Back to homepage

Latest News

पूर्व प्रधान हरी गुप्ता ने रेशमा भारती को दिया समर्थन

पूर्व प्रधान हरी गुप्ता ने रेशमा भारती को दिया समर्थन950

👤06-05-2023-

सोहावल अयोध्या। निकाय चुनाव के मतदान की नजदीकियां ज्यों - ज्यों नजदीक आ रही है। त्यों - त्यों नगर पंचायत में एक दूसरे से मिलकर अपना समर्थन देने के साथ जोड़ तोड़ का भी खेल जारी हो चुका है। इसी कड़ी में नगर पंचायत खिरौनी के पूर्व प्रधान हरी गुप्ता ने सपा प्रत्याशी को अपना समर्थन समाजवादी पार्टी की चेयर मैन प्रत्याशी रेशमा भारती पत्नी डा.राम सुमेर भारती को अपना समर्थन देकर सबको चौंका दिया है। हरी गुप्ता ने सपा के राष्ट्रीय महासचिव व विधायक मिल्कीपुर अवधेश प्रसाद के नेतृत्व में रेशमा भारती चुनाव को लेकर अपना समर्थन दिया है। खिरौनी नगर पंचायत के ग्राम काली का पुरवा में भारी जनता के बीच चेयर मैन प्रत्याशी रेशमा भारती को अपना समर्थन देते हुए कहा कि वह अपने समर्थकों के साथ श्रीमती भारती को चुनाव में भारी मतों से जीत दिलाने में अपनी अहम भूमिका निभाउंगा। इस दौरान सपा के जिलाध्यक्ष पारसना ,पूर्व प्रत्याशी सपा हाजी फिरोज खान गब्बर,  यादव,रालोद नेता विश्वेशनाथ उर्फ सुडडू मिश्रा, डा.राम सुमेर भारती,जयसिंह यादव राना,नरेंद्र यादव, रामचेत यादव,अमृतलाल वर्मा,एजाज अहमद, सोएब खान,अशोक पासी,र्राशिद खान सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

06-05-2023-


सोहावल अयोध्या। निकाय चुनाव के मतदान की नजदीकियां ज्यों - ज्यों नजदीक आ रही है। त्यों - त्यों नगर पंचायत में एक दूसरे से मिलकर अपना समर्थन देने के साथ जोड़ तोड़...

Read Full Article
नहर  कट गई जिसकी वजह हजारों बीघा खेत जलमग्न हो गया

नहर कट गई जिसकी वजह हजारों बीघा खेत जलमग्न हो गया66

👤06-05-2023-

सोहावल अयोध्या। सोहावल क्षेत्र अंतर्गत रौनाही पंप कैनाल नहर के रिसाव को नजरअंदाज करना सिंचाई विभाग को भारी पड़ गया। नहर पटरी के रिसाव को लेकर ग्रामीण सिंचाई विभाग के कर्मचारियों को सूचना भी दिया था। लेकिन विभागीय लापरवाही की वजह से नहर  कट गई। जिसकी वजह हजारों बीघा खेत जलमग्न हो गया। जलमग्न पानी की चपेट में गढ़ा,साल्हेपुर निमैच और कटरौली गांव आ गए। यही नहीं और भी गांव रातों रात जलमग्न होने की संभावना जताई जा रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि नहर में 15 दिन से चल रहा रिसाव था। सिंचाई विभाग ने ध्यान नहीं दिया। जानकारों का दावा अवैध खनन का नतीजा है कटी नहर सोहावल पंपिंग से शारदा सहायक नहर में जुड़ रही कटरौली नहर के पास कटी  है। कटी नहर के बगल से रेलवे लाइन भी गुर्जर रही है। रेलवे लाइन के नुकसान की संभावना जताई जा रही है। अधिशाषी अभियंता़ रजनीश गौतम ने बताया कि सिंचाई विभाग अवर अभियंता अनुज कुमार से सपष्टिकरण मांगा गया है।

🕔tanveer ahmad

06-05-2023-


सोहावल अयोध्या। सोहावल क्षेत्र अंतर्गत रौनाही पंप कैनाल नहर के रिसाव को नजरअंदाज करना सिंचाई विभाग को भारी पड़ गया। नहर पटरी के रिसाव को लेकर ग्रामीण सिंचाई...

