Back to homepage

Latest News

बकरी चुराने के विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई को लाठी डंडों से पीटकर मौत के घाट उतार दिया

बकरी चुराने के विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई को लाठी डंडों से पीटकर मौत के घाट उतार दिया811

👤17-05-2023-

गौरीगंज अमेठी थाना क्षेत्र के गुडूर गांव में बड़े भाई और छोटे भाई का परिवार आमने सामने रहा करते हैं। दोनों भाई पूरी तरह से संपन्न भी थे। मंगलवार को सुबह छोटे भाई राम नायक सिंह ने थाने में शिकायत किया था कि अमेठी निवासी एक व्यक्ति उसकी बकरियों को चुराने का प्रयास किया था। राम नायक सिंह ने जिस व्यक्ति के बारे में बकरी चोरी की शिकायत थाने में किया वह व्यक्ति उनके बड़े भाई शिव नायक सिंह का बड़ा करीबी निकला।  इस बात को लेकर शिव नायक सिंह की नाराजगी राम नायक से हुई कि उसने उसके करीबी के ऊपर बकरी चोरी का इल्जाम कैसे लगा दिया।  
इस को लेकर सुबह साढ़े नौ बजे दोनों भाइयों में कहासुनी होने लगी और यह कहासुनी दोनों सगे भाइयों के बीच विकराल रूप लेते हुए मारपीट में बदल गई। बड़े भाई शिव नायक सिंह ने बेटों के साथ मिलकर लाठी डंडों से राम नायक सिंह, उसकी पत्नी व बेटे को मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
ग्रामीणों ने तीनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां गंभीर रूप से घायल राम नायक सिंह को देखते ही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया और पत्नी व बेटे की प्राथमिक चिकित्सा के बाद हालात गंभीर देख ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया।
घायल राम नायक सिंह की मौत होने की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और एसपी डॉ इला मारन जी, एएसपी व सीओ गौरीगंज घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों से घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली। मृतक राम नायक सिंह के मौसेरे भाई बबलू सिंह की तहरीर पर पुलिस ने चार नामजद के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। ग्रामीणों के अनुसार शिव नायक सिंह पूर्व से ही अपराधिक प्रवृति का रहा है और किसी से कभी उलझ पड़ता था था। गांव के लोग भी उससे दूरी बनाकर रखते थे।
एसपी डा इला मारन जी ने बताया कि सुबह लगभग साढ़े नौ बजे घटना की सूचना मिली थी कि बकरी चराने के विवाद में मारपीट हुई है जिसमे एक घायल।की इलाज के दौरान मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलते ही मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जायेगी।

🕔वसीम

17-05-2023-


गौरीगंज अमेठी थाना क्षेत्र के गुडूर गांव में बड़े भाई और छोटे भाई का परिवार आमने सामने रहा करते हैं। दोनों भाई पूरी तरह से संपन्न भी थे। मंगलवार को सुबह छोटे भाई...

Read Full Article
राष्ट्रीय डेंगू दिवस स्वास्थ विभाग के अधिकारियों जन जागरूक कर मनाया

राष्ट्रीय डेंगू दिवस स्वास्थ विभाग के अधिकारियों जन जागरूक कर मनाया180

👤17-05-2023-

उन्नाव। राष्ट्रीय डेंगू दिवस के मौके पर मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार में गोष्ठी आयोजित हुई। गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सत्य प्रकाश ने कहा कि इस साल राष्ट्रीय डेंगू दिवस "डेंगू को हराने के लिए मजबूत साझेदारी जरूरी"की थीम के तहत मनाया जा रहा है। इसका मतलब किस सभी के सहयोग से ही हम इस बीमारी से निजात पा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस दिवस को मनाने का उद्देश्य लोगों को इस बीमारी से बचाव एवं लक्षणों के बारे में जागरूक करना है। डेंगू सहित अन्य वेक्टर जनित बीमारियां मानसून के आसपास बढ़ते तापमान के कारण यह समय मच्छरों के लिए अनुकूल होता है। हम सावधानी बरत कर ही  बच सकते हैं। इसी क्रम में आज पूरे जिले के सभी पीएचसी -सीएचसी पर यह कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरुक किया जा रहा है।
राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ अरविंद कुमार ने बताया डेंगू एक मच्छरों से फैलने वाला वायरल रोग है। डेंगू का मच्छर दिन के समय काटता है यह एडीज एजिपटाई मच्छर के काटने से होता है। मच्छर को पनपने से रोककर ही हम डेंगू ,मलेरिया, चिकनगुनिया आज मच्छर जनित रोगों से खुद के साथ घर परिवार को भी सुरक्षित रख सकते हैं | डेंगू के प्रसार का समय जुलाई से नवंबर तक माना जाता है | ऐसे में अपने घर के आस-पास जलजमाव न होने दें कूड़ा कचरा का निपटान सही तरीके से करते रहें तभी हम मच्छर जनित रोगों से बच सकते हैं। यह मच्छर घरों के अंदर व आसपास रुके हुए पानी साफ पानी में पनपता है जैसे कूलर के टंकी के पानी में, पक्षियों के पीने के बर्तन में, फ्रिज की ट्रे, फूलदान, नारियल का खोल, टूटे बर्तन, खाली कंटेनर, गमले व टायर आदि| इन सभी को सप्ताह में एक बार खाली व साफ करते रहना चाहिए। घर के अंदर या बाहर कहीं भी साफ पानी एकत्र न होने दें| साथ ही सोते समय मच्छरदानी का नियमित प्रयोग करें। पूरी बांह वाली कमीज और पैंट पहनें|

