Back to homepage

Latest News

एच एस इंटर कालेज के प्रबंधक ने मेघावी छात्रों एवं छात्राओं को किया प्रोत्साहित

एच एस इंटर कालेज के प्रबंधक ने मेघावी छात्रों एवं छात्राओं को किया प्रोत्साहित333

👤21-05-2023-

बाजार शुक्ल अमेठी, विकासखण्ड बाजार शुक्ल अमेठी अन्तर्गत जैनबगंज स्थित एच एस इंटर कालेज जिसके प्रबंधक एजाज अहमद हैं और समस्त अध्यापक स्टाफ के साथ शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दे रहे हैं और समय समय पर विद्यार्थियों का प्रोत्साहन करते रहते हैं उसी क्रम में ग्रीष्म अवकाश से पूर्व कक्षा नर्सरी से इंटरमीडिएट परीक्षा में सम्मानपूर्ण अंकों से उत्तीर्ण प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले सभी कक्षाओं के छात्रों एवं छात्राओं को प्रोत्साहित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की, बताते चलें कि यह विद्यालय अनुशासन युक्त एवं कुशल शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के अथक प्रयास से शिक्षा क्षेत्र में बेहतर योगदान दे रहा है जो कि समाज के प्रति गौरवपूर्ण है।

🕔असद हुसैन

21-05-2023-


बाजार शुक्ल अमेठी, विकासखण्ड बाजार शुक्ल अमेठी अन्तर्गत जैनबगंज स्थित एच एस इंटर कालेज जिसके प्रबंधक एजाज अहमद हैं और समस्त अध्यापक स्टाफ के साथ शिक्षा क्षेत्र...

Read Full Article
समाज के प्रति समर्पित रहूंगा -समाजसेवी पी के तिवारी

समाज के प्रति समर्पित रहूंगा -समाजसेवी पी के तिवारी794

👤21-05-2023-
बाजार शुक्ल अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के प्रबंधक पी के तिवारी जो कि यथासंभव सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक, खेल, शिक्षा, कृषि एवं चिकित्सा संबंधी सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान देते रहते हैं और प्रबुद्ध जनों से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त करते रहते हैं उसी क्रम में कार्यालय आगमन पर राम जी शुक्ला से मुलाकात कर सामाजिक विषयों पर चर्चा की एवं संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि बतौर प्रबंधक श्री राधा कृष्ण प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया एवं उज्जवल भविष्य की कामना की समाजसेवी ने कहा कि संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि द्वारा प्रबुद्ध जनों के सहयोग से सर्दी में यथासंभव जरुरतमंदों में गर्म शाल, कम्बल और गर्म कपड़े वितरित किए गये, गौशाला में जूट के कोट पहनाये गये, चौराहों पर अलाव जलवाए गये गर्मी में चादर वितरित किए गये, होली पर यथासंभव जरुरतमंदों में होली सामग्री वितरित किया गया,कम्पटीसन परीक्षा में सफल होनहारों को सम्मानित किया गया, स्वास्थ्य दिवस पर फल वितरित किए गये, बोर्ड परीक्षा में सम्मानपूर्ण अंकों से उत्तीर्ण मेघावी छात्रों एवं छात्राओं को प्रोत्साहित किया गया इत्यादि समाजसेवी पी के तिवारी ने कहा कि वह प्रबुद्ध जनों के सहयोग से भविष्य में और भी बेहतर से बेहतरीन करने की कोशिश करेंगे और समाज के प्रति समर्पित रहेंगे।

🕔असद हुसैन

21-05-2023-

बाजार शुक्ल अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल...

