Back to homepage

Latest News

कर्बला अजीमुल्लाह  खां में जश्ने शाहे खुरा मनाया गया

कर्बला अजीमुल्लाह खां में जश्ने शाहे खुरा मनाया गया112

👤02-06-2023-

लखनऊ। ब सिलसिला ए विलादत  ब सआदत  हजरत इमामे अली रज़ा (अ.स) की पुर मसर्रत मौके पर कर्बला अजीमुल्ला खां तालकटोरा में अजीमउल्लाह खां मेमोरियल सोसायटी की जानिब से जश्ने  शाहे खुरासान के उनवान से एक महफिल का आयोजन किया गया। महफिल का आगाज़ तिलावते कलाम ए पाक से हुआ। इसके  बाद इफ्तेताही महफिल को मौलाना मिर्जा  एजाज अतहर ने खिताब किया।महफिल में मौलाना ने इमामे रज़ा अस की जिंदगी पर रोशनी डालते हुए इमाम की फजीलत और अजमत को बयान किया।उसके बाद शोराए किराम ने अपने अपने कलाम पेश किए।महफिल को मौलाना सैय्यद मीसम ज़ैदी ने भी खिताब किया।बाद महफिल नजरे मौला का भी एहतीमाम  किया गया। करबला को छोटी छोटी लाईटों से सजाया गया था। महफिल में दूर दराज से आए हुए लोगों ने शिरकत की।यह इत्तिला सोसाइटी के कनवीनर नवाब आजम अली खां ने दी है।

🕔tanveer ahmad

02-06-2023-


लखनऊ। ब सिलसिला ए विलादत  ब सआदत  हजरत इमामे अली रज़ा (अ.स) की पुर मसर्रत मौके पर कर्बला अजीमुल्ला खां तालकटोरा में अजीमउल्लाह खां मेमोरियल सोसायटी की जानिब से...

Read Full Article
सफाई निरीक्षक तथा सफाई हवलदारों के साथ जिला मलेरिया अधिकारी ने की बैठक

सफाई निरीक्षक तथा सफाई हवलदारों के साथ जिला मलेरिया अधिकारी ने की बैठक 580

👤01-06-2023-

सभी को दिए प्रभावी कार्यवाही के निर्देश 

उन्नाव। नगर  पालिका परिषद  में एंटी मलेरिया  माह  जून 2023 के  संबंध में   जिला मलेरिया अधिकारी रमेश चन्द्र यादव की अध्यक्षता में सफाई निरीक्षक तथा समस्त हवलदारों के साथ बैठक की गई।बैठक में साफ सफाई एव मलेरिया माह में संपादित कराई जाने वाली कार्यवाहियों के बारे में तथा जनसमुदाय में मलेरिया रोग के बारे जागरूकता उत्पन्न किए जाने ,मलेरिया से बचाव एव नियंत्रण हेतु जनसमुदाय की सहभागिता सुनिश्चित करते  हुए शीघ्र निदान तथा त्वरित उपचार के बारे की जाने वाली कार्यवाहियों के बारे में विशेष रूप से चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित सफाई निरीक्षक नगर पालिका परिषद उन्नाव श्रीमती रश्मि पुष्कर तथा अन्य सफाई हवलदारों को निम्नवत निर्देश दिए गए। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए आडियो/वीडियो क्लिप के माध्यम से तथा पैंपलेट्स के मध्यम से जनजाग रुकता का कार्य संपन्न कराया जाए।2 जनसमुदाय को मच्छर के प्रजनन स्थलों  ,यथा जल पात्रों को खाली कराने जैसे कूलर ,पानी की टंकी. गमले के नीचे रखी प्लेट ,पुराने टायर, फ्रिज के पीछे की ट्रे,नारियल के खोल एव प्लास्टिक के कप आदि  सामग्री को समाप्त किए जाने हेतुसमझाया जाए।3 समुदाय को हर रविवार मच्छर पर वार,लार्वा पर प्रहार,मलेरिया संहार का क्रियान्वयन प्रभावी तरीके से सुनिश्चित कराया जाए।4 नालियों में जल अवरुद्ध न हो ने दिया जाए। एंटीलार्वल/फॉगिंग कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाए ,तथा आबादी के बीच खाली पड़े प्लाट में मच्छर जनित स्थितियां उत्पन्न करने वाले भू स्वामियों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाए। इसके अलावा प्रत्येक वार्ड में मलेरिया  से संबंधित स्लोगन के माध्यम से प्रचार प्रसार की कार्यवाही सुनिश्चित कराएं। दिवारो पर लिखे जाने वाले निंलिखित स्लोगन भी बताए गए।1.हमने ठाना है,मलेरिया मिटाना है।2 दूर होगी मलेरिया की बीमारी,जब होगी सबकी भागीदारी।3 जन जन का यही है नारा,मलेरिया मुक्त हो वार्ड हमारा है।4.पानी ठहरेगा। जहां,मच्छर पनपेगा वहा।5 संकल्प है हमारा,पाना है मलेरिया से छुटकारा।बैठक में सफाई निरीक्षक के अलावा सफाई हवलदार राकेश कुमार,राजेशकुमार,नंद किशोर ,पप्पू, महेश कुमार ,गंगा प्रसाद,शैलेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।

