Back to homepage

Latest News

भाजपा प्रत्याशी पार्षद विकास कुमार हुए विजयी।

भाजपा प्रत्याशी पार्षद विकास कुमार हुए विजयी।570

👤13-05-2023-

अयोध्या। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड 06 से विकास कुमार भाजपा पार्षद प्रत्याशी 440 वोट से जीते। इस दौरान भाजपा पार्षद विकास कुमार ने कहा कि हम अपनी जीत का श्रेय अपने वार्ड वासियों के भाई बहने, माताएं व शुभचिंतकों और भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को देते हैं जिनके सहयोग और आशीर्वाद से आज हमको पार्षद चुना गया है, हम हर तरह से वार्ड का विकास करते रहेंगे और कोई भी समस्याएं होंगी उसका तत्काल निवारण करेंगे। स्वच्छ भारत के तहत जिस तरह योगी और मोदी जी कार्य कर रहे हैं, हम उन्हीं के मार्गदर्शन पर चलते रहेंगे। वहीं पार्षद विकास कुमार की जीत का उनके  सहयोगी सत्या पांडे का भी बहुत बड़ा योगदान रहा। इस अवसर पर रविंद्र यादव, दीपक सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

🕔राकेश सिंह

13-05-2023-


अयोध्या। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड 06 से विकास कुमार भाजपा पार्षद प्रत्याशी 440 वोट से जीते। इस दौरान भाजपा पार्षद विकास कुमार ने कहा कि हम अपनी जीत का श्रेय...

Read Full Article
खिरौनी नगर पंचायत में हाजी फिरोज खान उर्फ गब्बर ने दिखाया दम

खिरौनी नगर पंचायत में हाजी फिरोज खान उर्फ गब्बर ने दिखाया दम183

👤13-05-2023-

सोहावल सोहावल। बीकापुर विधानसभा अन्तर्गत नगर पंचायत भदरसा एवं नवसृजित नगर पंचायत खिरौनी सुचितागंज में समाजवादी पार्टी की ऐतिहासिक जीत  से यह साफ हो गया है कि वीकापुर बिधान सभा के मतदाताओं ने पूरी तरह नकार दिया है ।जिसका जीता जागता उदाहरणआज हुए मतगड़ना के बाद साफ हो गया है ये बाते आज  बीकापुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी हाजी फिरोज़ खान उर्फ गब्बर ने जीते हुए सपा प्रत्यासियो को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए कही। इस अवसर पर उसस्थित सपा के जिला उपाध्यक्ष एजाज अहमद ने कहा कि जहां नगर पंचायत भदरसा का विस्तार कर भाजपा अपना खाता खोलना चाहती थी तो वहीं नवसृजित नगर पंचायत खिरौनी-सुचित्तागंज से समाजवादी प्रभाव वाली ग्राम सभाओं को काट कर भाजपा प्रथम चेयरमैन बनाने की फिराक में थी लेकिन गब्बर की चुनावी रणनीति के आगे भाजपा की एक न चली, भदरसा एवं खिरौनी-सुचित्तागंज में सपा के लिए सबसे बड़ी बाधा चेयरमैन प्रत्याशी का चयन एवं सपा के अन्य दावेदारों का समर्थन प्राप्त करना था जिसे हाजी फिरोज़ खान गब्बर ने एक कुशल राजनीतिज्ञ के रूप में सबको एक प्लेट फार्म पर लाकर सपा की जीत को आसान कर दिया।नगर पंचायत खिरौनी-सुचित्तागंज में सपा प्रत्याशी रेश्मा भारती ने 6969 मत प्राप्त कर 3855 मतों से जीत दर्ज की तो‌ वहीं भदरसा से सपा प्रत्याशी मोहम्मद राशिद ने 1177 मतों से जीत दर्ज की है।इस ऐतिहासिक जीत पर सपा जिला उपाध्यक्ष एजाज़ अहमद, पूर्व ब्लाक प्रमुख सोहावल फिरदोस अहमद खान, विधानसभा अध्यक्ष कृष्ण कुमार पटेल, नरेंद्र यादव, राशिद जमील, जगजीवन पटेल, साहब लाल यादव, मेराज प्रधान, अशोक चौधरी, मेराज खान, शफीक अहमद अल्लन प्रधान, जय सिंह यादव, शोएब खान, एहशात खान, जितेन्द्र रावत, डॉक्टर राम भवन, दयाशंकर भारती, प्रेम कुमार उर्फ उर्फ जालिम,कल्लू नेता ने बधाई दी।