Read Full Article
भरतपुर भडुवा गांव में क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

भरतपुर भडुवा गांव में क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आयोजन 256

👤21-05-2023-

चकलवंशी उन्नाव । ब्लाक मियागंज क्षेत्र के भरतपुर भडुवा गांव में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। फाइनल मुकाबले में श्रेयस विरसिंह पुर की टीम ने भरतपुर टीम को दस विकेट से हराया। मुख्य अतिथि ने विजेता और उप विजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सैकड़ों दर्शक मौजूद रहे।
ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत भरतपुर भडुवा निवासी रोहित भारतीय ने क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया। टूर्नामेंट में 16 टीमों ने हिस्सा लिया। लीग मैच खेलते हुए रविवार को भरतपुर और श्रेयस विरसिंहपुर के बीच 15 - 15 ओवर का कड़ा मुकाबला हुआ। भरतपुर टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 110 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रेयस टीम ने बिना विकेट खोये आठ ओवर में 112 रन हासिल कर टीम को दस विकेट से जीत दर्ज कराया। विजेता टीम के ओपनर प्रांसू ने 62 रन और टीम के कप्तान श्रेयस ने 40 रनों की नाबाद पारी खेल कर दर्शको को चौका दिया। टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय सभ्यता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय कुमार लोधी ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किया। इस मौके पर संयोजक वीरेंद्र कुमार, राजू गौतम, संदीप, संजय भारती सहित सैकड़ों दर्शक मौजूद रहे ।

🕔tanveer ahmad

21-05-2023-


चकलवंशी उन्नाव । ब्लाक मियागंज क्षेत्र के भरतपुर भडुवा गांव में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। फाइनल मुकाबले में श्रेयस विरसिंह पुर की टीम ने भरतपुर...

Read Full Article
युवा संत अनूप चौधरी ने काशी में केंद्रीय मंत्रियों के साथ भोलेनाथ का कियादर्शन

युवा संत अनूप चौधरी ने काशी में केंद्रीय मंत्रियों के साथ भोलेनाथ का कियादर्शन88

👤21-05-2023-

सोहावल अयोध्या- भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता व केंद्र सरकार के कई महत्वपूर्ण मंत्रालयों के सलाहकार सदस्य श्री अनूप चौधरी ने वाराणसी में बाबा काशी विश्वनाथजी भगवान भोलेनाथ जी की नगरी काशी में काशी यूपी तक उत्सव का शुभारंभ श्री काशी विश्वनाथ जी धाम के मुख्य पुजारी श्री राजेश पाठक जी के साथ किया। 
बता दें कि उक्त कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह, दयाशंकर सिंह, अनिल राजभर , व केंद्र सरकार में राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल एवं देश के कोने कोने से कलाकार उपस्थित हुए। जैसे कवि श्री कुमार विश्वास , भोजपुरी सुपरस्टार अक्षरा सिंह, कवि अनामिका अम्बर, अभिलाषा पांडा, गायक रितेश पांडेय,  नीरज सिंह, 
आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

🕔tanveer ahmad

21-05-2023-


सोहावल अयोध्या- भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता व केंद्र सरकार के कई महत्वपूर्ण मंत्रालयों के सलाहकार सदस्य श्री अनूप चौधरी ने वाराणसी में बाबा काशी विश्वनाथजी...

