Back to homepage

Latest News

जिलेभर की कुछ रसोइयों को महीनों से मानदेय न मिलने से उनके समक्ष जीविका चलाने का आया संकट

जिलेभर की कुछ रसोइयों को महीनों से मानदेय न मिलने से उनके समक्ष जीविका चलाने का आया संकट423

👤30-04-2023-

रसोइयों के मानदेय की समस्या का शीघ्र किया जाये निराकरण- जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष वेद नारायण मिश्र

उन्नाव। जनपद के बेसिक शिक्षा विभाग में अल्प मानदेय पर मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण के अंतर्गत कार्यरत रसोइयों के लिए विद्यालयों में कार्य करना कठिन होता जा रहा है। क्योंकि बीते वित्तीय वर्ष अक्टूबर-नवंबर माह में नियुक्ति कई रसोइयों को कई महीनों से मानदेय नहीं मिला है। जिससे वह भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं।
        बतातें चलें कि बीते वित्तीय वर्ष अक्टूबर-नवंबर माह में रसोइयों की नियुक्ति गयी। जनपद के विभिन्न विकास खंडों में नियुक्त हुए रसोइयों को 1500 रूपये मानदेय के रूप में प्राप्त होते हैं। देखा जाए तो यह जीवन निर्वहन के लिए भी अपर्याप्त हैं किंतु पूरे दिन विद्यालयों में बच्चों को भोजन उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी निभाते हुए रसोइएँ अपना कार्य पूरी जिम्मेदारी और कर्तव्य निष्ठा के साथ पूर्ण करते हैं तब जाकर बेसिक शिक्षा विभाग के बच्चों को पोषण युक्त भोजन मिल पाता है। प्रशासन और विभाग के कर्मचारी जनपद के कई ब्लॉकों ने कार्यरत कई रसोइयों के मानदेय फंसे होने पर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिससे जनपद उन्नाव में अक्टूबर-नवंबर से कई ब्लॉकों के कई रसोइयों का मानदेय अद्यतन लंबित है। मिड-डे मील के तहत कार्यरत रसोइयों ने कहा कि उन्‍हें अपनी मजदूरी और मेहनत का भी पैसा भी नियमित नहीं मिलता। समय से मानदेय न मिलने से उनके समक्ष जीविका चलाने तक का संकट आ गया है।
            रसोइयों के मानदेय फंसे होने को लेकर कई बार विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों द्वारा अपने संबंधित कार्यालय में सूचना दी गई किन्तु विकासखंड सुमेरपुर, हिलौली, बिछिया, गंज मुरादाबाद समेत अन्य कई विकास खंडों में कई रसोइयों का मानदेय वेतन लंबित है। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष वेद नारायण मिश्र ने बताया कि मानदेय न प्राप्त होने के कारण इन रसोइयों का जीवन निर्वहन कठिन होता जा रहा है और यह सारी कमी कार्यालय स्तर से की जा रही है। रसोइयों का मानदेय न प्राप्त होने के पीछे कार्यालय कर्मियों का हाथ है। समय से इन रसोइयों की सूचना उपलब्ध न करवाने के कारण रसोइयों का मानदेय  प्राप्त नहीं हो पा रहा है। संगठन लगातार प्रयास कर रहा है यदि शीघ्र रसोइयों के मानदेय को जारी न किया गया तो संगठन के पदाधिकारी उपरोक्त प्रकरण को उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर शीघ्र रसोइयों के मानदेय दिलाये जाने की माँग करेंगे।

🕔राजेश कुमार

30-04-2023-


रसोइयों के मानदेय की समस्या का शीघ्र किया जाये निराकरण- जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष वेद नारायण मिश्र

उन्नाव। जनपद के बेसिक शिक्षा विभाग में अल्प मानदेय...

Read Full Article
कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान के प्रबंधक ने सेवा निवृत्त पशुधन प्रसार अधिकारी से मुलाकात कर की सामाजिक विषयों पर चर्चा

कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान के प्रबंधक ने सेवा निवृत्त पशुधन प्रसार अधिकारी से मुलाकात कर की सामाजिक विषयों पर चर्चा190