इसी क्रम में जिला मलेरिया अधिकारी रमेश चंद्र ने बताया  राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर जिले के समस्त चिकित्सालय में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर स्तर पर यह जागरूकता कार्यक्रम लोगों के बीच चलाया जा रहा है ताकि इससे बचाव के लिए अधिक से अधिक लोग जागरूक हो सके और डेंगू संबंधी बीमारियों से बच सके। इसी संदर्भ में जनपद की सभी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायतो के वार्डो में साफ सफाई का कार्य प्राथमिकता के तौर पर कराया गया।जिला पंचायत राज विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में  गांव स्तर पर व्यापक साफ-सफाई, नालियों से कचरे का निष्कासन, जल स्रोतों से जल निकासी, सोर्स रिडक्शन ,एंटी लार्वा का छिड़काव तथा आवश्यकतानुसार फागिंग का भी कार्य सुनिश्चित कराया जा रहा है |
इस गोष्ठी में पब्लिक हेल्थ ऑफिसर डॉक्टर अंकिता सिंह, जिला अपिडमोलॉजिस्ट रवि यादव, जोनल कोऑर्डिनेटर डब्ल्यूएचओ डॉक्टर नित्यानंद, समस्त सहायक मलेरिया अधिकारी, बेयोलॉजिस्ट, समस्त मलेरिया निरीक्षक फाइलेरिया निरीक्षक वरिष्ठ प्रयोगशाला तकनीशियन समस्त नगरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी फार्मेसिस्ट आदि लोग उपस्थित रहे

🕔राजेश कुमार

17-05-2023-


उन्नाव। राष्ट्रीय डेंगू दिवस के मौके पर मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार में गोष्ठी आयोजित हुई। गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए मुख्य चिकित्सा...

Read Full Article
मेहंदी शाह बाबा के उर्स में जवाबी कव्वाली संपन्न

मेहंदी शाह बाबा के उर्स में जवाबी कव्वाली संपन्न609

👤17-05-2023-

मिल्कीपुर-अयोध्या। विकासखंड मिल्कीपुर के ग्राम पंचायत मेहदौना स्थित हजरत मेहंदी शाह रहमतुल्लाह अलैह की मजार पर आयोजित सालाना उर्स में जवाबी कव्वाली का भव्य आयोजन किया गया।जवाबी कव्वाली में कानपुर के मशहूर कव्वाल महबूब ताज एवं गाजीपुर की कव्वाला तनवीर इंडियन के बीच शानदार जवाबी कव्वाली हुई जिसमें शेरो शायरी और अपने कलाम से दोनों कव्वालों ने हजारों की संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।इससे पहले हजरत मेहंदी शाह बाबा की मजार पर गागर और चादर चढ़ाने की रस्म अदा की गई जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने अकीदत के साथ फातिहा पढ़ा और मुल्क में अमन चैन की दुआ मांगी। उर्स में लंगर ए रसूल का भी आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। हजरत हजरत मेहंदी शाह बाबा उर्स कमेटी के गुलाब खान,गुलजार खान,कलीम खान, अनवर खान,युसूफ खान,मोहम्मद शकील खान,ग्राम प्रधान अमानुल्लाह खान,कल्लू भाई,महताब खान,आफताब अहमद आदि लोगों ने उर्स में व्यवस्थापक की भूमिका अदा किया।

🕔tanveer ahmad

17-05-2023-


मिल्कीपुर-अयोध्या। विकासखंड मिल्कीपुर के ग्राम पंचायत मेहदौना स्थित हजरत मेहंदी शाह रहमतुल्लाह अलैह की मजार पर आयोजित सालाना उर्स में जवाबी कव्वाली का भव्य...

