Back to homepage

Latest News

अटल साहित्य रत्न सम्मान से सम्मानित प्रतिष्ठित साहित्यकारा अपर्णा दुबे ने वीडियो के माध्यम से संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान के लिए भेजा शुभ कामना संदेश

अटल साहित्य रत्न सम्मान से सम्मानित प्रतिष्ठित साहित्यकारा अपर्णा दुबे ने वीडियो के माध्यम से संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान के लिए भेजा शुभ कामना संदेश607

👤09-05-2023-
बाजार शुक्ल अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के प्रबंधक पी के तिवारी जो कि यथासंभव सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक, खेल, शिक्षा, कृषि, एवं चिकित्सा संबंधी सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान देते रहते हैं जिससे समाज उन्हें सम्मानित दृष्टि से देखता है उनकी संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि द्वारा कराए जा रहे कार्यों से प्रेरित होकर देश विदेश से वीडियो के माध्यम से शुभकामना संदेश आ रहे हैं जिससे संस्था को एक नई ऊर्जा प्राप्त हो रही है वहीं उसी क्रम में सिवनी मध्य प्रदेश निवासिनी प्रतिष्ठित व्यक्तित्व की धनी सुप्रसिद्ध साहित्यकारा जिन्हें अटल साहित्य रत्न सम्मान से भी नवाजा गया है अपर्णा दुबे ने समाजसेवी संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के सराहनीय कार्यों से प्रेरित होकर वीडियो के माध्यम से शुभकामना संदेश भेजा उन्होंने अपने संदेश में कहा कि संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि द्वारा कराए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाजसेवी पी के तिवारी की अगुवाई में यह संस्था सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक, खेल, शिक्षा, कृषि एवं चिकित्सा संबंधी सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान दे रही है जो कि समाज के प्रति गौरवपूर्ण है उन्होंने कहा कि संस्था नित्य नई ऊर्जा के साथ उंचाई पर पहुंचे यही शुभकामना है मेरी, वहीं समाजसेवी पी के तिवारी ने कहा कि यह संस्था का सौभाग्य है कि देश विदेश से भी उत्साहवर्धन एवं प्रोत्साहन मिल रहा है जो कि संस्था के लिए बहुत ही गौरवपूर्ण है पी के तिवारी ने प्रतिष्ठित साहित्यकारा अपर्णा दुबे का हार्दिक आभार व्यक्त किया और कहा कि संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि प्रबुद्ध जनों के उत्साहवर्धन एवं आशीर्वाद तथा सहयोग से भविष्य में और भी बेहतर करने की कोशिश करेंगे।

🕔असद हुसैन

09-05-2023-

बाजार शुक्ल अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल...

Read Full Article
पुलिस की मंशा पूरी नहीं हुई तो लाकप में युवक पर थर्ड डिग्री का किया प्रयोग

पुलिस की मंशा पूरी नहीं हुई तो लाकप में युवक पर थर्ड डिग्री का किया प्रयोग894

👤09-05-2023-

उन्नाव। योगी बाबा के रामराज्य में बेलगाम जनपद की पुलिस देश के संविधान तहत पीड़ितों को इंसाफ नहीं दिलाने के लिए बल्कि  बेचने का कार्य कर रही हैं साथ मानवाधिकारी की भी अर्थी निकाल रही हैं जिसका नजारा गंगा घाट कोतवाली पुलिस का बेशर्म चेहरा और करनी का एक वीडियो सोसल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं जिसमे युवक के परिजन आरोप लगा रहे हैं कि विवाद के चलते 36 घंटे पहले घर से पकड़ कर कोतवाली ले गई थी कस्टडी में बेरहमी पिटाई कर मर्रनाशन करके घर के बाहर पुलिस वाले फेंक कर भाग गए।

ज्ञात हो कि मामूली विवाद के चलते एक विशेष समुदाय के युवक को गंगाघाट कोतवाली पुलिस मोहल्ला गोताखोर निवासी मोहम्मद इलायक के पुत्र को 6 मई को विपक्षी पार्टी के जुगलबंदी करके उठा ले गई थी सूत्रों के अनुसार युवक के परिजनों से मुंह मांगी कीमत ना चुकाकर समझौता ना करने पर थाने के लकप में इतनी बेरहमी से लाठी डंडों से पिटाई कर मर्रनाशन कर दिया हालत बहुत नाजुक होने पर रात के अंधेरे में युवक को उसके घर के बाहर फेंक दिया साथ ही परिजनों को हिदायत दी यदि किसी से शिकवा शिकायत किया तो परिणाम गंभीर उठाने पड़ेंगे।वही लोगों में चर्चा है प्रदेश सरकार से अपराधियों पर कठोर कार्यवाही करने के निर्देशों के सहारे पुलिस एक धर्म विशेष के लोगों को टारगेट करके उगाही और शोषण करने की सभी सीमाएं लांघ चुकी हैं क्योंकि योगी और मोदी राज में कुछ भी असंभव नहीं है।

🕔राजेश कुमार

09-05-2023-


उन्नाव। योगी बाबा के रामराज्य में बेलगाम जनपद की पुलिस देश के संविधान तहत पीड़ितों को इंसाफ नहीं दिलाने के लिए बल्कि  बेचने का कार्य कर रही हैं साथ मानवाधिकारी...

