Back to homepage

Latest News

पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन अमेठी में शुक्रवार परेड की सलामी ली गई

पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन अमेठी में शुक्रवार परेड की सलामी ली गई824

👤02-06-2023-
अमेठी - पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में शुक्रवार परेड की सलामी ली गई तथा परेड का निरीक्षण किया गया। परेड में एकरूपता व अनुशासन बनाए रखने के लिए टोलीवार ड्रिल व व्यायाम करवाया गया एवं समस्त अधि0 कर्म0गण को शस्त्रों को खोलने व जोड़ने का अभ्यास कराते हुए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन का मुआयना करते हुए बैरक, क्वार्टर गार्द, शस्त्रागार, मेस, बैरिक, कैश कार्यालय व परिवहन शाखा आदि का निरीक्षण कर साफ सफाई व अभिलेखों के रखरखाव के संबंध में आवश्यक आदेश-निर्देश दिए गए। तत्पश्चात पुलिस लाइन आदेश कक्ष में विभिन्न रजिस्टरों एवं अभिलेखों को चेक कर अद्यावधिक रखने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी अमेठी लल्लन सिंह, क्षेत्राधिकारी गौरीगंज मयंक द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना गौरव सिंह, क्षेत्राधिकारी तिलोई अजय कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी यातायात जगदीश कुमार व प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन मैनेजर दूबे व अन्य़ अधि0/कर्म0गण मौजूद रहे।

🕔असद हुसैन

02-06-2023-

अमेठी - पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में शुक्रवार परेड की सलामी ली गई तथा परेड का निरीक्षण किया गया। परेड में एकरूपता व अनुशासन बनाए रखने के लिए...

Read Full Article
सांसद की चौपाल में जल निगम की हुई शिकायत

सांसद की चौपाल में जल निगम की हुई शिकायत471

👤02-06-2023-

फोटो विकलांग कार्यकर्ता प्रदीप जयसवाल को गले लगाते सांसद लल्लू सिंह

सोहावल अयोध्या- भाजपा सरकार के केंद्र में 9 वर्ष पूरे होने पर 30 मई को पिलखुवा गांव में सांसद लल्लू सिंह ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की जन समस्याओं को सुना और उसे निराकरण करने का प्रयास किया। चौपाल में सबसे ज्यादा शिकायत जल निगम की हुई गांव में लगी विशालकाय पानी की टंकी महीने में एक आध दिन ही चलती है जिससे ग्रामीण पेयजल को तरस जाते हुए गांव में जगह-जगह पाइप लाइन कटी हुई है व यहां नियुक्त ऑपरेटर सप्ताह में एकाद दिन ही आता हैजिससे पूरे गांव को पानी की आपूर्ति नहीं होती यह शिकायत इसी गांव निवासी विकलांग कार्यकर्ता प्रदीप जायसवाल ने जब सांसद लल्लू सिंह से की तो उन्होंने तत्काल जल निगम के अधिशासी अभियंता को फोन  वार्ता कर सख्त हिदायत दी की गांव में जहां पाइप लाइन कटी हो उसे तत्काल ठीक करा कर तथा ऑपरेटर को नियमित करते हुए जलापूर्ति निरंतर शुरू कराएं इस काम में कतई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी उन्होंने विकलांग कार्यकर्ता प्रदीप को इस महत्वपूर्ण जन समस्या को बताने के लिए धन्यवाद दिया, सांसद ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की आम जनमानस ने बहुत ही उम्मीदों के साथ भारतीय जनता पार्टी के हाथ सत्ता सौंपी है इसलिए आप लोगों का दायित्व है की जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरे तथा उनके सुख दुख में भागीदार रहे इस मौके पर कार्यक्रम के संयोजक मंडल अध्यक्ष विनोद गौड़ किसान मोर्चा के जिला महामंत्री भूपेंद्र सिंह बल्ले भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष सच्चिदानंद तिवारी सतनाम सिंह मंडल महामंत्री सुरेंद्र सिंह रामसहाय यादव राहुल सिंह सौरभ वर्मा उत्तम कनौजिया परसराम वर्मा शिवम सिंह रामजी वर्मा योगेंद्र सिंह फौजी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे

🕔tanveer ahmad

02-06-2023-


फोटो विकलांग कार्यकर्ता प्रदीप जयसवाल को गले लगाते सांसद लल्लू सिंह

सोहावल अयोध्या- भाजपा सरकार के केंद्र में 9 वर्ष पूरे होने पर 30 मई को पिलखुवा गांव...