Read Full Article
नव निर्वाचित सभासद ने मीडिया कर्मियों को किया सम्मानित

नव निर्वाचित सभासद ने मीडिया कर्मियों को किया सम्मानित267

👤21-05-2023-

सोहावल अयोध्या । नव सृजित नगर पंचायत खिरौनी में विजयी प्रत्यासियो  को उनके समर्थकों द्वारा बधाई देते हुए सम्मानित किया जा रहा है।लोग उनके घर पहुँचकर माला पहनाकर जीत की बधाई देते हुए भविष्य में आगे बढ़ने की दुआ कर रहे हैं।वही जीते हुए प्रत्यासी भी अपनी इस जीत के लिए अपने सम्मानित मतदाताओ के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनके हर सुख दुख में पहुचकर वार्ड के विकास की दुहाई दे रहे हैं।इसी क्रम में आज खिरौनी नगर पंचायत के वार्ड संख्या 15 से सपा से विजयी सभासद सादिया खान के पति व प्रतिनिधि  अबरार खान ने अपने आवास पर मीडिया कर्मियों को अंगवस्त्र व माला पहनाकर स्वागत किया।अवसर पर बोलते हुए अबरार खान ने सबसे पहले  जीत के लिए अपने वार्ड वासियों को धन्यवाद किया।उन्होंने कहा कि ये जीत हमारी नही बल्कि आप सबकी है।चुनाव आता है हार जीत लगी रहती है।चुनाव होने के बाद किसने किसको वोट किया इससे कोई मतलब नही।सब लोग हमारे है विकास सबके लिए बराबर होगा।उन्होंने अपने वार्ड वासियों किसी भूलचूक के लिए माफी भी मांगी।इस अवसर पर रूदौली से चलकर आये मो फैसल ,मो इबाद, तथा अपने क्षेत्र से सोनू सलमानी, चांद बाबू, तौसीफ अहमद, नासिर खान,मो अजमेरी, रकीब बाबा,अकील अहमद,मेराज अहमद जमील अहमद,मो हलीम, जुनैद अहमद सन्दीप वर्मा, सचिन वर्मा शिवराम वर्मा,बेचू भाई, गुलजार खान, आदि लोग मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

21-05-2023-


सोहावल अयोध्या । नव सृजित नगर पंचायत खिरौनी में विजयी प्रत्यासियो  को उनके समर्थकों द्वारा बधाई देते हुए सम्मानित किया जा रहा है।लोग उनके घर पहुँचकर माला...

Read Full Article
नवनिर्वाचित सभासद ने की प्रेस वार्ता, मीडिया कर्मियों को किया सम्मानित

नवनिर्वाचित सभासद ने की प्रेस वार्ता, मीडिया कर्मियों को किया सम्मानित607

👤21-05-2023-

 सोहावल अयोध्या । नगर पंचायत खिरौनी की वार्ड संख्या 14 से नवनिर्वाचित सभासद किसान यूनियन के प्रदेश सचिव गरीबों में अपनी अलग पहचान बनाने वाले फरीद अहमद ने आज सोहावल तहसील प्रांगण में मीडिया कर्मियों को अंग वस्त्र व मिष्ठान देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बोलते हुए नवनिर्वाचित सभासद ने कहा कि जिस तरीके से हमारी वार्ड के मतदाताओं ने  अपना प्यार दुलार देकर  हमें यह जिम्मेदारी सौंपी है उसका पूरी इमानदारी के साथ निर्वहन करते हुए कहीं भी किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करेंगे। उन्होंने बताया किसान यूनियन का नेता होने के कारण हमने हमेशा से ही सोहावल क्षेत्र में ही नहीं बल्कि पूरे जिले में परेशान पीड़ित किसानों नव जवानों वह जनता की आवाज उठाई है अब आप लोगों द्वारा जो सम्मान हमें दिया गया है उसका भार बखूबी निर्वहन करते हुए वार्ड में विकास की गंगा बहाने का काम करूंगा।उन्होंने कहा हमारे दरवाजे शोषित पीड़ित के लिए हमेशा खुले हैं आधी रात को भी किसी को हमारी जरूरत पड़ती है तो हम हमेशा उपलब्ध रहेंगे ।प्रेस वार्ता में उपस्थित मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग ही लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में उपस्थित रहकर जनता की आवाज उठाते हैं कहीं भी अगर ऐसी किसी गरीब को जरूरत पड़ती है तो उसकी सेवा के लिए हम यहां से जिले तक लड़ाई लड़ने को तैयार मिलेंगे इस अवसर राजन तिवारी, अरुण पांडे ,अफरोज खान, गौरव मिश्रा, मोहम्मद फहीम, पीके पांडे ,सुरेश सिंह बाबा ,संजीव सिंह, केके सिंह, शशांक सिंह, राज नारायण, मौजूद रहे

🕔मोहम्मद फहीम

21-05-2023-


 सोहावल अयोध्या । नगर पंचायत खिरौनी की वार्ड संख्या 14 से नवनिर्वाचित सभासद किसान यूनियन के प्रदेश सचिव गरीबों में अपनी अलग पहचान बनाने वाले फरीद अहमद ने आज...

