता है उसी क्रम में विकास खण्ड जगदीशपुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत कठौरा पहुंचकर प्रधान मो नासिर से मुलाकात कर सामाजिक विषयों पर चर्चा की और संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि द्वारा कराए जा रहे कार्यों से अवगत कराया वहीं प्रधान मो नासिर ने संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि द्वारा कराए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की, वहीं समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के प्रबंधक ने ग्राम पंचायत में विकास कार्यों में उत्कृष्ट योगदान देने हेतु प्रधान मो नासिर को संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि बतौर प्रबंधक पूर्व राष्ट्रपति डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम प्रतिमा भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि वह प्रबुद्ध जनों के सहयोग एवं मार्गदर्शन से भविष्य में और भी बेहतर से बेहतरीन करने की कोशिश करेंगे और समाज के प्रति समर्पित रहेंगे उक्त अवसर पर संदीप कुमार शुक्ला भी उपस्थित रहे।

🕔सद हुसैन

04-06-2023-


औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे ग्राम पंचायत...

Read Full Article
 कृष्ण अवतार होते ही दसों दिशाओं से होने लगी जय कार,,, शास्त्री

कृष्ण अवतार होते ही दसों दिशाओं से होने लगी जय कार,,, शास्त्री836

👤04-06-2023-
नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की

फोटो कृष्ण स्वरूप नवजात शिशु को गोद लिया कथा व्यास उज्जवल कृष्ण शास्त्री

सोहावल :- बड़ागाँव में  आचार्य राजेश तिवारी जी के यहां चल रही श्रीमद्भागवत कथा के चतुर्थ दिवस भगवान के अवतारों का वर्णन कथा व्यास जी ने किया ! कथा व्यास श्रद्धेय उज्जवल कृष्ण शास्त्री  ने कथा को प्रारंभ करते हुए बताया कि भगवान को प्रेम से ही प्राप्त किया जा सकता है ! जिसका मन निर्मल हो वही भगवान को प्राप्त कर सकता है ! जब दैत्यों का अत्याचार बढ़ता है तब भगवान उन अत्याचारों का दमन करने के लिए उतार लेते हैं ! हिरणाकश्यप के पुत्र प्रहलाद की रक्षा के लिए भगवान ने अद्भुत अवतार धारण किया ! आधा नर और आधा पशु के रूप में नरसिंह भगवान ने अवतार धारण किया ! हिरणाकश्यप को प्राप्त सभी वरदान विफल हो गए और भगवान ने अपने भक्त की रक्षा के लिए हिरण्यकश्यप का वध किया ! कथा को आगे बढ़ाते हुए महाराजश ने बताया कि भगवान सिर्फ देवताओं के लिए ही नहीं दैत्यों के ऊपर भी कृपा करने के लिए भी प्रकट होते हैं ! जिस समय राजा बलि ने स्वर्ग पर विजय प्राप्त करने के लिए अश्वमेध यज्ञ करना प्रारंभ किया उस समय देवताओं की प्रार्थना पर भगवान ने पुनः एक अद्भुत अवतार धारण किया जिनका शरीर मात्र 52 अंगुल का था ! बामन भगवान भिक्षा मांगने के लिए राजा बलि के पास गए और ऐसे दिव्य स्वरुप में भगवान ने राजा बलि से मात्र तीन पग भूमि मांगी। भगवान के दिव्य स्वरूप को देखकर के राजा बलि मोहित हो गए अपने गुरु शुक्राचार्य के बार बार रोकने के बाद भी उन्होंने भगवान को तीन पग भूमि देना स्वीकार कर लिया और इन 3 पगों में सारे ब्रह्मांड को नाप लिया और राजा बलि को सुतल लोक का राज्य प्रदान करके देवताओं को अभय कर दिया ! रामावतार की कथा का वर्णन करते हुए श्रोताओं को भगवान श्रीराम के द्वारा स्थापित मर्यादाओं को अपनाने का प्रयास करने को कहा ! दशम स्कंध की कथा प्रारंभ करते हुए महाराज श्री ने भगवान की लीलावतार (कृष्णावतार) का वर्णन किया ! कंस नाम की व्याख्या करते हुए बताया कि कंस का अर्थ ही पाप होता है ! कंस के अत्याचारों से जब देवता त्राहि-त्राहि करने लगे ,  धरती मैया पाताल में जाने लगी तब अपनी प्यारी धरती की रक्षा करने के लिए देवकी - वसुदेव को पूर्व में दिये वरदान को सही सिद्ध करने के लिए भगवान ने मथुरा के बंदी गृह में अवतार लिया ! कंस की सारी व्यवस्थाएं धरी रह गई क्योंकि जो इस ब्रह्मांड का व्यवस्थापक है उसके लिए कोई क्या व्यवस्था कर सकता है ? सारी व्यवस्थाएं उसी के अधीन है भगवान का अवतार इस सृष्टि का एक महत्वपूर्ण कार्य है ! भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव में बालकृष्ण की झांकी देख कर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए और आनंद में भरकर नृत्य करने लगे नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की के उद्घोष के साथ सभी श्रोताओं ने आनंदातिरेक में भरकर नृत्य किया ! इस अवसर पर विधायक डॉ अमित सिंह चौहान आचार्य अर्जुन तिवारी दिनेश मिश्रा राकेश मिश्रा बृजेश तिवारी मयंक तिवारी गौरव तिवारी वैभव तिवारी राजीव तिवारी राममिलन मौर्या राजू गुप्ता घनश्याम मौर्य डॉक्टर मनीष वर्मा घनश्याम मिश्रा के साथ सैकड़ों की संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे !

🕔tanveer ahmad

04-06-2023-

नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की

फोटो कृष्ण स्वरूप नवजात शिशु को गोद लिया कथा व्यास उज्जवल कृष्ण शास्त्री

सोहावल :- बड़ागाँव में  आचार्य राजेश...

Read Full Article
कल्याण सिंह वार्ड के सभासद सूर्या तिवारी का सोहावल में हुआ स्वागत समारोह

कल्याण सिंह वार्ड के सभासद सूर्या तिवारी का सोहावल में हुआ स्वागत समारोह955

👤04-06-2023-

फोटो सभासद सूर्या तिवारी को माला पहनाते रालोद नेता विश्वेश नाथ मिश्र

विश्वेश नाथ मिश्र के आवास पर आयोजित हुआ स्वागत समारोह

सोहावल।  कल्याण सिंह वार्ड से निर्वाचित सभासद सूर्य कुमार तिवारी का स्वागत समारोह भव्य समारोह के बीच रालोद के प्रदेश महासचिव विश्वेश नाथ मिश्र सुद्दु के आवास पर परआयोजित हुआ इस समारोह को संबोधित करते हुए विश्वनाथ मिश्र सुड्डू ने कहा 

राष्ट्रीय लोकदल अयोध्या नगर निगम में गरीब मजदूर छोटे व्यापारियों सफ़ाई व्यवस्था बिजली व्यवस्था नाला सफाई जल निकासी जलापूर्ति आदि जनता की समस्याओं का निदान कराने में पूरा प्रयास करेगा यह उदगार आज राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश महासचिव पूर्व जिला पंचायत सदस्य विश्वेष नाथ मिश्र सुडडू मिश्रा के आवास मोइया कपूरपुर में आयोजित राष्ट्रीय लोक दल के कल्याण सिंह वार्ड से विजई पार्षद सूर्य कुमार तिवारी सूर्या के स्वागत समारोह में आयोजित सभा में रालोद प्रदेश महासचिव सुडडू मिश्रा ने व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय लोक दल के नगर अध्यक्ष अरविंद सिंह महंत और संचालन राष्ट्रीय लोक दल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश तिवारी ने किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुडडू मिश्रा ने आए हुए तमाम रालोद साथियों अतिथियों और विजयी पार्षद सूर्य कुमार तिवारी सूर्या और रनर पार्षद ध्रुव राज यादव को बड़ी फूल माला पहनाकर के स्वागत करते हुए व्यक्त किया स्वागत से अभिभूत रालोद पार्षद सूर्य कुमार तिवारी सूर्या ने जहां रालोद के नेताओं का आभार व्यक्त किया वही भरोसा भी दिलाया रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी जी का निर्देश और आप लोगों का जो आदेश होगा उसे नगर निगम अयोध्या में उठाता रहूंगा उक्त स्वागत समारोह में विजई पार्षद के साथ-साथ रालोद के रनर रहे ध्रुव राज यादव जी रालोद के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र गुड्डू राष्ट्रीय लोक दल के जिला सचिव गौतम तिवारी दीनानाथ तिवारी रामसनेही कोरी सूरज शर्मा कुलभूषण मिश्रा जय नारायण तिवारी देवेंद्र पांडे कपिल मिश्रा संजय मिश्रा खदरा अमरनाथ पांडे बद्री पांडे प्रकाश पांडे राजकुमार पासी सोखावां के प्रधान देवनाथ चौरसिया मोनू शुक्ला दीपक शुक्ला बंशीधर शर्मा माता शरण शुक्ला बद्रीनाथ मिश्रा माधव दुबे बिंदेश्वरी पांडे प्रताप नारायण शुक्ला रज्जन मिश्रा बृजेश मिश्रा शुभम मिश्रा दीपक मिश्रा आज सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