Read Full Article
सपा द्वारा रुदौली में एक भी सभासद प्रत्याशी को टिकट न देने पर मोमिन अंसार वेलफेयर सोसायटी ने सपा के बहिष्कार की ली शपथ

सपा द्वारा रुदौली में एक भी सभासद प्रत्याशी को टिकट न देने पर मोमिन अंसार वेलफेयर सोसायटी ने सपा के बहिष्कार की ली शपथ991

👤06-05-2023-

रुदौली(अयोध्या) समाज वादी पार्टी द्वारा रुदौली में मोमिन अंसार बिरादरी से एक भी सभासद प्रत्याशी को टिकट न देने पर मोमिन अंसार वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों ने बैठक कर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के बहिष्कार करने की शपथ लेकर बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन का ऐलान किया है। गुरुवार की रात में स्थानीय डायमंड मैरिज हाल में मोमिन अन्सार वेलफेयर सोसायटी की मीटिंग में समाजवादी पार्टी द्वारा मौजूदा निकाय चुनाव में मोमिन अन्सार बिरादरी के एक भी प्रत्याशी को सिम्बल न देने से आक्रोशित उस्मान अन्सारी तालिब ने कहा कि मोमिन अंसार बिरादरी का नगर पालिका परिषद रुदौली में लगभग 4500 वोट है लेकिन अफ़सोस की बात है कि समाजवादी पार्टी ने मोमिन अंसार बिरादरी के एक भी प्रत्याशी को टिकट नहीं दिया इसलिए मोमिन अंसार बिरादरी के लोग समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों का बायकाट करेंगे।सिराज अन्सारी ने कहा कि मा0 अहमद हसन साहब ने अपनी पूरी ज़िन्दगी समाजवादी पार्टी के लिए समर्पित कर दिया लेकिन आज समाजवादी पार्टी उनके समाज को नजरअंदाज कर रही है।निकाय चुनाव में मोमिन अंसार समाज के लोग समाजवादी पार्टी को बदला सूद समेत वापस करेंगे।मेराज अन्सारी ने कहा कि मोमिन अंसार समाज के लोगो ने हमेशा हर चुनाव में समाज वादी पार्टी के पक्ष में वोट दिया है लेकिन इस चुनाव में समाज वादी पार्टी ने मोमिन अंसार बिरादरी के प्रत्याशी को किसी भी वार्ड में टिकट नहीं दिया जबकि राइन बिरादरी को 3 टिकट सभासद पद के लिए व अध्यक्ष पद के लिए टिकट दिया इसका खामियाजा समाजवादी पार्टी को भुगतना पड़ेगा।शकील अन्सारी ने कहा कि समाजवादी पार्टी को शायद अब मोमिन अंसार समाज की ज़रूरत नहीं है।राहिल अन्सारी ने कहा कि डॉ0 अय्यूब ने जब अपनी पार्टी बनाई थी तब भी मोमिन अंसार बिरादरी का एक भी उनकी पार्टी में नहीं गया सारे वोट समाजवादी पार्टी को मिले थे लेकिन आज समाजवादी पार्टी हमलोगों के साथ सौतेला व्यवहार किया है इसलिए अब हमलोंगों को भी अपनी ताकत दिखाना है।इसके अलावा फ़ुजैल अंसारी,रज़ी अन्सारी,रईस अन्सारी,शिराज़ अंसारी,नफीस अन्सारी,जमील अंसारी,ताबिश अंसारी, एखलाक अन्सारी,फ़राज़ अंसारी,मोहम्मद शमीम अंसारी,तालिब असद अंसारी,रिजवान अंसारी,इफ्तेखार अंसारी (चुनने),अनवार अंसारी,वदूद अहमद अंसारी,सिराज अंसारी,फायक अंसारी,अयाज़ अंसारी,शहाबुद्दीन अंसारी,शाहू अंसारी,नोमान अंसारी,कामरान अंसारी,इरफान अंसारी,तौकीर आलम अंसारी,आमिर अंसारी,शाहनवाज अंसारी(टेनी),इमरान अंसारी(इम्मू),आरिफ अंसारी,शकील अंसारी,सिराज अंसारी,गौहर अंसारी (शानू),रियाज़ अंसारी,नदीम अंसारी,मोहताशीम अंसारी,हाजी इफ्तेखार अंसारी,अकील अंसारी,इंतेखाब आलम,अकलीम अंसारी सहित मोमिन अंसार समाज के तमाम लोगोँ ने समाज वादी पार्टी के निर्णय का विरोध करते हुए आने वाले निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी को मज़ा चखाने की बात कही है।मीटिंग में मौजूद सभी सदस्यों ने हाथ उठाकर समाजवादी पार्टी का बायकाट करने की शपथ ली और एक सुर में सभी ने बसपा प्रत्याशी मो0 शारिक के समर्थन का संकल्प लिया।मीटिंग में आप प्रत्याशी नसरीन बनो व उनके पति मो0 इरफान ने पहुंचकर हंगामा कर अव्यवस्था पैदा करने का प्रयास किया जिसकी मोमिन अन्सार वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों ने निंदा की।मीटिंग की अध्यक्षता तहसीन अन्सारी व संचालन अब्दुल जब्बार अन्सारी ने किया।