🕔राजेश कुमार

01-06-2023-


सभी को दिए प्रभावी कार्यवाही के निर्देश 

उन्नाव। नगर  पालिका परिषद  में एंटी मलेरिया  माह  जून 2023 के  संबंध में   जिला मलेरिया अधिकारी...

Read Full Article
सुंधियामऊ मे आल इंडिया मुशायरा का आयोजन -

सुंधियामऊ मे आल इंडिया मुशायरा का आयोजन -651

👤01-06-2023-

फतेहपुर बाराबंकी - कल रात सुंधियामऊ मे हजरत बूढ़नशाह के उर्स के मौके पर ऑल इंडिया मुशायरा का आयोजन किया गया।मुशायरा मे मुख्य अतिथि के रूप मे पूर्व मंत्री एवं सपा के राष्ट्रीय सचिव अरविंद सिंह गोप, विधायक रामनगर हाजी फरीद महफूज किदवई,नगर पंचायत फतेहपुर के चेयरमैन इरशाद अहमद कमर मौजूद रहे। मशहूर नजीमे मुशायरा नदीम फर्रूख के संचालन में पूरी रात चले मुशायरा मे दिल खैराबादी ने पढ़ा.."डूब जाओगे अगर एक भी सुन्नत छुटी,तैरना सीख लो सैलाब है आने वाला"। शायर गुले सबा फतेहपुरी ने पढ़ा.."लग रहा है अब हमको दिल संभल नहीं सकता,आपको बिना देखे दम निकल नहीं सकता"। नंदनी ने पढ़ा.."मैं तेरा राज जमाने से यू छुपाऊंगी,बुझे ना उम्र भर ऐसा दिया जलाऊंगी"। मुशायरा समापन पर मुशायरा कनवीनर काज़ी परवेज यजदानी एवं वसीम रामपुरी ने संयुक्त रूप से आए हुए मेहमानों एवं शायरों का शुक्रिया अदा किया।

🕔फहीम सिद्दीकी

01-06-2023-


फतेहपुर बाराबंकी - कल रात सुंधियामऊ मे हजरत बूढ़नशाह के उर्स के मौके पर ऑल इंडिया मुशायरा का आयोजन किया गया।मुशायरा मे मुख्य अतिथि के रूप मे पूर्व मंत्री एवं सपा...