🕔tanveer ahmad

04-06-2023-


फोटो सभासद सूर्या तिवारी को माला पहनाते रालोद नेता विश्वेश नाथ मिश्र

विश्वेश नाथ मिश्र के आवास पर आयोजित हुआ स्वागत समारोह

सोहावल।  कल्याण...

Read Full Article
कर्बला के सामने गंदा पानी जमाव को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट से हुई शिकायत

कर्बला के सामने गंदा पानी जमाव को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट से हुई शिकायत127

👤03-06-2023-

अयोध्या । अयोध्या के फैज़ाबाद स्थित विक्रमादित्य वार्ड खुर्दमहल स्थित प्रसिद्ध शिया समुदाय के धर्म स्थल दरगाह हजरत अब्बास (कर्बला) के सामने नाली का गंदा पानी जमा होने के कारण वार्ड वासियों का जीना दुस्वार हो गया है। इसके लिए कई बार जिम्मेदारों से शिकायत की गई लेकिन अस्वासन के बाद आज भी स्थित जस की तस बनी हुई है।जिसकी शिकायत एक बार फिर से सपा के वरिष्ट नेता व एडवोकेट शावेज जाफरी के नेतृत्व में वार्ड वासियों ने सिटी मजिस्ट्रेट को एक ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में वार्ड वासियों ने बताया की खुर्द महल स्थित पश्चिम दिशा समुदाय के धर्मस्थल दरगाह हजरत अब्बास कर्बला के सामने बनी नाली का ढलान ठीक ना होने के कारण वहां हमेशा नाली में पानी भरा रहता है।उन्होंने बताया कि इस गंदगी के कारण वार्ड वासी मच्छर जनित विमारियों के शिकार हो रहे हैं तथा इस गंदे पानी मे इस तरह की बदबू आती है कि लोगो का यहाँ रहना दुस्वार हो गया है।लोग अगर उधर से गुजरते हैं तो उनको अपनी नाक कपड़े से ढक कर निकलना पड़ता है उन्होंने इस नाली की तुरन्त सफाई करने की मांग करते हुए इसे पुनः ढालदार बनवाने की मांग किया है जिससे कि नाली में पानी न भरे।  सपा नेता ने बताया कि ज्ञापन देने के बाद सिटी मजिस्ट्रेट अरविंद कुमार त्रिवेदी ने समस्या को शीघ्र दूर कराने का  आश्वासन दिया है इस समस्या के समाधान के लिए उन्होंने नगर आयुक्त को भी  पत्र भेजने के दिए निर्देश दिया है। ज्ञापन देने में अरशद हुसैन,अहमद रिज़वीएडवोकेट,राकेश कुमार एडवोकेट,रज़ी हसन एडवोकेट,अमर सिंह यादव एडवोकेट,अफसर नासिर एडवोकेट,सतीश वर्मा एडवोकेट आदि लोग मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

