Back to homepage

Latest News

आबकारी विभाग ने 150 लीटर शराब के साथ तीन गिरफ्तार किया ,2 भट्टी व 500 किग्रा लहन नष्ट भी किया

आबकारी विभाग ने 150 लीटर शराब के साथ तीन गिरफ्तार किया ,2 भट्टी व 500 किग्रा लहन नष्ट भी किया71

👤25-05-2023-

 उन्नाव। आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीना के निर्देशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में आबकारी निरीक्षक प्रदीप कुमार मौर्य मय हमराह व स्थानीय पुलिस स्टाफ थाना मौरावां  के साथ तहसील पुरवा के अंतर्गत संदिग्ध ग्राम चित्ताखेड़ा में एकबारगी दबिश देते हुए 3 शराब कारोबारियों को 150 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ  गिरफ्तार किया गया साथ ही 02 भट्ठियों के साथ लगभग 500 किलो महुआ लहन को भी मौके पर नष्ट किया गया। जिसमें कलावती पत्नी भंवरेशवर,शिवदेवी पत्नी रामेश्वर 
सुमन पत्नी संतोष निवासी चित्ताखेडा थाना मौरावां 
को गिरफ्तार करते हुए थाना मौरावां में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं  में अभियोग पंजीकृत कराया गया।

🕔राजेश कुमार

25-05-2023-


 उन्नाव। आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीना के...

Read Full Article
डिजीटल लाईब्रेरी का हुआ शुभारंभ

डिजीटल लाईब्रेरी का हुआ शुभारंभ549

👤25-05-2023-
गावो मे शुरु हुई  डिजिटल वातानुकुलित वाई फाई सुविधा युक्त लाईब्रेरी

महंगी व दुर्लभ किताबों के लिए ग्रामीणों को अब  नहीं लगानी पड़ेगी जिला मुख्यालय की दौड़
फोटो लाइब्रेरी में मौजूद ग्रामीण

सोहावल- अयोध्या-  बडागांव मे डिजीटल स्टडी जोन लाईब्रेरी का शुभारंभ सारंगापुर मोड़ पर पूर्व प्रधान राजेंद्र गोस्वामी ने फीता काटकर  किया ।प्रोपराईटर राजेश गोस्वामी ने बताया कि गांव के बच्चो को आधुनिक बेहतर सुविधा मे इंटरनेट वाईफाई युक्त दो शिफ्टो मे छात्र छात्राओ को अलग अलग बैठने कि इस लाइब्रेरी में सुविधा है। सीसीटीवी कैमरा युक्त 30 बच्चो को केबिन की सुविधा दी गयी है ।वातानुकुलित कच्छ में बैठकर प्रदेश व देश लेवल की प्रशासनिक तैयारियों जैसे सीजीएल उत्तर प्रदेश पुलिस अग्निवीर शिक्षक आदि नौकरियों की तैयारियां कराने वाली समस्त किताबें इस लाइब्रेरी में इकट्ठा कर राजेश गोस्वामी ने इस ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को नई सौगात उपलब्ध कराई है जिससे क्षेत्र के तैयारी करने वाले छात्र गदगद हैं। उन्होंने बताया कि इस डिजिटल लाइब्रेरी में आने वाले छात्रों छात्राओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने  जाएगा।इस मौके राजेश तिवारी, राजेंद्र गोस्वामी, शिव नरायण गुप्ता, स्वतंत्र पांडेय ,उमा शंकर, राम चंदर रावत , सुशील कश्यपराजकरन गोस्वामी  ,धर्म राज गोस्वामी, सहित स्थानीय ग्रामीण बाजार वासी मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

25-05-2023-

गावो मे शुरु हुई  डिजिटल वातानुकुलित वाई फाई सुविधा युक्त लाईब्रेरी

महंगी व दुर्लभ किताबों के लिए ग्रामीणों को अब  नहीं लगानी पड़ेगी जिला मुख्यालय की दौड़
फोटो...