🕔मोहम्मद फहीम

13-05-2023-


सोहावल सोहावल। बीकापुर विधानसभा अन्तर्गत नगर पंचायत भदरसा एवं नवसृजित नगर पंचायत खिरौनी सुचितागंज में समाजवादी पार्टी की ऐतिहासिक जीत  से यह साफ हो गया है...

Read Full Article
खिरौनी वार्ड 15 पर शादिया खान ने दर्ज की बड़ी जीत

खिरौनी वार्ड 15 पर शादिया खान ने दर्ज की बड़ी जीत574

👤13-05-2023-

सोहावल अयोध्या । नव सृजित नगर पंचायत खिरौनी के वार्ड नम्बर 15 से सपा से प्रत्यासी रही सादिया खान  ने 75 वोटो से पहले जीत दर्ज की है।आज शुरू हुई मतगड़ना में लगभग 3 बजे जब 15 वार्ड का बक्शा खुला तो सभी सभासद प्रत्यासियो की धड़कने बढ़ गई।उतार चढ़ाव में आगे पीछे होते उमीदवारों के चेहरे पर हवाइयां उड़ती रही अंत मे जब मतपत्रों की गिनती की गई तो भुलई का पुरवा निवासी सादिया खान ने अपनी प्रतिद्वंद्वी महनुर बानो को 75 वोटो से पराजित कर सीट अपने कब्जे में कर ली।दोनों प्रत्यासियो में निर्वाचित सादिया खान को 314 वोट तो महनुर बानो को 249 वोट से सन्तोष  करना पड़ा।जीत के बारे पूछे जाने पर सादिया खान ने बताया कि हमने लगातार क्षेत्र में रहकर जन सेवक के रूप में काम किया है उसी का फल जनता ने दिया है।आगे पद की गरिमा रखते हुए किसी को भी शिकायत का मौका नही देगे।उन्होंने प्रचंड जीत के लिए  जनता के प्रति आभार व्यक्त किया है।

🕔मोहम्मद फहीम

13-05-2023-


सोहावल अयोध्या । नव सृजित नगर पंचायत खिरौनी के वार्ड नम्बर 15 से सपा से प्रत्यासी रही सादिया खान  ने 75 वोटो से पहले जीत दर्ज की है।आज शुरू हुई मतगड़ना में लगभग 3 बजे...

Read Full Article
भाजपा पार्टी के प्रत्याशियों के लिए संजीवनी बनी कांग्रेस और ओवैसी पार्टी के प्रत्याशी

भाजपा पार्टी के प्रत्याशियों के लिए संजीवनी बनी कांग्रेस और ओवैसी पार्टी के प्रत्याशी214

👤13-05-2023-

एक नगर पालिका दो नगर पंचायतों पर भाजपा ने जीत दर्ज कराई शेष पर निर्दलियों ने किया कब्जा

अन्य सभी पार्टियों का जनपद से सूपड़ा हुआ साफ,,जनता ने बताया जिसकी जितनी जमीन उसी को उतना अधिकार