03-06-2023-


अयोध्या । अयोध्या के फैज़ाबाद स्थित विक्रमादित्य वार्ड खुर्दमहल स्थित प्रसिद्ध शिया समुदाय के धर्म स्थल दरगाह हजरत अब्बास (कर्बला) के सामने नाली का गंदा पानी...

Read Full Article
संयुक्त आयुक्त अयोध्या मंडल अयोध्या ने जनपद अमेठी में निवेशकों के साथ की बैठक।

संयुक्त आयुक्त अयोध्या मंडल अयोध्या ने जनपद अमेठी में निवेशकों के साथ की बैठक।491

👤03-06-2023-

अमेठी उपायुक्त उद्योग राजीव कुमार पाठक ने बताया कि जनपद में इन्वेस्टर समिट-2023 के तहत अब तक निवेशकों द्वारा कुल 298 एम0ओ0यू0 हस्ताक्षर किये गये हैं। निवेशकों के प्रोजेक्ट को शीघ्र ही धरातल पर उतारने के उद्देश्य से हैण्डहोल्डिंग हेतु उ0प्र0 शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी द्वारा जनपद के विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों एवं नोडल अधिकारियों को नामित करते हुए ‘‘एम0ओ0यू0 इम्प्लेमेंटेशन यूनिट‘‘ का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि एम0ओ0यू0 की टीम द्वारा समस्त निवेशकों से हैण्डहोल्डिंग करते हुए प्रथम छः माह में स्थापित होने वाली 52 इकाईयों को चिन्हित किया गया है।  इसी परिप्रेक्ष्य में एम0ओ0यू0 हस्ताक्षर करने वाले निवेशकों के साथ संयुक्त आयुक्त उद्योग, अयोध्या मण्डल अयोध्या द्वारा मेसर्स जाफा कामफीड प्रा0लि0, औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर (अमेठी) में 03 जून 2023 को अपरान्ह 3 बजे आयोजित बैठक में 52 निवेशकों द्वारा समीक्षा बैठक में प्रतिभाग किया गया। उन्होंने बताया कि संयुक्त आयुक्त उद्योग द्वारा निवेशकों से उनके प्रोजेक्ट के विषय में जानकारी प्राप्त की गयी तथा निवेशकों की समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए त्वरित गति से निस्तारण कराने के हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि जनपद अमेठी में औद्योगिक निवेश हेतु बड़ी औद्योगिक इकाइयों द्वारा निवेश में निरन्तर रूचि ली जा रही है। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि बैठक में उपस्थित उद्यमी बंधुओं एवं निवेशकों से अनुरोध किया कि वह अपनी इकाइयों को फैक्ट्री एक्ट के तहत पंजीकरण कराकर लाइसेंस प्राप्त करें, फैक्ट्रियों में कार्य करने वाले श्रमिकों के लिए सरकार द्वारा ‘‘प्रधानमंत्री श्रम मान धन योजना संचालित है‘‘ जिसके तहत श्रमिकों को सरकार द्वारा सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही जिलाधिकारी के कुशल निर्देशन में औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर में कैम्प का आयोजन किया जायेगा, जिसमें फैक्ट्री एक्ट एवं प्रधानमंत्री श्रम मानधन योजनाओं में इकाइयों एवं श्रमिकों का पंजीयन कराया जायेगा तथा इस बारे में उद्यमियों एवं पूॅजी निवेशकों को जागरूक करने के साथ ही उक्त कैम्प में असिस्टेंट श्रमायुक्त, अयोध्या मण्डल अयोध्या द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। इस दौरान बैठक में उपायुक्त उद्योग राजीव कुमार पाठक, सहायक श्रमायुक्त गोबिन्द यादव सहित कई वृहद इकाईयों के प्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे

🕔असद हुसैन, इसराक अहमद

03-06-2023-


अमेठी उपायुक्त उद्योग राजीव कुमार पाठक ने बताया कि जनपद में इन्वेस्टर समिट-2023 के तहत अब तक निवेशकों द्वारा कुल 298 एम0ओ0यू0 हस्ताक्षर किये गये हैं। निवेशकों के प्रोजेक्ट...

Read Full Article
सपा कार्यालय पर आयोजित हुई बूथ कमेटी की बैठक

सपा कार्यालय पर आयोजित हुई बूथ कमेटी की बैठक934

👤03-06-2023-

पार्टी प्रत्याशी को जीत में संगठन की भूमिका अहम

संगठन का कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़...जिला प्रभारी

अमेठी जिला मुख्यालय समाजवादी पार्टी कार्यालय पर बूथ कमेटी की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राम उदित यादव और संचालन जिला महासचिव अरशद अहमद ने किया। बैठक में संगठन के पदाधिकारियों ने बूथ से लेकर पार्टी की मजबूती पर अपने अपने विचार रखे। और पार्टी संगठन को जिला स्तर से लेकर बूथ स्तर तक मजबूत करने की से कार्य करने की चर्चा हुई। बैठक में जिला प्रभारी सुनील सिंह यादव पूर्व एम एल सी ने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी का रीढ़ होता हैं। जिसे बूथ स्तर, सेक्टर स्तर से लेकर जिला स्तर तक बनाकर कार्य करना हैं। जिससे चुनाव में पार्टी प्रत्याशी को जीत हासिल होगी। संगठन और जनप्रतिनिधि को आपस में परस्पर तालमेल बनाकर रखना होगा। हम सबका एक ही लक्ष्य एक झंडा एक डंडा एक पार्टी और एक नेता की सोच के तहत कार्य करना होगा। यही जीत की मिल मंत्र हैं। बैठक में जिला उपाध्यक्ष तुफैल खान, राम केवल यादव, डॉ सी पी यादव, राकेश कौहार, छेदी लाल साथी, घनश्याम सिंह, दीपू तिवारी, मुकेश विश्वकर्मा, लालजी यादव आदि मौजूद रहे।

🕔 असद हुसैन, इसराक अहमद

03-06-2023-


पार्टी प्रत्याशी को जीत में संगठन की भूमिका अहम

संगठन का कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़...जिला प्रभारी

अमेठी जिला मुख्यालय समाजवादी पार्टी...

Read Full Article
संपूर्ण समाधान दिवस पर 312 लोगों शिकायत लेकर पहुंचे,,मौके पर मात्र 11 शिकायतो का हुआ निस्तारण

संपूर्ण समाधान दिवस पर 312 लोगों शिकायत लेकर पहुंचे,,मौके पर मात्र 11 शिकायतो का हुआ निस्तारण202