Read Full Article
संस्था प्रबंधक ने स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी एवं बी सी पी एम से मुलाकात कर की सामाजिक विषयों पर चर्चा

संस्था प्रबंधक ने स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी एवं बी सी पी एम से मुलाकात कर की सामाजिक विषयों पर चर्चा913

👤02-06-2023-

जगदीशपुर अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी, कोरोना योद्धा एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के प्रबंधक पी के तिवारी जो कि यथासंभव सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक, खेल, शिक्षा, कृषि एवं चिकित्सा संबंधी सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान देते रहते हैं और प्रबुद्ध जनों से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त करते रहते हैं जिससे समाज उन्हें सम्मानित दृष्टि से देखता है उसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर पहुंचकर चिकित्साधीक्षक डा प्रदीप तिवारी की गरिमामई उपस्थिति में स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अभय प्रताप सिंह एवं बी सी पी एम नरेन्द्र त्रिपाठी से मुलाकात कर सामाजिक एवं चिकित्सा संबंधी विषयों पर चर्चा हुई और मार्गदर्शन प्राप्त किया एवं चिकित्सा संबंधी सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान देने हेतु स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अभय प्रताप सिंह एवं बी सी पी एम नरेन्द्र त्रिपाठी को संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि बतौर प्रबंधक श्री राधा कृष्ण प्रतिमा भेंट किया वहीं स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अभय प्रताप सिंह एवं बी सी पी एम नरेन्द्र त्रिपाठी ने संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि द्वारा कराए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की, वहीं समाजसेवी पी के तिवारी ने कहा कि वह प्रबुद्ध जनों के सहयोग, मार्गदर्शन एवं उत्साहवर्धन से भविष्य में और भी बेहतर से बेहतरीन करने की कोशिश करेंगे और समाज के प्रति समर्पित रहेंगे।

🕔 असद हुसैन

02-06-2023-


जगदीशपुर अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल...

Read Full Article
विदाई समारोह में छात्र- छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति से मन मोहा

विदाई समारोह में छात्र- छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति से मन मोहा377

👤02-06-2023-
अमेठी राजर्षि रणंजय सिंह कॉलेज ऑफ फार्मेसी अमेठी  मे  शुक्रवार को बी.फार्मा व डी.फार्मा अंतिम वर्ष के  छात्र- छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन हुआ। इस दौरान छात्र- छात्राओं ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के प्राचार्य डॉ0 अनूप मैती द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलन करके किया गया।
इस अवसर पर संस्थान के समस्त शिक्षकगण, स्टाफ एवं छात्र -छात्राएं उपस्थित रहे। 
कॉलेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम में प्राचार्य डा0 अनूप मैती ने पास आउट बैच को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी । संस्थान के शिक्षको ने छात्र-छात्राओं को सफलता के पथ पर आगे बढने और अनुशासन में रहने की सलाह दी। कार्यक्रम में छात्र- छात्राओं को स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में छात्र- छात्राओं ने कॉलेज में एक दूसरे के साथ गुजारे पलों को याद किया। इस दौरान छात्र- छात्राओं ने नृत्य, भाषण और नाटिका प्रस्तुत कर सबका मनोरंजन किया।

🕔असद हूसैन

02-06-2023-

अमेठी राजर्षि रणंजय सिंह कॉलेज ऑफ फार्मेसी अमेठी  मे  शुक्रवार को बी.फार्मा व डी.फार्मा अंतिम वर्ष के  छात्र- छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन हुआ। इस दौरान छात्र-...

Read Full Article
पशु क्रूरता की कार्यवाही अंकुश लगाना,, या निशाना कुछ और

पशु क्रूरता की कार्यवाही अंकुश लगाना,, या निशाना कुछ और738

👤02-06-2023-

जमीनी हकीकत देखना हो तो लखनऊ कानपुर हाईवे पर तैनात डायल 112 पुलिस की निगहबानी करके देख ले

