Back to homepage

Latest News

थाना बाजार शुक्ल पुलिस द्वारा 625 ग्राम गांजा के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

थाना बाजार शुक्ल पुलिस द्वारा 625 ग्राम गांजा के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार992

👤27-04-2023-

अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व “नशा मुक्त अमेठी अभियान” के तहत उ0नि0 बुद्धीलाल रावत थाना बाजार शुक्ल मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान अभियुक्त तेज बहादुर पुत्र मेडई निवासी पूरे मिश्रन मजरे नीमपुर थाना बाजार शुक्ल जनपद अमेठी उम्र करीब 55 वर्ष को पूरे छिटूराम मजरे इक्काताज गांव के पास से समय करीब 09:05am बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभयुक्त के कब्जे से 625 ग्राम गांजा बरामद हुआ । थाना बाजार शुक्ल पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

🕔असद हुसैन, इसराक अहमद

27-04-2023-


अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व “नशा मुक्त अमेठी अभियान” के तहत उ0नि0 बुद्धीलाल रावत थाना बाजार शुक्ल मय हमराही द्वारा...

Read Full Article
कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान के प्रबंधक ने थाना प्रभारी से मुलाकात कर की सामाजिक विषयों पर चर्चा

कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान के प्रबंधक ने थाना प्रभारी से मुलाकात कर की सामाजिक विषयों पर चर्चा915

👤27-04-2023-

जगदीशपुर अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के प्रबंधक पी के तिवारी जो कि यथासंभव सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक, खेल, शिक्षा, कृषि एवं चिकित्सा संबंधी सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान देते रहते हैं और प्रबुद्ध जनों से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त करते रहते हैं उसी क्रम में आज कोतवाली जगदीशपुर पहुंचकर थाना प्रभारी राकेश सिंह से मुलाकात कर सामाजिक विषयों पर चर्चा की एवं संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि द्वारा कराए जा रहे कार्यों से अवगत कराया और उन्हें संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि बतौर प्रबंधक श्री राधा कृष्ण प्रतिमा भेंट किया बताते चलें कि समाजसेवी पी के तिवारी ने कोरोना काल में उत्कृष्ट योगदान दिया था जिससे प्रेरित होकर तत्कालीन मुख्य चिकित्साधिकारी अमेठी सहित कई अधिकारियों एवं प्रबुद्ध जनों ने उन्हें कोरोना योद्धा सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया था तभी से समाजसेवी पी के तिवारी समाज के प्रति समर्पित रहते हैं उनकी संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि द्वारा कराए जा रहे कार्यों से प्रेरित होकर देश विदेश से वीडियो के माध्यम से शुभकामना संदेश आ रहे हैं जिससे संस्था गौरांवित महसूस कर रही है और एक नई ऊर्जा प्राप्त हो रही है समाजसेवी ने कहा कि वह प्रबुद्ध जनों के सहयोग से भविष्य में और भी बेहतर करने की कोशिश करेंगे और समाज के प्रति समर्पित रहेंगे।

🕔असद हुसैन, इसराक अहमद

27-04-2023-


जगदीशपुर अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल...

