Back to homepage

Latest News

शुकुल बाजार रेछघाट मुख्य मार्ग बदहाल आवाम सहित राहगीरों को हो रही परेशानी

शुकुल बाजार रेछघाट मुख्य मार्ग बदहाल आवाम सहित राहगीरों को हो रही परेशानी954

👤26-05-2023-

शुकुल बाजार अमेठी। शुकुल बाजार से रेछघाट जाने वाला मुख्य मार्ग इस कदर बदहाल है कि राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील यह मार्ग कहीं जलभराव की समस्या तो कहीं भूल उड़ा रहा है। इस मार्ग पर कई विद्यालय भी हैं जिनमें बच्चों का आना जाना भी है आसपास के गांव के लोगों का प्रतिदिन आना जाना है। दैनिक वस्तुओं की खरीदारी करने हेतु लोगों को इसी मार्ग से होकर कस्बा आना पड़ता है जहां मार्ग बदहाल होने के चलते राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है वहीं दुर्घटनाएं आए दिन घटती रहती है सबसे ज्यादा परेशानी सड़क के किनारे बसे गांव ,घर और दुकानदारों को होती है। क्योंकि भूल इस कदर उड़ती है कि लोगों का जीना दूभर हो रहा है जहां बड़े गड्ढे हैं वहां जलभराव भी साफ-साफ देखा जा सकता है। गड्ढों का आकार इतना विशाल है कि इस में बड़ी-बड़ी गाड़ियां ट्रक जैसे बड़े वाहन भी फंस जाते हैं दो पहिया वाहन के लोग गिरकर चोटिल होते हैं सड़क विगत कई वर्षों से बदहाल और खस्ताहाल है फिर भी जिम्मेदार मूकदर्शक बने हुए हैं। बरसात आने वाली है और बरसात में इस सड़क पर चलना लोगों के लिए बहुत मुश्किल कार्य होगा क्षेत्रीय लोगों ने शासन प्रशासन में उच्च अधिकारियों से बरसात के पहले सड़क दुरुस्त कराए जाने की मांग की है।

🕔असद हुसैन

26-05-2023-


शुकुल बाजार अमेठी। शुकुल बाजार से रेछघाट जाने वाला मुख्य मार्ग इस कदर बदहाल है कि राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील...

Read Full Article
पूर्व प्रधान जलाली बलापुर को संस्था प्रबंधक ने किया सम्मानित

पूर्व प्रधान जलाली बलापुर को संस्था प्रबंधक ने किया सम्मानित616

👤26-05-2023-
बाजार शुक्ल अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के प्रबंधक पी के तिवारी जो कि यथासंभव सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक, खेल, शिक्षा, कृषि एवं चिकित्सा संबंधी सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान देते रहते हैं और प्रबुद्ध जनों से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त करते रहते हैं जिससे समाज उन्हें सम्मानित दृष्टि से देखता है वहीं उसी क्रम में विकास खण्ड बाजार शुक्ल अमेठी की ग्राम पंचायत जलाली बलापुर के गांव सहाबगढ़ में पहुंचकर पूर्व प्रधान राजीव त्रिवेदी से मुलाकात कर सामाजिक विषयों पर चर्चा की और संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि द्वारा कराए जा रहे कार्यों से अवगत कराया एवं समाज में उत्कृष्ट योगदान देने हेतु राजीव त्रिवेदी को संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि बतौर प्रबंधक श्री राधा कृष्ण प्रतिमा भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की वहीं पूर्व प्रधान ने संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि द्वारा कराए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए समाज के लिए सराहनीय कार्य बताया उक्त अवसर पर पूर्व सभापति साधन सहकारी समिति बरसंडा,डा भरत कुमार त्रिवेदी, सुरेश चंद्र अवस्थी एवं वासुदेव कश्यप भी उपस्थित रहे सभी लोगों ने समाजसेवी पी के तिवारी के सराहनीय कार्यों की प्रशंसा की वहीं समाजसेवी पी के तिवारी ने कहा कि वह प्रबुद्ध जनों के सहयोग एवं मार्गदर्शन तथा उत्साहवर्धन से भविष्य में और भी बेहतर करने की कोशिश करेंगे।

🕔 असद हुसैन

26-05-2023-

बाजार शुक्ल अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल...

Read Full Article
 जिला प्रशासन ने होटल विशाल पैलेस को सीज,,कठोर कार्यवाही के दिए निर्देश

जिला प्रशासन ने होटल विशाल पैलेस को सीज,,कठोर कार्यवाही के दिए निर्देश402

👤26-05-2023-
खबर का हुआ असर.....