उन्नाव। नगर निकाय चुनाव के जिस तरह से परिणाम निकलकर सामने आए हैं उससे सभी पार्टियों के नेताओं को हैरत में डाल दिया है क्योंकि जनपद में नगर पालिकाए और 16नगर पंचायते के चुनाव की मतगणना की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है जिसमे एक नगर पालिका परिषद  के अध्यक्ष पद पर और दो नगर पंचायतों में भाजपा पार्टी के प्रत्याशियों ने जीत हासिल की ओर दो नगर पालिकाओं तथा 14 नगर पंचायतों के अध्यक्ष पदों पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने कब्जा जमा लिया है वही सपा,बसपा और कांग्रेस पार्टियों के सूपड़ा साफ हो गया है। आप लोगों को बताते चलें कि बीते एक दशक से जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी ने जनपद सभी राजनैतिक जनप्रतिनिधियों के पदों पर परचम लहरा रखा था वह किला बहता हुआ नजर आ रहा है क्योंकि पिछले पंचवर्षीय नगर निकाय चुनाव में अन्य पार्टियों तथा निर्दलीय प्रत्याशियों की जीत पर भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा सदस्यों ने अपना अधिकार जमा रखा था क्यों नगर निकाय चुनाव के दौरान अन्य पार्टियों व निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत हासिल की थी इन नेताओं के सामने घुटने नहीं टेके तो उन्हें विकास कार्यों को पूरा करने की अनुमति थी जिसके कारण वर्तमान समय में हुए नगर निकाय चुनाव में जनपद की जनता ने सभी पार्टियों के अध्यक्ष पद के दावेदारों को नकारते हुए अधिकांस निर्दलीय प्रत्याशियों को उन पदों पर बैठा दिया है जबकि एक नगर पालिका अध्यक्ष पद पर और दो नगर पंचायतों के अध्यक्ष पदों पर भाजपा के प्रत्याशियों के लिए संजीवनी बूटी कांग्रेस पार्टी और ओवैसी की पार्टी के प्रत्याशी बन गए हैं।
जैसे(( बसपा))अनीता द्विवेदी को =12372,,((सपा ))नीतू पटेल को =15726,,((भाजपा))श्वेता मिश्रा को =22085,,(( कांग्रेस ))सीमा गुप्ता को =7563,,((ओवैसी ))साहिबा आयसा को =5681 मत प्राप्त हुए हैं।

जनपद में 3 नगर पालिका और 16 नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आ चुका है।

उन्नाव नगर पालिका से स्वेता मिश्रा बीजेपी ।
गंगाघाट नगर पालिका से कौमुदी पांडेय निर्दलीय ।
बांगरमऊ नगर पालिका से राम जी गुप्ता निर्दलीय ने जीत हासिल की है वही
नगर पंचायतो में 

1 रसूलाबाद -निर्दलीय गजाला अंसारी
2 फतेहपुर -84- भाजपा मिथलेश कुमार
3 पूरवा :           निर्दलीय रेनू गुप्ता
4 मौरावा:          निर्दलीय विवेक सेठ 
5 न्योतनी :        भाजपा ओम प्रकाश 
6 ऊगू               निर्दलीय अनीता
7 औरास          निर्दलीय राकेश
8 हैदराबाद       निर्दलीय बृज किशोर
9 कुरसठ          निर्दलीय अब्दुल रईस
10मोहान           निर्दलीय समरजीत
11 बीघापुर         निर्दलीय सुशील
12 सफीपुर।       निर्दलीय गरिमा बाजपेई
13 गंजमुरादाबाद निर्दलीय रूबी खातून
14 भगवंत नगर  भाजपा आशीष शुक्ला
15 नवाबगंज  निर्दलीय दिलीप लस्करी 
16 अचलगंज निर्दलीय लक्ष्मी वर्मा जीत हासिल की है।


बाक्स

किसकी कितनी बची जमीन जनता ने बता दिया 


उन्नाव।जिस तरह से जनपद में भाजपा का पर्चम लहराहा था उसमे बहुत गहरी विपक्ष और निर्दलीय प्रत्याशियों ने सेंधमारी लगा दी है जिसपर जनता जनार्दन का भाजपा पार्टी और भाजपा के नेताओं की जुमलेबाजी का खामियाजा बताया जा रहा हैं जिसका परिणाम 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भी देखने को मिलेगा वही कुछ लोगों का यह भी मानना है कि यदि सपा पार्टी के मुखिया ने जनपद के नगर निकाय चुनाव का नेतृत्व करने की गंभीरता से लेकर निरीक्षण करके जिम्मेदारी सौंपी होती हैं तो भाजपा का सूपड़ा साफ हो सकता था।