Read Full Article
उपमुख्यमंत्री पाठक द्वारा जनपद का दो दिवसीय सघन भ्रमण एवं निरीक्षण

उपमुख्यमंत्री पाठक द्वारा जनपद का दो दिवसीय सघन भ्रमण एवं निरीक्षण 39

👤01-06-2023-

 उपमुख्यमंत्री/परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री बृजेश पाठक की समीक्षा बैठक सर्किट हाउस के सभागार में संपन्न हुई। समीक्षा बैठक में मा0 स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अस्पतालों में मेडिकल दवाओं की कमी न रहे यदि पर्याप्त बजट हमारे पास उपलब्ध हो तो बाहर की दवायें न लिखी जाय तथा सभी सरकारी हाॅस्पिटल में निःशुल्क दवाएं उपलब्ध करायें तथा साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें, जिससे आम जनमानस को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सके। इसके लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। मा0 उपमुख्यमंत्री जी द्वारा आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाये जाने के लक्ष्य को पूरा करने, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर में कम्प्यूटर सिस्टम, बिजली आपूर्ति, पेयजल व्यवस्था सहित सभी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु सीएमओ को निर्देशित किया। उपमुख्यमंत्री ने चिकित्सा विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि जो दवायें अस्पताल में उपलब्ध है तथा जिनका वितरण किया जाता है उसका विवरण तैयार करें कि कितना वितरण हुआ तथा कोई भी दवाई जो अस्पताल में है बाहर की न लिखी जाय तथा हेल्थ बेलनेस सेन्टर को बेहतर ढंग से चलाया जाय तथा चिकित्सा अधिकारी समय से आये और मरीजों का परीक्षण करें तथा राहत दिलायें। उन्होंने पंचायत विभाग के सामुदायिक शौचालय में कही टंकी लगी है तो टोटी न लगने पर नाराजगी व्यक्त की तथा 701 ग्राम पंचायतों के सभी सामुदायिक शौचालयों में टोटी से पानी निकलने का विडियो बनाकर आज ही सभी सेक्रेटरियों को डिप्टी सीएमओ को भेजने के निर्देश दिये। उन्होंने बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा संचालित आंगबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों के खेलने हेतु उपलब्ध किये गये खिलौना आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा कहा कि यदि पैसे का अभाव है तो मा0 विधायक या जिलाधिकारी के निधि से उपलब्ध करायें। इसके अलावा उन्होंने पशुपालन विभाग की समीक्षा की तथा सम्बंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। राम पथ की समीक्षा में कहा कि बरसात के पहले नाला व सीवर लाइन का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कर लिया जाय। इसी प्रकार मा0 उपमुख्यमंत्री जी द्वारा सेतु निर्माण, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, गोवंश आश्रय स्थल, सामुदायिक शौंचालय, पीएम स्वनिधि योजना, जल जीवन मिशन, अमृत सरोवर निर्माण, स्वयं सहायक समूह की महिलाओं द्वारा उत्पादित वस्तु के लिये बाजार, उद्यान विभाग, समाज कल्याण विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, महिला कल्याण बाल विकास आदि से सम्बन्धित प्रगति कार्यों की समीक्षा की गयी। बैठक में मा0 विधायकगणों ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये।
        बैठक में अयोध्या विधायक श्री वेद प्रकाश गुप्ता, रूदौली विधायक श्री रामचन्दर यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री संजीव सिंह, मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी जिलाधिकारी श्रीमती अनिता यादव, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अमित सोनकर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अजय राजा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री महेन्द्र कुमार सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी श्री धीरेन्द्र यादव, अपर संख्याधिकारी श्री निरंकार चौधरी, जलनिगम एवं पंचायत आदि विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

🕔तुफैल अहमद

01-06-2023-


 उपमुख्यमंत्री/परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री बृजेश पाठक की समीक्षा बैठक सर्किट हाउस के सभागार में संपन्न हुई। समीक्षा बैठक में मा0 स्वास्थ्य मंत्री...

