Back to homepage

Latest News

पूर्व अपर महाधिवक्ता के घर पहुंचकर हाजी फिरोज़ खान गब्बर ने जताया अफसोस

पूर्व अपर महाधिवक्ता के घर पहुंचकर हाजी फिरोज़ खान गब्बर ने जताया अफसोस615

👤19-05-2023-
सोहावल अयोध्या। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व अपर महाधिवक्ता रहे ज़फ़रयाब जिलानी का विगत दिनों लम्बी बीमारी के बाद स्वर्गवास हो जाने पर आज लखनऊ स्थित उनके आवास पर पहुंचकर बीकापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी फिरोज़ खान उर्फ गब्बर ने परिवार वालों से मुलाकात कर अफसोस ज़ाहिर किया।हाजी फिरोज़ खान गब्बर ने कहा कि ज़फ़रयाब जिलानी साहब की कमी को पूरा नहीं किया जा सकता।इस मौके पर समाजवादी पार्टी के निवर्तमान ज़िला उपाध्यक्ष एवं बीकापुर विधानसभा प्रभारी एजाज़ अहमद भी मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

19-05-2023-

सोहावल अयोध्या। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व अपर महाधिवक्ता रहे ज़फ़रयाब जिलानी का विगत दिनों लम्बी बीमारी के बाद स्वर्गवास हो जाने...

Read Full Article
खेरागढ़ में नवनियुक्त चेयरमेन सुधीर गर्ग का चांदी का मुकुट पहनाकर किया स्वागत

खेरागढ़ में नवनियुक्त चेयरमेन सुधीर गर्ग का चांदी का मुकुट पहनाकर किया स्वागत949

👤19-05-2023-

राशन विक्रेता संघ के राशन डीलरों द्वारा नवनियुक्त चेयरमेन को सिक्को से तोलकर किया स्वागत

आगरा। खेरागढ़ नगर में नवनियुक्त नगर पंचायत अध्यक्ष सुधीर गर्ग गुड्डू का नगर में जगह जगह स्वागत किया जा रहा है कोई चांदी के मुकुट पहना रहा है तो कोई सिक्को से तोल रहा है तो कोई लड्डू से तोल रहा है। जिसमें हर समाज का व्यक्ति स्वागत करने में लगा हुआ है। उसी दौरान कागरौल मार्ग पर नवीन राजावत ने नवनियुक्त चेयरमेन का अपने निवास पर चांदी का मुकुट पहनाकर व शॉल उड़ाकर स्वागत किया। वही वार्ड नं पांच से नवनिर्वाचित सभासद पवन सिकरवार का जगह जगह लोगों ने साफा पहनाकर जोशीला स्वागत किया। 
वही राशन विक्रेता संघ के राशन डीलरों द्वारा राशन विक्रेता संघ के अध्यक्ष एड सुरेंद्र लवानियाँ के नेतृत्व में नवनियुक्त चैयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू को सिक्कों तौल कर उनके वजन के सौ गुना रूपये उन्हें भेंट स्वरूप दिए गए और चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया। वही युवा मोर्चा के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त चेयरमेन के घर पहुचकर स्वागत किया।
तो वही क्षत्रिय समाज ने भी अपने समाज के लोगों के साथ सुधीर गर्ग का स्वागत किया। वही नवनियुक्त चेयरमेन ने क्षत्रीय सभी  समाज के लोगों का माला पहनाकर स्वागत करते हुए धन्यवाद किया।
इस दौरान किसान मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रशांत पौनियां, महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष कृष्णा गर्ग,चुनाव प्रभारी महेंद्र चाहर, जिला उपाध्यक्ष मेघराज सोलंकी,ममता गर्ग, ममता गोयल, एड रेनू लवानिया, मालती गर्ग,विष्णु सिकरवार पत्रकार, प्रमोद मित्तल, मनीष सिकरवार, केके मित्तल,अभिषेक मित्तल, पुनीत शर्मा, राजेश राघव, आशीष अग्रवाल, पीयूष मित्तल, करन शर्मा,देवप्रकाश प्रधाम,नेत्रपाल तोमर,भूरा,हेत सिंह सिकरवार, लोकेंद्र,रमेश, शुभम गर्ग,आशीष सिंघल सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

19-05-2023-


राशन विक्रेता संघ के राशन डीलरों द्वारा नवनियुक्त चेयरमेन को सिक्को से तोलकर किया स्वागत

आगरा। खेरागढ़ नगर में नवनियुक्त नगर पंचायत अध्यक्ष सुधीर...