बाक्स

भाजपा के संजीवनी बने ओवैसी और कांग्रेस


उन्नाव।शहर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के भाजपा पार्टी के प्रत्याशी के लिए कांग्रेस और ओवैसी की पार्टी संजीवनी का काम कर गई जहां दो नगर पालिकाओं के अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने कब्जा जमा लिया जबकि नगर पंचायतों में भी अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों में दो भाजपा और निर्दलीय प्रत्याशियों ने कब्जा जमाया है।



बाक्स

जनता के बीच जिसकी जितनी जमीन उसी अनुसार जिम्मेदारी


उन्नाव।समाजवादी पार्टी के नेतृत्व ने जिस तरह से जनपद की बाग डोर जिम्मेदारों को सौप रखी है वह पार्टी के लिए नासूर साबित हो आ रहे हैं जिस तरह से नगर निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी का सूपड़ा साफ हुआ हैं यदि भविष्य में गंभीरता से विचार करके निर्णय नहीं लिया तो 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव तथा 2027 के विधानसभा चुनाव में भी सूपड़ा साफ होता नजर आ रहा हैं क्योंकि सपा मुस्लिम समुदाय का जिस तरह से मोह भंग हो चुका है और वह जाति विशेष पर या फिर कांग्रेस से जुड़ता जा रहा हैं क्योंकि 2017 और 2022 में सपा का सूपड़ा साफ रहा है उससे तो यही लगता हैं कि अब सपा को जमीनी धरातल के कार्यकर्ताओं को आगे लाना चाहिए ना कि अपने सजतियो और पूजी वादियों को सोच नेता जी वाली रखनी होगी जिसकी जनता के बीच जिसकी जितनी जमीन हो उसी के अनुसार उसको जिम्मेदारी और उसी को प्रत्याशी के रूप में चैनित करना होगा।


बाक्स
जनता ने राजनैतिक पार्टियों को दिखाया जमीनी धरातल का आईना 

उन्नाव।जनपद में 6विधान सभा क्षेत्र एक लोक सभा जिला पंचायत अध्यक्ष पद एक एमएलसी शिक्षक एमएलसी एक स्नातक एमएलसी पद है जिनपर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा जमा हुआ हैं फिर भी नगर निकाय चुनाव में भाजपा पार्टी की दुर्दशा देखकर यही लगता हैं कि भाजपा के जनप्रतिनिधियों के चल चलन क्रियाकलापों कार्यशैली और जनता के विकास के दावा वादे कितने जमीन पर सहकार हुए हैं जनता ने उसी का ज़बाब कहे या जमीनी धरातल का आईना दिखा दिया है।

🕔राजेश कुमार/अनुराग वर्मा

13-05-2023-


एक नगर पालिका दो नगर पंचायतों पर भाजपा ने जीत दर्ज कराई शेष पर निर्दलियों ने किया कब्जा

अन्य सभी पार्टियों का जनपद से सूपड़ा हुआ साफ,,जनता ने बताया जिसकी...