Read Full Article
सेना की 'अग्निपथ योजना' मुस्लिम नवयुवकों के लिए नौकरी  का एक सुनहरा अवसर- मेराज अहमद कमर

सेना की 'अग्निपथ योजना' मुस्लिम नवयुवकों के लिए नौकरी का एक सुनहरा अवसर- मेराज अहमद कमर 150

👤21-05-2023-

फतेहपुर बाराबंकी - अग्निपथ योजना सशस्त्र बलों की तीनों सेवाओं में कमीशन अधिकारियों के पद से नीचे के सैनिकों की भर्ती के लिए भारत सरकार द्वारा शुरू की गई योजना है जिसकी घोषणा 16 जून 2022 को की गई थी। इस योजना की घोषणा के बाद से ही यह लोगों में चर्चा का एक विषय बन गई है। यद्यपि इस योजना के आने पर सेना में नौकरी करने वाले इच्छुक नौजवानों ने इस योजना का स्वागत किया है पर इसके विपरीत कुछ लोगों, जिन्हें पूरी जानकारी नहीं है, ने अज्ञानता वश इसका विरोध भी किया है। इस विरोध को कुछ तथाकथित विघटनकारी तत्वों ने विरोध का सुनहरा अवसर समझ कर मुसलमानों को भड़काने का प्रयास भी किया है। जिससे बहुत से मुस्लिम नौजवानों, जो सेना में नौकरी करने के इच्छुक हैं, ने इससे दूर रहने का फैसला कर लिया है जो कि अत्यंत चिंताजनक विषय है।
वास्तव में जब  हम योजना की मूल भावना का अवलोकन करते हैं तो पाते हैं कि यह मुसलमान  नौजवानों के लिए कई तरह से फायदेमंद है। इसके लिए मुस्लिम बुद्धजीवियों, अइम्मा-ए-मसाजिद, समाज सेवकों को चाहिए कि मुस्लिम नवजवानों को जो हाई स्कूल, इंटर, या उच्च शिक्षा प्राप्त हैं को तकरीर तहरीर के माध्यम से देश के विभिन्न भागों में इसकी अच्छाइयों का प्रसार कर बेरोजगार शिक्षित नवजवानों को प्रेरित करें ! अगर मुसलमान हर सरकारी इसकीम का बहिष्कार करते रहेंगे तो वह समाज में अकेले पड़ जायेंगे और उनमें हीन भावना विकसित हो जाएगी कि वे देश की सेवा करने में सक्षम नहीं है। ऐसे समय में आवश्यकता इस बात की है कि हमें इस बात का प्रचार प्रसार करना चाहिए कि वर्तमान में और पूर्व में भी बहुत से मुस्लिम सैन्य अधिकारियों/सैनिकों ने अपनी योग्यता का लोहा मनवाया है और विभिन्न युद्धों में भाग लिया है।
 इस योजना की खास बात ये है कि नौजवानों की भर्ती मेरिट के आधार पर होगी इसमें इसमें जात पात और धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा, सैनिकों को अग्निवीर के नाम से जाना जाएगा, यह सेवा 4 वर्ष की होगी जिसमे नौकरी के दौरान 11 लाख 72 हजार रुपए और नौकरी के बाद 11 लाख 71 हजार रुपये मिलेंगे। २५% अग्निवीरों को उनकी कौशलता के आधार पर स्थाई किया जाएगा और उनको बाकी जवानों की तरह पेंशन और अन्य सुविधाएं मिलेंगी। इसके अतिरिक्त  अन्य अग्निवीरों को उनकी कौशलता के अनुरूप स्किल  सर्टिफिकेट दिया जाएगा जो भविष्य में उनके लिए रोजगार के नए अवसर देगा।इसके अतिरिक्त सेवा के दौरान किसी अनहोनी होने पर 48 लाख रुपए का बीमा होगा।
इस योजना से बड़ी तादाद में योग्य मुस्लिम नौजवानों को नौकरी मिलेगी जिससे वर्तमान में मुस्लिम नवयुवकों की बेरोजगारी की समस्या कम होगी तथा इसके साथ ही मुसलमानों में बढ़ती हुई अशिक्षा एवं स्कूल छोड़ने की समस्या में सुधार होगा। इस योजना के आने के बाद मुस्लिम जो  की प्रायः अपनी रोजी-रोटी कमाने के उद्देश्य से छोटे छोटे व्यवसाय जैसे चाय, पेंटर, बढ़ई, नाई, मोटर स्कूटर मैकेनिक इत्यादि में लग जाते हैं; उन्हें ऐसा न करके एक सम्मानित राष्ट्र सेवा का अवसर प्राप्त हो सकेगा। साथ ही नौकरी के बाद एक अच्छी धनराशि भी मिलेगी जिससे कोई अपना व्यवसाय कर सकेंगे और परिवार एवं समाज के लिए एक प्रेरणा स्रोत बनेंगे।

