Back to homepage

Latest News

आर डी इंटर कालेज के शिक्षक बंधुओं ने नव निर्वाचित चैयरमैन का किया स्वागत

आर डी इंटर कालेज के शिक्षक बंधुओं ने नव निर्वाचित चैयरमैन का किया स्वागत52

👤17-05-2023-

सोहावल अयोध्या ।नवसृजित नगर पंचायत खिरौनी से नवनिर्वाचित चेयरमैन रेशमा भारती का स्वागत समारोह लगातार चल रहा है इसी क्रम में आज आरडी इंटर कॉलेज सुचिता गंज के शिक्षक बंधुओं द्वारा बिद्यालय प्रांगण में  नवनिर्वाचित चेयरमैन व उनके प्रतिनिधि डॉक्टर रामसुमेर भारती का स्वागत समारोह आयोजित कर उन्हें जीत की हार्दिक बधाई दी गई। स्वागत समारोह में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक ओम प्रकाश वर्मा द्वारा अपने साथी सत्यनाम व गुरु चरण के साथ 5 किलो की माला पहना कर तथा अन्य शिक्षक बंधुओं ने अंग वस्त्र ,बुके ,व गणेश प्रतिमा भेंट कर जीत की बधाई देते हुए स्वर्णिम भविष्य की कामना की। इस अवसर पर बोलते हुए विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य दुर्गा प्रसाद तिवारी आफत ने कहा कि रेशमा भारती की जीत समस्त नगर पंचायत की जीत है, उनकी अच्छी छवि वह कुशल व्यवहार को जनता ने स्थान देते हुए अपने दिल में उतार लिया था उसी का परिणाम रहा कि जिले की आठ नगर पंचायत में सबसे बड़ी जीत रेशमा भारती दर्ज की। स्वागत से अभिभूत डॉक्टर रामसुमेर भारती ने कहा कि यह जीत हमारी ही नहीं बल्कि यह आप सब की है जो सम्मान आप लोगों ने दिया है उसका ब्याज सहित वापस करने की कोशिश जरूर करूंगा।इस अवसर पर सुनील कुमार सरोज, मनोज कुमार सिंह सत्यनाम यादव तिलकधारी यादव राजा वर्मा जितेंद्र कुमार रामसहाय उत्तम कुमार बल्लू दुबे भीम सिंह उदय भान सिंह राजेश मिश्रा जगजीवन चतुर्वेदी ओम प्रकाश श्रीवास्तव कल्लू नेता श्रीप्रकाश शिवप्रसाद जगजीवन प्रसाद सहित भारी संख्या में लोग इकट्ठा रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

17-05-2023-


सोहावल अयोध्या ।नवसृजित नगर पंचायत खिरौनी से नवनिर्वाचित चेयरमैन रेशमा भारती का स्वागत समारोह लगातार चल रहा है इसी क्रम में आज आरडी इंटर कॉलेज सुचिता गंज के शिक्षक...

Read Full Article
गायत्री परिवार ने किया मेधावियों को सम्मानित

गायत्री परिवार ने किया मेधावियों को सम्मानित644

👤16-05-2023-

श्री रणवीर इंटर कॉलेज के मेधावियों का हुआ सम्मान

अमेठी। मंगलवार को श्री रणवीर इंटर कॉलेज,अमेठी में गायत्री परिवार अमेठी के अतिथि गण डॉ त्रिवेणी सिंह, डॉ दीपक सिंह एवं अवधेश सिंह द्वारा विद्यालय में श्रेष्ठता सूची में स्थान प्राप्त किए छात्रों और छात्राओं को सम्मानित किया गया l गायत्री परिवार के सदस्यों ने विद्यार्थियों को विभिन्न दृष्टिकोण से मार्गदर्शन प्रदान किया, जिसमें योग, स्वाध्याय और आपसी सहयोग की भावना शामिल रही l इस कड़ी में श्री दीपक सिंह ने विद्यार्थियों को उन समस्त बिंदुओं से दूर रहने की सलाह दी जिनसे छात्रों को दिग्भ्रमित होना पड़ता है तथा डॉक्टर त्रिवेणी सिंह  ने नित्य प्रति अपने जीवन में योग और प्राणायाम को शामिल करने की सलाह दी l विद्यालय इन महानुभावों एवं गायत्री परिवार का, छात्रों के उचित मार्गदर्शन हेतु कृतज्ञता ज्ञापित करता है l