बाबा का होगा सपना रामराज्य होगा कायम

उन्नाव। जिला प्रशासन ने समाचारों को संज्ञान में लेते हुए गंभीरता से लेते हुए मासूम बच्चियों की चीख पुकार दबाने वाले होटल विशाल पैलेस को सीज कर दिया है। ज्ञात हो कि योगी बाबा सरकार और जनता के मध्य सेतु का कार्य करने वाले जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बाबा की मंशा अनुरूप कार्यवाही करने की शायद मुहिम चला दी है जैसा कि आज उस समय नजर आया जब शीर्ष अधिकारियों ने आपने काफिले के साथ बहुखंडी होटल विशाल पैलेस पहुंच गए जहां पर मासूम बच्चियों की इज्जत आबरू के साथ खिलवाड़ होता रहता था और उसे पूरी तरह से सीज कर कठोर कार्यवाही करने का आदेश मातहत जिम्मेदारों दिया है।यदि जिला प्रशासन के अधिकारियों ने इसी तरह कार्यवाही अपना लिया तो योगी बाबा का सपना रामराज्य कायम करना पूरी तरह से सहकार रूप ले लेगा और 2024 में ही नहीं बल्कि 2027 में भी बाबा का परचम लहराएगा क्यूंकि जन शुखाए सरकार बनाए पुरानी कहावत है।

🕔राजेश कुमार

26-05-2023-

खबर का हुआ असर.....

बाबा का होगा सपना रामराज्य होगा कायम

उन्नाव। जिला प्रशासन ने समाचारों को संज्ञान में लेते हुए गंभीरता से लेते हुए मासूम बच्चियों...

Read Full Article
उर्स के दूसरे दिन पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद ने चढ़ाई चादर

उर्स के दूसरे दिन पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद ने चढ़ाई चादर846

👤26-05-2023-

कुर्बान शाह बाबा की दरगाह पर सालाना उर्स आयोजित

मिल्कीपुर(अयोध्या)। बारुन बाजार स्थित मड़हा नदी के दूसरे छोर पर मौजूद हजरत कुर्बान शाह रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह पर तीन दिवसीय सालाना उर्स का आयोजन किया जा रहा है। उर्स के पहले दिन जहां जलसा व तकरीर का आयोजन किया गया वहीं दूसरे दिन जवाबी कव्वाली का आयोजन किया गया।उर्स के दूसरे दिन दरगाह पहुंचें पूर्व मंत्री व मिल्कीपुर विधायक अवधेश प्रसाद ने कुर्बान शाह बाबा की मजार पर चादर चढ़ाई। दरगाह के खादिम नौशाद खान ने पूर्व मंत्री को जियारत कराई।इस मौके पर उन्होंने मुल्क में अमन चैन व भाईचारा कायम रहने की दुआ भी मांगी।इससे पहले दिन में कुरानखानी एवं गागर उठाने की रस्म अदा की गई।उर्स में बड़ी संख्या में पहुंचे जायरीनों ने दरगाह पर फातिहा पढ़ी।रात दस बजे के बाद शानदार जवाबी कव्वाली का आयोजन किया गया जिसमें प्रख्यात कव्वाल महबूब नाज कानपुरी तथा कव्वाला तनवीर इंडियन गाजीपुर ने शानदार जवाबी कव्वाली का नजारा पेश करते हुए वहां हजारों की संख्या में मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।उर्स कमेटी के अब्दुल मुस्तफा सलमान खान ने बताया कि उर्स के तीसरे दिन शुक्रवार को होने वाली कव्वाली में प्रख्यात कव्वाल साकिब अली साबरी तथा नेहा सुल्तानी के बीच शानदार जवाबी कव्वाली होगी।

🕔tanveer ahmad

26-05-2023-


कुर्बान शाह बाबा की दरगाह पर सालाना उर्स आयोजित

मिल्कीपुर(अयोध्या)। बारुन बाजार स्थित मड़हा नदी के दूसरे छोर पर मौजूद हजरत कुर्बान शाह रहमतुल्लाह...