🕔 फहीम सिद्दीकी

21-05-2023-


फतेहपुर बाराबंकी - अग्निपथ योजना सशस्त्र बलों की तीनों सेवाओं में कमीशन अधिकारियों के पद से नीचे के सैनिकों की भर्ती के लिए भारत सरकार द्वारा शुरू की गई योजना...

Read Full Article
देवां नगर पंचायत के नव निर्वाचित चेयरमैन हारून वारसी का भव्य स्वागत -

देवां नगर पंचायत के नव निर्वाचित चेयरमैन हारून वारसी का भव्य स्वागत -828

👤21-05-2023-

बाराबंकी - अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद बाराबंकी के जिला महामंत्री हारून वारसी को कौमी एकता के प्रतीक स्थल आदर्श नगर पंचायत देवां से चेयरमैन चुने जाने पर जनपद बाराबंकी के नगर स्थित कल्पना शॉपिंग मॉल में जिलाध्यक्ष पवन जैन की अध्यक्षता में प्रदेश मंत्री अनुपम अग्रवाल की गरिमामयी उपस्थिति में संगठन के पदाधिकारियों एवं जनपद के संभ्रांत नागरिकों द्वारा गुलदस्ता भेंटकर एवं फूल- मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। स्वागत के इस क्रम में नगर पालिका परिषद, नवाबगंज, बाराबंकी के नवनिर्वाचित सभासद अश्विनी उर्फ "शिवा शर्मा" का भी फूल-माला पहनाकर स्वागत किया गया और तेज़तर्रार युवा सभासद अश्विनी उर्फ़ "शिवा शर्मा" को प्रदेश मंत्री अनुपम अग्रवाल द्वारा युवा उद्योग व्यापार मंडल, बाराबंकी का ज़िला प्रभारी नियुक्त किया गया,
उक्त मनोनयन पर कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की और शिवा शर्मा से जल्द से जल्द संगठन को मजबूत करने की बात कही.! 
इसी क्रम में संयुक्त व्यापार मंडल बाराबंकी के जिलाध्यक्ष अंकुर जैन ने भी आदर्श नगर पंचायत देवा के नवनिर्वाचित चेयरमैन हारून वारसी का स्वागत किया..!
नवनिर्वाचित आदर्श नगर पंचायत देवा के चेयरमैन हारून वारसी के स्वागत कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री अनुपम अग्रवाल ने कहा कि यह बड़े हर्ष का विषय है कि व्यापार मंडल की ताकत को जनपद में मजबूत करने का काम हारून वारसी ने चेयरमैन बनकर किया है, उसको और मज़बूत बनाने के लिए पूर्व में