Read Full Article
विद्युत विभाग ने 163000 बकाया बिल वसूला

विद्युत विभाग ने 163000 बकाया बिल वसूला933

👤17-05-2023-

चेकिंग अभियान में 43 बड़े बकायेदारों की बिजली काटी गई


मिल्कीपुर-अयोध्या। विद्युत उपखंड मिल्कीपुर अंतर्गत कुचेरा फीडर के सेवरा गांव में विद्युत विभाग ने कैंप लगाकर 163000 रूपया बकाया बिल उपभोक्ताओं से वसूला।गांव में 5000 से अधिक बकाया बिल वाले 43 बड़े बकायेदारों की बिजली विद्युत विभाग ने काट दिया।कैंप में विद्युत कर्मियों ने डोर टू डोर विद्युत चेकिंग अभियान चलाया जिसमें संविदा लाइनमैन पंकज शर्मा,संजय वर्मा आदि ने बड़े बकायेदारों की बिजली को उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार विद्युत पोल से काट दिया।विद्युत कैंप में अधिशासी अभियंता सत्यनारायण यादव,उपखंड अधिकारी अमित कुमार,अवर अभियंता रामचरित्र, टीजीटू अनुराग मौर्य,संविदा लाइनमैन पंकज शर्मा,संजय वर्मा,मीटर रीडर दीपक कुमार,राम अवध मिश्रा आदि मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

17-05-2023-


चेकिंग अभियान में 43 बड़े बकायेदारों की बिजली काटी गई


मिल्कीपुर-अयोध्या। विद्युत उपखंड मिल्कीपुर अंतर्गत कुचेरा फीडर के सेवरा गांव में विद्युत...

Read Full Article
अल मदद फाउंडेशन  ने  शेखपुर जाफर में   गरीब बेटी की शादी में की घरातियों व बरातियों के लिए भोजन वयवस्था

अल मदद फाउंडेशन ने शेखपुर जाफर में गरीब बेटी की शादी में की घरातियों व बरातियों के लिए भोजन वयवस्था126

👤17-05-2023-

सोहावल अयोध्या। सोहावल क्षेत्र  में गरीबों की मदद के लिए विख्यात अल मदद फाउंडेशन  का  परोपकारिक कार्य क्षेत्र में लगातार जारी है।संगठन के सदस्य लगातार क्षेत्र में भृमण कर असहाय व पीड़ित व्यक्तियों का पता करके उनकी सेवा के लिए लगे हुए हैं।किसी गरीव कन्या की शादी हो या कोई गरीब परिवार दैवी आपदा का मारा हो तो इनके संगठन के सदस्य  गोपनीय तरीके से पहुचकर मदद करते हैं  क्योंकि इनका कार्य केवल मदद करना है न कि उस व्यक्ति को हाइलाइट करना जिसकी मदद की गयी हो।ऐसे ही एक नेक कार्य  फाउंडेशन द्वारा क्षेत्र के ही शेखपुर जाफर में किया गया।मिली जानकारी के अनुसार शेख पुर में एक गरीब बेटी की शादी में इस संगठन ने पहुचकर उसकी शादी में घरातियों व बरातियों के लिए भोजन वयवस्था का पूरा खर्च वहन किया।उनके इस नेक काम की चारो ओर प्रशंशा हो रही है।फाउंडेशन के अध्यक्ष मो0 तौकीर उर्फ सोनू से जब मदद पाने वाले का नाम पूछा गया तो उन्होंने नाम बताने से इनकार कर दिया।उन्होंने कहा कि नाम से क्या मतलब हमने अपने गरीव बहन की शादी में पहुचकर दान किया है।उन्होंने बताया कि अगर क्षेत्र में किसी गरीब की मिट्टी हो जाती है तो आप लोग सूचना करे फाउंडेशन हमेशा सेवा के लिए पहुँचेगा।इस अवसर पर कमर राजा, फजील अहमद सिद्दीकी ,और मोहम्मद अतीक ,मौजूद रहे

🕔मोहम्मद फहीम

17-05-2023-


सोहावल अयोध्या। सोहावल क्षेत्र  में गरीबों की मदद के लिए विख्यात अल मदद फाउंडेशन  का  परोपकारिक कार्य क्षेत्र में लगातार जारी है।संगठन के सदस्य लगातार क्षेत्र...

