Back to homepage

Latest News

वार्ड नम्बर 10 से वरिष्ठ भाजपा  नेता की बहू हुई बिजयी

वार्ड नम्बर 10 से वरिष्ठ भाजपा नेता की बहू हुई बिजयी955

👤16-05-2023-

सोहावल अयोध्या । अयोध्या जिले की नगर पंचायत चियेरमैन  की सीट सपा के खाते में चली गई है।लेकिन वार्ड 10 से सभासद चुनाव में मतदाताओं ने भारतीय जनता पार्टी में अपनी आस्था व्यक्त करते हुए भाजपा के वरिष्ट नेता बीर भद्र की बहू  राजकुमारी को जिताकर ये सीट भाजपा की झोली में डाल दिया है।नगर पंचायत वार्ड वासी उनकी इस जीत पर उनके घर पहुचकर जीत की बधाई दे रहे हैं।माना ये जा रहा है कि ये चुनाव किसी पार्टी वेस पर न होकर व्यक्तिगत वीरभद्र के सामाजिक लगाव व उनके मधुर स्वभाव का परिणाम है।इस बारे में जब वीरभद्र गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने सबसे पहले अपने वार्ड सहित पूरी नगर पंचायत की जनता के प्रति इस जीत के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम हमेशा सेवा करते रहे हैं और आगे भी इस सम्मान को व्याज सहित अपने वार्ड की जनता को वापस  करने की कोशिश करूंगा।

🕔मोहम्मद फहीम

16-05-2023-


सोहावल अयोध्या । अयोध्या जिले की नगर पंचायत चियेरमैन  की सीट सपा के खाते में चली गई है।लेकिन वार्ड 10 से सभासद चुनाव में मतदाताओं ने भारतीय जनता पार्टी में अपनी...

Read Full Article
रक्षा मंत्रालय में चयनित होने वाले सोहावल के सचिन का हुआ सम्मान

रक्षा मंत्रालय में चयनित होने वाले सोहावल के सचिन का हुआ सम्मान900

👤16-05-2023-

सोहावल अयोध्या। सोहावल ब्लाक के नगर पंचायत सुचित्तागंज में मौजूद ग्राम खेमकरन पुर निवासी सचिन चौरसिया का चयन सी जी एल के द्वारा वरिष्ठ प्रशासनिक सहायक रक्षा मंत्रालय में हुआ है | सचिन के पिता घनश्याम चौरसिया एक किसान तो माता गृहणी हैं | सचिन के चयन से गांव से लेकर जिले तक खुशी का माहौल बना हुआ हैं और बधाई देने वाले लगातार उनके घर पहुंच कर बधाई दे रहे हैं | इस खास मौके पर दि आयुष्मान फाउंडेशन की टीम सचिन के निज निवास पहुंची और माला पहना कर सबसे पहले स्वागत किया और फिर सर्टिफिकेट देते हुए लड्डू खिला कर मुंह मीठा करवाया | इस मौके पर दि आयुष्मान फाउंडेशन की तरफ से मौजूद याकूब खान ने कहा कि ईश्वर करें की सभी माताएं ऐसी संतानों को जन्म दे | सचिन से बातचीत में बताया कि मेरी सफलता का श्रेय तो हर व्यक्ति चाहे वो गुरु हो, भाई हो या दोस्त सबको जाता हैं किन्तु मां का इसमें सबसे बड़ा रोल रहा हैं | इस मौके पर दि आयुष्मान फाउंडेशन की तरफ से अध्यक्ष संस्थापक समाजसेवी पटेल पवन वर्मा, सुरेन्द्र कोरी, जय प्रकाश चौहान, लवकुश चौरसिया, इंद्रेश चौरसिया, राजुकमार चौरसिया मौजूद रहे ||

🕔मोहम्मद फहीम

16-05-2023-


सोहावल अयोध्या। सोहावल ब्लाक के नगर पंचायत सुचित्तागंज में मौजूद ग्राम खेमकरन पुर निवासी सचिन चौरसिया का चयन सी जी एल के द्वारा वरिष्ठ प्रशासनिक सहायक रक्षा...