Read Full Article
विदुषी ने बढ़ाया जिले का मान,, चौहान

विदुषी ने बढ़ाया जिले का मान,, चौहान 718

👤25-05-2023-

फोटो आईएएस परीक्षा पास कर जिले का मान बढ़ाने वाली विदुषी को प्रतिमा देकर सम्मानित करते विधायक डॉक्टर अमित सिंह

कौन कहता है आसमाँ में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों"

 सोहावल अयोध्या - महान कविदुष्यंत कुमार  के इस कविता को चरितार्थ करती हुई जे.बी.पुरम अयोध्या की सुपुत्री सुश्री विदुषी सिंह पुत्री इ.दीपेन्द्र प्रताप सिंह ने संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा में "13" रैंक लाकर पूरे देश का रोशन किया आपने अपनी मेहनत व लगन से इस मुक़ाम को हासिल कर अयोध्या का मान बढ़ाया है आज विदुषी केआवास अपने सहयोगियों के साथपहुंच कर विधायक डॉक्टर अमित सिंह चौहान ने उन्हें मिठाई खिलाकर तथा भगवान की प्रतिमा देकर सम्मानित किया तथा परिवार को शुभकामनाएं दीं एवं उज्जवल भविष्य की कामना की इस मौके पर सूर्य प्रसाद श्रीवास्तव रमेश सिंह राजा सिंह चौहान नंद कुमार सिंह तथा शिक्षक नेता धर्मवीर सिंह चौहान मौजूद रहे

🕔tanveer ahmad

25-05-2023-


फोटो आईएएस परीक्षा पास कर जिले का मान बढ़ाने वाली विदुषी को प्रतिमा देकर सम्मानित करते विधायक डॉक्टर अमित सिंह

कौन कहता है आसमाँ में सुराख नहीं हो...

Read Full Article
योगी जी के रामराज्य तथा पुलिस महकमे को शर्मसार कर रही महिला उप निरीक्षक मगरवारा चौकी

योगी जी के रामराज्य तथा पुलिस महकमे को शर्मसार कर रही महिला उप निरीक्षक मगरवारा चौकी851

👤24-05-2023-

घरेलू मुसीबत बताकर ईंट भट्ठा मालिक से ठगे 30 लाख रुपए,,वापस लेने के लिए दर दर रहा भटक

शासन से आई गोपनी जांच से बौखलाकर तरह तरह की धमकी के साथ हत्या करवाकर लापता करवाने की दी चेतावनी

क्षेत्रवासी भी उप निरीक्षक की लूट खसोट से कर उठे त्राहिमाम त्राहिमाम,,बाबा जी बचाव की लगा रहे गुहार

उन्नाव।योगी जी के रामराज्य में जहां खाकीधारी अपनी कर्तव्य निष्ठा ईमानदारी और इंसानियत का परिचय देकर मान सम्मान गौरव बढ़ा रहे है बही कुछ खाकीधारी भ्रष्टाचार लूट खसोट अवैध धन उगाही करने के साथ खाकी के रौब में जालसाजी करके लोगों को ठग कर कंगाल बनाने की मुहिम छेड़कर सरकार और पुलिस महकमे के चेहरे पर कालिक पोटकर शर्मसार करने से बाज नही आ रही है जैसा कि वर्तमान समय में मगरवारा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक के द्वारा अवैध धन उगाही को लेकर जिस तरह सुर्खियों बनी हुई और क्षेत्र में अपराधियों की चहलकदमी बनी हुई उससे लोग त्राहि त्राहिमाम कर उठे है जबकि जनपद रायबरेली निवासी ईंट भटठा स्वामी से 23 लाख रुपए आरटीजीएस के माध्यम और 7 लाख रुपए नगद जालसाजी करके ठग कर स्थानांतरण कराकर उन्नाव जनपद आ गई अब पीड़ित अपनी बीवी धनराशि वापस पाने के लिए उच्च अधिकारियों की चौखट ऊपर दर-दर भटक रहा है वही शासन से की गई शिकायत की जांच उन्नाव पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचना बताया जा रहा है जिससे बौखला कर उपनिरीक्षक मंगलवारा चौकी प्रभारी पीड़ित को अब तरह-तरह की फोन के माध्यम से धमकी दे रही है।