🕔असद हुसैन

16-05-2023-


श्री रणवीर इंटर कॉलेज के मेधावियों का हुआ सम्मान

अमेठी। मंगलवार को श्री रणवीर इंटर कॉलेज,अमेठी में गायत्री परिवार अमेठी के अतिथि गण डॉ त्रिवेणी सिंह,...

Read Full Article
ज्येष्ठ माह के द्वितीय मंगल को भव्य भंडारे का हुआ आयोजन -

ज्येष्ठ माह के द्वितीय मंगल को भव्य भंडारे का हुआ आयोजन -944

👤16-05-2023-

फतेहपुर बाराबंकी - ज्येष्ठ माह के द्वितीय मंगलवार को सूरतगंज एवं डडियामऊ मे विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत फतेहपुर के नवनिर्वाचित चेयरमैन इरशाद अहमद क़मर का स्वागत किया गया। इरशाद अहमद कमर ने कहा ऐसे आयोजनों से समाज में आपसी भाईचारा बनता है। उन्होंने आयोजको को सफल आयोजन के लिए मुबारकबाद दी एवं प्रसाद चखा। इस अवसर पर मुख्यरूप से जितेन्द्र कुमार पटेल, सपा नेता सलीम नेता,मास्टर शरीफ सिराज आलम, मोहम्मद अकील, मोहम्मद अलीम आदि उपस्थित रहे।

🕔फहीम सिद्दीकी

16-05-2023-


फतेहपुर बाराबंकी - ज्येष्ठ माह के द्वितीय मंगलवार को सूरतगंज एवं डडियामऊ मे विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत फतेहपुर के नवनिर्वाचित चेयरमैन...

Read Full Article
ज्येष्ठ माह के दूसरे बड़े मंगल पर प्राचीन शिव मन्दिर पर हुआ भव्य भंडारा

ज्येष्ठ माह के दूसरे बड़े मंगल पर प्राचीन शिव मन्दिर पर हुआ भव्य भंडारा135

👤16-05-2023-

सोहावल अयोध्या। नव नियुक्त नगर पंचायत सुचित्तागंज की सबसे बड़ी बाज़ार सोहावल में मौजूद प्राचीन शिव मन्दिर पर ज्येष्ठ माह के दूसरे बड़े मंगल पर भव्य भंडारे का आयोजन किया गया | जिसमे नितेश श्रीवास्तव की अहम भूमिका रही और जन सहयोग से विशाल भंडारा देर रात्रि तक चलता रहा | इस मौके पर दि आयुष्मान फाउंडेशन के अध्यक्ष संस्थापक समाजसेवी पटेल पवन वर्मा, अश्वनी कौशल, शिवकुमार, विष्णु गुप्ता, सत्यप्रकाश गांधी, अधिवक्ता अंशुमान श्रीवास्तव, श्रीचंद कौशल, नितिन श्रीवास्तव मौजूद रहे |

🕔मोहम्मद फहीम

16-05-2023-


सोहावल अयोध्या। नव नियुक्त नगर पंचायत सुचित्तागंज की सबसे बड़ी बाज़ार सोहावल में मौजूद प्राचीन शिव मन्दिर पर ज्येष्ठ माह के दूसरे बड़े मंगल पर भव्य भंडारे का...

