Back to homepage

Latest News

अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पुलिस ने किया भण्डाफोड़ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पुलिस ने किया भण्डाफोड़ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार306

👤27-04-2023-

एक बन्दूक, 06 देशी तमंचा, 13 जिंदा कारतूस, एक अर्द्ध निर्मित तमंचा, 04 नाल मय तमंचा/शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद

उन्नाव। पुलिस अधीक्षक के कुसल निर्देशन एव क्षेत्राधिकारी बीघापुर के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में थाना अचलगंज पुलिस, स्वाट टीम एवं सर्विलांस टीम द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री का संचालन करने वाले दो अपराधियों को बड़ी मात्रा में अवैध शस्त्र एवं शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद कर  गिरफ्तार किया गया तथा मौके पर बरामद एक मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलक्स को सीज किया गया। 

ज्ञात हो कि निकाय चुनाव को लेकर बढ़ी अवैध असलहों की मांग को लेकर रात दिन अवैध असलाहो की फैक्ट्री संचालित थी जिसकी पुलिस को मुखबिरी मिली जिसपर थानाध्यक्ष प्रशान्त द्विवेदी, व0उ0नि0 बृजेश कुमार, उ0नि0 लाखन सिंह मय हमराह फोर्स एवं प्रभारी स्वाट टीम निरीक्षक श्याम नारायण सिंह मय स्वाट टीम एवं सर्विलांस टीम की सहायता से थाना अचलगंज क्षेत्रांतर्गत बड़ौरा तिराहे से जमुका रोड लोन नदी के किनारे बबूल के जंगल में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का संचालन करने वाले अभियुक्तगण विद्याशंकर उर्फ बउवा पुत्र मनइया,,धनीराम पुत्र रामसेवक उम्र 35 वर्ष नि0 गण ग्राम बडौरा को एक देशी बन्दूक 12 बोर,05 देशी तमंचा 12 बोर, एक देशी तमंचा 315 बोर 11कारतूस जिन्दा 12 बोर, 2 कारतूस जिन्दा 315 बोर, एक  अर्द्ध निर्मित तमंचा 12 बोर, 04 नाल 12 बोर,तमंचा शस्त्र बनाने के उपकरण एक अदद मशीन भट्टी जलाने की, एक हथौडी, दो छैनी, एक सुम्मी, लोहे की स्प्रिंग, 02 रेती, एक कटर, एक सडसी, 04 लोहे की पत्ती व छोटे-छोटे अन्य उपकरण रिपिट आदि बरामद कर गिरफ्तार किया गया तथा मौके से बरामद मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलक्स यूपी 35 BB 2897 को 207 एमवी एवीटी में सीज किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 82/23 धारा 5/25 A ACT बनाम विद्याशंकर उर्फ बउवा पुत्र मनइया,,धनीराम पुत्र रामसेवक नि0गण ग्राम बडौरा पर पंजीकृत कर जेल भेजा गया है।

🕔राजेश कुमार

27-04-2023-


एक बन्दूक, 06 देशी तमंचा, 13 जिंदा कारतूस, एक अर्द्ध निर्मित तमंचा, 04 नाल मय तमंचा/शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद

उन्नाव। पुलिस अधीक्षक के कुसल निर्देशन एव...

Read Full Article
उन्नाव पालिका अध्यक्ष पद के लिए बना त्रिकोणी संघर्ष

उन्नाव पालिका अध्यक्ष पद के लिए बना त्रिकोणी संघर्ष289

👤27-04-2023-

उन्नाव। नगर पालिका उन्नाव अध्यक्ष पद की कुर्सी त्रिकोणीय संघर्ष के बीच फंस हुई नजर आ रही जो एक दूसरे को पछाड़ने के लिए नगर वासियों के घर घर पहुंचकर चरण बंदगी करते नजर आ रहे हैं जो शायद जीत हासिल करने के बाद पांच वर्षो के लिए सभी गरीब मजबूर बेबस मध्यमवर्गीय अशिक्षित दलितों शुद्रो दूर हो जायेंगे और लूट खसोट में मदमस्त हो जायेंगे अब ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि जनता जनार्दन किसके सर जीत का सेहरा बांधती है।
लेकिन लोगों में जिस तरह से चर्चा बनी हुई हैं कि किसी भी नगर पालिका और नगर पंचायतों में किसी भी पार्टी के प्रत्यासी को जनता जीता कर अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंप दे लेकिन वह सत्तादल के विधायक के हाथों की कटपुटली बनकर ही रहना होगा तभी पत्ता हिलेगा।