Read Full Article
फतेहपुर की खुशहाली और विकास हमारा मकसद है - नसीम गुड्डू

फतेहपुर की खुशहाली और विकास हमारा मकसद है - नसीम गुड्डू46

👤09-05-2023-

फतेहपुर बाराबंकी - कस्बा फतेहपुर की खुशहाली एवं सम्पूर्ण विकास हमारा मुख्य मकसद है और जनता का आशीर्वाद मिलता है तो जनता की सुख सुविधाओं को ध्यान में रखकर विकास कराना हमारी प्राथमिकता होगी। यह बाते आज चुनाव प्रचार के अंतिम दिन जनसंपर्क के दौरान एक सवाल के जवाब में अध्यक्ष पद के उम्मीवार नसीम गुड्डू ने कही।नसीम गुड्डू ने अपने राजनीतिक सफर की शुरूवात नगर पंचायत सभासद के चुनाव को जीतकर की थी इसके बाद पहले ही प्रयास में जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीतकर जिला पंचायत सदस्य बने। नसीम गुड्डू बहुत सौम्य एवं मिलनसार व्यक्ति है जिसके कारण जनता उन्हें बहुत प्यार और सम्मान देती है। वैसे तो नसीम गुड्डू पिछले 2 बरस से जनता के बीच मेहनत कर रहे हैं लेकिन चुनाव की तिथि घोषित होते ही अपने समर्थकों के साथ क्षेत्र विस्तार के बाद शामिल गांवो एवं कस्बे में जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया था। नसीम गुड्डू का कहना है की उनको समाज के सभी वर्गो के लोगों का जो प्यार और सम्मान मिल रहा और यह मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है और इसको बयान करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है। अगर मैं चुनाव जीतता हूं तो 100 प्रतिशत जनता के भरोसे पर खरा उतरने का पूरा पूरा प्रयास करूंगा। नसीम गुड्डू के जनसंपर्क में मुख्य रूप सय्यद खालिद महमूद,गुफरान खान, शान मोहम्मद,रविकांत वर्मा,अयोध्या प्रसाद,अफजल मुनीर आदि उपस्थित रहे।

🕔फहीम सिद्दीकी

09-05-2023-


फतेहपुर बाराबंकी - कस्बा फतेहपुर की खुशहाली एवं सम्पूर्ण विकास हमारा मुख्य मकसद है और जनता का आशीर्वाद मिलता है तो जनता की सुख सुविधाओं को ध्यान में रखकर विकास...

Read Full Article
जय श्री राम के नारों के साथ निकला भाजपा का रोड शो

जय श्री राम के नारों के साथ निकला भाजपा का रोड शो66

👤09-05-2023-

अयोध्या। प्रचार के आखिरी दिन भाजपा के मेयर प्रत्याशी गिरीश पति त्रिपाठी को जिताने के लिए डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने शहर में रोड शो के माध्यम से झोंकी पूरी ताकत। जय श्री राम के नारों के साथ नाका गांधी आश्रम से निकलकर  शहर के मुख्य मार्ग के बीच से होते हुए रिकाबगंज में समाप्त हुआ। भाजपा रोड शो के दौरान सैकड़ों लोग नाचते झूमते गाते नजर आए। इस दौरान डिप्टी केशव मौर्य ने अयोध्या  वासियों से  मेयर प्रत्याशी को अपना आशीर्वाद देने का अनुरोध किया। अयोध्या में  सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के न आने पर  कहा सपा वालों को मालूम है यहां राम भक्त लोग रहते हैं, अयोध्या नगरी राम भक्तों की है, राम भक्तों के बीच वे कैसे आएंगे, चलो अच्छा है समय रहते उनको सद्बुद्धि आई, अयोध्या में प्रचार करने नहीं आए। अयोध्या में इस बार भी  कमल खिलने जा रहा है, कमल खिलाने के लिए जनता का जो उत्साह है,उसके लिए जनता का ह्रदय से धन्यवाद देता हूँ। प्रदेश में कमल खिला है नगर निगम अयोध्या में भी कमल खिलेगा,  प्रदेश के विभिन्न शहरों में भी कमल नजर आएगा।  केशव मौर्या ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अयोध्या के विकास के लिए डबल इंजन के रूप में जो ट्रिपल इंजन की सरकार दिए थे उसको बनाए रखें, जनता का वोट भाजपा पर कर्ज, विकास करके ब्याज के साथ चुकता करेंगे, सभी अयोध्या वासियों के आशीर्वाद से अयोध्या में फिर कमल खिलने जा रहा है। भाजपा मेयर प्रत्याशी गिरीश पति त्रिपाठी भारी मतों से विजई होंगे।

🕔 राकेश सिंह

09-05-2023-


अयोध्या। प्रचार के आखिरी दिन भाजपा के मेयर प्रत्याशी गिरीश पति त्रिपाठी को जिताने के लिए डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने शहर में रोड शो के माध्यम से झोंकी पूरी ताकत।...