Read Full Article
फर्जी आधार ,पेन, सिम कार्ड बनाने वाले गैर जनपदीय चार शातिर अपराधियों गिरफ्तार

फर्जी आधार ,पेन, सिम कार्ड बनाने वाले गैर जनपदीय चार शातिर अपराधियों गिरफ्तार313

👤16-05-2023-

उन्नाव। पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं  अपर पुलिस अधीक्षक एवं  क्षेत्राधिकारी सफीपुर के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना फतेहपुर चौरासी पुलिस द्वारा फर्जी तरीके से आधार कार्ड व पेनकार्ड बनाने वाले चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया। 
उ0नि0 विमलकान्त गोयल, उ0नि0 किफायत उल्ला मय फोर्स द्वारा फर्जी तरीके से आधार , पेन ,सिम कार्ड बनाने वाले चार अपराधियों में रजनीश कुमार पुत्र स्व0 जयकृष्ण सिंह नि0ग्राम चक्का पो0 रसीदपुर थाना बछवारा जिला पेंगू सराय बिहार,,मुरसल रजा पुत्र अकबर जमाल  नि0मो0 शदात कस्बा व थाना कुन्दरकी जिला मुरादाबाद उ0प्र0 हालपता याकूबपुर सेक्टर 86 थाना फेस 2 जिला गौतमबुद्ध नगर उ0प्र0 03. शिवम सिंह पुत्र ओमप्रकाश सिंह नि0 ग्राम टेनी थाना खागा जिला फतेहपुर उ0प्र0 हाल पता सेक्टर 83 गली नं0 3 फेस 2 थाना फेस 2 जिला गौतमबुद्ध नगर उ0प्र0 04. राकेश सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह  नि0ग्राम दरियापुर थाना बहुआ जिला फतेहपुर उ0प्र0 को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना फतेहपुर चौरासी पर मु0अ0स0 171/23 धारा 420/467/468/471 आईपीसी ने दर्ज कर जेल भेजा गया है।

🕔राजेश कुमार

16-05-2023-


उन्नाव। पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं  अपर पुलिस अधीक्षक एवं  क्षेत्राधिकारी सफीपुर के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा...

Read Full Article
आशीष सिंह आर्यन की अगुवाई मे हुआ स्वागत समारोह का आयोजन -

आशीष सिंह आर्यन की अगुवाई मे हुआ स्वागत समारोह का आयोजन -621

👤16-05-2023-

बाराबंकी - समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष आशीष सिंह आर्यन की अगुवाई में समाजवादी युवजनसभा की नगर कमेटी व युवजनसभा के 29 वार्डों के अध्यक्षों द्वारा ऐतिहासिक मतों से नगर पालिका परिषद नवाबगंज बाराबंकी की नवनिर्वाचित
अध्यक्ष शीला सिंह का उनके आवास परमेश्वर सदन, लक्ष्मणपुरी कॉलोनी पर पूर्व ब्लाक प्रमुख सुरेंद्र वर्मा , निवर्तमान राष्ट्रीय सचिव - यूथ ब्रिगेड दानिश सिद्दीकी एडवोकेट, पूर्व सभासद प्रदुम्न यादव, पूर्व सभासद प्रत्याशी शारिक़ अहमद एवं छात्रसभा नि. जिलाध्यक्ष आकाश यादव, ज्ञानजय यादव "सोनू" एडवोकेट, अमित पांडे, मो मेराज, रिंकू विश्वकर्मा, प्रशांत गुप्ता, अनिरुद्ध यादव, संदीप यादव, शाज़िल राइन, जी. एन. ख़ान आदि प्रमुख लोगों की उपस्थिति में फूल मालाओं एवं गुलदस्ता भेंटकर भव्य स्वागत किया गया !
इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष शीला सिंह ने सभी पार्टी पदाधिकारियों एवं आशीष सिंह आर्यन नि. जिलाध्यक्ष युवजनसभा के साथ उनके वार्ड अध्यक्षों व समस्त पदाधिकारियों की टीम का चुनाव में किए गए समर्पण, निष्ठा एवं संघर्ष के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि मैंने इस पूरे चुनाव में नगर पालिका परिषद क्षेत्र के समस्त वार्डों के एक-एक गली मोहल्ले में आप सब के सहयोग से प्रचार प्रसार किया इस दौरान क्षेत्र की समस्त सम्मानित जनता से समस्याओं को दूर करने का जो भी वादा किया गया था उसको शपथ लेते ही पूरा करने का काम करूंगी एवं समाजवादी सोच को मजबूत करने का काम आप सभी के सहयोग से करूंगी चाहे इसके लिए जिला प्रशासन से लेकर शासन तक क्यों ना जाना पड़े ।