Read Full Article
पं गिरीशपति त्रिपाठी के महापौर अयोध्या निर्वाचित होने पर कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान के प्रबंधक ने लोगों में मिठाइयां बांटी

पं गिरीशपति त्रिपाठी के महापौर अयोध्या निर्वाचित होने पर कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान के प्रबंधक ने लोगों में मिठाइयां बांटी561

👤16-05-2023-
शुकुलबाजार अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के प्रबंधक पी के तिवारी जो कि यथासंभव सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक, खेल, शिक्षा, एवं चिकित्सा संबंधी सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान देते रहते हैं जिससे समाज उन्हें सम्मानित दृष्टि से देखता है और प्रबुद्ध जनों से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त करते रहते हैं ने तीन कलशा श्री तिवारी मंदिर के गुरुदेव पं गिरीशपति त्रिपाठी के महापौर अयोध्या निर्वाचित होने पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी व्यक्त किया उक्त अवसर पर राम कृष्ण तिवारी, कालूराम तिवारी, राम सजीवन तिवारी, बब्लू दूबे, सोनू तिवारी, राम कीर्ति शुक्ला उर्फ पप्पू शुक्ला, शिवांशु मिश्रा, सीता शरन शुक्ला, अर्पित तिवारी, हर्षित तिवारी सहित काफी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही वहीं सभी लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से खुशी व्यक्त किया।

🕔असद हुसैन

16-05-2023-

शुकुलबाजार अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल...

Read Full Article
नव निर्वाचित चेयरमैन ने अरविंद सिंह गोप से की मुलाकात -

नव निर्वाचित चेयरमैन ने अरविंद सिंह गोप से की मुलाकात -468

👤15-05-2023-

बाराबंकी । नगर निकाय चुनाव के अन्तर्गत बाराबंकी नगर पालिका की समाजवादी पार्टी से नव निर्वाचित चेयरमैन शीला सिंह ने सपा के राष्ट्रीय सचिव अरविंद सिंह गोप से उनके सिविल लाइन स्थित आवास पर मुलाकात की।इस अवसर पर चेयरमैन शीला सिंह व उनके पति सुरेन्द्र सिंह ने श्री गोप को गुलदस्ता भेंट कर मिठाई खिलाई।पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप की भाभी ने चेयरमैन शीला सिंह को अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया और जीत की बधाई दी  चेयरमैन शीला सिंह ने अपनी जीत पर समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का दिल की गहराई से आभार व्यक्त किया जिन्होंने तन मन धन से पार्टी के निर्देशों को मानते हुए शानदार जीत दिलाई है।

🕔फहीम सिद्दीकी

15-05-2023-


बाराबंकी । नगर निकाय चुनाव के अन्तर्गत बाराबंकी नगर पालिका की समाजवादी पार्टी से नव निर्वाचित चेयरमैन शीला सिंह ने सपा के राष्ट्रीय सचिव अरविंद सिंह गोप से उनके...

Read Full Article
जिला श्रम बन्धु की बैठक सम्पन्न

जिला श्रम बन्धु की बैठक सम्पन्न 560

👤15-05-2023-
श्रमिकों के लम्बित भुगतान, श्रमिक उत्पीड़न, श्रमिक चिकित्सा, सेवानिवृत्त होने पर श्रमिकों को अर्नलीव का भुगतान आदि शिकायतों का सीडीओ ने की समीक्षा 