Read Full Article
अयोध्या में कमल का कब्जा बरकरार महंत गिरीश त्रिपाठी बने मेयर

अयोध्या में कमल का कब्जा बरकरार महंत गिरीश त्रिपाठी बने मेयर 824

👤13-05-2023-उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय चुनाव की मतगणना आज मण्डल एवं जनपद में निर्धारित समय प्रातः 8 बजे से प्रारम्भ हुई। जनपदों के जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी के नेतृत्व में मतगणना प्रक्रिया सम्बंधित जनपदों के प्रेक्षक की उपस्थिति में सम्पन्न करायी गयी। मण्डलायुक्त श्री गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रवीण कुमार ने अयोध्या के राजकीय इंटर कालेज में स्थापित मतगणना स्थल का निरीक्षण किया तथा सम्बंधित अधिकारियों को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने तथा इनके मेहनत की भी सराहना की। अगले चरण में मण्डलायुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक ने जीआईसी अयोध्या, बीकापुर, नगर पंचायत नवीन मंडी परिषद सुल्तानपुर सदर गौरीगंज अमेठी मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी  नितीश कुमार एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  मुनिराज जी, चुनाव प्रेक्षक एवं विशेष सचिव उत्तर प्रदेश शासन अरूण प्रकाश के निर्देशन में इस जनपद की मतगणना राजकीय इंटर कालेज सहित अन्य स्थानों पर शांतिपूर्ण महौल में सम्पन्न हुआ। इसमें उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमित सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर  सलिल कुमार पटेल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व  महेन्द्र कुमार सिंह सहित नगर मजिस्ट्रेट एवं अन्य मजिस्ट्रेट तथा मतगणना कर्मी में लगाये गये कार्मिकों परियोजना निदेशक  आरपी सिंह, उपनिदेशक सूचना, जिला पूर्ति अधिकारी, क्षेत्राधिकारी सदर अन्य वरिष्ठ अधिकारी के साथ साथ पुलिस अधीक्षक नगर श्री मधुबन कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अतुल कुमार सोनकर एवं अन्य क्षेत्राधिकारीगण, उप जिलाधिकारीगण, चुनाव अधिकारीगण अपने अपने क्षेत्रों में निर्धारित समय 8 बजे से मतगणना प्रारम्भ करायी। मतगणना प्रारम्भ होने सभी उम्मीदवारों में उत्साह था परन्तु जैसे ही मतगणना के राउंडवार परिणाम आने लगे तबसे अधिक मत पाये हुये उम्मीदवारों एवं सभासदों में उत्साह देखा गया। चुनाव परिणाम में महापौर प्रत्याशी महंत गिरीश त्रिपाठी लगभग 34000 वोटों से     विजयी घोषित किये गये। नगर निगम क्षेत्र के जीते हुए पार्षद भाजपा के 16 पार्षद, 08 सपा, 08 निर्दल, 01 बसपा, 01 आप के पार्षद जीत  चुके हैं। चुनाव में उम्मीदवारों एवं अन्य लोगों के सुविधा का ध्यान रखते हुये पानी आदि की व्यवस्था की गयी तथा सुरक्षा आदि की व्यवस्था की गयी थी। मीडिया कवरेज के लिए मानक के अनुसार पत्रकार साथियों को पास जारी किये गये थे तथा इनके खान-पान आदि बैठने की मीडिया सेन्टर में व्यवस्था भी गयी थी तथा सभी के अंदर उत्साह देखा गया।  मण्डल के मण्डलायुक्त गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी नितीश कुमार, पुलिस उपमहानिरीक्षक-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी, अपर जिलाधिकारी-उप जिला निर्वाचन अधिकारी  अमित सिंह, उपनिदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह आदि अधिकारियों द्वारा आम जनमानस एवं पत्रकारों के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया है तथा विजयी उम्मीदवारों को शुभकामनायें दी।
🕔tanveer ahmad

13-05-2023-उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय चुनाव की मतगणना आज मण्डल एवं जनपद में निर्धारित समय प्रातः 8 बजे से प्रारम्भ हुई। जनपदों के जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी के नेतृत्व में...

Read Full Article
विद्युत चेकिंग अभियान में वसूला 1.12 लाख का राजस्व

विद्युत चेकिंग अभियान में वसूला 1.12 लाख का राजस्व595

👤13-05-2023-

मुख्य अभियंता हरीश बंसल की अगुवाई में चलाया गया चेकिंग अभियान

मिल्कीपुर-अयोध्या। विद्युत उपकेंद्र मिल्कीपुर के चमनगंज फीडर अंतर्गत खिहारन गांव में विद्युत विभाग के अधिकारियों के नेतृत्व में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता हरीश बंसल की अगुवाई में चलाए गए चेकिंग अभियान में विद्युत विभाग ने 1.12 लाख बकाया बिल वसूला।चेकिंग के दौरान 5000 से अधिक बिल वाले बकायेदारों से प्रमुख रूप से बिल वसूला गया और 17 बड़े बकायेदारों की बिजली काट दी गई।निरीक्षण के दौरान खराब मीटर तथा मीटर न होने वाले 9 घरों में विद्युत विभाग ने नया मीटर लगाया। इस दौरान मुख्य अभियंता ने अपने अधीनस्थों को प्रत्येक ट्रांसफार्मर से पोषित उपभोक्ताओं की सूची बनाने के साथ साथ विद्युत कर्मियों से जल्द ही पूरे गांव को क्लीन करने का निर्देश दिया।चेकिंग अभियान में मुख्य अभियंता के साथ अधीक्षण अभियंता सुशील गर्ग, अधिशासी अभियंता सत्यनारायण यादव,उपखंड अधिकारी अमित कुमार,अवर अभियंता रामचरित्र,टीजीटू अनुराग मौर्य,लाइनमैन अखिलेश कुमार,केके यादव,संतोष कुमार,मीटर रीडर राम अवध मिश्रा,राज प्रकाश आदि शामिल रहे।