Read Full Article
इंटरमीडिएट की टॉपर को उपजिलाधिकारी  ने किया सम्मानित

इंटरमीडिएट की टॉपर को उपजिलाधिकारी ने किया सम्मानित859

👤17-05-2023-

सोहावल अयोध्या। अयोध्या जिले के सोहावल ब्लाक में मौजूद लखौरी गांव निवासी शगुन सिंह पुत्री मनोज सिंह के यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्रदेश में पांचवा व अयोध्या जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर उपजिलाधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव ने स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया | इस मौके पर शगुन के ताऊ अवधेश सिंह  व बड़े भाई अनुराग सिंह साथ मौजूद रहे | उपजिलाधिकारी ने शगुन का उत्साहवर्धन करते हुए भविष्य की योजनाओं के बारे में जब पूछा तो शगुन ने आई ए एस बनकर देश की सेवा करने की बात कही | शगुन के बड़े भाई ने उपजिलाधिकारी को इस उत्साहवर्धन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया |

🕔मोहम्मद फहीम

17-05-2023-


सोहावल अयोध्या। अयोध्या जिले के सोहावल ब्लाक में मौजूद लखौरी गांव निवासी शगुन सिंह पुत्री मनोज सिंह के यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्रदेश में पांचवा...

Read Full Article
आर डी इंटर कालेज के शिक्षक बंधुओं ने नव निर्वाचित चैयरमैन का किया स्वागत

आर डी इंटर कालेज के शिक्षक बंधुओं ने नव निर्वाचित चैयरमैन का किया स्वागत444

👤17-05-2023-

सोहावल अयोध्या ।नवसृजित नगर पंचायत खिरौनी से नवनिर्वाचित चेयरमैन रेशमा भारती का स्वागत समारोह लगातार चल रहा है इसी क्रम में आज आरडी इंटर कॉलेज सुचिता गंज के शिक्षक बंधुओं द्वारा बिद्यालय प्रांगण में  नवनिर्वाचित चेयरमैन व उनके प्रतिनिधि डॉक्टर रामसुमेर भारती का स्वागत समारोह आयोजित कर उन्हें जीत की हार्दिक बधाई दी गई। स्वागत समारोह में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक ओम प्रकाश वर्मा द्वारा अपने साथी सत्यनाम व गुरु चरण के साथ 5 किलो की माला पहना कर तथा अन्य शिक्षक बंधुओं ने अंग वस्त्र ,बुके ,व गणेश प्रतिमा भेंट कर जीत की बधाई देते हुए स्वर्णिम भविष्य की कामना की। इस अवसर पर बोलते हुए विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य दुर्गा प्रसाद तिवारी आफत ने कहा कि रेशमा भारती की जीत समस्त नगर पंचायत की जीत है, उनकी अच्छी छवि वह कुशल व्यवहार को जनता ने स्थान देते हुए अपने दिल में उतार लिया था उसी का परिणाम रहा कि जिले की आठ नगर पंचायत में सबसे बड़ी जीत रेशमा भारती दर्ज की। स्वागत से अभिभूत डॉक्टर रामसुमेर भारती ने कहा कि यह जीत हमारी ही नहीं बल्कि यह आप सब की है जो सम्मान आप लोगों ने दिया है उसका ब्याज सहित वापस करने की कोशिश जरूर करूंगा।इस अवसर पर सुनील कुमार सरोज, मनोज कुमार सिंह सत्यनाम यादव तिलकधारी यादव राजा वर्मा जितेंद्र कुमार रामसहाय उत्तम कुमार बल्लू दुबे भीम सिंह उदय भान सिंह राजेश मिश्रा जगजीवन चतुर्वेदी ओम प्रकाश श्रीवास्तव कल्लू नेता श्रीप्रकाश शिवप्रसाद जगजीवन प्रसाद सहित भारी संख्या में लोग इकट्ठा रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

17-05-2023-


सोहावल अयोध्या ।नवसृजित नगर पंचायत खिरौनी से नवनिर्वाचित चेयरमैन रेशमा भारती का स्वागत समारोह लगातार चल रहा है इसी क्रम में आज आरडी इंटर कॉलेज सुचिता गंज के शिक्षक...