Read Full Article
सूरज शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष व रंजीत चाहर ब्लॉक मंत्री निर्वाचित  हुए

सूरज शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष व रंजीत चाहर ब्लॉक मंत्री निर्वाचित हुए440

👤19-05-2023-

आगरा। उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की खेरागढ़ ब्लॉक की कार्यकारिणी का निर्वाचन बीआरसी कार्यालय खैरागढ़ पर सम्पन्न हुआ। निर्वाचन धर्मेंद्र कंसाना जिला अध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ आगरा की अध्यक्षता में विधिवत संगठन की नियमावली के क्रम में संपन्न हुआ। संगठन के चुनाव अधिकारी के रूप में मनोज शर्मा जिला उपाध्यक्ष,राघवेंद्र सिंह सिकरवार जिला संयुक्त मंत्री एवं पर्यवेक्षक की भूमिका में बृजेश दीक्षित जिला मंत्री प्रदेश संगठन मंत्री रहे ।निर्वाचन की प्रक्रिया पूर्ण करते हुए सर्वसम्मति से ब्लॉक इकाई खेरागढ़ का निर्वाचन संपन्न हुआ। जिसमें निम्न कार्यकारिणी गठित की गई जिसमें सूरज शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष खेरागढ़ रंजीत चाहर ब्लॉक मंत्री प्रभात मंगल ब्लॉक कोषाध्यक्ष सोनू बघेल ब्लॉक उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए। प्रदेश संगठन मंत्री बृजेश दीक्षित ने संगठन के इतिहास,वर्तमान परिस्थितियों एवं संगठन की रूपरेखा के विषय में विस्तार से प्रकाश डाला और उन्होंने संगठन के प्रति आस्थावान सदस्यों का उत्साहवर्धन किया।कार्यक्रम का कुशल संचालन सतीश सिकरवार द्वारा किया गया। निर्वाचन के दौरान प्रमुख रूप से राजेंद्र त्यागी जिला मीडिया प्रभारी मुनेंद्र राठौर ब्लॉक अध्यक्ष सैया राकेश त्यागी ब्लॉक मंत्री सैया कृष्ण गोपाल उपाध्याय ब्लॉक अध्यक्ष जगनेर रविन्द्र बघेल जिला सोशल मीडिया प्रभारी,मीनाक्षी लोधी, कविता कुमारी, प्रेमलता ,प्रमोद कुमार राजपूत, उमेश चंद्र गर्ग, सतीश कुमार सिकरवार, अशोक कुमार, तेजेंद्र सिंह ,सत्यपाल सिंह ,अजय अग्रवाल ,सुनील कुमार कटारा, पुनीत कुमार ,दलबीर सिंह इत्यादि अध्यापक अध्यापिकाएँ उपस्थित रहे। सभी ने नवीन कार्यकारिणी को बधाइयां और शुभकामनाएं दी।

🕔 बिष्णु सिकरवार

19-05-2023-


आगरा। उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की खेरागढ़ ब्लॉक की कार्यकारिणी का निर्वाचन बीआरसी कार्यालय खैरागढ़ पर सम्पन्न हुआ। निर्वाचन धर्मेंद्र कंसाना जिला...

Read Full Article
युवा अधिवक्ता संघ व जीवन लक्ष्य मानव सेवा संस्थान ने लगाई ठंडे जल की प्याऊ