आप लोगों को बताते चलें कि समाजवादी पार्टी ने नीतू पटेल पत्नी रमन कनौजिया प्रॉपर्टी डीलिंग के साथ ठेकेदारी का कार्य करता है तो बसपा पार्टी ने अनीता द्विवेदी पत्नी विमल द्विवेदी जो युवा हिंदू वाहिनी के पदाधिकारी है और बाइक एजंसियों से बिक्री होने वाली बाइको का रजिस्ट्रेशन का कार्य देखने के साथ समाज सेवक के कार्य करता है और यह युवा हिंदू वाहिनी संगठन के अध्यक्ष प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी है वही भारतीय जनता पार्टी ने स्वेता श्वेता मिश्रा पत्नी भानु मिश्रा प्रॉपर्टी डीलर तथा भाजपा पार्टी के जनपदीय पदाधिकारी है इन्ही तीन लोगों में कड़ा संघर्ष दिखाई दे रहा हैं।

🕔अनुराग वर्मा

27-04-2023-


उन्नाव। नगर पालिका उन्नाव अध्यक्ष पद की कुर्सी त्रिकोणीय संघर्ष के बीच फंस हुई नजर आ रही जो एक दूसरे को पछाड़ने के लिए नगर वासियों के घर घर पहुंचकर चरण बंदगी करते...

Read Full Article
तीन शस्त्रधारी नकाबपोस बाइक सवार बदमाशों ने पेट्रोल पंप को लूटकर हुए फरार

तीन शस्त्रधारी नकाबपोस बाइक सवार बदमाशों ने पेट्रोल पंप को लूटकर हुए फरार 223

👤27-04-2023-

एसपी, एएसपी, सीओ,थाना पुलिस मौके पर पहुंच लूटकांड की घटना का किया निरीक्षण

थाना प्रभारी जहां भी रहे वहा पर भ्रष्ट कार्यशैली को लेकर समाचार पत्रों की सुर्खियों में बने रहे

नबाबगंज उन्नाव। सोहरामऊ थाना क्षेत्र लखनऊ कानपुर हाइवे स्थित भल्ला पेट्रोल पंप पर बाइक सवार शास्त्र धारी नकाबपोश तीन बदमाशों ने असलहों के बल पर सेल्समैन व काउंटर से लाखों रुपए लूट कर फरार हो गए। बदमाश बिना नंबर प्लेट की बाइक से आये थे।सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे जिनकी जानकारी पर एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना अपर पुलिस अधीक्षक सीओ हसनगंज दीपक कुमार भी पहुंच कर पूछताछ की है तथा लूट की घटना का बहुत जल्द खुलासा करने का आदेश पुलिस अधीक्षक ने दिया है। वैसे बताते चलें कि थानाध्यक्ष अपनी भ्रष्ट कार्यशैली को लेकर सदैव सुर्खियों में बने रहते है फिर भी जिम्मेदार अधिकारियो का संरक्षण बना हुआ हैं आखिर क्यों?

आप लोगों को बताते चलें कि गुरुवार भोर नवाबगंज टोल प्लाजा के तरफ से आये सस्त्रधारी तीन बाइक सवार नकाबपोश बदमाश एचपी पेट्रोल पंप पर पहुंचे। जहां सबसे पहले उन्होंने सरवन नमक सेल्समैन से रुपए से भरा बैग छीनने के उद्देश्य से मारपीट शुरू कर दी विरोध करने पर हवा में दो फायर झोंक दी बैग छीनने के बाद मौके पर रहे अभी लोगों को अपने कंट्रोल में करके काउंटर पर पहुंचकर वहां पर रखे रुपए भी लूट लिए शोर मचाने पर हत्या की धमकी देते हुए फरार हो गए सूचना पर पहुंच एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना एएसपी, सीओ थाना पुलिस और पुलिस बल के साथ पहुंचकर मामले की जांच कर जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए। वहीं पंप मालिक राजेश भल्ला ने बताया कि लूट की गई रकम की जानकारी की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक कितने रुपए की लूट हुई हैं उसका खुलासा नहीं हुआ है।