🕔tanveer ahmad

13-05-2023-


मुख्य अभियंता हरीश बंसल की अगुवाई में चलाया गया चेकिंग अभियान

मिल्कीपुर-अयोध्या। विद्युत उपकेंद्र मिल्कीपुर के चमनगंज फीडर अंतर्गत खिहारन गांव...

Read Full Article
हाईस्कूल में 94.2 फीसदी अंक पाकर बढ़ाया मान

हाईस्कूल में 94.2 फीसदी अंक पाकर बढ़ाया मान311

👤12-05-2023-

मिल्कीपुर-अयोध्या। मिल्कीपुर के ग्राम पंचायत खिहारन बारुन चौराहा निवासी राजेंद्र यादव के सुपुत्र अभिषेक यादव ने सीबीएसई बोर्ड की वर्ष 2023 की हाईस्कूल परीक्षा में 94.2 फीसदी अंक प्राप्त कर अपने क्षेत्र का मान बढ़ाया है।खिहारन के पूर्व प्रधान राजकुमार यादव के भतीजे तथा समाजवादी मजदूर सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष जगतपाल यादव के पौत्र अभिषेक यादव ने हाईस्कूल की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 94.2 फ़ीसदी अंक प्राप्त किए हैं। सनबीम स्कूल मऊशिवाला अयोध्या के छात्र अभिषेक यादव ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों के साथ-साथ माता-पिता एवं परिवारी जनों की प्रेरणा को दिया है।अच्छे नंबरों से परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र का मान बढ़ाने पर परिजनों एवं गांव वालों ने एक-दूसरे का मुंह मीठा कराते हुए हर्ष व्यक्त किया है ।

🕔tanveer ahmad

12-05-2023-


मिल्कीपुर-अयोध्या। मिल्कीपुर के ग्राम पंचायत खिहारन बारुन चौराहा निवासी राजेंद्र यादव के सुपुत्र अभिषेक यादव ने सीबीएसई बोर्ड की वर्ष 2023 की हाईस्कूल परीक्षा...

Read Full Article
शिक्षण संस्थान में उत्कृष्टता के लिए सम्मान पुरस्कार पाकर खुशी से झूमे छात्र/छात्राऐं

शिक्षण संस्थान में उत्कृष्टता के लिए सम्मान पुरस्कार पाकर खुशी से झूमे छात्र/छात्राऐं309

👤12-05-2023-

रुदौली। अयोध्या- गयादत्त राजनरायण जन विकास इंटर कॉलेज मीनापुर में माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की बोर्ड परीक्षा 2023 में उत्कृष्ठ अंक प्राप्तकार विद्यालय समेत पूरे तहसील क्षेत्र में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र/छात्राओ को विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेंद्र प्रकाश तिवारी द्वारा शील्ड एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेंद्र प्रकाश तिवारी ने  बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण सभी बच्चो को विद्यालय परिवार की ओर से बधाई देते कहा कि बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करके अपने माता-पिता, विद्यालय, क्षेत्र और समाज को गौरवान्वित किया है। मैं सभी छात्र-छात्राओं को उनकी सफलता पर व उनके भविष्य हेतु हार्दिक शुभकामनाएं एवं शुभाशीष देता हूं। निरंतर शतप्रतिशत परीक्षा परिणाम व मेरिट स्तर के अंक, शैक्षिक निरंतरता व उत्कृष्टता का प्रमाण हैं।।।
सम्मान पाकर विद्यार्थियों के चेहरे पर खुशी एवं उत्साह की लहर दौड़ पड़ी।।
सम्मान समारोह में विद्यालय के समस्त गुरुजनों समेत विद्यालय के व्यवस्थापक शास्त्री जी,,शुभम तिवारी,शिवम तिवारी ने बच्चो के उज्जवल भविष्य की मंगलकामना कर उन्हे शुभाशीष प्रदान किया।।