आप लोगों को बताते चलें कि जनपद रायबरेली के ग्राम रता पुर थाना मिल एरिया निवासी आदेश पटेल ने ग्राम मोहिउद्दीन (भांव)परगना व तहसील रायबरेली सदर थाना भदोखर निवासी मोहम्मद हसीम व मोहम्मद अनवर से वर्ष2021में ईंट भट्ठा व भूमि संचालन के लिए वार्षिक किराया पर लिया था जिसको कुछ समय बाद ही दबंगों द्वारा परेशान करने पर जब शिकायत के लिए थाने में तैनात उप निरीक्षक उमा अग्रवाल पत्नी आर के अग्रवाल ने सुरक्षा देने के नाम पर हिस्सेदारी की बात कहते हुए राजी कर लिया जिसका संचालन भी पति द्वारा करवाने लगी कुछ समय गुजरते ही घर में बड़ी मजबूरी बताकर आदेश पटेल से कई बार में 23 लाख रुपए अपने बैंक खाते में आरटीजीएस करवाकर 7 लाख रुपए नगद ले लिया साथ ही समय अवधि में भट्ठे से बिक्री की गई ईंट की भी रकम भी ले लिया था जब पीड़ित ने दी गई अपनी रकम वापसी की मांग की तो उप निरीक्षक उमा अग्रवाल जनपद रायबरेली से स्थानांतरण करवाकर उन्नाव जनपद आ गई जहां धन की गुणा गणित लगाकर चार्ज लेती रही उसके बाद काशीराम कालोनी चौकी प्रभारी बनी जहां पर खूब अवैध धन उगाही की सुर्खियों में आने पर वहा से सीधे मगरवारा चौकी प्रभारी के पद पर आसीन हो गई जिस दिन से चौकी का चार्ज लिया उसी दिन से अवैध धन उगाही की मुहिम चला रखी है और अराधियो से जुगल बंदी करके जघन्य अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की छूट दे दी है साथ ही पीड़ितो के द्वारा शिकायत करने पर आरोपियों से सौदेबाजी करके केवल औपचारिकता निभाया करती है जिनकी कार्यशैली से लोग त्राहि माम त्राहिमाम कर उठे है वही विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 30 लाख रुपए की ठगी होने वाले पीड़ित ने शासन से लेकर पुलिस महकमा के उच्चाधिकारियों से की थी जिसकी गोपनीय जांच पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची है और उसकी जानकारी होते ही उप निरीक्षक चौकी प्रभारी मगरवारा बौखला गई है और फोन के माध्यम से पीड़ित को तरह तरह की धमकी के साथ हत्या करके लापता करवाने की भी चेतावनी दे रही है पीड़ित ने पुनः शासन और प्रशासन से di गई रकम वापस दिलाने तथा जान की सुरक्षा करने की फरियाद लगाई है।

🕔राजेश कुमार

24-05-2023-


घरेलू मुसीबत बताकर ईंट भट्ठा मालिक से ठगे 30 लाख रुपए,,वापस लेने के लिए दर दर रहा भटक

शासन से आई गोपनी जांच से बौखलाकर तरह तरह की धमकी के साथ हत्या करवाकर...

Read Full Article
रिजर्व बैंक के निर्देशानुसार दो हजार रुपये का अदला बदली एवं जमा का कार्य पी एन बी में सुचारू रूप से जारी

रिजर्व बैंक के निर्देशानुसार दो हजार रुपये का अदला बदली एवं जमा का कार्य पी एन बी में सुचारू रूप से जारी974

👤24-05-2023-

अयोध्या। पंजाब नेशनल बैंक में बड़ी नोट जमा एवं अदला-बदली करने का काम रिजर्व  बैंक के निर्देशानुसार सुचारू रूप से जारी है। शहर से लेकर सभी ग्रामीण शाखाओं में दो हजार रुपये के नोट जमा व अदला बदली का कार्य सुचारू रूप से किया जा रहा है। सिविल लाइन स्थित पीएनबी की शाखा में 2 हजार के नोट आसानी से अदला बदली एवं जमा किए जा रहे हैं विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीएनबी के चारों जिलों में गोंडा, बलरामपुर, अयोध्या,सुल्तानपुर में 2 हजार के नोट जमा एवं अदला बदली करने की सुविधा जारी है। एक बार में एक व्यक्ति  20 हजार रुपये तक  अदला-बदली बिना किसी फॉर्म व पहचान पत्र के कर सकता है, जमा करने की कोई निर्धारित सीमा नहीं है।  30 सितंबर तक सभी ग्राहक 2 हजार की अदला बदली व  नोट जमा कर सकते हैं। रिजर्व बैंक के निर्देशानुसार कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही बैंक अपने ग्राहकों को बैंक से समय समय से मिलने वाले लाभों के प्रति जागरूक भी कर रहा है।

🕔 राकेश सिंह

24-05-2023-


अयोध्या। पंजाब नेशनल बैंक में बड़ी नोट जमा एवं अदला-बदली करने का काम रिजर्व  बैंक के निर्देशानुसार सुचारू रूप से जारी है। शहर से लेकर सभी ग्रामीण शाखाओं में...