🕔फहीम सिद्दीकी

16-05-2023-


बाराबंकी - समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष आशीष सिंह आर्यन की अगुवाई में समाजवादी युवजनसभा की नगर कमेटी व युवजनसभा के 29 वार्डों के अध्यक्षों द्वारा ऐतिहासिक...

Read Full Article
वार्ड नम्बर 10 से वरिष्ठ भाजपा  नेता की बहू हुई बिजयी

वार्ड नम्बर 10 से वरिष्ठ भाजपा नेता की बहू हुई बिजयी592

👤16-05-2023-

सोहावल अयोध्या । अयोध्या जिले की नगर पंचायत चियेरमैन  की सीट सपा के खाते में चली गई है।लेकिन वार्ड 10 से सभासद चुनाव में मतदाताओं ने भारतीय जनता पार्टी में अपनी आस्था व्यक्त करते हुए भाजपा के वरिष्ट नेता बीर भद्र की बहू  राजकुमारी को जिताकर ये सीट भाजपा की झोली में डाल दिया है।नगर पंचायत वार्ड वासी उनकी इस जीत पर उनके घर पहुचकर जीत की बधाई दे रहे हैं।माना ये जा रहा है कि ये चुनाव किसी पार्टी वेस पर न होकर व्यक्तिगत वीरभद्र के सामाजिक लगाव व उनके मधुर स्वभाव का परिणाम है।इस बारे में जब वीरभद्र गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने सबसे पहले अपने वार्ड सहित पूरी नगर पंचायत की जनता के प्रति इस जीत के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम हमेशा सेवा करते रहे हैं और आगे भी इस सम्मान को व्याज सहित अपने वार्ड की जनता को वापस  करने की कोशिश करूंगा।

🕔मोहम्मद फहीम

16-05-2023-


सोहावल अयोध्या । अयोध्या जिले की नगर पंचायत चियेरमैन  की सीट सपा के खाते में चली गई है।लेकिन वार्ड 10 से सभासद चुनाव में मतदाताओं ने भारतीय जनता पार्टी में अपनी...

Read Full Article
रक्षा मंत्रालय में चयनित होने वाले सोहावल के सचिन का हुआ सम्मान

रक्षा मंत्रालय में चयनित होने वाले सोहावल के सचिन का हुआ सम्मान74

👤16-05-2023-

सोहावल अयोध्या। सोहावल ब्लाक के नगर पंचायत सुचित्तागंज में मौजूद ग्राम खेमकरन पुर निवासी सचिन चौरसिया का चयन सी जी एल के द्वारा वरिष्ठ प्रशासनिक सहायक रक्षा मंत्रालय में हुआ है | सचिन के पिता घनश्याम चौरसिया एक किसान तो माता गृहणी हैं | सचिन के चयन से गांव से लेकर जिले तक खुशी का माहौल बना हुआ हैं और बधाई देने वाले लगातार उनके घर पहुंच कर बधाई दे रहे हैं | इस खास मौके पर दि आयुष्मान फाउंडेशन की टीम सचिन के निज निवास पहुंची और माला पहना कर सबसे पहले स्वागत किया और फिर सर्टिफिकेट देते हुए लड्डू खिला कर मुंह मीठा करवाया | इस मौके पर दि आयुष्मान फाउंडेशन की तरफ से मौजूद याकूब खान ने कहा कि ईश्वर करें की सभी माताएं ऐसी संतानों को जन्म दे | सचिन से बातचीत में बताया कि मेरी सफलता का श्रेय तो हर व्यक्ति चाहे वो गुरु हो, भाई हो या दोस्त सबको जाता हैं किन्तु मां का इसमें सबसे बड़ा रोल रहा हैं | इस मौके पर दि आयुष्मान फाउंडेशन की तरफ से अध्यक्ष संस्थापक समाजसेवी पटेल पवन वर्मा, सुरेन्द्र कोरी, जय प्रकाश चौहान, लवकुश चौरसिया, इंद्रेश चौरसिया, राजुकमार चौरसिया मौजूद रहे ||