Read Full Article
रविंद्र वर्मा ने वृहद स्तर पर जनसंपर्क कर जनता से मांगा अपने लिए समर्थन -

रविंद्र वर्मा ने वृहद स्तर पर जनसंपर्क कर जनता से मांगा अपने लिए समर्थन -48

👤09-05-2023-

फतेहपुर बाराबंकी - चुनाव प्रचार के आज अंतिम दिन फतेहपुर नगर पंचायत के समस्त अध्यक्ष के उम्मीदवारों ने माहौल अपने पक्ष में करने के लिए वृहद स्तर पर जनसंपर्क अभियान चलाया। वैसे तो यहां सभी प्रमुख राजनीतिक दल भाजपा सहित सपा बसपा के प्रत्याशी मैदान में है लेकिन निर्दलीय प्रत्याशियों मे बात की जाए तो रविद्र वर्मा की चर्चा आम जान मानस के बीच शुरू से बनी हुई है। रविंद्र वर्मा ने अपने राजनीतिक सफर की शुरुवात व्यापार मंडल की स्थानीय इकाई के अध्यक्ष पद के चुनाव को जीतकर की थी और विगत 2 बार से वह व्यापार मंडल के निर्वाचित अध्यक्ष है। व्यवहार कुशल रविंद्र वर्मा को समाज के सभी वर्गो विशेष रूप से व्यापारी वर्ग का अच्छा समर्थन मिल रहा है। युवा एवं तेज तर्रार और आम जन मानस की जरूरत पर हर समय उपलब्ध रहने की वजह से जनता उन्हें भरपूर समर्थन एवं स्नेह दे रही है। जनता से मिल रहे अत्यधिक प्यार से अभिभूत होकर रविंद्र वर्मा ने कहा की जनता ने जो विश्वास हम पर दिखाया है इस भरोसे को कभी टूटने नही दूंगा। क्षेत्र की जो भी प्रमुख जन समस्याएं है उन्हे प्राथमिकत के आधार पर दूर करने का प्रयास करूंगा। नगर पंचायत से संबंधित किसी भी कार्य के लिए जनता को कोई असुविधा न उठानी पड़े इस पर विशेष ध्यान रहेगा साथ साथ उन्होंने कहा जो गांव क्षेत्र विस्तार के बाद नगर में जुड़े है उन गांवों में सड़क बिजली और पानी की सुविधा जल्द से शुरू कराने का भी कार्य किया जायेगा। अंतिम दिन रविंद्र वर्मा ने अपने सैकड़ों समर्थको के साथ लहसी,खपुरवा एवं बीबीपुर में जनसंपर्क किया।

🕔 फहीम सिद्दीकी

09-05-2023-


फतेहपुर बाराबंकी - चुनाव प्रचार के आज अंतिम दिन फतेहपुर नगर पंचायत के समस्त अध्यक्ष के उम्मीदवारों ने माहौल अपने पक्ष में करने के लिए वृहद स्तर पर जनसंपर्क अभियान...

Read Full Article
सपा प्रत्याशी रेशमा भारती ने  डोर टू डोर किया जनसंपर्क,

सपा प्रत्याशी रेशमा भारती ने डोर टू डोर किया जनसंपर्क,550

👤09-05-2023-
 
सोहावल अयोध्या। नव सृजित नगर पंचायत  सुचित्तागंज खिरौनी में आज सपा प्रत्यासी रेशमा पत्नी डॉक्टर राम सुमेर भारती की निकली जनसम्पर्क रैली में  अपार जनसमूह उमड़ पड़ा।लोग हाथों में साइकल का झंडा लिए  अखिलेश यादव,सूड्डू मिश्रा जिंदाबाद रेशमा भारती,राम सुमेर भारती जिन्दा बाद के नारे लगाते हुए खिरौनी के मा ज्वाला स्थान से चलकर सुचित्तागंज बाजार होते हुए आर डी इंटर कालेजके पास खेमकरण पुर में खत्म हुआ।मा ज्वाला के स्थान से शुरू हुई जनसम्पर्क अभियान का सुभारम्भ लोकदल के प्रदेश सचिव सूड्डू मिश्रा ने किया ।सुड्डू मिश्रा की अगुवाई  हजारों की संख्या में महिला पुरषों का समूह पैदल चलकर घर घर पहुँच कर रेशमा भारती के लिए आशीर्बाद मांगा ।अंत ने नगर पंचायत भृमण कर  जनसमुदाय वापस मा ज्वाला के स्थान पर पहुचकर एक नुक्कड़ सभा मे तब्दील हो गया है।इस अवसर उपस्तित लोगो को सम्बोधित करते हुए लोकदल के वरिष्ट नेता सुड्डू मिश्र ने कहा कि आप लोगो का उत्साह देखकर लग गया है कि चुनाव में  रेशमा भारती को आप लोगो का आशीर्बाद मिल गया है।लेकिन उन्होंने कहा कि आप सभी को  अभी खामोश नही बैठना है,आज से आप लोग घर पहुचकर टोली बनाकर हर घर चुनाव पर्ची पहुचाने का काम करते हुए एक एक वोट बूथ पर ले जाकर छोड़वाना है।वही अंत मे रेशमा भारती ने उपस्थित सभी के आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इतनी धूप में आपने जो प्यार दुलार दिया है उसका हम आप सभी को सूद व्याज सहित वापस जरूर करेंगे।इस अवसर पर सुड्डू मिश्रा, डॉ0 रामभवन,दया शंकर भारती,सूरज चौधरी ,मस्तराम पासवान, हरी किसन गुप्ता पूर्व प्रधान खिरौनी,जितेंद्र रावत डब्लू सिंह, भीम सिंह,कल्लू सिंह फरीद अहमद, कल्लू नेता,शुभम यादव डब्लू यादव सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