👤03-06-2023-

उन्नाव। जन समस्याओं एवं शिकायतों के प्रभावी, गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु डीएम श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में तहसील हसनगंज में आयोजित जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर लोगों की समस्याएं सुनीं गयीं।  संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील हसनगंज में डीएम द्वारा राजस्व विभाग की 147, पुलिस विभाग की 43, विकास विभाग की 57 सहित अन्य विभागों की 65 शिकायतों/समस्याओं का अनुश्रवण किया गया। इस अवसर पर कुल 312 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 11 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया। ज्यादा शिकायतों के दृष्टिगत राजस्व, पुलिस, विद्युत एवं विकास विभाग के अधिकारियों को डीएम द्वारा निर्देश दिए गए कि प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापरक एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए ताकि सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायतों की पुनरावृत्ति न हो। उन्होंने कहा कि फारियादियों की शिकायतों को गम्भीरता से लें तथा निस्तारण संतुष्टिपरक होना चाहिए। शिकायतों का निस्तारण करने से पूर्व शिकायतकर्ता से अनिवार्य रूप से बात कर ली जाए। अधिकारी गण शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें, अन्यथा संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। 
सम्पूर्ण समाधान दिवस में महिलाओं तथा किसानों की शिकायतों का निस्तारण महिला हेल्प डेस्क तथा किसान सम्मान निधि योजना से संबंधित विभागीय कैम्प लगाकर कराया गया। इस मौके पर डीएम द्वारा किसान बंधुओं को खरीफ फसल हेतु धान के संकर बीज किट्स वितरित किए गए। 
       इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सत्य प्रकाश, एसडीएम हसनगंज देवेन्द्र प्रताप सिंह, सीओ हसनगंज दीपक कुमार, उपनिदेशक कृषि मुकुल तिवारी, जिला कृषि अधिकारी कुलदीप कुमार मिश्रा, जिला समाज कल्याण अधिकारी नीलम सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी रेनू यादव, डीपीआरओ निरीश चन्द्र साहू, तहसीलदार हसनगंज अरूण प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

🕔राजेश कुमार

03-06-2023-


उन्नाव। जन समस्याओं एवं शिकायतों के प्रभावी, गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु डीएम श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में तहसील हसनगंज में आयोजित जिला...

Read Full Article
वायरल अस्पताल संचालक का वीडियो की हकीकत...…..?

वायरल अस्पताल संचालक का वीडियो की हकीकत...…..?678

👤03-06-2023-

गरीब बेबस मजबूर पढ़ी लिखी बेरोजगार युवतियों गवानी पड़ रही इज्जत आबरू 

कहा सो रहे स्वास्थ विभाग,,जिला प्रशासन,,और पुलिस विभाग के जिम्मेदार अधिकारी 

योगी बाबा ऐसे में कैसे सुरक्षित रहेंगी बहन बेटियां महिलाए पढ़ी लिखी शिक्षित बेरोजगार

उन्नाव। अभी तक निजी अस्पताल और नर्सिंग होम संचालक लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करते नजर आते रहे है लेकिन आज एक वीडियो जो सोसल मीडिया पर वायरल होता नजर आ रहा हैं उससे यही लगता है बढ़ी महंगाई के समय शिक्षित लोगों की बेरोगरी के चलते बाहुबली धनबली निजी अस्पताल, नर्सिंग होम संचालक युवतियों की इज्जत आबरू के साथ खिलवाड़ करने लगे है जिस तरह वायरल वीडियो में नर्सिंग होम संचालक द्वारा कहा जा रहा हैं कि सैलरी काम करने वाले और सभी प्रकार से सपोट करने वाले लोगों को दी जाती हैं ऐसे में सवाल उठता है भाजपा सरकार और योगी बाबा के रामराज्य में सुरक्षा प्रदान करने के लिए एक अभियान के तहत मुहिम चलाकर जागरूक करने के लिए रैलियां निकलवाकर नारा दिया जाता है कि बेटियों को बचाव और बेटियो को पढ़ाओ तथा नारी सशक्तिकरण और एंटी रोमियो पुलिस एस्कॉर्ट चलाया जा रहा हैं अब ऐसे में सवाल उठता है कि युवतियों की इज्जत आबरू के साथ निजी अस्पताल नर्सिंग होम संचालको द्वारा घिनौने कृत्यों पर स्वास्थ विभाग के जिम्मेदार अधिकारी या जिला प्रशासन तथा पुलिस महकमे के शीर्ष अधिकारियों द्वारा कठोर दंडनात्मक कार्यवाही की जाएगी लोगों यह सवाल बनकर कौंध रहा हैं।