जिस प्रकार से चेयरमैन रहते हुए काम किया था उसको निरंतर आगे बढ़ाने  का जनहित के कार्यों का काम करेंगे और आदर्श नगर पंचायत, देवां को और सुंदर बनाने का काम करें व संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के हाथों को मजबूत करने का भी काम करेंगे, इनके कंधे से कंधा मिलाकर चलने का कार्य संघठन करेगा।
इसी क्रम में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, बाराबंकी के ज़िलाध्यक्ष पवन जैन ने नवनिर्वाचित आदर्श नगर पंचायत, देवां के किसी चेयरमैन हारून वारसी को बधाई दी एवं स्वागत कार्यक्रम में कहा कि मेरी दिली इच्छा है कि आदर्श नगर पंचायत, देवां में आधुनिक पिंक शौचालय का निर्माण कराएं जिससे नगर वासियों के साथ-साथ महिलाओं एवं ज़ायरीनों को सुविधा मिल सके।
स्वागत समारोह में मुख्य रूप से दानिश सिद्दीकी एडवोकेट निवर्तमान राष्ट्रीय सचिव- यूथ ब्रिगेड, युवा व्यापारी उसामा अंसारी निवर्तमान जिला महासचिव - अल्पसंख्यक सभा, सपा, संघठन के ज़िला उपाध्यक्ष शरद जैन, रमापति शुक्ला, लल्लू गुप्ता, ज़िला संगठन मंत्री उत्तम गुप्ता, ज़िला कोषाध्यक्ष विजय गुप्ता, नगर अध्यक्ष करण पुरी नगर महामंत्री राजेश चौबे नगर उपाध्यक्ष मोहित शर्मा नगर संगठन मंत्री मोहित सैनी नगर उपाध्यक्ष सैयद सेवी अंकुर यादव युवा नगर प्रभारी गौरव अग्रवाल सहित दर्जनों व्यापारी उपस्थित रहे..!!

🕔फहीम सिद्दीकी

21-05-2023-


बाराबंकी - अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद बाराबंकी के जिला महामंत्री हारून वारसी को कौमी एकता के प्रतीक स्थल आदर्श नगर पंचायत देवां से चेयरमैन चुने जाने...

Read Full Article
जब राजनीति में सिद्धांतों को यूं ही नकारा जायेगा

जब राजनीति में सिद्धांतों को यूं ही नकारा जायेगा50

👤19-05-2023-

एस वी इण्टर कालेज की संस्थापक स्व0 श्रीमती विद्यावती की प्रथम पुण्यतिथि पर हुआ काव्य गोष्ठी का आयोजन।             
कवियों ने काव्य पाठ की मनमोहक प्रस्तुति कर श्रोताओं को गुदगुदाया,बटोरी ताली
        