युवा अधिवक्ता संघ व जीवन लक्ष्य मानव सेवा संस्थान ने लगाई ठंडे जल की प्याऊ240

👤19-05-2023-

आगरा। युवा अधिवक्ता संघ के द्वारा जीवन लक्ष्य मानव सेवा संस्थान के साथ मिलकर सेंट जॉन चौराहे पर राहगीरों को भीषण गर्मी से राहत देने के उद्देश्य से आज़ निशुल्क ठंडे जल की प्याऊ लगाई गई।
निशुल्क ठंडे जल की प्याऊ का शुभारंभ सहायक पुलिस आयुक्त प्रोटोकॉल डॉ.शिवराम यादव व युवा अधिवक्ता संघ के मंडल अध्यक्ष नितिन वर्मा एवं राघव अग्रवाल के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर राहगीरों के लिए ठंडे मिल्क रोज का वितरण किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सहायक पुलिस आयुक्त प्रोटोकॉल के कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। इस भीषण गर्मी में जल पिलाने से बड़ी कोई सेवा नहीं हो सकती। युवा अधिवक्ता संघ आगरा मंडल के द्वारा लगाई गई निशुल्क जल सेवा सामाजिक क्षेत्र में अधिवक्ताओं की अग्रणी भूमिका को दर्शाती है। समाज के सभी संपन्न व्यक्तियों एवं संस्थानों को गर्मी में अधिक से अधिक जल सेवा करनी चाहिए।
इसी क्रम में युवा अधिवक्ता संघ के मंडल अध्यक्ष नितिन वर्मा ने कहा कि यहाँ लोग सैकड़ों की संख्या में वाहन के इंतजार में पेड़ की छांव के नीचे खड़े रहते हैं। इस स्थान पर पर प्याऊ लगने से दिन भर में हजारों व्यक्ति भीषण गर्मी में शीतल जल प्राप्त कर सकेंगे और प्रत्येक दिन 500 से 700 लीटर आरओ वाटर राहगीरों को तीन माह तक उपलब्ध कराया जाएगा।
इस दौरान प्रमुख रूप से शहर की वरिष्ठ समाजसेवी नीलू ठाकरे, साईं सेवा संस्थान के अध्यक्ष नितिन कोहली, राष्ट्रीय स्वर्णकार राजनीतिक भागीदारी मंच के सुनील वर्मा, जितेंद्र वर्मा, पूरन चंद वर्मा, पूर्व विधायक गुटियारी लाल दुर्वेश, युवा अधिवक्ता संघ के संरक्षक सुनील शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी माहेश्वरी, संयुक्त सचिव सुरेंद्र पाल सिंह, सिकंदर सेहरा, धर्मेंद्र निषाद, अजय चौहान, आकाश शर्मा, बिट्टू जयसवाल, लक्ष्मण मेडतवाल, राष्ट्रीय खत्री बंधु महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री अमित खत्री, वास्तु विशेषज्ञ उमेश आचार्य, सपा नेता विवेक यादव, गौरव धवन आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे तथा धन्यवाद ज्ञापन संघ के महासचिव मनीष अग्रवाल एडवोकेट के द्वारा दिया गया।

🕔विष्णु सिकरवार

19-05-2023-


आगरा। युवा अधिवक्ता संघ के द्वारा जीवन लक्ष्य मानव सेवा संस्थान के साथ मिलकर सेंट जॉन चौराहे पर राहगीरों को भीषण गर्मी से राहत देने के उद्देश्य से आज़ निशुल्क...

Read Full Article
सभासद ने शिक्षकों व बच्चों को किया सम्मानित

सभासद ने शिक्षकों व बच्चों को किया सम्मानित798

👤19-05-2023-

सोहावल अयोध्या खिरौनी सुचित्तागंज नगर पंचायत के वार्ड संख्या 12 से नवनिर्वाचित सभासद आशीष श्रीवास्तव उर्फ मुन्ना ने आज अपने क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों में पहुँचकर शिक्षकों को डायरी पेन व बिद्यालय में पढ़ रहे बच्चों को कॉपी रबर, कटर, व पेन देकर सम्मानित करते हुए उनके उज्वल भाभिस्य की कामना की।इस अवसर पर बोलते हुए नवनिर्वाचित सभासद आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि हमारे वार्ड वासियों ने निर्दल होते हुए भी जो प्यार दुलार दिया उसका मैं हमेशा ऋणी रहूंगा।उन्होंने कहा कि निर्दल होते हुए भी आपके वार्ड में विकास की कमी नही होने दूँगा।वैसे चुनाव के बाद प्रत्यासियो के तेवर ढीले पड़ गए हैं लेकिन श्रीवास्तव आज भी पहले की भांति रोज अपने वार्ड में पहुचकर साफ सफाई करवाते हुए जनता  के हाल चाल लेते देखे जा रहे हैं।उन्होंने एक बार पुनः सभी क्षेत्र वासियों के प्रति आभार व्यक्त किया है।

🕔मोहम्मद फहीम

19-05-2023-


सोहावल अयोध्या खिरौनी सुचित्तागंज नगर पंचायत के वार्ड संख्या 12 से नवनिर्वाचित सभासद आशीष श्रीवास्तव उर्फ मुन्ना ने आज अपने क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों में...