आप लोगों को बताते चलें कि नगर क्षेत्र की उन्नाव शुक्लागंज राजधानी मार्ग पर ग्राम करोवन मोड़ के पास संचालित निजी अस्पताल सृष्टि सर्जन मेडिकल  सेंटर के संचालक का बताया जा रहा है जिसमें अस्पताल संचालक के पास एक युवती नौकरी मांगने के लिए पहुंची थी जिससे अपनी इज्जत आबरू सुपुर्दगी करने की बात कही जा रही हैं इसके इंकार करने पर कहा जा रहा हैं कि सैलरी उसे दी जाती हैं एक तो काम के बदले इसका मतलब यही लोगों निकलकर कहते सुने जा रहे हैं कि पुरुषों से और युवतियों को सैलरी दी जाती हैं जो पूरी तरह से अपने आप को अस्पताल संचालक सुपुर्द करते अपनी इच्छा अनुसार जो सभी अस्पतालो में चल रहा हैं सृष्टि सर्जन मेडिकल हॉस्पिटल सेंटर संचालक के द्वारा बताया जा रहा हैं वायरल वीडियो से स्पष्ट होता है कि बाहुबली धनबली हवस के भूखे भेड़ियो ने धरती के भगवान कहे जाने वाले पेशे को अपना स्थान बना लिया और स्वास्थ विभाग के जिम्मेदार इन्ही के घुटनों में बैठकर मोटी रकम प्रतिमाह वसूल रहे जहां बेरोजर पढ़ी लिखी युवतियों की इज्जत आबरू लूटने का घिनौना कृत्य का खेल खेला जा रहा हैं अब सवाल उठता है कि योगी बाबा जी का सपना बहन बेटियों महिलाओ युवतियों किशोरियों की इज्जत आबरू की सुरक्षा के दावे क्या सहकार हो रहे हैं या नहीं इसका जवाब आप स्वयं दे सकते हैं।

🕔राजेश कुमार

03-06-2023-


गरीब बेबस मजबूर पढ़ी लिखी बेरोजगार युवतियों गवानी पड़ रही इज्जत आबरू 

कहा सो रहे स्वास्थ विभाग,,जिला प्रशासन,,और पुलिस विभाग के जिम्मेदार अधिकारी 

योगी...

Read Full Article
नेपाल में गूँजेगा अवधी स्वर और राम कथा प्रसंगों पर होगी परिचर्चा - आनंद गिरी मयालु

नेपाल में गूँजेगा अवधी स्वर और राम कथा प्रसंगों पर होगी परिचर्चा - आनंद गिरी मयालु488

👤03-06-2023-

लखनऊ - पड़ोसी देश नेपाल में होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन में गूँजेगा अवधी स्वर और राम कथा प्रसंगों पर होगी परिचर्चा।
उक्त जानकारी देते हुए पड़ोसी देश नेपाल में होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन के संयोजक साहित्यकार आनंद गिरी मयालु ने लखनऊ में बताया कि आगामी 11 और 12 जून को दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन में  देवनागरी व हिंदी को वैश्विक परिदृश्य पर और अधिक प्रतिष्ठावान बनाने, साहित्यिक पर्यटन को बढ़ावा देने, हिंदी के तकनीकी उन्नयन तथा व्यावसायिक स्वरूप को सशक्त बनाने, क्षेत्रीय भाषाओं के आपसी सामंजस्य इत्यादि विषयों पर मंथन किया जाएगा।
नेपाल भारत का मित्र देश है। राजनैतिक संबंधों को मजबूती प्रदान करने हेतु नेपाल के प्रधान मंत्री ने भारत के प्रधान मंत्री से मिलकर चर्चाएं की हैं वहीं दोनों देश के साहित्यकार भी साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रगाढ़ता की पहल कर रहे हैं। 
श्री मयालु उत्तर प्रदेश आकर अवध भारती संस्थान के अध्यक्ष डॉ राम बहादुर मिश्रा व नेपाल भारत अवधी परिषद के सचिव प्रदीप सारंग से मिलकर आयोजन की रूपरेखा और क्रियान्वयन पर विचार विमर्श किया और आमंत्रित किया। श्री मयालु ने यह भी बताया कि देश विदेश से आने वाले विशिष्ट 7 दर्जन हिंदी सेवियों को अन्तर्राष्ट्रीय हिंदी सम्मान प्रदान किया जाएगा।