उन्नाव। कुछ देश के नियम कानून जो देश के संविधान गत लागू होते हैं वह भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने में अधिक उपयोगी साबित होते हैं जिसमें एक पशुक्रूरता है क्योंकि नियमों को पालन करने वाले मवेशी तस्करों के लिए उतना ही कठिन है जितना कि स्लाटर हाउस संचालन करने में है नियमानुसार ना कोई पशु बाधशाला संचालित हो सकती हैं ना ही पशु तस्कर पशुओं की इनमें मवेशी आपूर्ति कर सकते हैं इस लिए पुलिस के लिए अवैध धन उगाही के लिए ब्रम्हास्त्र साबित हो रहा हैं और पशु बाधशालाए जिम्मेदार अधिकारियो के लिए प्रतिमाह मोटी रकम उगाही का जरिया बना हुआ हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली और दही थाना पुलिस ने पशु तस्करी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही का हंटर चलाने का अभियान चला रखा है जहां पर गैर जनपदों से दुधारू तथा गर्भधारण करने वाली भैंसो की आपूर्ति जनपद में संचालित बाधशालाओं में तस्करों द्वारा वाहनों में बड़ी ही क्रूरता पूर्वक लोड़कर पहुंचाया जाता रहा है और पहुंचाया जा रहा हैं जो देश के संविधान गत लागू नियम कानून के तहत पशु क्रूरता की श्रेणी में आता है जिससे बचने के लिए यही पशु तस्कर रास्तों में पड़ने वाले थाना,, कोतवालियो,, चौकियों तथा चाराहो पर लगी के साथ डायल 112 पुलिस आदि को 100 रुपए से लेकर 2000 रुपए तक भुगतान करना पड़ता था उसके बाद भी पशु बाधशालाओं के गेट से लेकर 300 सौ मीटर की परिधि में थाना चौकी क्षेत्र के पुलिस द्वारा तैनात चेकरो के द्वारा अवैध वसूली का अभियान चलाया जाता रहा है जिसमें पिकप लोडर से 300 सौ डीसीएम से 700 सौ ट्रको से 1000 से 1500 सौ और कन्टेनरो से 2500 सौ से 5000 हजार रुपए की वसूली होती थी लेकिन एक हिंदी दैनिक समाचार पत्र के द्वारा मुहिल चलाकर एक पखवारा तक बड़ी ही प्रमुखता से प्रकाशित किया जाता रहा और लगातार आईजी जोन से सवाल ज़बाब होने पर अंततः चौकी प्रभारी से लेकर चौकी में तैनात सभी सिपाहियो तथा सदर कोतवाली प्रभारी को स्थानांतरण करना पड़ा था उसके बाद से अवैध वसूली पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया था लेकिन पुलिस के द्वारा जिस तरह से कार्य शैली अपनाई जा रही है उसको लेकर लोगों में चर्चा है की वही वसूली पुनः चालू करने के लिए पशु तस्करों पर दबाव बनाने के लिए एक अभियान के तहत कार्रवाई की जा रही है क्योंकि पुलिस के द्वारा जो बस तस्करी में वाहनों तथा पशु तस्करों को पकड़ा जा रहा है वह तो केवल अभिलेखीकरण के बराबर है जबकि जनपद में 7 स लेटर हाउस संचालित है जहां पर प्रतिदिन इस तरह के हजारों वाहनों से दुधारू हुआ गर्भधारण करने वाले मवेशियों के साथ बड़ी ही तू ता पूर्वक भरकर लाया जाता है और लगातार इन स्लॉटर हाउस ओं में आपूर्ति किया जाता है यदि पुलिस निष्पक्ष रुप से कार्रवाई करना चाहे तो प्रतिदिन कई हजार वाहन बड़ी ही क्रूरता से दुधारू और गर्भधारण करने वाले भैंसो की आपूर्ति की जाता है साथ ही कंटेनर ओ में बंद करके लाए जा रहे पशु तथा कई सैकड़ा मवेशी तस्करों की गिरफ्तारी होगी और कार्रवाई करनी पड़ेगी जिस तरह की कार्रवाई की जा रही है उससे तो यही लग रहा है केवल मवेशी तस्करों पर अवैध वसूली के लिए दबाव बनाने वाली कार्रवाई की जा रही है जिसको लेकर औद्योगिक क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार पूरी तरह से धर्म बना हुआ है

🕔राजेश कुमार

02-06-2023-


जमीनी हकीकत देखना हो तो लखनऊ कानपुर हाईवे पर तैनात डायल 112 पुलिस की निगहबानी करके देख ले

उन्नाव। कुछ देश के नियम कानून जो देश के संविधान गत लागू होते...