Read Full Article
मोटे अनाज में सूक्ष्म पोषण तत्व पर्याप्त मात्रा में पाए जाते हैं - डा तेज पाल सिंह

मोटे अनाज में सूक्ष्म पोषण तत्व पर्याप्त मात्रा में पाए जाते हैं - डा तेज पाल सिंह742

👤01-06-2023-

बाराबंकी-मोटे अनाज में सूक्ष्म पोषण तत्व पर्याप्त मात्रा में पाए जाते हैं इन्हें खाने से मधुमेह सहित अनेक बीमारियों से बचाव होता है। उक्त विचार डॉ तेजबल सिंह अपर जिला कृषि अधिकारी ने लाइफ मिशन अंतर्गत नेहरू युवा केन्द्र द्वारा जहाँगीरा बाद टेक्निकल इंस्टिट्यूट में आयोजित मिलेट फ़ूड मेला 2023 में व्यक्त किये। डॉ सिंह ने यह भी कहा कि सरकारी बीज केंद्रों पर मोटे अनाज के बीज उपलब्ध हैं।  गुरुवार को आयोजित मिलेट फ़ूड मेला में कृषि विभाग, बाल पुष्टाहार विभाग, चेतना स्वयं सहायता समूह, दुर्गा स्वयं सहायता समूह ने मिलेट अनाज एवं मोटे अनाज से बने व्यंजन के स्टाल लगाए और स्थानीय युवाओं छात्र छात्राओं को जागरूक किया।  जिला युवा अधिकारी प्रियंका चौहान ने युवाओं से संवाद करते हुए कहा कि मोटे अनाज के उत्पादन से किसानों की आय भी बढ़ेगी और खाने से स्वास्थ्य भी सुधरेगा। युवाओं को सम्बोधित करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप सारंग ने कहा कि जिस ओर जवानी चलती है उस ओर जमाना चलता है। युवाओं को विश्व के विकसित देशों की बराबरी में भारत को ले जाना है अतः जीवन शैली बदलनी होगी।  इस अवसर पर संदीप सिंह निदेशक जेआईटी, प्रशासनिक अधिकारी अब्दुल नावेद, प्रवक्ता पूजा मिश्रा, सानिया अबरार, आर जे आमिर व समीना, एन वाई वी सचिन श्रीवास्तव, आकाश दुबे, शिखा मौर्या, संतोष व सुरजीत, रामसिंह सहित सैकड़ों स्थानीय जन उपस्थित रहे।

🕔फहीम सिद्दीकी

01-06-2023-


बाराबंकी-मोटे अनाज में सूक्ष्म पोषण तत्व पर्याप्त मात्रा में पाए जाते हैं इन्हें खाने से मधुमेह सहित अनेक बीमारियों से बचाव होता है। उक्त विचार डॉ तेजबल सिंह...

Read Full Article
किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन(अरा) ने सौंपा 12 सूत्रीय ज्ञापन

किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन(अरा) ने सौंपा 12 सूत्रीय ज्ञापन535