🕔तुफैल अहमद

06-05-2023-


रुदौली(अयोध्या) समाज वादी पार्टी द्वारा रुदौली में मोमिन अंसार बिरादरी से एक भी सभासद प्रत्याशी को टिकट न देने पर मोमिन अंसार वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों ने बैठक...

Read Full Article
 आम आदमी के सांसद संजय सिंह पहुंचे अयोध्या भारी संख्या में लोग रहे मौजूद

आम आदमी के सांसद संजय सिंह पहुंचे अयोध्या भारी संख्या में लोग रहे मौजूद535

👤06-05-2023-
अयोध्या। अयोध्या में मेयर व चेयरमैन का प्रचार करने पहुंचे आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के मामले में दिल्ली पुलिस पर उठाया सवाल, दिल्ली पुलिस ने अभी तक जांच शुरू ही नहीं की, कई दिन हो गए मुकदमा दर्ज हुए लेकिन अभी तक किसी से भी दिल्ली पुलिस ने पूछताछ नहीं की है, आम जनता के खिलाफ दर्ज हो मुकदमा तो बहुत तेज होती है करवाई लेकिन दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू ही नहीं की, सरकार बताए भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह मामले में कहां तक पहुंची जांच, बृजभूषण शरण सिंह मामले पर दिए गए पीटी उषा के बयान पर बोले संजय सिंह, कहा पीटी उषा को इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए, उनकी अपनी एक प्रतिष्ठा है, बहुत ही मर्यादित महिला है, जब खिलाड़ियों का आरोप हो खिलाड़ियों ने कोई आवेदन दिया है तो उसके आधार पर उनको बयान देना चाहिए, आबकारी मंत्री मनीष सिसोदिया के मामले पर बोले संजय सिंह, ईडी ने पहले संजय सिंह का नाम लिया फिर राहुल सिंह के डायरेक्शन पर ठेका ट्रांसफर करने की बात कही, बाद में ईडी ने पत्र लिखकर अपनी गलती मानी, ईडी की पूरी जांच ही झूठी है, राहुल सिंह एक्साइज कमिश्नर है वे मंत्री को डायरेक्शन दे नहीं सकते, ईडी पूरे इस मामले में एक्सपोज हो चुका है, पूरी भाजपा और केंद्र सरकार इस जन्म में नहीं अगले जन्म में भी जांच करती रहे संजय सिंह के खिलाफ कोई भ्रष्टाचार का मामला साबित हो जाए तो जितनी सजा कानून में लिखी होगी उसकी 10 गुना ज्यादा देना, संजय सिंह ने अयोध्या मेयर प्रत्याशी कुलभूषण साहू के समर्थन में शहर में किया रोड शो, गांधी पार्क में की जनसभा।

🕔तुफैल अहमद

06-05-2023-

अयोध्या। अयोध्या में मेयर व चेयरमैन का प्रचार करने पहुंचे आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के मामले में दिल्ली पुलिस पर उठाया...