Read Full Article
नगर पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्यों को दिलाई गई पद एवं गोपनीयता की शपथ

नगर पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्यों को दिलाई गई पद एवं गोपनीयता की शपथ701

👤26-05-2023-

नवाबगंज उन्नाव । नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष व सदस्यों को उप जिलाधिकारी न्यायिक ने दिलाई पद औरगोपनीयता की शप थ। नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष दिलीप लश्करी औऱ सभी 10 सभासदों को न्यायिक उपजिलाधिकारी हसनगंज राम देव निषाद ने पद और गोपनियता की शपथ दिलाई ।इस दौरान कस्बे के काफी लोग मौजूद रहे साथ ही गणमान्य लोग भी मौजूद रहे व भारी पुलिस बल भी रहा ।
नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष दिलीप लश्करी के साथ सभी 10 सभासद दिब्या सिंह,सुनीता,मैकी,मुन्नालाल,सन्तोषी राजपूत,आशीष गुप्ता,मोईनुद्रदीन,आशूमिश्रा,रितुराज गुप्ता के साथ बांकेलाल को न्यायिक उपजिलाधिकारी हसनगंज रामदेव निषाद ने पद औऱ गोपनियता की शपथ दिलाई ।इस दौरान अध्यक्ष दिलीप लश्करी ने कहां की जो गलतियां बीते 5 साल में हुई है वो दोबारा नही होगी औऱ नही किसी को भ्रष्टाचार करने दिया जायेगा ।इसके लिये जनता से अपील की कि कोई भी शिकाएत हो तो वो सीधे उनसे मिले किसी बिचौलियें की आवश्यकता नही है ।नगर में इस बार विकास की गंगा बहेगी औऱ 5 साल मे नगर को आदर्श नगर बनाने का प्रयास किया जायेगा।
उन्होने नगर की जनता का आभार जताया की उनको सेवा का दोबारा मौका दिया है ।शपथ ग्रहण कार्यक्रम में नगर के गणमान्य लोगो केसाथ ही सुरेन्द्र विमल,धर्मेश प्रताप सिंह,सुजीत कुमार,बबलू सिंह,जयदीप,कीर्तू तिवारी,पप्पू सिंह समेत काफी लोग मौजूद रहे ।सभी लोगो को जलपान भी कराया गया ।इस दौरान कोतवाली प्रभारी वीके मिश्रा के साथ काफी पुलिस फोर्स मौजूद रहा ।

🕔राजेश कुमार

26-05-2023-


नवाबगंज उन्नाव । नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष व सदस्यों को उप जिलाधिकारी न्यायिक ने दिलाई पद औरगोपनीयता की शप थ। नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष दिलीप लश्करी...

Read Full Article
सभासद ने जनता को निजी खर्च से दी हैंडपंप की सौगात

सभासद ने जनता को निजी खर्च से दी हैंडपंप की सौगात727

👤26-05-2023-
सोहावल अयोध्या। नगर पंचायत चुनाव संपन्न हो चुका है जल्दी ही नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाकर उनके कार्यभार ग्रहण करा दिया जायेगा लेकिन जिनको विकास की रफ्तार में आगे बढ़ना है उन्होंने अपना काम अपने निजी खर्च से ही शुरू कर दिया है।ऐसा ही मामला नगर पंचायत की खिरौनी सुचित्तागंज के वार्ड संख्या 15 में देखने को मिल रहा है।इस वार्ड से जनता द्वारा चुनी गई सभासद सादिया खान के प्रतिनिधि किसान नेता अबरार खान ने आज अपनी क्षेत्र के फूल के पुरवा में अपने निजी खर्च से हैंडपंप लगवा कर जनता को समर्पित किया।इस अवसर पर बोलते हुए अबरार खान ने कहा कि मैंने बिना जनप्रतिनिधि रहे क्षेत्र में बहुत विकास कार्य कराए हैं।जनता की लड़ाई लड़ी है हमने चुनाव से पहले जो वादा किया था उस पर काम शुरू कर दिया है। अभी शपथ ग्रहण ना होने के कारण विकास काम में देरी थी लेकिन इस गांव में गर्मी के कारण लोगों को पानी की दिक्कत आ रही थी इसलिये हमने यहां एक हैंडपंप अपने निजी खर्च से लगवा दिया है। आगे भी जो हमसे जनता लायक सेवा होगी उसको करते रहेंगे।इस अवसर पर किसान नेता फरीद अहमद बेचू लाल,सचिन वर्मा,बृज किशोर वर्मा, शिवपूजन वर्मा,शहंशाह खान,शहबाज रईस खान, संदीप वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

26-05-2023-

सोहावल अयोध्या। नगर पंचायत चुनाव संपन्न हो चुका है जल्दी ही नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाकर उनके कार्यभार ग्रहण करा दिया जायेगा लेकिन जिनको विकास की रफ्तार में...