Read Full Article
मुख्यमंत्री ने आगरा सभा को सम्बोधित किया

मुख्यमंत्री ने आगरा सभा को सम्बोधित किया884

👤27-04-2023-

आगरा। मा0 यशस्वी मुख्यमंत्री, उप्र योगी आदित्यनाथ द्वारा आगरा के जीआईसी मैदान में जनसभा को अपने यशस्वी संबोधन से संबोधित किया। मा0 मुख्यमंत्री महोदय के सम्मेलन स्थल पर प्रवेश करते ही समूचा प्रांगण भारत माता की जय और बंदे मातरम के जयघोष से गूंज उठा। सम्मेलन में आई जनता ने हाथ उठाकर मा0 मुख्यमंत्री जी का स्वागत व अभिनंदन किया।  मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आगरा अपने इतिहास के लिए जाना जाता है, छत्रपति शिवाजी महाराज इसका जीता जागता उदाहरण है, जिनके कई किस्से कहानियां आगरा से जुड़े हैं। यही बजह थी कि हमने आगरा में शिवाजी म्यूजियम बनाने की बात कही, मा. मुख्यमंत्री ने सरकार द्वारा तीर्थस्थानों के विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए आगे कहा कि अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर के साथ ही काशी में बड़ा बदलाव हुआ है, अब बृज क्षेत्र की बारी है। हम जातिपाति के आधार पर नही, मजहब के हिसाब से नही, बल्कि सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास के मकसद के साथ आगे बढ़ रहे हैं। भारत आज मजबूत देश बन चुका है यंहा 9 वर्षों में जो हुआ वो पिछले 70 वर्षों में कभी नही हुआ, आज भारत का गौरव लौट आया है, जी-20 इसका उदाहरण है, आगरा में जी-20 के दौरान आगरा की तस्वीर ही बदल दी, जी-20 की जो भी सम्मिट आई थी, वो अविभूत होकर गई, ब्रज क्षेत्र की कला को देख करके, यहां की मेहमानवाजी को देख करके, यहां की सजावट को देख करके, 6 वर्ष पहले ऐसा नही था, हर जगह कूड़े के ढेर रहते थे, जी-20 सम्मिट में जो आये थे, उन्हें आगरा स्मार्ट सिटी के रूप में नजर आया होगा।
मा0 मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे कार्यकाल में गुंडागर्दी खत्म हुई, आज कोई तमंचा नहीं, युवा के हाथ में टैबलेट है और टैबलेट के माध्यम से अपने टैलेंट का टेक्नॉलॉजी और ट्रेनिंग के माध्यम से अपनी प्रतिभा का उपयोग उप्र के निर्माण में कर रहें हैं, नये भारत का नया उप्र इन्हीं से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने आगे अपने सम्बोधन में कहा कि हमने करोड़ो लोगों को शौचालय, उज्जवला कनेक्शन दिए। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री जी का विजन, यूपी का मिशन, ये है नया उत्तर प्रदेश, जो किसान पहले सर झुकाकर चलता था, आज वो फक्र से सीना चौड़ा कर चलता है। दीवाली पर हम एक एक सिलेंडर फ्री में देने जा रहे हैं, हमारा एक जिला एक उत्पाद आज दुनिया भर में छाया हुआ है। मा0 मुख्यमंत्री जी ने आगे अपने सम्बोधन में कहा कि हाल ही में इन्वेस्टर्स समिट के दौरान 35 लाख करोड़ों के इन्वेस्ट की बात हुई, इससे एक करोड़ युवाओं को नौकरी मिलेगी। 180 करोड़ जनता को राशन की सुविधा भी दी जा रही है। 2017 से पहले कब्जा होता था। आज हर गरीब को मकान मिल रहा है, आज पैसा बसूली नही होती, सबको सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है, आगरा में लाखों लोगों को आयुष्मान योजना हो या और अन्य योजनाएं सबका लाभ मिला है। जल्द आगरा को मेट्रो की सौगात भी मिलेगी। हमने डेढ़ लाख घरों को हर घर जल योजना का लाभ दिया है और पौने तीन लाख घरों को सीवर की समस्या से निजात दिलाया है। आगरा वासियो को जल्द शुद्ध गंगाजल उपलब्ध हो रहा है, उन्होंने उपस्थित जनता का आह्वान करते हुए कहा कि मैं आज इसीलिए आया हूँ, कि आप हमारे महापौर प्रत्याशी हेमलता दिवाकर और सभी वार्डो को प्रत्याशियों को जिताने का काम करें, चाहे वो नगर पालिका हो या नगर पंचायत। मा0 मुख्यमंत्री जी ने अन्त में अपने उद्बोधन को बांके बिहारी लाल की जाय, कृष्ण कन्हैया की जय, भारत माता की जय और बंदे मातरम के जयघोष के साथ समापन किया।
जनसभा के अवसर पर केन्द्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री प्रो0 एस पी सिंह बघेल,कैबिनेट मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय,कैबिनेट मंत्री श्रीमती बेबी रानी मौर्य, भाजपा महानगर अध्यक्ष,भानू महाजन, मा0 विधायकगण डा0 जी एस धर्मेंश,पुरूषोत्तम खण्डेलवाल, भगवान सिंह कुशवाहा,छोटेलाल वर्मा, श्रीमती रानी पक्षालिका सिंह,बाबू लाल चौधरी, डा0 धर्मपाल सिंह, एमएलसी विजय शिवहरे व जिला पंचायत अध्यक्ष डा0 मंजू भदौरिया एवं जिला अध्यक्ष भाजपा गिर्राज सिंह कुशवाहा सहित अन्य सम्बन्धित पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

27-04-2023-


आगरा। मा0 यशस्वी मुख्यमंत्री, उप्र योगी आदित्यनाथ द्वारा आगरा के जीआईसी मैदान में जनसभा को अपने यशस्वी संबोधन से संबोधित किया। मा0 मुख्यमंत्री महोदय के सम्मेलन...