सभी लोगों जानकारी होनी चाहिए कि थाना प्रभारी की जहां भी तैनाती रही हैं वह अवैध रूप से धन उगाही करने में तथा अपराधियों को संरक्षण देने व अपराधिक घटनाएं देने में संदिग्ध रह कर समाचार पत्रों में सदैव सुर्खियों बने रहे लेकिन उच्चाधिकारियों द्वारा कार्यवाही करने के स्थान पर प्रोन्नत करते आ रहे हैं जो लोगों में चर्चा बनी हुई हैं जबकि जनपद कई लूट की घटनाएं हो चुकी है लेकिन पुलिस है कि अभी तक सुराग तक लगाने में फेल नजर आ रही हैं जैसे सदर कोतवाली क्षेत्र में एचपी गैस गोदाम पर से दिन दहाड़े बाइक तीन बदमाशो ने लाखो रुपए की लूट कर घटना को अंजाम दे चुके हैं फिर भी थाना और कोतवाली पुलिस के अलावा सर्विलांस टीम एसओजी टीम भी काम साबित हो रही है।

🕔राजेश कुमार

27-04-2023-


एसपी, एएसपी, सीओ,थाना पुलिस मौके पर पहुंच लूटकांड की घटना का किया निरीक्षण

थाना प्रभारी जहां भी रहे वहा पर भ्रष्ट कार्यशैली को लेकर समाचार पत्रों की...

Read Full Article
सत प्रतिशत सफल रहे चौधरी चरण सिंह इंटर कॉलेज के छात्र

सत प्रतिशत सफल रहे चौधरी चरण सिंह इंटर कॉलेज के छात्र392

👤27-04-2023-
बोर्ड परीक्षा मे उत्तीर्ण छात्र छात्राओ का प्रबंधन तंत्र ने मिठाई खिलाकर किया स्वागत

फोटो उत्तीर्ण छात्रों को मिठाई खिलाते अध्यापिका नंदना मिश्रा

सोहावल- अयोध्या -चौधरी चरण सिंह इंटर कालेज महोली के प्रबधन तंत्र ने यूपी बोर्ड से इंटर एवं हाईस्कूल परीक्षा मे पास हुए छात्र छात्राओ का समारोह पूर्वक मिठाईयां खिलाकर आवभगत की।प्रधानाचार्य शतेंद्र सिंह पटेश्वर सिंह ने फूलो की माला तथा अध्यापिका नंदना मिश्रा, धनंजय सिंह ने  बारहवी कक्षा मे उत्तीर्ण प्रगति सिंह 92.8,आंशिका सिंह 91.02,नंदनी 90.6,महिमा 88सानिया बानो, तेजल सिंह 86.04,के साथमुस्कान गुप्ता  प्रीती शुक्ला मुस्कान श्रीवास्तव महजिया रिजवी कोतथा दसवी कक्षा से कुनाल सिंह89.5, अभिजीत सिंह 88,अरूण यादव 87.16,के साथ विपिन वर्मा, कमल राज सिंह, अमीर ,विश्व जीत, रिमझिम ,को इसी फीसदी मे अंक अभिषेक वर्मा अंजली सिंह प्रकाश सिंह को तिलक लगाकर लड्डू खिलाकर स्वागत किया।प्रबधक अनामिका सिंह ने बच्चो की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि देश आपको सेवा दार के रुप मे देख रहा है़।उच्च शिक्षा प्राप्त मां बाप का नाम रौशन करते हुए इंजनियर डाक्टर वैज्ञानिक जैसे महत्व पूर्ण पदो पर विराजमान हो देश की सेवा करें।इस मौके पर ब्लाक प्रमुख अनिल कुमार प्रतिनिधि सर्वेश  सिंह चौहान सहित शिक्षक शिक्षिकाओ सहित समस्त कक्षा के विद्यार्थी मौजूद रहै।

🕔tanveer ahmad

27-04-2023-

बोर्ड परीक्षा मे उत्तीर्ण छात्र छात्राओ का प्रबंधन तंत्र ने मिठाई खिलाकर किया स्वागत

फोटो उत्तीर्ण छात्रों को मिठाई खिलाते अध्यापिका नंदना मिश्रा

सोहावल-...