उन्नाव। कलेक्ट्रेट स्थित पन्नालाल सभागार में मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज की अध्यक्षता में जिला श्रम बन्धु की बैठक सम्पन्न हुई।  बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा नोटिस पे, ग्रेच्युटी, छटनी का मुआवजा, कारखानों की मनमानी, श्रमिकों के लम्बित भुगतान, श्रमिक उत्पीड़न, श्रमिक चिकित्सा, सेवानिवृत्त होने पर श्रमिकों को अर्नलीव का भुगतान आदि से संबंधित शिकायतों का अनुश्रवण किया गया। इस मौके पर श्रम विभाग के अधिकारियों तथा आई0आई0ए0 के सदस्यों/कारखाना संचालकों को निर्देश दिए गए कि श्रमिकों की समस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारित करते हुए समय से भुगतान सुनिश्चित कराया जाए। दुर्घटना की स्थिति में श्रमिक के परिवार को तत्काल अनुमन्य राहत उपलब्ध करायी जाए। उन्होंने श्रम विभाग को निर्देश दिए हैं कि जनपद उन्नाव में उद्योेगों/कारखानों में कार्यरत शत-प्रतिशत श्रमिकों का पंजीकरण सुनिश्चित कराया जाए ताकि सरकार द्वारा श्रमिकों के कल्याणार्थ चलाई जा रही योजनाओं से लाभान्वित कराया जा सके। उन्होंने बताया कि निर्माण क्षेत्र तथा संगठित व असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए उ0प्र0 सरकार की कई योजनाएं संचालित हैं, जिनका लाभ लेने के लिए श्रम विभाग में ई-पंजीकरण कराना अनिवार्य है। ई- श्रम कार्ड के कई फायदे हैं, धारकों को 02 लाख रू0 का दुर्घटना बीमा व आयुष्मान कार्ड के माध्यम से 05 लाख रू0 तक कि कैशलेश चिकित्सा सुविधा दी जा रही है। कारखानों व वाणिज्यिक संस्थानों में कार्यरत श्रमिकों के लिए श्रम विभाग द्वारा श्रमिक कन्यादान योजना, श्रमिक शिक्षा सहायता योजना, श्रमिकों के बच्चों को आर्थिक सहायता, मृतक आर्थिक सहायता योजना, अंत्येष्टि सहायता योेजना, श्रमिक क्रीडा प्रोत्साहन  योजना, तीर्थयात्रा योजना आदि कई प्रकार की योेजनाएं संचालित हैं। इसके अलावा भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योेजना संचालित की गयी है, जिसके तहत हर श्रमिक को 60 वर्ष के उपरान्त न्यूनतम 3000/-रू0 पेंशन के रूप में देने का प्रावधान है। यह पेंशन श्रमिकों के काॅन्ट्रिब्यूशन के आधार पर मिलता है। इस योजना का लाभ लेने के लिए 18 से 40 वर्ष तक के कामगार को हर महीने 55 रू0 से लेकर 200 रू0 तक का योगदान करना होगा। इस योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु जनपद उन्नाव को 1500 लाभार्थियों का लक्ष्य दिया गया है। उन्होंने जनपद के समस्त श्रमिक बन्धुओं से अपील की है कि वे श्रम विभाग में अपना पंजीकरण अनिवार्य रूप से करा लें ताकि सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके।
बैठक में सहाय श्रमायुक्त एस0एन0नागेश, एसीएमओ डा0 आर एस रविदास, अधिशाषी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी हरदयाल अहिरवार, अधिशाषी अभियन्ता शारदा नहर शैलेश कुमार सिंह, श्रम प्रवर्तन अधिकारी प्रेम शंकर सिंह, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत राजेन्द्र प्रसाद, आई0आई0ए0 के सदस्य जी0 एम0 मिश्रा एवं ए0 के0 माहेश्वरी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।

🕔राजेश कुमार

15-05-2023-

श्रमिकों के लम्बित भुगतान, श्रमिक उत्पीड़न, श्रमिक चिकित्सा, सेवानिवृत्त होने पर श्रमिकों को अर्नलीव का भुगतान आदि शिकायतों का सीडीओ ने की समीक्षा 

उन्नाव।...

Read Full Article
हाई स्कूल मैं 90% अंक पाकर सुमेधा ठाकुर ने परिवार का नाम किया रोशन

हाई स्कूल मैं 90% अंक पाकर सुमेधा ठाकुर ने परिवार का नाम किया रोशन980

👤15-05-2023-

उन्नाव। यूपी बोर्ड सीबीएसई बोर्ड और अब आईसीएसई बोर्ड ने अपने 2023 परीक्षा के परिणामों की घोषणा कर दी है। आईसीएससी बोर्ड ने आज  क्लास 10 और 12 के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। परिणामों की घोषणा होने के बाद छात्र-छात्राओं में बेहद उत्साह दिखाई दे रहा है। लड़कियों ने बाजी मारी है ऐसे में कानपुर शहर  के किदवई नगर स्थित विरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर की हाई स्कूल मैं 90% अंक पाकर सुमेधा ठाकुर ने परिवार का नाम रोशन किया है। रिजल्ट देखने के बाद सुमेधा के घर में खुशी का माहौल दिखाई दिया वही अभिभावकों और टीचर्स ने मुंह मीठा कर सुमेधा को उज्जवल भविष्य की बधाई दी। इस दौरान मेधावी सुमेधा ने भी कहां थी अब उनका लक्ष्य 12वीं में टॉप करना है और क्यों इंजीनियर बनना है।


आप लोगों को बताते चले कि सुमेधा ठाकुर, मेधावी छात्रा के पिता कमलेश कुमार एक व्यापारी  होने के साथ कानपुर महानगर के नेशनल न्यूज चैनल के ब्यूरो चीफ है माता सोनी सिंह ग्रहर्णी है छोटी बहन ओजस्वी सिंह भी कक्षा सेकेंड की छात्रा है जबकि सुमेधा ठाकुर, का लक्ष्य इंजीनियर बने का है जिनके 90%अंक देखकर सभी परिजनों में खुशी दौड़ गई और लड्डू मिठाई से मुंह मीठा करके लोगों में वितरण किया साथ आगे उज्ज्वल भविष्य की सभी ने कामना कर रहे हैं।

🕔अनुराग वर्मा

15-05-2023-


उन्नाव। यूपी बोर्ड सीबीएसई बोर्ड और अब आईसीएसई बोर्ड ने अपने 2023 परीक्षा के परिणामों की घोषणा कर दी है। आईसीएससी बोर्ड ने आज  क्लास 10 और 12 के परीक्षा परिणाम घोषित...