Read Full Article
चोरों ने सूने घर के ताले काटकर हजारों का सामान किया पार,एक सप्ताह में दूसरी चोरी

चोरों ने सूने घर के ताले काटकर हजारों का सामान किया पार,एक सप्ताह में दूसरी चोरी517

👤27-04-2023-

आगरा। ताजनगरी आगरा के अन्तर्गत राधा विहार कॉलोनी दौरेठा नम्बर एक में बुधवार रात्रि चोरों ने समाजसेवी बरिष्ठ एवं मान्यता प्राप्त पत्रकार अब्दुल सत्तार के सूने घर के ताले चटकाकर (कुण्डी व ताले काटकर हजारों रुपये का घरेलू सामान गैस सुलेंडर व साईकिल सहित तमाम सामान पार कर दिया। पीडित ने सूचना पाकर पहुंच पुलिस डायल 112 पर सूचना दी। पुलिस जांचपड़ताल में जुटी है। वही एक सप्ताह के भीतर दूसरी चोरी, अभी शिक्षक नेता कीर्ति पाल सिंह के सूने घर को 22 अप्रैल की रात्रि को निशाना बना,जिसमें चोरों को सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए पुलिस इस मामले में अभीतक चोरों का पता नहीं लगा सकी,चोरों ने फिर दूसरी चोरी को अंजाम दिया।

🕔विष्णु सिकरवार

27-04-2023-


आगरा। ताजनगरी आगरा के अन्तर्गत राधा विहार कॉलोनी दौरेठा नम्बर एक में बुधवार रात्रि चोरों ने समाजसेवी बरिष्ठ एवं मान्यता प्राप्त पत्रकार अब्दुल सत्तार के सूने...

Read Full Article
शाह गदा की मजार पर सालाना उर्स 28अप्रैल से

शाह गदा की मजार पर सालाना उर्स 28अप्रैल से724

👤27-04-2023-

सोहावल अयोध्या। सोहावल प्रत्येक वर्ष की  भांति  इस वर्ष भी सोहावल तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा रौनाही में शाह गदा शाह की मजार पर होने वाला सालाना उर्स  की सुरुवात 28 अप्रैल  को अप्रैल को होगी।जिसमें 28 अप्रैल को  नातिया प्रोग्राम तथा  29 और 30 अप्रैल को कव्वाली का जवाबी मुकाबला होगा जिसमे प्रदेश के जाने माने कौवाल शामिल होंगे। उर्स के मेले में पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी घुड़दौड़  प्रतियोगिता का आयोजन  किया गया है जिसमे पहला मुकाबला 28 अप्रैल को तथा घुड़दौड़ प्रतियोगिता का  फाइनल मुकाबला 30 अप्रैल को होगा।इस कार्यक्रम के आयोजक वीकापुर बिधान सभा के पूर्व रनर प्रत्याशी हाजी फिरोज खान गब्बर ने बताया कि ये मेला 28अप्रैल से शुरू होकर 30अप्रैल तक चलेगा।घुड़सवारी प्रतियोगिता दिन में होगी तथा मेला व कौवाली का प्रोग्राम रात में होगा।उन्होंने बताया कि   मेले में कई प्रांत के अच्छी नस्ल के घोड़ो की खरीद व बिक्री भी होगी। उन्होंने सभी सम्प्रदाय के लोगो से मेले में पहुचकर मेले की शोभा बढ़ाने की अपील की है।

🕔मोहम्मद फहीम

27-04-2023-


सोहावल अयोध्या। सोहावल प्रत्येक वर्ष की  भांति  इस वर्ष भी सोहावल तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा रौनाही में शाह गदा शाह की मजार पर होने वाला सालाना उर्स  की सुरुवात...