👤01-06-2023-
सोहावल अयोध्या, बृहस्पतिवार को किसान समस्याओं को लेकर वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद की  अध्यक्षता में किसान पंचायत कर तहसीलदार पवन कुमार गुप्ता को बिंदुवार चर्चा कर कहां की किसानों के साथ शासन प्रशासन अनदेखी कर रहा है किसानों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जल्द  होगा बड़ा आंदोलन तहसीलदार ने 1 हफ्ते का टाइम लिया तब ज्ञापन सौंपा और कहा कि नहर में पानी ना आने से किसान के धान की बैरन के साथ गन्ना उरद मूंग मकई की सिंचाई ना होने से फसल सूख रही है नहर में जल्द पानी छोड़ा जाए, जगह जगह नाली नाला चोक होने से नालों में पानी भरे होने से गंदगी फैल रही है जल्द सफाई कराई जाए,नगर पंचायत खिरौनी सुचिता गंज सामुदायिक शौचालयों को समुचित रूप से चालू कराया जाए जिससे ग्रामीणों को खुले में शौच जाने से मुक्ति मिल सके, सोहावल ब्लाक अंतर्गत हर घर जल मिशन योजना के अंतर्गत पाइप डालने के लिए मार्गों को खोदकर पाइप डाली जा रही है लेकिन ठेकेदार सही ढंग से पटाई और सड़क सही न करने से सभी गांव के मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं उन मार्गों को जांच कर सही कराया जाए, सोहावल ब्लाक अंतर्गत ग्रामसभा हर घर में लगे राजकीय नलकूप संख्या 13 पूरब को जाने वाली नाली छतिग्रस्त हो गई है किसानों के खेत तक पानी नहीं पहुंच पाता अगल-बगल खेतों में पानी भर जाता है जिससे किसानों की खेती बाधित होती है नाली को सही कराया जाए,शुगर मिल मसौधा सोहावल संपर्क मार्ग पर गंदे नाले का कीचड़ खुले रूप से बढ़ने के कारण आसपास बढ़ रहा डेंगू और मलेरिया का प्रकोप खुले नाले पर ढक्कन लगाया जाए और आसपास दवा का छिड़काव कराया जाए, सोहावल तहसील अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा राशन कार्ड पात्र व्यक्तियों के बनाए जाएं और कटे नाम को जोड़ा जाए और मृतक और शादीशुदा के नाम जांच कर काटे जाएं जिस से बचे हुए पात्र व्यक्तियों का कार्ड बन सके, सोहावल तहसील अंतर्गत अरकुना मे कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के बगल बन रहा हॉस्टल मैं घटिया मैट्रियल और पीली ईट से निर्माण कार्य कराया जा रहा है उसकी जांच कराकर मानक के अनुसार कार्य पूर्ण कराया जाए वा दोषियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाए जिससे भविष्य में कोई अप्रिय घटना छात्रों के साथ ना हो पंचायत का संचालन महिला जिला अध्यक्ष सविता मौर्या तहसील अध्यक्ष श्री नाथ वर्मा ने किया और कहा कि आने वाली 9,10,11 जून को हरिद्वार किसान चिंतन शिविर में ज्यादा से ज्यादा संख्या में किसान पहुंचे पंचायत में प्रमुख रूप से अबरार खान दिनेश चौधरी जगदंबा प्रसाद वर्मा जवाहरलाल तिवारी  शेषनाथ सिंह नरेंद्र विश्वकर्मा सुरेंद्र कुमार सुखदेव सिंह गयादीन लाजवंती राजरानी रामावती अंजू प्रेम पता श्रीमती आदि सैकड़ों किसान कार्यकर्ता मौजूद रहे

🕔मोहम्मद फहीम

01-06-2023-

सोहावल अयोध्या, बृहस्पतिवार को किसान समस्याओं को लेकर वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद की  अध्यक्षता में किसान पंचायत कर तहसीलदार पवन कुमार गुप्ता को बिंदुवार चर्चा...

Read Full Article
खेत में कच्चा मकान बना कर रहने वाले परिवार पर आग ने बरपाया कहर

खेत में कच्चा मकान बना कर रहने वाले परिवार पर आग ने बरपाया कहर204

👤01-06-2023-

सोहावल अयोध्या। सोहावल विकासखण्ड के मीरपुर कांटा मजरे साधु का पुरवा में विगत दिनों खेत में कच्चा मकान बना कर जीवन यापन करने वाले धर्मेन्द्र यादव के घर अज्ञात कारणों से आग लग जाने से सब कुछ खत्म सा हो गया | परिवार किसी तरह से अपनी जान बचा कर अपने आशियाने को जलता हुआ देख कर सिर्फ रोता रहा | इस बात की सूचना उसी गांव के निवासी फाउंडेशन के सदस्य गोविन्द यादव व पत्रकार के के सिंह ने उपाध्यक्ष राहुल गुप्ता को दी | इस दुख की घड़ी में दि आयुष्मान फाउंडेशन के उपाध्यक्ष राहुल गुप्ता अपनी टीम के साथ धर्मेन्द्र यादव के घर पहुंचे और पूरे परिवार के लिए कपड़ा, राशन, तिरपाल व चारपाई देकर मदद की | इस मौके पर टीम की तरफ से संदीप रावत ने लोगो से धर्मेन्द्र यादव को ऑनलाइन उनके नंबर 8765571636 पर एक रुपए से लेकर अपनी क्षमतानुसार मदद करने की अपील की | इस मौके पर टीम की तरफ से समाजसेवी पटेल पवन वर्मा, राजेश यादव, संदीप रावत, के. के. सिंह, अरविंद रावत, विक्की मौजूद रहे |