Read Full Article
बकरी चुराने के विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई को लाठी डंडों से पीटकर मौत के घाट उतार दिया

बकरी चुराने के विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई को लाठी डंडों से पीटकर मौत के घाट उतार दिया407

👤17-05-2023-

गौरीगंज अमेठी थाना क्षेत्र के गुडूर गांव में बड़े भाई और छोटे भाई का परिवार आमने सामने रहा करते हैं। दोनों भाई पूरी तरह से संपन्न भी थे। मंगलवार को सुबह छोटे भाई राम नायक सिंह ने थाने में शिकायत किया था कि अमेठी निवासी एक व्यक्ति उसकी बकरियों को चुराने का प्रयास किया था। राम नायक सिंह ने जिस व्यक्ति के बारे में बकरी चोरी की शिकायत थाने में किया वह व्यक्ति उनके बड़े भाई शिव नायक सिंह का बड़ा करीबी निकला।  इस बात को लेकर शिव नायक सिंह की नाराजगी राम नायक से हुई कि उसने उसके करीबी के ऊपर बकरी चोरी का इल्जाम कैसे लगा दिया।  
इस को लेकर सुबह साढ़े नौ बजे दोनों भाइयों में कहासुनी होने लगी और यह कहासुनी दोनों सगे भाइयों के बीच विकराल रूप लेते हुए मारपीट में बदल गई। बड़े भाई शिव नायक सिंह ने बेटों के साथ मिलकर लाठी डंडों से राम नायक सिंह, उसकी पत्नी व बेटे को मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
ग्रामीणों ने तीनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां गंभीर रूप से घायल राम नायक सिंह को देखते ही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया और पत्नी व बेटे की प्राथमिक चिकित्सा के बाद हालात गंभीर देख ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया।
घायल राम नायक सिंह की मौत होने की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और एसपी डॉ इला मारन जी, एएसपी व सीओ गौरीगंज घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों से घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली। मृतक राम नायक सिंह के मौसेरे भाई बबलू सिंह की तहरीर पर पुलिस ने चार नामजद के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। ग्रामीणों के अनुसार शिव नायक सिंह पूर्व से ही अपराधिक प्रवृति का रहा है और किसी से कभी उलझ पड़ता था था। गांव के लोग भी उससे दूरी बनाकर रखते थे।
एसपी डा इला मारन जी ने बताया कि सुबह लगभग साढ़े नौ बजे घटना की सूचना मिली थी कि बकरी चराने के विवाद में मारपीट हुई है जिसमे एक घायल।की इलाज के दौरान मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलते ही मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जायेगी।

🕔वसीम

17-05-2023-


गौरीगंज अमेठी थाना क्षेत्र के गुडूर गांव में बड़े भाई और छोटे भाई का परिवार आमने सामने रहा करते हैं। दोनों भाई पूरी तरह से संपन्न भी थे। मंगलवार को सुबह छोटे भाई...

Read Full Article
राष्ट्रीय डेंगू दिवस स्वास्थ विभाग के अधिकारियों जन जागरूक कर मनाया

राष्ट्रीय डेंगू दिवस स्वास्थ विभाग के अधिकारियों जन जागरूक कर मनाया352

👤17-05-2023-

उन्नाव। राष्ट्रीय डेंगू दिवस के मौके पर मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार में गोष्ठी आयोजित हुई। गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सत्य प्रकाश ने कहा कि इस साल राष्ट्रीय डेंगू दिवस "डेंगू को हराने के लिए मजबूत साझेदारी जरूरी"की थीम के तहत मनाया जा रहा है। इसका मतलब किस सभी के सहयोग से ही हम इस बीमारी से निजात पा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस दिवस को मनाने का उद्देश्य लोगों को इस बीमारी से बचाव एवं लक्षणों के बारे में जागरूक करना है। डेंगू सहित अन्य वेक्टर जनित बीमारियां मानसून के आसपास बढ़ते तापमान के कारण यह समय मच्छरों के लिए अनुकूल होता है। हम सावधानी बरत कर ही  बच सकते हैं। इसी क्रम में आज पूरे जिले के सभी पीएचसी -सीएचसी पर यह कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरुक किया जा रहा है।
राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ अरविंद कुमार ने बताया डेंगू एक मच्छरों से फैलने वाला वायरल रोग है। डेंगू का मच्छर दिन के समय काटता है यह एडीज एजिपटाई मच्छर के काटने से होता है। मच्छर को पनपने से रोककर ही हम डेंगू ,मलेरिया, चिकनगुनिया आज मच्छर जनित रोगों से खुद के साथ घर परिवार को भी सुरक्षित रख सकते हैं | डेंगू के प्रसार का समय जुलाई से नवंबर तक माना जाता है | ऐसे में अपने घर के आस-पास जलजमाव न होने दें कूड़ा कचरा का निपटान सही तरीके से करते रहें तभी हम मच्छर जनित रोगों से बच सकते हैं। यह मच्छर घरों के अंदर व आसपास रुके हुए पानी साफ पानी में पनपता है जैसे कूलर के टंकी के पानी में, पक्षियों के पीने के बर्तन में, फ्रिज की ट्रे, फूलदान, नारियल का खोल, टूटे बर्तन, खाली कंटेनर, गमले व टायर आदि| इन सभी को सप्ताह में एक बार खाली व साफ करते रहना चाहिए। घर के अंदर या बाहर कहीं भी साफ पानी एकत्र न होने दें| साथ ही सोते समय मच्छरदानी का नियमित प्रयोग करें। पूरी बांह वाली कमीज और पैंट पहनें|