Read Full Article
छत से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरकर हुई मौत

छत से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरकर हुई मौत63

👤02-06-2023-

उन्नाव। संदिग्ध परिस्थितियों में  थाना पुरवा में तैनात आरक्षी अजीत सिंह पुत्र हरी सिंह उम्र करीब 31 वर्ष नि0 ग्राम चांदपुर थाना भगतपुर जनपद मुरादाबाद कि रात समय करीब 01.30 बजे कमरे के सामने छत की बालकनी से गिर जाने से आकस्मिक निधन हो गया। आरक्षी अजीत सिंह के पार्थिव शरीर को पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक स्थल लाया गया। जहां पर शशि शेखर सिंह अपर पुलिस अधीक्षक  एवं आशुतोष कुमार क्षेत्राधिकारी नगर एवं संतोष कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी पुरवा व उपस्थित पुलिसकर्मियों द्वारा पार्थिव शरीर पर रीथ व पुष्प अर्पित कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की गई तथा सेरेमोनियल गार्द द्वारा शोक सलामी दी गई।तत्पश्चात पार्थिव शरीर को राजकीय वाहन मय सुरक्षा गार्द के परिजनों के साथ निज निवास हेतु रवाना किया गया।

🕔राजेश कुमार

02-06-2023-


उन्नाव। संदिग्ध परिस्थितियों में  थाना पुरवा में तैनात आरक्षी अजीत सिंह पुत्र हरी सिंह उम्र करीब 31 वर्ष नि0 ग्राम चांदपुर थाना भगतपुर जनपद मुरादाबाद कि रात...

Read Full Article
एसडीएम की जैसी कार्यशैली से जनता के बीच बाबा जी बढ़ रहा सम्मान

एसडीएम की जैसी कार्यशैली से जनता के बीच बाबा जी बढ़ रहा सम्मान356

👤02-06-2023-

खनिजो के अवैध /ओवरलोड परिवहन पर की कठोर कार्यवाही

31खनिजों और ओवर लोड वाहनों करवाई कार्यवाही

उन्नाव। योगी बाबा जी के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश की सरकार में 70% जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी भ्रष्टाचार में संलिप्त होकर केवल बदनाम करने में व्यस्त रहते हैं जिसमें 30%जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी बड़ी ही सादगी के साथ कर्तव्य निष्ठा ईमानदारी जारी बाबा जी के आदेशों और निर्देशों को पूर्ण करने के साथ जनहिताय का भी जिम्मेदारी निभाते आ रहे हैं जैसे जनपद में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे जी और एसडीएम अंकित शुक्ला जी खुफिया एजेंसी का सिपाही अर्जुन सिंह आदि के विषय में जनता के बीच गुणगान करते हुए सुना जा सकता हैं जैसा कि बताया जाता है कि एसडीएम अंकित शुक्ला जनपद में जिस भी तहसील क्षेत्र में तैनाती रही हो वहा की जनता खुशहाल नजर आने लगती हैं लेकिन माफिया किस्म के लोग जो अवैध कार्यों में संलिप्त रहने वाले लोगों के लिए यमराज नजर आने लगते है जैसा कि आज फिर मुख्यमंत्री जी के द्वारा आदेशों के परिपालन में अवैध खनिज ओवर लोड वाहन तथा अवैध रूप से पार्किंग वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाया और कठोर कार्यवाही की जिससे प्रदेश सरकार के राजस्व खजाने में जुर्माना वसूल होने पर 17 लाख रुपए से अधिक जमा होगा।