🕔tanveer ahmad

09-05-2023-

 
सोहावल अयोध्या। नव सृजित नगर पंचायत  सुचित्तागंज खिरौनी में आज सपा प्रत्यासी रेशमा पत्नी डॉक्टर राम सुमेर भारती की निकली जनसम्पर्क रैली में  अपार जनसमूह...

Read Full Article
एक हो जाओ, अगर अलग हो गये तो कोई कीमत नहीं रहेगी : अबू आसिम आजमी

एक हो जाओ, अगर अलग हो गये तो कोई कीमत नहीं रहेगी : अबू आसिम आजमी658

👤09-05-2023-

रुदौली। अयोध्या- : बीएसपी बीजेपी का हमशक्ल बच्चा है 17 नगर निगमो में 12 पर बीएसपी ने मुस्लिम उम्मीदवारों को सिर्फ इसलिए टिकट दिया है कि उनका वोट बट जायें। यह बातें समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक अबू आसिम आजमी ने कहीं वह रुदौली कस्बे के कुद्दूसी मार्केट में सपा उम्मीदवार जब्बार अली के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा झूठ की राजनीति की जा रही है लव जिहाद के नाम पर लड़ाया जा रहा है गंगा जमुनी तहजीब को बर्बाद करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कश्मीर का मुसलमान आज भी आतंक वाद से लड़ रहा है और यहां हिंदू मुसलमान को मंदिर और मस्जिद के नाम पर जुदा किया जा रहा है, संविधान में यह व्यवस्था है कि विकास होगा तो जमीन पर रहने वालों का होगा लेकिन आज विकास बड़े लोगों का हो रहा है गरीबों का विकास नहीं हो रहा है गरीब मजदूर मुंबई में जाकर आज भी मजदूरी करने पर मजबूर हैं,  उन्होंने अपनी ओर इशारा करते हुए कहा कि मेरे जैसा आदमी अपना गांव छोड़कर सिर्फ इसलिए चला गया क्योंकि यहां विकास नहीं हो रहा है रुश्दी मियां की ओर बिना नाम लिए कहा कि कुछ लोग यहां पर बीएसपी का उम्मीदवार खड़ा किए हुए हैं। लोग सब जानते हैं कि बीएसपी का उम्मीदवार सिर्फ वोट बांटने के लिए खड़ा हुआ है अबू आसिम आजमी ने कहा कि आजादी से लेकर 2012 तक किसी पार्टी ने इतना काम नहीं किया जितना काम समाजवादी पार्टी की सरकार में हुआ है। जब्बार अली ने अगर कब्रिस्तान की बाउंड्री बनवाई तो शमसान के लिए भी काम किया। उन्होंने मोहम्मद साहब के बताए हुए रास्तों का जिक्र करते हुए कहा तुम्हारा पड़ोसी चाहे वह हिंदू हो या सिख हो या इसाई हो वह तुम्हारा भाई है तुम्हारा अपना है। महाराष्ट्र में उत्तर भारतीयों के लिए अपनी लड़ाई का भी जिक्र करते हुए कहा कि आप सब एक हो जाओ अलग हो जाओगे तो कोई कीमत नहीं रहेगी। जब्बार अली व मां कामाख्या नगर पंचायत के सपा प्रत्याशी  अनित शुक्ला को जिताने की अपील करते हुए कहा कि ऐसी गलती मत करना कि सौ 200 वोट से तुम्हारा उम्मीदवार पीछे रह जाए। जनसभा का संचालन अली मियां ने किया तथा अध्यक्षता हाजी तनवीर अंसारी ने किया। सभा को जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद अली, पूर्व ब्लाक प्रमुख निषाद अली खान, जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव, रिजवान रसूल, रईस खान, हनीफ अंसारी, जिला पंचायत सदस्य मुशीर अहमद, सरफराज नसरुल्लाह, आदि ने भी संबोधित किया काविश रुदौलवी ने अपनी नज्म से कार्यक्रम में समां बांध दिया।

🕔 शाहिद सिद्दीकी

09-05-2023-


रुदौली। अयोध्या- : बीएसपी बीजेपी का हमशक्ल बच्चा है 17 नगर निगमो में 12 पर बीएसपी ने मुस्लिम उम्मीदवारों को सिर्फ इसलिए टिकट दिया है कि उनका वोट बट जायें। यह बातें समाजवादी...