👤30-04-2023-

जगदीशपुर अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के प्रबंधक पी के तिवारी जो कि यथासंभव सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक, खेल, शिक्षा, कृषि एवं चिकित्सा संबंधी सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान देते रहते हैं और प्रबुद्ध जनों से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त करते रहते हैं ने पूरे मोती शुक्ल जगदीशपुर पहुंचकर सेवा निवृत्त पशुधन प्रसार अधिकारी यदुनंदन द्विवेदी (भेंड़ा डाक्टर) से मुलाकात कर सामाजिक विषयों पर चर्चा की बताते चलें कि द्विवेदी जी के तीन होनहार सुपुत्र हैं जिनमें लाल जी द्विवेदी जो कि रीजनल मैनेजर के पद पर, पंकज द्विवेदी मैनेजिंग डायरेक्टर और डा विनय द्विवेदी जो कि पशु चिकित्सा अधिकारी के पद पर नियुक्त हैं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के प्रबंधक ने सभी से मुलाकात कर संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि द्वारा कराए जा रहे कार्यों से अवगत कराया और आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया और यदुनंदन द्विवेदी को संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि बतौर प्रबंधक अंगवस्त्र एवं श्री राधा कृष्ण प्रतिमा भेंट कर आशीर्वाद लिया बताते चलें कि कोरोना काल में उत्कृष्ट योगदान देने हेतु तत्कालीन मुख्य चिकित्साधिकारी अमेठी सहित कई अधिकारियों एवं प्रबुद्ध जनों ने समाजसेवी पी के तिवारी को कोरोना योद्धा सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया था तभी से समाजसेवी पी के तिवारी समाज के प्रति समर्पित रहते हैं उन्होंने कहा कि संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि द्वारा कराए जा रहे कार्यों से प्रेरित होकर देश विदेश से वीडियो के माध्यम से शुभकामना संदेश आ रहे हैं जिससे संस्था को एक नई ऊर्जा प्राप्त हो रही है उन्होंने यह भी कहा द्विवेदी परिवार से मुलाकात कर मार्गदर्शन प्राप्त कर उन्हें बहुत प्रेरणा मिली, वहीं द्विवेदी परिवार ने समाजसेवी संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि द्वारा कराए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

🕔असद हुसैन, इसराक अहमद

30-04-2023-


जगदीशपुर अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल...

Read Full Article
बिद्यालय द्वारा सम्मानित किए गए बी आर पब्लिक इंटर कालेज के  टॉपर छात्र

बिद्यालय द्वारा सम्मानित किए गए बी आर पब्लिक इंटर कालेज के टॉपर छात्र518

👤29-04-2023-

बिद्यालय की बच्ची शगुन ने इंटर तो हाई स्कूल की बच्ची चाँदनी ने  यूपी बोर्ड में बनाई जगह

सोहावल। अपनी प्रतिभा से क्षेत्र व जिले व बिद्यालय का नाम रोशन करने वाली इन्टर की छात्रा सगुन सिंह तथा हाईस्कूल की छात्रा चांदनी सहित कालेज में टॉप करने वाली छात्र छात्राओं को बीआर पब्लिक इंटर कालेज तहसीनपुर के कालेज प्रबंध तंत्र ने शनिवार को फूल माला और प्रशस्ति पत्र आदि देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में हाईस्कूल की शिखा 95.6 मुस्कान चौरसिया 89.83 अनुराधा पाण्डेय 89.83 प्रियाशिका पाण्डेय 89.5 फीसदी अंक पाने वालों में शामिल रही तो इंटर की शिखा पाण्डेय संध्या यादव अंजली शर्मा को सम्मानित करते हुए प्रबंधक कृष्ण कुमार पांडेय ने कहा ग्रामीण परिवेश में अच्छे अंक हासिल कर पाना कठिन होता है लेकिन लक्ष्य को ऊंचा और सामने रख कर परिश्रम से पढ़ाई की जाय तो कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत कर  कालेज का नाम रोशन करने वाली छात्राओं से अन्य बच्चे भी अब प्रेरणा  लेकर आगे बढे।मौजूद लोगों में प्रधानाचार्य नमिता पाण्डेय अभिषेक पाण्डेय सहित शिक्षक व  अभिभावक शामिल रहे।

🕔केके सिंह

29-04-2023-


बिद्यालय की बच्ची शगुन ने इंटर तो हाई स्कूल की बच्ची चाँदनी ने  यूपी बोर्ड में बनाई जगह

सोहावल। अपनी प्रतिभा से क्षेत्र व जिले व बिद्यालय का नाम रोशन...