ज्ञात हो कि खनिजो के अवैध /ओवरलोड परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण हेतु जिलाधिकारी के निर्देशन मे उपजिलाधिकारी सदर अंकित शुक्ला की अगुवाई मे नायब तहसीलदार सदर, बिछिया, एआरटीओ प्रवर्तन, खनन अधिकारी  साथ छापमारी में कुल 28 वाहनों पर खनिज को ओवरलोड/अवैध परिवहन मे विभागीय पोर्टल से ऑनलाइन नोटिस निर्गत कर 4 वाहनो को  चौकी जाजमऊ एवं 3 वाहनो को चौकी बदरका मे एवं 3 बाहनो थाना दही की अभिरक्षा मे दिया गया है। छापमारी मे खनन विभाग को 10,19,980 रुपये शास्ति के रूप मे प्राप्त होंगे।
उक्त के अतिरिक्त ARTO प्रवर्तन द्वारा कुल 21वाहनों पर ओवरलोड मे कार्यवाही की गई। कार्यवाही से परिवहन विभाग को  7 लाख रुपये शास्ति के रूप मे प्राप्त होंगी।इस प्रकार इस विशेष अभियान मे कुल 17,19, 980 रुपये राजस्व के रूप मे प्राप्त होंगे।
आप लोगो को बताते चलें कि अंकित शुक्ला जनपद तैनाती के समय सदर तहसील ने न्यायिक कार्य का दायित्व सभला था उसके बाद बांगरमऊ फिर हसनगंज,जिसके बाद बीघापुर और वर्तमान समय में सदर तहसील क्षेत्र का दायित्व निर्वाहन कर रहे हैं और जहां पर भी अंकित शुक्ला जी की तैनाती रही है वहां पर जनहित के कार्यों तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा दिए गए निर्देशों का अक्षर से पालन करने का लगातार प्रयास करते रहे हैं जो कि जनहित में सदैव सुर्खियों में बने रहते हैं और अवैध सरकार तथा जन विरोधी कार्य करने वाले  माफियाओं तथा धनबालियों सत्ताबलियो के लिए मुसीबत बने रहे हैं। लोगों की जुबानी सुना जाता हैं कि योगी बाबा जी जो सभाओं और विपाझियों के बीच बड़े ही दावे के साथ सरकार के कार्यों का बखान करते हैं और जनता के सम्मान तथा गौरव प्राप्त करते आ रहे हैं वह डीएम अपूर्वा दुबे और एसडीएम अंकित शुक्ला जी तथा सिपाही अर्जुन सिंह जैसे लोगों की कार्यशैली ही अहम भूमिका होती हैं।

🕔राजेश कुमार

02-06-2023-


खनिजो के अवैध /ओवरलोड परिवहन पर की कठोर कार्यवाही

31खनिजों और ओवर लोड वाहनों करवाई कार्यवाही

उन्नाव। योगी बाबा जी के नेतृत्व वाली उत्तर...

Read Full Article
 मंडलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में बैठक हुई संपन्न

मंडलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में बैठक हुई संपन्न797

👤02-06-2023-
मण्डलायुक्त  गौरव दयाल की अध्यक्षता में अयोध्या के विभिन्न विकास कार्यो के पर्यवेक्षण एवं सर्वेक्षण के लिए लगाये गये अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्थाओं के साथ अयोध्या विकास प्राधिकरण सभागार में समीक्षा बैठक आहूत की गयी, जिसमें जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार नगर आयुक्त/उपाध्यक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण श्री विशाल सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। मण्डलायुक्त ने कहा कि अयोध्या में जो भी होटल निर्माण हेतु निवेश करने के  इच्छुक है उनकी मदद की जाय, जिस पर अधिकारियों द्वारा बताया गया कि हाल में 11 नये होटलों के लिए अनुमति प्रक्रियाधीन है तथा ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी में अयोध्या में लगभग 89  लोगो / फर्मो द्वारा होटल स्थापित करने की इच्छा जाहिर की गयी है, जिसमें सभी से सम्पर्क स्थापित करते हुये उनकी हरसंभव मदद की जा रही है। उन्होंने कहा कि होम स्टे/पेइंग गेस्ट, धर्मशालाओं एवं अन्य सभी सुविधाओं के लिए इसी माह के अन्त तक एक वेबसाइट/वेब ऐप विकसित किया जाय, जिससे इन सभी सुविधाओं की आनलाइन बुकिंग हो सके। उन्होंने अयोध्या के गृहस्वामी जो अपने मकान को होम स्टे/पेइन गेस्ट के रूप में उपयोग करने के लिए इच्छुक है उन सभी घरों का सर्वे 100 से अधिक वालन्टियर लगाकर जल्द से जल्द पूर्ण किया जाय। उन्होंने कहा कि इस सर्वे में विशेष रूप से अयोध्या को जोड़ने वाले प्रमुख मार्गो यथा-रायबरेली रोड, सुल्तानपुर रोड, लखनऊ रोड तथा गोंडा को जोड़ने वाले मार्गो के आसपास स्थित घरों का सर्वे जल्द से जल्द किया जाय तथा इच्छुक गृहस्वामियों से होम स्टे के सम्बंध में जो भी प्रक्रियायें है उनकों पूर्ण कराया जाय और इसके सम्बंध में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार भी किया जाय। मण्डलायुक्त ने नगर निगम के अधिकारियों से कहा कि नयाघाट सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर शौचालयों की व्यवस्था सुदृढ़ रहे तथा इसके साथ नगर में आगामी दिनों में श्रद्वालुओं की संख्या में बढ़ोत्तरी का अध्ययन करते हुये कितने और अधिक शौचालयों की आवश्यकता है उसके सम्बंध में कार्य किया जाय तथा नगर निगम इन शौचालयों को सेल्फ फाइनेंसिंग मोड में ले जाने के लिए भी कार्य करें।उन्होंने गुप्तारघाट मे विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित दुकानों के ऊपर ओपेन टू स्काई फ़ूड कोर्ट संचालित करने के सम्बंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार ने कहा कि रेलवे उपरिगामी सेतु नम्बर 112 के समीप उदया चौराहे के पास जहां पर चौदह कोसी एवं पंचकोसी का जंक्शन है उसके आसपास पार्किंग सहित अन्य आवश्यक जन सुविधाओं को विकसित किया जाय।  उन्होंने कहा कि नगर में जो भी शौचालय बनाये जाय उन सब में एकरूपता रहे तथा विकास प्राधिकरण द्वारा जो फसाड डिजाइनिंग निर्धारित की गई है, उसका शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। 
बैठक में मण्डलायुक्त ने भविष्य में अयोध्या धाम में आने वाले श्रद्वालुओं/पर्यटकों की संख्या में तीव्र वृद्वि की संभावनाओं को देखते हुये अयोध्या धाम के सीमावर्ती प्रवेश स्थलों/प्रवेश द्वारों तथा अयोध्या के अन्य प्रमुख स्थलों पर वाहनों के पार्किंग के लिए पर्याप्त भूखण्डों के चयन तथा अयोध्या धाम के 6 चयनित प्रवेश स्थलों पर भव्य प्रवेश द्वारों के निर्माण हेतु भूमि क्रय के प्रगति की समीक्षा की।  उन्होंने अयोध्या विकास प्राधिकरण के नवीन आवासीय योजनाओं , वोट क्लब, सरयू नदी के किनारे वाटर स्पोर्ट रैम्पवोट शेड, रिटेनिंगवाला एवं जेटी निर्माण, एडवेंचर स्पोर्ट क्लब, अयोध्या धाम इलाके में आधुनिक स्ट्रीट लाइट की स्थापना, लाल डिग्गी स्थित संध्या सरोवर तथा कृष्णा पैलेस के सामने स्माल फूड कोर्टस की स्थापना सहित विभिन्न विकास एवं सौन्दर्यीकरण सम्बंधी परियोजनाओं की समीक्षा की तथा सभी को आपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिये।
बैठक में ज्वाइंट मजिस्टेªट श्री के0के0 सिंह,जॉइंट मजिस्ट्रेट सुश्री पूजा, सचिव अयोध्या विकास प्राधिकरण श्री सत्येन्द्र सिंह, अपर नगर आयुक्त श्री शशिभूषण राय सहित सम्बंधित विभागों एवं कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी उपस्थित थे।

🕔तुफैल अहमद

02-06-2023-

मण्डलायुक्त  गौरव दयाल की अध्यक्षता में अयोध्या के विभिन्न विकास कार्यो के पर्यवेक्षण एवं सर्वेक्षण के लिए लगाये गये अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्थाओं के साथ अयोध्या...

Read Full Article
कर्बला अजीमुल्लाह  खां में जश्ने शाहे खुरा मनाया गया

कर्बला अजीमुल्लाह खां में जश्ने शाहे खुरा मनाया गया962

👤02-06-2023-

लखनऊ। ब सिलसिला ए विलादत  ब सआदत  हजरत इमामे अली रज़ा (अ.स) की पुर मसर्रत मौके पर कर्बला अजीमुल्ला खां तालकटोरा में अजीमउल्लाह खां मेमोरियल सोसायटी की जानिब से जश्ने  शाहे खुरासान के उनवान से एक महफिल का आयोजन किया गया। महफिल का आगाज़ तिलावते कलाम ए पाक से हुआ। इसके  बाद इफ्तेताही महफिल को मौलाना मिर्जा  एजाज अतहर ने खिताब किया।महफिल में मौलाना ने इमामे रज़ा अस की जिंदगी पर रोशनी डालते हुए इमाम की फजीलत और अजमत को बयान किया।उसके बाद शोराए किराम ने अपने अपने कलाम पेश किए।महफिल को मौलाना सैय्यद मीसम ज़ैदी ने भी खिताब किया।बाद महफिल नजरे मौला का भी एहतीमाम  किया गया। करबला को छोटी छोटी लाईटों से सजाया गया था। महफिल में दूर दराज से आए हुए लोगों ने शिरकत की।यह इत्तिला सोसाइटी के कनवीनर नवाब आजम अली खां ने दी है।