Read Full Article
डा0 मुरलीधर सिंह शास्त्री द्वारा रचित ‘अयोध्या धाम, ओरछा धाम, काशी धाम की यर्थाथ गाथा‘ का विमोचन

डा0 मुरलीधर सिंह शास्त्री द्वारा रचित ‘अयोध्या धाम, ओरछा धाम, काशी धाम की यर्थाथ गाथा‘ का विमोचन203

👤09-05-2023-
लखनऊ/अयोध्या। उत्तर प्रदेश सरकार के उप निदेशक सूचना डा0 मुरली धर सिंह शास्त्री जो अयोध्या मण्डल में विगत वर्षो से तैनात है तथा विगत वर्ष अप्रैल माह में अयोध्या मण्डल के साथ साथ मीडिया सेन्टर लोकभवन के भी प्रभारी बनाये गये है। श्री सिंह द्वारा अपने अयोध्या की सेवाकाल में भगवान श्रीरामलला एवं हनुमान जी की प्रेरणा से एक पुस्तक लिखी गयी है, जिसका विमोचन/लोकापर्ण आज ‘सत्याश्रम‘ कैम्प आफिस देवालय गोमती नगर अयोध्याधाम लखनऊ में न्यायमूर्ति डी0पी0 सिंह द्वारा किया गया। इस पुस्तक का नाम “अयोध्या धाम, ओरछा धाम, काशी धाम की यथार्थ गाथा“ रखा गया है। इस पुस्तक में कुल 346 पृष्ठ है इस पुस्तक में संदेश देने वालों में काश्मीर के पूर्व महाराजा डा0 कर्ण सिंह जी, न्यायमूर्ति स्वयं एवं अनेक साधु महात्मा के विचार तथा उनके भाषण शामिल किए गए हैं। इस पुस्तक में 5 खण्ड बनाया गया है। प्रथम खण्ड अयोध्या धाम खण्ड है, जिसमें 125 पृष्ठ है इसमें अयोध्या के श्रीराम मंदिर के संघर्ष में योगदान देने वाले लगभग 55 महापुरूषों के नाम तथा रामलला मंदिर के निर्माण में योगदान देने वाले लगभग 11 न्यायमूर्तियों का उल्लेख है। इसी प्रकार इस मंदिर में अपेक्षात्मक सहयोग करने वाले 21 अधिकारियों के नाम है, इसके अलावा राम मंदिर के निर्माण में अपना सब कुछ न्यौछावर करने वाले अनेक राम भक्तों का उल्लेख साथ ही इस मंदिर के निर्माण में तथा इस मंदिर से जुड़ी घटना के जुड़े हुये अनेक व्यक्तियों का नाम है, जिन्होंने पूर्व मंदिर से तोड़ने से लेकर बनाने में योगदान दिया। 

पुस्तक के द्वितीय खण्ड ओरछा धाम का है जिसमें अयोध्या ओरछा सम्बंधों के साथ-साथ कनक भवन के निर्माण में गणेशी कुंवर तथा वृषभान कुंवर का भरी उल्लेख किया गया है। इसमें बुन्देला राजाओं के भी पराक्रम का भी उल्लेख किया गया है। इसका पृष्ठ लगभग 41 है। तृतीय खण्ड काशी धाम खण्ड है जिसमें भगवान शंकर की प्यारी नगरी काशी धाम गलियारा के निर्माण का उल्लेख तथा काशी के प्रारम्भिक काल की घटनाओं से लेकर वर्तमान तक की घटनाओं को समाहित किया गया है। इसका पृष्ठ लगभग 55 है। इसके अगले खण्ड 4 में भक्ति छंद खण्ड है इसमें साधकों के साधना के लिए धर्म पदों का अयोध्या में प्रचलित आरतियों का उल्लेख किया गया है। इसमें 52 पृष्ठ है। खण्ड-5 सेवा-समाजिक एवं प्रशासनिक खण्ड जो मुख्य रूप से आम जनमानस को समर्पित है इसमें केन्द्रीय सरकार, राज्य सरकार के मंत्रिमण्डल तथा मण्डल जनपदों के वरिष्ठ अधिकारियों का उल्लेख किया गया है। इस खण्ड में 44 पृष्ठ है। 