Read Full Article
प्रतिष्ठित व्यक्तित्व के धनी प्रसिद्ध व्यापारी राम हेत वैश्य से संस्था के प्रबंधक ने मुलाकात कर की सामाजिक विषयों पर चर्चा

प्रतिष्ठित व्यक्तित्व के धनी प्रसिद्ध व्यापारी राम हेत वैश्य से संस्था के प्रबंधक ने मुलाकात कर की सामाजिक विषयों पर चर्चा859

👤29-04-2023-

जगदीशपुर अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के प्रबंधक पी के तिवारी जो कि यथासंभव सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक, खेल, शिक्षा, कृषि एवं चिकित्सा संबंधी सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान देते रहते हैं और प्रबुद्ध जनों से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त करते रहते हैं उसी क्रम में आज जगदीशपुर पहुंचकर आशीष किराना स्टोर के प्रोपराइटर प्रतिष्ठित व्यक्तित्व के धनी, समाजसेवी एवं कर्मठ भाजपा नेता राम हेत वैश्य से मुलाकात कर सामाजिक विषयों पर चर्चा की एवं संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि द्वारा कराए जा रहे कार्यों से अवगत कराया और उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया वहीं राम हेत वैश्य ने कहा कि समाजसेवी पी के तिवारी का समाज के प्रति उत्कृष्ट योगदान रहता है जो कि समाज के लिए गौरव पूर्ण है, वहीं समाजसेवी ने राम हेत वैश्य की कर्तव्यनिष्ठा से प्रेरित होकर संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि बतौर प्रबंधक श्री राधा कृष्ण प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

🕔असद हुसैन, इसराक अहमद

29-04-2023-


जगदीशपुर अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल...

Read Full Article
ईवीएम, वीवीपैट वेयरहाउस का डीएम ने किया निरीक्षण

ईवीएम, वीवीपैट वेयरहाउस का डीएम ने किया निरीक्षण790

👤29-04-2023-

गौरीगंज,अमेठी - जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने आज राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर स्थित ईवीएम/वीवीपैट वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निरीक्षण किया। उन्होंने गोदामों में रखी बीयू/सीयू तथा वीवीपैट के संबंध में जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरा को भी देखा तथा गोदाम में लगी सिक्योरिटी को 24 घंटे तैनात रहने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि मा. निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गैर चुनाव अवधि के दौरान वेयरहाउस में ईवीएम एवं वीवीपैट के सुरक्षित भंडारण एवं सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण के निर्देश दिए गए थे, जिसके क्रम में आज वेयरहाउस का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान वेयरहाउस में साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एके सिंह, विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारी व निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी मौजूद रहे।

🕔असद हुसैन / इसराक अहमद

29-04-2023-


गौरीगंज,अमेठी - जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने आज राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर स्थित ईवीएम/वीवीपैट वेयरहाउस...

Read Full Article
यूपी गैंगेस्टर एक्ट अन्तर्गत करोड़ों की संपत्ति जब्त

यूपी गैंगेस्टर एक्ट अन्तर्गत करोड़ों की संपत्ति जब्त236

👤29-04-2023-

01 करोड़ 23 लाख 21 हजार 200 रूपये की संपत्ति की गयी जब्त

अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 संदीप कुमार राय थानाध्यक्ष पीपरपुर जनपद अमेठी मय हमराह द्वारा शातिर अभियुक्त राजेश जायसवाल पुत्र रामकरन जायसवाल नि. ग्राम गोराबारिक थाना को0 नगर जनपद सुलतानपुर  हाल पता ग्राम दहियावां थाना पीपरपुर जनपद अमेठी जो अपने साथियों के साथ मिलकर आर्थिक तथा भौतिक लाभ के लिये संगीन अपराधों (अवैध शराब का संवहन व भादवि की अन्य संज्ञेय धाराओं का अपराध ) को कारित करने व उससे लाभ अर्जित करने का अभ्यस्त है । समाज विरोधी क्रियाकलापों में संलिप्त रहकर जघन्य अपराध कर अर्जित की गई अभियुक्त राजेश जायसवाल उपरोक्त की  पत्नी  निशी जायसवाल की बेनामी सम्पत्ति जो  राजेश जायसवाल उपरोक्त द्वारा छिपाने के उद्देश्य से अपनी पत्नी के नाम क्रय की गयी है जो ग्राम पकड़ी स्थित गाटा सं0 116/0.5130 हे0 सम्पूर्ण भूमि में से  क्रय की गयी 570 वर्ग मीटर (कुल कीमत 85 लाख 50 हजार रुपए) व गाटा संख्या 116/0.5130 हे0 सम्पूर्ण भूमि में से  क्रय की गयी 570 वर्ग मीटर पर बने गोदाम/भवन (कुल कीमत 37 लाख 71 हजार 200 रूपए) कुल कीमत 01 करोड़ 23 लाख 21 हजार 200 रूपये की संपत्ति को अन्तर्गत धारा 14(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द अधिनियम के अन्तर्गत जब्त किया गया । अभियुक्त राजेश जायसवाल शातिर किस्म का अपराधी है जिसके द्वारा संगठित रूप से आर्थिक व भौतिक लाभ के लिए जघन्य अपराध कारित किया गया है ।