Read Full Article
खेल से शरीर को फिट रखने में मदद मिलती है - मनोज विद्रोही

खेल से शरीर को फिट रखने में मदद मिलती है - मनोज विद्रोही349

👤15-05-2023-

बाराबंकी। ताइक्वांडो एशोसिएशन आफ बाराबंकी के तत्वावधान में ताइक्वांडो खिलाड़ियों का बेल्ट टेस्ट एवं प्रमाणपत्र वितरण कार्यक्रम नगर के मुंशीगंज में आयोजित किया गया जिसमें खिलाड़ियों का टेस्ट लेकर बेल्ट व प्रमाणपत्र प्रदान किया गया  इस अवसर पर एशोसिएशन के उपाध्यक्ष मनोज विद्रोही ने उत्तीर्ण खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र प्रदान किया और उत्साह वर्धन करते हुए अपने संबोधन में कहाकि आत्मरक्षा की इस विधा को सीख कर हम अपने और अन्य लोगो की असामाजिक तत्वों से  सुरक्षा कर सकते है इस खेल से शारीरिक फिटनेस में मदद मिलती है तथा इससे हम अपने जिले ,प्रदेश व देश का नाम रोशन कर सकते है  इस बेल्ट टेस्ट  में आशीष प्रताप सिंह येलो बेल्ट, मोहम्मद माज़ अली, मोहम्मद मुस्तफा ग्रीन बेल्ट, निहारिका विश्वकर्मा ग्रीन वन, ज़ुहा फातिमा, मोहम्मद ज़ुहैब ब्लू बेल्ट, अली हसन, राज किशोर यादव, ने रेड वन बेल्ट प्राप्त की  इस अवसर पर एसोसिएशन के महासचिव मोहम्मद राकिब, अध्यक्ष पंडित संजय शर्मा, कोषाध्यक्ष मोहम्मद उमैर, हरी शंकर मिश्रा, संयुक्त सचिव राहुल कुमार मौर्य, प्रशिक्षक व नेशनल रेफरी प्राची यादव, मोहम्मद, संगीता देवी, अनु विश्वकर्मा ,खांसा उमर आदि मौजूद रहे।

🕔फहीम सिद्दीकी

15-05-2023-


बाराबंकी। ताइक्वांडो एशोसिएशन आफ बाराबंकी के तत्वावधान में ताइक्वांडो खिलाड़ियों का बेल्ट टेस्ट एवं प्रमाणपत्र वितरण कार्यक्रम नगर के मुंशीगंज में आयोजित किया...

Read Full Article
सेवानिवृत्त शिक्षिका एवं छात्र प्रतिभा का हुआ सम्मान

सेवानिवृत्त शिक्षिका एवं छात्र प्रतिभा का हुआ सम्मान315

👤15-05-2023-

सोहावल अयोध्या। कम्पोजिट विद्यालय मोहम्मद पुर शिक्षा क्षेत्र सोहावल में सेवानिवृत्त शिक्षिका रेखारानी मौर्या का सम्मान समारोह आयोजित किया गया ,एवम वार्षिक परीक्षा में प्रथम  द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख सोहावल अनिल कुमार,प्रतिनिधि ब्लॉक प्रमुख सोहावल सर्वेश सिंह चौहान विशिष्ट अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी सोहावल यज्ञ नारायण वर्मा  ने सेवानिवृत्त शिक्षिका का अंग वस्त्र व माल्यार्पण द्वारा सम्मान किया गया व उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। इंचार्ज प्रधानाध्यापक राजकिशोर द्वारा सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह दिया गया। कार्य क्रम का कुशल संचालन  वरिष्ठ शिक्षक नेता ज्ञान स्वरूप सिंह द्वारा किया गया।इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के मंत्री समीर सिंह शिक्षक  गंगाराम मौर्य ,प्रवेश कुमार, लालप्रातप सिंह, गौरव सिंह ,रामचंद्र, सुब्रत प्रकाश,शीला,सत्यप्रकाश,राजा सिंह  संजय,मनीराम,विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष रामकुमार व अविभावक उपस्थित रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

15-05-2023-


सोहावल अयोध्या। कम्पोजिट विद्यालय मोहम्मद पुर शिक्षा क्षेत्र सोहावल में सेवानिवृत्त शिक्षिका रेखारानी मौर्या का सम्मान समारोह आयोजित किया गया ,एवम वार्षिक...