पुस्तक के लोकार्पण के अवसर पर न्यायमूर्ति डी0पी0 सिंह जी ने कहा कि आज भारत के वीर महापुरुष महाराणा प्रताप जी की जयंती तथा भारत के नोबेल पुरस्कार विजेता गुरु रविंद्र नाथ टैगोर जी की जयंती है। इस पुस्तक का विमोचन करते हुए मुझे अपार हर्ष हो रहा है, कि यह पुस्तक लगभग 50 वर्षों तक नई पीढ़ी को दिशा प्रदान करेगी। अयोध्या के श्रीराम लला मंदिर का निर्णय दिनांक 09 नवम्बर 2019 को मुख्य न्यायमूर्ति श्री रंजन गोगोई जी एवं अन्य न्यायमूर्ति द्वारा फैसला दिये जाने के बाद प्रथम बार किसी प्रथम श्रेणी के शासकीय अधिकारी द्वारा पुस्तक का लेखन किया गया है। मेरा लेखक डा0 मुरली धर सिंह शास्त्री से इनका लगभग विगत 21 वर्षों से संपर्क है यह उच्च कोटि के विद्वान, विधि एवं प्रेस मामलों के जानकार अधिकारी हैं तथा विगत 5 वर्षों से अयोध्या के पल-पल की घटनाओं पर नजर रखे हुए हैं। इस पुस्तक के लेखन के लिए उन्होंने बहुत मेहनत किया है, जो नई पीढ़ी एवं भगवान श्री राम के भक्तों द्वारा याद रखी जाएगी।

“अयोध्या धाम, ओरछा धाम, काशी धाम की यथार्थ गाथा“ नामक पुस्तक में देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी, श्री बी0पी0 सिंह, श्री चंद्रशेखर, श्री पी0वी0 नरसिम्हा राव, श्री अटल बिहारी बाजपेई आदि, पूर्व मुख्यमंत्री में श्री वीर बहादुर सिंह, श्री नारायण दत्त तिवारी, श्री मुलायम सिंह यादव, श्री लालू प्रसाद यादव, श्री कल्याण सिंह, उमा भारती, डॉ मुरली मनोहर जोशी, भा0ज0पा0 के तत्कालीन शीर्ष रिडर श्री लाल कृष्ण अडवानी व उनकी पुत्री प्रतिभा अडवानी आदि का जिक्र किया गया है। इसके अलावा न्यायमूर्ति गणों में श्री डी0पी0 सिंह, श्री माथुर, श्री बृजेश कुमार, श्री हैदर अब्बास रजा, श्री देवकीनंदन, श्री एच0एन0 तिलहरि आदि के साथ-साथ वरिष्ठ अधिकारियों में श्री नृपेंद्र मिश्र, श्री अवनीश अवस्थी, डॉ0 नवनीत सहगल, डॉ0 संजय प्रसाद, सूचना निदेशक श्री शिशिर का भी उल्लेख किया गया है तथा पत्रकारों में श्री राजनाथ सिंह सूर्य, श्री शीतला सिंह, श्री महेन्द्र त्रिपाठी, श्री हेमंत तिवारी, श्री सुरेश बहादुर सिंह, श्री सिद्धार्थ कलहर, श्री सुरेंद्र अग्निहोत्री, श्री तेज बहादुर सिंह, श्री राजेश मिश्रा आदि लगभग 100 से ज्यादा पत्रकारों का उल्लेख है। अयोध्या के प्रमुख संतों में परमपूज्य महंत अभिराम दास जी, परमहंस रामकृष्ण जी, श्री भास्कर दास जी, बाबा राघव दास जी, नृत्य गोपाल दास जी, नानाजी देशमुख, देवराहा बाबा जी, कल्पत्री जी, महंत दिग्विजय नाथ, महंत स्वामी परमानंद जी आदि लगभग तीन दर्जन से ज्यादा संत महात्माओं का उल्लेख है तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में श्री बाला साहब देवरस जी, प्रो0 राजेंद्र सिंह जी, श्री सुदर्शन जी, श्री मोहन भागवत जी, श्री राम जन्म भूमि के प्रमुख योद्धा डॉ अशोक सिंघल जी, श्री विष्णुहरि डालमिया जी, हनुमान प्रसाद जी आदि महानुभवो का उल्लेख किया गया है। इसके साथ ही इस पुस्तक में लगभग 16 कलर पृष्ठ है, जिसमें मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र दमोदर दास मोदी जी की डॉ मुरली मनोहर जोशी जी के साथ सन् 1989 की फोटो, कल्याण सिंह जी का सन् 1989 का फोटो, मा0 प्रधानमंत्री जी एवं उत्तर प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री जी का श्रीराम लला दर्शन आदि की फोटो का प्रदर्शन किया गया है।