Read Full Article
स्नान करने गए युवक की नदी में डूबने से मौत

स्नान करने गए युवक की नदी में डूबने से मौत236

👤23-05-2023-

अमेठी के मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के दंडेश्वर धाम मंदिर के पास गोमती नदी में स्नान करने गए युवक की डूब कर मौत हो गई। नदी के बगल घूम रहे लोगों ने युवक के डूबने पर शोर मचाया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची मुसाफिरखाना पुलिस ने गीताखोरों की मदद से युवक के शव को खोजने का प्रयास कर रही है लेकिन खबर लिखे जाने तक युवक का कुछ पता नहीं चल सका।
मुसाफिरखाना के कोछित गांव के बगल स्थित दंडेश्वर मंदिर का धाम है और बगल से गोमती नदी बहती है। वल्लीपुर गांव निवासी युवक शहजाद नदी में स्नान करने उतारा। स्नान करते समय अचानक शहजाद डूब गया। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गोताखोरों को नदी में उतारा और युवक के परिजनों को सूचना दी। सूचना पर युवक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। थाना प्रभारी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर मौजूद रहकर युवक के शव को गोताखोरों की मदद से तलाशने में जुटे रहे।

🕔वसीम /रमेश गुप्ता विशु

23-05-2023-


अमेठी के मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के दंडेश्वर धाम मंदिर के पास गोमती नदी में स्नान करने गए युवक की डूब कर मौत हो गई। नदी के बगल घूम रहे लोगों ने युवक के डूबने पर शोर...

Read Full Article
कांग्रेस के पदाधिकारियों ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

कांग्रेस के पदाधिकारियों ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस812

👤23-05-2023-

अमेठी /जायस आज चौधरी गेस्ट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक सैयद हुसैन अशरफ ने कहां की 2024 में कांग्रेस सरकार बनते ही अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का अल्पसंख्यक दर्जा बहाल किया जाएगा कर्नाटक में हमारी सरकार बनते ही 5 वादे तत्काल पूरे किए गए कांग्रेश के जनाधार के बढ़ते देख बड़ी संख्या में लोग कांग्रेस में जुड़  रहे हैं आज वसीम उर्फ लल्ला किंग को जायस का अल्पसंख्यक अध्यक्ष बनाया गया वह अपने साथियों के साथ 2024 के लिए तन मन धन से सहयोग करने का वादा किया मौके पर सुनील कुमार अनिल साहू घनश्याम सोनकर जावेद आलम समीम चौधरी वा हलीम चौधरी ने अपने अपने विचार रखें

🕔 वसीम/रमेश गुप्ता विशु

23-05-2023-


अमेठी /जायस आज चौधरी गेस्ट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक सैयद हुसैन अशरफ ने कहां की 2024 में कांग्रेस सरकार बनते ही अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी...

Read Full Article
ज्येष्ठ माह के बड़े मंगलवार को किया गया मां के भंडारे का आयोजन

ज्येष्ठ माह के बड़े मंगलवार को किया गया मां के भंडारे का आयोजन514

👤23-05-2023-

शुकुल बाजार अमेठी ज्येष्ठ माह के बड़े मंगलवार पर पूरे भोजा तिवारी अंदीपुर के मध्य स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पर ग्रामीणों के सहयोग से  वृहद भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पूड़ी सब्जी और बूंदी का प्रसाद चखने के साथ ही ठंडे शरबत का आनन्द लिया। सुबह हनुमान जी की पूजा से शुरू हुआ भंडारा देर रात तक अनवरत रूप से चलता रहा। इस दौरान आयोजक मंडल के सदस्य अनूप तिवारी ने कहा कि यह भंडारा विगत कई वर्षों से अनवरत चल रहा है, जिसमें प्रतिवर्ष जेष्ठ माह के मंगलवार के दिन सैकड़ों की संख्या में लोग प्रसाद ग्रहण करते है। इस दौरान लवलेश शुक्ला, पवन कुमार, आलोक मिश्रा, सौरभ शुक्ला, प्रमोद शुक्ला, अमितेंद्र मिश्रा, धर्मेंद्र शुक्ला, आदि दर्जनों लोगों ने सक्रिय भागीदारी की।

🕔वसीम/रमेश गुप्ता विशु

23-05-2023-


शुकुल बाजार अमेठी ज्येष्ठ माह के बड़े मंगलवार पर पूरे भोजा तिवारी अंदीपुर के मध्य स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पर ग्रामीणों के सहयोग से  वृहद भंडारे का आयोजन किया...