🕔मोहम्मद फहीम

01-06-2023-


सोहावल अयोध्या। सोहावल विकासखण्ड के मीरपुर कांटा मजरे साधु का पुरवा में विगत दिनों खेत में कच्चा मकान बना कर जीवन यापन करने वाले धर्मेन्द्र यादव के घर अज्ञात...

Read Full Article
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पी एम स्वनिधि महोत्सव आयोजन के सम्बन्ध में बैठक हुई सम्पन्न

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पी एम स्वनिधि महोत्सव आयोजन के सम्बन्ध में बैठक हुई सम्पन्न892

👤30-05-2023-

आगरा। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में पी एम स्वनिधि महोत्सव आयोजन के सम्बन्ध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने पी ओ डूडा को निर्देश दिये कि पी एम स्वनिधि महोत्सव आयोजन के सम्बन्ध में शासन का जो भी लक्ष्य प्राप्त हुआ है उसे शत प्रतिशत पूर्ण किया जाये तथा कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु योजना बनाएं। जिलाधिकारी द्वारा समस्त बैंकर्स को निर्देश दिये कि स्ट्रीट वेंडर्स को बैंकों द्वारा कराये जा रहे डिजिटल ट्रांजेक्शन हेतु प्रशिक्षित किया जाये। उन्होंने पी ओ डूडा को निर्देश दिये कि जिन स्ट्रीट वेंडर्स को अभी तक क्यू आर कोड उपलब्ध नहीं हो पाये हैं उन्हें शीघ्र उपलब्ध कराये जाये। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि कार्यक्रम में उनके द्वारा एक निःशुल्क हेल्थ चैकअप का कैम्प लगाया जाये। विभिन्न विभागों के कार्यक्रम में अधिक से अधिक स्टॉल लगाया जाये तथा आयोजन का प्रचार प्रसार सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में पीओ डूडा ने अवगत कराया कि पी एम स्वनिधि महोत्सव कार्यक्रम दिनांक एक जून, 2023 को चार बजे सूर सदन प्रेक्षागृह में कराया जायेगा। जिलाधिकारी ने लीड बैंक मैनेजर को निर्देश दिये कि विभिन्न बैंकों द्वारा स्टाल लगायें जायें, जिससे कि लाभार्थियों को योजनाओं से सम्बन्धित बैंक से जानकारी प्राप्त हो सके।
बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर अनूप कुमार, अग्रणी जिला प्रबंधक अविनाश वीपीओ डूडा मुनीश राज बैंकों के जिला समन्वक सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

30-05-2023-


आगरा। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में पी एम स्वनिधि महोत्सव आयोजन के सम्बन्ध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने पी ओ डूडा...

Read Full Article
कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत आयोजित किया गया डेमो

कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत आयोजित किया गया डेमो 452

👤30-05-2023-

उन्नाव। पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं  अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल पर्यवेक्षण में कम्युनिटी पुलिसिंग के अंतर्गत थाना कोतवाली सदर क्षेत्रांतर्गत राजकीय निराला उद्यान के सामने डॉग स्कवाड, पुलिस बैण्ड, अग्निशमन सेवा, यातायात पुलिस एवं महिला सुरक्षा टीम द्वारा डेमों कार्यक्रम का आयोजन कर सराहनीय कार्यों का व्यापक प्रचार प्रसार एवं कार्यकुशलता के संदर्भ में नागरिकों को अवगत कराया गया। डेमों कार्यक्रम में स्थानीय संभ्रान्त व्यक्तियों, पुलिस मित्रों तथा कम्युनिटी पुलिसिंग से जुड़े लोगों को आमंत्रित किया गया। जिससे आम नागरिकों में पुलिस बल के प्रति अच्छी धारणा विकसित की जा सके । डेमों कार्यक्रम में डॉग स्कवाड द्वारा उत्कृष्ट कार्यकुशलता का प्रभावी प्रदर्शन किया गया तथा पुलिस बैण्ड ने उच्च कोटि की दक्षता के साथ विभिन्न राष्ट्रीय गीतों पर बैण्ड वादन कर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अग्निशमन सेवा के साहसी कर्मियों द्वारा विभिन्न अग्निजनित दुर्घटनाओं के समय अत्यन्त निष्ठा, समर्पण व साहस के साथ किये गये सराहनीय कार्यों का प्रचार प्रसार किया गया तथा लोगों को अग्निजनित दुर्घटना के समय बरती जाने वाली सावधानियों को बताया गया। यातायात पुलिस द्वारा कार्यक्रम में सभी लोगों को विभिन्न यातायात नियमों के संबन्ध में जानकारी दी गई तथा यातयात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु किये गये कार्यों से अवगत कराया गया व सुगम यातायात हेतु यातायात पुलिस एप के प्रयोग की जानकारी दी गई  ।महिला सुरक्षा टीम द्वारा मिशन शक्ति अभियान के तहत संपूर्ण जनपद में चलाये जा रहे जागरुकता अभियान के संदर्भ में किये जा रहे महिला सुरक्षा संबन्धी कार्यों/प्रयासों का व्यापक प्रचार प्रसार किया गया। कार्यक्रम में एफएसओ शिवराम यादव, टीआई  भवन सिंह मौर्य, टीएसआई  राजेश सिंह, टीएसआई अरविन्द पाण्डेय, टीएसआई मो0 मुजीब, उ0नि0 गिरीश पाण्डेय, उ0नि0  संतोष कुमार, हे0का0 डॉग स्कवाड आशीष कुमार, हे0का0 अनिल कुमार, फायरमैन प्रमोद मिश्रा, फायरमैन प्रदीप पाण्डेय, फायरमैन सोहनलाल, फायरमैन श्यामू तिवारी, फायरमैन ओमवीर व अन्य स्टॉफ उपस्थित रहे।

🕔राजेश कुमार

30-05-2023-


उन्नाव। पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं  अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल पर्यवेक्षण में कम्युनिटी पुलिसिंग के अंतर्गत थाना कोतवाली सदर क्षेत्रांतर्गत राजकीय...

Read Full Article
किसान का बेटा बना हाईकोर्ट के सरकारी अधिवक्ता

किसान का बेटा बना हाईकोर्ट के सरकारी अधिवक्ता202

👤30-05-2023-

सोहावल अयोध्या। अगर किसी भी क्षेत्र में एक उद्देश बनाकर मन,से लगन,से कठिन परिश्रम,और त्याग किया जाए तो लक्ष्य पाना बहुत बड़ी बात नहीं होगा यह बातें सोहावल ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सर्वेश सिंह चौहान बड़े बाबू ने ग्राम पंचायत रामनगर धौराहरा के मजरे बरई खुर्द निवासी महीप सिंह को हाईकोर्ट में सरकारी अधिवक्ता नियुक्त किए जाने पर उनके स्वागत के दौरान कही। कहां जिस तरह 15 से 18 साल कि कठिन मेहनत के बाद महीप सिंह हाईकोर्ट में सरकारी अधिवक्ता बने यह बड़ी उपलब्धि है।

🕔मोहम्मद फहीम

30-05-2023-


सोहावल अयोध्या। अगर किसी भी क्षेत्र में एक उद्देश बनाकर मन,से लगन,से कठिन परिश्रम,और त्याग किया जाए तो लक्ष्य पाना बहुत बड़ी बात नहीं होगा यह बातें सोहावल ब्लॉक...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article