🕔फहीम सिद्दीकी

03-06-2023-


लखनऊ - पड़ोसी देश नेपाल में होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन में गूँजेगा अवधी स्वर और राम कथा प्रसंगों पर होगी परिचर्चा।
उक्त जानकारी देते हुए पड़ोसी देश...

Read Full Article
प्रत्येक परिवार को विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक हुई आयोजित

प्रत्येक परिवार को विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक हुई आयोजित437

👤02-06-2023-
अमेठी जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के प्रत्येक परिवारों को विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराए जाने हेतु बैठक आयोजित हुई। बैठक में अधीक्षण अभियंता विद्युत रामप्रीत प्रसाद ने बताया कि शासन द्वारा ऐसे समस्त परिवारों जो कि वर्तमान में विद्युत का प्रयोग कर रहे हैं परंतु उनके द्वारा कनेक्शन नहीं लिया गया है उनको नियमानुसार कनेक्शन निर्गत करने तथा बिजली चोरी पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए हैं जिसके क्रम में आज जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि जनपद में घरेलू संयोजनों की संख्या बढ़ने की प्रबल संभावना है जिससे एक और जहां विद्युत चोरी पर अंकुश लगाया जा सकेगा वहीं दूसरी ओर विद्युत वितरण निगम की आय में भी वृद्धि होगी जिससे उपभोक्ता सेवा और बेहतर की जा सकेगी। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में प्रत्येक परिवारों को विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए सर्वे कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनपद के इंटर कॉलेज, आईटीआई, पॉलिटेक्निक के इच्छुक छात्रों का चिन्हीकरण करते हुए छात्रों की टोलियों को क्षेत्र आवंटित कर सर्वे का कार्य कराया जाए इसके अतिरिक्त स्वयं सहायता समूह/विद्युत सखियों को उनके क्षेत्रों में उक्त सर्वे करने हेतु प्रेरित किया जाए। उन्होंने बताया कि छात्रों और स्वयं सहायता समूह/विद्युत सखियों को सर्वे के उपरांत प्रति नए कनेक्शन हेतु रू. 100 इंसेंटिव के रूप में दिया जाएगा और यह भुगतान संबंधित अधिशासी अभियंता द्वारा साप्ताहिक रूप से दिया जाएगा। नगद राशि के अतिरिक्त अच्छा कार्य करने वाले व्यक्ति/समूहों को प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। उन्होंने समस्त अधिशासी अभियंताओं को निर्देशित किया कि छात्रों एवं सहायता समूह/विद्युत सखियों के माध्यम से सर्वे करा कर शीघ्र अति शीघ्र प्रत्येक परिवारों को विद्युत कनेक्शन दिया जाए। बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त अवर अभियंताओं को निर्देश दिए कि जनसामान्य का फोन अवश्य उठाएं तथा उनकी समस्या सुनकर उसका तत्काल निस्तारण सुनिश्चित कराएं। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विमलेंदु शेखर, डीसी एनआरएलएम सुनील तिवारी सहित आईटीआई, पॉलिटेक्निक के प्रधानाध्यापक मौजूद रहे।

🕔असद हुसैन

02-06-2023-

अमेठी जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के प्रत्येक परिवारों को विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराए जाने हेतु बैठक आयोजित हुई। बैठक...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article