Read Full Article
डोर टू डोर कैंपेन कर रहे हैं बाराबंकी के पूर्व सांसद बैजनाथ रावत

डोर टू डोर कैंपेन कर रहे हैं बाराबंकी के पूर्व सांसद बैजनाथ रावत973

👤06-05-2023-

सोहावल अयोध्या- नवसृजित नगर पंचायत खुरौनी के अध्यक्ष पद के चुनाव में पहला अध्यक्ष भाजपा का हो , भाजपा की प्रत्याशी कविता प्रियदर्शी को चुनाव में विजय दिलाने के लिए पूर्व भाजपा सांसद बैजनाथ रावत सुचिता गंज बाजार सोहावल गांव क टरौली सहित बिशनपुर सारा नवीगंज आदि गांव में डोर टू डोर कैंपेन करके पसीना बहा रहे हैं, अपने समझी पूर्व विधायक रामू प्रियदर्शी की पुत्री कविता प्रियदर्शी को विजय श्री दिलवाले के लिए पूर्व सांसद रावत 1 सप्ताह से यहां डेरा डाले हुए हैं, दूसरी ओर विधायक डॉ अमित सिंह चौहान व भाजपा प्रभारी कृष्ण कुमार पांडेखुंनू सरोज जैस्वाल सतनाम सिंह धन्ना सिंह अशोक सिंह सुरेंद्र कोरी पूर्व ब्लाक प्रमुख राम अवतार यादव अरविंद सिंह आदि लोगभी अपने समर्थकों के साथ कविता को जिताने के लिए रात दिन एक किए हुए हैं, विधायक डॉक्टर  अमित सिंह चौहान ने बिसूहिया वार्ड मैं डोर टू डोर कैंपेन करते हुए कार्यकर्ताओं व आम जनता की बैठक करते हुए कहां की भाजपा की ट्रिपल इंजन की सरकार यदि सुचिता गंज में बन जाएगी तो तीन गुना विकास होगा इस मौके पर सूर्य प्रसाद श्रीवास्तव रमेश सिंह राजा सिंह चौहान रामू प्रियदर्शी धर्मेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे

🕔tanveer ahmad

06-05-2023-


सोहावल अयोध्या- नवसृजित नगर पंचायत खुरौनी के अध्यक्ष पद के चुनाव में पहला अध्यक्ष भाजपा का हो , भाजपा की प्रत्याशी कविता प्रियदर्शी को चुनाव में विजय दिलाने...

Read Full Article
लेखपाल के पद पर चयनित होकर बढ़ाया मान

लेखपाल के पद पर चयनित होकर बढ़ाया मान715

👤05-05-2023-

मिल्कीपुर-अयोध्या। मिल्कीपुर तहसील के कलंदरपुर ग्राम पंचायत निवासी हिमांशु मिश्र पुत्र स्व श्याम सुंदर मिश्र ने राजस्व लेखपाल के पद पर चयनित होकर अपने गांव व परिवार का मान बढ़ाया है।उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित लेखपाल भर्ती परीक्षा में चयनित होने पर हिमांशु मिश्रा के बड़े भाई शिक्षक सुधांशु मिश्रा ने हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि हिमांशु बचपन से ही मेधावी छात्र रहा है वह वर्तमान में अमानीगंज में ग्रामीण डाक सेवक के पद पर कार्यरत है।हिमांशु ने अपनी सफलता का श्रेय ईश्वर तथा माता-पिता के आशीर्वाद को देते हुए कहा कि परिवार के सदस्यों के सहयोग एवं प्रेरणा से यह सफलता अर्जित हुई है।

🕔tanveer ahmad

05-05-2023-


मिल्कीपुर-अयोध्या। मिल्कीपुर तहसील के कलंदरपुर ग्राम पंचायत निवासी हिमांशु मिश्र पुत्र स्व श्याम सुंदर मिश्र ने राजस्व लेखपाल के पद पर चयनित होकर अपने गांव...

Read Full Article
अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन लखनऊ द्वारा आगामी नगर निकाय चुनाव 2023 के दृष्टिगत समीक्षा बैठक व जनपद भ्रमण

अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन लखनऊ द्वारा आगामी नगर निकाय चुनाव 2023 के दृष्टिगत समीक्षा बैठक व जनपद भ्रमण547