“अयोध्या धाम, ओरछा धाम, काशी धाम की यथार्थ गाथा“ पुस्तक में दिनांक 27 अप्रैल 2023 के संदेश में काश्मीर के पूर्व राजा डा0 कर्ण सिंह द्वारा कहा गया है कि ‘अयोध्या अनन्त काल से करोड़ों व्यक्तियों के लिए एक पवित्र तथा अविस्मरणीय स्थान रहा है, जहां भगवान श्रीराम तथा उनके भाईयों का जन्म हुआ। लंबी जद्दोजहद के बाद अब एक महान मंदिर का निर्माण हो रहा है। अयोध्या के लम्बे इतिहास पर डा0 मुरलीधर सिंह ने प्रशंसकीय शोध के बाद यह पुस्तक लिखी है जो पाठकों के लिए अवश्य प्रेरणादायक होगी। स्वयं रघुवंशी होने के नाते मैं उनको इस कार्य के लिए हार्दिक बधाई एवं आर्शीवाद देता हूं‘-‘डा0 कर्ण सिंह‘
 
न्यायमूर्ति डी0पी0 सिंह ने इस पुस्तक के संदेश दिनांक 29 अप्रैल 2023 में कहा है कि ’’हे मनुष्यो! तुम अध्यापक और उपदेशकों को सदा सत्कार से बुलाकर उनका सत्कार कर विद्या और सत्योपदेश को संसार के बीच विस्तारों हे अध्यापक और उपदेशको! तुम प्रयत्न से माता और पिता के समान मनुष्यों को उत्तम शिक्षा देकर विद्वान सर्वोपकार करने वालों को सिद्व करों। एक व्यक्ति विद्वान् या विशेषज्ञ बनने में अपना पूरा जीवन लगा देता है और उस अर्जित ज्ञान से राष्ट्र की भलाई हेतु चिंतन कर समाज का मार्गदर्शन करता है उसके द्वारा दी गयी सलाह मानव समाज को उच्चतम स्तर की ओर ले जाती है। अतः ऐसे व्यक्ति का सम्मान करना, उसे उपयुक्त आसन देना समाज का ही नही राष्ट्र का भी कर्तव्य भारतीय सभ्यता में माना जाता रहा है ऐसे विद्वानों की देन वेद और उपनिषद है, जो ऋषि ही नही राजा भी थे। डा0 मुरलीधर सिंह उच्च शासकीय पद पर रहते हुये इस ग्रन्थ की जिस कुशलता के साथ संरचना की और समाज को विभिन्न आलेखों द्वारा ज्ञान की गंगा से ओत प्रोत किया, वे बधाई के पात्र है। यह पुस्तक उनके व्यक्तित्व के छिपे पहलू को प्रकट करता है। मुझे आशा है कि उनकी लेखनी आगे भी समाज का मार्गदर्शन करती रहेगी। उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना के साथ इस पुस्तक के प्रकाशन के लिए बधाई देता हूं।’’-न्यायमूर्ति देवी प्रसाद सिंह

“अयोध्या धाम, ओरछा धाम, काशी धाम की यथार्थ गाथा“ पुस्तक के लोकापर्ण/विमोचन के समय न्यायमूर्ति डी0पी0 सिंह के अलावा उनके पारिवारिक सदस्य, अधिवक्तागण व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। न्यायमूर्ति डी0पी0 सिंह के सुझाव पर इस पुस्तक का विशाल विमोचन कार्यक्रम अयोध्या में दिनांक 23 मई 2023 ज्येष्ठ मास के तृतीय मंगलवार श्री हनुमान जी, श्री रामलला के आर्शीवाद से किया जायेगा। इसमें अनेक न्यायमूर्ति गण, अधिकारी गण, श्रीरामलला न्यास से जुड़े हुये अनेक सम्मानित गण एवं हमारे अयोध्या एवं लखनऊ के पत्रकार शामिल होंगे। इस अवसर पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जायेगा। इस पुस्तक की सहयोग राशि रू. 511 रखी गयी है। इसके लेखक डा0 मुरली धर सिंह शास्त्री उप निदेशक सूचना/प्रभारी मा0 मुख्यमंत्री मीडिया सेन्टर लोकभवन लखनऊ है।  

🕔तुफैल अहमद

09-05-2023-

लखनऊ/अयोध्या। उत्तर प्रदेश सरकार के उप निदेशक सूचना डा0 मुरली धर सिंह शास्त्री जो अयोध्या मण्डल में विगत वर्षो से तैनात है तथा विगत वर्ष अप्रैल माह में अयोध्या मण्डल...