🕔tanveer ahmad

12-05-2023-


रुदौली। अयोध्या- गयादत्त राजनरायण जन विकास इंटर कॉलेज मीनापुर में माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की बोर्ड परीक्षा 2023 में उत्कृष्ठ अंक प्राप्तकार विद्यालय...

Read Full Article
संग्रामपुर पुलिस द्वारा चोरी के सामान के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

संग्रामपुर पुलिस द्वारा चोरी के सामान के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार762

👤12-05-2023-

जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 बूटा सिंह थाना संग्रामपुर मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त अफजल अली पुत्र अनवर अली नि0ग्राम ढेडपसार थाना व जनपद अमेठी उम्र करीब 21 वर्ष को हथकिला मिश्रौली बाजार नहर पटरी से समय करीब 10:15am बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी की 01 अदद बकरी, 01 अदद इन्वर्टर व 01 अदद स्टार्टर बरामद हुआ । बरामद बकरी वादी मुकदमा को नियमानुसार सुपुर्द किया गया ।
            
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि मैं व मेरे खालू का लड़का आरिफ पुत्र याकूब निवासी कस्बा उदयपुर थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़, K.D.भट्ठा के पास से 02 बकरे व 01 बकरी चोरी करके मोटर साइकिल से भाग रहे थे कि जरौटा गांव के पास गांव के कुछ लोग घेर लिये थे, अचानक मोटरसाइकिल मोड़ने की वजह से हमलोग गिर गये थे जिससे 02 बकरे भाग गये थे । इन्वर्टर व स्टार्टर के बारे में पूछने पर अभियुक्त ने बताया कि मैं व आरिफ ने करीब 20-25 दिन पहले ग्राम तारापुर स्कूल में रात को कमरे का ताला तोड़कर इन्वर्टर, स्टार्टर, 01 बोरी चावल व 01 बोरी गेहूं आरिफ की मोटरसाइकिल से चोरी करके लाद ले गये थे । इन्वर्टर व स्टार्टर मेरे पास हैं शेष आरिफ ले गया था ।थाना संग्रामपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

🕔असद हुसैन

12-05-2023-


जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 बूटा सिंह थाना संग्रामपुर मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध...

Read Full Article
मोहम्मद अजीम ने पहली हासिल कर स्कूल का नाम किया रौशन

मोहम्मद अजीम ने पहली हासिल कर स्कूल का नाम किया रौशन121

👤12-05-2023-

रुदौली। अयोध्या - मिलेनियम एजुकेशनल अकादमी को होनहार छात्र  मोहम्मद अज़ीम पुत्र मोहम्मद सहीम ने
सीबीएससी बोर्ड में 87.4 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम पोजीशन लाकर स्कूल का
नाम रोशन किया। मोहम्मद अज़ीम ने इस बड़ी कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता व स्कूल प्रबंधक के साथ सभी अध्यापक व क्लास टीचर दीपक गुप्ता को दिया। मोहम्मद अज़ीम से जब पूछा गया कि आप क्या बनना चाहते है तो मोहम्मद अज़ीम ने कहा की हम नीट की तैयारी करेंगे और आगे चलकर हम डॉक्टर बनना है ये हमारा लक्ष्य है।

🕔tanveer ahmad

12-05-2023-


रुदौली। अयोध्या - मिलेनियम एजुकेशनल अकादमी को होनहार छात्र  मोहम्मद अज़ीम पुत्र मोहम्मद सहीम ने
सीबीएससी बोर्ड में 87.4 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम पोजीशन लाकर...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article