इसी क्रम में जिला मलेरिया अधिकारी रमेश चंद्र ने बताया  राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर जिले के समस्त चिकित्सालय में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर स्तर पर यह जागरूकता कार्यक्रम लोगों के बीच चलाया जा रहा है ताकि इससे बचाव के लिए अधिक से अधिक लोग जागरूक हो सके और डेंगू संबंधी बीमारियों से बच सके। इसी संदर्भ में जनपद की सभी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायतो के वार्डो में साफ सफाई का कार्य प्राथमिकता के तौर पर कराया गया।जिला पंचायत राज विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में  गांव स्तर पर व्यापक साफ-सफाई, नालियों से कचरे का निष्कासन, जल स्रोतों से जल निकासी, सोर्स रिडक्शन ,एंटी लार्वा का छिड़काव तथा आवश्यकतानुसार फागिंग का भी कार्य सुनिश्चित कराया जा रहा है |
इस गोष्ठी में पब्लिक हेल्थ ऑफिसर डॉक्टर अंकिता सिंह, जिला अपिडमोलॉजिस्ट रवि यादव, जोनल कोऑर्डिनेटर डब्ल्यूएचओ डॉक्टर नित्यानंद, समस्त सहायक मलेरिया अधिकारी, बेयोलॉजिस्ट, समस्त मलेरिया निरीक्षक फाइलेरिया निरीक्षक वरिष्ठ प्रयोगशाला तकनीशियन समस्त नगरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी फार्मेसिस्ट आदि लोग उपस्थित रहे

🕔राजेश कुमार

17-05-2023-


उन्नाव। राष्ट्रीय डेंगू दिवस के मौके पर मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार में गोष्ठी आयोजित हुई। गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए मुख्य चिकित्सा...

Read Full Article
मेहंदी शाह बाबा के उर्स में जवाबी कव्वाली संपन्न

मेहंदी शाह बाबा के उर्स में जवाबी कव्वाली संपन्न397

👤17-05-2023-

मिल्कीपुर-अयोध्या। विकासखंड मिल्कीपुर के ग्राम पंचायत मेहदौना स्थित हजरत मेहंदी शाह रहमतुल्लाह अलैह की मजार पर आयोजित सालाना उर्स में जवाबी कव्वाली का भव्य आयोजन किया गया।जवाबी कव्वाली में कानपुर के मशहूर कव्वाल महबूब ताज एवं गाजीपुर की कव्वाला तनवीर इंडियन के बीच शानदार जवाबी कव्वाली हुई जिसमें शेरो शायरी और अपने कलाम से दोनों कव्वालों ने हजारों की संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।इससे पहले हजरत मेहंदी शाह बाबा की मजार पर गागर और चादर चढ़ाने की रस्म अदा की गई जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने अकीदत के साथ फातिहा पढ़ा और मुल्क में अमन चैन की दुआ मांगी। उर्स में लंगर ए रसूल का भी आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। हजरत हजरत मेहंदी शाह बाबा उर्स कमेटी के गुलाब खान,गुलजार खान,कलीम खान, अनवर खान,युसूफ खान,मोहम्मद शकील खान,ग्राम प्रधान अमानुल्लाह खान,कल्लू भाई,महताब खान,आफताब अहमद आदि लोगों ने उर्स में व्यवस्थापक की भूमिका अदा किया।

🕔tanveer ahmad

17-05-2023-


मिल्कीपुर-अयोध्या। विकासखंड मिल्कीपुर के ग्राम पंचायत मेहदौना स्थित हजरत मेहंदी शाह रहमतुल्लाह अलैह की मजार पर आयोजित सालाना उर्स में जवाबी कव्वाली का भव्य...