Read Full Article
राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा का कुछ यूं असर हुआ कार्यकर्ता ने खोली मोहब्बत की दुकान

राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा का कुछ यूं असर हुआ कार्यकर्ता ने खोली मोहब्बत की दुकान 4

👤26-05-2023-

अमेठी-कांग्रेस पार्टी के नेता व पूर्व सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का कुछ प्रभाव हुआ है या नहीं इसे तो राहुल गांधी व उनकी पार्टी जाने लेकिन अमेठी के एक कांग्रेसी कार्यकर्ता के दिल पर उस यात्रा का इतना प्रभाव पड़ा कि उसने अपनी दुकान निराला लस्सी हाउस का नाम बदलकर मोहब्बत की दुकान रख लिया। इस समय इस दुकान की चर्चा आम हो रही है।
दरअसल अमेठी के जायस कस्बे के रिजवान इसी कस्बे में निराला लस्सी हाउस के नाम से लस्सी की दुकान चलाते थे। रिजवान की मेहनत और ईमानदारी का रिजल्ट उन्हें मिला और उनकी स्वादिष्ट लस्सी पीने के लोगों की भीड़ लगती रही। उधर कुछ दिन पहले कांग्रेसी नेता व वायनाड के सांसद राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा निकाली। इस यात्रा में शामिल होने के लिए अमेठी के रिजवान भी गाजियाबाद पहुंचे और राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए। वहां राहुल गांधी ने एक जगह अपने कार्यकर्ताओं के बीच कहा कि देश में नफरत फ़ैलाने वालों की दुकान बंद कर मोहब्बत की दुकान खोलना चाहिए। देश में अमन चैन और भाईचारा बढ़ना चाहिए।
बस इस बात को रिजवान ने पकड़ ली और अमेठी वापस लौटने के बाद उन्होंने अपनी दुकान का नाम निराला लस्सी हाउस बदलकर मोहब्बत की दुकान लिखवा दिया। इतना ही नहीं, रिजवान ने दुकान के बोर्ड पर दाईं तरफ राहुल गांधी और बाईं तरफ प्रियंका गांधी की फोटो भी लगवा दी। अब मोहब्बत की दुकान लोगों में चर्चा बन गई। लोगों की भीड़ अब इस स्वादिष्ट लस्सी की दुकान पर और बढ़ गई।
लोग दुकान के इस नाम को रखने के बारे में रिजवान से पूछते हैं तो रिजवान गर्व के साथ कहते हैं कि राहुल गांधी जी की प्रेरणा से हमने दुकान का नाम रखा है। रिजवान कहते हैं कि हम गंगा जमुनी तहजीब को साथ लेकर चलेंगे और आपस में भाई चारा को बढ़ाएंगे, नफरत की दीवार को गिराएंगे।

🕔वसीम, रमेश गुप्ता विशु

26-05-2023-


अमेठी-कांग्रेस पार्टी के नेता व पूर्व सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का कुछ प्रभाव हुआ है या नहीं इसे तो राहुल गांधी व उनकी पार्टी जाने लेकिन अमेठी के एक...

Read Full Article
शीघ्र ही अयोध्या होगी विश्व स्तरीय खूबसूरत नगरी,,, अनूप चौधरी

शीघ्र ही अयोध्या होगी विश्व स्तरीय खूबसूरत नगरी,,, अनूप चौधरी85

👤26-05-2023-
सोहावल अयोध्या
अयोध्या पहुंचे अनूप चौधरी ने रामलला का दर्शन कर निर्माण कार्यों को देखा,
खबर अयोध्या से भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्र सरकार के कई महत्वपूर्ण मंत्रालयों के सलाहकार सदस्य अनूप चौधरी पहुंचे अयोध्या किया रामलला का दर्शन पूजन मंदिर निर्माण कार्य को भी देखा, वही मीडिया से बात करते हुए अनूप चौधरी ने कहा कि अब भगवान श्री राम लला का मंदिर निर्माण कार्य पूर्ण होने जा रहा है ,बहुत जल्द सभी राम भक्तों को मिलेगा दर्शन करने का सौभाग्य, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस महान कार्य के लिए मैं हृदय से साधुवाद देता हूं,

🕔tanveer ahmad

26-05-2023-

सोहावल अयोध्या
अयोध्या पहुंचे अनूप चौधरी ने रामलला का दर्शन कर निर्माण कार्यों को देखा,
खबर अयोध्या से भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्र सरकार के कई महत्वपूर्ण...

Read Full Article
बाबा जी बेटियां बचाओ बेटियां पढ़ाओ का स्थान होटल विशाल पैलेस है क्या ?