Read Full Article
समझ से की गई तैयारी सफलता का मार्ग खोलती है- डीआईओएस

समझ से की गई तैयारी सफलता का मार्ग खोलती है- डीआईओएस610

👤15-05-2023-

सोहावल। अयोध्या। शिक्षा से सम्मान मिलता है योग्यता परख शिक्षा के लिए छात्र रटने की जगह समझने का प्रयास करे। तर्क पूर्ण समझ से की गई तैयारी सफलता का मार्ग खोलती है। यह बात जिला विद्यालय निरीक्षक वीरेश कुमार वर्मा ने कही वह बीआर पब्लिक इन्टर कालेज में एक सभागार का उद्घाटन कर मेधावी बच्चों को सम्मानित करने के बाद बोल रहे थे।सोमवार को कालेज में आयोजित स्व0 नंद किशोर मिश्र सभागार का फीता काट कर लोकार्पण कर डीआईओएस ने यूपी बोर्ड में इन्टर की 5वी रैंक छात्रा सगुन सिंह लखौरी व हाईस्कूल की नवी रैंक चांदनी तहसीनपुर सहित कालेज की दर्जनों मेधावी बच्चों को को इनके पिता सहित सम्मानित किया। कालेज की शिक्षण ब्यवस्था को सराहा और मानक के अनुरूप बताया। सम्बोधन में इस बात पर बल दिया कि मेधा संसाधनों की मोहताज नही होती लक्ष्य ऊंचा और योजना बद्ध तरीके से परिश्रम के साथ हासिल किया जाय तो सफलता जरूर मिलती है। मुख्य अतिथि का स्वागत आयोजको द्वारा माल्यार्पण अंग बस्त्र बृक्ष का पौध मोमेंटो आदि देकर किया गया तो जिला विद्यालय निरीक्षक ने एक आम का बृक्ष भी कॉलेज परिसर में स्मृति स्वरूप रोपित किया संबोधन करने वालो में बल्लभा कालेज के पूर्ब प्रधानाचार्य आलोक तिवारी राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य अशोक सरोज कालेज के प्रबंधक कृष्ण कुमार पाण्डेय संरक्षक अरुण पाण्डेय प्रधानाचार्य अभिषेक पाण्डेय रहे तो मौजूद लोगों में नमिता पाण्डेय विद्याधर दूबे शिक्षक अभिभावक छात्र छात्राएं शामिल रही।

🕔मोहम्मद फहीम

15-05-2023-


सोहावल। अयोध्या। शिक्षा से सम्मान मिलता है योग्यता परख शिक्षा के लिए छात्र रटने की जगह समझने का प्रयास करे। तर्क पूर्ण समझ से की गई तैयारी सफलता का मार्ग खोलती...

Read Full Article
रेलवे स्टेशन के विकास में सड़क का हुआ विनाश

रेलवे स्टेशन के विकास में सड़क का हुआ विनाश549

👤15-05-2023-

सोहावल अयोध्या । सोहावल तहसील क्षेत्र में  पड़ने वाले सोहावल रेलवे स्टेशन का  विकाश चरम पर है।जहाँ एक तरफ स्टेशन को चमकाया जा रहा है वही दूसरी तरफ स्टेशन व  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को जाने वाली सड़क का सत्यानाश कर दिया गया।आज इस सड़क की स्थित ऐसी हो गयी है कि अगर आपको सुचित्तागंज बाजार से स्वास्थ्य केंद जाना है तो इस रास्ते  से गुजरने पर घुटने तक पानी में घुस कर ही जाना होगा।इस सड़क के जीर्णोद्धार के लिए खिरौनी गांव निवासी दीपक सिंह ने माननीय जिला अधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए उन्होंने बताया है कि इस उपर्युक्त बताई गई सड़क की स्थित बहुत ही खराब है। इस सड़क से गुजरने वाले लोग एक फुट भरे पानी मे गिरकर चोटहिल हो रहे हैं।ज़िला अधिकारी ने इस प्रार्थना पत्र पर सज्ञान लेते हुए लोक निर्माण विभाग को तुरन्त जांच करके जर्जर सड़क को  ठीक कराने का निर्देश दिया है।

🕔मोहम्मद फहीम

15-05-2023-


सोहावल अयोध्या । सोहावल तहसील क्षेत्र में  पड़ने वाले सोहावल रेलवे स्टेशन का  विकाश चरम पर है।जहाँ एक तरफ स्टेशन को चमकाया जा रहा है वही दूसरी तरफ स्टेशन व ...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article