Read Full Article
विद्युत विभाग ने 163000 बकाया बिल वसूला

विद्युत विभाग ने 163000 बकाया बिल वसूला993

👤17-05-2023-

चेकिंग अभियान में 43 बड़े बकायेदारों की बिजली काटी गई


मिल्कीपुर-अयोध्या। विद्युत उपखंड मिल्कीपुर अंतर्गत कुचेरा फीडर के सेवरा गांव में विद्युत विभाग ने कैंप लगाकर 163000 रूपया बकाया बिल उपभोक्ताओं से वसूला।गांव में 5000 से अधिक बकाया बिल वाले 43 बड़े बकायेदारों की बिजली विद्युत विभाग ने काट दिया।कैंप में विद्युत कर्मियों ने डोर टू डोर विद्युत चेकिंग अभियान चलाया जिसमें संविदा लाइनमैन पंकज शर्मा,संजय वर्मा आदि ने बड़े बकायेदारों की बिजली को उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार विद्युत पोल से काट दिया।विद्युत कैंप में अधिशासी अभियंता सत्यनारायण यादव,उपखंड अधिकारी अमित कुमार,अवर अभियंता रामचरित्र, टीजीटू अनुराग मौर्य,संविदा लाइनमैन पंकज शर्मा,संजय वर्मा,मीटर रीडर दीपक कुमार,राम अवध मिश्रा आदि मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

17-05-2023-


चेकिंग अभियान में 43 बड़े बकायेदारों की बिजली काटी गई


मिल्कीपुर-अयोध्या। विद्युत उपखंड मिल्कीपुर अंतर्गत कुचेरा फीडर के सेवरा गांव में विद्युत...

Read Full Article
अल मदद फाउंडेशन  ने  शेखपुर जाफर में   गरीब बेटी की शादी में की घरातियों व बरातियों के लिए भोजन वयवस्था

अल मदद फाउंडेशन ने शेखपुर जाफर में गरीब बेटी की शादी में की घरातियों व बरातियों के लिए भोजन वयवस्था21

👤17-05-2023-

सोहावल अयोध्या। सोहावल क्षेत्र  में गरीबों की मदद के लिए विख्यात अल मदद फाउंडेशन  का  परोपकारिक कार्य क्षेत्र में लगातार जारी है।संगठन के सदस्य लगातार क्षेत्र में भृमण कर असहाय व पीड़ित व्यक्तियों का पता करके उनकी सेवा के लिए लगे हुए हैं।किसी गरीव कन्या की शादी हो या कोई गरीब परिवार दैवी आपदा का मारा हो तो इनके संगठन के सदस्य  गोपनीय तरीके से पहुचकर मदद करते हैं  क्योंकि इनका कार्य केवल मदद करना है न कि उस व्यक्ति को हाइलाइट करना जिसकी मदद की गयी हो।ऐसे ही एक नेक कार्य  फाउंडेशन द्वारा क्षेत्र के ही शेखपुर जाफर में किया गया।मिली जानकारी के अनुसार शेख पुर में एक गरीब बेटी की शादी में इस संगठन ने पहुचकर उसकी शादी में घरातियों व बरातियों के लिए भोजन वयवस्था का पूरा खर्च वहन किया।उनके इस नेक काम की चारो ओर प्रशंशा हो रही है।फाउंडेशन के अध्यक्ष मो0 तौकीर उर्फ सोनू से जब मदद पाने वाले का नाम पूछा गया तो उन्होंने नाम बताने से इनकार कर दिया।उन्होंने कहा कि नाम से क्या मतलब हमने अपने गरीव बहन की शादी में पहुचकर दान किया है।उन्होंने बताया कि अगर क्षेत्र में किसी गरीब की मिट्टी हो जाती है तो आप लोग सूचना करे फाउंडेशन हमेशा सेवा के लिए पहुँचेगा।इस अवसर पर कमर राजा, फजील अहमद सिद्दीकी ,और मोहम्मद अतीक ,मौजूद रहे

🕔मोहम्मद फहीम

17-05-2023-


सोहावल अयोध्या। सोहावल क्षेत्र  में गरीबों की मदद के लिए विख्यात अल मदद फाउंडेशन  का  परोपकारिक कार्य क्षेत्र में लगातार जारी है।संगठन के सदस्य लगातार क्षेत्र...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article