अमेठी।बाजार शुकुल कस्बा स्थित एस वी इण्टर कॉलेज परिसर में शुक्रवार को विद्यालय की संस्थापक स्व0 श्रीमती विद्यावती की स्मृति में प्रथम पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में काव्यपाठ एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय की संस्थापक स्व0 श्रीमती विद्यावती के चित्र पर पुष्प एवं श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
और काव्यपाठ का आयोजन किया गया जिसमें दूर दराज से आए कवियों द्वारा हास्य व्यंग वीर रस से ओतप्रोत कविताओं की प्रस्तुति की गई कवियों की रचनाओं ने जहां उपस्थित श्रोताओं को खूब हंसाया गुदगुदाया वहीं कवियों ने रचनाओं को पढ़कर खूब तालियां व वाहवाही भी लूटी।                    
काव्य गोष्ठी में कवि अभिषेक सिंह "रुद्र" ने वर्तमान राजनीति पर वीर रस के माध्यम से करारा व्यंग करते हुए "जब राजनीति में सिद्धांतों को यूं ही नकारा जायेगा,तब गाण्डीव के तीरों का बल व्यर्थ में सारा जायेगा,रथ के घोड़े मुड़कर जब जब कुरुक्षेत्र जायेंगे चक्रव्यूह में फंस अभिमन्यु तब तब मारा जायेगा सुनाकर खूब वाहवाही लूटी। कवि सुनील यादव ने रचना "बात हो बात सी लंतरानी न हो।
विषधर महकती रातरानी न हो।हुस्न के जाल से बच भी सकते हो शर्त है इल्म खानदानी न हो।कवि भवानी प्रसाद कमल ने शहीदों ने वतन के प्रेम में देखी न बर्बादी निछावर किन्हा तन मन धन जो चाहत थी वो दिलवा दी।कवि साजिद सुल्तानपुरी ने ये बदन किस लिए सूखा है तुम्हे क्या मालूम खून हालात ने चूसा है तुम्हे क्या मालूम सुनाकर उपस्थित लोगों की खूब वाहवाही लूटी काव्य गोष्ठी में सत्यदेव अज्ञ,राजकुमार तिवारी सरल,जमुना प्रसाद पाण्डेय अबोध,गौरीशंकर गुप्ता जिद्दी,बाबूराम तिवारी अश्क आदि कवियों ने काव्य पाठ में काव्य पाठ कर श्रोताओं की वाहवाही लूटी और तालियां बटोरी।कार्यक्रम का संचालन कवि बाबूराम तिवारी अश्क ने व अध्यक्षता चंद्रभूषण शुक्ला ने की।कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के प्रबंधक मुकेश शुक्ला ने आए हुए कवियों व अतिथियों एवं श्रोताओं संभ्रांतजनों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित कर आभार जताया।कार्यक्रम में राम सुन्दर शुक्ला,अखिलेश शुक्ला,राकेश शुक्ला,संतोष तिवारी,विजय शुक्ला,शेषनाथ तिवारी,विक्रमादित्य तिवारी,प्रधान प्रतिनिधि जगदीश पाल,हरिश्चंद्र,पूर्व प्रधान राम सुन्दर यादव आदि लोग काफी संख्या में मौजूद रहे।

🕔रमेश गुप्ता विशु

19-05-2023-


एस वी इण्टर कालेज की संस्थापक स्व0 श्रीमती विद्यावती की प्रथम पुण्यतिथि पर हुआ काव्य गोष्ठी का आयोजन।             
कवियों ने काव्य पाठ की मनमोहक प्रस्तुति...

Read Full Article
अमेठी तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार को मारी टक्कर बाइक सवार की हुई मौत

अमेठी तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार को मारी टक्कर बाइक सवार की हुई मौत464

👤19-05-2023-

अमेठी में तेज रफ्तार पिकअप ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार को अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए विधिक कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के अशरफपुर निवासी  दुर्गेश पांडे के रूप में हुई। दुर्गेश पांडे किसी आवश्यक कार्य से बाइक लेकर जगदीशपुर के लिए निकले। अभी वह जायस रोड के आर्यन ढाबा के पास पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ट्रक ने दुर्गेश को टक्कर मार दी। टक्कर में दुर्गेश बुरी तरह से घायल हो गए। सड़क के पास रहे लोग दुर्गेश के लिए दौड़े तबतक पिकअप ट्रक मौके से फरार हो गया। मौके से मिले मोबाइल से दुर्गेश के घर का नंबर निकाल कर पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन घटना स्थल पर पहुंच गए। पुलिस टक्कर मारने वाली पिकअप की तलाश में जुट गई है।

🕔 रमेश गुप्ता विशु

19-05-2023-


अमेठी में तेज रफ्तार पिकअप ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार को अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article