🕔 असद हुसैन / इसराक अहमद

29-04-2023-


01 करोड़ 23 लाख 21 हजार 200 रूपये की संपत्ति की गयी जब्त

अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 संदीप कुमार राय थानाध्यक्ष...

Read Full Article
टॉपर छात्र छात्राओं को प्रबन्ध तंत्र ने किया सम्मानित

टॉपर छात्र छात्राओं को प्रबन्ध तंत्र ने किया सम्मानित215

👤29-04-2023-

 इंटर में यूपी की सूची में पांचवा स्थान पाने वाली सगुन सिंह व हाईस्कूल की नवी रैंकर चांदनी रही शामिल

सोहावल अयोध्या । अपनी प्रतिभा से क्षेत्र व जिले का नाम रोशन करने वाली इन्टर की छात्रा सगुन सिंह हाईस्कूल की छात्रा चांदनी सहित कालेज में टॉप करने वाली छात्र छात्राओं को बीआर पब्लिक इंटर कालेज तहसीनपुर के कालेज प्रबंध तंत्र ने शनिवार को फूल माला और प्रशस्ति पत्र आदि देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में हाईस्कूल की शिखा 95.6 मुस्कान चौरसिया 89.83 अनुराधा पाण्डेय 89.83 प्रियाशिका पाण्डेय 89.5 फीसदी अंक पाने वालों में शामिल रही तो इंटर की शिखा पाण्डेय संध्या यादव अंजली शर्मा को सम्मानित करते हुए प्रबंधक कृष्ण कुमार पांडेय ने कहा ग्रामीण परिवेश में अच्छे अंक हासिल कर पाना कठिन होता है लेकिन लक्ष्य को ऊंचा और सामने रख कर परिश्रम से पढ़ाई की जाय तो कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। कालेज का नाम रोशन करने वाली छात्राओं से अन्य बच्चे भी अब प्रेरणा लगे।मौजूद लोगों में प्रधानाचार्य नमिता पाण्डेय अभिषेक पाण्डेय सहित शिक्षक अभिभावक शामिल रहे।

🕔 मोहम्मद फहीम

29-04-2023-


 इंटर में यूपी की सूची में पांचवा स्थान पाने वाली सगुन सिंह व हाईस्कूल की नवी रैंकर चांदनी रही शामिल

सोहावल अयोध्या । अपनी प्रतिभा से क्षेत्र व जिले...

Read Full Article
प्रेक्षक द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी की उपस्थिति में निर्वाचन की व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा जानी

प्रेक्षक द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी की उपस्थिति में निर्वाचन की व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा जानी162