Read Full Article
रक्षक बचत योजना के अंतर्गत पी एन बी ने  दिया 30 लाख का चेक

रक्षक बचत योजना के अंतर्गत पी एन बी ने दिया 30 लाख का चेक561

👤27-04-2023-

अयोध्या। पुलिस लाइन स्थित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पीएनबी बैंक ने मृतक के परिवार को दिया 30 लाख का चेक। पंजाब नेशनल बैंक  में रक्षक बचत खाता पुलिस मिलिट्री सीआरपीएफ फ़ोर्स से संबंधित कर्मचारी का खोला जाता है, इस योजना के अंतर्गत किसी की मृत्यु हो जाने उनके परिजनों को 30 लाख से 1 करोड़ की  धनराशि बीमा के रूप में दी जाती है। कुछ दिन पहले इसी योजना के अंतर्गत एक कांस्टेबल जयप्रकाश की मृत्यु हो जाने पर उनके परिजनों को पी एन बी बैंक ने  इंश्योरेंस के 30 लाख का चेक, पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी के माध्यम से पीड़ित परिजनों को मंडल प्रमुख नीरज कुमार जी के नेतृत्व में सौंपा गया। इस अवसर पर मुख्य प्रबंधक अमित पांडे, ब्रांच मैनेजर विक्रम यादव, मार्केटिंग अधिकारी अशोक पांडेय सहित बैंक के कई कर्मचारी मौजूद रहे।

🕔राकेश सिंह

27-04-2023-


अयोध्या। पुलिस लाइन स्थित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पीएनबी बैंक ने मृतक के परिवार को दिया 30 लाख का चेक। पंजाब नेशनल बैंक  में रक्षक बचत खाता पुलिस...

Read Full Article
हाजी फिरोज़ खान गब्बर ने सगुन सिंह को किया सम्मानित

हाजी फिरोज़ खान गब्बर ने सगुन सिंह को किया सम्मानित597

👤27-04-2023-

सोहावल अयोध्या। तहसील सोहावल अन्तर्गत ग्राम सभा लखोरी ज़िला अयोध्या के रहने वाले श्री मनोज कुमार सिंह की पुत्री सगुन सिंह ने यू०पी० बोर्ड की #12_वीं की परीक्षा में पूरे प्रदेश मे पांचवां और जनपद अयोध्या में पहला स्थान प्राप्त करने पर आज हाजी फिरोज़ खान उर्फ गब्बर  सुबह लखोरी स्थित सगुन सिंह के घर पहुंच कर मुबारकबाद दी, हाजी फिरोज़ खान गब्बर ने कहा कि बेटी सगुन सिंह ने इस सफलता से न सिर्फ अपने परिवार बल्कि पूरे ज़िले का नाम रौशन किया है।हाजी फिरोज़ खान गब्बर ने सगुन सिंह को मिठाई खिलाकर बधाई दी साथ ही साथ फूल माला और नकद पुरस्कार भी दिया।।इस मौके पर समाजवादी पार्टी के ज़िला उपाध्यक्ष एजाज़ अहमद, समाजवादी पार्टी के सेक्टर प्रभारी चन्द्र प्रकाश यादव  शोएब खान प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
सगुन ने इस वर्ष इंटरमीडिएट की परीक्षा में 96. 60 अंक पाकर जिले और गांव का नाम रोशन किया। इन्हें कुल 500 में 483 अंक मिले है। सगुन तहसीनपुर गांव के बी० आर० पब्लिक इन्टर कालेज में शिक्षा ग्रहण कर रही थी।

🕔मोहम्मद फहीम

27-04-2023-


सोहावल अयोध्या। तहसील सोहावल अन्तर्गत ग्राम सभा लखोरी ज़िला अयोध्या के रहने वाले श्री मनोज कुमार सिंह की पुत्री सगुन सिंह ने यू०पी० बोर्ड की #12_वीं की परीक्षा...