Read Full Article
निर्दल मेयर पद के प्रत्याशी प्रिय कीर्ति त्रिपाठी ने किया नामांकन स्टांप पर लिखित तौर पर किया वादा

निर्दल मेयर पद के प्रत्याशी प्रिय कीर्ति त्रिपाठी ने किया नामांकन स्टांप पर लिखित तौर पर किया वादा524

👤27-04-2023-
 अयोध्या- कीर्ति त्रिपाठी ने बताया कि जो भी हमारे चुनावी एजेंडे हैं वह स्टांप पर लिखित तौर पर हैं जीतने के बाद अगर उन एजेंटों पर हम काम नहीं करते हैं तो जनता हमारे साथ जो भी व्यवहार करना चाहे कर सकती है। एजेंडे में रोजगार व नगर निगम के कार्यों को लेकर प्राथमिकता दी जाएगी। निर्दल मेयर पद प्रत्याशी प्रिय कीर्ति त्रिपाठी ने कहा कि इस समय युवाओं के लिए रोजगार एक बहुत बड़ा मुद्दा है और जिस तरह से नगर निगम के कार्यकाल हैं जीतने के बाद नगर निगम के कार्य को भी लेकर सुधार करेंगे उन्होंने कहा कि जो भी मेरे एजेंडे में 27बिंदु है जिसमें मुख्य बिंदु दो है पहला तो युवाओं को रोजगार और दूसरा अयोध्या का विकास और जिस जिस तरह से प्रचार प्रसार चल रहा है उसमें जनता का पूरा सहयोग मिल रहा और जनता पूरी तरह से उनके साथ है और इस बार भारी मतों से जनता जिताने का काम करेगी इस बार निर्दल प्रत्याशी को मेयर के पद पर बैठाने का जनता निर्णय ले चुकी है राजनीति में मेरा आने का बस एक ही मकसद है कि जनता की सेवा करना और उनकी जो समस्या है उनको दूर करना और मेरा पूरा प्रयास रहेगा जो भी सरकार द्वारा योजना दी गई है वह जनता तक पहुंचा सकूं और अयोध्या की जनता को टैक्स से मुक्त कराने का भी प्रयास किया जाएगा। और कहां की जनता इस बार बदलाव चाहते हैं महंगाई चरम सीमा पर है जिस पर सरकार रोक नहीं लगा पा रही है।

🕔तुफैल अहमद

27-04-2023-

 अयोध्या- कीर्ति त्रिपाठी ने बताया कि जो भी हमारे चुनावी एजेंडे हैं वह स्टांप पर लिखित तौर पर हैं जीतने के बाद अगर उन एजेंटों पर हम काम नहीं करते हैं तो जनता हमारे साथ...

Read Full Article
हाईस्कूल में प्रदेश में दूसरा स्थान पाने वाली मिस्कत नूर को दि आयुष्मान फाउंडेशन ने किया सम्मानित

हाईस्कूल में प्रदेश में दूसरा स्थान पाने वाली मिस्कत नूर को दि आयुष्मान फाउंडेशन ने किया सम्मानित514

👤27-04-2023-
सोहावल अयोध्या। यूपी बोर्ड इंटरमीडएट व हाईस्कूल की परीक्षा का परिणाम आया हैं | जिसमे हाईस्कूल में अयोध्या की मिस्कत नूर ने प्रदेश में दूसरा स्थान पा कर पूरे जिले का मान बढ़ाया हैं | मिस्कत नूर को सम्मानित करने दि आयुष्मान फाउंडेशन की टीम उनके आवास फैजाबाद पहुंची और सम्मानित किया |  नूर फैजाबाद जिले के कनोसा कान्वेंट स्कूल से शिक्षा प्राप्त की और इनके पिता मुफ्ती मौनुद्दीन साहब ने बताया कि मिस्कत नूर ने कोई कोचिंग नहीं की और घर पर ही रह कर स्वयं और गुरुजनों के मार्गदर्शन में ये सफलता हासिल की हैं | नूर को सबसे पहले टीम की तरफ से शशि रावत ने माला पहनाया और साधना पुष्कर ने मिठाई खिलाई | वहीं आशीष फाउंडेशन की अध्यक्षता आशीष कौर ने प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्, बुके देते हुए बधाई दी | नूर ने बातचीत में बताया कि वो डॉक्टर बनकर देश के गरीब लोगो की सेवा करना चाहती हैं और अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया | दि आयुष्मान फाउंडेशन के अध्यक्ष / संस्थापक समाजसेवी पटेल पवन वर्मा ने के साथ इस मौके पर पंकज विश्वकर्मा, डॉ संजय वर्मा, मो.अकरम ,अभिषेक वर्मा आदि मौजूद रहे |

🕔मोहम्मद फहीम

27-04-2023-

सोहावल अयोध्या। यूपी बोर्ड इंटरमीडएट व हाईस्कूल की परीक्षा का परिणाम आया हैं | जिसमे हाईस्कूल में अयोध्या की मिस्कत नूर ने प्रदेश में दूसरा स्थान पा कर पूरे जिले का...