बाबा जी बेटियां बचाओ बेटियां पढ़ाओ का स्थान होटल विशाल पैलेस है क्या ?297

👤25-05-2023-

जहां पर मासूम बच्चियों की गूंजती है चीखें,,कहा है बाबा का बुलडोजर

उन्नाव। जहां पर मासूमों की इज्जत आबरू लुटती हो और उन मासूमों की चीखें दीवारों में टकराकर दफन की जाती हो उस बहुखंडी गगनचूमती इमारत पर बाबा जी के बुलडोजर चलाने वाले अधिकारीयों का संरक्षण प्राप्त है क्योंकि वहां से सभी को सभी प्रकार की सुख सुविधाए उपलब्ध होती हैं उनके स्वामियों को जेल भेजना एक प्रकार से सामाजिक अभिलेखीय कोरम पूरा करना है जबकि ऐसे भवनों को जमीदोश कर देना चाहिए या फिर पूरी तरह से प्रतिबंधित कर देना चाहिए क्योंकि होटल विशाल पैलेस मासूमों की इज्जत आबरू प्रतिदिन दर्जनों की लुटती रहती हैं ऐसे कृत्यों के माध्यम से करोड़ों रुपए की चल अचल सम्पत्ति एकत्र कर चुका है अब सवाल उठता है कि बाबा जी का बुलडोजर चलेगा क्या अवैध चल अचल सम्पत्ति शासन जप्त करेगी ।


ज्ञात हो कि होटल विशाल पैलेस में दूसरी बार गैंगरेंप की घटना को अंजाम दिया गया जो उन्नाव से लेकर प्रदेश तक सुर्खियों में बना रहा जबकि प्रतिदिन इस होटल में देह व्यापार का घिनौना कृत्य होता रहा है ऐसा भी नहीं है कि जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के जिम्मेदार अधिकारियो को जानकारी ना हो केवल वह मौन साधकर बैठे हुए हैं क्योंकि यहां से सभी को सभी प्रकार की सुख सुविधाए उपलब्ध होती हैं इसी लिए गैंगरेंप करने वालों और होटल स्वामी को तो जेल भेज दिया जाता हैं लेकिन इस ऐसे व्यवसायिक प्रतिष्ठान के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की जाती है जबकि यह बहुखंडी होटल विशाल पैलेस के विषय में सूत्रों का कहना है कि यूडीए विभाग से किसी भी प्रकार का मानचित्र भी नहीं स्वीकृति है ना ही फायर एनओसी ली गई हैं जबकि सभ्रांत सर्वसमाज के लोगों की मांग है कि ऐसे स्थान को ध्वस्त करवा देना चाहिए जिला प्रशासन को जहां मासूम बच्चियों और महिलाओ युवतियों किशोरियों की जिस्मफरोसी का कारोबार चलता हो जबकि होटल विशाल पैलेस में तो जबरिया नबालिकाओ बच्चियों का अपहरण कर लाया जाता हो और जबरजस्ती बल पूर्वक शारीरिक शोषण की जाता हो क्योंकि कुछ दिन बाद जेल जाने वाले छूटकर आ जाता है और फिर इसी घिनौने कृत्यों वाले कारोबार में संलिप्त हो जाते है जबतक ऐसे स्थान मौजूद रहेंगे मासूमों की इज्जत आबरू लुटती रहेगी।

🕔राजेश कुमार

25-05-2023-


जहां पर मासूम बच्चियों की गूंजती है चीखें,,कहा है बाबा का बुलडोजर

उन्नाव। जहां पर मासूमों की इज्जत आबरू लुटती हो और उन मासूमों की चीखें दीवारों में...

Read Full Article
आबकारी विभाग ने 150 लीटर शराब के साथ तीन गिरफ्तार किया ,2 भट्टी व 500 किग्रा लहन नष्ट भी किया

आबकारी विभाग ने 150 लीटर शराब के साथ तीन गिरफ्तार किया ,2 भट्टी व 500 किग्रा लहन नष्ट भी किया277

👤25-05-2023-

 उन्नाव। आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीना के निर्देशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में आबकारी निरीक्षक प्रदीप कुमार मौर्य मय हमराह व स्थानीय पुलिस स्टाफ थाना मौरावां  के साथ तहसील पुरवा के अंतर्गत संदिग्ध ग्राम चित्ताखेड़ा में एकबारगी दबिश देते हुए 3 शराब कारोबारियों को 150 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ  गिरफ्तार किया गया साथ ही 02 भट्ठियों के साथ लगभग 500 किलो महुआ लहन को भी मौके पर नष्ट किया गया। जिसमें कलावती पत्नी भंवरेशवर,शिवदेवी पत्नी रामेश्वर 
सुमन पत्नी संतोष निवासी चित्ताखेडा थाना मौरावां 
को गिरफ्तार करते हुए थाना मौरावां में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं  में अभियोग पंजीकृत कराया गया।

🕔राजेश कुमार

25-05-2023-


 उन्नाव। आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीना के...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article