Read Full Article
शिया हाजियों से करीब 25 हजार अधिक लेने के फैसला को हज कमेटी वापस ले-मौलाना सैफ अब्बास

शिया हाजियों से करीब 25 हजार अधिक लेने के फैसला को हज कमेटी वापस ले-मौलाना सैफ अब्बास132

👤09-05-2023-

लखनऊ। शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सै0 सैफ अब्बास ने हज कमेटी की घोषणा को खेदजनक बताया है। जिसमें शिया हाजियों से 24904 रुपये अधिक लेने की बात कही गयी है। मौलाना सै0 सैफ अब्बास ने कहा कि जब शिया हाजियों को मदीना ले जाया जा रहा है।फिर उनसे जोफा (मीकात) के नाम पर अधिक पैसा क्यों वसूल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मदीना में रहने के बाद जोफह जाने का कोई सवाल ही नहीं है। फिर जोफह के नाम पर अधिक पैसा क्यों वसूल किया जा रहा है।
मौलाना सैफ अब्बास ने हज कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा शिया हाजियों के ऊपर 24904 अधिक रुपए लेने को अवैध बताया है। पहले भी हज कमेटी ऑफ इंडिया ने अंतिम समय में राशि बढ़ाकर शिया हाजियों को परेशान किया जो कि गलत था। मौलाना सैफ अब्बास ने कहा कि हज पर जाने वाले ज्यादातर लोग  अपना पेट काटकर पैसा इकट्ठा करते हैं और हज करते है। जबकि हाजियों के सामने एक बजट होता है। और उसी के अनुसार वह अपने कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हैं।अंतिम समय में 24904 रुपये की अवैध रूप से मांग करना शिया हाजियों को परेशान करना है। जब कि 21 मई से उड़ानें शुरू हो रही हैं।

🕔tanveer ahmad

09-05-2023-


लखनऊ। शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सै0 सैफ अब्बास ने हज कमेटी की घोषणा को खेदजनक बताया है। जिसमें शिया हाजियों से 24904 रुपये अधिक लेने की बात कही गयी है। मौलाना...

Read Full Article
बीकापुर विधानसभा की तीनों नगर पंचायतों में भाजपा को मिलेगी जीत - विधायक डा.अमित सिंह चौहान सोहावल अयोध्या

बीकापुर विधानसभा की तीनों नगर पंचायतों में भाजपा को मिलेगी जीत - विधायक डा.अमित सिंह चौहान सोहावल अयोध्या829

👤08-05-2023-

 सुचित्तागंज नगर पंचायत चुनाव में भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। सोमवार को भाजपा पार्टी की चेयर मैन प्रत्याशी कविता रावत को जिताने के लिए बीकापुर विधायक डा.अमित सिंह चौहान , जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडे,जिला महामंत्री सरोज जायसवाल,भाजपा नेता राकेश जयसवाल आदि ने चुनाव की कमान पूरी तरह से संभाल ली है। इसी कड़ी में डा.अमित सिंह चौहान ने नगर पंचायत खिरौनी के कई वार्डों में पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी कविता रावत की जीत के लिए डोर टू डोर संपर्क कर मतदान करने की अपील किया। यही नहीं विधायक ने अपने नेतृत्व में सोमवार को जन संपर्क की कमान संभाली तो भारी तादात में अपने समर्थकों के साथ मां ज्वाला माई स्थल से लेकर सुचित्तागंज बाजार तक मतदाताओं से डोर टू डोर संपर्क किया और मतदाताओं से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील किया। उत्साह से लवरेज पार्टी कार्यकर्ताओं सहित समर्थकों ने विधायक और जिला उपाध्यक्ष खुन्नू पांडेय,पूर्व विधायक रामू प्रियदर्शी,चेयर मैन प्रत्याशी कविता रावत आदि का फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान विधायक ने कहा कि बीकापुर की तीनों नगर पंचायत पर भाजपा को मिलेगी बड़ी जीत मिलेगी। उन्होंने कहा डबल इंजन की सरकार में तीसरा इंजन जुड़ेगा और चौमुखी विकास। डा.अमित सिंह ने कहा कि पूर्व की सरकारें सपा और बसपा के भ्रष्टाचारों से लोग तंग होकर देश और प्रदेश की बागडोर भाजपा को सौंपी है। विपक्ष पूरी तरह से मुद्दा विहीन हो चुका है। जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडे खुन्नू ने कहा कि सबका साथ,सबका विकास और सबका विश्वास के मुद्दों को लेकर चलने वाली भाजपा सरकार की प्रत्याशी कविता रावत को भारी मतों से जीत मिलेगी। विपक्ष ने आम जनता के साथ छलावा किया है। जनहित से जुड़े मुद्दों को धरातल पर उतारने का काम भाजपा कर रही है। इस दौरान भाजपा नेता सूर्य प्रसाद श्रीवास्तव,सतनाम सिंह,धन्ना सिंह,राहुल सिंह,राजेश सिंह उर्फ राजू,विष्णु गुप्ता,वीर भद्र गुप्ता,बबलू रावत,अनिल गुप्त,पूर्व प्रधान नुसरत अली, प्रधान सूर्य प्रताप गुप्ता,सुरेंद्र कोरी,सरदार सम्मी सिंह सहित अन्य पार्टी के पदाधिकारी और राजनेता मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

08-05-2023-


 सुचित्तागंज नगर पंचायत चुनाव में भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। सोमवार को भाजपा पार्टी की चेयर मैन प्रत्याशी कविता रावत को जिताने के लिए बीकापुर विधायक डा.अमित...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article