🕔tanveer ahmad

02-06-2023-


लखनऊ। ब सिलसिला ए विलादत  ब सआदत  हजरत इमामे अली रज़ा (अ.स) की पुर मसर्रत मौके पर कर्बला अजीमुल्ला खां तालकटोरा में अजीमउल्लाह खां मेमोरियल सोसायटी की जानिब से...

Read Full Article
सफाई निरीक्षक तथा सफाई हवलदारों के साथ जिला मलेरिया अधिकारी ने की बैठक

सफाई निरीक्षक तथा सफाई हवलदारों के साथ जिला मलेरिया अधिकारी ने की बैठक 732

👤01-06-2023-

सभी को दिए प्रभावी कार्यवाही के निर्देश 

उन्नाव। नगर  पालिका परिषद  में एंटी मलेरिया  माह  जून 2023 के  संबंध में   जिला मलेरिया अधिकारी रमेश चन्द्र यादव की अध्यक्षता में सफाई निरीक्षक तथा समस्त हवलदारों के साथ बैठक की गई।बैठक में साफ सफाई एव मलेरिया माह में संपादित कराई जाने वाली कार्यवाहियों के बारे में तथा जनसमुदाय में मलेरिया रोग के बारे जागरूकता उत्पन्न किए जाने ,मलेरिया से बचाव एव नियंत्रण हेतु जनसमुदाय की सहभागिता सुनिश्चित करते  हुए शीघ्र निदान तथा त्वरित उपचार के बारे की जाने वाली कार्यवाहियों के बारे में विशेष रूप से चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित सफाई निरीक्षक नगर पालिका परिषद उन्नाव श्रीमती रश्मि पुष्कर तथा अन्य सफाई हवलदारों को निम्नवत निर्देश दिए गए। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए आडियो/वीडियो क्लिप के माध्यम से तथा पैंपलेट्स के मध्यम से जनजाग रुकता का कार्य संपन्न कराया जाए।2 जनसमुदाय को मच्छर के प्रजनन स्थलों  ,यथा जल पात्रों को खाली कराने जैसे कूलर ,पानी की टंकी. गमले के नीचे रखी प्लेट ,पुराने टायर, फ्रिज के पीछे की ट्रे,नारियल के खोल एव प्लास्टिक के कप आदि  सामग्री को समाप्त किए जाने हेतुसमझाया जाए।3 समुदाय को हर रविवार मच्छर पर वार,लार्वा पर प्रहार,मलेरिया संहार का क्रियान्वयन प्रभावी तरीके से सुनिश्चित कराया जाए।4 नालियों में जल अवरुद्ध न हो ने दिया जाए। एंटीलार्वल/फॉगिंग कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाए ,तथा आबादी के बीच खाली पड़े प्लाट में मच्छर जनित स्थितियां उत्पन्न करने वाले भू स्वामियों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाए। इसके अलावा प्रत्येक वार्ड में मलेरिया  से संबंधित स्लोगन के माध्यम से प्रचार प्रसार की कार्यवाही सुनिश्चित कराएं। दिवारो पर लिखे जाने वाले निंलिखित स्लोगन भी बताए गए।1.हमने ठाना है,मलेरिया मिटाना है।2 दूर होगी मलेरिया की बीमारी,जब होगी सबकी भागीदारी।3 जन जन का यही है नारा,मलेरिया मुक्त हो वार्ड हमारा है।4.पानी ठहरेगा। जहां,मच्छर पनपेगा वहा।5 संकल्प है हमारा,पाना है मलेरिया से छुटकारा।बैठक में सफाई निरीक्षक के अलावा सफाई हवलदार राकेश कुमार,राजेशकुमार,नंद किशोर ,पप्पू, महेश कुमार ,गंगा प्रसाद,शैलेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।

🕔राजेश कुमार

01-06-2023-


सभी को दिए प्रभावी कार्यवाही के निर्देश 

उन्नाव। नगर  पालिका परिषद  में एंटी मलेरिया  माह  जून 2023 के  संबंध में   जिला मलेरिया अधिकारी...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article