Read Full Article
अग्निकांड में झुलसी भैंस की हुई मौत

अग्निकांड में झुलसी भैंस की हुई मौत786

👤26-04-2023-

मिल्कीपुर- अयोध्या। थाना इनायतनगर के ग्राम पंचायत पलिया जगमोहन सिंह में विगत दिनों हुए भीषण अग्निकांड में झुलस जाने के कारण भैंस की मौत हो गई।बताते चलें कि विगत दिनों गांव के निवासी भगवानदीन की पशुशाला के छप्पर में देर शाम साढ़े सात बजे अज्ञात कारणों से लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया था जिसके चपेट में आने से भगवानदीन की एक भैंस व दो अन्य मवेशी बुरी तरीके से जलकर जख्मी हो गए थे।जिसमें से अग्निकांड के तीसरे दिन ही एक बछड़े की मौत हो गई थी और अब बुधवार को अग्निकांड में बुरी तरह झुलसी भैंस की भी दर्दनाक मौत हो गई।पीड़ित भगवानदीन का कहना है कि उसकी भैंस लगभग 80 हजार रुपए मूल्य की थी।भैंस के मृत्यु की सूचना पर पहुंचे पशु चिकित्सालय बारुन के पशु चिकित्सक ने मृत भैंस का पोस्टमार्टम किया।भीषण अग्निकांड में हुए दो दो मवेशियों के जलकर मर जाने से भगवानदीन को बड़ी आर्थिक हानि हुई है।ग्राम प्रधान विजय सिंह राजू का कहना है कि अग्निकांड से हुए नुकसान की भरपाई के लिए प्रशासनिक मदद दिलाई जाएगी।

🕔tanveer ahmad

26-04-2023-


मिल्कीपुर- अयोध्या। थाना इनायतनगर के ग्राम पंचायत पलिया जगमोहन सिंह में विगत दिनों हुए भीषण अग्निकांड में झुलस जाने के कारण भैंस की मौत हो गई।बताते चलें कि विगत...

Read Full Article
थाना मोहनगंज पुलिस द्वारा 02 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

थाना मोहनगंज पुलिस द्वारा 02 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार 852

👤26-04-2023-

अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में धीरेन्द्र कुमार यादव प्रभारी निरीक्षक थाना मोहनगंज मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 125/23 धारा 147,304,323,504,506 भादवि में वांछित 02 अभियुक्तों 1.मो0 जुनैद पुत्र मो0 मोबीन निवासी गौरीगंज हरदासपुर थाना मील एरिया जनपद रायबरेली उम्र करीब 20 वर्ष, 2. गंगा प्रसाद उर्फ गांगुली पुत्र राम नन्द मौर्या निवासी राजापुर कंश मजरे पुरासी थाना महराजगंज जनपद रायबरेली उम्र करीब 26 वर्ष को ओनडीह चौराहे के पास से समय करीब 10:05am बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के संबंध में थाना मोहनगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

🕔असद हुसैन / इसराक अहमद

26-04-2023-


अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में धीरेन्द्र कुमार यादव प्रभारी निरीक्षक थाना मोहनगंज मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र...

Read Full Article
थाना संग्रामपुर पुलिस द्वारा 01अवैध तमंचा के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

थाना संग्रामपुर पुलिस द्वारा 01अवैध तमंचा के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार 842

👤26-04-2023-

अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 रामलाल यादव थाना संग्रामपुर मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान अभियुक्त जय प्रकाश मिश्रा पुत्र उदयराज मिश्रा निवासी ग्राम फूला का पुरवा मजरे उत्तरगाँव थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी उम्र करीब 36 वर्ष को पेट्रोल पंप विशेषरगंज के पास से समय करीब 10.10am बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचा व 01 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ । गिरफ्तार अभियुक्त के संबंध में थाना संग्रामपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

🕔असद हुसैन / इसराक अहमद

26-04-2023-


अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 रामलाल यादव थाना संग्रामपुर मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति,...

Read Full Article
थाना गौरीगंज पुलिस द्वारा 01अवैध देशी तमंचा व 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

थाना गौरीगंज पुलिस द्वारा 01अवैध देशी तमंचा व 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार 462

👤26-04-2023-

अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 राजकुमार यादव थाना गौरीगंज मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान अभियुक्त मो0 एजाज उर्फ राजन राईन पुत्र मो0 अली निवासी वार्ड नं0 8 कटरालालगंज थाना गौरीगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 21 वर्ष को आवास विकास तिराहा के पास से समय करीब 09.50 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध देशी तमंचा व 01 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ । गिरफ्तार अभियुक्त के संबंध में थाना गौरीगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

🕔असद हुसैन / इसराक अहमद

26-04-2023-


अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 राजकुमार यादव थाना गौरीगंज मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति,...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article