Read Full Article
बड़े मंगलवार पर जगह जगह भंडारे का आयोजन

बड़े मंगलवार पर जगह जगह भंडारे का आयोजन12

👤23-05-2023-
सोहावल अयोध्या। ज्येष्ठ माह का तीसरे मंगलवार को सोहावल क्षेत्र में जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया गया। भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने कुंदुर्खाखुर्द श्री बरियारे बीर बाबा के देवस्थान पर बड़े मंगल के शुभ अवसर पर भंडारे का आयोजन किया। भंडारे का आयोजन संकटा प्रसाद यादव,इंद्रजीत निषाद, रामलौटन,भाकियू के जिला सचिव दशरथ सिंह आदि कार्यकर्ताओं ने मिलकर भंडारे का आयोजन किया। वहीं ग्राम करेरु गुलालतारा चौराहे पर समाजसेवी हिमांशु तिवारी के नेतृत्व में भंडारे का आयोजन किया गया। आयोजकों में रविशंकर यादव , ग्रामीण पत्रकार संघ के मंडला अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी उर्फ राजन तिवारी,प्रधान रामपुरग्रण्ट दुर्गाप्रसाद निषाद ,सुनील वर्मा ,सतीश मिश्रा, अरुण तिवारी , रामस्वारथ वर्मा,सूरज निषाद ,सुधीर निषाद ,गोविंद निषाद ने भंडारे में मिलकर सहयोग किया। तहसील सोहावल में स्थित शिव मंदिर पर भंडारे का आयोजन किया गया। तहसील सोहावल में आयोजित भंडारे में एसडीएम सोहावल मनोज कुमार श्रीवास्तव,अभिषेक यादव, सुनील कुमार वर्मा, रामजी मौर्य, प्रदीप मौर्य, राम अभिलाख यादव, दयाशंकर भारती, बृज कुमार चौहान, रंजीत कुमार चौहान, अरविन्द यादव अरुन कुमार उर्फ पुद्दू सहित अधिवक्तागण तथा वादकारीगण आदि लोग मौजूद रहे। क्षेत्र में बड़े मंगलवार को जगह जगह किए गए भंडारे में सैकड़ों की संख्या में पहुंचकर लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

🕔मोहम्मद फहीम

23-05-2023-

सोहावल अयोध्या। ज्येष्ठ माह का तीसरे मंगलवार को सोहावल क्षेत्र में जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया गया। भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने कुंदुर्खाखुर्द श्री...

Read Full Article
जिला कृषि अधिकारी ने किया सम्माननिधि कैम्प का निरीक्षण

जिला कृषि अधिकारी ने किया सम्माननिधि कैम्प का निरीक्षण310

👤23-05-2023-

अयोध्या जिला कृषि अधिकारी महोदय अयोध्या द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना में लगे हुए कैंप का निरीक्षण किया गया विकास खण्ड रुदौली के अख्तियारपुर और हलीमनगर में लगे पी एम किसान सम्मन्निधि योजना में लगे कैम्प का जिला कृषि अधिकारी महोदय अयोध्या श्री ओम प्रकाश मिश्रा द्वारा निरीक्षण किया गया इसी क्रम में विकास खण्ड सोहावल के ग्राम पंचायत आर्थर में लगे कैम्प का भी जिला कृषि अधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान जिला कृषि आधिकारी द्वारा वहा मौजूद कृषि विभाग के कर्मचारियों को निर्देशित किया गया की ग्राम पंचायत का कोई भी योजना के लिए पात्र किसान  छूटना नही चाहिए इसके बाद पंचायत भवन में बने पुस्तकालय का निरीक्षण किया गया ग्राम पंचायत मगलासी के प्रगतिशील कृषक श्री  शोभाराम जी के प्रक्षेत्र पर लगे इंट्रीगेटेड फार्मिंग का भ्रमण भ्रमण किया गया कृषक राम गणेश वर्मा जी के अमरूद के बाग तथा धान कि नर्सरी का भी निरीक्षण जिला कृषि आधिकारी द्वारा किया गया कृषक खुशीराम के प्रक्षेत्र पर लगे करेले, कद्दू, तरोई  मक्का का भी अवलोकन जिला कृषि आधिकारी द्वारा किया गया इस दौरान सहायक विकास आधिकारी श्री रंजीत त्रिपाठी तथा प्रभारी राजकीय कृषि बीज भण्डार सोहावल श्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह मौजूद रहे

🕔केके सिंह

23-05-2023-


अयोध्या जिला कृषि अधिकारी महोदय अयोध्या द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना में लगे हुए कैंप का निरीक्षण किया गया विकास खण्ड रुदौली के अख्तियारपुर और हलीमनगर...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article