👤29-04-2023-

उन्नाव। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को स्वतंत्र, सकुशल, निष्पक्ष, सुव्यवस्थित, पारदर्शी एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से पन्नालाल सभागार में  प्रेक्षक राजेश कुमार द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की उपस्थिति में निर्वाचन संबंधी समस्त व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की गयी।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदान/मतगणना हेतु कार्मिकों की नियुक्ति, पोलिंग पार्टी की रवानगी, शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था, जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति एवं प्रशिक्षण, कंट्रोल रूम, आदर्श आचार संहिता का अनुपालन, लेखन सामग्री/मतपेटी एवं मतपत्र व्यवस्था, पोलिंग पार्टियों हेतु वाहन व्यवस्था, डाक मतपत्र व्यवस्था, वीडियोग्राफी/सीसीटीवी/डिजिटल कैमरा/वेब कास्टिंग व्यवस्था, टेंट/फर्नीचर/बैरीकेडिंग एवं प्रकाश व्यवस्था, मीडिया सेल एवं संचार आदि व्यवस्थाओं से संबंधित प्रभारी अधिकारियों को उनके कार्य एवं दायित्वों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि जनपद में 03 नगर पालिका परिषद (उन्नाव, गंगाघाट एवं बांगरमऊ) तथा 16 नगर पंचायतों (अचलगंज, फतेहपुर-84, गंज मुरादाबाद, कुरसठ, उगू, सफीपुर, मोहान, हैदराबाद, रसूलाबाद, न्यौतनी, औरास, नवाबगंज, बीघापुर, भगवन्तनगर, मौरावा एवं पुरवा) में निर्वाचन कराया जाएगा। सभी 19 नगरीय निकायों में मतदान कराने हेतु कुल 184 मतदान केन्द्र तथा 532 मतदान स्थल बनाए गए है। मतदान को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए 23 जोनल तथा 51 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हंै। मतदाता सूची के अनुसार सभी निकायों के 266 वार्डांे में 248158 (पुरूष) एवं 219227 (महिला) कुल 467385 पंजीकृत मतदाता हैं। कानून व्यवस्था के बारे में पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ शंकर मीना द्वारा बताया गया कि निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पर्याप्त फोर्स उपलब्ध है तथा समस्त बूथों पर आवश्यकतानुसार पुलिस फोर्स का डिप्लाॅयमेंट कर दिया गया है।  
इस मौके पर मा0 प्रेक्षक द्वारा समस्त प्रभारी अधिकारियों तथा रिटर्निंग आफीसर्स को निर्देश दिए गए कि सभी लोग अपने-अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करें, किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी से सहयोग लेकर निर्वाचन कार्य को पूरी निष्पक्षता, पारदर्शिता एवं शांतिपूर्व ढंग से सम्पन्न कराएं। सभी एसडीएम एवं क्षेत्राधिकारी आपस में समन्वय बनाकर निर्वाचन को सकुशल एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि किसी भी बूथ पर मूलभूत सुविधाओं का अभाव नहीं रहना चाहिए। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्वाचन के दौरान अराजक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जाए। यदि कोई व्यक्ति मतदाताओं को प्रलोभन देकर या डरा धमकाकर किसी पार्टी/उम्मीदवार विशेष के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित करता हुआ पाया जाए तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जाए। पुलिस फोर्स अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत पेट्रोलिंग करती रहे।
बैठक में सीडीओ/प्रभारी मतदान एवं मतगणना कार्मिक ऋषिराज, उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र सिंह, एएसपी शशि शेखर सिंह, एडीएम (न्यायिक) विकास कुमार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट/प्रभारी जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट/फ्लाइंग स्क्वायड नियुक्ति एवं प्रशिक्षण विनय कुमार गुप्ता, सीएमओ/प्रभारी मेडिकल डा0 सत्य प्रकाश, डीडीओ संजय पाण्डेय, प्रभारी मीडिया सतीश कुमार आदि प्रभारी अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारी, रिटर्निंग आफीसर/सहायक रिटर्निंग आफीसर आदि मौजूद रहे।

🕔राजेश कुमार

29-04-2023-


उन्नाव। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को स्वतंत्र, सकुशल, निष्पक्ष, सुव्यवस्थित, पारदर्शी एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से पन्नालाल सभागार में ...

Read Full Article
रौज़ागाँव चीनी मिल ने किया वर्तमान पेराई सत्र  का सम्पूर्ण गन्ना मूल्य  भुगतान