👤05-05-2023-

अमेठी आगामी नगर निकाय चुनाव 2023 के दृष्टिगत अपर पुलिस महानिदेशक, लखनऊ जोन, लखनऊ पीयूष मोर्डिया द्वारा पुलिस कार्यालय गौरीगंज में  पुलिस अधीक्षक अमेठी व समस्त राजपत्रित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी । जिसके अन्तर्गत द्वारा चुनाव सम्बन्धी अभिलेखों का निरीक्षण करते हुये चुनावी तैयारियों/कृत कार्यवाही के सम्बन्ध में सभी बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी तथा चुनाव को निष्पक्ष/सकुशल/शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु गोष्ठी में उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारीगणों को मतदान केन्द्रों पर व अन्य स्थानो पर संवेदनशीलता के आधार पर पुलिस बल का प्रबंध, चुनाव मे भाग लेने वाले सभी प्रत्याशियों से संवाद करने,चुनाव को प्रभावित करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही करने, लाइसेंस धारकों से शत प्रतिशत शस्त्र जमा कराने, चुनाव रजिस्टर का अभिलेखीकरण करने, सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखने, ग्राम चौकीदारों व अभिसूना इकाई के माध्यम से महत्वपूर्ण गोपनीय सूचनायें प्राप्त कर तत्काल कार्यवाही करने, अवैध शराब/शस्त्र/मादक द्रव्यों की बिक्री/तश्करी/निष्कर्षण/परिवहन के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने सम्बन्धी, ग्रामीण/संभ्रान्त व्यक्तियों के साथ संगोष्ठी स्थापित कर शांति-व्यवस्था बनाये रखने हेतु अपील करने व चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आये पुलिस बलों के ठहरने हेतु कॉलेजों का भ्रमण कर उनकी सुख सुविधा का ध्यान रखने हेतु आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया, इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अमेठी,अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी,क्षेत्राधिकारी तिलोई, क्षेत्राधिकारी गौरीगंज,क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना उपस्थित रहे । गोष्ठी के पश्चात पुलिस कार्यालय के समस्त शाखाओं एवं सभागार का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान शाखाओं में नियुक्त अधि0/कर्म0 गणों से उनके द्वारा किये गये कार्यो के संबन्ध में वार्ता की गयी एवं आवश्यक आदेश-निर्देश दिये गये तथा निरीक्षण के दौरान कार्योलयों की साफ सफाई व अभिलेखीकरण संतोषजनक पाया गया तथा नगर निकाय चुनाव से संबन्धित की गयी तैयारिया संतोषजनक पायी गयी, चुनाव को निष्पक्ष व सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गए निर्दशों का पालन करने तथा अन्य विधिक आदेश-निर्देश दिये गये।

🕔असद हुसैन, इसराक अहमद

05-05-2023-


अमेठी आगामी नगर निकाय चुनाव 2023 के दृष्टिगत अपर पुलिस महानिदेशक, लखनऊ जोन, लखनऊ पीयूष मोर्डिया द्वारा पुलिस कार्यालय गौरीगंज में  पुलिस अधीक्षक अमेठी व समस्त राजपत्रित...

Read Full Article
बड़ी अकीदत व शानो शौकत के साथ मनाया गया बावन बुजुर्ग बल्ला में तुर्किया शहीद बाबा का 40 लीसवां उर्स मुबारक!

बड़ी अकीदत व शानो शौकत के साथ मनाया गया बावन बुजुर्ग बल्ला में तुर्किया शहीद बाबा का 40 लीसवां उर्स मुबारक!876

👤05-05-2023-

महराजगंज रायबरेली- हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल बनी तुर्किया शहीद बाबा की दरगाह शरीफ। उर्स मुबारक में हजारों की तादाद में जायरीन वा श्रद्धालु रहें मौजूद। कई वर्षों से मनाया जाता है। तुर्किया शहीद बाबा का उर्स मुबारक। उर्स में ग्राम सभा वा दूर-दराज से आए हजारों श्रद्धालुओं ने चादर चढ़ा कर मांगी दुआएं साथ ही कव्वाली का भी उठाया लुत्फ। जवाबी कव्वाली का हुआ मुकाबला, अलग-अलग शहरों से आए कव्वालो ने बांधी कव्वाली की समा! कव्वाल शमीम परवाज (रामपुर) व कव्वाला गुलनाज साबरी (आगरा) के बीच हुआ कव्वाली का मुकाबला। उर्स के 
मेले का बच्चों ने और लोगों ने उठाया आनंद। साथ ही महिलाओं ने खूब करी खरीदारी। मजार कमेटी के कलीम खान की मेहनत वह लगन से उर्स मुबारक का किया गया आयोजन। इस मौके पर बावन बुजुर्ग बल्ला की मजार कमेटी के कलीम खान, अख्तर आलम मुन्ना, आसिफ खान, (राशिद खान, दरोगा) इस्हाक अहमद, फिरोज अहमद (पिंटू) अकरम खान, मुस्तफिज खान, सुफियान खान, आदिल खान सभी लोग मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

05-05-2023-


महराजगंज रायबरेली- हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल बनी तुर्किया शहीद बाबा की दरगाह शरीफ। उर्स मुबारक में हजारों की तादाद में जायरीन वा श्रद्धालु रहें मौजूद। कई वर्षों...