Read Full Article
गायत्री परिवार ने किया मेधावियों को सम्मानित

गायत्री परिवार ने किया मेधावियों को सम्मानित109

👤16-05-2023-

श्री रणवीर इंटर कॉलेज के मेधावियों का हुआ सम्मान

अमेठी। मंगलवार को श्री रणवीर इंटर कॉलेज,अमेठी में गायत्री परिवार अमेठी के अतिथि गण डॉ त्रिवेणी सिंह, डॉ दीपक सिंह एवं अवधेश सिंह द्वारा विद्यालय में श्रेष्ठता सूची में स्थान प्राप्त किए छात्रों और छात्राओं को सम्मानित किया गया l गायत्री परिवार के सदस्यों ने विद्यार्थियों को विभिन्न दृष्टिकोण से मार्गदर्शन प्रदान किया, जिसमें योग, स्वाध्याय और आपसी सहयोग की भावना शामिल रही l इस कड़ी में श्री दीपक सिंह ने विद्यार्थियों को उन समस्त बिंदुओं से दूर रहने की सलाह दी जिनसे छात्रों को दिग्भ्रमित होना पड़ता है तथा डॉक्टर त्रिवेणी सिंह  ने नित्य प्रति अपने जीवन में योग और प्राणायाम को शामिल करने की सलाह दी l विद्यालय इन महानुभावों एवं गायत्री परिवार का, छात्रों के उचित मार्गदर्शन हेतु कृतज्ञता ज्ञापित करता है l

🕔असद हुसैन

16-05-2023-


श्री रणवीर इंटर कॉलेज के मेधावियों का हुआ सम्मान

अमेठी। मंगलवार को श्री रणवीर इंटर कॉलेज,अमेठी में गायत्री परिवार अमेठी के अतिथि गण डॉ त्रिवेणी सिंह,...

Read Full Article
ज्येष्ठ माह के द्वितीय मंगल को भव्य भंडारे का हुआ आयोजन -

ज्येष्ठ माह के द्वितीय मंगल को भव्य भंडारे का हुआ आयोजन -932

👤16-05-2023-

फतेहपुर बाराबंकी - ज्येष्ठ माह के द्वितीय मंगलवार को सूरतगंज एवं डडियामऊ मे विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत फतेहपुर के नवनिर्वाचित चेयरमैन इरशाद अहमद क़मर का स्वागत किया गया। इरशाद अहमद कमर ने कहा ऐसे आयोजनों से समाज में आपसी भाईचारा बनता है। उन्होंने आयोजको को सफल आयोजन के लिए मुबारकबाद दी एवं प्रसाद चखा। इस अवसर पर मुख्यरूप से जितेन्द्र कुमार पटेल, सपा नेता सलीम नेता,मास्टर शरीफ सिराज आलम, मोहम्मद अकील, मोहम्मद अलीम आदि उपस्थित रहे।

🕔फहीम सिद्दीकी

16-05-2023-


फतेहपुर बाराबंकी - ज्येष्ठ माह के द्वितीय मंगलवार को सूरतगंज एवं डडियामऊ मे विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत फतेहपुर के नवनिर्वाचित चेयरमैन...

Read Full Article
ज्येष्ठ माह के दूसरे बड़े मंगल पर प्राचीन शिव मन्दिर पर हुआ भव्य भंडारा

ज्येष्ठ माह के दूसरे बड़े मंगल पर प्राचीन शिव मन्दिर पर हुआ भव्य भंडारा848

👤16-05-2023-

सोहावल अयोध्या। नव नियुक्त नगर पंचायत सुचित्तागंज की सबसे बड़ी बाज़ार सोहावल में मौजूद प्राचीन शिव मन्दिर पर ज्येष्ठ माह के दूसरे बड़े मंगल पर भव्य भंडारे का आयोजन किया गया | जिसमे नितेश श्रीवास्तव की अहम भूमिका रही और जन सहयोग से विशाल भंडारा देर रात्रि तक चलता रहा | इस मौके पर दि आयुष्मान फाउंडेशन के अध्यक्ष संस्थापक समाजसेवी पटेल पवन वर्मा, अश्वनी कौशल, शिवकुमार, विष्णु गुप्ता, सत्यप्रकाश गांधी, अधिवक्ता अंशुमान श्रीवास्तव, श्रीचंद कौशल, नितिन श्रीवास्तव मौजूद रहे |

🕔मोहम्मद फहीम

16-05-2023-


सोहावल अयोध्या। नव नियुक्त नगर पंचायत सुचित्तागंज की सबसे बड़ी बाज़ार सोहावल में मौजूद प्राचीन शिव मन्दिर पर ज्येष्ठ माह के दूसरे बड़े मंगल पर भव्य भंडारे का...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article