रौज़ागाँव चीनी मिल ने किया वर्तमान पेराई सत्र का सम्पूर्ण गन्ना मूल्य भुगतान 640

👤29-04-2023-


रुदौली। अयोध्या-रौजागांव चीनी मिल द्वारा वर्तमान पेराई सत्र का सम्पूर्ण गन्ना मूल्य भुगतान दिनांक 28 अप्रैल को किसानों के संबंधित बैंक खाते में भेज दिया गया है। चीनी मिल के यूनिट हैड सुधीर कुमार ने बताया कि जिन किसानो का बैंक खाता मिल मैं उपलब्ध नहीं था उनका गन्ना मूल्य भुगतान संबन्धित गन्ना समित को भेज दिया गया है, ऐसे किसान समिति मे अपनी बैंक पासबुक की छाया प्रति और आवश्यक कागजात जमाकर अपना भुगतान प्राप्त कर ले। बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड, इकाई - रौजागांव, जिला अयोध्या गन्ना मूल्य भुगतान हेतु अग्रसर है और आगे भी रहेगी।
इस मौके पर हरदयाल सिंह, विभागाध्यक्ष (गन्ना) ने किसान भाइयो से अनुरोध किया कि पेराई 2023-24 हेतु सर्वे का कार्य दिनांक 15 अप्रैल 2023 से प्रारंभ हो चुका है अतः समस्त किसान भाई सर्वे सुपर्वाइज़र से संपर्क कर नियत तिथि पर सर्वे प्रोग्राम के अनुसार अपने खेतों का सर्वे करा लें जिससे आगामी पेराई सत्र में उन्हें गन्ना आपूर्ति करने में किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े साथ ही अपने गन्ने का घोषणा पत्र भी भर दे और कृषि योग्य भूमि (गाटावार कृषि योग्य भूमि) समिति के माध्यम से ई०आर०पी० पर फीड करवा लें साथ ही साथ किसान भाई पेड़ी, शरद्कालीन और बसंतकालीन गन्ने मे निराई – गुड़ाई करके अधिक से अधिक पैदावार ले। इसी क्रम में विभागाध्यक्ष (गन्ना) ने बताया कि गन्ने की फसल में इस समय लगने वाले कीटों में चोटी बेधक कीट (टाप बोरर) का प्रकोप अत्यधिक दिखाई दे रहा है इसकी पहचान हेतु उन्होने बताया कि गन्ने की गोफ जली हुई एवं सूखी दिखेगी एवं पत्तियों पर छर्रे जैसे निशान दिखाई देते है, ऐसे ग्रसित शूट को जमीन की सतह से खुरपी की सहायता से काट कर इसे चारे में प्रयोग करलें, साथ ही 150 मि.ली. कोराजेन दवा को 400 लीटर पानी मे घोल बनाकर प्रति एकड़ कि दर से गन्ने कि जड़ के पास ड्रैन्चिग करें। साथ ही पेड़ी गन्ने से अधिक उपज लेने के लिए यूरिया का पर्णीय छिड़काव अवश्य करे। अधिक जानकारी के लिए अपने फील्ड सुपरवाइजर से संपर्क करें।

🕔 शाहिद सिद्दीकी

29-04-2023-



रुदौली। अयोध्या-रौजागांव चीनी मिल द्वारा वर्तमान पेराई सत्र का सम्पूर्ण गन्ना मूल्य भुगतान दिनांक 28 अप्रैल को किसानों के संबंधित बैंक खाते में भेज दिया गया...

Read Full Article
दि आयुष्मान फाउंडेशन अयोध्या की टीम बहन शाहिना बानो की शादी में लेकर पहुंची उपहार

दि आयुष्मान फाउंडेशन अयोध्या की टीम बहन शाहिना बानो की शादी में लेकर पहुंची उपहार161

👤29-04-2023-

सोहावल अयोध्या। अयोध्या जिले के नव नियुक्त नगर पंचायत सुचित्तागंज खिरौंनी में मौजूद भुलई का पुरवा में शाहिना बहन की शादी में दि आयुष्मान फाउंडेशन की टीम उपहार के तौर पर एक साईकिल, 1100 ₹ का चेक, बिरयानी का चावल, दो सूट लेकर उनके निज निवास पहुंची और अपनी शुभकामनाएं दी | बहन के पिता विकलांग होने की वजह से कुछ कर नहीं पा रहे तो छोटा भाई अभी नाबालिग है | दि आयुष्मान फाउंडेशन की टीम को बहन की शादी में सहयोग करने के लिए बहुत कम समय मिल पाया | बावजूद इसके भी आप सभी के सहयोग से जो भी हो पाया है उपहार देकर वैवाहिक जीवन के  लिए शुभकामनाए दी गई | इस मौके पर दि आयुष्मान फाउंडेशन के संस्थापक समाजसेवी पटेल पवन वर्मा व मो. अबरार  ने बहन के पिता जी की चेक सौंपा तो  सत्यप्रकाश गांधी पांडेय, सुरेन्द्र कोरी व शुभम पटेल  ने साईकिल, सूट देकर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की |दि आयुष्मान फाउंडेशन को सहयोग करने वाले आप सभी जनमानस का हृदय से आभार | हमारा प्रयास होगा कि आप सभी के सहयोग से समाज के लिए बेहतर कार्य करते रहे |

🕔मोहम्मद फहीम

29-04-2023-


सोहावल अयोध्या। अयोध्या जिले के नव नियुक्त नगर पंचायत सुचित्तागंज खिरौंनी में मौजूद भुलई का पुरवा में शाहिना बहन की शादी में दि आयुष्मान फाउंडेशन की टीम उपहार...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article