🕔मोहम्मद फहीम

16-05-2023-


सोहावल अयोध्या। सोहावल ब्लाक के नगर पंचायत सुचित्तागंज में मौजूद ग्राम खेमकरन पुर निवासी सचिन चौरसिया का चयन सी जी एल के द्वारा वरिष्ठ प्रशासनिक सहायक रक्षा...

Read Full Article
पं गिरीशपति त्रिपाठी के महापौर अयोध्या निर्वाचित होने पर कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान के प्रबंधक ने लोगों में मिठाइयां बांटी

पं गिरीशपति त्रिपाठी के महापौर अयोध्या निर्वाचित होने पर कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान के प्रबंधक ने लोगों में मिठाइयां बांटी744

👤16-05-2023-
शुकुलबाजार अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के प्रबंधक पी के तिवारी जो कि यथासंभव सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक, खेल, शिक्षा, एवं चिकित्सा संबंधी सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान देते रहते हैं जिससे समाज उन्हें सम्मानित दृष्टि से देखता है और प्रबुद्ध जनों से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त करते रहते हैं ने तीन कलशा श्री तिवारी मंदिर के गुरुदेव पं गिरीशपति त्रिपाठी के महापौर अयोध्या निर्वाचित होने पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी व्यक्त किया उक्त अवसर पर राम कृष्ण तिवारी, कालूराम तिवारी, राम सजीवन तिवारी, बब्लू दूबे, सोनू तिवारी, राम कीर्ति शुक्ला उर्फ पप्पू शुक्ला, शिवांशु मिश्रा, सीता शरन शुक्ला, अर्पित तिवारी, हर्षित तिवारी सहित काफी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही वहीं सभी लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से खुशी व्यक्त किया।

🕔असद हुसैन

16-05-2023-

शुकुलबाजार अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल...

Read Full Article
नव निर्वाचित चेयरमैन ने अरविंद सिंह गोप से की मुलाकात -

नव निर्वाचित चेयरमैन ने अरविंद सिंह गोप से की मुलाकात -130

👤15-05-2023-

बाराबंकी । नगर निकाय चुनाव के अन्तर्गत बाराबंकी नगर पालिका की समाजवादी पार्टी से नव निर्वाचित चेयरमैन शीला सिंह ने सपा के राष्ट्रीय सचिव अरविंद सिंह गोप से उनके सिविल लाइन स्थित आवास पर मुलाकात की।इस अवसर पर चेयरमैन शीला सिंह व उनके पति सुरेन्द्र सिंह ने श्री गोप को गुलदस्ता भेंट कर मिठाई खिलाई।पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप की भाभी ने चेयरमैन शीला सिंह को अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया और जीत की बधाई दी  चेयरमैन शीला सिंह ने अपनी जीत पर समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का दिल की गहराई से आभार व्यक्त किया जिन्होंने तन मन धन से पार्टी के निर्देशों को मानते हुए शानदार जीत दिलाई है।

🕔फहीम सिद्दीकी

15-05-2023-


बाराबंकी । नगर निकाय चुनाव के अन्तर्गत बाराबंकी नगर पालिका की समाजवादी पार्टी से नव निर्वाचित चेयरमैन शीला सिंह ने सपा के राष्ट्रीय सचिव अरविंद सिंह गोप से उनके...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article