Read Full Article
आद्विक इलेक्ट्रिक बाइक का बड़ा गांव में हुआ भव्य उद्घाटन

आद्विक इलेक्ट्रिक बाइक का बड़ा गांव में हुआ भव्य उद्घाटन952

👤05-05-2023-

सोहावल अयोध्या- तहसील सोहावल क्षेत्र अंतर्गत सारंगापुर निवासी हाईकोर्ट के अधिवक्ता सुशील कश्यप ने आज बड़ागांव सारंगापुर मोड़ पर इलेक्ट्रिक बाइक की नई एजेंसी खुली जिसका उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडे खुंनू ने फीता काटकर किया l इस मौके पर बोलते हुए श्री पांडे ने कहा कि बड़ा गांव में बैटरी बाइक की दुकान नहीं थी जिस कारण इसको लेने के लिए लोगों को जनपद मुख्यालय जाना पड़ता था। अब बड़ा गांव में एजेंसी खुल जाने पर क्षेत्रवासियों को इसका लाभ मिलेगा ज्ञातव्य हो कि सुशील कश्यप की लखनऊ में भी इलेक्ट्रिक बाइक की एजेंसी है। एजेंसी का उद्घाटन होते ही उत्साहित क्षेत्रवासियों द्वारा आधे घंटे के भीतर दो बैटरी बाइक की तत्काल बिक्री की गई l इस मौके पर कप्तान तिवारी सोनू पांडे अशोक मिश्रा बच्चों लाल गोस्वामी धर्मराज गोस्वामी प्रधान रामचंद्र रावत उमाशंकर गोस्वामी सत्रोहन लालसहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे

🕔tanveer ahmad

05-05-2023-


सोहावल अयोध्या- तहसील सोहावल क्षेत्र अंतर्गत सारंगापुर निवासी हाईकोर्ट के अधिवक्ता सुशील कश्यप ने आज बड़ागांव सारंगापुर मोड़ पर इलेक्ट्रिक बाइक की नई एजेंसी...

Read Full Article
पूर्व प्रधान सेवरा से मुलाकात कर संस्था प्रबंधक ने मुलाकात कर की सामाजिक विषयों पर चर्चा

पूर्व प्रधान सेवरा से मुलाकात कर संस्था प्रबंधक ने मुलाकात कर की सामाजिक विषयों पर चर्चा631

👤05-05-2023-
महोना, शुकुलबाजार अमेठी अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के प्रबंधक पी के तिवारी ने मेसर्स सिराज फिलिंग स्टेशन महोना पहुंचकर पूर्व प्रधान सेवरा हाजी जमाल अहमद से मुलाकात कर सामाजिक विषयों पर चर्चा की एवं संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि द्वारा कराए जा रहे कार्यों से अवगत कराया वहीं पूर्व प्रधान सेवरा हाजी जमाल अहमद ने संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि द्वारा कराए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की बताते चलें कि कोरोना काल में उत्कृष्ट योगदान देने हेतु तत्कालीन मुख्य चिकित्साधिकारी अमेठी सहित कई अधिकारियों एवं प्रबुद्ध जनों ने उन्हें कोरोना योद्धा सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया था तभी से समाजसेवी पी के तिवारी समाज के प्रति समर्पित रहते हैं उन्होंने कहा कि वह प्रबुद्ध जनों से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त करते रहते हैं जिससे उन्हें नयी ऊर्जा प्राप्त होती है समाजसेवी पी के तिवारी ने संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि बतौर प्रबंधक पूर्व प्रधान सेवरा हाजी जमाल अहमद को पूर्व राष्ट्रपति डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम प्रतिमा भेंट किया एवं यथासंभव सहयोग भी किया उक्त अवसर पर मेसर्स सिराज फिलिंग स्टेशन महोना आउनर एवं प्रतिष्ठित कांट्रेक्टर इफ़्तिख़ार अहमद भी उपस्थित रहे।

🕔असद हुसैन, इसराक अहमद

05-05-2023-

महोना, शुकुलबाजार अमेठी अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article