Read Full Article
अयोध्या के साथ-साथ प्रदेश और देश का भी नाम रोशन किया है

अयोध्या के साथ-साथ प्रदेश और देश का भी नाम रोशन किया है519

👤27-04-2023-

सोहावल अयोध्या। मिशकत नूर ने हाईस्कूल में यूपी में दूसरी रैंक हासिल कर अयोध्या का नाम रोशन कर दिया है। उन्होंने 97.83% अंक पाए। मिशकत के पिता एक मदरसे में शिक्षक हैं। मस्जिदों में तकरीर पढ़ते हैं। परिवार शहर के हसनू कटरा में रहता है। मिशकत नूर की शुरुआती पढ़ाई मदरसे में हुई। हाईस्कूल की टॉपर मिशकत नूर, दो भाइयों और दो बहनों के साथ रहती हैं। उसके पिता मुफ्ती मैमूद्दीन ने बताया कि मिशकत परीक्षा के दौरान बीमार हो गई थी। बिना कोचिंग के रोज 6 घंटे तक मैं पढ़ती थी।आइए जानते हैं मिशकत के पढ़ाई के दिनों के संघर्ष की मिशकत नूर का कहना है क‍ि मैं डॉक्‍टर बनना चाहती हूं और नीट की परीक्षा क्‍लीयर करनी है। मेरे स्‍कूल की टीचर्स बहुत अच्‍छी हैं। पहले से हमें ऐसी तैयारी करती हैं क‍ि हम अच्‍छा र‍िजल्‍ट दे सकें। मेरा फोकस मेरी मेन बुक पर था। मैंने दूसरी क‍िताबों पर ज्‍यादा ध्‍यान नहीं द‍िया। मुझे रोजाना सुबह, दोपहर या शाम में जब भी समय म‍िलता था मैं पढ़ाई कर लेती थी। मैं एक द‍िन में चार से लेकर 6 घंटे तक पढ़ाई करती थी। मैं खुश हूं लेक‍िन मैं और भी नंबर पा सकती थी। मैंने शुरुआत से पढ़ाई पर फोकस क‍िया है। हाईस्कूल में एडम‍िशन होने के बाद से मेरा फोकस स‍िर्फ पढ़ाई पर था। फिलहाल यूपी में दूसरा स्थान लाने पर राम नगरी अयोध्या का सिर तो ऊंचा हुआ ही है तो वहीं, घरवाले और विद्यालय वाले भी बच्चे की तारीफ करना नहीं चूक रहे हैं।जब समय मिलता तब मैं पढ़ती थी मिशकत ने बताया कि उन्होंने परीक्षा की तैयारी 10वीं में दाखिला लेते ही शुरू कर दी थी। जब समय मिलता तभी वह पढ़ाई करतीं। कोचिंग से पढ़ाई नहीं की। मुझे खुद पर हमेशा से भरोसा रहा है। तनाव के साथ पढ़ाई नहीं करनी चाहिए। इससे लक्ष्य की प्राप्ति नहीं होती है।मैं इसका श्रेय अल्ला को देती हूं मिशकत ने  कनोस्सा कॉन्वेंट गर्ल्स इंटरमीडिएट कॉलेज में अपना एडमिशन कराया। जहां पर पढ़ाई कर इतिहास रच दिया। वहीं, स्कूल के शिक्षकों का कहना है कि यह तो पहले ही मालूम था क‍ि यह बिटिया टॉप करेगी। मिशकत नूर इसका श्रेय सबसे पहले अल्लाह को देती है फिर मां-बाप और फ‍िर अपने शिक्षकों को। घर पर बधाई का सिलसिला आना जाना लगा हुआ है

🕔मोहम्मद फहीम

27-04-2023-


सोहावल अयोध्या। मिशकत नूर ने हाईस्कूल में यूपी में दूसरी रैंक हासिल कर अयोध्या का नाम रोशन कर दिया है। उन्होंने 97.83% अंक पाए। मिशकत के पिता एक मदरसे में शिक्षक हैं।...

Read Full Article
दसवीं बोर्ड परीक्षा में अव्वल आने वाले छात्रों का हुआ स्वागत

दसवीं बोर्ड परीक्षा में अव्वल आने वाले छात्रों का हुआ स्वागत246

👤27-04-2023-
सोहावल अयोध्या। सोहावल।उ प्र बोर्ड परीक्षा में  राजकीय हाईस्कूल गढ़ा मिल्कीपुर विद्यालय के बच्चों को बिद्यालय बिद्यालय प्रांगण में  समारोह पूर्वक सम्मानित किया गया जिसके मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान गढ़ा रहे।समारोह में  हाई स्कूल में प्रथम स्थान पाने वाले दुर्गेश कुमार मौर्या रवि कुमार रंजीत कुमार रामकरन दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को प्रधानाचार्य शैलेश कुमार ने फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया।इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत व अनुशासन ही बच्चों को आगे ले जाने में मदद करती है इन बच्चों ने इसी की बदौलत आज बिद्यालय का नाम रोशन किया है।उन्होंने सभी बच्चों से इनसे सीख लेने  की अपील की।स्वागत समारोह  का संचालन वंदना यादव  ने किया।इस मौकै पर  विनीता सिंह प्रियंका गुप्ता सविता यादव विजेंद्र यादव ने छात्रो को मिठाई खिलाकर उज्जवल भविष्य की कामना की।

🕔मोहम्मद फहीम

27-04-2023-

सोहावल अयोध्या। सोहावल।उ प्र बोर्ड परीक्षा में  राजकीय हाईस्कूल गढ़ा मिल्कीपुर विद्यालय के बच्चों को बिद्यालय बिद्यालय प्रांगण में  समारोह पूर्वक सम्मानित किया...

Read Full Article
अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पुलिस ने किया भण्डाफोड़ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पुलिस ने किया भण्डाफोड़ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार107

👤27-04-2023-

एक बन्दूक, 06 देशी तमंचा, 13 जिंदा कारतूस, एक अर्द्ध निर्मित तमंचा, 04 नाल मय तमंचा/शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद

उन्नाव। पुलिस अधीक्षक के कुसल निर्देशन एव क्षेत्राधिकारी बीघापुर के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में थाना अचलगंज पुलिस, स्वाट टीम एवं सर्विलांस टीम द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री का संचालन करने वाले दो अपराधियों को बड़ी मात्रा में अवैध शस्त्र एवं शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद कर  गिरफ्तार किया गया तथा मौके पर बरामद एक मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलक्स को सीज किया गया। 

ज्ञात हो कि निकाय चुनाव को लेकर बढ़ी अवैध असलहों की मांग को लेकर रात दिन अवैध असलाहो की फैक्ट्री संचालित थी जिसकी पुलिस को मुखबिरी मिली जिसपर थानाध्यक्ष प्रशान्त द्विवेदी, व0उ0नि0 बृजेश कुमार, उ0नि0 लाखन सिंह मय हमराह फोर्स एवं प्रभारी स्वाट टीम निरीक्षक श्याम नारायण सिंह मय स्वाट टीम एवं सर्विलांस टीम की सहायता से थाना अचलगंज क्षेत्रांतर्गत बड़ौरा तिराहे से जमुका रोड लोन नदी के किनारे बबूल के जंगल में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का संचालन करने वाले अभियुक्तगण विद्याशंकर उर्फ बउवा पुत्र मनइया,,धनीराम पुत्र रामसेवक उम्र 35 वर्ष नि0 गण ग्राम बडौरा को एक देशी बन्दूक 12 बोर,05 देशी तमंचा 12 बोर, एक देशी तमंचा 315 बोर 11कारतूस जिन्दा 12 बोर, 2 कारतूस जिन्दा 315 बोर, एक  अर्द्ध निर्मित तमंचा 12 बोर, 04 नाल 12 बोर,तमंचा शस्त्र बनाने के उपकरण एक अदद मशीन भट्टी जलाने की, एक हथौडी, दो छैनी, एक सुम्मी, लोहे की स्प्रिंग, 02 रेती, एक कटर, एक सडसी, 04 लोहे की पत्ती व छोटे-छोटे अन्य उपकरण रिपिट आदि बरामद कर गिरफ्तार किया गया तथा मौके से बरामद मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलक्स यूपी 35 BB 2897 को 207 एमवी एवीटी में सीज किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 82/23 धारा 5/25 A ACT बनाम विद्याशंकर उर्फ बउवा पुत्र मनइया,,धनीराम पुत्र रामसेवक नि0गण ग्राम बडौरा पर पंजीकृत कर जेल भेजा गया है।

🕔राजेश कुमार

27-04-2023-


एक बन्दूक, 06 देशी तमंचा, 13 जिंदा कारतूस, एक अर्द्ध निर्मित तमंचा, 04 नाल मय तमंचा/शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद

उन्नाव। पुलिस अधीक्षक के कुसल निर्देशन एव...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article